कैसे जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी सही साइज की जींस ढूँढने के लिए आपको कई बार ट्रायल करना पड़ सकता है और अपना सही साइज पता होने पर भी आपसे इसमें गलती हो सकती है। हालांकि, एक बार इस गाइड की मदद से जब आप अपनी इनसीम (Inseam) और कमर को माप लेते हैं, तो आप अपने लिए सही जींस को ज्यादा जल्दी से चुन और खरीद सकते हैं। अपनी साइज को खुद ही माप लें या जींस की खरीदारी करने से पहले अपनी साइज लेने में एक दोस्त की मदद लें, ताकि आप जान सकें कि आपको किस नाप की जींस लेनी है। आपको अपनी जींस को खरीदने के लिए, अपनी ली गई माप को संबंधित ब्रांड के साइज चार्ट से मैच करना होगा, ताकि यह आपको अच्छी तरह से फिट हो और जो आपके फिगर को भी सूट करे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

इनसीम को मापना (Measuring the Inseam)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माप लेते समय,...
    माप लेते समय, अपने जींस के साथ पहनने वाले जूतों को भी पहन कर रखें: आप अपनी साइज को लगभग वहाँ तक मापेंगे, जहाँ पर आपके जूते कफ से मिलते हैं। यदि आप अपने जूते में कोई ऑर्थोटिक इन्सर्ट को पहनते हैं, तो एक सही रीडिंग को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें भी पहनें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक दीवार पर अपनी पीठ को टिकाकर खड़े हो जाएँ:
    अपनी पीठ को जितना हो सके उतना सीधा रखें, ताकि आपको सही माप मिल सके। यदि हो सके, तो आपके खड़े होने के दौरान किसी और व्यक्ति से अपना माप लेने के लिए कहें, क्योंकि किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा लिया गया माप खुद के द्वारा लिए गए माप से बेहतर होता है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्रॉच (crotch) से...
    क्रॉच (crotch) से एंकल तक की लंबाई को मापने के लिए, एक मेजरिंग टेप का इस्तेमाल करें: अपने पैर को, अपनी थाई के ऊपर से शुरू करते हुए अपने जूते के ऊपर तक मापें, जिसे आपकी एंकल बोन के आसपास में होना चाहिए। यह आपका इनसीम या पैर की लंबाई का साइज है।[३]
    • यदि आपको अपने इनसीम का माप लेने में परेशानी हो रही है, तो आप अपने उस पैंट का माप लेकर देखें, जो आपको अच्छी तरह से फिट होती है। पैंट को फ्लैट रखें, फिर क्रॉच के सेंटर से शुरू करते हुए, पैर की भीतरी सीवन को पैंट के हेम तक मापें। ये माप आपका इनसीम मेजरमेंट होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ध्यान रखें कि...
    ध्यान रखें कि स्टाइल के आधार पर, इनसीम अलग-अलग हो सकती हैं: अधिकांश ब्रांड एक निश्चित कमर के साइज में शॉर्ट, रेगुलर और लॉन्ग जैसे अलग-अलग इनसीम स्टाइल ऑफर करते हैं। शॉर्ट स्टाइल आपके एंकल के ऊपर तक आ सकते हैं, जबकि लॉन्ग आपके एंकल तक या उसके नीचे तक हो सकते हैं। खासतौर से, पुरुषों की जीन्स में इनसीम साइज अलग-अलग होती हैं। लेबल को ध्यान से पढ़ें और उन्हें खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके इनसीम का साइज उस जीन्स से मैच करता है जिसे आप पसंद करते हैं।[4]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कमर, हिप्स और थाई के साइज कैलकुलेट करना (Calculating Waist, Hip, and Thigh Size)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेजरिंग टेप (measuring...
    मेजरिंग टेप (measuring tape) को अपने शरीर के चारों तरफ बहुत कसकर न खींचें: अपनी कमर, हिप्स और थाई के साइज को मापते समय, एक छोटी रीडिंग को पढ़ने के लिए टेप को कसकर खींचने से बचें। जीन्स की सबसे आरामदायक फिटिंग के लिए, आपको लूज और आराम से माप लेना होगी।[5]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी कमर के सबसे छोटे हिस्से की साइज को मापें:
    जीन्स के लिए, कमर के साइज को सबसे छोटे भाग में मापा जाता है, जहाँ पर चारों तरफ पेट की नेचुरल क्रीज होती है। ज्यादातर लोगों के लिए, यह बेली बटन के लगभग 1 इंच या 2.5 cm ऊपर होता है। अपनी कमर को सिकोड़ने की कोशिश न करें—हालाँकि, ऐसा करने पर आपको रीडिंग कम मिल सकती है, लेकिन इससे आपकी जीन्स अधिक असहज होगी।[6]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मेजरिंग टेप को,...
    मेजरिंग टेप को, अपने हिप्स के सबसे चौड़े हिस्से के चारों तरफ लपेटें: हालांकि, जींस के साइज में आमतौर पर हिप्स की माप शामिल नहीं होती है, लेकिन यदि आप अपनी जीन्स को सिलवा रहे हैं, तो आपको इसकी जरूरत हो सकती है। आमतौर पर, सबसे चौड़ा हिस्सा, आपके हिप्स की हड्डियों के ऊपरी भाग के ठीक नीचे होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी थाई के सबसे चौड़े हिस्से की माप लें:
    हिप्स की माप की तरह, आपके थाई के माप की जरूरत भी तब तक नहीं होगी, जब तक कि आप अपनी जीन्स को सिलवा नहीं रहे हों। अपनी थाई के सबसे चौड़े हिस्से के चारों तरफ की साइज मापें, जो आमतौर पर क्रॉच के ठीक नीचे होता है, ताकि आपकी जीन्स पहनने पर अधिक से अधिक आरामदायक हो।[7]
विधि 3
विधि 3 का 3:

जीन्स साइज़िंग चार्ट्स को पढ़ना (Reading Jeans Sizing Charts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपने साइज को निर्धारित करने के लिए अपनी कमर/इनसीम के माप का इस्तेमाल करें: साइज़िंग चार्ट देश और जेंडर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन अधिकांश जीन्स साइज़िंग चार्ट कमर/इनसीम की माप पर निर्भर करते हैं। अपनी कमर/इनसीम माप को रिकॉर्ड करें और जींस की खरीदारी करते समय इसे अपने पास रखें, ताकि जरूरत के अनुसार आप इसे रेफरेंस कर सकें।[8]
    • अगर आप कस्टमाइज्ड जींस ऑर्डर कर रहे हैं या अपनी जींस को सिलवा रहे हैं, तो अपनी थाई और हिप्स के माप को भी पास में रखें
    • अधिकांश ब्रांड अपने खुद के साइज़िंग चार्ट का इस्तेमाल करेंगे, इसलिए अपने माप की तुलना उनके साइज से करने के लिए वेबसाइट को चैक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यह जान लें,...
    यह जान लें, कि ब्रांड के आधार पर साइज़िंग चार्ट अलग-अलग हो सकते हैं। हालाँकि, पुरुषों की जीन्स आमतौर पर कमर/इनसीम (यानी: "26/28, 28/30, बगैरह..."), द्वारा ऑर्डर की जाती है, लेकिन महिलाओं की जीन्स को आमतौर पर उनकी कमर/इनसीम माप (यानी: "0, 2, 4...") के आधार पर नंबर दिया जाता है। यह निर्धारित करने के लिए, कि कौन सा नंबर आपकी कमर/ इनसीम की माप से मेल खाता है, ब्रांड के साइज़िंग चार्ट को पहले से ही चैक करें ।[9]
    • हालांकि, अगर अलग-अलग ब्रांड के 2 जोड़े पैंट को एक ही नंबर दिया गया है, तो भी उनके कमर/इनसीम की माप पूरी तरह से अलग हो सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जींस का साइज चुनते समय, ध्यान रखें:
    जीन्स अलग-अलग फिट और स्टाइल में आते हैं, जैसे बैगी, रिलैक्स, स्किनी या बूट कट। फिट के आधार पर, किसी ब्रांड का साइज आपके शरीर पर टाइट या लूज फिट हो सकता है। अपनी पसंद के एक ऐसे फिट को चुनें, ताकि आपकी जीन्स न केवल अच्छी तरह से फिट हो बल्कि आपको आरामदायक महसूस होने के साथ ही फिट भी दिखे।[10]
    • जींस की फिटिंग, उसके स्ट्रेच होने पर भी निर्भर करेगी: अधिक स्ट्रेच होने वाली जीन्स साइज़िंग के साथ अधिक नरम होगी, जबकि बिना स्ट्रेच वाले डेनिम अधिक कठोर होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने साइज की...
    अपने साइज की सबसे अच्छी जींस को खोजने के लिए, SizeCharter का इस्तेमाल करें: अपनी कमर, हिप्स और चेस्ट इनसीम की रिकॉर्डिंग को आपके साइज की सबसे अच्छी जींस के साथ मैच करने के लिए, SizeCharter वेबसाइट में रखें। खासतौर से, यदि आप सिलवाए हुए जींस नहीं खरीद सकते हैं, तो आपको ब्रांड और फिट के आधार पर अच्छी तरह से फिटिंग वाली जींस ढूंढने में यह आपकी मदद कर सकता है।[11]

सलाह

  • यदि हाल में आपके पास जो जींस है, वह सही साइज की नहीं है, तो उसे अपने आप ही ऑल्टर करें या फिर प्रोफेशनल की मदद लें।
  • सबसे सही रीडिंग के लिए, अपनी साइज लेने में किसी और की मदद लें।
  • यदि हो सके तो अपने कपड़ों पर माप लेने से बचें। क्योंकि टाइट-फिटिंग कपड़े आपकी पूरी रीडिंग को बदल सकते हैं।[12]
  • प्रोफेशनल मेजरमेंट के लिए, एक टेलर के पास जाएं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrea Beaulieu
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेलर और फैशन डिज़ाइनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrea Beaulieu. एंड्रिया बीयूलीउ एक प्रोफेशनल टेलर, फैशन डिज़ाइनर और ब्रुकलिन नई यॉर्क में स्थित मूर नामक जेंडर न्यूट्रल, कंटेम्पररी स्ट्रीटवियर तथा कस्टम टैलर्ड प्रोडक्ट्स का स्टोरफ्रंट और अपैरल वर्कशॉप की ओनर हैं | एंड्रिया के पास फैशन डिज़ाइन और मार्केटिंग इंडस्ट्रीज में 20 साल से ज़्यादा का अनुभव है और वो पैटर्न मेकिंग, ड्रेपिंग और गारमेंट्स के कंस्ट्रक्शन में महारत प्राप्त हैं | उन्होनें ग्रीनस्बोरो की यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ कैरोलिना से फैशन डिज़ाइन और मर्चेंडाइजिंग में बी इस की डिग्री प्राप्त की है | यह आर्टिकल ५,१२७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?