कैसे लैमिनेट फ्लोर की चमक वापस पाएँ (Get the Shine Back on a Laminate Floor)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लैमिनेट फ्लोर्स (Laminate floors) मजबूत, आसानी से मेंटेन होते और वर्स्टाइल होते हैं। लैमिनेट के बारे में एक सबसे अच्छी बात ये है कि इसे साफ और शाइनी दिखने के हिसाब से डिजाइन किया जाता है और जरूरी मेंटेनेंस इसके इसी तरह के बने रहने की पुष्टि कर देता है। हालांकि, धूल जमा होने से और गलत प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने की वजह से बचे अवशेष लैमिनेट पर जमा होना शुरू कर देते हैं और इसे भद्दा या डल बना देते हैं। इसकी चमक वापस पाने का सीक्रेट यही है कि आप एक सही टाइप के क्लीनर से इसकी अच्छी तरह से सफाई करें और आगे जाकर अपने फर्श पर कुछ खास तरह के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कभी न करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फर्श की सफाई करना (Cleaning the Floor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झाड़ू लगाएँ या वैक्यूम करें:
    फर्श से धूल और मिट्टी को हटाने के लिए एक माइक्रोफाइबर मॉप का यूज करें। वैकल्पिक रूप से, आप फर्श को वैक्यूम भी कर सकते हैं, लेकिन लैमिनेट पर कोई भी खरोंच या निशान पड़ने से बचाने के लिए, इसे हार्ड फ्लोर अटेचमेंट के साथ ही यूज करने का ध्यान रखें। ऐसे वैक्यूम का यूज न करें, जिसमें एक बीटर (beater bar) बार हो, क्योंकि ये भी आपके फर्श को स्क्रेच कर सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक क्लीनर चुनें:
    लैमिनेट फ्लोर्स पर जमा होने वाली ज़्यादातर गंदगी अक्सर गलत तरह के क्लीनर्स को यूज करने की वजह से होती है, जिसमें साबुन और ऑयल-बेस्ड क्लीनर्स शामिल हैं।[१] इसे हटाने के लिए, आपके लिए अच्छा होगा अगर आप एक ऐसा क्लीनर यूज करें, जिसे लैमिनेटेड फ्लोर्स के लिए ही तैयार किया गया हो। हालांकि, आप चाहें तो लैमिनेट के लिए एक होममेड क्लीनर भी यूज कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, एक स्प्रे बॉटल में इन्हें मिलाएँ:[२]
    • ½ कप (120 ml) पानी
    • ½ कप (120 ml) व्हाइट विनेगर
    • ½ कप (120 ml) रबिंग अल्कोहल
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लीनर को सीधे फर्श पर स्प्रे करें:
    क्लीनर की एक पतली और एक-समान लेयर लगाएँ। एक ऐसे सेक्शन के साथ शुरुआत करें, जो इतना छोटा हो कि आप गीले फर्श पर पैर रखे बिना, अपने मॉप से उस पूरे एरिया को गीला कर सकें।[३] लैमिनेट को गीला होने के हिसाब से तैयार नहीं किया गया होता है, इसलिए इस तरह के फर्श पर कभी भी बहुत ज्यादा मात्रा में लिक्विड न डालें।
    • लैमिनेट को कभी भी एक मॉप और बाल्टी से साफ न करें, क्योंकि इसकी वजह से आपका फर्श गीला हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने एरिया को एक माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें:
    एक साफ, फ्लेट हैड माइक्रोफाइबर मॉप का यूज करें और फर्श के पूरे सेक्शन को ग्रेन (फर्श की धारियों) की डाइरैक्शन में पोंछें। फर्श की सतह को हल्का सा गीला ही दिखना चाहिए, लेकिन इसे बहुत ज्यादा गीला न करें।
    • लैमिनेट के ऊपर स्पंज या स्ट्रिंग मॉप का यूज न करें, क्योंकि ये आपके फर्श पर स्ट्रीक्स या धारियाँ छोड़ सकते हैं और फर्श पर बहुत ज्यादा नमी छोड़ सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फर्श के साफ...
    फर्श के साफ होने तक छोटे-छोटे सेक्शन को साफ करते रहें: कुछ कदम पीछे जाएँ और अपने क्लीनर से फर्श के अगले सेक्शन को स्प्रे करें। सेक्शन को माइक्रोफाइबर मॉप से पोंछें। जब तक कि पूरा फर्श साफ नहीं हो जाता, तब तक छोटे-छोटे सेक्शन में मॉप करते रहें।[४]
    • जैसे ही पूरा फर्श साफ हो जाता है, फिर उसे एक घंटे के लिए हवा में सूखने छोड़ दें। किसी को गीले फर्श पर पैर न रखने दें, नहीं तो इसकी वजह से आपके फर्श की चमक फिर से चली जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लैमिनेट फ्लोर की चमक वापस पाएँ (Get the Shine Back on a Laminate Floor)
    जब फर्श सूख जाए, तब उजाले में उसे देखें और ऐसे किसी भी स्पॉट की तलाश करें, जो अभी भी डल ही दिख रहा हो। चमक को वापस पाने के लिए एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से इन एरिया को रगड़ें और बफ करें।[५]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Kadi Dulude

