कैसे लंबी दूरी तक अकेले ड्राइव करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको अकेले, किसी लंबी दूरी की यात्रा करने के विचार से परेशानी हो रही है, तब इस ड्राइव करने के अवसर को अपने साथ कुछ समय बिताने के अवसर के रूप में देखिये। अगर आप यात्रा के लिए योजना बना लेंगे तथा एमर्जेंसीज़ के लिए तैयारी कर लेंगे, तब आप सुरक्षित रूप से ड्राइव कर सकेंगे। स्नैक्स पैक कर लीजिये, आरामदेह कपड़े पहन लीजिये और अपना मनपसंद संगीत साथ ले लीजिये। उसके बाद रिलैक्स करिए और जैसे-जैसे आपकी यात्रा चलेगी, आप आनंद लेते रहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्रिप के लिए तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने रास्ते को...
    अपने रास्ते को प्लान कर लीजिये और कहाँ रुकना है यह तय कर लीजिये: यह तय करिए कि आप कौन सी मुख्य सड़कें लेंगे और रास्ते में कौन-कौन सी जगहें देखना चाहेंगे। चाहे आप सीधे ही अपने डेस्टिनेशन (destination) पर क्यों न जाने वाले हों, रास्ते में जहां-जहां आप आराम कर करेंगे, उन जगहों की लिस्ट बना लीजिये। आप चाहे जीपीएस का इस्तेमाल ही क्यों न कर रहे हों, तब भी योजना अवश्य बना लेनी चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि आप सिग्नल खो बैठें या आपकी बैटरी समाप्त हो जाये।[१]
    • अगर आप कई दिनों तक ड्राइव करने वाले हों, तब यह तय कर लीजिये कि आप प्रतिदिन कितनी दूर तक ड्राइव करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, हो सकता है कि पहले दिन आप 7 घंटे ड्राइव करना चाहें, जबकि अगले दिन केवल 5 ही घंटे चलाना चाहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपको ट्रिप के...
    आपको ट्रिप के लिए जिन चीज़ों की भी आवश्यकता हो, उनको अपनी कार में पैक कर लीजिये: अपने सामान के अलावा, अपने क्रेडिट कार्ड्स के साथ ही कुछ नकद भी रख लीजिये। याद रहे कि आपको अपने लाइसेन्स के अतिरिक्त कार के बीमा के सबूत को भी साथ रखना होगा। आप अपनी कार के या फ़ोन के जीपीएस पर विश्वास कर रहे हों, तब भी फ़िजिकल मैप्स को साथ रखना एक बढ़िया विचार होता है।[२]
    • अगर आप सीमा पार करने वाले हों, तब चेक कर लीजिये कि आपका पासपोर्ट अभी भी वैध है, और उसे अपनी कार में कहीं सुरक्षित जगह पर रखिए।
    • अपने फ़ोन के चार्जर को मत भूलिएगा, विशेषकर तब, जबकि आप नेवीगेट करने के लिए उसका बहुत इस्तेमाल करने वाले हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ट्रिप पर जाने...
    ट्रिप पर जाने से पहले अपनी कार की जांच करवा लीजिये: आपको जब यात्रा करनी हो, उसके पिछले हफ़्ते अपनी कार किसी मेकेनिक को दिखा लीजिये और उससे पूछ लीजिये कि क्या कार में कुछ ठीक करवाने की आवश्यकता है। कार को ठीक-ठाक करवा लेने से आप रास्ते में आने वाली एमर्जेंसीज़ से बच सकते हैं। जैसे कि, हो सकता है कि आपको ऑइल बदलवाना हो, फ़्लुइड्स को टॉप अप करवाना हो, एयर फिल्टर को रिप्लेस करवाना हो, या नए टायर लेने हों वगैरह।[३]
    • यह सब अपनी ट्रिप से पहले ही कर लीजिये, ताकि आप किसी दूसरी ज़रूरी मेंटेनेंस को शिड्यूल कर सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कार में एमर्जेंसी कार सप्लाइज़ रख लीजिये:
    कोई भी नहीं चाहता है कि रास्ते में फ़्लैट टायर हो या किसी रोड एमर्जेंसी का सामना करना पड़े, मगर तैयार रहने में कोई नुकसान नहीं है। आपको जो कुछ भी और चाहिए उसके अलावा एक स्पेयर (spare) टायर अवश्य साथ रख लीजिये। जैसे कि, अगर आपकी कार को किसी गरम जगह से गुजरना हो और आपको लगता हो कि कार ओवरहीट हो जाएगी, तब पानी का जग या कूलेंट भी साथ रख लीजिये। यात्रा में निम्न चीज़ों को साथ रखने का विचार करिए:[४]
    • जंपर केबल्स
    • फ़्लैशलाइट्स
    • फ़र्स्ट एड किट
    • साधारण टूल किट
    • कंबल या स्लीपिंग बैग
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने परिजनों और...
    अपने परिजनों और मित्रों को अपनी योजना के बारे में बता दीजिये: चूंकि आप अकेले यात्रा करने वाले हैं, इसलिए यह ज़रूरी है कि आप उन लोगों को जो आपके निकट हैं, यह बता दें, कि आप कब, कहाँ रहेंगे। उन्हें अपना रास्ता बता दीजिये, उन्हें बता दीजिये कि आप किस दिन किस जगह से गुजारेंगे, और उनसे यह भी बता दीजिये कि आप रास्ते से उनसे संपर्क करते रहेंगे।[५]
    • जानकारी या तो ईमेल से भेजिये या लिख कर सूचित करिए, ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे उसे निकाल कर देख सकें।

