कैसे शेड (Shed) बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक शेड आउटडोर टूल और इक्विपमेंट की स्टोरेज से जुड़ी समस्या को ख़त्म कर सकती है | वो एक ऐसी जगह भी बन सकती है जहाँ आप ऐसे प्रोजेक्ट्स कर सकते हैं जो आपके गेराज में काफी जगह ले लेते हैं | इस आर्टिकल में आप एक शेड बनाना सीख सकते हैं |

  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    ग्राउंड को लेवल करें (अगर ज़रुरत हो) और फिर शेड को सहारा देने के लिए ग्रिड के साथ डेक पीयर्स (Deck piers) इंस्टाल करें: ये पीयर्स शेड के फ्लोर पर सपोर्ट बीम्स को स्ट्रिंग करवाने में आपकी मदद करेंगी | उदाहरण वाली डिजाईन में, पीयर्स 12*8 फीट के ग्रिड एरिया के लिए एक दिशा में 6 फीट (1.8 मीटर) और दूसरी दिशा में 4 फीट (1.2 मीटर) की दूरी पर लगाये गयें हैं | ये आसान रहता है क्योंकि एक बार आप इस ग्रिड के हिसाब से सपोर्ट ले करना शुरू करते हैं, तो इसे ढकने के लिए ठीक स्टैण्डर्ड 4 बाय 8 फ़ुट प्लाईवुड शीट्स से काम हो जायेगा |
    • ध्यान दें की कुछ देशों में, आपको इस तरीके का इन ग्राउंड फाउंडेशन वर्क करने के लिए परमिट लेना पड़ेगा | अगर आप इस से बचना चाहते हैं तो शेड बनाने के लिए, आप बीम्स को 4*6 इंच (102x152 मिलीमीटर) के प्रेशर ट्रीटेड लंबर जो ग्राउंड कांटेक्ट के लिए अप्रूवड हो, या प्रीकास्ट कंक्रीट फेंस (Precast Concrete Fence) पोस्ट से रेप्लेस कर सकते हैं (नीचे देखें) |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    सपोर्ट बीम्स को डेक पीयर्स के अक्रॉस लेंग्थवाइज लगायें: ये आपके अपोजिट डायरेक्शन में लगाये गए, फ्लोर जोइस्ट को सहारा देगा | बीम्स को पीयर्स से अटैच करने के लिए, बिल्ट इन नेल होल्स वाले मेटल स्ट्रैप्स का इस्तेमाल करना सबसे आसान तरीका है | उदाहरण वाली डिजाईन में, बीम्स 12-फुट-लम्बे 4x6”s हैं |
  3. सपोर्ट बीम्स से जोइस्ट अटैच करें और उन्हें अलग कर दीजिये ताकि वो एक दूसरे को ब्लाक नहीं करें |
    • सबसे पहले, आपको हर आउटरमोस्ट सपोर्ट बीम के आउटर एज पर रिम जोइस्ट अटैच करना होगा; इन सब की लेंग्थ उतनी ही होनी चाहिए जितनी की नीचे वाली बीम की है |
      How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    • इसके बाद, आपको सपोर्ट बीम के पूरी लेंग्थ तक फ्लोर जोइस्ट लगाने होंगे; इनकी उतनी ही लेंग्थ होनी चाहिए जितनी की दो रिम जॉइंट के बीच का डिस्टेंस ताकि ये उनके बीच फिट हो सके | उदाहरण वाली डिजाईन में, बाहर के दो फ्लोर जोइस्ट को छोड़ कर जो की अपनी पास के जोइस्ट से 3 3⁄4 इंच (34.9 सेंटीमीटर) दूर हैं बाकि सारे जोइस्ट 14.5-इंच गैप की दूरी पर लगाये गए हैं; ये इसलिए ताकि एक स्टैण्डर्ड पीस ऑफ़ प्लाईवुड आउटरमोस्ट जोइस्ट के आउटरमोस्ट एज से लाइन अप तो हो सके लेकिन इंटीरियर जोइस्ट को सिर्फ आधा कवर कर पाए, और बाकि हिस्सा उसका पडोसी कवर कर ले ताकि दोनों को सही सपोर्ट मिल सके |
      How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    • फ्लोर जोइस्ट को हिलने से रोकने के लिए, सेंटर सपोर्ट बीम के साथ लगे फ्लोर जोइस्ट के पेअर के बीच ब्लॉकिंग का पीस इंस्टाल करें |
      How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    प्लाईवुड शीटिंग को जोइस्ट्स से नेल करके फ्लोर बनाएं: अगर ज़रुरत हो, शीट को उनके स्थान पर नेल करने के साथ H क्लिप्स का इस्तेमाल करें; ये दो प्लाईवुड पीस के बीच फिट हो कर उन्हें साथ में अतिरिक्त ताकत के लिए जोड़े रखती है | उदाहरण वाली डिजाईन में, 4 बाय 8 फूट प्लाईवुड की दो स्टैण्डर्ड शीट का पूरा इस्तेमाल हुआ है और तीसरी को आधा कर के दोनों छोर पर 4 फुट के अंतर को भरा गया है | पीयर्स, सपोर्ट बीम, और जोइस्ट के बीच की स्पेसिंग की वजह से, कोई और कट और एडजस्टमेंट की ज़रुरत नहीं पड़ती | ध्यान दें की प्लाईवुड के पीस को जान के मिसअलाइन किया गया है ताकि फ्लोर पर एक ही सीम पूरे स्थान को नहीं ढके, जो की कमजोरी का बढ़ा कारण बन सकता है |
    • फ्लोरिंग को 3 इंच डेक स्क्रू से भी स्क्रू डाउन किया जा सकता है |
