कैसे अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने पेंट का माप लेने में अपनी कमर, इनसीम (पेंट के क्रॉच से लेकर नीचे तक की सिलाई) और हिप्स का माप लेना, साथ ही मौके के अनुसार दूसरी फिटिंग भी शामिल होती हैं। जब माप लें, तब आपको आपके फेवरिट पेंट का यूज करना चाहिए, ताकि आपको जितना हो सके, उतना सही नंबर मिल सके। अपने पेंट का साइज पता करना, आपके लिए एक ऐसा पेंट तलाश करना आसान बना देता है, जो आप पर सही तरीके से फिट आए, क्योंकि आपको फिर साइज कनवर्ज़न पर या फिर ब्रांड्स के बीच के एस्टिमेशन पर निर्भर न रहना पड़े। जब आपको आपके पेंट का साइज पता चल जाए और आपको पेयर में क्या चाहिए, फिर आपके लिए जीन्स या दूसरे पेंट की शॉपिंग करना बहुत आसान होगा!

विधि 1
विधि 1 का 2:

माप लेने के बेसिक्स को सीखना (Getting the Measuring Basics Down)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मेजरिंग टेप यूज करें:
    टेलर्स, सीमस्ट्रेस, कपड़े तैयार करने वाले, जुलाहे और दूसरे गारमेंट मेकर्स आमतौर पर कपड़ों की फिटिंग के लिए या कपड़ों को ऑल्टर करने के लिए, सही मेजमेंट्स लेने के लिए टेप मेजर का इस्तेमाल करते हैं। बात जब अपने पेंट का माप लेने की होती है, तब ये पोर्टेबल, फ्लेक्सिबल टूल्स आपके लिए बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं।
    • जब टेप मेजर से माप लें, तब टेप को टाइट पकड़ें, लेकिन उसे स्ट्रेच न करें। कपड़े के टेप मेजर्स को अक्सर ऐसे सॉफ्ट सिंथेटिक मटेरियल से बनाया जाता है, जो स्ट्रेच होने पर बर्बाद हो जाते हैं, जिसकी वजह से गलत माप मिलता है।
    • आप चाहें तो आपकी टूलकिट में आने वाले एक प्लास्टिक मेजरिंग टेप को भी यूज कर सकते हैं। इस टाइप के टेप मेजर को यूज करना आसान नहीं होता है, लेकिन ये मुड़े होते हैं, जिससे आप कर्व्स या घुमाव को आसानी से माप सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसे पेंट के...
    ऐसे पेंट के पेयर को यूज करें, जो आपको अच्छी तरह से फिट आता हो: अगर आप अपने लिए सही साइज और स्टाइल का पता लगाने के लिए अपने पेंट का माप कर रहे हैं, तो अच्छा होगा कि आप एक ऐसे पेयर का इस्तेमाल करें, जो आपको सही तरह से फिट आती हो। आइडियली, पेंट को फटा या खिंचा नहीं होना चाहिए। पेंट के लेग्ज को भी आपकी पसंद के अनुसार तकरीबन आपके एंकल बोन तक या फिर थोड़ा और नीचे तक जाना चाहिए।
    • जरूरी नहीं कि सभी टाइप के पेंट का माप एक जैसा ही हो। अलग-अलग टाइप के ऐसे कुछ पेंट साथ में रख लें, जो आपको सही फिट आते हैं। ड्रेस पेंट चीनोज (chinos) या जीन्स के मुक़ाबले थोड़े से अलग होंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पेंट को फर्श पर फ्लेट रखें:
    पेंट का माप लेने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप पेंट को एक फ्लेट सर्फ़ेस पर बिछाएँ। अगर आप अपने ऐसे पेंट का माप लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे आपने पहन रखा है, तो आप जब माप को देखने के लिए अपने शरीर को शिफ्ट करेंगे, तब आपको सही माप नहीं मिलेगा।
    • आपके पेंट को कहीं से भी फटा नहीं होना चाहिए, नहीं तो आपको सही माप नहीं मिलेगा।
    • अगर आपके माप किए पेंट में सिकुड़न है, तो फिर आयरन की मदद से फेब्रिक को तुरंत स्मूद कर लें।
