कैसे लिखें शहबाला का भाषण

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यहाँ तक कि सबसे प्रतिभासम्पन्न वक्ता भी विवाह के अवसर पर शहबाला का भाषण (best man's speech) देने में घबरा जाता है। शहबाला का पद विवाह में मिलने वाले सबसे बड़े सम्मानों में से एक है, और आपसे एक ऐसे भाषण की अपेक्षा होती है जो उस आदर का सम्मान कर सके, भीड़ को हंसा और रुला सके, और विशेष जोड़े को उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर शुभकामना दे सके। शहबाले के भाषण में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की अतिथियों को वहाँ आने के लिए धन्यवाद देना है, वर से अपने सम्बन्धों को बताना है, और शर्मनाक टिप्पड़ियों से बचते हुये लोगों को हँसाना है। यदि आप यह जानना चाहते हैं की शहबाला का एक मार्मिक और यादगार भाषण कैसे लिखा जाये तो प्रारम्भ करने लिए चरण 1 देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक विशेष भाषण लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्वयं ही बने...
    स्वयं ही बने रहिए और कोई ऐसा भाषण देने की चिंता मत करिए जिसमें आप प्रतिबिम्बित न हो रहे हों: हालांकि कुछ रीतियों का अनुपालन महत्वपूर्ण होता है, परंतु सबसे महत्वपूर्ण है कि आप वर के साथ अपने सम्बन्धों के प्रति ईमानदार रहें – चाहे वह आपके सम्बन्धों का धुला पुंछा वर्णन ही क्यों न हो। आप बहुत नीरस तो नहीं लगना चाहेंगे या ऐसे, जैसे कि आप हैं ही नहीं। अंतिम बात तो यह है, कि महत्व इस बात का है आप कुछ दिल से निकले हुये शब्द कहें और अपने आप से ईमानदार रहें।
    • उदाहरणतः अधिकांश शहबाला भाषणों में हलकेपन के लिए कुछ हास्य होता है ताकि लोगों में चल जाये। परंतु यदि यह आप को अच्छा नहीं लगता और चुट्कुले बहुत ज़बरदस्ती से लाये गए लगते हैं तो आप इस रीति का अनुपालन मत करिए।
    • दूसरी ओर यदि आप अपने हास्य व्यंग्य के लिए जाने जाते हैं तो आपको ज़बरदस्ती भावुक होने की आवश्यकता नहीं है। ईमानदार भावनाओं भरे कुछ शब्द आपका संदेश पहुंचा देंगे, बिना आपको यह महसूस कराये कि आप ढोंग कर रहे हैं।
    • यदि आप को लोगों के बीच बोलने में हिचक है तो भी घबराइए मत। आप मजाक कर सकते हैं कि आप को लोगों के बीच बोलना कितना पसंद है या कैसे यह वर की चाल है आपसे बदला लेने के लिए/ सज़ा देने के लिए जब कि आपने उससे पहाड़ की चढ़ाई पर कार में धक्का लगवाया था।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 संक्षिप्त रहिए:
    आप केवल “चीयर्स” तो नहीं कहना चाहेंगे या एक लाइन का भाषण तो नहीं देना चाहेंगे, परंतु साथ ही आप असंगत बातें बोलते भी नहीं रहना चाहेंगे, क्योंकि यह दिन आपके लिए नहीं है। आपका भाषण केवल उतना लंबा होना चाहिए कि आप जो कहना चाहते हैं वह कह सकें, बस और नहीं। मोटे तौर पर शुभकामना भाषण 2 से 4 मिनट के बीच का होना चाहिए; अधिकांश लोगों में 5 मिनट से अधिक की किसी चीज़ के लिए धैर्य नहीं होता है। संभव है कि वर और वधू का भी इस संबंध में कोई विचार हो कि भाषण कितनी देर के लिए होने चाहिए, अतः उनसे पूछने में हिचकिचाइए मत।
