कैसे लाल मकड़ियों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Spider Mites)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लाल मकड़ियां या स्पाइडर माइट्स (spider mites ) अरचिन्डा वर्ग (Arachnida) की होती हैं। ये पौधों का रस सोखने वाले कीट हैं जो पत्तियों के नीचे के हिस्से पर आक्रमण करके पौधे की ताकत को चूस लेते हैं। यदि उनका बड़ा संक्रमण हो तो पौधा मर भी सकता है। इसलिए आप जैसे ही उनके संक्रमण को देखें तुरंत उनसे छुटकारा पाने की कोशिश करें। लाल मकड़ी के संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए आप जैविक नियंत्रण विधियां (biological control methods) या रासायनिक नियंत्रण विधियां (chemical control methods) यूज़ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लाल मकड़ियों को पहचानें (Identifying Spider Mites)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पत्तियों की सरफेस को देखें:
    अगर पौधा लाल मकड़ियों से संक्रमित होगा तो उसकी पत्तियों पर पीले धब्बे हो सकते हैं। जब पत्तियों पर रोशनी पड़ेगी तो वे आपको चांदी के रंग की दिखेंगी या उनके ऊपर कांसे (bronze) या चांदी की धारियां दिखाई देंगी।
    • आमतौर पर लाल मकड़ी पत्तियों के नीचे के हिस्से पर आक्रमण करती है। लेकिन कभी-कभी वह लालची हो सकती है और पत्तियों व फूलों के ऊपर के हिस्से को भी खा सकती है। अंत में वे पत्तियों में पूरा-पूरा छेद कर देती हैं। ये उनके संक्रमण का बिलकुल साफ संकेत होता है।
    • अगर आपको पत्तियों में छेद न दिखाई दें तब भी पौधे में लाल मकड़ी हो सकती है। इसलिए आपको संक्रमण के अन्य संकेतों पर भी ध्यान देना चाहिए।
    • पत्तियों का डैमेज होना, रूप विकृत होना, मुरझाना, उनके ऊपर स्पॉट्स या लकीरें बनना, या उनका बदरंग होना, लाल मकड़ी के संक्रमण के अन्य संकेत हैं। यदि गंभीर संक्रमण होगा तो पत्तियां गिरने लगेंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पौधे पर सफेद जाले देखने की कोशिश करें:
    ये कुछ लाल मकड़ियों की उपस्थिति का संकेत होता है। आमतौर पर खाने की जगह पर ये जाले एकत्रित होते हैं। लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि लाल मकड़ियों की सब प्रजातियां जाले नहीं बनाती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पक्का पता करें कि लाल मकड़ियां मौजूद हैं:
    लाल मकड़ियां बहुत छोटी होती हैं और उनको देखना मुश्किल होता है। उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए आप एक तरीका यूज़ कर सकते हैं। आप एक वाइट पेपर की शीट लें और उसे संदिग्ध पौधे के नीचे रखें। फिर उस पौधे की एक पत्ती की स्टेम को हल्के से हिलाएं।
    • कुछ लाल मकड़ियां पेपर पर गिर जाएँगी। आप उनको एक मैग्नीफाइंग ग्लास से ज्यादा आसानी से देख सकते हैं।
    • लाल मकड़ियां अनेक रंग की होती हैं, जैसे कि लाल, हरी, पीली, और भूरी। उनके आठ पैर होते हैं और वे काफी धीरे चलती हैं।
    • आप उन लाल मकड़ियों की तलाश करें जिनकी पीठ पर दो स्पॉट्स होते हैं। उनको दो स्पॉट्स वाली लाल मकड़ियां (two-spotted spider mites) कहते हैं। उनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ प्रजातियों के...
    कुछ प्रजातियों के पौधों के लिए आप खासतौर से सतर्क रहें: कुछ पौधे ऐसे हैं जिनको लाल मकड़ियां बाकी पौधों से ज्यादा पसंद करती हैं।
    • आप खासतौर से छोटे गुलाबों, फलों के पेड़ों, केले, गमले में उगने वाले बेगोनिया (potted begonia), बीन्स, चौड़े पत्तियों वाली जंगली घास (broad-leafed weeds), स्ट्रॉबेरी, लोबान (frangipani), और घर के अंदर रखे जाने वाले पौधों पर नज़र रखें।
    • आपको ये मालूम होना चाहिए कि दो स्पॉट्स वाली लाल मकड़ी पौधों की 100 से ज्यादा प्रजातियों को संक्रमित कर चुकी है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब मौसम सूखा...
    जब मौसम सूखा हो या बहुत धूल उड़ रही हो तब खासतौर से सावधान रहें: ऐसी परिस्थितियों में लाल मकड़ियां सबसे ज्यादा डैमेज कर सकती हैं क्योंकि वे प्यासी होती हैं और पौधे की पत्तियों से नमी प्राप्त करती हैं। वे कोई भी चीज जो ग्लास के नीचे उग रही होती है उसकी ओर आकर्षित होती हैं। आपकी खिड़की की देहली पर जो पौधे रखे होते हैं वे भी उनका ध्यान आकर्षित करते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

