कैसे विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप कुछ आसान उपकरणों की मदद से अपने घर पर ही विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट कर सकते हैं | एक बार आपने इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर से अपने स्टिकर्स डिज़ाइन कर लिए हों, उन्हें विनाइल प्रिंट पेपर पर प्रिंट कर दें | अपने स्टिकर्स को लैमिनेट करके उन्हें सूरज की यु वी रेज़ और पानी से बचाएँ | एक बार आपका काम हो जाए, स्टिकर्स के पीछे की बैकिंग को निकाल लें और अब वो इस्तेमाल के लिए तैयार हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी डिज़ाइन बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रेरणा के लिए...
    प्रेरणा के लिए अन्य विनाइल स्टिकर डिज़ाइन देखें: “vinyl stickers” या “vinyl sticker designs” डाल कर ऑनलाइन सर्च करें | जो अलग अलग डिज़ाइन आपको देखने को मिलें उनमें देखें की आपको क्या अच्छा और बुरा लगता है | ऐसे स्टिकर्स ढूंढने की कोशिश करें जो उन स्टिकर जैसे हैं जो आप बनाना चाहते हैं |
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपने लैपटॉप केस पर लगाने के लिए विनाइल स्टिकर्स बनाना चाहते हैं, तो देखिये की और लोगों ने किस प्रकार के स्टिकर्स कम्प्यूटर्स पर लगाने के लिए बनाये हैं | इससे आपको अच्छे से अंदाज़ा लग जायेगा की आपकी डिज़ाइन की साइज और रंग क्या होने चाहिए |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    सारे डिटेल्स बनाने के बारे में नहीं सोचें | आपको बस एक मूल विचार चाहिए की कंप्यूटर पर बनाने से पहले आपकी डिज़ाइन कैसी दिखनी चाहिए | ये ध्यान रहे की आपका डिज़ाइन इतना छोटा हो की वो 8 x 11 इंच (20.3 x 27.9 सेंटीमीटर) कागज़ के टुकड़े पर आ जाए |
    • अगर आपने अभी विनाइल स्टिकर्स बनाने शुरू किये हैं, तो डिज़ाइन को आसान रखें |
    • अगर आपको डिज़ाइन को सोचने में थोड़ी तकलीफ हो रही है तो ऑनलाइन से ग्राफ़िक्स या इमेज ढूंढें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर...
    इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर पर डिज़ाइन बनाएँ: अगर आपके पास फ़ोटोशॉप या इलस्ट्रेटर नहीं है, तो GIMP जैसा कोई मुफ्त इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें | अपने सॉफ्टवेयर के ड्राइंग और एडिटिंग टूल्स से अपनी बनायी गयी डिज़ाइन को फिर बनाएँ, या फिर उस स्केच को स्कैन और अपलोड कर उसी पर और काम करें | अगर आप रंगीन डिज़ाइन बना रहे हैं, तो भड़कीले, जोशीले रंग चुनें जो प्रिंट होने के बाद नज़र में आएं |
    • ये सुनिश्चित करें की आपकी डिज़ाइन की रेज़ोलियुशन हर 1 इंच (2. 5 सेंटीमीटर) के लिए कम से कम 300 पिक्सल्स है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने स्टिकर्स प्रिंट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इमेज एडिटिंग...
    अपने इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर में नया 8 x 11 इंच (20.3 x 27.9 सेंटीमीटर) साइज का डॉक्यूमेंट खोलें: अगर आप जो सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं वो नया डॉक्यूमेंट खोलने पर साइज नहीं बताने देता है, तो डॉक्यूमेंट खुलने के बाद साइज में बदलाव कर दें | अपने सॉफ्टवेयर के मेनू बार में साइज का बटन ढूंढें |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    आपने जो डिज़ाइन बनाया है उसे नए डॉक्यूमेंट में पेस्ट करें: अगर आपको एक ही डिज़ाइन के कई सारे स्टिकर्स बनाने हैं, तो उसी डिज़ाइन को कई बार पेस्ट करें और इन कॉपी को रोज़ में लगाएँ | ये ध्यान रहे की इनमें से एक भी कॉपी टेम्पलेट की मार्जिन में नहीं आ रहे हों नहीं तो वो कागज़ पर प्रिंट नहीं हो पायेगा |[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रिंट प्रीव्यू बटन...