    • हालांकि आपका भाषण पहले से तैयार होना चाहिए, पर भीड़ की ओर देखिये, यदि लोग पीने और नाचने के लिए अति व्याकुल दिखें तो शायद आप वह दूसरा चुटकुला निकाल देना पसंद करें, जिसके संबंध में आप स्वयं ही आश्वस्त नहीं थे।
    • हालांकि शहबाला और वधू की सखी का भाषण तो परंपरागत है ही, अन्य भाषण भी हो सकते हैं। कभी कभी वधु के पिता भी बोलते हैं, और वधु की दो सखियाँ हो सकती हैं, अतः दो भाषण। और हो सकता है कि नशे में धुत चाचा बर्टी भी दो शब्द कहना चाहें। यदि कई भाषण होने हैं तो यह विशेषकर महत्वपूर्ण है कि भाषण छोटा रखा जाये ताकि लोगों को सारी रात बातें सुनने में ही न बितानी पड़े।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना भाषण लिखें और उसका अभ्यास करें:
    जितनी जल्दी आप उसे लिख लेंगे, उतना अधिक समय आपको उसे सुधारने और उसके अभ्यास के लिए मिलेगा, जिससे उस समय के लिए आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जब आपको उसे सबके सामने प्रस्तुत करना होगा। यह मत सोचिएगा कि आप मौके पर कुछ साहस जुटा लेंगे और नवविवाहित जोड़े के संबंध में बातें उगलने लगेंगे। वास्तव में यह आपके निकृष्टम विचारों में से एक होगा, क्योंकि हो सकता है कि आप ऐसा कुछ कह बैठें जिसके लिए आपको बहुत शर्मिंदा होना पड़े या आप अपनी विचारश्रंखला ही खो बैठें। पहले से तैयार रहना महत्वपूर्ण है ताकि आप बिना किसी प्रतिरोध के भाषण दे सकें।
    • उस महत्वपूर्ण घड़ी में, जब आप सामने जाएँगे, लिखित प्रारूप साथ रखने में शर्मिंदा मत होइएगा।चाहे आप इसको संदर्भ के लिए उपयोग में न भी लाएँ, इसका साथ होना ही आपको आश्वस्त रखेगा और आप भूल नहीं करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रेरणा की खोज करिए:
    यदि आप वास्तव में जूझ रहे हैं तो यू ट्यूब पर जाने और देखने में कोई शर्म की बात नहीं है, उन हजारों महान शहबालाओं के भाषणों को देखने में, जो लोगों ने विडिओटेप कर के पोस्ट किए हैं। हो सकता है कि आपको कोई ऐसा विचार मिल जाये जो आपने भाषण लिखने के लिए बैठते समय न सोचा हो। आप ऑनलाइन लिखित प्रारूपों को भी देख सकते हैं, या अपने मित्रों या परिवारजनों से, जिन्होंने ऐसे भाषण दिये हों, उनके द्वारा दिये गए भाषणों की प्रति भी मांग सकते हैं या कम से कम वे कुछ सुझाव तो दे ही सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

भाषण देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बढ़िया काम करने के लिए संयमित रहिए:
    हालांकि हर विवाह फर्क होता है, परंतु शहबाला आम तौर पर अपना भाषण रात्रिभोज के बीच में देता है, जब मेहमान बैठ चुके होते हैं और संभवतः वक्ता पर ध्यान दे सकते हैं। अर्थात विवाह समारोह एवं आपके भाषण के बीच कुछ घंटों का अंतराल हो सकता है। और जैसे जैसे अधिक समय बीतता जाय तो हो सकता है कि इस बीच में पीने का दौर भी चले और तब आपको माइक्रोफोने पर बुलाया जाये। इसका अर्थ है कि आपको आत्मसंयम बरतना होगा और अधिक नहीं पीना होगा अन्यथा आप अपने को परेशानी में डाल लेंगे। जब आप अपना भाषण दे चुकें, उसके बाद आप यदि आप चाहें तो, कुछ ढील दे सकते हैं। [१]
    • ध्यान रहे कि लोग अक्सर शहबाला के भाषणों का विडिओटेप बनाते हैं। आप अपने आप को कैमरे पर सदा सर्वदा के लिये ढीला ढाला नहीं दिखाना चाहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दर्शकों से ध्यान की मांग करें:
    हो सकता है कि भीड़ फसादी हो और आपको वाइन के ग्लास पर कांटे से ठोकना पड़े या भाषण प्रारम्भ करने के लिए लोगों के शांत होने कि प्रतीक्षा करनी पड़े। चूंकि सर्वप्रथम आप अपना परिचय देंगे यह महत्वपूर्ण है कि लोग आपको सुन रहे हों ताकि वे यह जान सकें कि आप वर से किस प्रकार से जुड़े हुये हैं। बस कुछ ऐसा सीधा सादा कहिए जैसे,”महिलाओं और सज्जनों, मैं आपके कुछ पलों का समय चाहता हूँ”
    • प्रतिग्रह के आधार पर कोई और भी आपका परिचय करा सकता है और आपको यह भाग नहीं करना होगा। परंतु अग्रिम रूप से तैयार रहिए कि आपको माइक्रोफोन दे दिया जाता है और आप पाते हैं कि श्रोताओं का ध्यान वहाँ नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना परिचय दीजिये:
    सबसे पहले श्रोताओं को बताइये कि आप कौन हैं। हालांकि अब तक, विवाह की रस्मों के बाद, अधिकांश लोग यह समझ चुके होंगे कि आप शहबाला हैं, पर यह आवश्यक है कि आप बताएं कि आप कौन हैं और वर वधू को कैसे जानते हैं। यह संभव है कि सभी उपस्थित जन आपको न जानते हों, आप बताएं कि आप कैसे वधू और वर से मिले, और कब से आप की उनसे पहचान है। अगर आपने अपना भाषण याद नहीं भी किया है तो कम से कम प्रारम्भिक भाग तो याद करने का प्रयास करें ताकि आप शुरुआत निष्ठा से कर सकें। यहाँ पर अपना परिचय देने की कुछ आसान विधियाँ दी गई हैं।
    • ”आपमें से जो मुझे नहीं जानते उनके लिए, मैं ब्रायन हूँ, (वर का नाम यहाँ) का छोटा भाई।“
    • ”मैं जेक हूँ, (वर का नाम यहाँ) का सबसे गहरा दोस्त। मैं उसे कक्षा सात से जानता हूँ, और (वधू का नाम यहाँ) को उनकी दूसरी डेट से जानता हूँ।“
    • “मैं डैनी, (वर का नाम यहाँ) का सबसे गहरा दोस्त। मैं (वर का नाम) को और (वधू का नाम) कालेज के पहले साल से जानता हूँ। हम सब एक ही हाल में रहते थे।“
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कृतज्ञता ज्ञापन करें:
    हालांकि यह परंपरा है कि जो विवाह का व्यय वहाँ कर रहे हों उनका धन्यवाद किया जाये, आम तौर पर वधू के माता पिता, पर कोमलता से। उनको उत्सव के “भुगतान” के लिए नहीं बल्कि उसे संभव बनाने में सहायता के लिए धन्यवाद दें। आप विवाह की और विवाह स्थल की सुंदरता की चर्चा कर सकते हैं और इसकी भी कि सब लोग कितने आनंदित हैं। यह वधू के परिवार को अप्रत्यक्ष रूप से धन्यवाद देने की एक विधि है। केवल यह ध्यान रखें कि आज कल वर एवं वधू के माता पिता विवाह के व्यय को बाँट लेते हैं तो ऐसा न हो कि कोई सहायता देने वाला छूट जाये।
    • और उत्तम होगा यदि अतिथियों को आगमन के लिए भी धन्यवाद दें। आप वधू की ओर से आए मेहमानों को भी धन्यवाद दें।
    • आप चाहें तो वधु की सखियों को भी धन्यवाद दे सकते हैं। यह बताइये कि वे वधु की कितनी अच्छी मित्र हैं और कितनी सुंदर दिख रही हैं। यह आप हँसाने के लिए, थोड़ा अधिक भी कह सकते हैं बस यह ध्यान रखें चापलूसी न लगे। आप उनके वस्त्रों के सुंदर रंग विन्यास के संबंध में कह सकते हैं, विवाह के दौरान वे कितनी मददगार सिद्ध हुई हैं और जो कुछ भी आप जल्दी जल्दी और सुरुचिपूर्ण ढंग से कह सकते है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वर के ऊपर हल्का फुल्का मज़ाक करिए:
    एक अच्छ शहबाला सदैव ही वर को लेकर मज़ाक करता ही है, ताकि हर किसी को वर के व्यक्तित्व का कुछ पता चल सके। यदि आप ऊंचे दर्जे का मगर मज़ेदार उद्धरण देना चाहते हैं तो औसकर वाइल्ड पर ध्यान दें “विवाह कल्पना की बुद्धि पर विजय है।“ आपको आक्रामक नहीं होना है, मगर आप वर की शर्म/बहिर्मुखी स्वभाव/पूर्णतावादी होने का मज़ाक बना सकते हैं। अच्छा होगा यदि आप किसी ऐसी आदत की चर्चा करें जो पहले से ही लोगों की नज़र में हो तो ऐसा नहीं लगेगा कि आप कोई रहस्योद्घाटन कर रहे हैं। [२]
    • ध्यान रहे की कमरे में उपस्थित आधे लोग तो संभवतः एक दूसरे से परिचित भी नहीं होंगे। वर के संबंध में बहुत जानकारी या किसी अनजान व्यक्ति के संबंध में बहुत कुछ सुने बिना भी लोगों को आपका भाषण मनोरंजक और हृदयस्पर्शी लगना चाहिए। हाँ यदि यह कोई बहुत अंतरंग विवाह समारोह हो जहां अधिकांश लोग एक दूसरे को जानते ही हों तो आप कुछ अधिक विस्तार में जा सकते हैं।
    • यदि आप वर के छोटे भाई हैं आप यह बता सकते हैं की वो कैसे निर्दयता से आपको बचपन में सताता था अथवा कैसे आप उसको परेशान करते थे। आप मज़ाक में यह भी कह सकते हैं की स्थिति में अभी भी कुछ विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है।
    • भावनात्मक संतुलन बनाएँ रखने का ध्यान रखें। वर के संबंध में, यथा संभव मधुर और हृदयस्पर्शी टिप्पड़ियाँ एवं व्यंग्य करें। [३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 वर के संबंध में कोई मार्मिक किस्सा सुनाएँ:
    वर, एवं संभव हो तो वधू के संबंध में भी एक किस्सा आपके भाषण का मुख्य भाग होना चाहिए। किस्से का उद्देश्य आपके भाषण को व्यक्तिगत बनाना है अतः बीते समय के कीचड़ से अरुचिकर घटनाएँ, न खोद निकालें। किस्सा ऐसा होना चाहिए जिससे यह पता चल सके की वर वधू कैसे एक दूसरे के लिए बने हैं अथवा कैसे वर का व्यक्तित्व वधू के बिलकुल अनुकूल है। यहाँ पर इसके कुछ तरीके हैं:[४]
    • कोई मज़ेदार किस्सा सुनाये। यह न केवल समारोह की औपचारिकता को भंग करेगा बल्कि जोड़े को दर्शकों के निकट भी लाएगा। हरेक का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक अच्छी शुरुआत हो सकती है, “ मैं अब वर के संबंध में एक रहस्योद्घाटन करने जा रहा हूँ।“ अथवा “वर ने मुझसे निवेदन किया था कि मैं यह किस्सा अपने भाषण में शामिल न करूँ, परंतु मुझे तो इसे शामिल करना ही था।“
    • अथवा कोई मार्मिक किस्सा सुनाएँ। यह बताना कि वर वधू कैसे मिले, एक माकूल किस्सा हो सकता है अथवा कोई मधुर बात जो यह दर्शाये कि संबंध आगे कैसे बढ़े। चूंकि आप वर के सबसे घनिष्ठ मित्र हैं तो यहाँ पर आप यह भी पता सकते हैं कैसे आपने उसको वधू के लिए दीवाना होते हुये देखा।
    • यदि आप कोई उपयुकत किस्सा नहीं सोच पा रहे है अथवा वधू को उतनी अच्छी तरह से नहीं जानते हैं कि उसे भी अपने किस्से में शामिल कर सकें तो प्रेम अथवा विवाह के संबंध में कुछ सामान्य टिप्पड़ियाँ अथवा विवाह के संबंध में वर की भावनाओं की चर्चा करें। यदि आपने वधू के साथ बहुत समय नहीं भी बिताया हो, तो भी आप तब की बात बता सकते हैं जब वर ने पहली बार आपको वधू के संबंध में बताया हो, अथवा यह कि वर ने अपनी पहली मुलाक़ात के संबंध में आपको क्या बताया था।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 किसी संवेदनशील विषय पर चर्चा न करें:
    हालांकि आपको, वर की खिझाने वाली पुरानी संगिनियों का अथवा शराब के नशे में दंगा करने पर वर द्वारा जेल मे बिताई गई रात का ज़िक्र हास्योत्पादक लग सकता है परंतु वर, वधु अथवा उनके परिवारों को ऐसा नहीं लगेगा। आपके चुट्कुले हानिरहित एवं सुरुचिपूर्ण होने चाहिए और तभी थोड़े पैने होने चाहिए जब आप शत प्रतिशत आश्वस्त हों कि खुशनुमा जोड़ी समेट, श्रोताओं में सब लोग, उसको सराहेंगे।
    • यद्यपि आप एक मज़ाकिया किस्सा चुनना चाहेंगे, परंतु सुनिश्चित कर लीजिये वह सबके लिए उचित हो; आप यह तो नहीं चाहेंगे कि वह अपमानजनक अथवा अरुचिकर हो।
    • यदि आप उस समय की चर्चा करेंगे जब वर और वधु ने तीन सप्ताह के लिए अपनी सगाई तोड़ ली थी अथवा उस आनंददायक समय की जब आपके घनिष्ठ मित्र ने अपनी हथकड़ी-बेड़ी नहीं लगाई थी , तो उसकी पत्नी आपको कभी क्षमा नहीं करेगी। आप भाषण में कहे गए कुछ विचारहीन शब्दों के लिए अपने सम्बन्धों को समाप्त करना अथवा संदेह में तो नहीं डालना चाहेंगे।
    • और न तो अपने भाषण में ऐसा कहिए कि कैसे आपको पहले अपने मित्र की पत्नी नापसंद थी और बाद में सब ठीक हो गया।
    • और अंत में, यह मत समझिए कि भोजन अथवा विवाहस्थल का अपमान हास्योत्पादक होगा। किसी ने परिश्रम से कमाया, बहुत सा धन उस पर लगाया है - जिसको आप भड़कीली क्रिसमस की रोशनी अथवा रबड़ जैसा चिकन कह रहे हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वर के गुणों को विस्तार से बताएं:
    उदाहरणतः उसकी वफादारी की चर्चा करें, उसकी सहानुभूति की, अथवा इस जानकारी की कि वह वधु से कितना प्रेम करता है और वह कितना अच्छा पति साबित होगा। एक प्रकार से आप अपने को एक विक्रेता समझें जो कि वर को, वधु के उन परिवार वालों को बेच रहा है जो उसे उतनी अच्छी तरह से नहीं जानते, जितना आप। उनको पता चलने दीजिये कि आपके लिए वह कितना महत्वपूर्ण है, कैसे उसने पहले आपकी मदद की है और कैसे उसकी सहायता के बगैर आप अपने जीवन के कठिन समय से नहीं निकल सकते थे।
    • वर ने आपके लिए कुछ किया हो तो उसकी चर्चा करें। ऐसा कुछ कहिए, “मैं वह समय कभी नहीं भूल सकता जब मार्क ने मुझे अपने सपने पूरे करने के लिए देश के दूसरे कोने में जाने में सहायता की थी। उसके बगैर मैं यह कर ही नहीं सकता था।“
    • इस स्थान पर थोड़ा संकोच होना आम बात है। बस याद रखिए कि यह आपके मित्र का दिन है और थोड़ा भावुक होने के लिए कोई आप पर हँसेगा नहीं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 वधु को सम्मानित करना मत भूलिए:
    आप ऐसा तो नहीं दिखाना चाहेंगे कि आपको पता ही नहीं है कि यह प्रशंसनीय व्यक्ति क्यों इससे विवाह कर रहा है। बल्कि आप तो यह भी बता सकते हैं कि वधु से मिलने के उपरांत यह वर कितना अधिक निर्गामी/ प्रसन्न/ शांत/ आराम तलब हो गया है। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “मेरी से मिलने के बात जेफ की अति विश्लेषण और परेशान रहने की आदत गायब होनी शुरू हो गई है .....” [५]