    • महिलाओं और पुरुषों, दोनों के ही लिए अपने पेंट का माप लेना एक जैसा ही होता है। हालांकि, पुरुषों के लिए साइज को आमतौर पर इंच में रिप्रेजेंट किया जाता है, जबकि महिलाओं के साइज को आमतौर पर बाकी के दूसरे नंबर्स में रिप्रेजेंट किया जाता है।[१]
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने पेंट का माप लेना (Measuring Your Pants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
    अपने पेंट की कमर का सबसे सही माप पाने के लिए, अपने पेंट को फर्श पर बिछाएँ। पेंट को स्मूद कर लें, ताकि वो कहीं भी इकट्ठा न बना रहे। हालांकि, पेंट को खींचें नहीं। पीछे के वेस्टबैंड के एक कोने से दूसरे कोने तक का सीधा माप लें। असली कमर का साइज पाने के लिए इस नंबर को डबल कर दें।[2]
    • सुनिश्चित करें कि आपके पेंट के सामने पॉकेट सीलिंग की तरफ रहने के साथ, आपका पेंट ऊपर की ओर फेसिंग है।
    • अगर आपका पेंट सही तरीके से रखा है, तो वेस्टबैंड का सामने का भाग पीछे थोड़ा सा नीचे रखा हुआ रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
    सही साइज का माप लेने के लिए आपको न केवल आपकी असली कमर का माप लेना होगा, बल्कि अपने पेंट की कमर का भी माप लेना होगा। अपनी कमर का माप लेने के लिए, अंडरवियर या फिर इसी तरह की फिटिंग वाले दूसरे कपड़े पहन लें। अपनी असली कमर पर मेजरमेंट करें। ये आपके रिब्स और आपकी नाभि के बीच में मौजूद, आपके शरीर का सबसे पतला हिस्सा होता है। आप अपने साइड्स पर झुककर और देखकर जहां आपका शरीर क्रीज़ होता है, उसे देखकर आप आपकी नेचुरल कमर को पा सकते हैं। अपने कमर के चारों तरफ मेजरिंग टेप को लपेटें और जहां पर टेप आकर खुद से मिले, उस मेजरमेंट को रिकॉर्ड करें। झुके बिना मेजरमेंट को देखें। मदद के लिए आईने का यूज करें।[3]
    • माप लेते समय अपनी एक उंगली को टेप और अपने शरीर के बीच में रखें। ये आपको टेप को बहुत ज्यादा ज़ोर से खींचने से रोक लेगा।
    • अपने पेट को अंदर खींचने की कोशिश न करें। जहां तक हो सके, प्रोपर पोस्चर को बनाए रहकर नॉर्मली खड़े रहने की कोशिश करें।
    • सही माप पाने के लिए अपने मेजरिंग टेप को फर्श के पेरेलल रखें।
    • अगर आपको अपनी वेस्ट को पाने में मुश्किल हो रही है, तो अपने हाथों को अपने पेट पर लपेटें और उन्हें थोड़ा सा दबाएँ। फिर, अपने हाथों को तब तक नीचे मूव करें, जब तक कि आपके आपकी हिप बोन का ऊपरी भाग नहीं फील हो जाता।
    • अपनी वेस्ट और अपने पेंट का अलग सेमाप लेकर, आप समझ पाएंगे कि असली वेस्ट साइज क्या है और आपके पेंट की वेस्टलाइन का असली साइज क्या है, क्योंकि ये दोनों ही एक-दूसरे से शायद थोड़े से अलग होंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
    अपने पेंट पर जिपर के बेस पर पूरे में मापें। सुनिश्चित करें कि आप हर एक सीम की किनार पर भी जा रहे हैं। जैसे ही आप सामने माप लें, फिर पूरे नंबर को पाने के लिए आपको मिले नंबर को डबल कर दें।
    • जब पेंट को फर्श पर मापें, सुनिश्चित करें कि आप हर एक सीम की बाहरी सिलाई को भी मापते जा रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
    क्रॉच, जहां पर आपके पेंट के पीस इंटरसेक्ट होते हैं, से शुरू करके, मेजरिंग टेप को नीचे एक लेग के अंदर और पेंट लेग के बहुत नीचे, जहां ये नेचुरली आपके शूज के आसपास रुकेगा, तक लेकर जाएँ। आप चाहें तो एक बार और माप पाने के लिए पेंट भी पहन सकते हैं और दीवार के सामने अपनी पीठ रखकर स्ट्रेट खड़े हो सकते हैं। हालांकि, ये मेथड तभी ठीक काम करती है, जब आपका कोई फ्रेंड माप लेने में आपकी मदद करे।[4]
