कैसे सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास में एक ऐसा पेपर है, जो शायद मुड़ गया है, सिकुड़ गया है, आप ने ही गलती से उसे फ़ोल्ड कर दिया है या शायद आपने उसका एयरप्लेन बना दिया है? आमतौर पर डिस्टिल्ड वॉटर से गीला करने, फिर हैवी बुक्स के बीच में दबाने या फिर एक टॉवल के नीचे से आयरन करने के बाद में ये ठीक और इस्तेमाल करने योग्य दिखने लग जाएगा। इन तरीकों से पेपर के फटने और कलर फेड होने का खतरा रहता है, इसलिए सावधान रहें। आप चाहें तो किसी जरूरी पेपर के पीस को ठीक कराने के लिए उसे एक प्रोफेशनल आर्काइविस्ट के पास में ले जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पेपर को फ्लेट दबाना (Pressing the Paper Flat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    जब पेपर सिकुड़ा होता है, तब इसके फाइबर्स डैमेज और मुड़ जाते हैं। पानी इनमें मौजूद सिकुड़न और क्रीज़ लाइन का नजर आना कम करते हुए, इन फाइबर्स को नरम कर सकता है, जिससे ये फ्लेट हो जाते हैं।[१] केवल डिस्टिल्ड वॉटर ही यूज करें, क्योंकि नॉर्मल नल के पानी में ऐसे मिनरल्स होते हैं, जो पेपर को कड़क या कुरकुरा सा महसूस होता हुआ बना सकते हैं।[२] इस पर स्प्रे बॉटल को कम से कम एक फुट या 0.3 मीटर की दूरी पर रख के स्प्रे करें या फिर एक हल्के गीले टॉवल से इसे आराम से डैब करें।
    • चेतावनी: पानी वॉटरकलर, चॉक, पेस्टल और पानी में घुलने वाली इंक को बर्बाद कर सकता है। अगर आपके पेपर में ये मटेरियल मौजूद हैं, तो फिर पेपर के पीछे के साइड पर बहुत हल्का मिस्ट करें। वैकल्पिक रूप से, पेपर को फ्लेट करने, लेकिन रिंकल्स को न निकालने के लिए सूखने के दौरान उसे दबाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    अगर पेपर गीला है, तो उसे ब्लोटिंग पेपर, वूल फेल्ट (wool felt) या और किसी ऐसे मटेरियल के बीच में रखें, जो पानी को सोख सकता हो।[३]
    • पेपर टॉवल काम कर सकते हैं, लेकिन टॉवल का टेक्सचर्ड पैटर्न शायद पेपर की सरफेस पर भी प्रिंट हो सकता है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    पेपर और उसके आसपास के सोखने लायक मटेरियल को एक फ्लेट, हार्ड सरफेस पर रखें। इसे अपने हाथों से स्मूद करके पक्का करें कि उसमें कहीं कोई बड़ा फ़ोल्ड या क्रीज़ नहीं है। पेपर को पूरी तरह से एक फ्लेट, हैवी चीज से कवर करें। बड़ी, हैवी चीजों के एक स्टैक को अक्सर इस काम के लिए यूज किया जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    पेपर को एक फ्लेट, ज़्यादातर रिंकल फ्री सरफेस पर सूख जाना चाहिए, लेकिन ऐसा होने में थोड़ा टाइम भी लग सकता है। इसे हर दिन चेक करें और एब्जोर्बेंट मटेरियल अगर गीला लगे, तो उसे बदल दें।
    • पूरे गीले पेपर को सूखने में आमतौर पर चार दिन तक का टाइम लग जाता है, लेकिन एक हल्के स्प्रे किए पेपर के पीस को सूखने में दो दिन से भी कम का टाइम लगेगा।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

