कैसे लेदर के काउच को वापस पहले जैसा करें (Restore a Leather Couch)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लेदर के काउच लगभग हर एक घर के लिए मजबूत और फ़ैशनेबल एडिशन होते हैं। हालांकि, समय के साथ आपका काउच शायद गंदा हो सकता है, उस पर दाग लग सकते हैं, डैमेज हो सकता या फिर इतना ज्यादा यूज हो चुका होता है कि उसका डिस्कलरेशन हो सकता है। काउच को रिस्टोर करने के लिए इसे एक सिम्पल क्लीनिंग सलुशन से पोंछें, दागों को साफ करने के लिए कोई होम रेमेडी ट्राई करें, छेदों को भरें और आपके लेदर के कलर को फिक्स करें!

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने लेदर काउच को साफ करना (Cleaning Your Leather Couch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी भी धूल...
    किसी भी धूल या गंदगी को हटाने के लिए काउच को वेक्यूम करें: काउच के धूल और सारी गंदगी से मुक्त होने की पुष्टि करने के लिए अपने वेक्यूम क्लीनर पर एक ब्रश या ब्रिसल एंड अटेच करें और उसे चालू करें। काउच के पूरे सरफेस पर वेक्यूम को चलाएं, बीच में हर एक दरार और कुशन या आर्मरेस्ट पर पूरे में मौजूद क्रेक्स पर भी जाते जाएँ।[1]
    • अगर आपके पास में ब्रश अटेचमेंट वाला वेक्यूम क्लीनर नहीं है, तो आप काउच को साफ करने के लिए अपने वेक्यूम क्लीनर को नॉर्मली यूज कर सकते हैं। लेदर को डैमेज करने या और भी गंदा करने से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आप बहुत ज्यादा प्रैशर नहीं अप्लाई कर रहे हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पतले किए व्हाइट...
    पतले किए व्हाइट विनेगर का एक क्लीनिंग सलुशन बनाएँ: भले ही मार्केट में खरीदने के लायक कई अलग अलग तरह के वेक्यूम क्लीनर उपलब्ध हैं, पतला किया व्हाइट विनेगर उपलब्ध एक आसान और सबसे ज्यादा प्रभावी लेदर क्लीनर में से एक है। एक बाउल में व्हाइट विनेगर और पानी की एक बराबर मात्रा मिलाएँ और इसे चलाकर मिला लें।
    • एप्पल साइडर विनेगर या बिना स्ट्रॉंग महक वाला कोई भी विनेगर भी अच्छी तरह से काम करेगा।
    • अगर आप रिस्टोरेशन प्रोसेस के दूसरे पार्ट्स के लिए लेदर रिपेयर किट खरीद रहे हैं, तो इसके साथ में एक लेदर क्लीनर भी आया होगा। ये भी अगर ज्यादा बेहतर नहीं तो होममेड सलुशन से तो ठीक तरह से ही काम करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने क्लीनिंग सलुशन...
    अपने क्लीनिंग सलुशन में एक माइक्रोफाइबर कपड़े को गीला करें: एक साफ, सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा इतना सॉफ्ट होगा कि इससे लेदर पर स्क्रेच नहीं पड़ेंगे। माइक्रोफाइबर कपड़े को क्लीनिंग सलुशन में डुबोएँ, एक्सट्रा सलुशन को निचोड़कर एक कटोरे में डाल दें।
    • कपड़े में क्लीनिंग सलुशन की थोड़ी सी मात्रा सोखना चाहिए, लेकिन इसे टपकता हुआ गीला नहीं होना चाहिए।
    • माइक्रोफाइबर कपड़े लगभग सभी तरह की चीजों को साफ करने के लिए अच्छे होते हैं, इसलिए अच्छा होगा कि आप इन्हें अपने पास में रखें। ये आपके लोकल होमवेयर स्टोर पर या ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 काउच को छोटे, सर्कुलर मोशन में पोंछें:
    अपने लेदर काउच के किसी एक टॉप कोने के साथ में शुरुआत करें और पूरी सरफेस के ऊपर बढ़ते रहना शुरू करें। काउच को अलग-अलग सेक्शन में पोंछने के लिए हर बार माइक्रोफाइबर कपड़े को गंदा या सूखा होने पर क्लीनिंग सलुशन में डुबोकर छोटे, सर्कुलर मोशन का यूज करें।[2]
    • लेदर को छोटे, सर्कुलर मोशन में साफ करना क्लीनिंग सलुशन को लेदर के फाइबर्स में पहुँचने में मदद करेगा, जिससे इस पर कोई भी नुकसान पहुंचे बिना इससे ज्यादा धूल और गंदगी निकलते जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 काउच को एक साफ टॉवल से सुखाएँ:
    जैसे ही आप काउच की सरफेस को साफ कर लेते हैं, फिर एक साफ और सूखे टॉवल का इस्तेमाल करके उस पर दिखाई देने वाले या एक्सट्रा क्लीनिंग सलुशन को पोंछकर साफ करें। काउच को पूरे में पोंछकर सुखाएँ और नमी को लेदर के अंदर पहुँचने से रोकें।[3]
    • काउच को हवा में सूखने के लिए न रखें, क्योंकि इसकी वजह से आपके फर्नीचर पर निशान या लाइन पड़ जाएंगे। काउच को साफ करने के तुरंत बाद टॉवल से इसे पूरा सुखाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मुश्किल दागों को हटाना (Getting Rid of Difficult Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पतले किए रबिंग...
    पतले किए रबिंग अल्कोहल से फफूंदी और मोल्ड को साफ करें: लेदर अगर लंबे समय के लिए बहुत गीले में रखा रहे, तो इस पर फफूंदी और मोल्ड की ग्रोथ हो जाएगी। अगर आप इसे अपने लेदर के काउच पर नोटिस करते हैं, तो एक कटोरे में पानी और रबिंग अल्कोहल को एक समान मात्रा में कम्बाइन कर लें। माइक्रोफाइबर कपड़े से पतले किए रबिंग अल्कोहल से छोटे और सर्कुलर मोशन में साफ करें।
    • रबिंग अल्कोहल मोल्ड को खत्म करने में मदद करेगा और इसे आपके काउच से पोंछकर हटा देगा।
    • कपड़ा अगर गंदा या सूखा हो जाता है, तो कपड़े को पतले किए रबिंग अल्कोहल में एक बार फिर से डुबोएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हेयरस्प्रे या यूकेलिप्टस...
    हेयरस्प्रे या यूकेलिप्टस ऑयल की मदद से पेन के मार्क्स को हटाएँ: अगर आप काफी ज्यादा लिखने का काम करते हैं या फिर आप काउच पर काम करते हैं, तो उस पर पेन के निशान लगना कोई बड़ी बात नहीं होगी। यूकेलिप्टस ऑयल में एक कॉटन स्वेब को डुबोएँ और इसे बॉलपॉइंट पेन की वजह से पड़े मार्क के ऊपर घिस कर साफ कर दें। एक परमानेंट मार्कर के निशान के लिए, एक्सट्रा को पोंछने के पहले इसे एरोजोल हेयरस्प्रे से स्प्रे करें।
    • अगर आपके पास में यूकेलिप्टस ऑयल नहीं है, तो आप इंक के दागों को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • आपके चुने क्लीनिंग सलुशन को अपने काउच के एक छोटे एरिया पर पहले टेस्ट कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चिकने निशान या...
    चिकने निशान या दागों को ठीक करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: ग्रीसी निशान आपके लेदर के काउच के लुक और फील को बर्बाद कर सकते हैं। जरा सा बेकिंग सोडा फैलाकर प्रभावित, ग्रीसी एरिया को कवर करने की कोशिश करें। एक साफ कपड़े की मदद से इसे हटाने से पहले, 3 से 4 घंटे के लिए इसे लगा रहने दें।[4]
    • बेकिंग सोडा ग्रीस को सोखने में मदद करेगा, जिसके बाद इसे और आसानी से पोंछकर साफ किया जा सकता है।
    • अगर आप आपके काउच को बेकिंग सोडा से साफ करने के बाद भी उस पर ग्रीस बचा हुआ देखते हैं, तो उसे एक साफ, सूखे कपड़े से पोंछने की कोशिश करें। अगर इससे भी कोई फायदा न हो, तो थोड़े और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें और इसे पोंछने से पहले, थोड़ा ज्यादा समय के लिए लगा रहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लाइट लेदर पर...
    लाइट लेदर पर मौजूद डार्क निशानों को साफ करने के लिए नींबू के रस और टार्टर क्रीम का इस्तेमाल करें: अगर आपका लेदर काउच व्हाइट या टेन लेदर का बना है, तो उस पर डार्क निशान ज्यादा नजर आएंगे। एक कटोरे में नींबू का रस और टार्टर क्रीम कम्बाइन करके उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट को दाग पर घिसें, एक गीले कपड़े से पोंछकर हटाने से पहले इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।
    • नींबू का रस और टार्टर क्रीम लेदर पर से दाग को हटाने में मदद करेगा और उसके हल्के रंग को वापस रिस्टोर करने में मदद करता है। हालांकि, इसे डार्क लेदर पर नहीं यूज किया जाना चाहिए, क्योंकि ये कलर को प्रभावित कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

