कैसे स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने नाम (स्टेनलेस) के बावजूद, स्टेनलेस स्टील में निशान लग ही जाते हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को साफ करने के काफी सारे आसान और कम टाइम लेने वाले तरीके मौजूद हैं। लिक्विड सोप और बेकिंग सोडा का एक पेस्ट इसमें शायद आपके काम आएगा। ज्यादा जिद्दी निशानों के लिए, बस विनेगर से पोंछना भी आपका काम कर देगा। आपका स्टेनलेस स्टील बस कुछ ही समय में स्टेन-फ्री यानि दाग-मुक्त हो जाएगा!

विधि 1
विधि 1 का 4:

निशानों को हटाना (Tackling Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिम्पल दागों के...
    सिम्पल दागों के लिए लिक्विड डिश सोप और बेकिंग सोडा की एक-समान मात्रा मिलाएँ: एक नायलॉन स्क्रबर पर या एक पुराने टूथब्रश पर पेस्ट की बहुत थोड़ी सी मात्रा लगाएँ। आराम से स्टेन को स्टेनलेस स्टील के ग्रेन (धारियों) की दिशा में स्क्रब करें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिद्दी दागों के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें:
    अगर बेकिंग सोडा पेस्ट से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, तो फिर घुले या पतले किए विनेगर में एक सॉफ्ट ब्रश डुबोएँ। स्टेनलेस स्टील की ग्रेन के साथ में आराम से स्क्रब करें। एक सूखे कपड़े से पोंछकर विनेगर को साफ कर दें।[२]
    • वैकल्पिक रूप से, एक स्प्रे बॉटल में थोड़ा विनेगर भरें और उसे दाग के ऊपर स्प्रे करें, फिर दाग को पोंछकर साफ करने के लिए अपने ब्रश का या पेपर टॉवल का यूज करें।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिंक के निशानों...
    सिंक के निशानों को हटाने के लिए फ्लोर सैक (flour sack) टॉवल और पाउडर क्लीनर का यूज करें: एक खाली फ्लोर सैक टॉवल के कोनों को गीला करें। उसके ऊपर से एक पाउडर क्लीनर डालें। उसे निशान के ऊपर एक सर्कुलर मोशन में चलाकर घिसें। सैक के दूसरे कोने को गीला करें और अब निशान को विपरीत दिशा में पोंछें।[४]
    • फाइनली, आपके द्वारा साफ किए सारे एरिया को वेक्स पेपर से पोंछकर साफ कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सफाई करने के...
    सफाई करने के बाद अपनी स्टेनलेस स्टील सिंक या बर्तन को बफ़ (buff) करें: स्टेनलेस स्टील पॉलिश, लेमन ऑयल या सिलिकॉन-बेस्ड स्प्रे का यूज करके फिनिश को मेंटेन करें। भले ही इसके लिए खास डाइरैक्शन आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्रॉडक्ट के आधार पर अलग होंगी, आप एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा बफिंग एजेंट लगा सकते हैं, फिर उससे स्टेनलेस स्टील की ग्रेन की दिशा के साथ में पीछे और सामने पोंछ सकते हैं।[५]
    • स्टोर से खरीदे प्रॉडक्ट की बजाय, आप ऑलिव ऑयल के जैसे किसी मिनरल ऑयल का यूज कर सकते हैं। बस एक कपड़े या पेपर टॉवल पर थोड़ा सा ऑयल लें और उसे ग्रेन की दिशा के साथ में चलाते हुए पोंछें।[६]
विधि 2
विधि 2 का 4:

जंग हटाना (Removing Rust)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    बेकिंग सोडा और पानी का एक पेस्ट बनाएँ: अगर आपके स्टेनलेस स्टील पर जंग वाले स्पॉट हैं, तो घबराएँ नहीं! इन्हें निकालना काफी आसान है। 1 चम्मच या 15 ग्राम बेकिंग सोडा को 2 कप या तकरीबन 500 ml तक पानी के साथ मिक्स करें।[७]
  2. 2
    इस पेस्ट से भीगे एक टूथब्रश से घिसकर जंग को हटा दें: सॉफ्ट ब्रिसल वाला एक साफ टूथब्रश लें। आप इसे अब आपके दांतों पर यूज नहीं कर सकेंगे, इसलिए एक ऐसा टूथब्रश चुनें, जो पुराना हो गया है। ब्रिसल्स को बेकिंग सोडा पेस्ट में डुबोएँ, फिर जंग वाले स्पॉट को घिसने के लिए ब्रश का यूज करें।[८]
  3. 3
    पेस्ट को धोकर साफ कर दें: बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी से धोकर हटा दें। फिर, एक पेपर टॉवल से स्टेनलेस स्टील को पोंछे। अब उस जगह पर लगी हुई जंग को गायब हो जाना चाहिए![९]
विधि 3
विधि 3 का 4:

कुछ आम नियमों का पालन करना (Adhering to General Rules)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 देखभाल करने की...
    देखभाल करने की सलाह के लिए अपने ऑनर्स के मैनुअल को पढ़ें: आपके ऑनर के मैनुअल में शायद आपको स्टेनलेस स्टील के ऊपर के निशानों को अच्छी तरह से हटाने की कुछ खास सलाह या एडवाइस हो सकती हैं। इन्हीं डाइरैक्शन को फॉलो करके, आप स्टेनलेस स्टील के ऊपर के निशानों को सबसे सही तरीके से साफ कर पाएंगे।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टेनलेस स्टील की ग्रेन की डाइरैक्शन में पोंछे:
    अपने स्टेनलेस स्टील के बर्तन या अप्लायन्स की ग्रेन की डाइरैक्शन का पता लगाने के लिए उसके ऊपर काफी करीब से देखें। आपको समझ आएगा कि मेटल को असल में ऐसी पतली-पतली पट्टियों में ओर्गेनाइज़ किया गया है, जो कि सभी एक ही डाइरैक्शन को पॉइंट की हुई हैं। अगर पहले कहीं न दिया हो, तो स्टेनलेस स्टील की ग्रेन की ही डाइरैक्शन में साफ करें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बर्तनों को साफ...
    बर्तनों को साफ करते समय हमेशा स्टेनलेस स्टील के अप्लायन्स को भी पोंछे: एक गीले, साबुन वाले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करके, उसकी ग्रेन की दिशा में पोंछे। वॉशक्लॉथ को साफ पानी से धोएँ, फिर स्टेनलेस स्टील के अप्लायन्स को एक बार फिर से धोएँ। इसे एक साफ सूखे कपड़े पोंछकर, ऊपर पानी के निशान पड़ने से रोकें।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऐसे क्लीनिंग प्रॉडक्ट...
    ऐसे क्लीनिंग प्रॉडक्ट का यूज करने से बचें, जो आपके स्टेनलेस स्टील को नुकसान पहुंचा सकते हैं: क्लीनर्स, जिनमें क्लोराइड (जिसमें आयोडिन, ब्रोमीन, क्लोरीन और फ्लोरीन शामिल है) रहता है ये आपके स्टेनलेस स्टील को डैमेज कर सकते हैं। अल्कोहल, अमोनिया या मिनरल स्प्रिट्स भी स्टील की सतह की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फाइनली, अब्रेसिव या घर्षण वाले स्टील वूल या स्टील ब्रश भी स्टेनलेस स्टील की सतह को स्क्रेच कर सकते हैं और उसमें जंग को बढ़ावा दे सकते हैं।[१३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने स्टेनलेस स्टील को साफ करना (Cleaning Your Stainless Steel)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टेनलेस स्टील के...
    स्टेनलेस स्टील के बर्तनों, तवे और सिंक पर आटा फैलाएँ: गरम, साबुन के पानी में भीगे एक स्पंज का इस्तेमाल करके जितनी हो सके, उतनी ज्यादा सतह को साफ कर लें। जब स्टेनलेस स्टील सूख जाए, उसके ऊपर से आटा फैला दें। एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल का यूज करके मेटल को बफ़ करें। ये बची रह गई गंदगी और धूल बगैरह को हटाने का एक अच्छा तरीका होता है।[१४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फिंगरप्रिंट्स या उँगलियों...
    फिंगरप्रिंट्स या उँगलियों के निशानों को हटाने के लिए ग्लास क्लीनर (glass cleaner) यूज करें: स्टेनलेस स्टील की सतह पर ग्लास क्लीनर को अच्छी तरह से स्प्रे करें, फिर एक साफ कपड़े से पोंछकर उसे हटा दें। ये तरीका उँगलियों के निशानों को हटाने में अच्छी तरह से काम करता है।[१५]
    • आप चाहें तो अपना खुद का ग्लास क्लीनर भी तैयार कर सकते हैं: एक 2 लीटर का बर्तन लें और उसमें 1 कप या 60 ml व्हाइट विनेगर मिलाएँ। बाकी के कंटेनर को पानी से भरें, फिर मिक्स्चर को एक स्प्रे बॉटल में ट्रान्सफर कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फर्नीचर पॉलिश से चमक एड करें:
    ग्लास क्लीनर की जगह पर फर्नीचर पॉलिश का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा फर्नीचर पॉलिश स्प्रे करें और स्टेनलेस स्टील को उससे साफ करें।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अप्लायन्स के ऊपर...
    अप्लायन्स के ऊपर क्लब सोडा (club soda) का इस्तेमाल करें: अगर आप एक अप्लायन्स को साफ कर रहे हैं, तो फिर एक स्प्रे बॉटल में क्लब सोडा भरें और उसे स्टेनलेस स्टील की सतह पर स्प्रे करें। स्टेनलेस स्टील में चमक आने तक उसे इससे पोंछते रहें।[१७]
    • अगर आप स्टेनलेस स्टील सिंक को साफ कर रहे हैं, तो नीचे स्टॉपर लगा दें और उसे तब तक के लिए क्लब सोडा से भरें, जब तक कि पूरा बॉटम ढँक न जाए। एक साफ कपड़े का यूज करके, जरूरत के अनुसार उसे क्लब सोडा से भरे सिंक में डुबोकर, सिंक के साइड और बॉटम को एक सर्कुलर मोशन में साफ करें।

सलाह

  • आपके चुने हुए प्रॉडक्ट को पहले एक छोटे से एरिया पर टेस्ट कर लें, ताकि आप देख सकें कि इससे आपके स्टेनलेस स्टील की सतह के ऊपर कहीं कोई नुकसान तो नहीं पड़ रहा है।
  • स्टेनलेस स्टील के ऊपर खरोंच पड़ने से रोकने के लिए जितना हो सके, उतना आराम से नरमी के साथ पेश आने की कोशिश करें। अब्रेसिव पाउडर, स्टील वूल या स्क्रबिंग पैड यूज करने से बचें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michelle Driscoll, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
Mulberry Maids की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michelle Driscoll, MPH. मिशेल ड्रिस्कॉल कोलोराडो में Mulberry Maids की मालिक है। ड्रिस्कॉल ने 2016 में कोलोराडो स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की और एक स्वच्छ वातावरण के हेल्थ बेनिफिट्स को समझते हैं। यह आर्टिकल ४,८८३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?