कैसे लेदर के फर्नीचर पर पड़े स्क्रेच ठीक करें (Repair Scratches on Leather Furniture)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप आपके लेदर के फर्नीचर के साथ चाहे कितना भी सावधानी क्यों न बरत लें, लेकिन फिर भी नॉर्मल इस्तेमाल करने की वजह से भी लेदर के फर्नीचर के ऊपर स्क्रेच पड़ना बहुत कॉमन सी बात है। आपके घर में छोटे बच्चों के होने से या फिर पैट (पालतू जानवरों) की वजह से ऐसा होना और भी नॉर्मल हो जाता है: लेदर के फर्नीचर के ऊपर स्क्रेच पड़ने से बचाए रखना, लगभग नामुमकिन जैसा ही होता है। भले ही आपको ऐसा लग रहा हो, जैसे कि आपका लेदर फर्नीचर बर्बाद हो चुका है, लेकिन उसे फिर से ठीक करने के लिए कुछ तरीके मौजूद हैं। लेदर एक वर्स्टाइल मटेरियल होता है, जिसमें खुद से ही बॉन्ड करने की क्षमता होती है और यही एक बात है, जो इसकी सर्फ़ेस के ऊपर पड़े स्क्रेच को साफ करना और आसान बना देती है। यहाँ तक कि गहरे से गहरे स्क्रेच को भी ठीक किया या छिपाया जा सकता है, ताकि फर्नीचर का टुकड़ा लगभग नए जैसा ही दिखे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लेदर और स्क्रेच के टाइप की पहचान करना (Recognizing the Type of Leather and Scratch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपका फर्नीचर किस...
    आपका फर्नीचर किस प्रकार के लेदर से बना है, उसकी पहचान करें: आप आपके फर्नीचर के ऊपर करीब से ध्यान देकर ऐसा कर सकते हैं। चूंकि अलग-अलग तरह के लेदर को, अलग-अलग तरीके से रिपेयर किया जाता है, इसलिए आपके फर्नीचर में इस्तेमाल हुए लेदर के प्रकार की पहचान करना इतना जरूरी होता है। ये, फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले तीन तरह के लेदर हैं: “पिगमेंटेड (pigmented)” (या “फिनिश्ड/finished”) लेदर, “एनलाइन (aniline)” लेदर और “बाइकास्ट (bicast)” लेदर।[१]
    • ज़्यादातर लेदर फर्नीचर (तकरीबन 85%) फिनिश्ड लेदर से बनाए जाते हैं। इस लेदर में ऐसी ड्यूरेबल सर्फ़ेस होती है, जो स्क्रेच पड़ने को रोके रखती है और लिक्विड्स को भी नहीं सोखती है।
    • एनलाइन लेदर, बहुत हाइ क्वालिटी के लेदर से बना होता है और इसलिए एनलाइन फर्नीचर बहुत मुश्किल से मिलते हैं। एनलाइन लेदर में सर्फ़ेस कोटिंग नहीं की जाती है, इसलिए लेदर के टेक्सचर को देखा जा सकता है। कंपनी सेमी-एनलाइन लेदर भी बनाती हैं, जिसे भी हाइ-क्वालिटी लेदर से ही बनाया जाता है, लेकिन कोटिंग की एक पतली से कवर किया जाता है।[२]
    • बाइकास्ट लेदर, टेक्निकली लेदर का ही एक बाइप्रॉडक्ट होता है, हालांकि बाइकास्ट से बने हुए फर्नीचर्स को लेदर फर्नीचर ही माना जाता है। बाइकास्ट लेदर, जरा कम क्वालिटी वाले लेदर से बना होता है, जो पतली परतों में बंटा होता है और फिर एक पॉलीयुरेथेन (polyurethane) टॉप लेयर से लेमिनेट किया होता है।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब आपको स्क्रेच...