छेद और फटे भाग को पैच करना (Patching up Holes and Tears)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 1 इंच (2.5...
    1 इंच (2.5 cm) से छोटे फटे भाग को सुपरग्लू से फिक्स करें: अगर आप आपके काउच के लेदर में छोटे से फटे हिस्से को नोटिस करते हैं, उसे सुपरग्लू की मदद से आसानी से ठीक किया जा सकता है। फटे भाग को एक साथ पकड़े रखने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें और उस पर सुपर ग्लू की एक कोट लगाएँ। लेदर को तब तक के लिए उसकी जगह पर रोके रखें, जब तक कि ग्लू सेट नहीं हो जाती और फटे भाग को एक साथ होल्ड नहीं कर लेता।[5]
    • अगर आप इस फटे भाग को थोड़ा और छिपाना चाहते हैं, तो सुपरग्लू के सेट होने के बाद उसे पर लेदर बाइंडर की एक जरा सी लेयर लगाएँ। इसे एक पेपर टॉवल या स्पंज की मदद से तब तक रगड़ें, जब तक कि ये छिप नहीं जाता।
    • वैकल्पिक रूप से, आप फटे हुए हिस्से के आसपास के एरिया को एक फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर की मदद से सैंड कर सकते हैं। ग्लू के सूखने के दौरान 220 से 320-ग्रिट सैंडपेपर को फटे भाग के ऊपर चलाएं। ऐसा करने से लेदर डस्ट बनेगी, जो ग्लू से चिपक जाती है और फटे भाग को छिपा देती है। ऐसा करने के बाद आपको अपने फटे हुए लेदर को फिर से फिनिश करने की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बड़े छेद...
    एक बड़े छेद और फटे भाग के राउंडेड सब पैच (sub-patch) के साथ में शुरुआत करें: लेदर, स्वेड या इसी तरह के किसी दूसरे प्रॉडक्ट से बना एक सब पैच छेद के पीछे रहता है, जो मटेरियल को साथ में रोके रखता है। पैच के आसपास एक एक्सट्रा 1⁄4 इंच (6.4 mm) भाग छोड़ें, जिसे काउच की अंदर की तरफ चिपकाया जा सके। पैच के कोनों को राउंड करने के लिए एक कैंची का इस्तेमाल करें।[6]
    • पैच के कोनों को राउंड करना आपके लिए फेब्रिक में कोई भी उभार बगैरह छोड़े बिना उसे सही जगह पर रखना आसान बना देता है।
    • अगर आपके पास में ऐसा कोई मटेरियल नहीं है, जिसे सब पैच की तरह यूज किया जा सके, तो ऑनलाइन या फिर लेदर स्पेशिलिटी स्टोर से एक लेदर रिपेयर किट खरीद लाएँ। इसके साथ में वो सारी चीजें आएंगी, जिनकी आपको लेदर के काउच पर मौजूद छेद को रिपेयर करने के लिए जरूरत पड़ेगी, जिसमें कुछ सब पैच भी शामिल हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छेद के पीछे...
    छेद के पीछे पैच को रखने के लिए ट्वीजर्स की एक पेयर का इस्तेमाल करें: सब पैच को फटे भाग के ऊपर रखें, ताकि ये बीच में आ जाए। ट्वीजर्स की एक पेयर का इस्तेमाल करके, पैच की एक साइड को फटे भाग पर दबाएँ, ताकि ये काउच के लेदर के पीछे रख जाए। जब तक कि पैच फटे भाग के पीछे एक समान रुप से बैठ नहीं जाता, तब तक ट्वीजर्स को पैच की किनारों के चारों ओर चलाएं।[7]
    • जैसे ही पैच उसकी सही जगह पर आ जाता है, अपने हाथों को एरिया के ऊपर चलाकर उसमें किसी भी उभार या सीए ग्रूव्स (दबे हिस्सों) की जांच करने की कोशिश करें, जो दिखाई नहीं देते हैं। काउच के अंदर ट्वीजर्स का इस्तेमाल करके पैच को फ्लेट करें और आगे बढ़ने से पहले बम्प्स को फिक्स करते जाएँ।
    • अगर आपके काउच के कुशन पर फटा हुआ हिस्सा है, तो एक बार चेक करके देख लें कि कुशन को निकाला जा सकता है या नहीं और उसमें ऐसी कोई ज़िप है, जो आपको उसके अंदर एक्सेस करने देती हो। अगर आप लेदर के कवर से कुशन को निकाल सकते हैं और कवर को उल्टा पलट सकते हैं, तो आप उसे आराम से फ्लेट और पैच को और भी ज्यादा आसानी से लगा सकेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सब पैच को...