    Kadi Dulude

    क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ेशन एक्सपर्ट
    कादी दुलुड़े, न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक क्लीनिंग कंपनी Wizard of Homes की ऑनर हैं। कादी, 70 रजिस्टर्ड क्लीनिंग प्रोफ़ेशनल्स की टीम को मैनेज करती हैं, और उनकी क्लीनिंग एडवाइस आर्कीटेक्चरल डाइजेस्ट तथा न्यूयॉर्क मैगज़ीन में फ़ीचर हुई है।
    How.com.vn हिन्द: Kadi Dulude
    Kadi Dulude
    क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ेशन एक्सपर्ट

    मॉप करने के पहले अपने फर्श के ऊपर की धूल को वैक्यूम कर लें और सुखा लें। फिर फिर, अपने क्लीनर को सीधे फर्श पर स्प्रे करें और एक हल्के से गीले मॉप से साफ करें। जैसे ही फर्श सूख जाए, फिर एक सूखे कपड़े को ऊपर फेरें। अगर आप किसी खास मौके के लिए जल्दी से, कुछ समय के लिए चमक एड करना चाहते हैं, तो अपने फर्श पर हॉलोवे हाउस क्विक शाइन (Holloway House's Quick Shine) यूज करें।

विधि 2
विधि 2 का 3:

लैमिनेट को क्लीन और शाइनी बनाए रखना (Keeping Laminate Clean and Shiny)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रेगुलरली झाड़ू या वैक्यूम किया करें:
    धूल और मिट्टी आपके फर्श को गंदा दिखा सकती है और इनसे भी फर्श पर स्क्रेच बन सकते हैं। हफ्ते में कम से कम एक बार और अगर आपके घर में बच्चे, पैट्स या फिर ज्यादा लोग हैं, तो इससे भी ज्यादा बार जरूर फर्श को झाड़ू या वैक्यूम करें।[६]
    • आप जब भी वैक्यूम यूज करें, हार्ड फ्लोर अटेचमेंट के साथ ही इसे यूज करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक सही क्लीनर से रेगुलरली मॉप करें:
    वैक्यूम करने के बाद फर्श को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर मॉप करें। फर्श पर सीधे क्लीनर स्प्रे करके और एक माइक्रोफाइबर मॉप से पोंछकर छोटे-छोटे सेक्शन पर काम करें। चमक को बनाए रखने के लिए, एक ऐसे कमर्शियल क्लीनर का इस्तेमाल करें, जिसे खासतौर से लैमिनेट के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है।
    • डलनेस को रोकने के लिए, ऐसे क्लीनर्स का यूज न करें, जिनमें साबुन, ऑयल या दूसरे कठोर केमिकल्स मौजूद हों।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एण्ट्रेंस पर फ्लोर मैट्स यूज करें:
    फ्लोर मैट्स एक तो घर पर आने वाले मेहमानों को घर में वेलकम करने के लिए अच्छे होते हैं और साथ ही इन्हें बाहर से आने वाले सभी धूल, कीचड़, नमी और सभी कणों को पकड़ने के हिसाब से बनाया जाता है। एण्ट्रेंस पर मैट्स यूज करना आपके फ्लोर को क्लीन बनाए रखने में मदद करेगा और साथ ही आपको फिर फर्श को ज्यादा बार झाड़ू और पोंछा भी नहीं करना पड़ेगा।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to लैमिनेट फ्लोर की चमक वापस पाएँ (Get the Shine Back on a Laminate Floor)
    लैमिनेट फ्लोर काफी मजबूत होते हैं, लेकिन इन्हें गीले होने के हिसाब से नहीं बनाया जाता है। जैसे ही आपके फर्श पर खाना बगैरह गिरता है, ठोस चीजों को चम्मच से या टॉवल उठा लें। फिर फर्श पर बचे रह गए लिक्विड, पानी के ढेर बगैरह को कपड़े या टॉवल से पोंछकर साफ कर दें।
    • काफी लंबे समय तक गीला रहने वाले लैमिनेट का शेप बिगड़ सकता है या फिर और किसी तरह से डैमेज हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लैमिनेट को डैमेज से बचाना (Preventing Damage to Laminate)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फर्श को कभी भी वेक्स या पॉलिश न करें:
    लैमिनेट फ्लोर्स को शाइनी रहने के लिए डिजाइन किया जाता है, इसलिए आपको इन पर कभी भी वेक्स या पॉलिश नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। असल में, ये चीजें आपके फर्श को चमक देने की बजाय, उल्टा और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं और उसे डल कर सकती हैं।[९]
    • फर्श को शाइनी रखने के लिए, इसे एक लैमिनेट-फॉर्मूला वाले क्लीनर से रेगुलरली साफ करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अब्रेसिव क्लीनिंग पैड्स यूज न करें:
    लैमिनेट फ्लोर्स पर आसानी से स्क्रेच पड़ जाते हैं, इसलिए अपने फर्श को बरकरार रखने के लिए इन पर स्क्रबिंग पैड्स या अब्रेसिव क्लीनर्स कभी न इस्तेमाल करें। एक सॉफ्ट, लिंट-फ्री कपड़ा या माइक्रोफाइबर, इस तरह के फर्श को साफ करने का बेस्ट क्लीनिंग मटेरियल होता है।
    • अब्रेसिव स्क्रबर में स्टील वुल, स्क्रबिंग पैड्स और स्क्रबिंग स्पंज शामिल हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वेट क्लीनिंग (गीले में साफ करने) मेथड यूज न करें:
    स्टीम और दूसरे लिक्विड आपके लैमिनेट को डैमेज और उसके शेप को बर्बाद कर देंगे। किसी भी टाइप के वॉटर-बेस्ड क्लीनिंग सिस्टम को अपने लैमिनेट फ्लोर पर इस्तेमाल न करें, जिनमें स्टीमर्स, मॉप-एंड-बकेट (बाल्टी में पानी लेकर पोंछा करना) या यहाँ तक कि स्प्रे मॉप्स भी शामिल हैं।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फर्नीचर पर प्रोटेक्टिव पैड्स यूज करें:
    चेयर के लेग्ज, टेबल लेग्ज और बाकी के दूसरे फर्नीचर से स्क्रेच पड़ने से रोकने के लिए, अपने उन सभी फर्नीचर के बॉटम में फेल्ट पैड्स (felt pads) लगा लें, जो आपके लैमिनेट से टच होते हैं। लेग्ज वाले चेयर, टेबल के लिए, आप छोटे राउंड पैड्स यूज कर सकते हैं। बड़े और हैवी फर्नीचर के लिए, फर्श को प्रोटेक्ट करने के लिए चौड़े पैड्स यूज करें।[११]

सलाह

  • अगर आप आपके लैमिनेट की कलरिंग को एडजस्ट करना चाहते हैं, तो अपने लैमिनेट फ्लोर पर स्टेन की तलाश करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kadi Dulude
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग और ऑर्गेनाइज़ेशन एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kadi Dulude. कादी दुलुड़े, न्यूयॉर्क सिटी स्थित एक क्लीनिंग कंपनी Wizard of Homes की ऑनर हैं। कादी, 70 रजिस्टर्ड क्लीनिंग प्रोफ़ेशनल्स की टीम को मैनेज करती हैं, और उनकी क्लीनिंग एडवाइस आर्कीटेक्चरल डाइजेस्ट तथा न्यूयॉर्क मैगज़ीन में फ़ीचर हुई है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?