कैसे दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही ज़्यादातर लीक खराब हुई प्लम्बिंग या पानी के पाइप्स की वजह से हुआ करते हैं, लेकिन बारिश के पानी के दीवार के अंदर आने या फिर क्रेक या लीक होने वाली फाउंडेशन या नींव की वजह से भी लीक होना शुरू हो सकते हैं। लंबे समय तह रहने वाले लीक से आपकी दीवार के अंदर स्ट्रक्चरल डैमेज हो सकता है और इसकी वजह से दीवारों में फफूंदी की गंभीर समस्या भी जन्म ले सकती है। आप पानी के डैमेज के लक्षणों की तरफ नजर रखकर दीवारों के लीकेज का पता लगा सकते हैं, इसमें पेंट या वॉलपेपर का उखड़ना या फिर उड़े हुए रंग या धब्बे जैसे नजर आना शामिल है। घर के अंदर आने वाली एक सीलन वाली बदबू भी पानी के लीक की ओर एक इशारा कर सकती है। वॉटर मीटर का यूज करके या फिर दीवार को काटकर, पानी के लीक की सही जगह का पता लगाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

दीवार में लीक होने का पता लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दीवार के करीब रुके हुए पानी के घेरे को देखें:
    ये आपकी दीवार में लीकेज के होने की जांच करने का सबसे आसान तरीका है। अगर आप दीवार से लगकर बिछे कार्पेट में गीलापन देखते हैं या फिर देखते हैं कि आपके घर के किसी खास एरिया का फर्श हमेशा ही गीला रहता है, तो भी आप समझ सकते हैं कि दीवार में कहीं पर तो पानी लीक हो रहा है।[१]
    • उम्मीद है कि आप ऐसे बड़े अप्लायन्स या मशीन बगैरह के करीब गीले फर्श को देखेंगे, जिनमें पानी का इस्तेमाल होता है (जैसे कि वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर) या फिर बाथरूम में सिंक, टॉइलेट या शावर के करीब गीलापन पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दीवार के उड़े रंग की तरफ नजर डालें:
    अगर दीवार में पानी लीक हो रहा है, तो आखिर में दीवार की बाहरी सतह के ऊपर थोड़ा बहुत रंग उड़ा दिख सकता है। दीवार की सतह के ऐसे को देखें—फिर चाहे वो वॉलरैप, ड्राय वॉल या फिर लकड़ी ही क्यों न हो—अगर उसका कलर हल्का सा निकल गया हो या फिर आसपास के हिस्सों से थोड़ा हल्का कलर हो।
    • इस तरह के उड़े हुए रंग का शेप किसी भी तरह का हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दीवार के टेक्सचर में बदलाव की जांच करें:
    ऐसी दीवारें, जिनके पीछे पानी का लीकेज होता है, उनके ऊपर बबल-जैसा टेक्सचर बनने की संभावना होती है। पेंट या वॉलपेपर शायद निकलना या उतरना शुरू हो जाता है, तो क्योंकि पानी उसके असली टेक्सचर को बर्बाद कर देता है, इसलिए फटने या बबल जैसा शेप बन जाता है।[२]
    • पानी से भरी हुई ड्रायवॉल नीचे की तरफ भरी हुई सी नजर आएंगी। छोटे बबल्स या बूंदों वाले हिस्से भी आपके ड्रायवॉल में पानी की मौजूदगी की ओर इशारा कर सकते हैं।[३]
    • ज्यादा लीक वाली दीवारों के ऊपर शायद बाहर की ओर एक उभार जैसा दिख सकता है। ड्रायवॉल आखिर में पानी के बहुत ज्यादा भरने की वजह से उखड़ना शुरू कर देंगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फफूंदी बगैरह के लक्षणों के ऊपर नजर रखें:
