कैसे सिगरेट के धुंए को अपने घर से बाहर निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सिगरेट के धुएँ (smoke) और निकोटीन की गंध आपके घर की अंदरूनी दीवारों, खिडकियों की स्क्रीनों, परदों, सोफे के कपड़ों, कार्पेटों इत्यादि से चिपक जाती है और पूरे घर के वातावरण को बदबूदार बना देती है | स्मोक की दुर्गन्ध बचे हुए रेजिन और टार से उत्पन्न होती है, इसलिए इस दुर्गन्ध को हटाना आसान नहीं होता है | घर से स्मोक की दुर्गन्ध हटाने के लिए घर की पूरी सफाई, और एयर प्योरीफिकेशन की जरूरत पड़ती है | ये भी हो सकता है कि स्मोक के कारण घर में ज्यादा क्षति हो जाए और दीवारों को पेंट कराना पड़े या कार्पेटों को बदलना ही पड़ जाए |

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने घर को दुर्गन्ध रहित बनाने की तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घर से दुर्गन्ध...
    घर से दुर्गन्ध बाहर निकालने के लिए सारे दरवाजे और खिड़कियाँ खोल दें: सफाई करने और घर से बदबू हटाने की प्रक्रिया के दौरान ऐसा अक्सर किया करें |
    • बेहतर प्रभाव के लिए आप युक्तिपूर्वक बहुत सारे पंखे घर में जगह-जगह पर रख सकते हैं | अपने पंखों को इस तरह से रखें ताकि वो कमरे के उन कोनों की तरफ हवा दें जिनमें ठीक से हवा नहीं आती हो और हवा का प्रवाह सही नहीं होने के कारण दुर्गंध कमरे से बाहर नहीं निकल पाती हो | या आप दरवाजों और खिडकियों की तरफ फैन को घुमा के रखें ताकि हवा और दुर्गंध आसानी से बाहर निकल जाए |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दुर्गंध दूर करनेवाले उत्पादों को खरीदें:
    कुछ उत्पाद ओडर कंट्रोल या ओडर रिमूवल का दावा करते हैं लेकिन आपके लिए ये ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप ऐसे उत्पादों का प्रयोग करें जिनमे क्लीनिंग एजेंट भी सम्मिलित हों | आपकी समस्या उन उत्पादों के प्रयोग से दूर नहीं होगी जो दुर्गंध को दबा तो देते हैं लेकिन इसे पूरी तरह हटाते नहीं हैं | ऐसे उत्पादों का प्रयोग करें जिनमें निम्नलिखित तत्व हों:
    • बेकिंग सोडा स्वभाविक रूप से दुर्गंध को कम कर देता है और ऐसा यह बेसिक और एसिडिक ओडर मॉलिक्यूल्स को ज्यादा न्यूट्रल पीएच (pH) या स्टेट में लाकर करता है |[१]
    • एक्टिवेटिड चारकोल | अक्सर चारकोल का प्रयोग पानी से धूल और गंदगी के अंशों को हटाने के लिए होता है, लेकिन यह एक अच्छे डीओडराइजिंग एजेंट की तरह भी काम करता है जो दुर्गंध को गायब कर सकता है |[२]
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड | हाइड्रोजन पेरोक्साइड किसी दूषित या दुर्गंध से भरी जगह को ऑक्सीजन देकर दुर्गंध को दूर हटा सकता है | लेकिन यह रसायन ब्लीच की तरह काम करता है, इसलिए इसका प्रयोग सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए और कुछ ख़ास सतहों पर ही किया जाना चाहिए |
विधि 2
विधि 2 का 5:

कार्पेटों, कपड़ों, और अपहोल्स्ट्री से दुर्गंध हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सारे कपड़ों,...
    अपने सारे कपड़ों, नर्म रजाईयों (duvets), और परदों को इकठ्ठा करें: ऐसी कोई भी चीज जो सामान्य कपड़ों, या लिनेन की श्रेणी में आती हो और धोयी जा सके, उसे थैलों में इकठ्ठा करके रख लें |
    • आपको ऐसा लग सकता है कि कोई ख़ास चीज बदबू नहीं दे रही है, लेकिन हो सकता है आप इस चीज की दुर्गंध को ठीक से महसूस नहीं कर पा रहे हों | काफी समय से सिगरेट की महक को झेलते रहने के कारण हो सकता है आप इस दुर्गंध के आदि हो जाएँ और वातावरण में फैली इसकी दुर्गंध को दुर्गंध के रूप में पहचान नहीं सकें | अगर आपके घर में कुछ ऐसा हो जिससे स्मोक की दुर्गंध आ रही हो तो ऐसा समझना ही सही है कि बाकी सभी चीजों से भी दुर्गंध आ सकती है |
    • सभी चीजों को धोएं या ड्राई क्लीन करें | बाकी के घर को साफ़ करने की प्लानिंग करने से पहले आपके कपड़ों और लिनेन की सफाई करना ज्यादा जरूरी है | बाकी चीजों की अपेक्षा कपड़े और लिनेन दुर्गंध को ज्यादा गहराई तक सोख सकते हैं | इसलिए इन्हें सबसे पहले निपटा लेने से बाकी की सफाई आसान हो जाती है |
    • अपने साफ़ कपड़ों और लिनेन को घर के बाहर धोने और स्टोर करने के विषय में विचार करें | अगर आप सफाई के बाद कपड़ों और लिनेन को वापस घर में ले आते हैं तो इस बात की पूरी संभावना बनती है कि घर में बची हुई दुर्गंध को ये दोबारा से सोख लेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ये याद रखें...
    ये याद रखें कि आपको अपने सभी परदों को धोना और साफ़ करना है, और दोबारा सही जगह पर लगाना है: बहुत सारे लोग परदों की सफाई करना भूल जाते हैं जबकि परदे उन मुख्य जगहों में से एक हैं जहाँ टार और रेजिन का जमाव और प्रसार होता है | इसलिए अपने परदों को उतार लें और उन्हें धो दें | या अगर आपके पुराने परदे एकदम बेकार और बदबूदार हो गए हों तो उन्हें हटाकर नए परदे लगा दें |
    • कुछ वाल हैंगिंग भी फैब्रिक या कैनवास मैटेरिअल के बने हो सकते हैं | इसलिए ये भी याद रखें कि आपको इन्हें उतारकर इनकी सफाई भी पानी, सौम्य साबुन और वाश क्लॉथ का प्रयोग करके करनी है | इन्हें बस पोंछकर साफ़ कर दें और जबतक आप डीओडराइजिंग प्रक्रिया समाप्त ना कर लें, इन्हें घर के बाहर ही रखें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कार्पेट का निरिक्षण करें:
    अगर आपका कार्पेट बहुत ही ज्यादा गन्दा हो चुका हो और इससे स्मोक की जोरदार दुर्गंध भी आ रही हो तो इसे बदलने के विषय में विचार करें | अगर आप इसे बदल नहीं सकते हैं तो इसे ऐसे साफ़ करें:
    • इसे शैम्पू करना | आप चाहें तो एक कार्पेट स्टीम क्लीनर किराये पर ले लें और कार्पेट को खुद ही शैम्पू कर दें | आप ऐसा ना करना चाहें तो किसी प्रोफेशनल को हायर करके भी कार्पेट की सफाई करवा सकते हैं |
    • बेकिंग सोडा छिड़कना | अपने कार्पेट की सतहों के ऊपर अच्छी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़क दें और इसे दिनभर बेकिंग सोडा में डूबा रहने दें | बेकिंग सोडा कार्पेट से नमी और स्मोक की दुर्गंध को सोख लेगा | इसके बाद बेकिंग सोडा को हटाने के लिए कार्पेट को वैक्यूम करें | आप ऐसा सप्ताह में कई बार कर सकते हैं और तबतक कर सकते हैं जबतक दुर्गंध गायब ना हो जाए |[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फैब्रिक से...
    अपने फैब्रिक से ढंके हुए फर्नीचरों और कार्पेटों पर बेकिंग सोडा का छिड़काव करें: आप किसी शक्तिशाली रसायनिक क्लीनर का भी प्रयोग कर सकते हैं जैसे ओडोबैन | वे प्रोफेशनल जो आग लगने के बाद घरों की स्थिति सुधारने का काम करते हैं, अक्सर इस डीओडराइजिंग प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं |
    • अगर आप कुशन कवरों को हटा सकते हैं, तो उन्हें हटाकर गीला कर लें और बेकिंग सोडा के मिश्रण का प्रयोग करके उन्हें हाथों से या वाशिंग मशीन में धो लें | उन्हें थोड़ा सूखने दें और जब वो हल्के गीले रह जाएँ उन्हें वापस कुशनों पर लगा दें | ऐसा करने से कुशन खिंचकर बिलकुल सही आकार ले लेते हैं और उनमे फफूंदी भी नहीं होती है |
विधि 3
विधि 3 का 5:

घर की विभिन्न सतहों से स्मोक की दुर्गंध हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नॉन-फैब्रिक सतहों को...
    नॉन-फैब्रिक सतहों को साफ़ करने के लिए विनेगर या तरल किये हुए (diluted) ब्लीच का प्रयोग करें: सिगरेट स्मोक में जो टार और रेजिन होते हैं वो ब्लीच, और खासकर विनेगर के प्रयोग से छोटे-छोटे कणों में विच्छेदित हो जाते हैं |[४] शुरू-शुरू में आपको ब्लीच और विनेगर की गंध बहुत बुरी लग सकती है, लेकिन इनकी गंध स्मोक की तरह लंबे समय तक मौजूद नहीं रहती है, बल्कि कुछ समय में अपनेआप गायब हो जाती है |
    • सफ़ेद डिस्टिल्ड विनेगर और गर्म पानी बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और एक क्लीनिंग सौल्यूशन तैयार करें |
    • 1/2 कप (115 mL) क्लोरीन ब्लीच को 4 L पानी में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण का प्रयोग करके सभी सिंक, शावर, बाथटब, काउंटरटॉप, चमकीले टाइल, विनाइल, और फर्श साफ़ करें | सतहों का उपयोग करने से पहले उन्हें हमेशा ब्लीच का प्रयोग करके अच्छी तरह धोकर साफ़ कर दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी फर्शों, छतों,...
    सभी फर्शों, छतों, खिडकियों की स्क्रीनों, दीवारों, और अन्य स्थिर वस्तुओं या घर के हिस्सों को धो दें: आपके घर की जिन-जिन सतहों को धोया जा सकता है, उन सतहों तक पहुँचने के लिए आपको एक सीढ़ी का प्रयोग करना पड़ेगा |
    • अलमारियों और कैबिनेटों के अंदरूनी हिस्सों को साफ़ करना ना भूलें | इसी तरह बेसमेंट और गलियारों की दीवारों, और बर्तन इत्यादि रखने की अलमारियों (cupboards) और दराजों की सफाई करना ना भूलें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लकड़ी, प्लास्टिक, और...
    लकड़ी, प्लास्टिक, और धातु के सभी फर्नीचरों और सभी उपकरणों को डिस्टिल्ड वाइट विनेगर से पोछ दें: किसी स्प्रे बोतल में विनेगर रखें और फिर विनेगर स्प्रे करें और किसी चिथड़े का प्रयोग करके सफाई करें | अगर फर्नीचर उत्कृष्ट क्वालिटी का या नाजुक हो तो इसे पानी से धोएं और किसी बिलकुल सूखे चिथड़े से इसे साफ़ कर दें |
    • विनेगर की गंध को दबाने के लिए लैवेंडर या किसी साइट्रस एसेंशियल आयल की कुछ बूंदों का प्रयोग करें | अगर आप ये नहीं करते हैं तो जैसे ही फर्नीचर डीओडराइज होगा, विनेगर की गंध अपनेआप गायब हो जायेगी |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने दिखावटी गहनों...
    अपने दिखावटी गहनों से धूल साफ़ कर दें या उन्हें धो दें: इन गहनों को आप आसानी से किसी सौम्य साबुन का प्रयोग करके पोंछ या धो सकते हैं | जबतक घर की सारी सतहें साफ़ और डीओडराइज ना हो जाएँ आप अपने गहनों को अपने घर से दूर रखने की भी सोच सकते हैं |[५]
विधि 4
विधि 4 का 5:

दीवारों को दोबारा पेंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी दीवारों को धोएं:
    अपनी दीवारों को धोने, और गंदगी, चिकनाई, और दुर्गंध को हटाने के लिए आप बहुत सारे उत्पादों या क्लीनिंग रसायनों का प्रयोग कर सकते हैं |
    • बहुत सारे प्रोफेशनल पेंटर दीवारों की सफाई के लिए टीएसपी (TSP), या ट्राईसोडियम फॉस्फेट का भी प्रयोग करते हैं | इसके लिए 1 कप टीएसपी को 20 कप पानी में मिलाना पड़ेगा या अपनी दीवारों पर छिड़कने के लिए टीएसपी स्प्रे खरीदना पड़ेगा और स्प्रे करने के बाद इसे किसी वाशक्लॉथ से पोंछ देना पड़ेगा | इस बात को सुनिश्चित करें कि जब भी आप टीएसपी का प्रयोग करें आपने दस्ताने जरूर पहन रखे हों |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 धुली दीवारों पर...
    धुली दीवारों पर एक डीओडराइजिंग प्राइमर का प्रयोग करें: आप ज़ीन्सर बुल्सआय (Zinsser Bullseye) और किल्ज़ (Kilz) जैसे उत्पादों का प्रयोग कर सकते हैं | अगर स्मोक की दुर्गंध लंबे समय से घर में मौजूद है तो इसे हटाने के लिए इन उत्पादों का प्रयोग महत्वपूर्ण है | सिर्फ दीवारों को दोबारा पेंट करा देने से स्मोक की दुर्गंध पूरी तरह गायब नहीं होगी बल्कि पेंट के अंदर समा जायेगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 घर के दूसरे...
    घर के दूसरे हिस्सों को पेंट करने के विषय में भी सोचे: उदाहरण के लिए, अगर किसी पुराने फर्नीचर से स्मोक की दुर्गंध आये तो दुर्गंध को दूर करने के लिए आप इसे धो सकते हैं, इसपर प्राइमर का प्रयोग कर सकते हैं, और इसके बाद इसे पेंट कर सकते हैं |
विधि 5
विधि 5 का 5:

हवा का शुद्धिकरण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने सभी एयर...
    अपने सभी एयर फिल्टरों, फर्नेस फिल्टरों, और एयर कंडीशनिंग फिल्टरों को बदल दें: जो हवा फोर्स्ड एयर सिस्टम के कारण आपके घर में प्रवाहित हो रही होगी, उसमे अभी भी स्मोक की दुर्गंध हो सकती है | इसलिए एक-दो, या सभी फिल्टरों को बदलकर आप अपने घर में एकदम स्वच्छ, दुर्गंध रहित वायु का प्रवाह शुरू कर सकते हैं |
    • आप फिल्टरों को टीएसपी घोलों में साफ़ कर सकते हैं | जब आपने दस्ताने पहन रखे हों तब फ़िल्टर को टीएसपी घोल में डुबा के रख दें लेकिन एक घंटे से ज्यादा ना रखें | किसी ब्रश का उपयोग करके बची-खुची गंध और गंदगी हटा दें | इसके बाद फ़िल्टर को धो दें और आपका फ़िल्टर एकदम साफ़ हो जाएगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक एयर प्योरीफायर खरीदें:
    आप अपने घर के फोर्स्ड एयर सिस्टम में इनस्टॉल करने के लिए कोई एयर प्योरीफायर खरीद सकते हैं, या आप ऐसे प्योरीफायर खरीद सकते हैं जो किसी एक रूम में रखे जा सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर के...
    अपने घर के चारों ओर एक्टिवेटिड चारकोल के बाउल रख दें: एक्टिवेटिड चारकोल समय के साथ दुर्गंधों को सोख लेता है | अपने घर के अंदर ऐसी जगहों पर एक्टिवेटिड चारकोल के बाउल रख दें जहाँ से हवा का प्रवाह नहीं होता हो जैसे बिना खिड़कियों वाले कमरे या कबर्ड स्पेस | समय के साथ चारकोल दुर्गंधो को सोख के गायब कर देगा |

सलाह

  • बाकी बची हुई दुर्गंध को हटाने के लिए उचित वीकली या डेली रूटीन को अपनाएँ | उदाहारण के लिए, हर दिन अपने दरवाजों और खिडकियों को कुछ घंटों के लिए खोलकर रखें, और हर सप्ताह फैब्रिक सतहों को धोकर साफ़ कर दें |
  • अपने फर्नीचर पर किसी ऐसे प्रोडक्ट से स्प्रे करें जो दुर्गंधों को हटाकर कम-से-कम अस्थायी राहत प्रदान करता हो | हालाँकि ये उत्पाद दुर्गंधों को पूरी तरह तो नहीं हटायेंगे, लेकिन ये अस्थायी रूप से घर को दुर्गंध रहित तो कर ही देंगे |
  • क्लीनिंग के दौरान घर के बाहर की जगहों के उपयोग के विषय में विचार करें, जैसे, बरामदा, छत, मकान के पीछे का आंगन | जिस भी जगह पर सिगरेट का धुआं गया हो, उस जगह को डीओडराइज करने के विषय में जरूर सोचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से धुएं को घर में वापस आने से रोका जा सकता है |

चेतावनी

  • जब भी रसायनों जैसे ब्लीच और टीएसपी का प्रयोग करें, तब प्रोटेक्टिव कपड़ों जैसे दस्ताने, और सेफ्टी ग्लासेज का प्रयोग जरूर करें |
  • प्रॉपर्टी और चीजों को क्षति से बचाने के लिए क्लीनिंग उत्पादों पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें | कुछ ऐसी सतहें होती हैं जिनपर कुछ खास उत्पादों का ही प्रयोग किया जा सकता है |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 16 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,२२६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?