कैसे विंडो एयर कंडीशनर साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने विंडो एयर कंडीशनर की नियमित रूप से सफाई करना उसे स्वचालित रखने के लिए बेहद ज़रूरी है | गर्मी के मौसम में महीने में एक बार उस का फ़िल्टर निकालकर धोएं | जब उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो यूनिट को अन्दर रखें, और प्लास्टिक या टार्प (tarp) की शीट से उसे ढक दें | गर्मी के मौसम के शुरुआत से पहले उसे खोल कर अच्छे से सफाई करें | उसके एल्युमीनियम फिन्स को स्सफ करें, कॉइल्स में कंप्रेस्ड एयर भरें, और इंटीरियर ट्रे को वैक्यूम कर के पोंछ दें | अगर आपका यूनिट ख़ास तौर से गन्दा है, उसे कॉइल क्लीनर (coil cleaner) या ऑक्सीजनेटेड हाउसहोल्ड क्लीनर (oxygenated household cleaner) से अच्छे से साफ़ करें |

विधि 1
विधि 1 का 4:

हर रोज़ एयर कंडीशनर की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मिलडीऊ के संकेत और सुगंध देखें:
    अगर आपके एयर कंडीशनर चलाते ही तो एक दम से मिलडीऊ की सुगंध महसूस हो, तो ये तरीका कारगर साबित होगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक स्प्रे बोतल...
    एक स्प्रे बोतल में हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें (hydrogen peroxide): स्टोर में मिलने वाला 3% सलयूशन भी काम करेगा |
    • एल्कोहोल का प्रयोग नहीं करें, क्योंकि वो ज्वलनशील होता है और आग लग सकती है |
    • ब्लीच का भी प्रयोग नहीं करें, क्योंकि फयूम्स ज़हरीले होते हैं और ब्लीच से यूनिट को नुकसान पहुँच सकता है |
    • हांलाकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड ब्लीच या एल्कोहोल दोनों से सुरक्षित होता है फिर भी उसे बच्चों की पहुँच से दूर नाम लिखकर रखना चाहिए |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यूनिट को बंद कर दें:
    यूनिट के सामने वाले हिस्से में मोजूद इन्टेक और आउटफ्लो हिस्से पर स्प्रे करें |
    • ध्यान रहे की ऐसा करते समय स्प्रे आँखों में या मुंह मैं नहीं चला जाए | एक बार वो सतह पर रुक गया तो, फ्यूमस की चिंता करने की ज़रुरत नहीं है |
    • स्प्रे करने के बाद हाथ धो लें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे सूखने दें:
    फिर यूनिट को दुबारा चालू कर दें |
    • जब रात के लिए यूनिट को बंद कर दें तब स्प्रे करना सही रहता है, क्योंकि इस तरह से सुबह तक उसे सूखने का काफी समय मिल जाता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर ज़रूरी लगे तो अन्दर से गहरी सफाई करें:
    अगर ये तरीका काफी नहीं है, फ़िल्टर हटायें, यूनिट के साथ, और फिर यूनिट के और अन्दर स्प्रे करें |
    • यूनिट के नीचे ड्रिप ट्रे रखें ताकि अधिक मात्रा उसमें गिरे, नहीं तो वो कार्पेट, कपड़े या लकड़ी को ब्लीच कर देगा |
    • एक केक बनाने की ट्रे सबसे उपयुक्त विकल्प है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यूनिट को बार पर चालू और बंद करने से बचें:
    पानी के सूखने से पहले किटाणू के पनंपने की सम्भावना ज्यादा होती है | जब यूनिट चालू है, तापमान में बदलाव और बार बार पुराने पानी का बाहर गिरना (आपको वो टपकते हुए दिखेगा) किटाणू के पनपने को रोक सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 4:

महीने में एक बार फ़िल्टर साफ़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूनिट का फ्रंट पैनल हटा कर फ़िल्टर तक पहुंचें:
    यूनिट को बंद करके पॉवर कॉर्ड को पूर्ण रूप से हटा दें और उसके बाद फ्रंट पैनल को हटायें | आपके एयर कंडीशनर स्क्रू और टैब्स से जुड़ा हुआ है | पैनल को हटायें, फ़िल्टर को ढूँढें, और उसे उसके स्लॉट से बाहर निकालें |[१]
    • आपके मॉडल के मुताबिक, आपको फ़िल्टर को स्लॉट से निकालने के लिए उसे ऊपर या नीचे हिलाना होगा | अपने मैन्युअल में ख़ास जानकारी देखें की कैसे फ्रंट पैनल और फ़िल्टर को निकालना चाहिए |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़िल्टर को पानी से धोएं:
    फ़िल्टर को चलते गरम पानी के नीचे धोएं | अगर फ़िल्टर में गंदगी और चिकनाई लगी है तो वैक्यूम की होज़ से उसे साफ़ करें |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ़िल्टर को सूखने...