जैविक विधियां यूज़ करें (Using Biological Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पौधे के बहुत...
    पौधे के बहुत ज्यादा संक्रमित हिस्सों को तुरंत हटायें: अगर पौधे की कुछ पत्तियां गिर गयी हों तो उनको उठायें और अगर पौधे पर कोई बहुत ज्यादा संक्रमित पत्तियां लगी हों तो उनको हटायें। इससे कीट आसपास के पौधों को संक्रमित नहीं कर पाएंगे। पत्तियों को एक प्लास्टिक बैग में डालकर कसके बंद करें और कूड़े में फेंके या जलाएं।
    • अगर पूरा पौधा संक्रमित हो तो उसे पूरी तरीके से हटाना अच्छा है। इससे बाकी पौधों के बचने की ज्यादा संभावना होगी।
    • संक्रमित पौधों को केवल ऊपर से पानी दें। आप जब भी पौधे के संक्रमित हिस्सों को देखें उनको हटायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 घर के अंदर...
    घर के अंदर रखने वाले पौधों को नियमित रूप से धोएं और पोंछें: घर के सदस्यों के लिए घर के अंदर रखे जाने वाले पौधों को इस तरह साफ करना काफी आसान होता है। ये पौधों को लाल मकड़ियों से बचाने का सबसे असरदार और गैर-विषैला तरीका है।
    • आप सादा पानी यूज़ करें या गुनगुने पानी में कोई माइल्ड डिश डिटर्जेंट या साबुन मिलाकर यूज़ कर सकते हैं। हर 4 L (1 gallon) पानी में 3 बड़े चम्मच (लगभग 45 ml) साबुन यूज़ करें।[२] आप कोई भी साबुन यूज़ कर सकते हैं लेकिन कैसाइल साबुन (castile soap) इस काम के लिए खासतौर से असरदार है। नहीं तो आप एक कीटनाशक साबुन (insecticidal soap) भी यूज़ कर सकते हैं।
    • एक स्पंज को पानी में डुबोएं और उससे पौधे की हर एक पत्ति को पोंछें। इसकी जगह आप पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर पत्तियों के नीचे के हिस्से पर स्प्रे कर सकते हैं।
    • अगर संक्रमण जारी रहे तो आप 6 दिनों के बाद दोबारा साबुन की सॉलूशन अप्लाई करें। आपको ये मालूम होना चाहिए कि पौधों की कुछ प्रजातियां साबुन के प्रति संवेदनशील होती हैं। इसलिए पूरे पौधे पर साबुन की सॉलूशन को स्प्रे करने से पहले उसे पौधे के एक छोटे से हिस्से पर डालकर चेक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पौधों पर आधारित मिटीसाइड्स (miticides) यूज़ करें:
    बाज़ार में अनेक मिटीसाइड्स बिकते हैं जो लाल मकड़ियों को मारने के लिए नेचुरल इन्ग्रेडिएंट्स यूज़ करते हैं। वे पौधे और अन्य कीटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। उनमें से ये सबसे पोपुलर हैं -
    • पाइरेथ्रम (pyrethrum) एक नेचुरल कीटनाशक या पेस्टिसाइड है जो गुलदाउदी (chrysanthemum) से संबंधित पौधे से बना है। लाल मकड़ी को मारने के लिए पहले इस पेस्टिसाइड को यूज़ करना सबसे अच्छा है। लेकिन लाल मकड़ियों की कुछ प्रजातियां इस पेस्टिसाइड के प्रति प्रतिरोधी हो गयी हैं। इसलिए उसको स्प्रे करने के बाद भी आपको पौधों पर नज़र रखनी चाहिए।
    • सिनामाइट (cinnamite) दालचीनी के तेल से बना है और उसे यूज़ करने में कोई खतरा नहीं है। उसे यूज़ करना सुरक्षित है और वह लाल मकड़ियों को मारने के लिए असरदार है लेकिन वह उनके अंडों को नष्ट नहीं करता है। इसलिए आपको उसे दो हफ्तों तक लगभग हर तीसरे दिन यूज़ करना पड़ेगा ताकि अंडों में से निकलने वाले नए कीट भी मर जाएँ।
    • नीम ऑइल (neem oil) एक मिटीसाइड है जो नीम के पेड़ की नट्स से बनाया जाता है। वह संक्रमणों को खत्म करने के लिए बहुत अच्छा है। इसके अलावा, वह कीटों के विकर्षक और पाउडरी मिल्ड्यू (powdery mildew) को ट्रीट करने के लिए भी अच्छा काम करता है।[३]
    • रोज़मेरी ऑइल (rosemary oil) भी एक अच्छे ऑर्गनिक पेस्टिसाइड जैसे काम करता है। आप एक संक्रमित पौधे की पत्तियों पर रोज़मेरी ऑइल और पानी की सॉलूशन को स्प्रे करके देखें। रोज़मेरी ऑइल लाल मकड़ियों को मार देगा और कीटों की फायदेमंद, शिकारी प्रजातियों को (predatory species) रहने देगा।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाहर के पौधों...
    बाहर के पौधों पर स्प्रे करने के लिए एक होज (hose) यूज़ करें: आप बाहर के होज में एक नोज़ल (nozzle) जोड़ें और उसे बाहर के संक्रमित पौधों में पानी डालने के लिए यूज़ करें। पानी को हाई प्रेशर पर सेट करें और खासतौर से पत्तियों के नीचे के हिस्से पर पानी डालें। इससे लाल मकड़ियां पानी के साथ बह जाएँगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 घरेलु हर्बल टी यूज़ करें:
    अगर आप खुद एक घरेलु मितीसाइड बनाना चाहते हैं तो 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई दालचीनी, 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई लौंग, और 2 बड़े चम्मच इटालियन सीज़निंग (Italian seasoning) को एक लीटर पानी में मिलाकर हर्बल टी बनायें।
    • पानी को गर्म करें और जब वह उबलने लगे तो आंच को ऑफ करें। जब वह हल्का सा ठंडा हो जाये तो उसमें 2 बड़े चम्मच (28 g) कुचला हुआ ताज़ा लहसुन मिलाएं। उसे यूँ ही रहने दें जब तक पानी पूरी तरीके से ठंडा हो जाये। फिर एक कपड़े या कॉफी फ़िल्टर में से छानें।
    • चाय में ज़रा सा डिश सोप मिलाएं फिर उसे एक स्प्रे बॉटल में भरें। संक्रमित पत्तियों के नीचे के हिस्से पर दो हफ्तों तक हर तीसरे दिन ये चाय स्प्रे करें। इससे कीटों को मर जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ऑर्गनिक सौल्ट्स (organic salts) यूज़ करके देखें:
    फैटी एसिड्स या पोटैशियम सौल्ट्स कीटों के शरीर पर अपघर्षक हो सकते हैं। आप उनको दोपहर में देर से अप्लाई करें ताकि पौधों पर गीलापन ज्यादा से ज्यादा समय तक रहे और कीटों पर उसका असर हो सके।
    • अतिसंवेदनशील पौधों पर संध्या के समय पानी स्प्रे करें ताकि एनवायरनमेंट ज्यादा ठंडा और नम रहे। ये दो स्पॉट्स वाली मकड़ियों के लिए अच्छा काम करता है क्योंकि उनको गर्म और सूखा एनवायरनमेंट ज्यादा पसंद है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पौधों के चारोंओर...
    पौधों के चारोंओर उगने वाली जंगली घास पर नियंत्रण रखें: आप कीटों को फालतू छिपने, और आप जिन पौधों को अपने गार्डन में उगाना चाहते हैं उनके पास पहुँचने और आक्रमण करने के लिए एक प्लैटफॉर्म न दें।
    • खासतौर से सारी चौड़ी पत्तियों वाली जंगली घास को हटायें।
    • कटाई के बाद जो भी मलबा रह गया हो उसे हटायें। आपको पौधों के स्टंप्स, गिरी हुई पत्तियों, और अन्य कोई भी पौधे का अवशेष हटाना चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 लेडीबग्स (एक प्रकार...
    लेडीबग्स (एक प्रकार का गुबरैला) और अन्य कीट जो लाल मकड़ियों का शिकार करते हैं उनको आने के लिए प्रोत्साहित करें: अगर आप लेसविंग लार्वे (lacewing larvae), प्रिडेशियस थ्रिप्स (predacious thrips) और लेडीबग्स जैसे शिकारी कीटों को अपने गार्डन में रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तो वे लाल मकड़ियों की आबादी को नष्ट कर देंगे। लेकिन लाल मकड़ियों के विकसित होने का मुख्य कारण पेस्टिसाइड्स हैं। जब आप पेस्टिसाइड्स यूज़ करते हैं तो वे उनके नेचुरल शिकारियों को भी मार देते हैं। इसलिए आपको कार्बेरिल (carbaryl), मैलाथियान (malathion), और इमिडाक्लोप्रिड (imidacloprid) जैसे पेस्टिसाइड्स को नहीं यूज़ करना चाहिए।[४]
    • इन कीटों को ऑनलाइन, गार्डन सेंटर्स, या गार्डनिंग मैगज़ीन्स के विज्ञापनों के ज़रिये खरीदा जा सकता है। नहीं तो, ऐमारैंथ (amaranth) और (borage) बोरेज जैसी हर्ब्स को यूज़ करके आप लेडीबग्स को नेचुरल तरीके से आकर्षित करके अपने गार्डन में ला सकते हैं।
    • सप्लायर से बात करके पता करें कि आप शिकारी कीटों का सबसे ज्यादा फायदा कैसे उठा सकते हैं। हो सकता है कि मिश्रित रोपण क्षेत्र में उनको यूज़ करने से आपको ज्यादा सफलता न मिले।
    • शिकारी कीटों को भी लाल मकड़ियों के विरुद्ध यूज़ किया जा सकता है। गार्डन सेंटर में Phytoseiulus persimilis या अन्य शिकारी कीटों की प्रजातियों को देखें और खरीदें (दुकानदार से उनके ब्रैंड का नाम पूछें क्योंकि हर देश में उनका भिन्न नाम होता है), फिर उनको रिलीज़ करने के इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।
    • उचित परिस्थितियों में शिकारी कीट लाल मकड़ियों की आबादी को नष्ट कर सकते हैं। एक दिलचस्प बात ये है कि लेडीबग्स (या लेडीबर्ड्स) केवल लाल मकड़ियों को मारती हैं और शिकारी कीटों को कुछ नहीं करती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

