कैसे साइडबर्न्स या कलम हटाएँ (लड़कियों के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लड़कियों के चेहरे के बालों के बढ़ने के पीछे की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन वजह चाहे जो भी हो, ये बाल थोड़े फ्रस्ट्रेटिंग जरूर लग सकते हैं! अगर आपके बाल भी कुछ ऐसे ही हैं, जो आपके चेहरे के साइड में बढ़ा करते हैं, तो आप शायद उनसे छुटकारा पाने के कुछ प्रभावी तरीकों की तलाश में होंगी। चेहरे के बालों को हटाने के लिए कुछ अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जैसे अनचाहे बालों को निकालने वाली डिवाइस एपिलेटर (epilator) वेक्सिंग और हेयर रिमूवल क्रीम। अगर ये तरीके आपकी किसी काम नहीं आते हैं, तो फिर प्रोफेशनल हेयर रिमूवल सर्विस के लिए एक सलून चले जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आपके साइडबर्न्स के लिए एक एपिलेटर का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक एपिलेटर खरीद लें:
    एपिलेटर में कई सारे, मेकेनिकल आर्म्स होते हैं, जो कि बस एक ही बार में काफी सारे बालों को खींचकर निकाल देती हैं। इसमें थोड़ा सा दर्द हो सकता है, लेकिन ये बहुत प्रभावी भी होता है। चेहरे के बालों के लिए डिजाइन किए डिवाइस को ही चुनें। फेशियल एपिलेटर शरीर के बालों को हटाने के लिए डिजाइन किए डिवाइस से थोड़े छोटे हैं, लेकिन उनका साइज उन्हें ज्यादा कीमती बना देता है, इसलिए बालों को निकालते समय आपका उस पर ज्यादा अच्छा कंट्रोल रहेगा।[१]
    • अगर आप थोड़ा दर्द सहन कर सकती हैं औ आप एक आसान, ज्यादा समय तक रहने वाला प्रभाव चाहती हैं, तो एक एपिलेटर आपके लिए अच्छा रहेगा।
    • कुछ एपिलेटर को शावर में इस्तेमाल किया जा सकता है और गीले, नरम बालों को निकालना थोड़ा ज्यादा आसान होता है, जो आपके दर्द को कम कर सकता है।
    • अगर आप दर्द की चिंता में हैं, तो फिर एपिलेटर का इस्तेमाल करने से पहले एक OTC (ओवर द काउंटर) पेनकिलर ले लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने चेहरे को साफ करें:
    चेहरे पर मौजूद धूल, ऑइल या मेकअप को निकालने के लिए एक जेंटल फेस वॉश इस्तेमाल करें। अच्छा रहेगा अगर आप आपके बालों को पीछे एक पोनीटेल (ponytail) में बांध लें और सभी छोटे, "बेबी" हेयर को अपने चेहरे से अलग रखने के लिए एक इलास्टिक या फेब्रिक हेयर बैंड का इस्तेमाल करें। आपके साइडबर्न्स के बालों को हैडबैंड के दूसरी साइड पर अलग ही रहने दें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कलम के लंबे बालों को ट्रिम कर दें:
    एक अच्छा एपिलेटर पीच फ़ज (ठुड्डी के थोड़े-थोड़े निकले बालों) को, साथ ही आपके टेंपल (माथे के साइड) के बालों को अच्छे से निकाल देगा, लेकिन अगर आपके बाल छोटे रहेंगे, तो आपके लिए उन्हें मैनेज करना थोड़ा आसान रहेगा। आपके बालों को रिकमेंडेड 0.5 मिलीमीटर की लंबाई पर काटने के लिए एक कैंची का इस्तेमाल करें।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एपिलेटर को आपकी कलम पर ऊपर चलाएँ:
    एपिलेटर को चालू करके, आपको उसे आपकी कलम पर हेयर ग्रोथ की अपोजिट डाइरैक्शन में ऊपर की तरफ चलाना है। कोशिश करें कि हेयरलाइन के बहुत ज्यादा भी करीब तक न जाएँ, नहीं तो आप गलती से आपकी कलम से आगे के बालों को भी काट देंगे। एक बात का ध्यान रखें कि अगर वो लाइन, जहां से आपने बालों को निकाला है, वो बहुत सख्त रहेगी, तो वो अजीब भी नजर आएगी।[४]
