कैसे कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके कपड़ों पर सुपर ग्लू लग गया है, परेशान न हों, क्योंकि ये बस जरा से एसीटोन से और अच्छी धुलाई से आराम से निकल जाता है। भले ही अलग-अलग तरह के फेब्रिक्स का अलग-अलग तरीके के सुपर ग्लू के लिए रिएक्ट करने का तरीका अलग होता है, लेकिन ज़्यादातर बार में अगर ग्लू को सूखने के लिए छोड़ दिया जाए और फिर उसे एसीटोन में सोखकर तोड़ा जाए, तो ज़्यादातर इसके लिए ठीक प्रतिक्रिया करते हैं। इसके बाद, एक बार अच्छे से धोने के साथ ग्लू के बचे हुए अवशेष भी निकल जाएंगे। कुछ भी करने से पहले, आपको आपके कपड़े को खराब करने से रोकने के लिए एक बार उसके ऊपर लगे टैग को देखकर केयर इन्सट्रक्शन को चेक जरूर कर लेना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ग्लू को स्क्रेप करके निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डेलीकेट या नाजुक...
    डेलीकेट या नाजुक कपड़े को एक प्रोफेशनल ड्राय क्लीनर के पास ले जाएँ: वैसे तो स्क्रेप करना या कुरेदना ज़्यादातर कपड़ों के ऊपर ठीक काम करता है, लेकिन ये आपके नाजुक कपड़ों को बर्बाद भी कर सकता है। अच्छी बात ये है कि ड्राय क्लीनर्स के पास में ऐसे प्रॉडक्ट्स होते हैं, जो आपके कपड़े से बहुत आराम से और सुरक्षित रूप से ग्लू को निकाल सकते हैं।[१]
    • अपने फेब्रिक के केयर लेबल को चेक कर लें। अगर उस पर कपड़े को ड्राय क्लीन करने का इन्सट्रक्शन दिया गया है, तो उसे ड्राय क्लीनर के पास ले जाएँ।
    • डेलीकेट फेब्रिक्स में शीयर्स (sheers), लेस (lace) और सिल्क (silk) शामिल हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लू को खुद से सूखने दें:
    परेशान न हों और ग्लू को सूखने दें। अगर आप ग्लू को गीले में ही निकालने की कोशिश करेंगे, तो आप मामले को और बिगाड़ देंगे। ड्रायर की मदद से प्रोसेस को तेज करने की कोशिश न करें, नहीं तो आप उसके निशान को अपने कपड़े के ऊपर परमानेंटली सेट कर देंगे।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप जल्दी...
    अगर आप जल्दी में हैं, तो दाग लगे निशान को बर्फ के पानी में सोखें: ग्लू को सूखने में 15 से 20 मिनट का समय लगना चाहिए। अगर आप इतने समय तक इंतज़ार करने को तैयार हैं, तो उसे ठंडा करने के लिए उसमें काफी आइस क्यूब्स डाल दें। दाग लगे हिस्से को कुछ मिनट के लिए पानी में डुबोएँ, फिर उसे बाहर निकाल लें। बर्फ का पानी ग्लू को हार्ड कर देगा।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप से जितना...
    आप से जितना हो सके, उतने ग्लू को स्क्रेप करके निकाल दें: कपड़े को किसी हार्ड सर्फ़ेस पर रखें, फिर अपनी उंगली के नाखून से या एक चम्मच की किनार से ग्लू को स्क्रेप करके निकाल लें। जरूरी नहीं है कि ऐसा करके आप पूरी ग्लू को निकाल लेंगे, लेकिन आप ज़्यादातर बड़े भाग को जरूर निकाल लेंगे।[४]
    • अगर कपड़े को लूज बुना गया है, जैसे कि बुनाई किया कपड़ा या नाजुक मलमल, तो इस स्टेप को छोड़ दें, क्योंकि इससे उनके फटने का खतरा रहेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्रभावित हिस्से के...
    प्रभावित हिस्से के ऊपर नजर डालें और तय करें कि आपको प्रोसेस को जारी रखना चाहिए या नहीं: कभी-कभी, दाग निकालने के लिए आपको केवल ग्लू को स्क्रेप करने की ही जरूरत होगी। अगर कपड़े के ऊपर ग्लू का बड़ा पीस लगा है, तो आप एसीटोन यूज करने के अगले कदम पर जा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ग्लू को एसीटोन में भिगोना (Soaking the Glue in Acetone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पहले कपड़े के...
    पहले कपड़े के एक छिपे हुए एरिया पर एसीटोन लगाकर चेक कर लें: एक कॉटन बॉल को 100% एसीटोन में भिगोएँ, फिर उसे कपड़े के एक छिपे हुए एरिया पर दबाएँ, जैसे कि हेम या सीम (सिलाई) के ऊपर दबाएँ। कुछ सेकंड इंतज़ार करें, फिर कॉटन बॉल को अलग कर लें।[५]
    • अगर आपको कलर में जरा भी बदलाव या कुछ भी गड़बड़ नजर नहीं आती है, तो आप इस गाइड के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
    • अगर आपको कलर में जरा भी बदलाव या कुछ भी गड़बड़ नजर आती है, तो रुक जाएँ, उस एरिया को पानी से धोएँ और कपड़े को एक ड्राय क्लीनर के पास ले जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एसीटोन में भिगोई कॉटन बॉल को दाग के ऊपर दबाएँ:
    एक और दूसरे कॉटन बॉल को 100% एसीटोन में भिगोएँ। उसे दाग के ऊपर दबाएँ, साथ में कपड़े के दूसरे भाग पर इसे जाने से रोकने का भी ध्यान रखें। ये हो सकने लायक डैमेज को कम करने में मदद करेगा।[६]
    • आप चाहें तो कॉटन बॉल की जगह पर सफेद कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कलर वाले फेब्रिक का इस्तेमाल मत करें।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लू के सॉफ्ट...
    ग्लू के सॉफ्ट होने का इंतज़ार करें, फिर कॉटन बॉल को निकाल लें: हर मिनट के अंदर ग्लू को चेक करते रहें। ग्लू को सॉफ्ट होने में कितना टाइम लगेगा ये वहाँ पर मौजूद ग्लू की मात्रा पर, ग्लू में मौजूद केमिकल पर, कपड़े पर डिपेंड करेगा। इसमें 3 से 15 मिनट का समय लग सकता है।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सॉफ्ट हुई ग्लू को स्क्रेप करके निकाल लें:
    एक बार फिर से, अपनी उंगली के नाखून का इस्तेमाल करके या फिर चम्मच की किनार से ग्लू को कुरेदकर निकाल लें। आप शायद पूरी ग्लू को नहीं निकाल पाएंगे, जो कि पूरी तरह से ठीक है। आराम से काम करना, सुपर ग्लू को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए सबसे जरूरी है।[९]
    • अगर आपने नेल पॉलिश लगाया है, तो उंगली के नाखून का यूज न करें। वो एरिया एसीटोन में सोखा होगा, जो आपके पॉलिश को घोल सकता है और कपड़े के ऊपर दाग लगा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर जरूरत पड़े,...
    अगर जरूरत पड़े, तो एसीटोन प्रोसेस को फिर से दोहराएँ: भले ही एसीटोन बहुत तेज होता है, लेकिन ये केवल ग्लू की ऊपरी लेयर को ही निकाल सकता है। इसका मतलब कि आपको दाग को बार-बार सोखने और स्क्रेप करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको अभी भी ग्लू के बड़े भाग छूटे दिखाई दे रहे हैं, तो एसीटोन में एक और दूसरी कॉटन बॉल डुबोएँ और प्रोसेस को फिर से दोहराएँ।[१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

