कैसे काले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सभी की अलमारी में कम से कम एक काला जीन्स तो रहता ही है, लेकिन कई बार धोने और पहनने के बाद भी इन्हें नए जैसा बनाए रखना बहुत मुश्किल काम हो सकता है। डेनिम को कलर करने के लिए यूज होने वाली इंडिगो डाई दूसरे कपड़ों के ऊपर या यहाँ तक कि स्किन पर भी लग सकती है, जिसकी वजह से धीरे-धीरे ये फेड हो जाती है। भले आप आपके जीन्स के फेड हुए कलर को तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन आप पहले ही ऐसा होने से रोक जरूर सकते हैं और अगर जरूरत पड़े, तो कपड़े को दोबारा डाई भी कर सकते हैं। सही तरीके के साथ, आप आपके फेड हुए जीन्स को बड़ी आसानी से खुद ही दोबारा पहले जैसा कलर दे सकते हैं, उनके गहरे कलर को वैसा ही बनाए रख सकते हैं और अपनी स्टाइल को फ्रेश और ट्रेंड में भी बनाए रख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फेड हुए काले जीन्स को फिर से डाई करें (Re-Dyeing Faded Black Jeans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने जीन्स को फिर से डाई करने का समय निकालें:
    अच्छा होगा अगर आप ऐसे समय को चुनें, जब आपके पास में कुछ घंटे का खाली समय हो। आपको जीन्स को सोखना होगा, उसे सूखने देना होगा और फिर सफाई के लिए भी थोड़ा टाइम देना होगा।
    • अपने जीन्स को पहले धो लें। गंदे कपड़े डाई को ज्यादा अच्छी तरह से नहीं सोख पाते हैं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक डार्क डाई कलर चुनें:
    मार्केट में आपको इनके कई सारे ब्रांड मिल जाएंगे, जिन्हें आप किसी भी क्राफ्ट या रिटेल स्टोर से, लिक्विड और पाउडर फॉर्म में खरीद सकते हैं। डाई के ब्रांड के इन्सट्रक्शन को बहुत ध्यान से फॉलो करें। आपको शायद पानी उबालना होगा या फिर जीन्स को डाई करने के लिए बाल्टी, बर्तन या सिंक की बजाय आप सीधे आपके वॉशिंग मशीन का यूज भी कर सकते हैं।
    • लिक्विड डाई ज्यादा कोंसंट्रेट होती है और ये पहले से ही पानी में घुली रहती है, तो आप इसे कम यूज कर सकते हैं।
    • अगर आप पाउडर डाई को चुन रहे हैं, तो फिर आपको उसे पहले गरम पानी में घोलना होगा।
    • डाई की सही मात्रा का इस्तेमाल करें। पानी की सही मात्रा का इस्तेमाल करने की पुष्टि करने के लिए सुनिश्चित कर लें कि आप डाई के ब्रांड के इन्सट्रक्शन को सही तरीके से अपना रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इस्तेमाल होने वाली...
    इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी चीजों को इकट्ठा कर लें: आपको आपका जीन्स, डाई, चलाने और उठाने के लिए मेटल की एक बड़ी चम्मच या चिमटा, रबर ग्लव्स, एक प्लास्टिक टेबल कवर या न्यूज़पेपर, पेपर टॉवल या स्पंज और बाद में जीन्स को धोने के लिए सिंक या टब की जरूरत पड़ेगी। इन्सट्रक्शन में बताए अनुसार बाकी की दूसरी चीजों को भी अपने पास रखने की पुष्टि कर लें।
    • अपने काम की जगह को न्यूज़पेपर या प्लास्टिक टेबल कवर से ढँक लें, ताकि डाई फर्श पर या दूसरी चीजों के ऊपर न लग पाए।
    • कपड़े को डाई करने या धोने के लिए पोर्सिलीन या फाइबरग्लास सिंक या टब का यूज न करें, क्योंकि इनके ऊपर दाग लग सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने जीन्स को दर्शाए गए समय तक सोखने दें:
    जीन्स जितना ज्यादा समय तक सोखेगा, कलर उतना ही ज्यादा डार्क मिलेगा।[२]
    • ध्यान रखें कि आप ब्रांड के इन्सट्रक्शन के अनुसार पानी को बीच-बीच में चलाते जा रहे हैं। जीन्स को चलाते रहना, उसके ऊपर के किसी भी भाग को दूसरे भाग से ज्यादा डार्क होने से बचा लेगा।
    • एक डाई फिक्सेटिव (dye fixative) ट्राई करें। जीन्स के डाई हो जाने के बाद, एक फिक्सेटिव उसे धोने के पहले उसके कलर को रोकने में मदद कर सकेगा।[३] प्लेन व्हाइट विनेगर भी इसके काम आएगा, लेकिन मार्केट में कुछ प्रोफेशनल फिक्सेटिव भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 धोएँ:
    अपने जीन्स को ठंडे, बहते पानी में तब तक धोएँ, जब तक कि जीन्स से निकलने वाला पानी क्लियर न हो जाए। धोने के बाद जीन्स को निचोड़कर उसमें रह गए एक्सट्रा पानी निकाल दें।[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने नए डाई किए जीन्स को धोएँ और सुखाएँ:
    जेंटल डिटर्जेंट और ठंडे पानी का यूज करें और वॉश साइकिल के दौरान वॉशिंग मशीन में जीन्स के साथ में और कोई कपड़ा मत धोएँ।
    • अगर आप ड्रायर यूज कर रहे हैं, तो नए डाई के लगे रहने की पुष्टि के लिए जीन्स को सबसे कम सेटिंग पर सुखाएँ या फिर हीट इस्तेमाल किए बिना सुखाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सफाई करें:
    डाई वाले पूरे पानी को ड्रेन में डालने की पुष्टि कर लें और जीन्स को डाई करने में यूज होने वाली सारी चीजों को फ्रेश, ठंडे पानी से धो लें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ब्लैक जीन्स को फेड होने से रोकना (Preventing Fading in Black Jeans)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डाई को सेट करें:
    नए ब्लैक जीन्स को पहनने से पहले, आप उन्हें पहले से सोखकर, उनके डाई कलर को सेट कर सकते हैं। बस जीन्स को उल्टा पलट लें और उसे एक कप विनेगर और एक चम्मच नमक वाले ठंडे पानी में डुबो दें।[५]
    • विनेगर और नमक जीन्स के डाई के लिए एक सीलेंट की तरह काम करते हैं।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पहनने से पहले धो लें:
    नए जीन्स को वॉशिंग मशीन में डालकर ठंडे पानी के कई साइकिल से जीन्स के ऊपर लगी एक्सट्रा डाई को निकाल दें, जो दूसरे कपड़े पर लग सकती है और कलर फेड कर सकती है।[७]
    • फेब्रिक प्रोटेक्टर स्प्रे (fabric protector spray) या डाई फिक्सेटिव इस्तेमाल करें। अपने जीन्स को पहनने से पहले उसे स्कॉचगार्ड (Scotchgard) जैसे एक फेब्रिक प्रोटेक्टर से या डाई फिक्सेटिव से ट्रीट करना, शुरुआती फेडिंग को रोक सकता है।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे अकेले या...