  5. इस बात को ध्यान में रखें की आगे और पीछे की वॉलस एक दूसरे से अलग होती है (क्योंकि आगे वाली वॉल में दरवाज़ा होगा) और साइड की वॉल स्लोपड (ताकि बारिश का पानी इकठ्ठा नहीं हो) होनी चाहिए, इन दोनों को ही अलग तरीके से बनाना होगा | जैसे नीचे दी नम्बरड इमेज में दिखाया जा रहा है बैक को सबसे पहले बनाना आसान होगा, आगे का दूसरे स्थान पर, और दोनों साइड आखिर में |
    • बैक वॉल का फ्रेमवर्क बनाएं | ऊपर और नीचे की बीम्स को उसी लेंग्थ का बनाएं जितनी की उस फ्लोर की है जिस पर वह रखी गयी हैं | अपनी मेज़रमेंट को आसान रखने के लिए, वर्टीकल स्टड के बीच की स्पेसिंग को अपने जोइस्ट के बीच की स्पेसिंग के बराबर रखें | ध्यान रहे की बैक वॉल फ्रंट वॉल से नीची होनी चाहिए ताकि छत स्लोप करे और दरवाज़े से बारिश दूर रखे |
      How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    • फ्रंट वॉल का फ्रेमवर्क बनाएं | फ्रंट की वॉल को बैक की दीवार जैसा ही होना चाहिए बस थोड़ी सी लम्बी हो और दूर फ्रेम के साथ ताकि जब आप का हो जाए तो आप उसमें दरवाज़ा लगा सकें |
      How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    • साइड वॉल का फ्रेमवर्क बनाएं | हर साइड वॉल का बॉटम प्लेट फ्रंट और बैक वॉल के बॉटम प्लेट्स के बीच के डिस्टेंस के बराबर लेंग्थ का होना चाहिए (ताकि साइड वॉल उनमें आराम से फिट हो जाए) | भारत में वर्टीकल वाल स्टड के बीच की स्टैण्डर्ड स्पेसिंग 16 इंच (एज के एज के बजाय सेंटर से सेंटर); क्योंकि उदाहरण की डिजाईन में ये स्टड स्पेसिंग दोनों साइड वॉल की टोटल लेंग्थ में ठीक से डिवाइड नहीं होता है, आउटरमोस्ट स्टड अपने पड़ोसियों से थोड़ा ज्यादा नज़दीक हो कर इस कमी को पूरा कर सकते हैं | सबसे महत्वपूर्ण, रूफ को स्लोप करने के कारण टॉप प्लेट एंगलड होती है, जिससे हर वर्टीकल स्टड की हाइट अलग होती है अगर आप को इस बात का ज्ञान नहीं है की कैसे पहले से हर वर्टीकल स्टड की ज़रूरी हाइट कैलकुलेट करें, तो सबसे पहले दोनों आउटरमोस्ट वर्टीकल स्टड को बनाएं, दोनों के बीच सही डिस्टेंस रखें, एक टॉप प्लेट काटें जो इस डिस्टेंस के बराबर हो, और फिर बाकि बचे वर्टीकल स्टड को उसके स्थान पर टॉप और बॉटम प्लेट्स के बीच के डिस्टेंस के मुताबिक कट करें |
      How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    • चारों स्ट्रक्चर को अस्सेम्ब्ल करें | वाल स्ट्रक्चर अक्सर अंडरलाइंग सपोर्ट से बॉटम अप की तरफ से नेल किये जाते हैं | लेकिन, आपने जो डिजाईन चुनी है उसकी वजह से ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं है उन्हें बस प्लाईवुड या जोइस्ट के अन्दर नेल कर दें या नेल को एंगल पर डाउनवर्ड ड्राइव कर के उन्हें फिक्स कर दें | ध्यान रहे की आपको जब तक सारे वॉल स्ट्रक्चर एक दूसरे से अटैच नहीं हो जाते तब तक उन्हें पकड़ने के लिए और लोगों की मदद चाहिए होगी |
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    छत के अक्रॉस राफ्टर बिल्ड करके उन्हें ऐसे अलग रखें की वह ब्लॉकिंग नहीं करें: मौसम से बचाव के लिए इन्हें आपकी शेड की वाल्स को ओवरहेंग करना ज़रूरी है | फिर से, आपकी मेज़रमेंट काफी आसान हो जाएँगी अगर आप राफ्टर को भी वैसे स्पेस करें जैसे फ्लोर जोइस्टस को किया था | जब आपका हो जाए, टॉप के प्लेट के अलोंग लगे राफ्टर के हर पेयर के बीच ब्लॉकिंग के पीस अटैच करें |
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    अगर आपने ओवरहेंग ऐड किया है, तो जिस प्लाईवुड लेआउट से आपके फ्लोर को कवर किया था उसमें बदलाव आ जायेगा |
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    आप साइडिंग, टेक्सचरड प्लाईवुड या ऐसी कोई चीज़ जो शेड को ज्यादा अच्छी लुक देती है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेड (Shed) बनाएं
    रूफ स्लोप के निचली हिस्से से शुरू कर के ऊपर को बढ़ें, और ये ध्यान दें की पेपर का हर नया लेवल नीचे वाले पेपर को ओवरलैप करे ताकि बारिश का पानी क्रैक से अन्दर नहीं आ सके | आप अगर चाहें तो शिंगलस या किसी और रूफिंग मटेरियल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |


सलाह

  • अपनी शेड को हवादार बनाएं |
  • अपनी शेड की उम्र बढ़ाने के लिए आप उसे स्टेन या पेंट करना चाहेंगे |
  • विंडोज पर स्क्रिम्प नहीं करें |
  • अगर आप अन्दर फिनिश करना चाहते हैं, तो आपको नैलिंग सरफेस पाने के लिए हर कार्नर में एक और स्टड लगाना चाहिए |
  • सीड़ियों के बजाय रैंप बनाने से आप आसानी से शेड से व्हीलड इक्विपमेंट को अन्दर बाहर कर सकते हैं |
  • नेचुरल लाइट के लिए आप चाहें तो कोर्रुगेटेड फाइबर ग्लास रूफ इंस्टाल कर सकते हैं |
  • एक अच्छा स्पॉट का चुनाव करें | दो तरीके के शेड बिल्डर होते हैं; एक वो जो स्थान की सुन्दरता के हिसाब से शेड स्पॉट का चुनाव करते हैं और एक वो जो पहले मिल रहे स्पॉट पर शेड बना लेते हैं | बदकिस्मती से ये दोनों ही तरीके शेड बिल्डिंग के लिए स्थान ढूँढने के लिए उपयुक्त नहीं हैं |[२]

ज़रुरत की चीज़ें

  • डेक पीयर्स (चरण 1 में लिंक्ड आर्टिकल पर जाएँ)
  • फ्रेमिंग के लिए 16d नेल्स
  • शीटिंग के लिए 8d नेल्स
  • सपोर्ट के लिए 4- बाय 6-इंच (10- by 15-सेंटीमीटर) बीम्स
  • जोइस्ट, राफ्टर और ब्लॉकिंग के लिए 2- बाय 6-इंच (5- by 15-सेंटीमीटर) बीम्स
  • फ्लोरिंग के लिए 3/4-इंच (2-सेंटीमीटर ) प्लाईवुड
  • स्टड्स और प्लेट्स के लिए 2- बाय 4-इंच (5- by 10-सेंटीमीटर ) बीम्स
  • फ्रेम हैडर के लिए 4- बाय 4-इंच (10- by 10-सेंटीमीटर) की बीम्स
  • छत बनाने के लिए 1/2-इंच (127-मिलीमीटर) प्लाईवुड
  • वाल के लिए टेक्सचरड प्लाईवुड (साइडिंग)
  • छत के लिए टार पेपर

चेतावनी

  • ध्यान रहे की आप अपनी ऊँगली को नेल नहीं कर लें!
  • अगर आपने ये पहले नहीं किया है, तो अपनी प्रॉपर्टी लाइन को सर्वे और मार्क करवा लें |
  • अपने लोकेशन की ज़ोनिंग देख कर पता करें की क्या शेड बनाने की इजाज़त है |
  • निर्माण शुरू करने से पहले अपनी शहर के बिल्डिंग विभाग से स्थानीय नियम जान लें और देख लें की कहीं परमिट तो नहीं चाहिए |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 97 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४,९५१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?