    जब आपको स्क्रेच नजर आए, तब आपके लेदर फर्नीचर के मैन्युफ़ेक्चरर को कॉल करें: कई सारे मैन्युफ़ेक्चरर उनके फर्नीचर के ऊपर पड़े स्क्रेच को ठीक या रिपेयर करने के लिए एक खास तरीका रिकमेंड करते हैं। कभी-कभी तो ये एक फ्री या डिस्काउंट में रिपेयर किट भी दिया करते हैं। अगर आपको इस स्टेप से कोई फायदा नहीं मिलता है, तो अगले स्टेप के साथ आगे बढ़ें।
    • मैन्युफ़ेक्चरर के द्वारा रिकमेंड की हुई रिपेयर प्रोसीजर सीधे तौर पर लेदर के टाइप से संबन्धित करेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रेच के टाइप का आंकलन करें:
    लेदर फर्नीचर अलग-अलग लेवल की गंभीरता के साथ स्क्रेच हो सकते हैं। वैसे तो छोटे स्क्रेच को आसानी से ठीक किया जा सकता है, लेदर पर पड़ा एक गहरा स्क्रेच और ज्यादा गंभीर होता है और उसके लिए एक अलग प्रोसीजर की जरूरत होगी। आप बस जल्दी से अपने फर्नीचर के ऊपर एक नजर डालकर, फर्नीचर पर पड़े स्क्रेच की गंभीरता को पहचान सकते हैं।[४]
    • अगर आपका स्क्रेच बहुत छोटा है, तो सिर्फ लेदर की कोटिंग ही स्क्रेच हुई होगी और इसके अंदर के लेदर के ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ा होगा।
    • गहरे स्क्रेच का मतलब, कि लेदर खुद भी कट गया है। आप कट के साइड्स पर लेदर के रेशे निकले हुए नजर आएंगे।
    • अगर लेदर पूरी तरह से कट चुका है, आप आपके फर्नीचर के अंदर भरी हुई चीज़ें भी देख सकेंगे। इस पल पर, आप खुद ही स्क्रेच को पूरी तरह से नहीं भर पाएंगे और आपको अपने इस फर्नीचर को प्रोफेशनल के पास लेकर जाना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लेदर के टाइप और मौजूद चीजों के हिसाब से छोटे-मोटे स्क्रेच को फिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्क्रेच के ऊपर ऑलिव ऑइल या सैडल (saddle) ऑइल रगड़ें:
    इस प्रोसीजर के लिए एक कॉटन-स्वेब एप्लीकेटर (जैसे कि एक कॉटन बॉल या क्यू-टिप/Q-tip) का इस्तेमाल करें। ऑइल को सीधे स्क्रेच पर लगाने के बाद, इसे एक सर्कुलर मोशन में लेदर के आसपास भी रगड़ें। ऑइल को करीब एक घंटे तक के लिए सूखने दें, फिर एक साफ कपड़े से उसे साफ कर लें।[५]
    • अगर पहली बार ऑइल लगाने के बाद स्क्रेच अपने आप से ठीक नहीं होता है, तो फिर और ऑइल लगाकर देखें और उसे कुछ घंटों के लिए लगे रहने दें।
    • सारे स्टेप्स की तरह ही, इसे पहले किसी छिपे हुए हिस्से के ऊपर लगाकर चेक करके देख लें, क्योंकि ऑइल शायद लेदर में सोख जाता है, जिसकी वजह से उस पर दाग लग सकता है या वो डार्क हो जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्क्रेच के ऊपर लैनोलिन (lanolin) ऑइल लगाएँ:
    कॉटन के कपड़े जैसे किसी एक साफ कपड़े को निकालें और फिर उसे लैनोलिन क्रीम में डुबो लें। कपड़े को स्क्रेच वाले हिस्से पर, कट की डाइरैक्शन के पर्पेंडीकुलर रगड़ें। ये स्क्रेच को स्मूद और रिपेयर कर देगा, हालांकि स्क्रेच के पूरी तरह से गायब होने के लिए, इसे शायद कई बार लगाना होगा।[६]
    • लैनोलिन ऑइल को पहले किसी कम नजर आने वाली जगह के ऊपर लगाकर चेक कर लें, क्योंकि ऑइल आपके मटेरियल के कलर को डार्क भी कर सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लेदर ऑइल को...