    प्रिंट प्रीव्यू बटन क्लिक करके ये देखें की आपके स्टिकर्स प्रिंट हो कर कैसे दिखेंगे: अगर मार्जिन की वजह से आपकी डिज़ाइन की कुछ कॉपी कट रही हैं, तो उन्हें टेम्पलेट में कोने से दूर कर दें | ये देख लें की कोई भी कॉपी एक के ऊपर एक नहीं आ रही है |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    अपने प्रिंटर को 8 x 11-इंच (20.3 x 27.9 सेंटीमीटर) विनाइल प्रिंटर पेपर से लोड करें: प्रिंट करने वाले विनाइल पेपर को प्रिंटर की पेपर ट्रे में ऐसे लोड करें की प्रिंट वाली साइड (जिस पर एडहेसिव नहीं लगा है) ऐसे रखी हो की उस पर प्रिंटर का प्रिंट आये | अगर आप इस बात को लेकर भ्रमित है की पेपर की कौन सी साइड को ऊपर रखना है, तो एक टेस्ट शीट प्रिंट करके देख लें |[२]
    • आप विनाइल प्रिंटर पेपर ऑनलाइन या फिर अपने स्थानीय ऑफ़िस सप्लाइज स्टोर पर पा सकते हैं | ये देख लें की आप जो भी कागज़ खरीद रहे हैं वो आपके प्रिंटर की किस्म से मेल खाता हो | अगर आपने लेज़र प्रिंटर के लिए उपयुक्त पेपर ख़रीदा है, लेकिन आपका प्रिंटर इंकजेट है, तो आपके प्रिंट्स सही नहीं आएँगे (या उसका विपरीत भी) |
    • अगर आप चाहते हैं की आपके स्टिकर्स का बैकग्राउंड पारदर्शी रहे तो क्लियर विनाइल प्रिंटर पेपर का इस्तेमाल करें |
    • विनाइल स्टिकर्स बाहरी प्रयोग के लिए अच्छे रहते हैं क्योंकि विनाइल पर प्राकृतिक कारकों का असर नहीं पड़ता है | लेकिन हो सकता है, आपको अपनी डिज़ाइन को पानी से बचाने के लिए इंकजेट के बजाय लेज़र प्रिंटर का प्रयोग करना पड़े, या स्टिकर्स को लैमिनेट करना पड़े |
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    एडिटिंग सॉफ्टवेयर से बनायी अपनी डिज़ाइन को विनाइल पेपर की शीट पर प्रिंट करें: ये ध्यान रहे की जो कंप्यूटर आप इस्तेमाल कर रहे हैं वो इंकजेट प्रिंटर से जुड़ा है | इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर में प्रिंट बटन ढूंढें और उस पर क्लिक करें | प्रिंटर पर अपने स्टिकर प्रिंट करने का इंतज़ार करें और फिर उसे प्रिंटर से उठा लें |
    • प्रिंटर को हाई क्वालिटी प्रिंट मोड में रखें ताकि आपके स्टिकर्स ज़्यादा अच्छे नज़र आएं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्टिकर्स को लैमिनेट करके काटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    ओवर-लैमिनेट शीट के पीछे मौजूद परत को हटाएँ और लैमिनेट के ऊपरी हिस्से को विनाइल पेपर से सटा कर रखें | अपनी उँगलियों से लैमिनेट को विनाइल पेपर पर दबाएँ ताकि वो चिपक जाए |[३]
    • आप ओवर-लैमिनेट ऑनलाइन या अपने स्थानीय ऑफ़िस सप्लाइज स्टोर से पा सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    जब आप ऐसा करेंगे तो लैमिनेट को विनाइल पेपर पर दबाते जाएँ | ऐसा तब तक करते रहे जब तक आपने पीछे की पूरी परत हटा कर विनाइल शीट को लैमिनेट नहीं कर दिया हो |[४]