    सब पैच को ग्लू से लेदर पर चिपकाएँ और एक्सट्रा को पोंछकर साफ कर लें: एक टूथपिक या कॉटन स्वेब की मदद से लेदर या फेब्रिक ग्लू की एक एक्सट्रा लेयर लगाएँ। फटे हुए भाग के आसपास के फ्लैप से बचते हुए, ग्लू को सब पैच पर और लेदर के अंदर की ओर रगड़ें। जरूरत के अनुसार और ग्लू लगाते हुए, पूरे पैच के ऊपर काम करें।[8]
    • काउच के ऊपर दिख रहे एक्सट्रा ग्लू को पोंछकर साफ करने के लिए एक पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फटे हुए भाग...
    फटे हुए भाग को सील करें और ग्लू के सूखने के दौरान उस पर वजन रखें: फटे हुए हिस्से या छेद के दो साइड्स को वापस एक साथ पकड़े रखकर उन दोनों हिस्सों को अपनी उँगलियों की मदद से आराम से दबाना शुरू करें। जैसे ही ये एरिया एक समान दिखने लगे और आप से जितना हो सके, उतना छिप जाए, फिर फटे हुए भाग पर एक फ्लेट लकड़ी का पीस या हैवी बुक रखें। इससे उस पर वजन जाएगा, जिससे सभी चीजें फ्लेट रहेंगी और ग्लू के सूखने तक एक साथ बनी रहेंगी।[9]
    • अगर फटा भाग या छेद एक समान नहीं है, तो उस पर ऐसे लूज धागे या अजीब शेप बचे रह जाएंगे जिन्हें आपको और भी सावधानी के साथ लाइन अप करने की जरूरत पड़ेगी। किनारों को एक साथ लाइन अप करके या लूज धागों को ओवरलेप करके, फटे ही को छिपाने के लिए, इन्हें ठीक तरह से कनेक्ट करने के लिए अपना पूरा टाइम लें।
    • ग्लू को सूखने में कितना टाइम लग जाएगा, इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए अपने लेदर ग्लू पर दिए इन्सट्रक्शन को चेक करें। ग्लू को 5 से 10 मिनट के अंदर तेजी से सूख जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बस जरा सी...
    बस जरा सी सुपर ग्लू की मदद से पैच किए एरिया को लाइन अप करें: जैसे ही आपका फटा हुआ भाग लेदर ग्लू से सील हो जाए, फिर लेदर के लुक को फिक्स करने और फिक्स को स्ट्रॉंग करने के लिए सुपर ग्लू का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरारों में अंदर भरने के लिए एक टूथपिक का इस्तेमाल करके, आपके काउच के फटे हुए भाग के ऊपर सुपर ग्लू की एक पतली परत लगाएँ। एक्सट्रा ग्लू को निकालने और ग्लू को टेक्सचर देने के लिए तुरंत पेपर टॉवल की मदद से ग्लू के ऊपर डैब करें।[10]
    • अगर आप सब पैच लगाने के बाद अपने काउच के लुक के साथ में खुश हैं, तो फिर आपको उसे कवर करने के लिए और काम करने की जरूरत नहीं है।
    • सुपर ग्लू के साथ में आपको बहुत तेजी से काम करना होगा। नहीं तो ये सूख जाएगी और टूथपिक या पेपर टॉवल के फाइबर्स को काउच में ही फंसा देगी।
    • सुपर ग्लू को नॉर्मली एसीटोन से साफ किया जा सकता है, जिसे ज़्यादातर नेलपॉलिश रिमूवर्स में पाया जा सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक फ़ाइन ग्रिट...
    एक फ़ाइन ग्रिट सैंडपेपर की मदद से फटे हुए भाग की डाइरैक्शन के साथ में सैंड करें: सुपर ग्लू के गीले ही रहने पर, फटे हुए भाग के आसपास के एरिया को सैंड कर दें। एरिया को रफ करने और ऐसी डस्ट क्रिएट करने के लिए 220 और 230 ग्रिट के बीच के सैंडपेपर का इस्तेमाल करें, जो आपके काउच के बीच के गैप को भरने में आपकी मदद कर सके।[11]
    • ये फटे एरिया के आसपास के भाग को थोड़ा घिस देगा। आप बाद में एक रिपेयर कम्पाउण्ड, लेदर कलरेंट और थोड़े लेदर कंडीशनर की मदद से इसे घिसे भाग को वापस रिफिनिश कर सकते हैं।
    • अगर आप सुपर ग्लू के पहले एलिकेशन के बाद फटे हुए भाग के लुक को लेकर खुश नहीं हैं, तो आप उस एरिया को और भी स्मूद करने के लिए इस प्रोसेस को रिपीट कर सकते हैं। एक और कोट एड करने और इसे और भी ज्यादा सैंड करने से पहले ग्लू को कुछ मिनट के लिए सूखने दें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