    • एपिलेटर को अपनी त्वचा पर न धकेलें या न ही उसे बहुत ज़ोर-ज़ोर से चलाएँ। बल्कि, जब तक कि आप आपके ज्यादा से ज्यादा बालों को नहीं निकाल लेते हैं, तब तक जेंटल, ऊपर की ओर वाले स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करें।
    • आपकी त्वचा थोड़ी से लाल हो सकती है और उस पर शायद अगले दिन तक सूजन भी रह सकती है, इसलिए अच्छा होगा अगर आप एपिलेटर को किसी बड़े फंक्शन या ईवेंट के ठीक पहले न इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बिखरे बालों को निकाल दें:
    एपिलेटर पूरी कलम को, खासतौर से आपकी हेयरलाइन के करीब के बालों को नहीं निकालेगा। आप फिर एक साफ ट्वीजर की मदद से आपको परेशान कर रहे किसी भी बाल को साफ कर सकते हैं। हालांकि, आप चाहें तो नेचुरल शेप को मेंटेन करने के लिए कुछ बालों को बिना काटे छोड़ने का फैसला भी कर सकती हैं। एपिलेटर इस्तेमाल करने का असर कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक रहेगा।[५]
    • काम पूरा होने के बाद मशीन को साफ करना न भूलें। एपिलेटर के हैड को निकाल दें और बालों को साफ करने के लिए एक छोटे ब्रश का इस्तेमाल करें। “ब्लेड्स” को अल्कोहल से साफ करना भी एक अच्छा विचार होगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आपकी कलमों को वेक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खासतौर से चेहरे...
    खासतौर से चेहरे के बालों के लिए बनी वेक्सिंग किट खरीद लें: आपके चेहरे की त्वचा, आपके बाकी के शरीर से काफी ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए आप जिस वेक्सिंग किट को खरीद रही हैं, उस पर चेहरे पर इस्तेमाल करने के हिसाब से सेफ लिखे होने की जांच कर लें। अगर आप वेक्स की गंदगी को नहीं संभालना चाहती हैं, तो फिर ऐसी रोल-ऑन वेक्स या किट की तलाश करें, जो प्री-वेक्स्ड स्ट्रिप्स के साथ में आती हैं।[६]
    • ज़्यादातर होम वेक्सिंग किट्स को माइक्रोवेव किया जा सकता है, तो आप उन्हें आपके किचन में आसानी से गरम कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बालों को पीछे बांध लें:
    आप भी नहीं चाहेंगी को वेक्स आपके बाकी के बालों में भी लगे, इसलिए आपके पूरे चेहरे पर से बालों को अलग रखने का ध्यान रखें। उन्हें पीछे एक पोनीटेल में इकट्ठा कर लें और आपके सारे बालों को आपकी हेयरलाइन के पीछे रखने के लिए एक इलास्टिक या हैडबैंड का इस्तेमाल करें। आपके बैंग्स को भी पीछे पिन में दबाना न भूलें। आपके हैडबैंड में से केवल उन्हीं बालों को निकला रहना चाहिए, जिन्हें आप निकालना चाहती हैं।[७]
    • अगर आपके पास में एक हैडबैंड नहीं है, तो आप आपके बालों को सिक्योर करने के लिए बॉबी पिन या हेयर क्लिप्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • आप आपके बाकी के बालों को सिक्योर करने के लिए स्कार्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं और उन्हें बीच में आने से रोक सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना चेहरा धो लें:
    आपके चेहरे से आपके मेकअप को अच्छे से निकाल लें और त्वचा पर से ऑइल, धूल और बाकी की गंदगी को भी साफ कर लें। वेक्सिंग आपकी त्वचा को बैक्टीरिया की चपेट में आने लायक कमजोर कर देती है, इसलिए जरूरी है कि आपकी कलम के आसपास की त्वचा पूरी तरह से साफ रहे।[८]
    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या ऑइली है, तो फिर आप जहां पर वेक्सिंग करने वाली हैं, उस जगह पर टेल्कम या बेबी पाउडर लगा लें।
    • अगर आपने पिछले 10 दिनों में रेटिनोइड (retinoid) या ओवर-द काउंटर रेटिनोल (retinol) का इस्तेमाल किया है, तो वेक्स न करें, नहीं तो वेक्सिंग से आपके बालों के साथ में आपकी त्वचा भी खिंच आएगी।