    अगर दीवार का कोई लीक कुछ समय से दिख नहीं रहा है, तो ऐसे में आपकी दीवार में और अंदर फफूंदी बढ़ना शुरू हो सकती है। शुरुआती चरण में फफूंदी कई सारे काले या ब्राउन कलर के डॉट्स के एक झुंड की तरह दिखती है।[४] फिर भले आपको फफूंदी नजर न भी आए, लेकिन ये शायद फिर भी पानी के लीक की वजह से पानी में डूबी हुई दीवार के अंदर बढ़ रही हो सकती है।[५]
    • फफूंदी की वजह से एलर्जी हो सकती है और इसकी वजह से स्वास्थ्य से संबन्धित कुछ संभावित गंभीर परेशानियाँ भी खड़ी हो सकती हैं। अगर आप दीवार में फफूंदी बढ़ते देखते हैं, तो उसे हटा दें और आपकी दीवार के लीक को फिक्स कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सीलन वाली बदबू के ऊपर ध्यान दें:
    ऐसे मामलों में, जहां पर दीवार के पीछे के लीक को देखा न जा सके, तो ऐसे में आप गीलेपन जैसी बदबू की पहचान करके भी लीक का पता लगा सकते हैं। क्योंकि दीवार में लीक होने वाले पानी के पास में सूखने का मौका नहीं होता है, इसलिए दीवार एक तरह की नम, सीलन वाली बदबू देने लग जाती है।[६]
    • सीलन वाली बदबूदार दीवारें अक्सर लीक के दूसरे लक्षणों (जैसे कि रंग उड़ने) के साथ में जुड़ी होती हैं। हालांकि हर बार केवल यही मतलब नहीं निकलता है; कभी-कभी एक तरह की बदबू असल में दीवार के अंदर गहराई में किसी लीक का संकेत दे सकती हैं।
    • मोटी ड्रायवॉल प्रभावित रूप से पानी को सोख सकती हैं (ठीक एक स्पंज की तरह) और ये पानी के लीकेज के नजर आने वाले किसी भी संकेत को दिखने से रोक सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बूंदों के गिरने या पानी बहने की आवाज को सुनें:
    फिर चाहे पानी के लीकेज की वजह से कोई नुकसान न हो रहा हो, लेकिन आप अभी भी लीक का पता लगा सकते हैं। शावर बंद करने, टॉइलेट फ़्लश करने या फिर सिंक बंद करने के कुछ सेकंड के बाद कुछ ज्यादा ही ध्यान दें। अगर आपको पास की दीवार से एक हल्का सा कुछ बहने वाला साउंड सुनाई देता है, तो ये शायद किसी लीक हो रहे पाइप की वजह से हो सकता है।[७]
    • प्लास्टिक PVC पाइप की नई पाइपिंग बहते पानी के साउंड को बढ़ा देते हैं, जिससे आपके लिए उसे सुन पाना आसान हो जाता है। अगर आपका घर बहुत पुराना है, जिसमें लोहे के पाइप्स हैं, ऐसे में आपके लिए लीक की आवाज सुन पाना काफी मुश्किल होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आपके पानी के बिल के ऊपर नजर डालें:
    अगर आपकी दीवारों से काफी ज्यादा पानी लीक हो रहा होगा, तो ये आपके पानी के हर महीने के बिल में भी बढ़ा हुआ नजर आएगा। उदाहरण के लिए, कुछ ओर्गेनाइजेशन ऐसा सजेस्ट करते हैं कि 4 लोगों की नॉर्मल फैमिली को ठंड के दिनों में 45,000 लीटर से ज्यादा पानी खर्च नहीं करना चाहिए। अगर आप इससे ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि ऐसा कैसे हो रहा है, तो ऐसा शायद एक लीक की वजह से हो सकता है।[८]
    • बेशक, इससे आपको लीक की जगह का पता नहीं चल जाएगा, लेकिन कम से कम इससे आपके दीवार में लीक के होने या न होने की बात तो समझ आ जाएगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पक्का करें कि...
