कैसे सिलिकॉन को तेजी से सुखाएँ (Dry Silicone Fast)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सिलिकॉन एक पॉपुलर एढेसिव और सीलेंट है, जिसे घर पर कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। चाहे आप इसे घर में रिपेयरिंग के काम के लिए यूज कर रहे हैं या प्रोफेशनल काम के लिए, इससे आपका काम निश्चित रूप से पूरा होगा। सिलिकॉन, कार की रिपेयरिंग, अपने घर के मेंटेनेंस और कंस्ट्रक्शन के लिए बहुत अच्छा होता है। यदि आपको एढेसिव या सीलेंट को जल्दी सुखाने की जरूरत है, तो इस गाइड में कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस प्रोसेस को जल्दी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सुखाने की प्रक्रिया को तेज करना (Speeding up the Drying Process)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोसेस में तेजी...
    प्रोसेस में तेजी लाने के लिए, एक ड्राइंग केटालिस्ट (drying catalyst) को इस्तेमाल करें: केटालिस्ट की एक ट्यूब को आप अपने लोकल हार्डवेयर या होम इम्प्रूव्मेंट स्टोर से लगभग 750 रुपए से कम में खरीद सकते हैं। एढेसिव का इस्तेमाल करने के लिए, इसकी सिक्के की साइज की मात्रा को ट्यूब में से निचोड़ें और इसे सीधे सिलिकॉन एढेसिव पर लगाएँ। केटालिस्ट, कंपाउंड से पानी को निकाल देता है और एढेसिव की प्योरिटी को बढ़ाकर सिलिकॉन को सख्त कर देता है।[१]
    • सुखाने की प्रोसेस को और अधिक तेज करने के लिए, आप केटालिस्ट की दोगुनी मात्रा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक्स्ट्रा एढेसिव को...
    एक्स्ट्रा एढेसिव को एक पुट्टी नाइफ़ की मदद से कुरेदें: यदि एढेसिव की परत बहुत मोटी होती है, तो उसे सूखने में अधिक समय लगेगा। किसी भी एक्स्ट्रा एढेसिव को खुरच कर निकाल देने से, एढेसिव को ज्यादा हवा मिलती है जिससे उसे सूखने में कम समय लगता है।[२]
    • यदि आपके पास पुट्टी नाइफ़ नहीं है, तो एक्स्ट्रा एढेसिव को निकालने के लिए आप बटर नाइफ़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • सीलेंट के लिए भी ऐसा ही किया जाता है। आप जितने अधिक सीलेंट का इस्तेमाल करेंगे, उसके ट्रीटमेंट में उतना ही समय लगेगा। एक पुट्टी नाइफ़ की मदद से एक्स्ट्रा सीलेंट को निकाल दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एढेसिव के आस-पास...
    एढेसिव के आस-पास की खिड़कियां खोल दें, ताकि कमरे में ठीक से हवा आ सके: आपके एढेसिव को रूम टैम्परेचर की कंडीशन और एक अच्छी-हवादार जगह में सूखना चाहिए। एढेसिव के आस-पास की खिड़कियां और दरवाजों को खोलें, ताकि कमरे के अंदर और बाहर पर्याप्त मात्रा में हवा का आना-जाना सुनिश्चित हो सके।[३]
    • एक गलत-धारणा यह है, कि कमरा जितना गर्म होगा एढेसिव उतनी ही जल्दी सूख जाएगा। लेकिन असलियत यह है, कि नमी की वजह से एढेसिव के सूखने की प्रोसेस रुक जाएगी, इसलिए हमेशा कमरे में अच्छी तरह से हवा आने दें।

    क्या आप जानते हैं? सुखाना और क्योर करना बिल्कुल अलग-अलग चीजें हैं। सुखाना एक शुरुआती, तेज प्रोसेस है जिसमें नमी और पानी भाप बनकर उड़ते हैं। क्योरिंग बहुत धीमी प्रोसेस है और यह सिलिकॉन और ऑक्सीजन के संपर्क में आने के बाद, होने वाले केमिकल चेंजेज़ को बताता है। यदि आपका सिलिकॉन सिर्फ सूख गया है, तो यह पूरी तरह से काम करने वाला सीलेंट होगा – और आपको इसे क्योर करने के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एढेसिव को सुखाने...
    एढेसिव को सुखाने के लिए, एक पंखे का इस्तेमाल करें: पंखे को एढेसिव से लगभग 3 फीट (0.91 m) की दूरी पर रखें। यदि आप पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे हाई स्पीड के बजाय एक मीडियम सेटिंग पर रखें। एढेसिव को लगभग 1 घंटे के लिए पंखे में रखें।[४]
    • असल में इस प्रोसेस को तेजी से करने के लिए, आप एक ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालाँकि, ब्लो ड्रायर को लो या मीडियम टैम्परेचर पर रखना सुनिश्चित करें और ब्लो-ड्राई करते हुए इसे एढेसिव से कम से कम 1 फीट (0.30 m) की दूरी पर रखें। यदि आप हाई हीट का इस्तेमाल करते हैं, तो असल में सिलिकॉन को क्योर होने में अधिक समय लग सकता है।
    • ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल केवल 5-10 मिनट के लिए करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फास्ट-ड्रायिंग सिलिकॉन को खरीदना और प्रिजर्व करना (Buying and Preserving Fast-Drying Silicone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप सर्दियों...
