कैसे शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अलमारी में मौजूद शॉर्ट ड्रेस को पहनने के लिए किसी खास मौके का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है—आप इन्हें शाम को बाहर जाने के लिए पहन सकती हैं या फिर एक रिलैक्स आउटफिट के लिए अन्य कपड़ों के साथ पेयर करके इन्हें पहन सकती हैं। अपनी अलमारी पर एक नज़र डालें और देखें आपके पास में कैसे जूते या एक्सेसरीज़ हैं, जिन्हें आप एक दिलचस्प, स्टाइलिश कपड़ों में बदल सकते हैं। मौसम चाहे गर्म हो या सर्द, आपकी मिनी ड्रेस हर मौसम में आपको एक कूल लुक देने में कामयाब होगी। (Short Dress Kaise Pahnen, Fashion Tips in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 14:

लेगिंग या पेंट के साथ पहनें (Layer over leggings or pants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी शॉर्ट ड्रेस...
    अपनी शॉर्ट ड्रेस को एक लंबे, घेर वाले टॉप में बदलें: सर्दी के मौसम में आपकी अपनी शॉर्ट ड्रेस को अलमारी में ही रोके रखने की जरूरत नहीं! बल्कि, बस कपड़ों में जरा सा मिक्स और मैच करके अपने आउटफिट को ठंडे मौसम के अनुकूल बना लें। अपने मनपसंद पेंट या लेगिंग को पहनकर और फिर ऊपर से अपनी ड्रेस को पहनकर सर्द मौसम की हवाओं से बचें।[१]
    • उदाहरण के लिए, ऑफिस जाने के लिए तैयार एक आउटफिट बनाने के लिए आप अपनी शॉर्ट ड्रेस को स्लैक्स के साथ में पेयर कर सकती हैं।
    • आप चाहें तो और भी रिलैक्स आउटफिट के लिए अपनी ड्रेस को जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 14:

कार्डिगन के साथ में पेयर करें (Pair with a cardigan)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक इतनी लंबी...
    एक इतनी लंबी कार्डिगन चुनें, जो आपकी ड्रेस से भी थोड़ी लंबी हो: आपकी कार्डिगन आपको, अपने बाकी के आउटफिट में ज्यादा कोई बदलाव किए बिना, कम्फ़र्टेबल और गरम रखने में मदद करेगी। आप चाहें तो इसे कोट या जैकेट की जगह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[२]
    • लंबी कार्डिगन मिनी ड्रेस के साथ में अच्छी लगती हैं।
    • थोड़ा सा कॉन्ट्रास्ट एड करने के लिए, ऐसी कार्डिगन चुनें, जिसका कलर आपकी ड्रेस से अलग हो।
विधि 3
विधि 3 का 14:

बूट्स पहनें (Slide on some boots)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉन्ग बूट्स के साथ आउटफिट को बैलेंस करें:
    जब मौसम ठंडा हो जाता है, तो ये जूते एक बढ़िया विकल्प होते हैं, साथ ही आपके पैरों को इंसुलेट रखने और ठंडे मौसम में गर्म रखने में भी मदद करते हैं। आप चाहें तो घुटने तक लंबे, यानि नी-हाइ (knee-high) बूट्स पहन सकती हैं या अपने पैरों को ढंकने के लिए थाई-हाई बूट्स (thigh-high boots) भी ट्राई कर सकते हैं।[३] यदि आपके पास लॉन्ग बूट्स नहीं हैं, तो फिर एंकल बूट्स पहनें—ये आपके बाकी के आउटफिट में बिना कुछ बदले अपनी ड्रेस में मजेदार, केजुअल एडिशन एड करने का एक अच्छा तरीका बन सकते हैं।[४]
    • जैसे, आप अपनी मनपसंद मिडी ड्रेस के साथ में एंकल बूट्स पेयर कर सकती हैं।
    • लॉन्ग बूट्स एक शॉर्ट, थाई-लेंथ ड्रेस के साथ में बहुत अच्छे दिखते हैं।[५]
विधि 4
विधि 4 का 14:

अपनी एसेसरीज को मैच करें (Match your accessories)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसा हैंडबैग...
    एक ऐसा हैंडबैग चुनें, जो आपकी ड्रेस के कुछ एलीमेंट्स के साथ में मैच करता हो: अपने आउटफिट की कलर स्कीम पर एक बार नजर डालें—क्या आपकी ड्रेस एक सॉलिड कलर की है, क्या उसमें ऐसा कोई पैटर्न या एक्सेंट है, जिसके साथ में आप कुछ क्रिएटिव कर सकती हैं? अपनी अलमारी में एक ऐसे हैंडबैग की तलाश करें, जो आपकी ड्रेस की कलर स्कीम के किसी भाग से मैच करता हो, जो आपके आउटफिट को शानदार और डाइनैमिक बनाने में आपकी मदद करेगा।[६]
    • जैसे, यदि आप रेड एक्सेण्ट के साथ एक ग्रे ड्रेस पहन रही हैं, तो आप मैच करने के लिए एक रेड क्लच ले सकती हैं।
    • यदि आपके पास में मैच करती एसेसरीज नहीं हैं, तो फिर एक ब्लैक क्लच की तरह किसी न्यूट्रल टोन को चुनें।
विधि 5
विधि 5 का 14:

स्नीकर्स पहनें (Slip on some sneakers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आउटफिट को...
    अपने आउटफिट को साधारण चीज के साथ पेयर करने से न घबराएँ: अपनी शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करने का कोई सही या गलत तरीका नहीं है, विशेष रूप से बात जब स्नीकर्स की हो! स्नीकर्स, टैनिस शूज या कन्वर्स-आपकी अलमारी में जो भी फुटवियर रखा हो, पहनें।[७]
    • जैसे, आप एक स्लेक, हल्के लुक के लिए व्हाइट टैनिस शूज पहन सकती हैं।
    • आप कनवर्स की एक जोड़ी के साथ अपने आउटफिट को और अधिक आकर्षक बना सकती हैं।[८]
विधि 6
विधि 6 का 14:

खुली उँगलियों वाले शूज या सैंडल चुनें (Pick out open-toed shoes or sandals)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आउटफिट को...
    अपने आउटफिट को एक रिलैक्स टाइप के शूज के साथ कॉम्प्लिमेंट करें: बूट्स और स्नीकर्स अच्छे और आरामदायक होते हैं, लेकिन उनमें आपको गरम मौसम में पैरों तक हवा पहुंचाने की जगह नहीं मिलती है। अपने पसंदीदा सैंडल चुनें, आप फ़ैन्सी या केजुअल, किसी भी तरह के फुटवियर चुन सकती हैं। अपनी अलमारी में देखें और फिर देखें कि आपके पास में कौन से विकल्प उपलब्ध हैं![९]
    • जैसे, आप अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ में सिम्पल, बस पैर अंदर स्लाइड करने वाली स्लिपर्स पहन सकती हैं।
    • आप चाहें तो लेस वाली सैंडल के साथ में अपने आउटफिट को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
विधि 7
विधि 7 का 14:

टर्टलनेक के साथ लेयर करें (Layer with a turtleneck)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आरामदायक फील करने...
    आरामदायक फील करने के लिए अपनी ड्रेस को टर्टलनेक के ऊपर पहनें: शॉर्ट ड्रेस सुंदर और हल्की होती हैं, लेकिन मौसम के ठंडे होते ही इनमें आपकी बाहें ठंडी होना शुरू हो जाएंगी। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपको अपनी ड्रेस पहनने से पहले उसके नीचे केवल एक टर्टलनेक पहनने की आवश्यकता है।[१०]
    • आप अपनी ड्रेस से मेल खाने के लिए एक टर्टलनेक चुन सकते हैं, या नीचे पहनने के लिए एक पैटर्न वाली शर्ट चुन सकते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 14:

ऊपर एक लंबी स्लीव वाली शर्ट पहनें (Wear over a long-sleeved shirt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ठंड के मौसम...
    ठंड के मौसम से निपटने के लिए लंबी बाजू की शर्ट के ऊपर स्कर्ट पहनें: आप न्यूट्रल टोन चुन सकती हैं या अपनी ड्रेस के साथ मैच करने के लिए एक टॉप चुन सकती हैं-ये पसंद आपकी है![११]
    • जैसे, आप अपनी न्यूट्रल टोन की ड्रेस को एक हल्के कलर की लंबी स्लीव शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
    • आप एक ऐसी न्यूट्रल टोन शर्ट चुन सकती हैं, जो लगभग किसी भी शॉर्ट ड्रेस के साथ में अच्छी लगे।
विधि 9
विधि 9 का 14:

टेक्सचर के साथ भी क्रिएटिविटी दिखाएँ (Play around with texture)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी शॉर्ट ड्रेस...
    अपनी शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल करते समय अलग-अलग मटेरियल को मिक्स और मैच करें: ऐसे शूज चुनें, जो आपकी बाकी की ड्रेस के मटेरियल से एक अलग मटेरियल से बने हों। फिर, एक ऐसी जैकेट या कार्डिगन लें, जो आपके जूते और कोट के मटेरियल से अलग मटेरियल की बनी हों। ये ठंडे मौसम के लिए रेडी होने का या फिर अपने लुक में बस जरा सी एक्सट्रा डाइमैन्शन एड करने का एक अच्छा तरीका है।[१२]
    • जैसे, आप एक ऊनी कोट के साथ में, कॉटन की ड्रेस को लेदर बूट्स के साथ पेयर कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो बुनी हुई जैकेट को फॉक्स लेदर ड्रेस के साथ और स्वेड शूज के साथ में पेयर कर सकते हैं।
विधि 10
विधि 10 का 14:

टाइट्स पहनें (Slip on tights)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी ड्रेस में...
    अपनी ड्रेस में कोई भी बदलाव किए बिना अपने पैरों को गरम रखें: लेगिंग और पेंट गरम रहने के अच्छे तरीके होते हैं, लेकिन ये आपकी ड्रेस को पूरा बदल सकते हैं। इसकी बजाय, ऐसे टाइट्स पहनें, जो थोड़े पतले हों और बहुत हल्के हों।[१३]
    • यदि आप किसी अवसर के लिए तैयार हो रही हैं, तो टाइट्स अच्छे विकल्प हैं।
    • यदि आपकी ड्रेस पैटर्न वाली है, तो अच्छा होगा की आप उसे सॉलिड कलर के टाइट्स के साथ पहनें। हालांकि, यदि आपकी ड्रेस सॉलिड कलर की है, तो आप पोल्का डॉट्स के जैसे बोल्ड पैटर्न आजमा सकती हैं।
विधि 11
विधि 11 का 14:

एक क्लच लेकर चलें (Grab a clutch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आउटफिट को...
    अपने आउटफिट को बैलेंस करने के लिए एक छोटा हैंडबैग लें: बड़े पर्स और हैंडबैग की अपनी एक खास जगह है, लेकिन शॉर्ट ड्रेस के साथ में थोड़ा अलग दिख सकते हैं। इनकी बजाय, अपने रेगुलर पर्स की जगह क्लच चुनें, ताकि आपका आउटफिट कहीं से भी आउटडेट न दिखे।[14]
विधि 12
विधि 12 का 14:

एक नैकलेस पहनें (Wear a necklace)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक गहरी नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस चुनें:
    एक ऐसा लंबा नैकलेस पहनें, जो आपकी कॉलरबोन से नीचे तक आता हो, जिससे आपकी ज्वेलरी आपके आउटफिट का फोकस पॉइंट बन सकती है। न्यूट्रल टोन के साथ में क्रिएटिविटी दिखाने से न कतराएँ—ये लगभग किसी भी आउटफिट के साथ में कॉम्प्लिमेंट करेगी।[15]
    • जैसे, आप अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनने के लिए एक लंबा क्रिस्टल या डायमंड नैकलेस चुन सकती हैं।
    • स्क्वेर-कट ड्रेस लंबे नैकलेस के साथ में अच्छी दिखती हैं।
विधि 13
विधि 13 का 14:

एक बेल्ट एड करें (Add a belt)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक खूबसूरत बेल्ट...
    एक खूबसूरत बेल्ट के साथ अपनी ड्रेस को एक्सट्रा डाइमैन्शन दें: अपनी वेस्टलाइन के चारों ओर बेल्ट लगाएँ—ये एसेसरी आपके आउटफिट को हाफ में बांटने में मदद करेगी और आपके आउटफिट में सच में एक बहुत स्टाइलिश टच एड कर देती है। आप ब्लैक, ब्राउन या टेन के जैसे न्यूट्रल टोन के साथ में कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं![16]
विधि 14
विधि 14 का 14:

बाइक शॉर्ट्स पहनें (Slip on a pair of bike shorts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी ड्रेस के...
    अपनी ड्रेस के नीचे बाइक शॉर्ट्स पहनकर ढँकी हुई रहें: यदि आप शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं, तो आपके मन में गलती से कहीं गिरने या फिर हवा की वजह से ड्रेस के उड़ने के बारे में चिंता हो सकती है। चिंता न करें, बाइक शॉर्ट्स कम्फ़र्टेबल, फ्लेक्सिबल विकल्प होते हैं जो आपको सारा दिन ढंका हुआ रखते हैं। ये आपकी ड्रेस के नीचे से दिखाई नहीं देंगे, लेकिन ये आपके मन को शांति का अहसास जरूर करा सकते हैं।[17]

सलाह

  • एक लंबा नैकलेस आपकी ड्रेस के साथ में अच्छा दिख सकता है, खासतौर पर अगर आपकी ड्रेस की नैकलाइन बड़ी हो।[18]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Kim
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Kim. सुसान किम, Sum+Style Co. की मालिक हैं, जो एक सिएटल-आधारित पर्सनल स्टाइलिंग कंपनी है और जो नए नए और जो सबकी पहुँच में हो इस तरह के फैशन पर केंद्रित है। उन्हें फैशन इंडस्ट्री में 5 वर्षों का अनुभव है, और उन्होंने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से AA की डिग्री प्राप्त की है। यह आर्टिकल ६,५८२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कपड़े
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?