    पक्का करें कि ये लीक किसी खराब हुई प्लम्बिंग से आ रहा है या नहीं: सभी नल और आपके घर में पानी का इस्तेमाल करने वाली मशीनों को बंद कर दें और फिर वॉटर मीटर पर नंबर लिख लें। 3 घंटे का इंतज़ार करें। मीटर को एक बार फिर से चेक करें: अगर उसमें आपके पानी के इस्तेमाल किए जाने की मात्रा बढ़ जाती है, तो ऐसे में आप समझ सकते हैं कि आपके घर के अंदर की प्लम्बिंग या पानी के पाइप्स में कोई गड़बड़ है।[९]
    • अगर वॉटर मीटर रीडिंग 3 घंटे के बाद में नहीं बदलती है, तो ये लीक आपके प्लम्बिंग की वजह से नहीं हो रहा है। ये शायद आपके छत या दीवार या फिर बेसमेंट वॉल की सीपिंग में से भी आ रहा हो सकता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 क्लोग या अटके हुए नाली (downspouts) को चेक करें:
    अगर आपका पानी का लीक प्लम्बिंग की वजह से नहीं हो रहा है, तो शायद आपके घर की कोई नाली भी ब्लॉक हो सकती है। बहुत ज्यादा बारिश का पानी, जिसके बहकर बाहर निकलने के लिए कोई जगह न हो, आपके छत और दीवारों में से अंदर जा सकता है, जिसकी वजह से लीक होते हैं। अगर आपको कोई भी नाली बगैरह ब्लॉक या क्लोग हुई नजर आती है, तो फिर अटकी हुई चीजों (पत्तियाँ, कचरा बगैरह) को निकाल दें और पानी के फ़्लो को दोबारा ठीक कर दें।[१०]
    • फिर भले आपको आपकी दीवार में पानी का कोई भी लीक न दिखा हो, फिर भी आपके छत बगैरह की नालियों को हर साल चेक करके उनके अटके नहीं होने की पुष्टि कर लिया करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 फाउंडेशन वॉल (नींव) में लीक की जांच करें:
    कुछ परिस्थितियों की वजह से, पानी घर के अंदर फाउंडेशन वॉल से भी रिसकर पहुँच सकता है। इस तरह के लिक्स कभी ही खराब हुई प्लम्बिंग की वजह से होते हैं। फाउंडेशन वॉल उनमें पानी के सोखने की वजह से क्रेक और लीक होने लग जाती हैं और आखिर में ये आपके बेसमेंट में पानी ड्रेन करने लग जाती हैं। फाउंडेशन वॉल में मौजूद लीक्स को आमतौर पर 2 में से 1 तरीके से ठीक किया जा सकता है:[११]
    • बाहर से, नींव के चारों ओर एक गड्ढा खोदकर और फिर नींव के पूरे अंदर के हिस्से एक सीलेंट और प्रोटेक्टिव बेरियर से से सील करके।
    • अंदर से, खराब हुसे किसी भी स्टड्स और ड्रायवॉल को निकालकर और एपोक्सी (epoxy) के जरिए क्रेक को पेच करके।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लीक की लोकेशन का पता लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मॉइस्चर मीटर...
    एक मॉइस्चर मीटर की मदद से दीवार के अंदर की नमी का पता लगाएँ: मॉइस्चर मीटर एक ऐसा इक्विपमेंट है, जिसे जब सीधे दीवार के ऊपर रखा जाता है, तब वो दीवार में मौजूद नमी की पहचान कर लेता है। अगर आपको मालूम है कि किसी खास दीवार में लीक है, लेकिन आपको उसकी स्पष्ट जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो फिर मॉइस्चर मीटर को दीवार की 5 या 6 अलग-अलग जगहों पर रखें। जिस भी जगह पर सबसे ज्यादा मॉइस्चर रीडिंग होगी, वही जगह लीक के सबसे करीब होगी।[१२]
    • आप चाहें तो किसी बड़े हार्डवेयर स्टोर या होम-इम्प्रूवमेंट स्टोर से एक मॉइस्चर मीटर रेंट पर ले आ सकते हैं। इस तरह के गैजेट्स को काफी समय से प्रोफेशनल होम-इंस्पेक्टर्स के द्वारा दीवार के गीलेपन और लीक का पता करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक इन्फ्रारेड कैमरा...