    लेदर ऑइल को निकालने के लिए हीट सोर्स और एक गीले कपड़े का इस्तेमाल करें: इस स्टेप के साथ में आगे बढ़ने से पहले, आपके लिए लेदर के टाइप से अवगत होना बहुत जरूरी होता है। ये प्रोसेस केवल एनलाइन लेदर, साथ ही बाइकास्ट लेदर के ऊपर ही काम करेगी। लेदर को हीट देने के लिए, हेयर ड्रायर को कपड़े के बहुत करीब पकड़ें या फिर स्क्रेच के ऊपर रखे हुए गीले कपड़े के ऊपर एक गरम आयरन से प्रैस करें।[७]
    • अगर आप हेयर ड्रायर से हीट दे रहे हैं, तो फिर स्क्रेच के आसपास के लेदर को मसाज देने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें। हीट की वजह से लेदर के ऊपर लगा नेचुरल ऑइल और डाइ निकल आना चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो इसके परिणामस्वरूप स्क्रेच खुद ही ठीक हो जाएगा।
    • अगर आप एक आयरन और गीले कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आयरन को 10 सेकंड के लिए पकड़कर रखें। उसे निकाल लें और स्क्रेच के ऊपर देखें। अगर वो गायब हो जाता है, लेदर को सुखा लें और उसे नॉर्मल जैसे इस्तेमाल करने के लिए तैयार कर लें। अगर अभी भी वहाँ पर स्क्रेच मौजूद है, तो फिर आयरन के साथ में एक बार फिर से इसी स्टेप को दोहराएँ।
    • लेदर को जलाने से बचें। अगर ये छूने पर बहुत ज्यादा गरम लग रहा है, तो फिर हीट को वापस लगाने से पहले, एक बार लेदर को ठंडा हो जाने दें।[८]
  4. 4
    स्क्रेच हुए हिस्से पर शू पॉलिश लगाएँ: अपने फर्नीचर से मैच होता हुआ शू पॉलिश तलाश लें।[९] पहले, एक साफ कपड़े या कॉटन स्वेब एप्लीकेटर की मदद से शू पॉलिश को स्क्रेच वाले हिस्से के ऊपर लगा लें। फिर शू पॉलिश को लेदर के ऊपर रगड़ें और एक साफ कपड़े से स्क्रेच को तेजी से रगड़ें।
    • ये प्रोसेस स्क्रेच को ठीक नहीं कर देगी, लेकिन ये उन्हें छिपाने में मदद जरूर करेगी।
    • अगर कलर को और भी डार्क करना है, तो फिर एक और दूसरे कोट के साथ में दोहराएँ। अगर कलर को एक बार लगाने के बाद, वो आपके फर्नीचर से मैच नहीं करता है, तो फिर उसे फौरन निकालने के लिए, एक गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।
    • ये प्रोसेस पिगमेंटेड लेदर (और बाइकास्ट लेदर पर भी) के ऊपर ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगी, क्योंकि शू पॉलिश को आमतौर पर फर्नीचर-ग्रेड के लेदर के ऊपर इस्तेमाल करने के हिसाब से नहीं बनाया जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

किसी गहरे स्क्रेच को ठीक करना (Repairing a Deeper Scratch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे हिस्से को रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) से साफ करें:
    लेदर फर्नीचर के ऊपर मौजूद गहरे स्क्रेच शायद घिसे और गंदे भी हो सकते हैं, इसलिए इसके पहले कि आप उस हिस्से को रिपेयर करने की कोशिश करें, पहले उसके साफ होने की पुष्टि कर लें। एक साफ कपड़ा लें और उसे रबिंग अल्कोहल में डुबोएँ, फिर इसे स्क्रेच हुए हिस्से के ऊपर हल्के से लगा लें।[१०]
    • रबिंग अल्कोहल तेजी से सूखता है। उसे करीब 10 मिनट्स के लिए रहने दें और उसे सूख जाना चाहिए।
    • ये मेथड फिनिश्ड लेदर के ऊपर ज्यादा प्रभावी ढंग से काम करती है। अगर आपके एनलाइन लेदर के ऊपर गहरा कट है, तो उसे रिपेयर नहीं किया जा सकेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कट के किनारों...
    कट के किनारों पर मौजूद रेशों को काट दें या घिस कर दें: छोटे स्क्रेच के विपरीत, अगर आपके लेदर के फर्नीचर के ऊपर गहरा स्क्रेच पड़ा है, तो वो लेदर शायद एक-बराबर नहीं होगा, घिसा होगा और स्क्रेच की किनारों पर मुड़ा हुआ सा होगा। कैंची लें और वहाँ पर मौजूद किसी भी लूज धागे को काट दें, ताकि कट के आसपास का हिस्सा एकदम स्मूद हो।[११]
    • वैकल्पिक रूप से, एक पीस फाइन-ग्रिट (fine-grit) सैंडपेपर (लगभग 1200 ग्रिट) लें और कट के आसपास के हिस्से को तब तक घिसें, जब तक कि वो स्मूद नहीं हो जाते।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्क्रेच हुए हिस्से...