घिसे लेदर को रिफिनिश करना (Refinishing Worn Leather)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गंदगी फैलने से...
    गंदगी फैलने से बचने के लिए एक न्यूज़पेपर बिछा लें: भले ही आपके काउच को रिपेयर करने और फिर से कलर करने के लिए यूज किए सलुशन से काफी अच्छा असर होता है, लेकिन इनसे कार्पेट पर या आसपास रखे दूसरे फेब्रिक्स पर आसानी से दाग लग जाएगा। काउच के नीचे एक ड्रॉप क्लॉथ बिछाएँ या फिर आसपास के एरिया को एक पुराने न्यूजपेपर से कवर करें।
    • लेदर कलरेंट के साथ में काम करते समय इसके आपके हाथों पर या कपड़ों पर लगने के मामले से बचने के लिए डिस्पोज़ेबल ग्लव्स पहनना और पुराने कपड़े पहनना भी मददगार रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 घिसे एरिया पर एक लेदर रिपेयर कम्पाउण्ड लगाएँ:
    लेदर रिपेयर कम्पाउण्ड या लेदर बाइंडर, लेदर में अंदर पहुँच जाएंगे और उसे एक साथ जोड़ देंगे। एक स्पंज पर लेदर रिपेयर कम्पाउण्ड या बाइंडर की जरा सी मात्रा लगाएँ। काउच के एक कोने से शुरू करें और आराम से बाइंडर के साथ में पूरी सरफेस को कवर कर लें।[12]
    • एक्सट्रा लेदर बाइंडर शायद आपके काउच की धारी की सीम में जमा हो सकता है। आपके द्वारा इस्तेमाल की गई इसकी एक्सट्रा मात्रा को साफ करने के लिए एक क्लीन पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें।
    • लेदर रिपेयर कम्पाउण्ड या लेदर बाइंडर ऑनलाइन या एक लेदर स्पेशिलिटी स्टोर पर आराम से मिल जाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लेदर कम्पाउण्ड को...
    लेदर कम्पाउण्ड को सूखने दें और एक और दूसरा कोट लगाएँ: अपने रिपेयर कम्पाउण्ड को 30 मिनट से एक घंटे के लिए हवा में सूखने दें। जैसे ही ये सूख जाए, एक और दूसरा कोट या बाइंडर अप्लाई करने के लिए उसी स्पंज का इस्तेमाल करें। इस प्रोसेस को 3 से 5 बार या जब तक कि आप आपके काउच के लुक के साथ में खुश नहीं हो जाते, तब तक रिपीट करें।[13]
    • आपको कितने कोट अप्लाई करने की जरूरत पड़ेगी, ये मात्रा इस बात पर निर्भर करेगी कि आपका काउच कितना घिस चुका है। अगर उसमें सरफेस पर केवल छोटे ही क्रेक हैं, तो 1 या 2 कोट काफी होंगे। ज्यादा खराब हुए लेदर के लिए 4 या 5 कोट्स की जरूरत पड़ सकती है।
    • आप शायद हीट गन या हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके भी कुछ प्रॉडक्ट को तेजी से सूखने में मदद कर सकते हैं। लेदर को डैमेज करने से बचने की पुष्टि करने के लिए हीट गन को जितना हो सके उतना कम हीट पर सेट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक ऐसा लेदर...
    एक ऐसा लेदर कलरेंट खरीदें, जो आपके काउच के कलर से मैच करे: लेदर कलरेंट के एक गलत शेड को लगाने से आपका काउच पैची और हल्का नजर आएगा। आपके काउच के शेड से ज्यादा से ज्यादा मैच करने वाले कलरेंट के शेड को पाने के लिए ऑनलाइन चेक करें। वैकल्पिक रूप से, आप लेदर सैंपल को लेदर रिपेयर स्पेशिलिस्ट के पास ले जाकर आपके लिए परफेक्ट कलरेंट मिक्स करने का कहें।[14]
