कैसे स्टेनलेस स्टील पर पेंट करें (Paint Stainless Steel)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्टेनलेस स्टील को पेंट और फिनिश करने के कुछ तरीके मौजूद हैं। आप चाहें तो पेंट, पाउडर कोटिंग, वेक्स, पेटिना (patinas) या वार्निश का इस्तेमाल करके अपने प्रोजेक्ट को सबसे हटके बना सकते हैं। पेंट करना शायद थोड़ा मुश्किल हो सकता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि स्टेनलेस स्टील की फिनिश्ड सरफेस पूरी तरह से स्मूद होती है और इसकी वजह से पेंट के चिपकने में मुश्किल जाती है। हालांकि, अगर आप अलग कलर या टेक्सचर पसंद करते हैं, तो पेंट करना आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पेंट करने को तैयार करना (Preparing to Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना पेंट खरीदें:
    एक हाइ क्वालिटी, ऑयल-बेस्ड पेंट का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो जैसा भी लुक पाने की कोशिश में हैं, उसके हिसाब से इसे स्प्रे, ब्रश या रोल कर सकते हैं। आप किस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके अनुसार एक उचित टूल खरीद लें।
    • पेंट को स्प्रे करने से आपको ज्यादा स्मूद लुक मिलेगा, पेंट रोल करने से ये थोड़ा टेक्सचर एड कर देगा और पेंट को ब्रश करने से और भी अच्छा टेक्सचर एड हो जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सही वेक्स चुनें:
    आप किसी भी होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर ऐसी कई तरह की हाइ-क्वालिटी वेक्स पा सकते हैं, जिन्हें खासतौर से मेटलवर्क के लिए ही तैयार किया गया है। जब आप खरीदने जाएँ, तब वहाँ इसी टाइप की वेक्स की मांग करें। फ़ाइनल सील के लिए आप पेंटिंग पूरी होने के बाद में वेक्स इस्तेमाल करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने स्टेनलेस स्टील...
    अपने स्टेनलेस स्टील को थोड़ा स्क्रब करें या घिसें: अगर आपका स्टेनलेस स्टील नया है और उसे पहले ही काफी बार यूज नहीं किया गया है, तो आपको खुद ही उस पर थोड़ा नुकसान पहुंचाना पड़ेगा। स्टेनलेस स्टील में ऐसी स्मूद फिनिश होती है कि पेंट के लिए उस पर चिपक पाना एक बहुत मुश्किल काम होता है।[१] अगर आपके स्टेनलेस स्टील को पिछले कई सालों से यूज किए जाते चला आ रहा है, तो पेंट शायद उस पर चिपक जाएगा। नहीं तो आपको पेंट को स्क्रफ करने के लिए एक सैंडर का यूज करने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आपको आपके स्टेनलेस स्टील को बर्बाद ही नहीं कर देना है, बस नॉर्मल इस्तेमाल किए जाने की तरह उस पर थोड़े खरोंच के निशान बनाने हैं।
    • आप आपके लोकल होम इंप्रूवमेंट स्टोर से एक सैंडर रेंट पर ले सकते हैं।
    • अगर आप सैंडर रेंट पर नहीं लेना चाहते हैं, तो आप मैनुअल अब्रेसन या घिसकर भी देख सकते हैं। एक वायर स्पंज लें और स्पंज से कुछ देर के लिए स्टेनलेस स्टील के ऊपर कुछ बार घिसें। ऐसा करने से उस पर कुछ स्कफ या खरोंच के निशान भी बन जाएंगे।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने स्टेनलेस स्टील को साफ करें और तैयार करें:
    आपको स्टेनलेस स्टील के ऊपर मौजूद ग्रीस, धूल या बाकी के दूसरे कचरे को साफ करना होगा। अच्छा होगा अगर आप एक स्पेशलाइज्ड स्टील क्लीनर या डिग्रीजर यूज करें, जिन दोनों को ही होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीदा जा सकता है। अगर आप एक क्लीनर यूज करते हैं, तो बॉटल के ऊपर दिए सूखने के टाइम को नोट कर लें। अपना काम आगे बढ़ाने के पहले उतने समय तक इंतज़ार करें।[३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने स्टेनलेस स्टील को पेंट करना (Painting Your Stainless Steel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्राइमर खरीदें:
    एक ऐसे प्राइमर का इस्तेमाल करें, जिसे स्टेनलेस स्टील के ऊपर यूज करने के लिए बनाया गया हो। प्राइमर में एक स्पेशल बॉंडिंग एजेंट होता है, जो ज़्यादातर सब्सटेन्स को रोकने में मदद करता है, लेकिन आपको फिर भी एक हाइ क्वालिटी स्टेनलेस स्टील प्राइमर की जरूरत पड़ेगी। ऐसा करने से आपको सबसे स्मूद रिजल्ट्स मिलेंगे।[४]
    • ज़्यादातर कलर्स के लिए व्हाइट प्राइमर यूज करने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर आप आपके स्टेनलेस स्टील को बहुत डार्क कलर से पेंट कर रहे हैं, तो एक ज्यादा डार्क प्राइमर यूज करने का चुनें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना प्राइमर लगाएँ:
    अगर आप बहुत स्मूद एप्लिकेशन चाहते हैं, तो होम इंप्रूवमेंट स्टोर से एक स्प्रेइंग मशीन रेंट पर लेने के बारे में सोचें। आप चाहें तो पेंटब्रश भी यूज कर सकते हैं, लेकिन शायद आप से ब्रश के कुछ निशान उस पर बने रह जाएंगे। आप जिस एरिया को पेंट करने का प्लान कर रहे हैं, उसके ऊपर प्राइमर का एक कोट अप्लाई करें।[५]
    • अगर आप स्प्रेयर यूज कर रहे हैं, तो उसके नोजल को स्टेनलेस स्टील से करीब 12 से 18 इंच (30.5 से 45.7 cm) दूर रखें। चौड़े-चौड़े मिस्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
    • अगर आप एक स्प्रेयर यूज कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आप एक ही डाइरैक्शन में पेंट कर रहे हैं। आप शायद कुछ धारियाँ बनी छोड़ सकते हैं, लेकिन फिर भी आपका पेंट तो कम से कम कंसिस्टेंट नजर आएगा।[६]
    • पेंटिंग शुरू करने के पहले प्राइमर को सूख जाने दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंट की लेयर्स एड करना शुरू करें:
    आपने पहले ही मुश्किल भाग को पूरा कर लिया है। अब आपको केवल आपके स्टेनलेस स्टील पर पेंट की लेयर्स एड करने की जरूरत है। जैसे ही आपका प्राइमर सूख जाए, फिर आप लेयर्स एड करना शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगली लेयर एड करने के पहले आपको पेंट की हर एक लेयर के सूखने का इंतज़ार करना होगा। दो से तीन लेयर से आपका काम हो जाना चाहिए। एक बार फिर से, आपको पेंटब्रश और एक स्प्रेयर यूज करने के बीच में फैसला करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपने प्राइमर लगाने के लिए पेंटब्रश यूज किए तो फिर आपको पेंट करने के लिए भी पेंटब्रश ही यूज करना चाहिए।[७]
    • अगर आपको पेंटब्रश से मिलने वाली धारी और टेक्सचर अच्छा लगता है तो आप एडिशनल टेक्सचर एड करने के लिए एक रैग का इस्तेमाल करने के बारे में भी सोच सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सूखने दें:
    आपके खरीदे पेंट की डाइरैक्शन को देखें, ताकि आपको पता रहे कि इसे सूखने के लिए आपको कितना टाइम देना है। जैसे ही ये सूख जाता है, फिर आप आगे बढ़ने को तैयार हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्टील के पूरा सूखने के बाद उसे वेक्स करें:
    आपने जितने भी एरिया को पेंट किया है, उस पर पूरे में एक पतली कोट लगाएँ और फिर वेक्स को तब तक के लिए सूखने दें, जब तक कि उस पर एक परत सी न बन जाए। अब एक साफ कपड़ा लें और वेक्स को बफ करें। ऐसा करने से एक फ़ाइनल सील एड हो जाएगी।[८]
    • ऑटोमोटिव वेक्स भी यूज की जा सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे ऑप्शन के बारे में विचार करना (Considering Other Options)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक प्रोफेशनल पाउडर...