    यदि आप सर्दियों में काम कर रहे हैं, तो खासतौर से लो-टैम्परेचर एढेसिव को खरीदें: सिलिकॉन-बेस्ड एढेसिव ठंड के मौसम में जमते नहीं हैं, इसलिए आप टैम्परेचर के कम हो जाने पर भी उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एढेसिव ठंड या नम वातावरण में तेजी से सूखते हैं, जिससे वे और ज्यादा उपयोगी हो जाते हैं।[5]
    • आप लो-टैम्परेचर सीलेंट भी खरीद सकते हैं, लेकिन बहुत अधिक ठंड में इसका इस्तेमाल करने से बचें। लो टैम्परेचर सीलेंट का असर 32–40 °F (0–4 °C) डिग्री के बीच होगा, लेकिन सीलेंट आमतौर पर फ्रीजिंग से नीचे क्योर नहीं होता है।
  2. Step 2 बॉटल पर "क्विक...
    बॉटल पर "क्विक ड्राइंग (Quick Drying)" लेबल वाले एढेसिव को खरीदें: ज़्यादातर ब्रांड के पास रेगुलर वर्जन के साथ-साथ उनके प्रॉडक्ट का क्विक-ड्राइंग वाला वर्जन भी होता है। कुछ प्रॉडक्ट एड्वर्टाइज़ करते हैं कि यह एढेसिव दूसरे एढेसिव की तुलना में जल्दी से सूख जाता है, इसलिए भले ही उस पर ये खास शब्द न लिखे हों, फिर भी बॉटल जल्दी सूखने वाले टाइप की हो सकती है। यदि आपको "क्विक ड्राइंग" नहीं मिल रहा है, तो “30-मिनट वॉटर रेडी (30-minute water-ready”)” जैसे डिसक्रिप्शन को देखें।[6]
    • प्रॉडक्ट पर एक और विवरण “इंस्टेंट एढेसिव (instant adhesive)” लिखा हो सकता है।
    • फास्ट-ड्राइंग सिलिकॉन सीलेंट भी उपलब्ध है। असल में यह किसी भी दूसरे सिलिकॉन कॉक से अधिक महँगा नहीं होता है, इसलिए यदि आप जल्दी में हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एढेसिव की एक्स्पायरी...
    एढेसिव की एक्स्पायरी डेट को चैक करके, सुनिश्चित करें कि यह अभी एक्सपायर नहीं हुआ है: यदि ट्यूब पुरानी है, तो एढेसिव को सूखने में अधिक समय लगेगा। यदि एढेसिव उसके ट्यूब पर लिखे हुए समय कि तुलना में अधिक देर से सूखता है, तो फिर शायद इसके एक्सपायर होने की वजह से ऐसा होता है। हालांकि, सीलेंट, लगभग 12 महीनों तक चलते हैं।[7]
    • कई एढेसिव लाइफटाइम की गारंटी के साथ आते हैं। यह गलत नहीं है, क्योंकि एक्स्पायर हो चुका एढेसिव भी सूख तो जाएगा, लेकिन आपको इसे पूरा करने में अधिक समय लगेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एढेसिव को बहुत...
    एढेसिव को बहुत अधिक टैम्परेचर पर स्टोर करने से बचें: आपके एढेसिव को स्टोर करने के लिए सबसे सही टैम्परेचर 68 °F (20 °C) है। लेकिन, आप इसे टैम्परेचर की एक बड़ी रेंज में स्टोर कर सकते हैं। जब टैम्परेचर 59–80 °F (15–27 °C) के बीच होता है, तब आपका एढेसिव सही शेप में होना चाहिए।[8]
    • गर्मियों के दिनों में, एढेसिव को अपने गैरेज में न रखें। यदि ऐसा होता है, तो एढेसिव गाढ़ा और गांठदार हो जाएगा और जल्दी से सूख नहीं पाएगा।

    सलाह: सिलिकॉन सीलेंट के एक बड़े ट्यूब की शेल्फलाइफ को बढ़ाने के लिए, ट्यूब को एक प्लास्टिक बैग में रखें और फिर ट्यूब पर नोजल को स्क्रू करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Art Fricke
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम रेनोवेशन और रिपेयर स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Art Fricke. आर्ट फ्रिक एक होम रेनोवेशन और रिपेयर स्पेशिलिस्ट और ऑस्टिन, टेक्सास में स्थित Art Tile & Renovatio के मालिक हैं। उनके पास बाथरूम और किचन रेनोवेशन में विशेषज्ञता, और होम रिनोवेशन का 10 साल का अनुभव है। आर्ट सिंगल कांट्रेक्टर एप्रोच से लेकर कस्टमाइज़्ड रेनोवेशन के काम पर फोकस करते हैं, और कस्टम टाइल शॉवर्स को इनस्टॉल करने, टाइलों के शावर लीक को ठीक करने, फटी टाइलों की जगह फर्श और दीवार पर टाइल लगाने जैसे रेनोवेशन प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। यह आर्टिकल ३,१३४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?