कैसे वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

वॉशिंग मशीन्स में कई प्रकार की समस्या हो सकती हैं, जैसे ड्रेन में रूकावट या पानी का धीरे से निकलना | जब आपकी वॉशिंग मशीन में से पानी सही रूप से नहीं निकलता है, तो वह साबुन के टुकड़ों, ड्रायर की गंदगी, और कपड़ों में से निकले तेल और चिकनाई का नतीजा हो सकता है | इस समस्या का समाधान करने के लिए, आपको ड्रेन के पाइप को साफ़ करना होगा | आम तौर पर ये केमिकल की मदद से या स्नेकिंग टूल की सहायता से किया जा सकता है | थोड़ा सा समय और मेहनत लगा कर, आप अपनी वॉशिंग मशीन की ड्रेन को साफ़ कर सकते हैं ताकि उसमें से पानी फिर से आसानी से बह सके |[१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

ड्रेन क्लीनर्स की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रेन ढूंढे:
    अक्सर एक वॉशिंग मशीन की ड्रेन उसके पीछे स्थित एक पाइप होता है जिसमें मशीन का होज़ पानी डालता है | कभी कभी होज़ ड्रेन के साथ मज़बूती से लगा होता है या उसमें अंदर घुसा होता है |
    • ड्रेन की पहचान करते समय, आपको उसे वॉशर में आने वाले गरम और ठंडे पानी की लाइन्स से अलग समझना होगा | पानी की गरम और ठंडी लाइन ड्रेन से छोटी होती हैं और वह गरम के लिए लाल रंग और ठंडे के लिए नीले रंग से अंकित की गयी होती हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रेन में गरम पानी डालें:
    अगर आपकी वॉशिंग मशीन धीरे-धीरे पानी निकाल रही है और पूरी तरह से बंद नहीं है, तो आप उसे साफ़ करने के लिए गरम पानी डालकर कोशिश कर सकते हैं | इससे अगर कोई साबुन और गंदगी ड्रेनेज पाइप को रोक रही है तो वो छूट जाएगी |
    • अगर आप अक्सर अपने वॉशर को गरम पर चलाते हैं, तो हो सकता है ये आपकी समस्या का हल नहीं बन पाए क्योंकि आप ऐसा लगातार करते रहे हैं | लेकिन अगर आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो ड्रेन में गरम पानी डालना एक महत्वपूर्ण कोशिश हो सकती है |
    • ऐसे स्थानों में जहाँ पानी सर्दियों में जम जाता है, ड्रेनेज पाइप्स बर्फ से जम सकते हैं | अगर आपका स्थान की भी ऐसी स्थिति है और आपको लग रहा है की आपकी ड्रेन जम गयी है, तो गरम पानी डाल कर किसी भी जमी हुई बर्फ से छुटकारा पाएं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक कमर्शियल ड्रेन क्लीनर खरीदे:
    अगर आपकी वॉशिंग मशीन की ड्रेन बंद है, तो उसे खोलने के लिए एक कमर्शियल ड्रेन क्लीनर खरीदने उपयोगी साबित होता है | आम तौर पर, ये उत्पाद हलके जमाव के लिए उपयोगी होते हैं पर अगर आपका पाइप पूरी तरह से रुका है तो शायद ये इतने कारगर नहीं हों |
    • एक कमर्शियल ड्रेन क्लीनर खरीदते समय, ध्यान रहे की एक ऐसा उत्पाद खरीदे जो आपके प्रकार के पाइप्स और ड्रेनेज सिस्टम के लिए सुरक्षित हो | कुछ तीक्ष्ण उत्पादों में सल्फ़्यूरिक एसिड होता है जो की पीवीसी पाइप्स को नुकसान तो पहुँचाते हैं वातावरण के लिए भी सही नहीं होते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रेन को अलग कर दें:
    एक कमर्शियल ड्रेन क्लीनर के इस्तेमाल के लिए, आपको ड्रेन लाइन को मशीन से निकालकर सीधा क्लीनर को ड्रेन में डालना होगा | कुछ मशीन्स में आप बस ड्रेनेज पाइप से बाहर आ रहे ट्यूब को खींच सकते हैं | लेकिन बाकियों में, आपको, हो सकता है ड्रेनेज टूयब मशीन के पीछे उसके स्थान से घुमा कर निकालना होगा |[२]
    • अगर आप ये कर रहे हैं, तो इस बात के लिए तैयार रहे की कुछ पानी मशीन और होज़ से निकलकर ड्रेन में आएगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पैकेजिंग पर लिखे निर्देशों का पालन करें:
    वैसे तो इसमें आपको उत्पाद को ड्रेन में गरम पानी के साथ डालना होगा | फिर आपको कुछ समय इंतज़ार करना होगा ताकि उत्पाद अपना असर दिखा सके | अंत में, एक बार आपको उत्पाद को ड्रेन को साफ़ करने का मौका मिल जाए आप उसे फ्लश कर दें |[३]
    • ध्यान से निर्धारित समय के बाद ड्रेन क्लीनर को साफ़ कर दें | उसे ज़्यादा देर तक वहां छोड़ने से पाइप्स को नुकसान पहुँच सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

