कैसे सफेद जूतों पर से ब्लीच के पीले दाग हटायें (Remove Yellow Bleach Stains from White Shoes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सफेद जूतों पर से जमी हुई गंदगी और मैल को हटाने के लिए ब्लीच बहुत अच्छा है। लेकिन अगर आप उसमें पर्याप्त पानी मिलाकर उसे पतला नहीं करते हैं या ज्यादा देर तक जूतों पर रहने देते हैं तो वह पीले दाग छोड़ सकता है। ऐसे ब्लीच के पीले दागों को पूरी तरीके से हटाना काफी मुश्किल है। पर नमक और गर्म पानी यूज़ करके, जूतों को क्रीम ऑफ टार्टर की सॉलूशन में भिगोकर, या उनको लॉन्ड्री डिटर्जेंट और वाइट विनेगर से धोकर दागों को काफी हद तक निकाला या कम किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नमक और गरम पानी यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक छोटे बाउल में 1 कप (240 mL) बहुत गरम पानी डालें:
    पहले एक छोटा हीट सेफ बाउल चुनें। फिर सिंक के गरम पानी के नल को खोलें और कुछ सेकंड के लिए बहने दें ताकि वह जितना ज्यादा गरम हो सकता है उतना हो जाये। उसके बाद बाउल में 1 कप (240 mL) गरम पानी भरें।[१]
    • पानी को बहुत गरम होना चाहिए पर उबलता हुआ नहीं।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पानी में 1 बड़ा चम्मच (17 g) नमक घोलें:
    एक नापने वाले चम्मच से नमक को नापकर बाउल में जो गरम पानी है उसमें डालें। एक साफ टूथब्रश से नमक और पानी को हिलाएं जब तक नमक पूरी तरीके से पानी में मिल जाये।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नमक की सॉलूशन...
    नमक की सॉलूशन को ब्लीच के पीले दाग पर एक टूथब्रश से रब करें: पहले सतह पर एक टॉवल बिछाएं ताकि वह पानी या जूतों पर से गंदगी गिरने से खराब न हो। फिर टूथब्रश के बालों (bristles) को नमक की सॉलूशन में डुबोएं और खूब ज्यादा गीला करें। उसके बाद, ब्रश से सॉलूशन को सफेद जूते पर जो ब्लीच का पीला दाग है उसे कसके रब करें।[४]
    • आप एक-एक मिनट बाद टूथब्रश को दोबारा सॉलूशन में डुबोकर उसके बालों को सॉलूशन से तर कर सकते हैं और दाग पर थोड़ी और नमक की सॉलूशन अप्लाई कर सकते हैं।[५]
    • आपको कई मिनटों तक रब करने की ज़रूरत होगी। उसके बाद ही दाग फीका होना शुरू करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दोबारा रब करने...
    दोबारा रब करने से पहले जूतों को 20 मिनट के लिए हवा में सूखने दें: जब दाग हल्का सा फीका हो जाये तो आप जूतों को टॉवल पर छोड़ दें और 20 मिनट तक, या जब वे छूने में सूखे लगें तब तक उनको हवा में सूखने दें।[६] फिर टूथब्रश को दोबारा खूब ज्यादा गीला करें और दाग को कई मिनटों तक टूथब्रश के बालों से कसके रब करें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब दाग जितना...
    जब दाग जितना ज्यादा से ज्यादा फीका हो सकता है उतना हो जाये तो आप रब करना बंद कर दें: जब दाग काफी हल्का हो जाये और कई मिनट तक रब करने के बाद भी उसमें कोई बदलाव न दिखाई दे तो आप रब करना बंद कर दें और जूतों को सूखने के लिए छोड़ दें। मुमकिन है कि दाग कभी भी पूरी तरीके से न हटे, लेकिन उम्मीद है कि वह इतना फीका हो जायेगा कि आपके सफेद जूते पहनने लायक हो जायेंगे।[८]
विधि 2
विधि 2 का 3:

जूतों को क्रीम ऑफ टार्टर (Cream of Tartar) की सॉलूशन में भिगोयें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बड़े कंटेनर में 4 कप (950 mL) बहुत गरम पानी डालें:
    पहले एक ऐसा बाउल, बाल्टी, या कंटेनर चुनें जो हीट सेफ हो और इतना बड़ा हो जिसमें आपके जूते और पानी दोनों फिट हो जाएँ। फिर सिंक के गरम पानी के नल को खोलें और कुछ सेकंड के लिए बहने दें ताकि वह जितना ज्यादा गरम हो सकता है उतना हो जाये। उसके बाद एक नापने वाले कप की मदद से कंटेनर में 4 कप (950 mL) गरम पानी भरें।[९]
    • पानी को बहुत गरम होना चाहिए पर उबलता हुआ नहीं।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पानी में 1/2 कप (110 g) क्रीम ऑफ टार्टर डालें:
    एक नापने वाले कप की मदद से क्रीम ऑफ टार्टर को नापें और गरम पानी में डालें। एक बड़े चम्मच से क्रीम ऑफ टार्टर और पानी को हिलायें जब तक वे ठीक से मिल जाएँ।[११]
    • लगभग सभी ग्रोसरी स्टोर्स में क्रीम ऑफ टार्टर छोटे कंटेनर्स में मिलती है। इसलिए आधे कप (120 mL) को भरने के लिए आपको कई कंटेनर्स खरीदने की ज़रूरत होगी।
    • आप क्रीम ऑफ टार्टर को बड़ी मात्रा में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जूतों को क्रीम...
    जूतों को क्रीम ऑफ टार्टर की सॉलूशन में 30-90 मिनट तक भिगोयें: ब्लीच के दागों वाले जूतों को सॉलूशन में रखें और पक्का करें कि वे सॉलूशन के अंदर पूरी तरीके से डूबे हुए हैं। उनको सॉलूशन में भीगने दें फिर 30 मिनट के बाद चेक करें कि वे साफ हुए हैं या नहीं।[१२] अगर वे साफ न हुए हों तो आप उनको दोबारा सॉलूशन में भिगोयें और 30 से 60 मिनट तक भीगा रहने दें।
    • अगर ब्लीच के दाग नए हैं या काफी हल्के हैं तो वे जल्दी फीके हो सकते हैं। यदि दाग गहरे पीले रंग के हैं या काफी समय से सेट हो चुके हैं तो आपको जूतों को ज्यादा समय के लिए, लगभग डेढ़ घंटे तक भिगोकर रखना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जूतों को सॉलूशन...
    जूतों को सॉलूशन में से निकालें और ठंडे पानी से धोएं: जब पीला दाग हट जाये या ज्यादा से ज्यादा फीका हो जाये, आप जूतों को क्रीम ऑफ टार्टर की सॉलूशन में से निकालें। उनको ठंडे पानी से खूब अच्छी तरीके से धोएं ताकि उनके ऊपर से बची हुई क्रीम ऑफ टार्टर की सॉलूशन हट जाये।[१३]
    • क्रीम ऑफ टार्टर एक एसिड है इसलिए उसका जूतों के मटेरियल पर तेज़ असर हो सकता है। आपको ज़रूर से जूतों को अच्छे से धोकर बची हुई एसिडिक सॉलूशन को हटाना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जूतों को पहनने...
    जूतों को पहनने से पहले पूरी तरीके से सूख जाने दें: एक फ्लैट सतह पर टॉवल बिछाएं और अपने साफ सफेद जूतों को उसके ऊपर रखें। उनको कई घंटों तक या रात भर सूखने के लिए छोड़ दें। उनको दोबारा पहनने से पहले पक्का कर लें कि उनके नीचे का हिस्सा या तल्ला पूरी तरीके से सूख गया है।
    • आप चाहें तो ड्रायर को लो हीट पर सेट करके जूतों को उसमें 30 मिनट के लिए रखकर सुखा सकते हैं। अगर 30 मिनट के बाद वे न सूखें तो आप उनको दोबारा लो सेटिंग पर 30 मिनट के लिए ड्रायर में रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जूतों को डिटर्जेंट और विनेगर (Detergent and Vinegar) से धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सफेद जूतों की लेस को हटायें:
    अगर आप जूतों को वॉशिंग मशीन में धोते समय जूतों की लेस को उनके ऊपर लगा रहने देंगे तो वे इधर-उधर फंस सकती हैं या उनकी गांठ बन सकती है। इससे बचने के लिए आप लेस को निकालें और अलग से धोने के लिए रखें।[१४]
    • अगर आपको डर है कि मशीन में धोते समय आपको पता नहीं चलेगा कि लेस कहाँ है तो आप उसे एक ज़िप वाले तकिया गिलाफ या लिंगरी बैग ( lingerie bag) में रख सकते हैं।[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक साफ सिंक में गुनगुना पानी भरें:
    पहले सिंक को क्लीनिंग वाइप (cleaning wipe) से पोंछकर, और धोकर साफ करें। ठंडे और गरम पानी के नल खोलें। दोनों में से पानी बहने दें जब तक सिंक में गुनगुना पानी एकत्र होने लगे। फिर नाली पर स्टॉपर रखें ताकि पानी सिंक से बाहर न बह जाये। सिंक में पानी भरने दें जब तक उसका 3/4 हिस्सा पानी से भर जाये।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसमें 1/2 बड़ा...
    उसमें 1/2 बड़ा चम्मच (7.4 mL) लॉन्ड्री डिटर्जेंट मिलाएं: एक नापने वाले चम्मच से लॉन्ड्री डिटर्जेंट को नापें और गुनगुने पानी में डालें। अपने हाथों से या एक चम्मच से डिटर्जेंट और पानी की मिक्सचर को हिलाएं जब तक डिटर्जेंट पानी में पूरी तरीके से मिल जाये और एक झागदार सॉलूशन बन जाये।[१७]
    • जब सिंक में पानी भर रहा हो तब भी आप डिटर्जेंट को बहते हुए पानी में डालकर मिला सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जूतों को सिंक...
    जूतों को सिंक में रखें और दागों को टूथब्रश से रब करें: पहले दोनों जूतों को झागदार पानी में रखें ताकि वे अच्छे से भीग जाएँ। फिर एक साफ टूथब्रश के बालों को डिटर्जेंट की सॉलूशन से खूब ज्यादा गीला करें और उससे ब्लीच के दागों को रब करें। आप एक-एक करके दोनों जूतों को कई मिनटों तक रब करें जब तक दागों का पीला रंग फीका होने लगे।[१८]
    • एक जूते को रब करते समय दूसरे जूते को डिटर्जेंट की सॉलूशन में डुबोएं और उसे भीगने दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वॉशिंग मशीन को...
    वॉशिंग मशीन को जेंटल साइकिल (gentle cycle) पर शुरू करें और ड्रम में पानी भरने दें: जब जूतों पर जो पीला रंग है वह फीका होने लगे तो आप जूतों को डिटर्जेंट की सॉलूशन में से निकालें और वॉशिंग मशीन में रखें। वॉशिंग मशीन को गुनगुने पानी (warm water) और कम हलचल वाले साइकिल (low agitation cycle) पर सेट करके ऑन करें।[१९] वॉशिंग मशीन में कुछ सेक्शन्स तक पानी भर जाने दें फिर विनेगर डालें।
    • वॉशिंग मशीन में ट्रांसफर करने से पहले आपको जूतों को धोकर डिटर्जेंट को हटाने की ज़रूरत नहीं है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वॉश साइकिल में 1/2 कप (120 mL) वाइट विनेगर डालें:
    जब वॉशिंग मशीन ऑन हो और पानी से भर जाये तो आप उसकी लिड को थोड़ा सा खोलें और पानी में 1/2 कप (120 mL) वाइट विनेगर उंडेलें। लिड को बंद करें और वॉशिंग मशीन के बाकी वॉश साइकिल को पूरा होने दें।[२०]
    • घूमते और हिलते हुए पानी में वाइट विनेगर डालने से दाग और फीका हो जायेगा और आपके जूते ज्यादा सफेद और चमकदार हो जायेंगे।
    • विनेगर जूतों में से बदबू हटाने में भी मदद करेगी।[२१]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जूतों को वॉशिंग...
    जूतों को वॉशिंग मशीन में से निकालें और पूरी तरीके से सुखाएं: जब वॉश साइकिल पूरा हो जाये तो आप जूतों को वॉशिंग मशीन में से निकालें। आप उनको हवा में सुखाने के लिए एक टॉवल या ड्राइंग रैक पर रखें या ड्रायर में लो हीट पर 30 मिनट तक रखकर सुखाएं।
    • अगर 30 मिनट के बाद वे न सूखें तो आप उनको दोबारा लो सेटिंग पर 30 मिनट के लिए ड्रायर में रखें।