पेपर को फ्लेट आयरन करना (Ironing the Paper Flat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जुड़े रिस्क को भी समझें:
    पेपर के पीस को टॉवल या कपड़े के नीचे आयरन करने की वजह से ये फ्लेट तो हो जाएगा, लेकिन इसके बाद भी रिंकल और क्रीज़ लाइन आमतौर पर नजर आते रहेंगी। अगर आप इस सेक्शन के आखिर में दर्शाए अनुसार स्टीम या हल्के गीले पेपर का यूज करते हैं, तो इससे रिंकल लाइंस निकल जाना चाहिए, लेकिन साथ ही इससे कलरफुल इंक के फेड होने या पेपर के फटने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
    • अगर आपका पेपर कीमती है या उसे बदला नहीं जा सकता है, तो पहले पेपर को टेस्ट करने के लिए इस तरीके को ट्राई करें या फिर एक ज्यादा सेफ, लेकिन धीमी प्रैस करने वाली मेथड को ट्राई करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    फोल्ड्स और क्रीज़ को और भी ज्यादा सेट होने से रोकने के लिए, पेपर को अपने हाथों से जितना हो सके, उतना फ्लेट स्मूद करें। पेपर को कपड़े के आयरन की डाइरैक्ट हीट से बचाने के लिए उसके ऊपर एक हैंड टॉवल, एक पिलोकेस या दूसरे हीट सेफ कपड़े को बिछाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    आपके पेपर के डैमेज होने के चांस को कम करने के लिए सबसे पहले सबसे कम सेटिंग पर स्टार्ट करने की सलाह दी जाती है। बहुत ज्यादा हीट आपके पेपर को सुखा सकती है, जिसकी वजह से ये कड़क और पीला हो जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    जैसे ही आयरन गरम हो जाए, उसे टॉवल पर दबाएँ और उसे सरफेस पर, ठीक उसी तरह से, जैसे आप कपड़ों को आयरन करते हैं, मूव करते रहें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    टॉवल को आयरन करने के करीब एक मिनट के बाद, टॉवल को उठाएँ और पेपर को देखें। अगर ये अभी भी फ्लेट नहीं हुआ है, तो हीट को एक सेटिंग और बढ़ा दें और एक बार फिर से ट्राई करें। अगर पेपर पहले ही छूने के हिसाब से गरम है, तो आयरन को लो सेटिंग पर ही रहने दें और इसकी बजाय कपड़े को एक बार फिर से आयरन करने के पहले उस जरा सा डिस्टिल्ड वॉटर से स्प्रे करें या हल्का डैब करें। ऐसा करने से रिंकल्स निकालने में मदद मिलती है, लेकिन ये पेपर के फटने के रिस्क को बढ़ा सकता है।
    • वॉटरकलर, चॉक या और किसी पानी में घुलनशील मटेरियल वाली सरफेस पर पानी न अप्लाई करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रोफेशनल आर्काइवल ट्रीटमेंट्स के बारे में सीखना (Learning about Professional Archival Treatments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कीमती डॉक्यूमेंट को प्रोफेशनल के पास ले जाएँ:
    आर्काइविस्ट और कंजरवेटर-रिस्टोरर ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो हिस्टोरिकल आर्टिफ़ेक्ट्स को प्रिजर्व करने में खासियत रखते हैं, जिनमें पेपर भी शामिल है। इन्हें आपके पेपर को और ऐसे दूसरे आइटम्स को हाइ क्वालिटी पर, वॉटरकलर्स, पुराने या फ्रेजाइल पेपर के साथ में फ्लेट और प्रिजर्व करने योग्य होना चाहिए, जिन्हें घर में सुरक्षित रूप से फ्लेट किया जाना मुश्किल हो।
    • आपके एरिया में मौजूद डॉक्यूमेंट आर्काइवल सर्विसेज के बारे में जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन सर्च करें या फिर इन्हें पाने में मदद के लिए एक लाइब्रेरियन से बात करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    ह्यूमिडिफ़ाइंग टेकनिक्स (humidifying techniques) के बारे में सीखें: जैसा कि दूसरे तरीकों में मेंशन किया गया है, पेपर को गीला करना या "ह्यूमिडिफ़ाई" करना फाइबर्स के सिकुड़ने और डिस्प्लेस होने की वजह से होने वाली सिकुड़न को हटाने में मदद कर सकता है। आर्काइविस्ट अक्सर पेपर की ह्यूमिडिटी को बढ़ाने के लिए कुछ स्पेशल टूल्स और एक्सट्रीम केयर का यूज करते हैं। अगर आप में थोड़ा हिम्मत है और आपके पास में पहले ट्राई करने लायक कुछ टेस्ट करने लायक पेपर के पीस है, तो आप घर में आपके पेपर को प्रैस करने के पहले इनमें से कुछ को ट्राई करके देख सकते हैं। "हॉर्टन ह्यूमिडिफायर (Horton Humidifier)" मेथड कुछ आसान तरीकों में से एक तरीका है। रोल किए पेपर को एक प्लास्टिक कप में, उसे हवा के लिए खोलकर रखें। कप को एक प्लास्टिक के गार्बेज केन में रखें, केन के बॉटम में पानी डालें और गार्बेज केन के लिड को बंद करें।[६]
    • इसकी वजह से पेपर पर फफूंदी की ग्रोथ हो सकती है, जिसे फिर घर पर ट्रीट किया जाना मुश्किल होता है। कुछ आर्काइविस्ट थाइमोल (thymol) या ऑर्थो-फिनाइल फिनोल (ortho-phenyl phenol) जैसे एंटी-फंगल केमिकल्स का यूज करते हैं, लेकिन ये मटेरियल अगर गलत तरीके से यूज किए जाएँ, तो यूजर के लिए और पेपर के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    सूखने के दौरान पेपर को रोके रखने के तरीकों के बारे में सीखें: पेपर को फ्लेट प्रैस करना आमतौर पर ज्यादा प्रैशर की जरूरत के दौरान, हैवी ऑब्जेक्ट के साथ वाइसेज या क्लैंप का इस्तेमाल करके प्रभावी होता है। एक और तरीका, जिसे भी अकेले या फिर प्रैस करने के साथ में यूज किया जा सकता है, में ग्लू का इस्तेमाल किया जाना शामिल है। ऐसे स्पेशल ग्लू का इस्तेमाल करके, जो सूखने के बाद आसानी से निकल जाए, पेपर को एक और दूसरी सरफेस पर ग्लू करके रखना शामिल है, पेपर इसके एक पोर्शन से पानी लूज होने और सिकुड़ने की बजाय, सूखने के बाद उसकी जगह पर ही बना रहेगा।[८]
    • यहाँ तक कि आर्काइविस्ट भी पेपर को गीला करने के बाद उसके साइज को कंट्रोल कर पाना मुश्किल पाते हैं। जबकि पेपर की एक दूसरी शीट के लिए, पेपर के स्टैक के लिए, एक बड़ा पीस बनाने के लिए पेपर को ग्लू करके या टेप करके रखने या बुक का एक ढेर काफी ज्यादा नोटिसेबल और अनईवन लग सकता है।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to सिकुड़े या मुड़े हुए पेपर को सीधा करें (Flatten Crumpled Paper)
    मटेरियल को एक प्रिजर्वेशन एनवेलोप में स्टोर करें: एक आर्काइविस्ट टूल कमर्शियल सेल में उपलब्ध होता है। अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फैमिली हिस्ट्री और बाकी के दूसरे पेपर को नमी और अल्ट्रावॉयलेट लाइट से बचाकर रखने के लिए कुछ समय के लिए स्टोर करने के लिए आर्काइवल क्वालिटी प्लास्टिक एनवेलोप खरीद लें।