    फ़िल्टर को सूखने दें और फिर उसे उसके स्थान पर लगा दें: अधिक पानी हटा दें और फ़िल्टर को सूखी तौलिये से पोंछ दें | इसे तब तक बाहर रखें जब तक वह पूरी तरह से नहीं सूख जाता है | जब वो सूख जाए, फ़िल्टर को फिर से स्लॉट में लगायें और यूनिट के फ्रंट पैनल को सही स्थान पर लगायें |[५]
    • कभी भी एयर कंडीशनर को गीले फ़िल्टर या बिना फ़िल्टर के नहीं चलायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ख़राब फ़िल्टर को बदल दें:
    अगर आपका फ़िल्टर फटा या अधिक इस्तेमाल हो गया है, तो आपको उसे बदल देना चाहिए | अगर वो फ़िल्टर खास तौर से आपके यूनिट के लिए बना है, तो अपना मॉडल पह्चानें और यूनिट के निर्माता के यहाँ से ऑनलाइन नया फ़िल्टर मंगाएं |[६]
    • अगर आपके यूनिट में यूनिवर्सल फोम फ़िल्टर है, तो आप अपने स्थानीय होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से या ऑनलाइन कट टू फिट एयर कंडीशनर (cut-to-fit air conditioner filter) फ़िल्टर भी खरीद सकते हैं |[७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मौसम के मुताबिक एयर कंडीशनर की सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूनिट की केसिंग हटायें:
    ध्यान रहे की यूनिट बंद हो और उसका पॉवर भी कटा हो | जिन फ्रंट पैनल और फिन्स से यूनिट खिड़की में लगा है उसे हटा दें | उन सब स्क्रू को भी हटा दें जिससे बाहर की केसिंग यूनिट के इंटरनल एरिया से जुडी है | अंदरूनी हिस्से से सावधानी से केसिंग को हटा दें, और ध्यान रहे की आप अन्दर के किसी भाग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा दें |[८]
    • स्क्रू छोटे हैं, तो ध्यान से उन्हें किसी सुरक्षित स्थान, जैसे लिफाफे या छोटे डब्बे में रखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एल्युमीनियम फिन्स (aluminium fins) को कोंब करें:
    एक पतले कोंब या नर्म ब्रिस्सल ब्रश से एल्युमीनियम फिन्स पर से धूल और गंदगी हटा दें | आप ऑनलाइन या किसी भी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से ऐसे सस्ते कोंब आसानी से पा सकते हैं जिन से विंडो यूनिट के फिन्स साफ किये जा सकते हैं |[९]
    • अगर आप फिन्स की सफाई करते समय कार्य ग्लव्स पहनेंगे तो आपके हाथ कटने से बच जायेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉइल्स और फैन पर कंडेंस्ड हवा बलो करें:
    अपने होम इम्प्रूवमेंट स्टोर या ऑनलाइन से कंडेंस्ड एयर का कैनिस्टर खरीद लें | इसे फिन्स और यूनिट के आगे और पिछले हिस्से में स्थित कॉइल्स पर स्प्रे करें | यूनिट के मध्य में मोजूद फैन और मोटर के आस पास स्थित धूल को उड़ा दें |[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्रे को वैक्यूम कर के पोंछ दें:
    दुकान से वैक्यूम या वैक्यूम होज़ अटैचमेंट की मदद से ट्रे से, या यूनिट के अंदरूनी हिस्से के बेस से गंदगी हटा दें | इसे हाउसहोल्ड क्लीनर से स्प्रे कर, रगड़ें, और फिर गीले कपड़े से पोंछ दें |[११]
    • यूनिट को दोबारा जोड़ने से पहले ट्रे को साफ़ तौलिये से हाथ से सुखा कर कुछ घंटे सूखने दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ठन्डे मौसम में अपने एयर कंडीशनर को अन्दर रखें:
    जब आप उसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं, आपको अपने विंडो यूनिट को अन्दर रखना चाहिए | उसे खिड़की से हटा दें और अपने बेसमेंट या एटिक में रखें | गंदगी और धूल को उस पर जमने नहीं देने के लिए आप उसे प्लास्टिक शीट या टार्प से ढक सकते हैं |[१२]
    • अगर आप खिड़की से एयर कंडीशनर नहीं निकाल सकते हैं, तो यूनिट के बहरी हिस्से को एयर कंडीशनर के लिए ख़ास मिलने वाले टार्प या कवर से ढक दें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी यूनिट की गहरायी से सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूनिट को बाहर निकालें और केस को हटा दें:
    यूनिट को बाहर एक टेबल पर रखें और ध्यान रहे की उस तक आराम से होज़ पहुँच जाएँ | जिन फ्रंट पैनल और साइड फिन्स से यूनिट खिड़की से जुड़ा है उसे निकाल दें | वो स्क्रू निकाल दें जिनसे केसिंग यूनिट से जुड़ा हुआ है, उन्हें सावधानी से किसी सुरक्षित स्थान पर रखें, और केसिंग को निकाल लें |[१३]
    • अपने एयर कंडीशनर की बाहर गहरायी से सफाई से करने के लिए किसी गर्म, धूप वाले दिन का चुनाव करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केसिंग और अंदरूनी...
    केसिंग और अंदरूनी हिस्से को क्लीनिंग सलयूशन से स्प्रे करें: इसके लिए एयर कंडिशन्ड कॉयल क्लीनर या ऑक्सीजनेटेड हाउसहोल्ड क्लीनर का प्रयोग करें | आप गर्म पानी में कुछ बूँद डिश डिटर्जेंट की भी मिला सकते है | फ्रंट पैनल, केस, और विंडो फिन्स को क्लीनर से स्प्रे करें |[१४] उसके बाद इंटीरियर कॉइल्स, फैन, एल्युमीनियम फिन्स और अन्दर के बेस को स्प्रे करें |[१५]
    • सभी भागों को 10 मिनट तक भिगो कर रखें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर ज़रूरी लगे...
    अगर ज़रूरी लगे तो फिर से यूनिट और केस को रगड़ कर स्प्रे करें: जिन हिस्सों पर आपने क्लीनिंग सलूशन स्प्रे किया उन्हें नर्म ब्रिस्सल के ब्रश से रगड़ें | अगर आपको जिद्दी गंदगी दिखती है. जैसे फैन के ब्लेड के पास, तो फिर स्प्रे कर के कुछ देर उसे बने रहने दें | फिर से अपने नर्म ब्रिस्सल के ब्रश से रगड़ें |[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 होज़ की सहायता से केस, कॉयल और ट्रे को धोएं:
    अपने होज़ को कम दबाव पर सेट करें, क्योंकि ज्यादा दबाव से कॉयल और एल्युमीनियम फिन्स क्षतिग्रस्त हो सकते हैं | धीरे से एक्सटीरियर पैनल, केसिंग और विंडो फिन्स पर स्प्रे करें | उसके बाद कॉइल्स, फैन और एल्युमीनियम फिन्स को होज़ कर दें | यूनिट को टेढ़ा करें और इंटीरियर बेस से धीरे धीरे सारा पानी निकाल लें |[१७]
    • जब आप यूनिट को होज़ कर रहे हों तो कण्ट्रोल पैनल को गीला नहीं होने दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यूनिट को फिर...
    यूनिट को फिर से साथ जोड़ने से पहले यूनिट को सूखने दें: कुछ घंटो के लिए यूनिट को धूप में रख दें ताकि वो सही से सूख जाए | प्रक्रिया को जल्दी सम्पूर्ण करने के लिए आप तौलिये से जितना चाहे अधिक पानी को हटा सकते हैं |[१८]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२३५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?