सलाह

  • यदि आप सफेद जूतों को ब्लीच से वॉश करें तो पहले उसमें पानी मिलाकर उसे पतला कर लें। ऐसा करने से जूतों पर पीला दाग नहीं बनेगा। ब्लीच को पतला करने के लिए आप 1/4 कप (59 mL) ब्लीच को 3.8 L (1 gallon) पानी में मिलाएं।[२२]
  • अगर आप जूतों पर से ब्लीच के पीले दागों को नमक की सॉलूशन रब करके, क्रीम ऑफ टार्टर में भिगोकर, या डिटर्जेंट और विनेगर से धोकर न हटा पायें तो उसे ड्राई क्लीनर्स के पास ले जाएँ। उनके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसे प्रोफेशनल्स यूज़ करके दाग को इतना कम कर देते हैं कि वह दिखाई नहीं देता है।[२३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

नमक और गरम पानी यूज़ करें

  • टेबल सॉल्ट
  • गरम पानी
  • छोटा बाउल
  • साफ टूथब्रश

जूतों को क्रीम ऑफ टार्टर की सॉलूशन में भिगोयें

  • क्रीम ऑफ टार्टर
  • गरम पानी
  • बड़ा हीट प्रूफ कंटेनर

जूतों को डिटर्जेंट और विनेगर से धोएं

  • लॉन्ड्री डिटर्जेंट
  • वाइट विनेगर
  • सिंक
  • पानी
  • साफ टूथब्रश
  • वॉशिंग मशीन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Marc Sigal
सहयोगी लेखक द्वारा:
शू केयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Marc Sigal. मार्क सिगाल, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ButlerBox नाम की एक ड्राइ क्लीनिंग और शू केयर सर्विस के फाउंडर हैं। ButlerBox लक्ज़री अपार्टमेंट बिल्डिंग, क्लास A ऑफिस बिल्डिंग, शॉपिंग सेंटर, और अन्य सुविधाजनक लोकेशन में कस्टम-डिज़ाइन्ड, रिंकल-रेसिस्टेंट लॉकर रखती है, जिससे आप दिन में 24 घंटे, हफ्ते में 7 दिन, अपने आइटम को डाल और उठा सकें। मार्क के पास कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी, सांता बारबरा से Global and International Studies में बीए है। यह आर्टिकल ४,८२२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?