केमिकल्स यूज़ करें (Using Chemicals)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रबिंग अल्कोहल यूज़ करें:
    आइसोप्रोपिल रबिंग अल्कोहल (isopropyl rubbing alcohol) से लाल मकड़ियां मर जाती हैं। आप एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल उंडेलें और उससे संक्रमित पौधे की पत्तियों के नीचे के हिस्से को पोंछें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक प्रामाणिक प्रोडक्ट...
    एक प्रामाणिक प्रोडक्ट खरीदें जो बाहर की लाल मकड़ियों के लिए सूटेबल हो: गार्डन सेंटर्स और हार्डवेयर स्टोर्स में स्प्रे (spray) और वाइप्स (wipes) मिलते हैं। आप उनको निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के अनुसार यूज़ करें।
    • अगर आप कोई खास केमिकल यूज़ करें (जैसे कि dienochlor, dicofol, azocyclotin, fenbutatin, bromopropylate, propagate) तो आप एक पौधे उगाने के मौसम (growing season) में, एक ही प्रोडक्ट को तीन बार से ज्यादा न यूज़ करें। इससे कीट उन केमिकल्स के प्रति प्रतिरोधी नहीं बन पाएंगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कीटों से छुटकारा...
    कीटों से छुटकारा पाने के लिए लिक्विड सल्फर यूज़ करके देखें: लाल मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए उनके ऊपर लिक्विड सल्फर स्प्रे किया जा सकता है। आप सल्फर का पाउडर न यूज़ करें क्योंकि वह हवा में उड़ सकता है और आप या कोई अन्य व्यक्ति उसे साँस के साथ अंदर ले सकता है। पौधों पर तेल यूज़ करने के बाद 30 दिन तक लिक्विड सल्फर न स्प्रे करें। यदि टेम्परेचर 90°F से ज्यादा हो तो उसे न यूज़ करें।[५]

