कैसे खून के धब्बे निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चादरों पर खून के धब्बे मिलना आम बात है, और इसका मतलब यह नहीं है कि वहाँ किसी की हत्या की गई है या हाथापाई हुई है। यदि आपकी नाक से खून बहता है, यदि आपकी उम्मीद के बिना पीरियड्स आ जाते हैं, यदि आपको नींद में कोई कीड़ा काट देता है या यदि पैड या ड्रेसिंग से खून बह जाता है, तो इसकी वजह से चादर पर दाग लग सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको अपने चादर को बाहर फेंकना होगा। ताजा खून देखते ही निकालने की कोशिश करना सबसे अच्छा है, लेकिन सूखे खून को भी हटाया जा सकता है। ये विकिहाउ गाइड आपको इन दोनों ही तरह के खून के धब्बों से छुटकारा पाना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ताजा खून हटाना (Removing Fresh Blood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जितनी जल्दी हो...
    जितनी जल्दी हो सके, ठंडे पानी का उपयोग करके चादर के पीछे से धोकर दाग को हटाएँ: पहले चादर को बिस्तर से हटा लें, फिर दाग को ठंडे पानी से धो लें। गर्म पानी का प्रयोग न करें क्योंकि इससे दाग जम जाएगा। इस स्टेप को पूरा करने के बाद, आप नीचे दिए गए दाग हटाने वाले किसी भी ट्रीटमेंट को आज़मा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बड़े दागों को...
    बड़े दागों को हाइड्रोजन पेरोक्साइड के साथ हटाएँ:[१] हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सीधे खून के धब्बे पर डालें। 20 से 25 मिनट तक इंतज़ार करें, फिर पेपर टॉवल से बचे रह गए किसी भी अवशेष को हटा दें। यदि आपके पास घर पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड नहीं है, तो आप इसके बजाय क्लब सोडा का उपयोग कर सकते हैं।
    • जल्दी में सफेद सिरका (White vinegar) भी काम आएगा।[२]
    • रौशनी हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी में बदल सकती है। अगर कमरे में बहुत उजाला है, तो दाग वाले एरिया को प्लास्टिक रैप से कवर कर दें, फिर एक डार्क टॉवल को उस पर लपेट दें। टॉवल एरिया पर जाने वाली रौशनी को रोक देगी और प्लास्टिक रैप टॉवल को हाइड्रोजन पेरोक्साइड को सोखने से रोके रखेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अमोनिया-आधारित विंडो क्लीनर...
    अमोनिया-आधारित विंडो क्लीनर (window cleaner) का इस्तेमाल करें: बस विंडो क्लीनर को दाग पर स्प्रे करें। 15 मिनट तक इंतज़ार करें, फिर ठंडे पानी से उसे उल्टे तरफ से धो लें।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 भारी दागों के लिए, पतला अमोनिया का प्रयोग करें:
    एक बॉटल में 1 बड़ा चम्मच अमोनिया और 1 कप (240 मिलीलीटर) ठंडा पानी भरें। बॉटल का ढक्कन बंद करें, फिर इसे मिलाने के लिए हिलाएं। मिश्रण को दाग पर स्प्रे करें और 30 से 60 मिनट तक इंतज़ार करें। एक साफ कपड़े से किसी भी अवशेष को धीरे से दबाएं या ब्लोट करें, फिर चादर को ठंडे पानी से धो लें।[४]
    • रंगीन चादरों के साथ सावधान रहें। अमोनिया रंगीन कपड़ों को फीका कर सकता है या उन पर सफेद दाग छोड़ सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाएं और इस्तेमाल करें:
    एक भाग बेकिंग सोडा को दो भाग पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। दाग को पानी से हल्का गीला करें, फिर पेस्ट को दाग पर रगड़ें। कपड़े को बेहतर होगा, धूप में सुखाएं। बचे रह गए अवशेषों को ब्रश से हटा दें, फिर शीट को ठंडे पानी से धो लें।[५]
    • टेल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च/कॉर्नफ्लोर भी इसमें काम आएगा।[६][७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 धोने से पहले...
    धोने से पहले के ट्रीटमेंट के तौर पर नमक और बर्तन धोने के साबुन का इस्तेमाल करें: 1 बड़े चम्मच डिश सोप में 2 बड़े चम्मच नमक मिलाएं।[८] दाग को पहले ठंडे पानी से गीला करें, फिर इस पर साबुन के मिश्रण को अच्छी तरह से लगाएं। 15 से 30 मिनट तक इंतज़ार करें, फिर दाग को ठंडे पानी से धो लें।[९]
    • आप चाहें तो साबुन की बजाय शैम्पू भी यूज कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन...
    बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को मिलाकर अपना खुद का स्टेन रिमूवर बनाएँ: एक स्प्रे बोतल में 1 भाग बेकिंग सोडा, 1 भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड और 1/2 भाग ठंडा पानी डालें। बोतल को बंद करें और हिलाकर सभी चीजों को मिला लें। मिश्रण को दाग पर स्प्रे करें, 5 मिनट प्रतीक्षा करें, फिर चादर को धो लें। ऐसा दो और बार दोहराएँ, फिर चादर को ठंडे पानी से धो लें।[१०]
    • ये पॉलियस्टर कॉटन मिक्स पर बेहतर काम करता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दाग हटाने की...
    दाग हटाने की किसी भी विधि के बाद अपने चादर को ठंडे पानी से धोएँ: ठंडे पानी, एक माइल्ड डिटर्जेंट और अपनी सामान्य वॉश सेटिंग का उपयोग करें। जैसे ही धुलाई समाप्त हो जाती है, गीली चादर को जल्दी मशीन से बाहर निकालें। इसे ड्रायर में न डालें। इसके बजाय हवा में, धूप में या लटकाकर सुखाएं।
    • यदि पहली बार धोने पर खून के धब्बे नहीं निकलते हैं, तो दाग को फिर से हटाने की कोशिश करें। आपको खून के दाग के गायब होने तक इन तरीकों को इस्तेमाल करने की और चादर को फिर से धोने की आवश्यकता होगी। खून का दाग निकल जाने के बाद, आप हमेशा की तरह चादरों को सुखा सकते हैं।
    • सफेद चादरों पर ब्लीच का इस्तेमाल करने का विचार करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सूखे खून को हटाना (Removing Dried Blood)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चादर को हटाएँ...
    चादर को हटाएँ और दाग को ठंडे पानी में कुछ घंटों या रात भर के लिए भीगने दें: ठंडा पानी सूखे खून को ढीला करने में मदद करेगा। आप चाहें तो चादर को वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं। ठंडे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। हालांकि ऐसा करने से दाग नहीं निकलेगा, लेकिन ये इसे ढीला करने में मदद जरूर करेगा। इस स्टेप को नीचे दिए गए दाग हटाने के किसी भी तरीके के साथ उपयोग कर सकते हैं।
    • याद रखें कि दाग शायद स्थायी रूप से जम सकता है, खासकर यदि आपने ड्रायर में शीट को सुखाया हो। तापमान दाग को सेट करता है, इसलिए यदि आपने दाग वाली चादरें ड्रायर में रख दी हैं, तो हो सकता है कि खून का निशान अब कपड़े में पूरा जमा हो गया हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सफेद सिरके का प्रयोग करें:
    छोटे दागों के लिए, पहले एक कटोरी में सिरके को भरें, फिर दाग वाली जगह को कटोरे में डुबोएं। बड़े दागों के लिए पहले दाग के नीचे एक टॉवल या कपड़ा रखें, फिर उस पर सिरका डालें। 30 मिनट तक इंतज़ार करें (बड़े और छोटे दोनों दागों के लिए) और फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल करके चादर को सामान्य रूप से धो लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मीट टेंडराइज़र (meat...
    मीट टेंडराइज़र (meat tenderizer) और पानी का एक पेस्ट बना लें: 2 चम्मच ठंडे पानी में 1 बड़ा चम्मच मीट टेंडराइज़र पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को कपड़े पर लगाते हुए, अच्छी तरह से दाग पर फैलाएं। 30 से 60 मिनट तक प्रतीक्षा करें, फिर पेस्ट को ब्रश से हटा दें। चादर को ठंडे पानी में भी धो लें।[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हल्के दागों के...
    हल्के दागों के लिए लॉन्ड्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें: एक छोटे कप में 1 भाग लॉन्ड्री डिटर्जेंट में 5 भाग पानी डालें। अच्छी तरह मिलाएं, फिर इस घोल को दाग पर लगाएं। इसे नरम टिप वाले ब्रश से टैप करके क्षेत्र में दबाएं, फिर 10 से 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें। एक नम स्पंज या टॉवल से दबाकर दाग को पोंछ लें, फिर एक सफेद टॉवल से थपथपाकर सुखाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जिद्दी दागों पर...
    जिद्दी दागों पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग करें: दाग पर थोड़ा हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें, फिर इसे नरम टिप वाले ब्रश से थपथपाएँ। 5 से 10 मिनट तक प्रतीक्षा करें, फिर एक नम कपड़े या स्पंज से दाग को ब्लोट करें। अब, दाग को फिर से एक सूखे और साफ टॉवल से थपथपाएं।[१२]