    एक प्रोफेशनल पाउडर कोटर के पास जाएँ (ऑनलाइन सर्च करें): ये एक इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रोसेस है, जिसमें किसी सरफेस के ऊपर प्लास्टिक/एपोक्सी पाउडर की एक पतली लेयर जमा की जाती है और फिर उसे बेक किया जाता है। पाउडर कोटिंग की फ्लेक्सिबिलिटी, कलर्स की एक बहुर बड़ी रेंज और बहे बिना या गिरे बिना छोटे-छोटे स्थान और दरार पर पाउडर की चिपकने की क्षमता ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक परफेक्ट पेटिना (patina) चुनें:
    [९] ये केमिकल होते हैं, जिन्हें मेटल पर सरफेस चेंज और कलरेशन के लिए बनाया गया होता है। कुछ को गरम यूज किया जाता है, जबकि कुछ को ठंडे में लगाया जाता है, इसके कई फॉर्म हैं और ये आपके प्रोजेक्ट की नेचुरल फिनिश को मेंटेन करने के साथ ही आपके प्रोजेक्ट को हाइलाइट भी करते हैं। अक्सर वेक्स को एक फ़ाइनल सील प्रोवाइड करने के लिए बाद में लगाया जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने मेटल को वार्निश करें:
    [१०] मरीन वार्निश आपके मेटलवर्क पर एक फ़ाइनल कोट एड करने का एक और दूसरा तरीका होता है। वार्निश को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि आपके किए काम पर साफतौर पर नजर आने वाला एक "क्लियर कोटेड" लुक नजर आएगा, जो शायद हमेशा अच्छा नहीं दिखेगा। आगे जाकर जरूरत पड़ने वार्निश को टच अप करना और साथ ही ओवरऑल फिनिश को बदले बिना मेंटेन करना बहुत आसान काम होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नेल पॉलिश ट्राई करें:
    छोटे एरिया को पेंट करने या आपके मेटल पर लिखने के लिए, नेल पॉलिश अच्छी तरह से काम करता है और ये अच्छा भी दिखता है। ये हर एक शेड में आता है, हालांकि रेड कलर के शेड ज्यादा अच्छी तरह से उपलब्ध हो जाते हैं।

सलाह

  • लेबल के इन्सट्रक्शन को हमेशा फॉलो करें और बेस्ट रिजल्ट्स के लिए मैनुफेक्चरर के लिए रिसर्च कर लें।
  • प्रोजेक्ट को गंदा होने से बचाने के लिए हमेशा एक बिना धूल वाले माहौल में काम करें।
  • एडिशनल कोट्स लगाने के पहले सुनिश्चित करें कि हर एक कोट या प्रोसेस पूरी तरह से क्योर हो चुकी है और सूख चुकी है।
  • पाउडर कोटिंग के लिए, सेंडलब्लास्टिंग की कभी-कभी जरूरत पड़ती है और अच्छी तरह से चिपकाने के लिए ये आमतौर पर आपके मेटल को एक आयरन फॉस्फेट बाथ में डिप करेंगे।
  • हमेशा साफ मेटल के साथ में शुरुआत करें। अल्कोहल, एसीटोन या मिथाइल एथिल कीटोन (methyl ethyl ketone) जैसे सॉल्वैंट्स का उपयोग करें।
  • केमिकल्स को कभी भी मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन से अलग न मिलाएँ।
  • केमिकल रजिस्टेंट ग्लव्स और फेस/आइ प्रोटेक्शन पहनें।
  • हमेशा एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करें।
  • हमेशा प्रोपर रेस्पिरेट्री ईक्विपमेंट का इस्तेमाल जरूर करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kevin Snow
सहयोगी लेखक द्वारा:
कमर्शियल पेंटिंग प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kevin Snow. केविन स्नो एक कमर्शियल पेंटिंग प्रोफेशनल और Ridge Painting Company के मालिक हैं। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये कमर्शियल फ़ैसिलिटी और नए तैयार हुए निर्माणों को चित्रित करने में माहिर हैं। केविन और उनकी टीम पूरी तरह से लाइसेंस प्राप्त और बीमाकृत हैं। यह आर्टिकल ४,०६१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?