    • अगर आपकी त्वचा पर सनबर्न हुआ है, पपड़ी पड़ी है या फिर खुली है, तो वेक्स न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कलमों के लंबे बालों को ट्रिम कर दें:
    ज्यादा प्रभावी परिणामों के लिए, आपके बालों को वेक्सिंग के लिए सही लंबाई में रहना चाहिए। आमतौर पर, आपको अपने बालों को 0.25 से 0.5 इंच (0.64 से 1.27 cm) तक लंबा रखना है। जब तक कि सारे बालों की लंबाई सही नहीं हो जाती, तब तक एक छोटी कैंची से अपनी कलमों के बालों को ट्रिम करती रहें। एक बात का ध्यान रखें, अगर वहाँ पर 1/4-इंच से छोटे बाल रहेंगे, तो वेक्स उन्हें नहीं निकाल पाएगी।[९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वेक्स को गरम करें:
    किट पर दिए हुए हीटिंग डाइरैक्शन को सावधानी के साथ फॉलो करें। वेक्स को ज्यादा गरम नहीं करना खासतौर से जरूरी होता है, ताकि आप खुद को उससे दर्द न पहुंचा बैठें। आप चाहें तो टेम्परेचर के सही होने की जांच करने के लिए, वेक्स की जरा सी मात्रा को आपकी कलाई पर लगाकर चेक कर सकते हैं। यहाँ की त्वचा पतली होती है और यहाँ से आपको वेक्स के आपकी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा गरम या सही टेम्परेचर का अनुमान लग जाता है।[१०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपकी साइडबर्न पर वेक्स लगाएँ:
    ज़्यादातर वेक्सिंग किट के साथ में एक एप्लीकेटर आता है, जिसे आप बहुत सावधानी के साथ हेयरलाइन के साथ में चला सकते हैं। आपको वेक्स को आपके बालों की ग्रोथ की डाइरैक्शन में ही लगाना चाहिए। आप जिन बालों को निकालना चाहती हैं, उनकी जड़ों को भी वेक्स से ढंकने की कोशिश करें, ताकि आप सभी को निकालने की पुष्टि कर सकें। एक बात का ध्यान रखें कि आप एक ही एरिया पर आपकी त्वचा को इरिटेट किए बिना, दो बार वेक्स नहीं कर सकती हैं।[११]
    • वेक्स से अलग-अलग बालों को निकालना आसान बनाने के लिए, आपके फ्री हैंड को आपकी चीकबोन पर रखें और जब आप वेक्स लगाएँ तब अपनी त्वचा को टाइट और आपके टेम्पल से दूर रखें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कपड़े की स्ट्रिप को वेक्स के ऊपर रखें:
    वेक्स को अभी भी थोड़ा गरम रखें और करीब लगभग 10 सेकंड के लिए इंतज़ार करें। कपड़े के साथ में स्ट्रोक देने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें, ताकि आप उसके वेक्स से जुड़े रहने की पुष्टि कर सकें।[१२]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्ट्रिप को निकाल दें:
    बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक हाथ से आपकी त्वचा को टाइट खींचें और दूसरे हाथ से कपड़े को डाइगोनली ऊपर की तरफ, आपके बालों की ग्रोथ से विपरीत दिशा में खींचें। अगर आप त्वचा को टाइट नहीं खींचेंगी, तो आप आपके चेहरे पर खरोंच कर बैठेंगी। बालों को ग्रोथ के विपरीत दिशा में खींचने की वजह से प्रोसेस के दौरान बाल टूटते जाएंगे।[१३]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक सूदिंग ट्रीटमेंट (soothing treatment) लगाएँ:
    साइडबर्न्स के आसपास की त्वचा वेक्स के बाद में लाल रहेगी और शायद उसमें सूजन भी रहेगी, इसलिए 1 भाग स्किम मिल्क और 1 भाग ठंडे पानी के मिक्स्चर में भीगी एक पेपर टॉवल को 10 मिनट के लिए दबाकर रखने से मदद मिलेगी। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड आपकी त्वचा को आराम देने में मदद करेगा। आप हर कुछ घंटे के अंदर कम्प्रेस लगा सकते हैं।[१४]