    • एक परफेक्ट कलरेंट की तलाश करने के लिए अच्छा होगा कि आप ऑनलाइन सर्च करें, क्योंकि आप यहाँ से आसानी से अपने घर से ही अपने काउच के कलर को चेक कर सकते हैं।
    • कलर रेफरेंस के लिए अपने काउच की एक पिक्चर को लेकर जाना भी मददगार होगा, लेकिन जरूरी नहीं कि इसमें लेदर का एकदम परफेक्ट कलर ही रिफ्लेक्ट होगा।
    • लेदर कलरेंट के और कोट्स लगाने से एक डार्क कलर मिलेगा। इसकी वजह से, अच्छा होगा कि आप एक ऐसा कलरेंट खरीद लें, जो आपके काउच के एक बहुत ज्यादा डार्क शेड की बजाय, उससे हल्का हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 काउच पर लेदर कलरेंट के एक पतले कोट को घिसें:
    एक साफ स्पंज या फो एप्लीकेटर पर लेदर कलरेंट की बहुत जरा सी मात्रा लगाएँ। काउच के एक कोने से शुरू करें और कलरेंट को ईवनली अप्लाई करने के लिए उसकी सरफेस पर बढ़ना शुरू करें। उन सीम और क्रीज़ पर फोकस करें, जिन तक पहुँचना मुश्किल हो, जिससे पूरे काउच के कलर के एक जैसे होने की पुष्टि हो जाए।[15]
    • काउच के उन सेक्शन को टच करने से बचें, जिन पर आप ने लेदर कलरेंट लगाया है। ऐसा करने से कलरेंट स्मज हो सकता है और उस पर दिखाई देने वाले मार्क छूट जाएंगे।
    • अगर उस पर ऐसे छोटे एरिया हैं, जिन पर आपको फिर से कलर करने की जरूरत है, तो केवल उसी एरिया पर फोकस करें। जब तक कलरेंट काउच के कलर को मैच करता है, आप इसे इस तरह से ब्लेन्ड कर पाएंगे, ताकि ये जरा भी नजर नहीं आएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 और कोट्स अप्लाई...
    और कोट्स अप्लाई करने के पहले सरफेस को सूखने के लिए छोड़ दें: जैसे ही लेदर कलरेंट का पहला कोट लग जाए, उसे पूरा सूखने के लिए 30 मिनट से एक घंटे के लिए छोड़ें। जब तक कि आप कोट के दिखने के तरीके को लेकर खुश नहीं हो जाते, तब तक ठीक पहले कोट की तरह और कोट्स लगाते जाएँ।[16]
    • वैकल्पिक रूप से, आप चाहें तो कलरेंट की एक और लेयर अप्लाई करने के लिए एक स्प्रे गन या एक एयरब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हर एक कोट के बीच में सूखने का टाइम देकर लेदर के लुक को स्मूद आउट करने के लिए बहुत पतली लेयर्स में काम करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 काउच को सॉफ्ट...
    काउच को सॉफ्ट और शाइनी रखने के लिए एक लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें: जैसे ही लेदर ठीक तरह से कलर हो जाए और उसे सूखने को भरपूर टाइम मिल जाए, फिर काउच पर लेदर कंडीशनर की एक पतली लेयर लगाने के लिए एक साफ स्पंज का इस्तेमाल करें। एक कोने से शुरू करें और काउच को कंडीशनर से बफ और पॉलिश करने के लिए छोटे, सर्कुलर मोशन में बढ़ें। कंडीशनर को पूरा सुखाने के लिए 2 से 3 घंटे का इंतज़ार करें।[17]
    • लेदर कंडीशनर ऑनलाइन या लेदर स्पेशिलिटी स्टोर पर मिल जाएगा। ये शायद लेदर रिपेयर किट के भी एक पार्ट के रूप में उपलब्ध होता है।