    सलाह: आप शायद यह चाहेंगे कि जब आप घर पर न हों, तब आपके मित्र या परिजन आपके घर पर नज़र रखें। उन्हें चाभी दे दीजिये ताकि ज़रूरत पड़ने पर वे आपके घर के अंदर भी जा सकें।

विधि 2
विधि 2 का 3:

ड्राइव को मज़ेदार बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आरामदेह कपड़े पहनिए ताकि आप रिलैक्स्ड रहें:
    कसे हुये और ऐसे कपड़े मत पहनिए जिनसे आपको लगे कि आप बंधे हुये हैं, क्योंकि आप लंबे समय तक बैठे रहने वाले हैं। हल्के और ढीले कपड़े पहनिए जिनमें आप आसानी से मूव कर सकें। कपड़ों की परतें ऐसी होनी चाहिए जिससे कि आप ड्राइव के दौरान गरम या ठंडे रह सकें।[६]
    • अगर आप सुबह ड्राइव करना शुरू करेंगे, जबकि ठंडा होता है, तब शायद आपको फ़्लीस जैकेट की ज़रूरत पड़ेगी। बाद में जब गर्मी हो जाएगी या आप किसी गरम जगह से ड्राइव कर रहे होंगे, तब आपको उसे उतारना पड़ेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना मनपसंद संगीत सुनिए:
    एक एमपी3 प्लेयर ले लीजिये जिसमें आपका मनपसंद विभिन्न प्रकार का संगीत हो या ढेरों सीडी साथ रख लीजिये। लंबी ड्राइव में संगीत सुनने से समय बहुत अच्छी तरह से बीत जाता है।[७]
    • अगर आपको कार में संगीत सुनना पसंद नहीं है, तब कोई औडियोबुक या पॉडकास्ट सुन कर आनंद लीजिये।

