कैसे स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनने के लिए ब्रेस्ट को टेप करें (Strapless Dress Ke Liye Breast Tape Kaise Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपने अपनी अलमारी से एक स्ट्रैपलेस ड्रेस निकाली, पार्टी में जाने के लिए रेडी हो रही हैं, तभी आपको याद आया कि आपके पास में इसके साथ पहनने के लिए एक स्ट्रैपलेस ब्रा (strapless bra) ही नहीं है। कोई बात नहीं—इसलिए ही चेस्ट टेप (boob tape) को बनाया गया था! सही टेक्निक के साथ, ब्रेस्ट टेप को ब्रा के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आपको उभार, सपोर्ट और क्लीवेज मिल जाता है। तो क्या आप एक स्ट्रैपलेस ड्रेस में स्टनिंग दिखने के लिए अपने ब्रेस्ट को टेप करने का तरीका जानना चाहती हैं? इसे करने के लिए जरूरी सभी ट्रिक्स और टिप्स जानने के लिए आगे पढ़ते जाएँ। (Tape Your Boobs for a Strapless Dress)

विधि 1
विधि 1 का 4:

बेण्डौ: लिफ्ट और सपोर्ट (Bandeau: Lift & Support)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चेस्ट टेप (boob tape) को लंबे और छोटे सेक्शन में काटें:
    इस बेण्डौ स्टाइल के साथ, आपको प्रत्येक ब्रेस्ट के लिए टेप के लगभग 3 छोटे टुकड़े और टेप के 2 लंबे टुकड़े की आवश्यकता होगी। छोटे टुकड़े आपके निप्पल को कवर करने के काम आएंगे और आपकी ब्रेस्ट की लम्बवत लंबाई के लिए आपको लंबे टुकड़ों की जरूरत पड़ेगी।[१]
    • प्रत्येक स्तन की अपनी अनूठी विशेषताएं होती हैं और आपको शायद इससे कम या ज्यादा टेप की आवश्यकता हो सकती है।
    • यदि आपके स्तन बड़े हैं, तो आपको स्तन के टिशू को ढकने और सहारा देने के लिए अधिक टेप की आवश्यकता हो सकती है।
    • यदि आपके स्तन छोटे हैं, तो आपको कम टेप की आवश्यकता हो सकती है और आप शायद टेप को आधा भी काट सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ब्रेस्ट को...
    अपने ब्रेस्ट को एक हाथ से उठाएं और टेप के छोटे टुकड़े को ऊपर की ओर करके लगाएँ: टेप के एक सिरे को अपने निप्पल के नीचे चिपकाकर शुरू करें, और फिर दूसरे सिरे को अपनी ब्रेस्ट के ऊपर की तरफ खींचें। फिर सब कुछ को स्मूद करने में मदद पाने के लिए टेप को थोड़ा सा समतल करें।[२]
    • आप जो कर रही हैं, उसे स्पष्ट रूप से देख सकने के लिए एक आईने का इस्तेमाल करें।
    • कोशिश करें कि टेप के अंदर तरफ के हिस्से को ज्यादा न छुएं। आप टेप को जितना ज्यादा टच करेंगी, ये उतना ही कम चिपचिपा होते जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टेप के पहले...
    टेप के पहले टुकड़े के दोनों ओर टेप के दो और टुकड़े चिपकाएं: इसे इस तरह से सोचकर लगाएं, जैसे आप ब्रा का कप बना रही हैं। आपका उद्देश्य अपने स्तनों को ढंकना और उन्हें आकार देना है। आखिर में, आपके पास टेप के 3 छोटे टुकड़े होंगे जिन्हें आपके स्तनों की ओर लम्बवत ऊपर लगाया जाएगा।[३]
    • यदि आपको अपने स्तनों को ढकने के लिए टेप के 3 से अधिक टुकड़ों की आवश्यकता है, तो चिंता न करें! प्रत्येक स्तन अलग होता है, इसलिए यदि आवश्यक हो तो सेफ फील करने के लिए आपको जितने पीस लगें, उतने इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टेप की एक...
    टेप की एक लंबी पट्टी को अपने स्तन के नीचे आड़ा करके फैलाएँ: अपने ब्रेस्ट को एक हाथ से पकड़ें और बाहर से अंदर लगाना शुरू करें। आपके द्वारा अभी अपने ब्रेस्ट पर तैयार किए “U” के साथ टेप पर हाथ फेरें।[४]
    • छोटा लम्बवत लगाया टेप का टुकड़ा टेप के लंबे पीस को ओवरलैप करेगा और ये ठीक है। यह आपको सपोर्ट की एक एक्सट्रा लेयर देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अभी चिपकाए गए...
    अभी चिपकाए गए टेप पर टेप का एक और लंबा टुकड़ा लगाएं: सामान्य तौर पर, आपको अपनी छाती के पूरे सामने के भाग को ब्रा के कप की तरह कवर करना है। टेप का एक अतिरिक्त लंबा टुकड़ा लगाने से थोड़ा ज्यादा लिफ्ट और सपोर्ट तैयार हो जाता है, इसलिए यदि आपको जितने ज्यादा टेप के टुकड़ों की आवश्यकता लगे, उतने का इस्तेमाल करें।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ऐसा ही अपने...
    ऐसा ही अपने दूसरे ब्रेस्ट के लिए भी करें और बस आपका काम पूरा हुआ! आपने चेस्ट टेप की मदद से एक स्ट्रैपलेस और बैकलेस ब्रा तैयार कर ली है।[६]
    • यदि आप थोड़ा फ्लेट लुक पाना चाहती हैं, तो अपने पूरे बस्ट (bust) यानि उभार और क्लीवेज पर ऊपर टेप लगाएँ। ये एक सपोर्ट तैयार करने के साथ में, आपके ब्रेस्ट को फ्लेट भी कर देगा।[७]
विधि 2
विधि 2 का 4:

क्रॉसओवर: लिफ्ट और क्लीवेज (Crossover: Lift & Cleavage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी बाईं काँख...
    अपनी बाईं काँख (armpit) और दाएँ निचले रिब केज (पसली) तक के बीच का माप लें: यह टेप की लंबाई है जिसकी आपको आवश्यकता होगी।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने माप के बराबर टेप के 2 टुकड़े काट लें:
    टेप करने का ये तरीका काफी सरल है, लेकिन यदि आपके स्तनों को अधिक सहारे की आवश्यकता महसूस हो, तो आप टेप के अतिरिक्त टुकड़े जोड़ सकती हैं।[९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टेप के एक...
    टेप के एक टुकड़े को अपनी एक ब्रेस्ट के साइड में रखें और अपनी रिबकेज यानि पसली के पार करें: टेप के एक छोर को अपनी काँख के अंदर, अपने स्तनों के बगल में चिपका दें, फिर दूसरे सिरे को अपने ऊपरी शरीर में तिरछे खींचकर विपरीत दिशा में पसली के नीचे तक खींचें। ये टेप आपकी कमर (hip) के करीब या उसके ठीक ऊपर तक पहुंच सकता है।[१०]
    • टेप लगाने के इस तरीके में आप "X" आकार को बनाती हैं, इसलिए टेप का पहला वाला टुकड़ा इंटरसेक्ट होती यानि प्रतिच्छेदन रेखाओं में से एक होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इन सभी स्टेप्स को दूसरी तरफ दोहराएं:
    अगली तरफ भी टेप को ठीक पहले की तरह अपने ऊपरी शरीर पर तिरछे खींचकर और एक “X” शेप बनाते हुए एक जैसा लगाए। ये क्रॉस स्टाइल आपके ब्रेस्ट को एक-दूसरे के करीब लाएगी और आपको स्ट्रैपलेस और बैकलेस ड्रेस के लिए एकदम सही, बहुत हल्का सा लिफ्ट भी देगी।[११]
    • यदि आप एक बैकलेस ड्रेस (backless dress) पहन रही हैं, तो टेप के अतिरिक्त हिस्सों को काटकर सुनिश्चित करें कि ये पीछे से नजर नहीं आ रहा है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

हॉरिजॉन्टल पुल: लिफ्ट और क्लीवेज (Horizontal Pull: Lift & Cleavage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बगल से...
    एक बगल से दूसरे तरफ की दूरी के बराबर माप का टेप का एक लंबा पीस काटें: आपको कितने पीस की जरूरत पड़ेगी, ये आपकी पसंद और आपके बस्ट के आकार पर निर्भर करेगा। शुरू करने के लिए टेप के तीन स्ट्रिप्स काटें और फिर जरूरत पड़ने पर और काटते जाएँ।[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सामने की तरफ...
    सामने की तरफ झुकें और अपने ब्रेस्ट के अंदर के तरफ को टेप करें: टेप के एक सिरे को एक कांख के नीचे रखें, दूसरे सिरे को एक लंबे "U" आकार में नीचे खींचकर दूसरे कांख के ऊपर रखें और इसे त्वचा से चिपका दें। यह आपके स्तनों को बड़ा दिखाएगा और क्लीवेज को उजागर करेगा।[१३]
    • कोशिश करें कि बहुत कसकर न चिपकाएं। याद रखें कि आपको सांस लेने के लिए जगह छोड़नी होगी, इसलिए टेप करते समय सुनिश्चित करें कि आपको कम्फ़र्टेबल फील हो रहा है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहले चिपकाए गए...
    पहले चिपकाए गए टेप के ऊपर टेप के कुछ और टुकड़े लगाएं: जब तक आप उस जगह तक नहीं पहुंच जाती, जहां ब्रा कप का ऊपरी हिस्सा होना चाहिए, तब तक टेप की परतें ऊपर की ओर लगाते रहें। ये एक बेण्डौ के जैसा लुक क्रिएट करता है, जो आपके ब्रेस्ट को एक-साथ धकेलता है।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने ब्रेस्ट को उस जगह पर सेट करें:
    जब आप मनचाहे लिफ्ट और सपोर्ट को पा लें, फिर अपने स्तनों के ऊपरी भाग को थोड़ा सा नीचे की तरफ दबाएँ।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टेप के एक...
    टेप के एक आखिरी पीस को आपके द्वारा लास्ट में लगाए टेप के ऊपर लगाएँ: अपनी ड्रेस के कट के बारे में विचार करें और नेकलाइन को गाइड के रूप में यूज करें। बेसिकली आपको अपने ब्रेस्ट को लिफ्ट करते समय आने वाले उभारों को स्मूद करना है। अपने एक हाथ से एक ब्रेस्ट को पकड़ें और दूसरे हाथ का उपयोग टेप के आखिरी टुकड़े पर टेप करने के लिए करें। अब आप अपनी स्ट्रैपलेस ड्रेस में खूबसूरत दिखने के लिए तैयार हैं।[१६]
विधि 4
विधि 4 का 4:

वर्टीकल पुल: लिफ्ट और स्मूद (Vertical Pull: Lift & Smooth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ठीक अपने ब्रा...
    ठीक अपने ब्रा कप के आकार के टेप के 3 से 5 टुकड़े काट लें: टेप लगाने का ये तरीका स्ट्रेपलेस, सीमलेस ब्रा का एक भ्रम पैदा करता है, इसलिए एक बार विचार करें कि आपका एवरेज कप कितना बड़ा होना चाहिए।[१७]
    • आपका कप जितना बड़ा होगा, आपको उतने ही अधिक टेप की आवश्यकता होगी।
    • आपका कप जितना छोटा होगा, टेप की उतनी ही कम आवश्यकता होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टेप के एक...
    टेप के एक सिरे को अपने ब्रेस्ट के बेस पर लगाएं और इसे अपने निप्पल के ऊपर की ओर खींचें: अपने ब्रेस्ट के बीच से शुरू करें और टेप को त्वचा के ऊपर दबाकर चिपकाएं। आपको अपने ब्रेस्ट को पकड़ने के लिए अपने दूसरे हाथ का उपयोग करने की आवश्यकता हो सकती है। यह पहला टेप होगा।[१८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहले टेप के सामने अगले टेप को चिपकाएँ:
    अपने ब्रेस्ट पर सबसे ऊपर टेप के सिरों को टेप 1 के सिरों पर ओवरलेप करें। इससे एक ट्राएंगल के जैसा शेप तैयार होगा, जो लिफ्ट करेगा और स्मूद रहेगा।[१९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ब्रेस्ट के पूरी...
    ब्रेस्ट के पूरी तरह से सिक्योर होने तक 3 से 5 तक टेप के साथ दोहराएँ: टेप के प्रत्येक टुकड़े को आपकी ब्रेस्ट के आधार पर शुरू होना चाहिए, आपकी ब्रेस्ट के ऊपर आना चाहिए और टेप के पहले टुकड़े के शीर्ष को ओवरलैप करना चाहिए।[२०]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरे ब्रेस्ट के...
    दूसरे ब्रेस्ट के लिए भी ऐसा ही करें और आपका काम हो गया! आपको वो बैकलेस और स्ट्रैपलेस ब्रा मिल गई है, जो बैकलेस ड्रेस के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा वाला एकदम परफेक्ट लुक देगी।[२१]

सलाह

  • सुनिश्चित करें कि टेप लगाने से पहले आपकी ब्रेस्ट की त्वचा साफ और सूखी है। टेप गंदी, गीली या नम त्वचा पर चिपकता नहीं है, इसलिए टेप लगाने से पहले ही अपनी त्वचा को साफ करें और सुखा लें।[22]
  • टेप लगाने से पहले अपने निपल्स की सुरक्षा के लिए निप्पल कवर या पेस्टी (pasties) लगाएं। सुरक्षा की यह अतिरिक्त परत टेप को हटाना बहुत आसान बना देगी।[23]
  • टेप को हटाने से पहले ब्रेस्ट टेप को लगभग 15 मिनट के लिए नारियल तेल या विटामिन E तेल में अवशोषित करें। तेल टेप को नरम कर देगा, जिससे आपके इसे खींचने की वजह से त्वचा पर खिंचाव बगैरह नहीं आएगा।[24]

चेतावनी

  • अपने स्तनों को चिपकाने के लिए कभी भी सादे टेप का प्रयोग न करें। यह आपके शरीर को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है और संभावित रूप से निप्पल को भी फाड़ सकता है (असल में भी उतनी ही तकलीफ होगी)। आपको सही प्रकार के चेस्ट टेप का उपयोग करना चाहिए।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Elle Monus
सहयोगी लेखक द्वारा:
इमेज कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Elle Monus. एले मोनस एक इमेज कंसल्टेंट और True Image Group के सह-संस्थापक हैं। फैशन उद्योग के 11 वर्षों के अनुभव के साथ, वह ब्रांडिंग, साइज इंक्लूसिव इमेज परामर्श और व्यक्तिगत स्टाइल के लिए समग्र दृष्टिकोण में माहिर हैं। इसके अतिरिक्त, एले को कई न्यूयॉर्क फैशन वीक शो में काम करने का अवसर मिला है और कई मीडिया आउटलेट्स जैसे Racked में फीचर किया गया है।
श्रेणियाँ: कपड़े
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?