    • नोट करें कि इनसीम आमतौर पर आधे इंच के करीब मापी जाती हैं।
    • सबसे सही माप पाने के लिए ऐसे पेंट का यूज करें, जो आपको अच्छी तरह से फिट आता हो।
    • अगर आप अकेले मेजर कर रहे हैं, तो मेजरिंग टेप को अपनी हील के अंदर या पेंट के बॉटम में (जो भी आपको ठीक लगे) दबाएँ और फिर ऊपर की तरफ मापें।
    • अगर आपके पेंट के लेग वहाँ पर नहीं आते, जहां आप उन्हें रखा चाहते हैं (अगर आप आपके पेंट को कफ करते या फ़ोल्ड करते हैं), तो फिर उस जगह को मापें, जहां तक आप आपके पेंट को रखना चाहते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
    अपने पेंट के फ्रंट राइज़ को पाने के लिए, क्रॉच सीम के बॉटम सेंटर से लेकर वेस्टबैंड के टॉप तक ऊपर मापें। ये राइज़ आमतौर पर 7 इंच या 180 mm से 12 इंच या 300 mm ही होता है।[5]
    • पेंट आमतौर पर रेगुलर राइज़, लो राइज़ और हाइ राइज़ में आया करते हैं। लो कमर के नीचे आता है, रेगुलर कमर पर रहता है और हाइ कमर से ऊपर रहता है।
    • एक बात का ध्यान रखें कि राइज़ मेजरमेंट की डेफ़िनिशन भी बदलती रहती है। कुछ इस "राइज़" को वेस्टबैंड के पीछे से बढ़ते हुए पैरों के बीच में से नीचे और वेस्टबैंड के सामने से ऊपर तक डिफ़ाइन करते हैं।

सलाह

  • अगर आप आगे की शॉपिंग के लिए अपने पेंट का माप ले रहे हैं, तो अपने फेवरिट पेंट का यूज करें।
  • अपने पेंट को मापने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप आपकी पसंद के और आपको ठीक तरह से फिट आने वाले दूसरे कुछ पेंट का यूज करें। फिर पेंट को बिना पहने उसका माप लें।
  • अगर आप एक टेलर के पास जाते हैं, तो टेलर आपके कपड़ों के ऊपर से, यानि आपके पहने हुए पेंट के ऊपर से मेजरमेंट लेगा। हालांकि, ऐसा केवल आपके पेंट के लिए ही नहीं, बल्कि आपके पूरे शरीर के लिए सही माप लेने के लिए किया जाता है।
  • वैसे तो पेंट के लेबल पर पेंट का साइज पढ़कर भी अपने लिए लगभग सही माप का पेंट खरीदा जा सकता है, लेकिन अपने पेंट का माप लेने से आपको इसके बारे में एकदम परफेक्ट आइडिया मिल जाएगा और उसे पहन के देखना, आपको ये समझने में मदद करेगा कि उसकी फिटिंग परफेक्ट है या नहीं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chloée Ohayon-Crosby
सहयोगी लेखक द्वारा:
पोशाक डिजाइनर और अलमारी(Wardrobe) विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chloée Ohayon-Crosby. क्लोई ओहयोन-क्रॉस्बी लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में एक कॉस्टयूम डिजाइनर और अलमारी (Wardrobe) विशेषज्ञ हैं। फैशन परामर्श में आठ से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, क्लो व्यक्तिगत, फिल्म, थिएटर और व्यावसायिक स्टाइल के साथ-साथ छवि परामर्श और पोशाक डिजाइन में माहिर हैं। क्लोई ने प्रतिष्ठित फैशन हाउस क्लो के लिए एक सहायक डिजाइनर के रूप में और ग्लैमर इटालिया के साथ एक फ्रीलांस स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है। क्लोई ने पेरिस, फ्रांस में विश्व प्रसिद्ध ESMOD école Supérieure des Arts में Ecole Nationale Supérieure des Beaux-Arts और फैशन डिज़ाइन और मर्चेंडाइजिंग में ललित / स्टूडियो कला का अध्ययन किया। यह आर्टिकल ७,६५९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,६५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?