    • यदि आप वधु को बहुत अच्छी तरह से नहीं भी जानते हैं तो कोई बात नहीं। साफ़गोई से ऐसा कुछ कहने के स्थान पर आप कह सकते हैं, ”हालांकि मैंने मेरी के साथ उतना समय नहीं बिताया है जितना मैं चाहता था, परंतु मैं यह साफ साफ कह सकता हूँ कि वो जेफ़ के लिए बिलकुल ठीक है।“
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 वर और वधु के सम्बन्धों की प्रशंसा करें:
    यह आपके भाषण में चार चाँद लगा देगा, विशेषकर तब जब आपने उसका अधिकांश समय वर का मज़ाक उड़ाने में लगाया हो। संबंधों की प्रशंसा करने की अनेक विधियाँ हैं जैसे वे कैसे एक दूसरे के लिए बने हैं, कैसे वे एक टीम जैसे काम करते हैं, कैसे वे एक दूसरे का संतुलन बनाए रखते हैं या कैसे उनको देखते ही कोई भी कह सकता हैं कि वे एक दूसरे के प्यार में पूरे डूबे हुये हैं।
    • ऐसा कुछ कहिए, “यहाँ तक कि जब मेरी और जेफ कमरे के दो अलग अलग कोनों पर भी होते हैं तो आप महसूस कर सकते हैं कि वे एक दूसरे को खोज रहे हैं। उनका बंधन इतना अविश्वसनीय है कि उनको हमेशा एक दूसरे से चिपके रहने की तो आवश्यकता ही नहीं है।
    • आप यह भी टिप्पड़ी कर सकते हैं आप उनके संबंध को कितना पसंद करते हैं, और यह भी कि आप अपने लिए भी ऐसे ही मजबूत प्रेम की खोज में हैं (यदि आप अभी अविवाहित हों, तो)। यदि आप विवाहित हों तो विवाह के संबंध में कुछ विचार प्रकट कर सकते हैं और बता सकते हैं कि कैसे वर एवं वधु एक दूजे के लिए उपयुक्त जोड़ी हैं।
    • यदि आपको नहीं लगता है कि वे एक उचित जोड़ी हें, एक दूसरे के लिए बने हैं या हमसफर हैं, आदि तो आपको अति नहीं करनी है। आप कृत्रिम हुये बगैर, उनके संबंधो कि दृढ़ता की चर्चा कर सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 उसको एक उद्धरण के साथ सम्पन्न करें:
    आपको उद्धरण प्रयोग करने की मजबूरी नहीं है उसका प्रयोग शुभकामनाओं के मध्य में वर और वधु की चर्चा करते समय भी किया जा सकता है। आप प्रेरणा की खोज ऑनलाइन भी कर सकते हैं अथवा विवाह के संबंध में कही गई कोई प्रेमपूर्ण उक्ति, जैसे, “विवाह ऐसे व्यक्ति कि खोज नहीं है जिसके साथ आप रह सकते हैं, बल्कि ऐसे व्यक्ति कि खोज है जिसके बिना आप नहीं रह सकते हैं।“ यदि संभव हो तो, आप इस उक्ति का संबंध वर एवं वधु से भी जोड़ सकते हैं।
    • जब तक आप बिलकुल उचित ना समझें तो ऐसा करने की कोई ज़बरदस्ती नहीं है। एक और उक्ति भी है जो यहाँ चल सकती है, “विवाह एक दूसरे की ओर देखना नहीं है बल्कि यह एकसाथ एक दिशा में देखना है। “
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 शुभकामना दीजिये:
    जोड़े के सुखी जीवन की कामना करना इस भाषण का सबसे प्रमुख भाग है। इसके साथ आपका भाषण सम्पन्न होगा और समको एकसाथ लाएगा। अपने शैम्पेन का ग्लास उठायेँ और कामना करें कि सभी अतिथि खुशहाल जोड़े को शुभकामनाएँ दें। आपको अतिथियों से निवेदन करना होगा कि वे अपने ग्लास उठा कर नवविवाहितों को शुभकामना देने में आपका साथ दें।
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “महिलाओं और सज्जनों, मैं, मेरी और जेफ को शुभकामना देना चाहूँगा। उनका भविष्य आनंदमय, प्रसन्न और स्वस्थ हो।“
    • आप ऐसा भी कुछ कह सकते हैं,”यह मेरी और जेफ के सुखमय जीवन के लिए।“