    सलाह: देखिये कि क्या आपकी लाइब्रेरी आपको कुछ सीडी दे सकती है। यह ट्रिप के दौरान कुछ नए संगीत का आनंद लेने का एक बढ़िया तरीका होता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रास्ते में मंच...
    रास्ते में मंच (munch) करने के लिए स्वास्थ्यवर्द्धक स्नैक्स साथ रख लीजिये: आसानी से खाये जा सकने वाले कुछ स्नैक्स, अपनी पैसेंजर सीट पर रख लीजिये, जिन्हें भूख लगने पर आप आसानी से उठा कर खा सकें। स्वास्थ्यवर्द्धक चीज़ों को बीच-बीच में खाते रहने से आपको जागते रहने में आसानी होती है, क्योंकि इससे आपको किसी चीज़ पर फोकस करने में सहायता मिलती है। बहुत नमक वाले स्नैक्स से बचिएगा, क्योंकि इनसे आप डिहाइड्रेट हो सकते हैं। अच्छे स्नैक्स में ये शामिल हो सकते हैं:[८]
    • ग्रैनोला बार्स
    • बिना नमक वाले नट्स
    • राइस केक्स
    • ताज़े फल और सब्ज़ियाँ
    • क्रैकर्स
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ताज़गी देने वाले...
    ताज़गी देने वाले पेय पीजिए ताकि आप हाइड्रेटेड रहें: कार की लंबी सवारी के दौरान, पीने के लिए पानी सबसे बढ़िया पेयों में से एक होता है, मगर आप कॉफी, चाय कैफ़िनेटेड ड्रिंक्स, या जूस भी ले सकते हैं। ऐसी ड्रिंक्स मत लीजिये जिनमें बहुत चीनी हो, जैसे कि एनर्जी ड्रिंक्स, क्योंकि इनसे आप जिट्ट्री (jittery) हो सकते हैं।[९]
    • अगर आप चाहते हों कि ड्रिंक्स ऐसी हों जिनसे आप ठंडे रहें, तब उन्हें एक कूलर में पैसेंजर सीट के बॉटम के निकट रखिए, ताकि आपकी पहुँच उन तक आसानी से हो सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यह देखने के...
    यह देखने के लिए कि आप कितनी दूर आ चुके हैं, बार-बार घड़ी मत देखिए: अगर आप कहीं पहुँचने की जल्दी में हैं, तब थोड़ी-थोड़ी देर के बाद घड़ी देखने से आपका तनाव और भी बढ़ेगा। तय कर लीजिये कि आप घड़ी की तरफ़ नहीं देखेंगे। उसकी जगह पर रिलैक्स करिए और कोशिश करिए कि आप ड्राइव का आनंद लें।[१०]
    • यह देखने की जगह कि आप कितनी देर से कार में हैं, यह सोचिए कि आप कितनी दूर आ चुके हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अकेले ड्राइव करते समय सुरक्षित रहिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लोकप्रिय और प्रमुख...
    लोकप्रिय और प्रमुख सड़कों वाले रास्ते को चुनिये: आपने यात्रा का जो कार्यक्रम तय किया है, उसी पर टिके रहिए, और शॉर्टकट लेने से बचिए। अगर आपको कोई डिटूर (detour) लेना ही हो तब डिटूर के संकेतों का ध्यान से पालन करिए। कोई भी ऐसी, बिना मार्क की हुई सड़कें या रास्ते मत चुनिये जिनके संबंध में आपको पूरा पता न हो।[११]
    • मुख्य सड़कों पर ही रहिए ताकि ज़रूरत पड़ने पर आप रुक कर सहायता मांग सकें।
    • अगर मौसम खराब हो जाए, और आपको लगता है कि ड्राइव करना सुविधाजनक नहीं है, तब अपने यात्रा के प्लान को एडजस्ट कर लीजिये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्थानीय ट्राफ़िक नियमों...
    स्थानीय ट्राफ़िक नियमों को फॉलो करिए और स्पीड लिमिट के नीचे ही ड्राइव करिए: सदैव सीटबेल्ट पहनिए और अपने आसपास के माहौल का ध्यान रखिए। तेज़ चलाने या स्थानीय ट्राफ़िक नियमों को तोड़ने से बचिए। उसकी जगह, सावधानी से और सुरक्षित रह कर ड्राइव करिए।[१२]
    • अगर आप विदेश में ड्राइव कर रहे हों, तब उनके ड्राइव करने वाले क़ानूनों की जानकारी लेना खास तौर से महत्वपूर्ण है क्योंकि हो सकता है कि ये आपके जाने पहचाने क़ानूनों से बहुत अलग हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपको आलस्य...
    अगर आपको आलस्य आ रहा हो, तब कहीं रोक कर झपकी ले लीजिये: कोई सुरक्षित, रोशनी वाली जगह देख कर वहाँ अपनी कार पार्क करिए। अपने दरवाज़े लॉक करके 20-30 मिनटों के लिए झपकी ले लीजिये। ऊँघते हुये ड्राइव करके दुर्घटना का जोखिम को उठाने से बेहतर है कि आप थोड़ा समय निकाल कर आराम कर लें।[१३]
    • यात्रा शुरू करने से पहले रात में अच्छी तरह से सो लीजिये ताकि ड्राइव करते समय आपको थकान की संभावना कम हो जाये।
    • आराम करने से पहले कोई कैफ़िनेटेड पेय पी लीजिये ताकि जब आप उठें तब आपको अपने अंदर अधिक एनर्जी महसूस हो।

