कैसे मोर्सकोड सीखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मोर्स कोड (Morse Code), डॉट और डैश की श्रंखला वाला, सैमुएल एफ बी मोर्स (Samuel F.B.) द्वारा विकसित, एक कम्यूनिकेशन सिस्टम है, जिसका उपयोग कोड किए हुये संदेशों को प्रसारित करने के लिए किया जाता है। हालांकि मूलतः इसका उपयोग टेलीग्राफ लाइनों पर कम्यूनिकेट करने के लिए किया जाता था, मोर्स कोड का इस्तेमाल आज भी शौकिया रेडियो एन्थूज़ियास्ट (enthusiast) करते हैं और आपात काल में संकट के सिगनल्स भेजने के लिए भी यह उपयोगी होता है। हालांकि मोर्स कोड सीखना इतना कठिन नहीं है, परंतु किसी भी और भाषा की तरह इसके लिए भी पढ़ाई और समर्पण की ज़रूरत होती है। जब आप बेसिक सिग्नलों का अर्थ सीख लेंगे, तब आप अपने संदेश लिखना और उनका अनुवाद करना शुरू कर पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मोर्स कोड सिग्नलों से परिचय

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेसिक सिग्नलों का अर्थ समझिए:
    मोर्स कोड में दो अलग सिग्नल इकाइयां होती हैं – डॉट तथा डैश। आपका पहला उद्देश्य होगा कि इन इकाइयों को टेक्स्ट में कैसे पहचाना जाये। डॉट बिन्दु की तरह दिखते हैं, जबकि डैश क्षैतिज रेखाएँ होती हैं जो हाइफ़ेन जैसी दिखती हैं। अंग्रेज़ी भाषा का हर कैरेक्टर (character) इन दो सिग्नलों से रिप्रेजेंट (represent) किया जा सकता है।[१]
    • मोर्स कोड की आधिकारिक टर्मिनोलोजी में, डॉट्स को “डिट्स” कहते हैं, जिसमें “i” की ध्वनि तो होती है और “t” शांत रहता है।
    • डैश को आम तौर पर “डह” कहते हैं जिसमें “a” की ध्वनि बहुत संक्षिप्त होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मोर्स कोड अल्फ़ाबेट (alphabet) देखिये:
    मोर्स कोड अल्फ़ाबेट को स्कैन कर लीजिये और जब भी अकेले कैरेक्टरों को डिसाइफ़र (decipher) कर रहे हों तब इसे रेफ़र करिए। जब आप अल्फ़ाबेट देखें तब प्रत्येक अक्षर या अंक को नोट करिए, और फिर बोल कर उसका डिट-डह कॉम्बिनेशन पढ़िये। धीरे धीरे, कोड के हिस्से उनकी ध्वनि और दिखावट के आधार पर आप स्वतः पहचानने लगेंगे।[२]
    • हालांकि मोर्स कोड के अल्फ़ाबेट एक सहायक रिसोर्स हो सकते हैं, अधिकांश पारंगत इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि सिस्टम को टेक्स्ट के बजाए उसकी ध्वनि से सीखना चाहिए। इससे पूरा प्रोसेस (process) बहुत सरल हो जाता है, क्योंकि लिखा हुआ सिग्नल कैसा दिखता है, यह वाला क़दम बीच से हट जाता है।[३]
    • इस लेख के अंत में मोर्स कोड की एक डाउनलोड करने योग्य प्रतिलिपि देखी जा सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर सिग्नल की आवाज़ सुनिए:
    सही रिद्म में बोल कर, डिट्स और डह कहने की प्रैक्टिस करिए। डिट्स से एक छोटी, एक शब्दीय आवाज़ होती है। डह थोड़े खिंचते हैं, और जब उनको बोला जाता है तब उसमें डिट्स से तीन गुना अधिक समय लगना चाहिए। यही तेज़ और धीमी रिद्म होती है जिससे मोर्स कोड की अलग अलग इकाइयों को पहचाना जाता है।[४]