    • रौशनी हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी में बदल सकती है। अगर कमरे में बहुत उजाला है, तो दाग वाले एरिया को प्लास्टिक रैप से कवर कर दें, फिर उस पर एक टॉवल रखें।
    • रंगीन चादरों पर पहले स्पॉट टेस्ट करें। हाइड्रोजन पेरोक्साइड रंगीन कपड़ों को फीका कर सकता है या सफेद दाग छोड़ सकता है।
    • पूरी स्ट्रेंथ वाले (बिना पतला किए) अमोनिया का इस्तेमाल अंतिम उपाय के रूप में करें। इसे रंगीन चादरों पर इस्तेमाल करने से बचें।[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अत्यधिक जिद्दी दागों...
    अत्यधिक जिद्दी दागों को बोरेक्स और पानी के मिश्रण में कुछ घंटों या रात भर के लिए सोखें: सोखने के लिए घोल बनाने के लिए बोरेक्स बॉक्स पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। दाग को कई घंटों या रात भर के लिए घोल में भिगोएँ। अगले दिन पानी से धो लें, फिर सूखने के लिए उसे टांग दें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 दाग हटाने की...
    दाग हटाने की किसी भी विधि के बाद अपने चादर को ठंडे पानी से धोएँ: ठंडे पानी, एक माइल्ड डिटर्जेंट और अपनी सामान्य वॉश सेटिंग का उपयोग करें। जैसे ही धुलाई समाप्त हो जाती है, गीली चादर को जल्दी मशीन से बाहर निकालें। इसे ड्रायर में न डालें। इसके बजाय हवा में, धूप में या लटकाकर सुखाएं।
    • शायद पहली बार धोने पर खून के धब्बे नहीं निकलेंगे अगर ऐसा होता है, तोबस दाग निकालने की प्रक्रिया को फिर से दोहराएँ।
    • सफेद चादरों पर ब्लीच का इस्तेमाल करने का विचार करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैट्रेस या गद्दे और बाकी के बिस्तर को साफ करना (Treating the Mattresses and Bedding)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मैट्रेस और...
    अपने मैट्रेस और मैट्रेस प्रोटेक्टर के बारे में न भूलें: यदि आपकी चादरों में दाग लगे हैं, तो मैट्रेस और मैट्रेस प्रोटेक्टर पर भी ध्यान देना होगा। संभावना है कि उनमें भी दाग लगा होगा। आपको उन्हें भी ट्रीट करने की जरूरत होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पहले मैट्रेस प्रोटेक्टर...
    पहले मैट्रेस प्रोटेक्टर पर मौजूद दागों को ठंडे पानी से भिगो दें: यदि दाग ताजा है, तो खून को निकालने के लिए थोड़ा ठंडा पानी ही काफी हो सकता है। यदि दाग सूख चुका है, तो अच्छी तरह से (कुछ घंटों या रात भर के लिए) भिगोने से दाग ढीला हो जाएगा और आपके लिए इसे हटाना ज्यादा आसान हो जाएगा।
    • अगर दाग मैट्रेस पर ही है तो दाग पर थोड़ा सा पानी छिड़कें। दाग को ज्यादा गीला न करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉर्नस्टार्च, हाइड्रोजन पेरोक्साइड...
    कॉर्नस्टार्च, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नमक से एक पेस्ट बनाएं: ½ कप (65 ग्राम) कॉर्नस्टार्च, ¼ कप (60 मिलीलीटर) हाइड्रोजन पेरोक्साइड और 1 बड़ा चम्मच नमक मिलाएं। पेस्ट को दाग पर फैलाएं, इसे सूखने दें, फिर ब्रश कर लें। यदि आवश्यक हो, तो इस ट्रीटमेंट को फिर से दोहराएं।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सफेद सिरके या...
    सफेद सिरके या हाइड्रोजन पेरोक्साइड से ब्लोट करके मैट्रेस के दाग हटा दें: सफेद सिरका या हाइड्रोजन पेरोक्साइड सीधे दाग पर न डालें। इसके बजाय, पहले एक साफ कपड़े को सफेद सिरके या हाइड्रोजन पेरोक्साइड से गीला करें। अतिरिक्त तरल निचोड़ें, फिर दाग को साफ करने के लिए धीरे से दबाएं। अगर कपड़ा खून से गंदा हो जाता है तो कपड़े के साफ हिस्से का इस्तेमाल करें। इस तरह, आप दाग को वापिस गद्दे पर नहीं लगा रहे होंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कंफ़र्टर और मैट्रेस...
    कंफ़र्टर और मैट्रेस प्रोटेक्टर पर भी उसी स्टैन रिमूवल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें, जैसा आप चादरों के लिए करते हैं: जब आप दाग को निकाल दें, तो मैट्रेस प्रोटेक्टर या डुवेट को वॉशिंग मशीन में अलग से रख दें, ठंडे पानी और माइल्ड डिटर्जेंट से धो लें। यदि संभव हो, तो डबल रिंस साइकिल (double rinse cycle) यूज करें।[१५]
    • कंफ़र्टर के साथ में एक टेनिस बॉल या ड्रायर बॉल भी डाल दें ताकि कंफर्टर को फिर से फुलाने में मदद मिल जाए।