    एक इन्फ्रारेड कैमरा की मदद से ठंडे, लीक हो रहे भाग का पता लगाएँ: इन्फ्रारेड कैमरा हीट का पता लगा सकता है और ये दीवार के टेम्परेचर को भी दर्शा सकता है। एक लीक होने वाली, गीली दीवार का टेम्परेचर आसपास की दीवार से ज्यादा ठंडा रहेगा। इन्फ्रारेड कैमरा को दीवार पर रखें और देखें कि दीवार का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा ठंडा है। ये दीवार का लीक के सबसे करीब वाला हिस्सा होगा।[१३]
    • इन्फ्रारेड कैमरा का इस्तेमाल करते समय, गरम चीजों से लाल या ऑरेंज कलर दिखेगा, जबकि ठंडी चीजों के ऊपर नीला या पर्पल कलर दिखेगा।
    • आप किसी एक प्रोफेशनल कोंट्रेक्टर से, एक होम-इम्प्रूवमेंट सेंटर या फिर एक फोटोग्राफी शॉप से रेंट पर इन्फ्रारेड कैमरा पा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लीक के स्त्रोत...
    लीक के स्त्रोत का पता लगाने के लिए ड्राय वॉल में कट करें: एक यूटिलिटी नाइफ की मदद से ड्रायवॉल में उस लोकेशन पर 10 इंच (25 cm) लंबा कट मारें, जहां पर आपको पानी के लीक के लक्षण (फफूंदी, ड्रायवॉल का उड़ा हुआ रंग) दिखाई दिए हैं। फिर, एक ड्रायवॉल सॉ या आरी का इस्तेमाल करके, आपके द्वारा कट मारे हुए हिस्से के साथ में एक लाइन काटें। दीवार में एक इतना बड़ा छेद करें, जिसमें आपका सिर अंदर चला जाए। सिर को दीवार में ले जाएँ और तब तक देखें, जब तक कि आपको लीक का स्त्रोत नजर नहीं आ जाता।[१४] अगर जरूरत हो, तो छेद को बड़ा कर लें, ताकि आप उसके अंदर फ्लैशलाइट ले जाकर, दीवार के अंदर और अच्छे से देख सकें।
    • अक्सर, दीवार के ऊपर मौजूद वो पैच, जिससे लीक के लक्षण नजर आते हैं, वो सीधे लीक पाइप या फिक्सचर के ऊपर नहीं होता है। लीक के सही लक्षणों के सामने आने के पहले ही आपकी दीवारों के पाइपों के बाहर पानी बह सकता है या रिसाव के झूठे संकेत दिखाई दे सकते हैं।
    • यूटिलिटी नाइफ और एक ड्रायवॉल सॉ, दोनों को ही आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सलाह

  • अगर आपको आपकी दीवार में लीक होने का शक है, लेकिन आप उसकी सही लोकेशन का पता नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर किसी लोकल प्लम्बर को या फिर किसी प्रोफेशनल होम इंस्पेक्टर को कॉल करके, लीक की जांच करने के लिए बुला लें।[१५]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: David Balkan
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल प्लंबर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा David Balkan. डेविड बाल्कन एक प्रोफेशनल प्लंबर, Balkan Sewer and Water Main Service के सीईओ और Balkan Sewer and Drain Cleaning के अध्यक्ष हैं। 40 से अधिक वर्षों से इन कंपनियों के मालिक के रूप में, डेविड वॉटर सर्विस लाइंस, सीवर और नाली लाइन के मुद्दों के बारे में जानकार है। डेविड Master Plumbers Council के एक Committee Chairman हैं और 30 से अधिक वर्षों से न्यूयॉर्क के Sub Surface Plumbers Association की Executive Committee में हैं। इनके ज्ञान और समाधान-उन्मुख दृष्टिकोण ने Balkan Sewer and Water Main Service को न्यूयॉर्क शहर में सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद सेवा और 2017 Angie’s List Super Service Award के प्राप्तकर्ता के रूप में योगदान दिया। यह आर्टिकल ३८,१३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर का रखरखाव
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३८,१३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?