सलाह

  • कुछ लाल मकड़ियों को आप यूँ ही देख सकते हैं लेकिन बाकियों को देखने के लिए माइक्रोस्कोप की ज़रूरत होती है। इसलिए यदि वे कम संख्या में होती हैं तो उनको देखना मुश्किल होता है। लेकिन अगर ढेर सारी मकड़ियां होंगी तो आप पास से चेक करके उनका पता लगा सकते हैं। अगर आप उनको नजदीक से और व्यक्तिगत रूप से देखना चाहते हैं तो एक मैग्नीफाइंग ग्लास यूज़ करें।
  • लाल मकड़ियों के भिन्न परिवार हैं। आठ पैरों वाले अरचिन्ड (Arachnids) के रिश्तेदार आसानी से मूव करने और सुरक्षित रहने के लिए खाने की जगहों के चारोंओर रेशमी धागा स्पिन कर सकते हैं। Tetranychidae परिवार पौधों के लिए सबसे खतरनाक है। उसके कीट पौधों के सेल्स (cells) में छेद करके उनके रस को निकाल लेते हैं और उन्हें हवा से भरने के लिए छोड़ देते हैं। गार्डन्स, ग्रीनहाउसेस, और घरों में ज्यादातर दो स्पॉट्स वाली मकड़ियों का संक्रमण होता है।
  • लाल मकड़ी, लाल हो सकती है और नहीं भी हो सकती है। लेकिन अक्सर माली सब रंगों की मकड़ियों को एक ही नाम देते हैं क्योंकि वे सब समान क्षति पहुंचाती हैं।

चेतावनी

  • कीटों को पेस्टिसाइड से नियंत्रित करने के बजाय जैविक रूप से नियंत्रित करना ज्यादा अच्छा है क्योंकि वे बहुत जल्दी पेस्टिसाइड्स के प्रति प्रतिरोधी हो जाते हैं।
  • आपको ये मालूम होना चाहिए कि पेस्टिसाइड्स का शिकारी कीटों पर भी प्रभाव हो सकता है जो संक्रमण को नियंत्रित करके नेचुरल संतुलन को दोबारा स्थापित करने में मदद कर सकते हैं। आपको उनको सावधानी से और एहतियात के साथ यूज़ करना चाहिए।
  • कुछ पौधों के वायरस कीटों के ज़रिये ट्रांसफर होते हैं। कीटों से छुटकारा पाने का ये और एक अच्छा कारण है।
  • लाल मकड़ियों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल हो सकता है। आप लगातार प्रयास करें और अनजाने में ऐसा माहौल न बनायें जो कीटों को पसंद है (अधिकांश कीटों को गरमाई, आश्रय, थोड़ी सी नमी, और अन्य कीटों को बहुत ज्यादा शुष्क एनवायरनमेंट की ज़रूरत होती है)।

रेफरेन्स

  1. १.० १.१ http://homeguides.sfgate.com/organic-ways-rid-spider-mites-78260.html
  2. http://homeguides.sfgate.com/organic-ways-rid-spider-mites-78260.html
  3. http://www.aos.org/orchids/orchid-pests-diseases/neem-oil.aspx
  4. http://extension.colostate.edu/topic-areas/insects/spider-mites-5-507/
  5. http://ipm.ucanr.edu/PMG/PESTNOTES/pn7405.html
  6. Michael McCaskey, Gardening for Dummies, p. 192, (1996), ISBN 1-56884-644-4 – research source
  7. Judy McMaugh, What Garden Pest or Disease Is That?, (1994), ISBN 1-86302-394-1 – research source
  8. Ruud Kleinpaste, A Mite Destructive, pp. 42-45, Growing Today, February 2005 – research source

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrew Carberry, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
फ़ूड सिस्टम एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrew Carberry, MPH. ऐन्ड्रू कार्बेरी, वर्ष 2008 से स्कूल गार्डन, फार्म्स और स्कूल प्रोग्राम्स के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में ऐन्ड्रू विनरॉक इंटरनेशनल में प्रोग्राम एसोसिएट हैं जहाँ वो कम्युनिटी बेस्ड फ़ूड सिस्टम पर काम करते हैं। यह आर्टिकल २,२४३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?