    • शब्दों और अक्षरों के बीच के अंतर पर ध्यान दीजिये। अक्षरों के बीच का अंतर एक डैश का होना चाहिए, जबकि पूरे शब्दों के बीच का अंतर सात डॉट के बराबर होना चाहिए। आपकी स्पेसिंग जितने ध्यान से की जाएगी, आपके संदेश को समझे जाने की संभावना भी उतनी ही बढ़ जाएगी।
    • आम तौर पर मोर्स कोड को देख कर सीखने की अपेक्षा सुन कर सीखना अधिक आसान होता है, चूंकि इसमें आपको डिट और डह गिनने की आवश्यकता नहीं होती है।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चतुराई पूर्ण शब्द एसोसिएशन के बारे में सोचिए:
    मोर्स कोड में शब्द एसोसिएशन, अक्षरों और संख्याओं की पहचान करते रहने के लिए, एक महत्वपूर्ण टूल हो सकता है। जैसे कि आप अक्षर “C” को अपनी याद में “catastrophic” से सम्बद्ध कर सकते हैं जो कि “C” से शुरू होता है, और उसमें उतने ही सिलेबल्स (syllables) हैं और वही सिलेबिक (syllabic) महत्व भी है। “M” के लिए“mailman” और “G” के लिए “gingerbread”दूसरे उदाहरण हो सकते हैं।
    • अपने शब्द एसोसिएशन बना लीजिये जिससे, जब उनकी ध्वनि आपके दिमाग़ में पहले से होगी, तब सिगनल्स के सीक्वेंस को लिंक करने में मदद मिलेगी।
    • कुछ शब्द एसोसिएशनों को एक नोटबुक में लिख लीजिये और पढ़िये जबकि हर शब्द को बोल कर उसकी आदत डालिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बेसिक शब्द और अक्षर बनाना शुरू करिए:
    सबसे सरल शब्द वे होते हैं जिन्हें केवल एक डिट या डह से दिखाया जा सकता है। जैसे कि एक डिट से बनता है अक्षर “E” जबकि एक डह से बनता “T”। वहाँ से आगे दो डिट से (“I”) और दो डह से (“M”) वगैरह बनता है। जटिल सीक्वेंसों पर जाने से पहले प्रारम्भिक कैरेक्टर्स की अपनी जानकारी को सुदृढ़ कर लीजिये।[६]
    • दो या तीन अक्षरों के शब्दों ("me" = - - . ) ("cat" = -.-. .- - ) को याद करना तब सबसे आसान हो जाएगा जब आप फ़ारमैट को भली भांति समझ लेंगे।
    • संकटकालीन पुकार “SOS” ( . . . - - - . . . ) का सीक्वेंस सीखने वाली सबसे पहली चीज़ों में एक होनी चाहिए, क्योंकि इससे संभवतः संकटकाल में आपकी जान बच सकती है।[७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोर्स कोड का अभ्यास करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोर्स कोड की रिकॉर्डिंग सुनिए:
    मोर्स कोड संदेशों की रिकॉर्डिंग सुनिए ताकि आपको पता चल सके कि इस सिस्टम से किस प्रकार कम्यूनिकेशन किया जा सकता है। प्रत्येक कैरेक्टर के बीच के तथा कैरेक्टर्स में भी अंतरालों पर ध्यान दीजिये। यदि आवश्यकता हो तो रिकॉर्डिंग के प्लेबैक को धीमा करके सुनिए ताकि प्रत्येक सिग्नल को सुन पाना आसान हो जाये।[८]
    • सुनने के अभ्यास के लिए अमरीकन रेडियो रिले लीग के आर्काइव्स में मोर्स कोड रिकॉर्डिंग का एक विस्तृत संग्रह उपलब्ध है।[९]
    • यदि आपके पास हैम रेडियो है तो असली चीज़ का आनंद लेने के लिए, एचएफ़ फ्रीक्वेंसीज़ पर ट्यून करिए।[१०]