कपड़े को धोना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक लौंड्री प्री-ट्रीटमेंट...
    एक लौंड्री प्री-ट्रीटमेंट स्टेन रिमूवर (stain remover) लगाएँ: जैसे ही ज़्यादातर निशान निकल जाता है, फिर कपड़े के ऊपर एक लौंड्री प्री ट्रीटमेंट स्टेन रिमूवर लगाएँ। प्रॉडक्ट को दाग के ऊपर अंदर तक मसाज करें, फिर उसे ठंडे पानी से धोकर निकाल लें।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े के केयर...
    कपड़े के केयर टैग पर दिए अनुसार साइकिल और टेम्परेचर पर कपड़े को धो लें: ये आखिरी बचे अवशेष को निकालने में मदद करेगा। ज़्यादातर कपड़ों को गुनगुने या ठंडे पानी में धोया जा सकता है। अगर आपके कपड़े के ऊपर का केयर टैग निकल गया है, तो फिर ठंडा पानी और जेंटल साइकिल इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके पास कपड़े को अच्छे से धोने का टाइम नहीं है, तो प्रभावित भाग को ठंडे पानी और साबुन से धो लें। एरिया को पानी से साफ करें, फिर एक टॉवल से थपथपाकर उसे सुखा लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर दाग अभी...
    अगर दाग अभी भी रह जाता है, तो कपड़े को एक बार फिर से धोएँ: अगर निशान बहुत हल्का है, तो शायद कपड़े को वॉशर में एक बार और चलाना काफी रहेगा। अगर दाग अभी भी अच्छे से नजर आ रहा है, तो आपको एसीटोन ट्रीटमेंट को रिपीट करना होगा।[१२]
    • अगर दाग अभी भी है, तो कपड़े को ड्रायर में मत डालें। हालांकि आप चाहें तो कपड़े को हवा में सुखा सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 निशान के पूरे...
    निशान के पूरे निकलने के बाद कपड़े को फिर से धो लें: कपड़े को हवा में सुखाना सबसे सेफ ऑप्शन रहता है, लेकिन आप ड्रायर को केवल तभी यूज कर सकते हैं, जब दाग पूरा निकल चुका हो। अगर आपको कपड़े को धोने के बाद भी अवशेष नजर आ रहे हैं, तो उसे ड्रायर में मत रखें[१३]
    • अगर वहाँ पर कोई भी अवशेष दिख रहा है, तो उसे फिर से वॉशर में डाल दें। आप चाहें तो एसीटोन ट्रीटमेंट भी रिपीट कर सकते हैं या फिर उसे ड्राय क्लीनर के पास ले जा सकते हैं।[१४]

सलाह

  • आप एक एसीटोन बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर भी यूज कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि वो क्लियर होना चाहिए, क्योंकि रंगत लिए रिमूवर की वजह से आपके कपड़े पर दाग लग सकता है।
  • अगर आपको एसीटोन नहीं मिल पा रहा है, तो नींबू का रस इस्तेमाल करें। आप चाहें तो रेगुलर नेल पॉलिश रिमूवर भी यूज कर सकते हैं।
  • जब भी कोई डाउट हो, तो ड्राय क्लीनर से सलाह मांग लें।[१५]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कॉटन बॉल
  • एसीटोन
  • लौंड्री प्री-ट्रीटमेंट स्टेन रिमूवर (अगर जरूरत हो, तो)
  • वॉशर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,६८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?