    उसे अकेले या फिर दूसरे डार्क कलर के कपड़ों के साथ धोएँ: सबसे जेंटल साइकिल और ठंडे पानी का यूज करें।[९]
    • अपने जीन्स को धोने से पहले उल्टा पलट लें। आपका जीन्स उल्टा पलटने के बाद भी वो साफ हो जाएगा और उसे मशीन से कम घर्षण मिलेगा।[१०]
    • खासतौर से डार्क और काले कपड़ों के लिए तैयार किए एक हाइ-क्वालिटी लिक्विड डिटर्जेंट खरीदें। इस तरह के डिटर्जेंट पानी में मौजूद क्लोरीन को डीएक्टिवेट कर देते हैं, जो कलर्स को फेड कर सकता है।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 और दूसरी क्लीनिंग मेथड ट्राई करें:
    जहां तक हो सके अपने जीन्स को ज्यादा धोने से बचने की कोशिश करें, धोने के अलावा भी ऐसे कई सारे तरीके हैं, जिनसे उसे साफ रखा जा सकता है।
    • वॉशर के जेंटल साइकिल की बजाय जीन्स को हाथ से धोना बेहतर होता है। सिंक में डिटर्जेंट की कुछ बूंदें डालें, पानी से भर लें और फिर जीन्स को एक घंटे के लिए उसमें सोखने दें।
    • एक स्प्रे बॉटल में वोड्का-पानी के एक 50/50 मिक्स्चर को लेकर, उससे अपने जीन्स पर स्प्रे करें और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए उसे रातभर के लिए फ्रीजर में रखा रहने दें।[१२] आप चाहें तो इसी अनुपात में विनेगर और पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[१३]
    • अपने जीन्स को भाप देना भी उसकी बदबू और उसमें आई सिकुड़न को खत्म करने में मदद कर सकता है।[१४]
    • ड्राईक्लीनिंग भी एक और दूसरी वैकल्पिक विधि है। किसी खास जगह या निशान के प्रोफेशनल ट्रीटमेंट के लिए ध्यान रखें कि आप उन्हें इसके बारे में बता दें।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रस्सी पर सुखाएँ...
    रस्सी पर सुखाएँ या फिर ड्रायर में सबसे कम सेटिंग पर सुखाएँ: हीट की वजह से कपड़े का रंग और ज्यादा उड़ेगा, इसलिए अपने जींस को या तो बिना हीट के सुखाएँ या फिर ड्रायर की सबसे कम सेटिंग का इस्तेमाल करें या फिर उसे सीधे कपड़े के स्टैंड पर सूखने छोड़ दें।
    • अगर आप चाहें तो आपके जींस को बाहर सूखने डाल सकते हैं, एक ऐसी सूखी, छाँव वाली जगह की तलाश करें, जहां पर बहुत ज्यादा धूप नहीं आती हो। UV किरणें कपड़े को बर्बाद कर सकती हैं और उसे और भी ज्यादा फेड कर सकती हैं।[१६]
    • उसे ड्रायर में ज्यादा समय के लिए न छोड़ें। कपड़े की इंटीग्रिटी को बनाए रखने के लिए जींस जब हल्का सा गीला रहे, तभी उसे बाहर निकाल लें।[१७]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kamel Almani
सहयोगी लेखक द्वारा:
लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kamel Almani. कामेल अलमानी एक लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट हैं और Amman, Jordan बेस्ड WashyWash, एक टॉक्सिन-फ्री और इको फ्रेंडली लौंड्री और ड्राय क्लीन सर्विस के मालिक हैं। WashyWash में कामेल और उनका स्टाफ Blue Angel सर्टिफाइड और डर्मेटॉलॉजी द्वारा टेस्ट किए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करता है। ये इको-फ्रेंडली, सुविधाजनक और गुणवत्तापूर्ण सफाई सेवा प्रदान करने के लिए EcoClean और डिजिटल टेक्नॉलॉजी को भी मिलाते हैं। कामेल ने यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस, अम्मान से डिजाइन में BA किया है। यह आर्टिकल ३६,३९५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कपड़े
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३६,३९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?