कैसे कनखजूरों (Earwigs) से छुटकारा पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कनखजूरे या कर्णकीट बहुत परेशान कर सकते हैं, लेकिन इनसे छुटकारा पाना संभव है। ये कीट अपेक्षाकृत हानिरहित होते हैं लेकिन ये पौधों की पत्तियों और सड़ती लकड़ी पर जमा होते हैं, जिससे नुकसान पहुंचता है। कनखजूरे नम वातावरण में पनपते हैं, जैसे कि बगीचे में या घर के नम कोनों में। प्राकृतिक या केमिकल किलर से इन कीटों को सीधे टार्गेट करें अपने बगीचे और घर को सुरक्षित करके इन्हें वापिस आने से रोकें।[१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

कनखजूरे को मारना (Killing Earwigs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप कीटनाशकों...
    यदि आप कीटनाशकों से दूर रहना चाहते हैं, तो डिश सोप और पानी के मिश्रण का छिड़काव करें: एक स्प्रे बोतल में गर्म पानी भरें। उसमें डिश सोप की कुछ बूँदें डालें और मिश्रण को झाग आने तक धीरे से हिलाएं। कनखजूरे को खत्म करने के लिए, मिश्रण को अपने पौधों की पत्तियों पर, अपने घर के नम कोनों में, या अपने बगीचे में उन जगहों पर स्प्रे करें जहाँ आपने उन्हें देखा था।[२]
    • जब भी आप अपने घर में या उसके आस-पास कनखजूरे देखें तो ऐसा करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कनखजूरे को जल्दी...
    कनखजूरे को जल्दी से नष्ट करने के लिए अल्कोहल-आधारित कीटनाशक तैयार करें: स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और रबिंग अल्कोहल डालें। कनखजूरे के नजर आते ही उस पर इसे स्प्रे करें। अल्कोहल कनखजूरे के कठोर खोल में प्रवेश करती है और उसे तुरंत मार देती है।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहुँचने में मुश्किल...
    पहुँचने में मुश्किल जगहों पर कीड़े मारने के लिए बोरिक एसिड पाउडर छिड़कें: बोरिक एसिड पाउडर एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो इसके संपर्क में आते ही कनखजूरे को मार देता है। उन सभी संभावित किनारों और कोनों पर पाउडर को छिड़कें, जहां से कनखजूरे गुजर सकता है, जैसे कि बेसबोर्ड्स के साथ में। बोरिक एसिड पाउडर को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें, जिन्हें इसके संपर्क में आने पर नुकसान पहुँच सकता है।[४]
    • बोरिक एसिड पाउडर को हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन खरीदें।
    • जब तक आप इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखते हैं, तब तक आप जितना चाहें उतना बोरिक एसिड का प्रयोग करें।
    • आप कनखजूरे को टार्गेट करने के लिए अपने बगीचे में लकड़ी के ढेर या नम कोनों पर भी बोरिक एसिड पाउडर छिड़क सकते हैं।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रात में बाहर...
    रात में बाहर किसी भी कनखजूरे को मारने के लिए लाइट ट्रैप लगाएं: एक बाल्टी में 4 भाग गर्म पानी और 1 भाग डिश सोप डालें और इस मिक्स्चर को झाग आने तक मिलाएँ। बाल्टी को बाहर लैम्प लगाकर रख दें ताकि ऊपर का झागदार हिस्सा चमकता रहे। कनखजूरे प्रकाश की ओर खिंचे चले आएंगे और बाल्टी में गिर कर डूब जाएँगे।[६]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe

    Scott McCombe

    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है।
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
    Scott McCombe
    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: कनखजूरे को मारने के लिए ग्लू ट्रेप्स, लाइट ट्रेप्स या फिर धूल, लिक्विड या एरोजॉल इंसेक्टीसाइड को सीधे टार्गेट करके इस्तेमाल करें।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कनखजूरे को पकड़ने...
    कनखजूरे को पकड़ने के लिए तेल और सोया सॉस के मिश्रण से जाल तैयार करें: एक प्लास्टिक कंटेनर में सोया सॉस और जैतून या वनस्पति तेल के बराबर भाग डालें। ढक्कन में लगभग 0.25 इंच (0.64 cm) व्यास में छेद करें और प्लास्टिक के कंटेनर को ढक्कन से ढक दें। मिश्रण की महक कनखजूरे को आकर्षित करेगी और वो मिश्रण में पहुँच जाएंगे, जिससे वो उसमें डूब जाएंगे।[७]
    • कंटेनर का साइज लगभग एक इंच या 2.5 सेमी भरा होना चाहिए।
    • यदि आप अपने बगीचे में जाल लगाने जा रहे हैं, तो कंटेनर को मिट्टी में ढक्कन तक दबा दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपको मिलने वाले...
    आपको मिलने वाले किसी भी कनखजूरे के झुंड को वैक्यूम करें: बड़ी संख्या में एक ही स्थान पर एकत्रित होने वाले कनखजूरे से छुटकारा पाने के लिए उन्हें वैक्यूम क्लीनर में खींच लें। जितना हो सके उतने कनखजूरे को खींच लें और अगर वहाँ पर जरा भी अंडे हैं, तो उस क्षेत्र को वैक्यूम से साफ करने की कोशिश करें। यदि संभव हो तो वैक्यूम क्लीनर बैग को फेंक दें, या कनखजूरे को मारने के लिए वैक्यूम बैग की अंदर की चीजों को साबुन के पानी में खाली कर दें।[८]
    • इससे पहले कि आप कीड़ों के पास जाएं, उन्हें कहीं छिपने या भागने से रोकने के लिए वैक्यूम को पहले से तैयार कर लें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कनखजूरे को प्राकृतिक...
    कनखजूरे को प्राकृतिक रूप से मारने के लिए अपने बगीचे में पक्षियों को आकर्षित करें: पक्षी कनखजूरे के प्राकृतिक शिकारी होते हैं। आप अपने बगीचे में बर्ड फीडर या बर्ड बाथ लगाकर अपने बगीचे को पक्षियों के लिए अधिक आकर्षक स्थान बना सकते हैं। आप अपने बगीचे में बेरी या फलों के पेड़ लगाकर भी पक्षियों को आकर्षित कर सकते हैं।[९]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने घर से...
    अपने घर से करीब 6–10 फीट (1.8–3.0 m) दूरी पर कनखजूरे के कीटनाशक को फैलाएँ: कनखजूरे को नष्ट करने के लिए कई दानेदार कीटनाशकों का उत्पादन किया जाता है। आप इन कीटनाशकों को को अपने घर के लॉन से 6–10 फीट या 2-3 मीटर की दूरी पर और बगीचे में छिड़क सकते हैं, अपने घर की नींव पर इसे न जाने दें। कीटनाशक लगाने के तुरंत बाद अपने लॉन को पानी दें ताकि कीटनाशक उस मिट्टी में प्रवेश कर सके जहां कनखजूरे अपने अंडे देते हैं।[१०]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कनखजूरे को घर और बगीचे से दूर रखना (Keeping Earwigs Out of Your Home and Garden)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कनखजूरे को बाहर...
    कनखजूरे को बाहर रखने के लिए विंडो स्क्रीन में मौजूद किसी भी छेद की मरम्मत करें: खिड़की के पर्दों में छोटे-छोटे छेदों से भी कनखजूरे आपके घर में प्रवेश कर सकते हैं। सुपर ग्लू का इस्तेमाल करके आपकी स्क्रीन में मौजूद किसी भी छोटे छेद और फटे भाग को रिपेयर करें। एक स्ट्रॉंग एढेसिव का इस्तेमाल करके स्क्रीन के उन सभी पैच को भर दें, जो एक इंच या 2.5 cm से बड़े हैं।[११]
    • यदि आपकी स्क्रीन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, तो कीड़ों को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए इसे एक नए से बदलें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe

    Scott McCombe

    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है।
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
    Scott McCombe
    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    अपने घर के बाहर टहलना भी कनखजूरे को आपके घर से दूर रखने में मदद कर सकता है। आपके घर के बाहर मौजूद किसी भी पत्ती के ढेर या ओर्गेनिक कचरे को हटा दें और स्टोन या रिसाइकिल रबर के जैसी इनओर्गेनिक मल्च या गीली घास का इस्तेमाल करें। जितना हो सके उतने ज्यादा नमी के स्त्रोत हटाने के साथ, स्क्रीन, कॉक या एक्सपाण्ड होने वाले फ़ोम के साथ में आपको दिखाई देने वाले कनखजूरों के संभावित किसी भी प्रवेश के स्थान को सील कर दें। अपनी नींव के चारों ओर और कुछ फीट दूरी पर पेस्टिसाइड का छिड़काव करना भी कनखजूरे की आबादी को रोकने में बहुत प्रभावी हो सकता है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने घर के...
    अपने घर के प्रवेश द्वार के पास के छिद्रों और दरारों को सिलिकॉन या कॉक से भरें: कनखजूरे आपकी खिड़की या दरवाजे की सिल में गैप से आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।[१२] इन एरिया में मौजूद गैप को भरने के लिए ग्लू गन का इस्तेमाल करें। अवांछित कीड़ों को अपने घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए हर साल इस प्रक्रिया को दोहराएं।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर में...
    अपने घर में और उसके आस-पास टपकने वाले नल और नालियों को ठीक करें: कनखजूरे के रहने और प्रजनन के लिए आर्द्रता वाला वातावरण सबसे सही रहता है। इस स्थिति से बचने के लिए जांच लें कि कहीं बाथरूम, टॉयलेट, किचन, बेसमेंट और बाहर के पानी के स्रोत लीक तो नहीं हो रहे हैं। अपने आप से लीक हो रहे पाइप को फिक्स करें या फिर मदद के लिए एक प्लम्बर को बुलाएँ।[१४]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe

    Scott McCombe

    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है।
    How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
    Scott McCombe
    पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: कनखजूरे नमी की तरफ खिंचे चले आते हैं, इसलिए अपने घर के अंदर, 60% से कम के ह्यूमिडिटी लेवल को बनाए रखने की कोशिश करें। इसके लिए, लीक को फिक्स कर दें, घर को वॉटरप्रूफ करें और ह्यूमिड या नमी वाली कंडीशन में डीह्यूमिडिफ़ायर यूज करें।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाहर साधारण रोशनी...
    बाहर साधारण रोशनी की जगह सोडियम लैंप का प्रयोग करें: अधिकांश बल्ब एक नीली लाइट का उत्सर्जन करते हैं जो कीड़ों को आकर्षित करती है। सोडियम लैंप, जो आमतौर पर पौधों को तेजी से अंकुरित के लिए उपयोग किए जाते हैं, रंग में अधिक पीले होते हैं। अपने आँगन और खिड़कियों के पास के बल्बों को सोडियम बल्ब से बदलें।[१५]
    • हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन सोडियम लाइटबल्ब खरीदें।

सलाह

  • बगीचे से घर लाने वाली हर चीज को अच्छी तरह से चेक करें ताकि आप वहाँ से कनखजूरे को घर के अंदर न ले आएं।
  • कनखजूरे द्वारा क्षतिग्रस्त पौधों की पत्तियां टेढ़ी और छिद्रों से युक्त दिखाई देती हैं। आप पत्तियों पर कनखजूरे के काले मलमूत्र अवशेष भी देख सकते हैं।
  • कनखजूरे बहुत तेज होते हैं और पकड़ने में मुश्किल होते हैं।
  • कनखजूरे को छूने से बचें क्योंकि वे काट सकते हैं।
  • खासतौर से बारिश के मौसम में ज्यादा कनखजूरे देखने की उम्मीद करें।
  • कनखजूरे को पत्तियों पर चढ़ने से रोकने के लिए पौधे के बेस पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।[१६]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Scott McCombe
सहयोगी लेखक द्वारा:
पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Scott McCombe. स्कॉट मैककॉम, उत्तरी वर्जीनिया में स्थित समिट एनवायरमेंटल सोल्यूशन (SES) के सीईओ हैं, यह कंपनी इनके परिवार द्वारा संचालित की जाती है, जो कीट-विनाशक, एनिमल कंट्रोल और होम इंसुलेशन जैसे कार्य करती है। इसकी स्थापना 1991 में हुई थी, बेटर बिजनेस ब्यूरो द्वारा SES को A+ रेटिंग दी गई है और HomeAdvisor द्वारा इसे ""Best of the Best 2017"", “Top Rated Professional” और “Elite Service Award"" से सम्मानित किया जा चुका है। यह आर्टिकल ९०,२४१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९०,२४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?