ड्रेन को स्नेक (snake) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रेन होज़ को मशीन से अलग कर लें:
    अगर जिस रुकावट को आप निकालना चाह रहे हैं वो रसायनों से नहीं निकल पा रही है, तो आपको उसे हटाने के लिए स्नेक का प्रयोग करना होगा | इसके लिए आपको होज़ को मशीन से अलग करके उसे में स्नेक अंदर डालना होगा |[४]
    • ड्रेनेज होज़ वॉशिंग मशीन के निचले हिस्से से निकल रहा होता है | वहां पर एक क्लैंप होगा जिससे वो दोनों जुड़े होंगे और आप स्क्रूड्राइवर की मदद से उन्हें अलग कर सकते हैं |
    • ध्यान रहे की जब आप होज़ को अलग करेंगे तो मशीन में से पानी निकलेगा, इसलिए एक बाल्टी और कुछ तौलिये तैयार रखें | ये ख़ास तौर से तब सच है जब ड्रेन इस तरह रुकी हुई है की मशीन में पानी भरा हुआ है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रेन में स्नेक (snake) डालें:
    एक बार आपने ड्रेन पाइप को बाहर निकाल लिया हो, आप उसमें स्नेक डाल सकते हैं | स्नेक एक ऐसा उपकरण होता है जिसमें एक लम्बा तार होता है जो पाइप के अंदर जाता है और एक हैंडल जो उसे घुमा सके | आपको स्नेक को पाइप के अंदर डालना है और जैसे आगे बढ़ें सभी रुकावटों को हटाते जाना है | जहाँ पर आपको रुकावट लगे, हैंडल को क्लॉकवाइज घुमाएं ताकि वो किसी फंसी हुई गंदगी को निकाल दे |[५]
    • स्नेक्स कई लम्बाई में मिलते हैं | मध्यम लम्बाई के स्नेक्स करीब 50 से 75 फ़ीट (15 से 23 मीटर) लम्बे होते हैं और घर मालिकों के लिए अलग अलग प्रकार की रुकावटों के लिए उपयोगी रहते हैं क्योंकि वो ज़्यादा लम्बे स्नेक्स के मुक़ाबले रुकावटों को पाइप से जल्दी बाहर निकाल पाते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तब तक ड्रेन...
    तब तक ड्रेन को स्नेक करें जब तक सब अवरोध गायब ना हो जाए: आपको हैंडल को कई बार घुमाना होगा तब कोई अवरोध उस में फँस पायेगा | एक बार आपने उसे कई बार घुमा लिया है, स्नेक को बाहर निकालकर सारी गंदगी साफ़ कर दें | फिर स्नेक को अंदर डाल कर अधिक गंदगी को निकाल लें | आप ये देखने के लिए की कहीं और तो गंदगी नहीं फंसी है एक स्थान को साफ़ करने के बाद स्नेक को ड्रेन में और अंदर डाल कर जांच सकते हैं |[६]
    • जैसे आप हैंडल को घुमाएं आप स्नेक को पाइप से थोड़ा अंदर या बाहर हिलाना चाहेंगे | इससे स्नेक को पाइप में मौजूद किसी गंदगी को पकड़ कर ढीला कर छुड़ाने का मौका मिल जायेगा |
    • एक बार आपको लगे की ड्रेन खुल गयी है, तो स्नेक को पाइप से बाहर निकाल लें | ये देखने के लिए की रुकावट चली गयी है, आप पाइप को दोबारा से मशीन से जोड़ने से पहले उसमें पानी डाल कर इसकी पुष्टि कर सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 होज़ को फिर से जोड़ दें:
    एक बार आपको रुकावट के जाने की पुष्टि हो गयी हो आप होज़ को मशीन से फिर से जोड़ सकते हैं | ध्यान रहे की ड्रेनेज होज़ मशीन मज़बूती से लगाया हो, क्योंकि इस स्थान से लीकेज होने की सम्भावना सबसे ज़्यादा होती है |[७]
    • वॉशिंग मशीन में बिना कपड़े डाले उसमें पानी भरें और ड्रेन करके देखें की अब तो कोई समस्या नहीं है | आपको मशीन और ड्रेनेज होज़ के बीच के कनेक्शन पॉइंट को भी देखना चाहिए की कहीं वहां से पानी तो नहीं निकल रहा है |

सलाह

  • वॉशिंग मशीन की ड्रेन में फिर से रुकावट होने की सम्भावना को कम करने के लिए, ड्रेनेज पाइप जो आपके मशीन से बाहर आ है उसके अंत में एक वायर मेष लिंट कैचर (wire mesh lint catcher) लगा दें | ये आपके वॉशर में से गंदगी और मिट्टी को पकड़ लेगा और आपकी ड्रेन की रुकने की समस्या कम हो जाएगी | लेकिन अगर आपको अपने वॉशर से पानी का आवागमन सही रखना है तो आपको ये लिंट कैचर नियमित रूप से साफ़ करना होगा |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gevorg Grigorian
सहयोगी लेखक द्वारा:
अप्लायन्स रिपेयर एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gevorg Grigorian. गेवॉर्ग ग्रिगोरियन एक अप्लायन्स रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में G and R Appliance Repair के मालिक हैं। 13 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, गेवॉर्ग रेसिडेंशियल और कमर्शियल अप्लायन्स रिपेयर में, साथ में हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सर्विसेज में माहिर हैं। गेवॉर्ग ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी-नॉर्थ्रिज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में BS किया है। यह आर्टिकल १६,६०२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,६०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?