    • यदि वधु ने वर का अंतिम नाम स्वीकार कर लिया हो तो आप शुभकामनाएं “श्री और श्रीमती थॉमसन” को दे सकते हैं।

सलाह

  • प्रशंसा बार बार करें। प्रशंसा एक अच्छी उक्ति की तरह मुस्कानें ला सकती है।
  • अपनी जेब में पेपेरमिंट रखें क्योंकि आप विवाह के दिन बहुत लोगों के संपर्क में और करीब आने वाले हैं।
  • अपने साथ कुछ रुक्के अवश्य रखें क्योंकि हो सकता है कि आप शुभकामना के दौरान सब भूल जाएँ। आप अपना भाषण एक कागज में से नहीं पढ़ना चाहेंगे परंतु एक लघु रूपरेखा रुक्के में रखने से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि आप मुख्य भाग भूल न जाएँ।
  • यदि संभव हो, अपने भाषण को निष्कपटता एवं हास्य का एक मिश्रण बनाएँ। सुरुचिपूर्ण हास्य अधिकांश भाषणों में चल जाता है और एक शहबाला का भाषण भी इसका अपवाद नहीं है। भाषण की शुरुआत में एक अच्छा चुटकुला सूत्रपात के लिए विशेषकर महत्वपूर्ण हो जाता है तथा हास्यास्पद अंतराल तो भावुक एवं मार्मिक किस्सों के बीच सदा ही स्वागतयोग्य होते हैं।
  • जब आप भाषण में, विशेषकर कोई भावनात्मक बात कर रहे हों तो वधु की माँ की आँखों में देखिये।
  • जोड़ी के संबंध में एक छोटी कविता (4 या 5 लाइन भी चलेगी) हमेशा ही पसंद की जाती है।
  • यदि आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो एक स्लाइड शो के बारे में सोचिए, एक अर्थपूर्ण अवलंब के साथ।

चेतावनी

  • जब तक आप शत प्रतिशत निश्चित नहीं हों कि आप अतिथियों एवं उनकी पसंद को जानते हैं अपने भाषण को रंगीन न होने दें। गंदे चुटकुलों को छोड़ दें, मधुरात्रि संबंधी हल्की टिप्पड़ियाँ न करें, और न ही वर की पुरानी संगिनियों की चर्चा करें। यह संभवतः उचित नहीं है। क्योंकि यह कोई भंडारगृह तो है नहीं। चाहे वर एवं उसके मित्रों को यह हास्यास्पद लगे भी, वधु और उसकी माता को संभवतः नहीं लगेगा। लोग आपको रूखा एवं भावुक होने के लिए, रुक्कों से पढ़ने के लिए, नीरस होने के लिए क्षमा कर सकते हैं परंतु यदि आप समारोह को एक भद्दे चुट्कुले से नष्ट कर देंगे या वधु को शर्मिंदा करेंगे तो कोई भी आपको कभी भी क्षमा नहीं कर पाएगा – विशेषकर वो (वधु)। यदि आपको सोचना पड़ रहा हो कि चुटकुला भद्दा है अथवा नहीं, तो उसका प्रयोग न ही करें।
  • हास्य को ज़बरदस्ती न डालें। यदि आपको जनता में बोलना अच्छा नहीं लगता है या आप अपनी हास्यक्षमताओं के प्रति आश्वस्त नहीं हैं तो यही बेहतर होगा कि आप एक रात के कोमेडियन बनने के बजाय रुक्कों से एक गंभीर भाषण ही पढ़ दें। एक और बात, “विवाह के अवसर के सर्वश्रेष्ठ चुट्कुले” नामक किताब, और वेबसाइट्स में दिये हुये अधिकांश चुट्कुले, हास्योत्पादक नहीं होते हैं। आपके हास्यास्पद नहीं होने पर तो कोई नहीं बिगड़ेगा परंतु यदि आप एकदम से माइकेल स्कॉट हो जाएँगे तो कमरे में उपस्थित सब लोग घबरा जाएँगे।
  • अपना भाषण देने से पहले होश में रहिए। आपका नशे में दिखना आपके प्रति सबकी भावनाओं को तो खराब करेगा ही साथ ही वर के चुनाव पर भी प्रश्नचिन्ह लगा देगा।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 49 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ५,०७० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?