विकीहाउ वीडियो: कैसे खून के धब्बे निकालें

देखें

सलाह

  • रंगीन चादरों पर पहले एक छिपे हुए हिस्से, जैसे सीम या हेमपर स्पॉट टेस्ट करें। इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपके इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके से कपड़ा फीका या ब्लीच नहीं हो पाएगा।
  • बाजार में ऐसे कई तरह के प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं जो खून के धब्बे सहित कई मुश्किल दागों को दूर कर सकते हैं। एक अमोनिया युक्त प्रॉडक्ट एक की तलाश करें, जो खून को निकालने में मदद करेगा।
  • एक कमर्शियल स्टैन स्प्रे या स्टैन स्टिक को उस एरिया पर लगाने से पहले दाग पर नींबू का रस स्प्रे करें। दाग को धोने से पहले इसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अगर दाग छोटा है तो जरा सा सलाइवा या लार लगाकर देखें। बस दाग पर थूक डालें, फिर उसे एक साफ कपड़े से पोंछकर सुखा लें।[१६]
  • अपने मैट्रेस को गंदा होने से बचाने के लिए मैट्रेस प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें।
  • एंजाइम-आधारित क्लीनर आज़माएं, लेकिन रेशम या ऊन पर उनका उपयोग करने से बचें।[१७]
  • हल्के खून के धब्बे के लिए, एक स्टेन रिमूवर स्टिक का उपयोग करें, फिर दाग को कुछ घंटों (या कुछ दिनों तक) तक न छुएं, फिर इसे गीले वॉशक्लॉथ से रगड़ें।
  • अगर आपको ताजा सूखा हुआ खून दिखाई दे, तो प्लास्टिक की बोतल में पानी, साबुन, बबल बाथ, बॉडी वॉश और शैम्पू डालें, फिर इसे अच्छी तरह मिलाने के लिए हिलाकर इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को लें, इसे दाग वाले एरिया पर डालें और फिर मिक्स्चर से गीले हुए एक टिशू से स्क्रब करें।

चेतावनी

  • दाग लगी चादरें ड्रायर में न रखें क्योंकि गर्मी से दाग सेट हो जाएगा। चादरों को सुखाने से पहले, सुनिश्चित करें कि चादरों पर दाग हटा दिया गया है।
  • कभी भी गर्म पानी का प्रयोग न करें। इससे दाग सेट हो जाता है।

वीडियो

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,५५४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
आर्टिकल समरी (Summary)X

कपड़ों या आपकी चादर पर लगे ताजे खून के दाग निकालने के लिए, सबसे पहले जितना हो सके उतना जल्दी उसे ठंडे पानी से धो लें। फिर, उस पर एक स्टेन रिमूवर या दाग निकालने वाला एक प्रॉडक्ट लगाएँ और चादर को मशीन में धोकर बचे हुए ब्लड स्टेन को निकाल दें। खून के सूखे हुए दाग को निकालने के लिए, अगर आपके चादर का रंग हल्का है, तो नींबू का रस या हाइड्रोजन पेरोक्साइड को दाग के ऊपर डालें। उसे कम से कम 1 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर अपने चादर को ठंडे पानी से धो लें। अगर आपके चादर का रंग गहरा है तो दाग के ऊपर टेबल साल्ट डाल दें और उस एरिया को ठंडे पानी से गीला कर लें। फिर, एक टूथब्रश की मदद से नमक को दाग के ऊपर रगड़ लें। दाग के निकल जाने के बाद, नमक को धोकर निकाल लें। किसी भी रंग के चादर के लिए बिना सीजन किए मीट टेंडराइजर या मीट को नर्म करने वाले प्रॉडक्ट का यूज करना भी एक दूसरा विकल्प रहता है। बस थोड़े से टेंडराइजर को जरा से पानी के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें और एक चम्मच की मदद से इस पेस्ट को दाग के ऊपर लगा लें। इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर पेस्ट को धोकर निकाल दें। आप जिस भी मेथड का यूज करें, काम पूरा करने के बाद अपने चादर को ठंडे पानी का यूज करके मशीन में धोएँ। दाग के पूरी तरह से निकलने के पहले चादर को ड्रायर में न डालें, नहीं तो दाग उस पर जम जाएगा। अगर आप चादर के नीचे की मैट्रेस को भी साफ करना सीखना चाहते हैं, तो पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५५४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?