    स्क्रेच हुए हिस्से पर लेदर हैवी फिलर (leather heavy filler) लगाएँ: इन्हें शॉर्ट में “फिलर (filler)” कहा जाता है, इस मटेरियल में पुट्टी की कंसिस्टेंसी होती है और ये आपके फर्नीचर के स्क्रेच या गैप वाले हिस्से को भर देगा। अपनी उंगली या एक छोटे से स्पेचुला का इस्तेमाल करके, जब तक कि स्क्रेच वाली सर्फ़ेस बाकी के फर्नीचर की सर्फ़ेस के साथ एक बराबर लेवल में नही आ जाती, तब तक स्क्रेच को हैवी फिलर से ढंकें।[१३] एक बार जैसे ही आप हैवी फिलर लगा लेते हैं, फिर उसे करीब 30 मिनट्स के लिए सूखने दें।
    • एक बार जैसे ही फिलर लग जाए, फिर 1200 ग्रिट सैंडपेपर की एक और शीट लें और फिलर के सर्फ़ेस को स्मूद कर दें।
    • लेदर हैवी फिलर आपके किसी भी लोकल हार्डवेयर स्टोर में या लेदर वाले स्टोर में मिल जाएगा। साथ ही, फर्नीचर मैन्युफ़ेक्चरर भी एक बॉन्डर या फिलर बेच सकता है या फिर शायद आपको फ्री में भी भेज सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लेदर कलरेंट (leather colorant) का एक सही शेड लगाएँ:
    अब जैसे कि स्क्रेच को हैवी फिलर से सील और कवर कर दिया गया है, फिर आपको मटेरियल के कलर को, आपके बाकी के फर्नीचर के साथ में मैच कराना होगा। कलरेंट को एक स्पंज पर लगाएँ और फिर इसे हैवी फिलर से ढंके हुए हिस्से के ऊपर एक-बराबर मात्रा में लगा लें।[१४]
    • फर्नीचर के कलर से मैच करने के लिए जितने कोट की जरूरत हो, लगा लें, लेकिन नए कोट को लगाने से पहले, हर एक कोट को सुखाना मत भूलें।
    • लेदर कलरेंट खरीदने के लिए, आपको शायद किसी लेदर-गुड्स स्टोर पर जाना होगा या फिर ऐसी किसी स्टोर पर जाना होगा, जहां पर लेदर की चीज़ें होती हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ठंडे हुए हिस्से के ऊपर एक लेदर फिनिश लगाएँ:
    ये डाइ हुए हैवी फिलर को सील और प्रोटेक्ट करेगा और ये उसी हिस्से के ऊपर फिर से स्क्रेच आने से रोकेगा। स्पंज या साफ कपड़े के ऊपर फिनिश की जरा सी मात्रा निकाल लें और फिर आपके फर्नीचर के स्क्रेच वाले हिस्से के ऊपर हल्के से रगड़ें।[१५]
    • एक बराबर फिनिश पाने के लिए करीब 3 या 4 कोट्स लगाएँ।
    • लेदर कलरेंट की तरह ही, लेदर फिनिश को खरीदने के लिए आपको शायद किसी लेदर-गुड्स स्टोर पर जाना होगा या फिर ऐसी किसी स्टोर पर जाना होगा, जहां पर लेदर की चीज़ें होती हैं। हैवी फिलर, कलरेंट और फिनिश, इन सभी चीजों को आप एक लेदर-रिपेयर सेट में खरीद सकते हैं।

सलाह

  • आपके लेदर के फर्नीचर पर पड़े गहरे स्क्रेच को ठीक करने के लिए शायद प्रोफेशनल की जरूरत पड़ेगी। ठीक नहीं किए हुए गंभीर स्क्रेच से शायद परमानेंट नुकसान पहुँच सकता है, जिसे फिर ठीक नहीं किया जा सकता।
  • अगर हो सके, तो मैन्युफ़ेक्चरर के द्वारा रिकमेंड किए हुए लेदर डाइ या कलरेंट्स ही खरीदें, क्योंकि इनसे आपके लेदर फर्नीचर के रंग उड़ने की कम ही संभावना रहती है।
  • लेदर पर जब भी कोई अलग चीज का इस्तेमाल कर रहे हों, तब उसे हमेशा ही किसी छिपी हुई जगह के ऊपर जरूर जांच कर देख लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mallika Sharma
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड लेदर केयर तकनीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mallika Sharma. मल्लिका शर्मा एक सर्टिफाइड लेदर केयर तकनीशियन और लेदर लांड्री की संस्थापक हैं जो इंडिया में लक्ज़री लेदर सामग्री के लिए उत्तम दर्जे की स्पा सर्विस देती है | मल्लिका जूतों, हैंडबैग, जैकेट्स, वॉलेट, बेल्ट्स और सोफे के लिए लेदर क्लीनिंग, कलरिंग, रिपेयरिंग और रेस्टोरिंग करने में माहिर हैं | इन्होनें एडिनबर्घ बिज़नस स्कूल की यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है | मल्लिका एक सर्टिफाइड प्रोफेशनल लेदर केयर तकनीशियन हैं और यूनाइटेड किंगडम में स्थित LTT नामक वैश्विक स्तर पर मान्यताप्राप्त लेदर केयर कंपनी से प्रशिक्षित हैं | यह आर्टिकल २,२८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?