सलाह

  • आप चाहें तो पेपर के पीस की फोटोकॉपी भी करा सकते हैं। अगर आपके होम कॉपीयर से फेंट क्रीज़ लाइंस बनती हैं, तो एक कॉपी शॉप या लाइब्रेरी पर ऐसे बड़े फोटोकॉपीयर होते हैं, जो भी पेपर को प्रैस करके फ्लेट कर सकते हैं।
  • अगर आपके पेपर के पीस डेलीकेट नहीं हैं, तो उसे प्रिन्टर में रखकर देखें, लेकिन असल में कुछ भी प्रिंट न करें। प्रिन्टर ज़्यादातर रिंकल्स को फ्लेट कर देगा। सावधान रहें; इसकी वजह से पेपर जैम हो सकते हैं।
  • अगर आपके पास में टाइम या ऊपर बताए अनुसार आयरन नहीं है, तो अपने पेपर को डेस्क या टेबल की साइड पर बार-बार रोल करना भी उसमें से ज़्यादातर रिंकल्स और क्रीज़ को निकालने का एक अच्छा तरीका होता है। हालांकि इससे शायद ज़्यादातर मिस्टेक्स तो कवर नहीं होंगी, लेकिन इससे कुछ रिंकल्स जरूर कम हो जाएंगी।

चेतावनी

  • जब टोनर (फोटोकॉपी मशीन, लेजर प्रिन्टर) से प्रिंट हुए पेपर को आयरन करें, हाइ हीट सेटिंग का यूज करने से टोनर मेल्ट हो सकता है और ये उसे आपके आयरन बोर्ड पर ही चिपका सकता है। इससे बचने के लिए लोअर हीट सेटिंग के साथ शुरुआत करें और जब तक कि पेपर फ्लेट नहीं हो जाता, तब तक धीरे-धीरे ऐसा करें।
  • आयरन यूज करते समय मेनूफेक्चरर के डाइरैक्शन को फॉलो करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कपड़े का आयरन
  • आयरनिंग बोर्ड या दूसरी फ्लेट, हीट रजिस्टेंट सरफेस
  • टॉवल
  • हैवी ऑब्जेक्ट
  • स्प्रे बॉटल
  • डिस्टिल्ड वॉटर

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 27 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,९४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?