    • दूध-पानी के मिक्स्चर की बजाय, आप हाइड्रेटिंग साल्वे (hydrating salve), एक ओवर-द-काउंटर एंटीबैक्टीरियल या हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम या एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ किट के साथ में उनकी खुद की सूदिंग क्रीम आया करती है, तो आप बस उसे ही इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • आपकी त्वचा के रिकवर होने से कम से कम एक दिन पहले तक अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड (alpha hydroxy acid), रेटिनोल या बेंजोइल पेरोक्साइड जैसी किसी हार्ष या कठोर क्रीम को इस्तेमाल न करें।
    • साइड बर्न्स के आसपास के एरिया पर सनस्क्रीन जरूर लगाएँ, क्योंकि तुरंत वेक्स की हुई त्वचा धूप के लिए बहुत सेंसिटिव होती है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 बचे हुए बालों को निकाल दें:
    क्योंकि आप उस एरिया को फिर से वेक्स नहीं कर सकती हैं, इसलिए पीछे छूट गए बालों को निकालने के लिए साफ ट्वीजर्स का इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा पर वेक्स रह गई है, तो फिर बेबी ऑइल जैसे एक मॉइस्चराइजिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना, उस एरिया को साफ करने में मदद कर सकता है। आपको 2 से 6 हफ्तों के लिए आपके साइडबर्न्स को दोबारा वेक्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।[१५]
    • कुछ क्रीम के साथ में इरेजिंग ऑइल भी आता है, जो बालों को खींचे बिना, वेक्स को बालों से अलग निकालने में मदद कर सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आपके साइडबर्न्स पर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना (Using Hair Removal Creams on Your Sideburns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक हेयर रिमूवल क्रीम (या डिपिलटॉरी) क्रीम चुनें:
    इस तरह के प्रॉडक्ट आपके बालों के प्रोटीन को घोलकर, उन्हें उनके फोलिकल्स से निकालने के लिए केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। क्रीम चुनते समय आपकी स्किन की सेंसिटिविटी का ख्याल रखना, ध्यान में रखी जाने वाली सबसे जरूरी बात होती है। खासतौर पर चेहरे के बालों को निकालने के लिए बने फॉर्मूला को चुनें, जिसमें विटामिन E या एलो शामिल हो।[१६]
    • डिपिलटॉरी क्रीम, जेल, रोल-ऑन्स और एरेजोल के फॉर्म में आती हैं। रोल-ऑन्स और एरेजोल से थोड़ी कम गंदगी फैलती है, लेकिन क्रीम के साथ में आपको एक अच्छी, मोटी परत मिल जाती है।
    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फिर आपके लिए बेस्ट हेयर रिमूवल ऑप्शन के बारे में एक डर्मेटॉलॉजिस्ट से बात करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्रीम को आपकी कलाई के साइड में टेस्ट करें:
    एलर्जिक रिएक्शन से बचने के लिए, क्रीम की थोड़ी सी मात्रा को आपकी त्वचा पर लगा लें, पैकेजिंग पर दिए टाइम तक उसे लगा रहने दें और फिर उसे साफ कर लें। क्रीम की वजह से गलत असर नहीं पड़ने की पुष्टि के लिए कम से कम 24 घंटे का इंतज़ार करें, क्योंकि आपकी त्वचा में भी ठीक वही प्रोटीन होते हैं, जिनके ऊपर केमिकल आपके बालों पर अटेक करता है -- केमिकल्स बहुत कठोर हो सकते हैं।[१७]
    • कलाई क्रीम का स्पॉट टेस्ट करने की ठीक जगह होती है, क्योंकि यहाँ कि त्वचा भी ठीक आपके चेहरे की त्वचा के बराबर पतली और नाजुक होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके बालों को पीछे बांध लें:
    एक मोटे, फेब्रिक हैडबैंड आपकी हेयरलाइन के लिए एक अच्छा बेरियर बनाता है, ताकि आप गलती से अपने उन बालों को न निकाल बैठें, जिन्हें आप असल में निकालना नहीं चाहती थीं। आपके साइडबर्न्स के खुले रहने और आपके बाकी के बालों के साथ में पीछे नहीं बांधने की पुष्टि कर लें, ताकि आप उन्हें क्रीम से टार्गेट कर सकें।
    • आपके साइडबर्न के आसपास के एरिया को चेक करके देख लें कि उनमें कोई खुला कट, खरोंच, बर्न या छिली हुई त्वचा नहीं है। डिपिलटॉरी क्रीम डैमेज स्किन को डैमेज और ज्यादा इरिटेट भी कर सकती है।
    • आपके चेहरे पर से पूरे मेकअप को निकाल लें और क्रीम लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके साइडबर्न्स पर क्रीम की मोटी परत लगा लें:
    उसे बालों पर थपथपाकर फैला लें, लेकिन उसे त्वचा पर रगड़ें या मसाज न करें। एक ही बार में चेहरे के दोनों साइड्स पर काम करें और इसके बाद में आपके हाथों को अच्छे से धो लें।[१८]
    • क्रीम में एक स्ट्रॉंग, लगभग सल्फर की ही जैसी महक होती है, जो कि नॉर्मल है। अगर आपको महक बगैरह से तकलीफ है, तो फिर एक ऐसा प्रॉडक्ट चुनें, जिसमें कोई महक न हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्रीम को लगा रहने दें:
    आपको कितनी देर तक इंतज़ार करना चाहिए, ये जानने के लिए उसके इन्सट्रक्शन को अच्छी तरह से पढ़ लें; ज़्यादातर मामलों में, ये 5 से 10 मिनट का समय होता है। हालांकि रिकमेंड किए हुए टाइम से आगे मत जाएँ, नहीं तो आपको बर्न हो सकता है। ज़्यादातर क्रीम के लिए सलाह दी जाती है, कि 5 मिनट के बाद में एक बार चेक करके देख लें कि बाल निकलने के लायक लूज हुए हैं या नहीं।[१९]
    • एक हल्का सा चुभन का अहसास होना नॉर्मल है, लेकिन अगर त्वचा में जलन महसूस होती है, तो क्रीम को तुरंत निकाल दें और उस एरिया को ठंडे पानी और एक जेंटल सोप से धो लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 क्रीम को साफ कर दें:
    उसे आराम से निकालने के लिए गरम, गीले कपड़े का इस्तेमाल करें और बालों को उसके साथ में निकल आना चाहिए। आपको शायद बालों को पूरी तरह से निकालने के लिए, पैड या कपड़े को कुछ बार फेरना होगा।[२०]
    • क्रीम के सभी अवशेषों को निकाल लें, ताकि वो आपकी त्वचा पर रिएक्ट न करती रहे।
    • बालों को दोबारा बढ़ने में करीब एक हफ्ते तक का समय लग सकता है। इस समय के दौरान, आपकी त्वचा को स्मूद और इंग्रोन हेयर्स से फ्री रहना चाहिए।[२१]
    • बाद में अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें। ज़्यादातर किट के साथ में एक सूदिंग लोशन आती है, जिसे आप डिपिलटॉरी क्रीम लगाने के बाद में लगा सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

आपके साइडबर्न्स के लिए प्रोफेशनल सर्विस का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोफेशनल वेक्सिंग के लिए एक सलून जाएँ:
    अगर आप खुद आपके साइडबर्न्स को वेक्स करने से घबरा रही हैं, तो फिर आपको प्रोफेशनल वेक्सर से ट्रीटमेंट लेने के लिए सलून या स्पा चले जाना चाहिए। आपको सुनिश्चित करना है कि आप जिस सलून को चुनें, वो साफ है और वेक्सर के तौर पर वहाँ लाइसेन्स्ड कॉस्मेटॉलॉजिस्ट ही काम करते हैं।[२२]
    • वेक्सिंग सलून की तलाश करते समय फ्रेंड और फैमिली से रिकमेंडेशन की मांग करें। ये आपके सलून के प्रोफेशनल और विश्वसनीय होने की पुष्टि करने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
    • अगर आप ऐसे किसी को भी नहीं जानते हैं, जो प्रोफेशनली वेक्स कर सके, तो फिर आपके लिए फैसला लेने में मदद पाने के लिए ऑनलाइन आपके आसपास मौजूद सलून और स्पा के लिए रिव्यू देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके डॉक्टर से...