    सलाह: ताज़गी महसूस करने का लिए, थोड़ी-थोड़ी देर के बाद खिड़कियाँ खोल दीजिये। ताज़ी हवा से आपको अलर्ट रहने में सहायता मिलेगी।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्राइव करते समय...
    ड्राइव करते समय फ़ोन पर बात करने या टेक्स्ट करने से बचिए: अनेक क्षेत्रों में सेल फ़ोन पर बात करना और टेक्स्ट करना अवैध माना जाता है, इसलिए अपने फ़ोन का इस्तेमाल मत करिए, वरना आपके विरुद्ध कार्यवाही हो सकती है। फ़ोन पर बात करने या टेक्स्ट करने से उस समय आपका ध्यान भटक सकता है जबकि आपको अपने आसपास फ़ोकस करने की ज़रूरत होती है।[१४]
    • अगर आपको कोई कॉल लेनी ही हो, तब किसी सुरक्षित जगह पर रुकिए और बातें करिए।
    • हैंड्स फ़्री फ़ोन कॉल से भी आपका ध्यान उतना ही भटक सकता है जितना फ़ोन को कान पर लगा कर बातें करने से, इसलिए किसी को कॉल करने केलिए हेडसेट मत ही लगाइए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने आप को...
    अपने आप को फिर से चार्ज करने के लिए बीच-बीच में आराम करने के लिए ब्रेक लीजिये: ड्राइव को ब्रेक करने का आसान तरीका है कि कुछ मिनटों के लिए कार से बाहर निकल कर पैरों को स्ट्रेच किया जाये और रेस्टरूम का इस्तेमाल किया जाये। आप इन छोटे ब्रेक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपने मित्रों या परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए और उन्हें यह बताने के लिए कि आप कहाँ तक पहुँच गए हैं।[१५]
    • निर्धारित रेस्ट स्टॉप्स पर या ऐसी जगह रुकिएगा जहां अच्छी भली रोशनी हो। सड़क के किनारे या असुरक्षित जगह पर ब्रेक लेने से बचिएगा।

सलाह

  • उन संकेतों पर ध्यान दीजिये जिनमें लिखा होता है कि अगला सर्विस स्टेशन कितनी दूर है और फिर से ईंधन भरवाने के पहले अपने ईंधन के बिलकुल समाप्त होने का इंतज़ार मत करिएगा।
  • अगर रास्ते में आपकी गैसोलीन समाप्त हो जाये, तब इसलिए कि आप सर्विस स्टेशन तक पहुँच सकें, इसलिए एक गैसोलीन के कंटेनर में एक गैलन गैसोलीन साथ में ले कर चलिये। यह ध्यान रखिएगा कि कैनिस्टर पर लिखे सभी निर्देश आप ध्यान से पढ़ लें, और उसको सुरक्षित तरीके से स्टोर करिए।
  • अल्फ़ाबेट (alphabet) गेम्स खेल कर अपने दिमाग़ को व्यस्त रखिए। प्रत्येक संकेत, बिलबोर्ड, ट्रकों पर लिखे विज्ञापनों, या लाइसेन्स प्लेट्स से अल्फ़ाबेट्स को दोहराइए।

चेतावनी

  • याद रखिएगा कि प्रत्येक देश और राज्य के कानून अलग अलग होते हैं। अगर आप विभिन्न सीमाओं में हो कर यात्रा कर रहे हों, तब सड़क के स्थानीय नियमों के बारे में थोड़ी रिसर्च कर लीजिये।
  • अजनबियों से अपने संबंध में या अपनी यात्रा के प्लान के संबंध में कोई भी जानकारी साझा मत करिएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: American Automobile Association
सहयोगी लेखक द्वारा:
मोटर क्लब फेडरेशन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा American Automobile Association. अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन (जिसे "AAA" या "Triple A" के रूप में भी जाना जाता है) पूरे उत्तरी अमेरिका में मोटर क्लबों का एक संघ है और गैर-लाभकारी संगठन ड्राइविंग जनता की सुरक्षा और गतिशीलता के भविष्य पर केंद्रित है। सड़क पर अपने सदस्यों को सहायता प्रदान करने के लिए सबसे प्रसिद्ध AAA, ऑटो, होम और लाइफ के लिए ऑटो मरम्मत और बीमा सेवा प्रदान करते हैं और एक सदी से अधिक, करीब 1902 से, AAA का मुख्यालय हीथ्रो, फ्लोरिडा में है। यह आर्टिकल २,३०७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?