सलाह

  • अपने लेदर के काउच को साफ रखने और अच्छी कंडीशन में रखने के लिए उसे हर 1 से 2 हफ्ते में एक बार वेक्यूम करें।
  • लेदर को ठीक कंडीशन में रखने के लिए हर 3 से 4 महीने में एक लेदर प्रोटेक्शन क्रीम लगाएँ।

चेतावनी

  • कुछ लेदर बाइंडर, कलरेंट और कंडीशनर में शायद स्ट्रॉंग फ्यूम्स हो सकती हैं। सुनिश्चित करें कि आप एक अच्छे हवा वाले एरिया में काम करते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

अपने लेदर काउच को साफ करना

  • वेक्यूम क्लीनर
  • छोटा बाउल
  • मिक्सिंग स्पून
  • पानी
  • विनेगर
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • टॉवल

मुश्किल दागों को हटाना

  • छोटा बाउल
  • छोटा बाउल
  • मिक्सिंग स्पून
  • पानी
  • रबिंग अल्कोहल
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा
  • हेयरस्प्रे
  • यूकेलिप्टस ऑयल
  • बेकिंग सोडा
  • नींबू का रस
  • टार्टर क्रीम

छेद और फटे भाग को पैच करना

  • लेदर या विनाइल सब पैच
  • कैंची
  • ट्वीजर्स
  • फ्लेक्सिबल ग्लू, जैसे कि लेदर ग्लू
  • लकड़ी का एक ब्लॉक या हैवी बुक
  • हेयरड्रायर (ऑप्शनल)
  • सुपर ग्लू
  • सैंडपेपर

घिसे लेदर को रिफिनिश करना

  • न्यूज़पेपर
  • लेदर रिपेयर कम्पाउण्ड
  • स्पंज
  • लेदर कलरेंट
  • स्प्रे गन या एयरब्रश (ऑप्शनल)
  • लेदर कंडीशनर
  • माइक्रोफाइबर कपड़ा

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?