    आपके डॉक्टर से लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के बारे में पूछें: इस प्रोसीजर में बालों की ग्रोथ की पहली स्टेज में ही हेयर फोलिकल्स को खत्म करने के लिए हीट का इस्तेमाल होता है। इससे होने वाला हेयर लॉस परमानेंट होता है, लेकिन क्योंकि सभी बाल एक साथ हेयर ग्रोथ की पहली स्टेज पर नहीं होते हैं, इसलिए आपके साइडबर्न्स से छुटकारा पाने के लिए आपको कई बार लेजर ट्रीटमेंट कराने की जरूरत पड़ेगी। ज़्यादातर मामलों में, बालों को पूरी तरह से निकालने के लिए करीब 2 से 8 ट्रीटमेंट तक लग जाते हैं।[२३]
    • ये प्रोसीजर केवल कोण्ट्रास्ट हेयर और स्किन कलर के लोगों के साथ में ही काम आती है, जिसका मतलब कि डार्क हेयर वाले हल्के रंग की त्वचा वाले इंसान के लिए। अगर आपकी त्वचा डार्क या हल्के रंग के बाल हैं, तो फोलिकल्स लेजर से हीट एब्जोर्ब नहीं करेंगे। [२४]
    • लेजर हेयर रिमूवल के लिए किसी भी फेसिलिटी को चुनने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से रिसर्च जरूर कर लें। लेजर को अगर गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो इसकी वजह से परमानेंट डैमेज भी हो सकता है, इसलिए इस प्रोसीजर को परफ़ोर्म करने के लिए एक डर्मेटॉलॉजिस्ट या प्लास्टिक सर्जन को चुनें, क्योंकि उन्हें इसके बारे में सबसे ज्यादा अच्छी ट्रेनिंग रहती है।[२५]
    • अगर नर्स या एनिस्थिशियन प्रोसीजर को परफ़ोर्म कर रहे हैं, तो आपके डॉक्टर के वहीं पर होने और उनके काम को देख रहे होने की पुष्टि कर लें।
    • पूछें कि वहाँ पर कितनी मशीन हैं। जितने ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे, आपको उतना ही प्रभावी ट्रीटमेंट मिलने की उम्मीद रहेगी।[२६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को निकालने...
    बालों को निकालने के लिए एक लाइसेन्स्ड इलेक्ट्रोलॉजिस्ट की तलाश करें: इलेक्ट्रोलिसिस मे, इलेक्ट्रिसिटी के करंट के जरिए हेयर फोलिकल्स को खत्म करने के लिए छोटे से टूल का इस्तेमाल किया जाता है। बालों को फिर निकाला जाता है और वो वापस नहीं उगते हैं। लेजर की तरह ही, इस काम को पूरा करने के लिए बालों की ग्रोथ की एक खास स्टेज होना चाहिए, इसलिए जरूरत के अनुसार आपको कई बार जाने की जरूरत पड़ सकती है। कुछ मामलों में, इसमें करीब 20 ट्रीटमेंट तक लग जाते हैं।[२७]
    • इलेक्ट्रोलिसिस किसी भी कलर के बालों और स्किन कलर के ऊपर काम करेगी।
    • इलेक्ट्रोलिसिस परफ़ोर्म करने के लिए एक एक्सपीरियंस्ड और जाने-माने स्पेशलिस्ट की तलाश करना जरूरी होता है। खराब काम की वजह से त्वचा के ऊपर इन्फेक्शन, निशान और डिस्कलरेशन मिलता है।
    • इलेक्ट्रोलिसिस को जब सही तरीके से परफ़ोर्म किया जाए, इसे हेयर रिमूवल के लिए सेफ और परमानेंट हल माना जा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • होम फेशियल वेक्सिंग किट
  • ट्वीजर्स (Tweezers)
  • फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम
  • कॉटन पैड्स या एक सॉफ्ट कपड़ा
  • कैंची
  • फेशियल एपिलेटर
  • बेबी ऑइल
  • हाइड्रेटिंग साल्वे (Hydrating salve)
  • हैडबैंड और/या हेयर टाई
  • हेयर क्लिप्स या बॉबी पिन्स

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tiffany Carnevale-Russo
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tiffany Carnevale-Russo. टिफ़नी कार्नेवाले-रुसो, Jaxson Maximus में एक लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट और सैलून मैनेजर हैं, जो दक्षिणी फ्लोरिडा में स्थित एक पुरुषों का सैलून और कस्टम क्लॉथियर्स है। ब्यूटी इंडस्ट्री के 19 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये पुरुषों के लिए बाल कटाने और हेयर स्टाइलिंग और सैलून ब्रांड बनाने में माहिर हैं। टिफ़नी ने अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस पॉल मिशेल School Rhode Island से प्राप्त किया। यह आर्टिकल २,२४४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?