    • बुलबुले बनने से रोकने के लिए, रूलर के कोने की मदद से लैमिनेट को विनाइल पेपर पर सही से दबाएँ |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    एक रूलर और क्राफ्ट नाइफ की मदद से सटीक सीधे कट मारें | अगर आपकी स्टिकर की डिज़ाइन गोल हैं, तो कैंची से उन्हें काटें, या उसे चौकोर बैकग्राउंड दे दें | एक बार आपके सारे स्टिकर कट गए, तो बचे हुए कागज़ के टुकड़ों को फेंक दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to विनाइल स्टिकेर्स प्रिंट करें
    स्टिकर्स के पीछे के हिस्से को निकाल कर उनको इस्तेमाल करें: विनाइल का पीछे का हिस्सा ओवर-लैमिनेट के दूसरी तरफ, या स्टिकर डिज़ाइन के पीछे होगा | दो उँगलियों से विनाइल के पीछे के हिस्से का एक कोना पकड़ें और उसे तब तक खीचें जब तक वह स्टिकर से पूरी तरह से नहीं हट जाए | अपने स्टिकर को किसी सूखे, चपटी सतह पर रखें |
    • विनाइल स्टिकर्स किसी भी मज़बूत लेकिन सपाट सतह पर चिपक सकते हैं, और आप उन्हें अंदर और बाहर दोनों जगहों पर प्रयोग कर सकते हैं |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेंसिल या पेन (नोट -- अगर आप पेन प्रयोग करेंगे तो ड्राफ्ट बदल नहीं पाएंगे, इसलिए ध्यान से चुनाव करें |)
  • कंप्यूटर या टैबलेट: कोई भी बढ़ी स्क्रीन और सही सॉफ्टवेयर वाला चलेगा, बस उससे आप प्रिंटिंग कर सकते हों |
  • इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Krita प्रोफेशनल आर्ट के लिए बेहतरीन है, पर आपके कंप्यूटर पर Paint या Gimp पहले से इनस्टॉल हो सकता है |)
  • 8 x 11 विनाइल पेपर
  • एक इंकजेट प्रिंटर जिसमें ऐसा कागज़ इस्तेमाल हो सकता है |
  • 8 x 11 ओवर लैमिनेट शीट
  • कैंची या क्राफ्ट ब्लेड
  • रूलर
  • बढ़ा प्रिंटर

सलाह

  • Cricut एक बेहतरीन विनाइल डिज़ाइन प्रोग्राम है, पर इसके लिए आपको एक बढ़ी कटिंग मशीन खरीदनी होगी | इसके अलावा ये सिर्फ विनाइल के लिए ही नहीं उपयुक्त है, इसे और चीज़ों के लिए भी उपयोग किया जाता है!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Nicole Bolin
सहयोगी लेखक द्वारा:
शिल्प और DIY विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Nicole Bolin. निकोल बोलिन एक क्राफ्टिंग विशेषज्ञ और स्टैंसिल के सीईओ हैं, जो फीनिक्स, एरिज़ोना में एक DIY क्राफ्ट स्टूडियो है। निकोल इंटीरियर डिजाइन और विभिन्न शिल्प और DIY परियोजनाओं में माहिर हैं। निकोल ने अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस विश्वविद्यालय से पशु विज्ञान में BS किया है और करियर बदलने से पहले वैज्ञानिक क्षेत्र में 15 साल बिताए हैं। निकोल के पास न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन से इंटीरियर डिज़ाइन में सर्टिफिकेट है। उन्होंने दूसरों को अपने घर और जीवन शैली के अनुकूल DIY प्रोजेक्ट बनाना सिखाने के लिए 2017 में स्टैंसिल खोला था।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?