    • आपकी समझ के स्तर के अनुसार निर्देशों के लिए अभ्यास रिकॉर्डिंग्स ख़रीदिए। गॉर्डन वेस्ट की "मोर्स कोड टीचर" शुरुआत के लिए अच्छी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बच्चों की पुस्तकों की नकल करिए:
    बच्चों की कहानियों की किताबों में संक्षिप्त सरल भाषा होती है जो कि बिगनर के अभ्यास के लिए परफेक्ट होती है। उन पुस्तकों को पेज दर पेज देखिये, और छोटे वाक्यों को कोड में बदलते जाइए। सिस्टम को सीधे सादे संदेश भेजने के लिए डिजाइन किया गया था, इसलिए एक ट्रेनिंग अभ्यास में ऐसी पुस्तकें काम की होती हैं।
    • जब आप शुरू ही कर रहे हों, तब ऐसी पुस्तकों से शुरू करिए जो नए पढ़ने वालों के लिए बनी हों, जैसे कि “Fun with Dick and Jane”। ये पुस्तकें अपने मशहूर सादे वाक्यों के लिए प्रसिद्ध हैं ("See Spot run. Run, Spot, run!" = ... . . ... .--. --- - .-. ..- -. .-.-.- .-. ..- -. --..-- ... .--. --- - --..-- .-. ..- -. )
    • स्पीड लक्ष्य प्राप्त करने को यह आपके लिए एक उपयोगी स्ट्रैटेजी है। जैसे कि, यदि आपने प्रति मिनट पाँच शब्द कॉपी करने का लक्ष्य बनाया है, आपको प्रयास करना चाहिए कि आप हर दो मिनट में एक पेज पूरा कर लें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने आपको मोर्स कोड में लिखिए:
    प्रत्येक स्टडी सत्र के अंत में कुछ रैंडम (random) शब्द और फ़्रेजेज़ (phrases) लिखिए, फिर उन्हें जंबल (jumble) कर दीजिये और अगले सत्र की शुरुआत से पहले उनका अनुवाद करिए। इससे आपका ज्ञान, उन्हीं कैरेक्टर्स को बार बार देखने और इंटरप्रेट (interpret) करने के कारण सुदृढ़ हो जाएगा। संदेशों को लिखने और और पढ़ने को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपनी वोकेबुलरी को सादा रखिए।[१२]
    • जब आप अधिक कोंपिटेंट (competent) हो जाएँ तब सिर्फ मोर्स कोड में एक जर्नल रखिए।
    • नियमित अभ्यास के लिए, अपनी ग्रोसरी (grocery) सूची, प्रियजनों का नाम, हाइकू और अन्य छोटे संदेश कॉपी करने की आदत डालिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी मित्र की मदद लीजिये:
    यदि आप किसी और को भी जानते हों जो मोर्स कोड सीखने का प्रयास कर रहा हो, तब आप दोनों अपना कौशल एक साथ सुधार सकते हैं। एक दूसरे का अभिवादन करने, विचार कम्युनिकेट करने या गुप्त रूप से गंदे चुट्कुले साझा करने के लिए कोड का इस्तेमाल करिए। जब कोई दूसरा आपको प्रेरित करने के लिए और चीजों को मजेदार बनाने के लिए होता है तब आपकी सीखने की संभावना तब बहुत बढ़ जाती है।[१३]
    • फ़्लैश कार्ड्स का एक सेट बनाइये और किसी मित्र या प्रियजन से कहिए कि आपसे प्रश्न पूछे।
    • साधारण भाषा की जगह डॉट और डैश में टेक्स्ट संदेश भेजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य रिसोर्सेज़ का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोर्स कोड ट्रेनिंग ऐप डाउनलोड कर लीजिये:
    आजकल, मोर्स-इट और डह डिट नाम के ऐप उपलब्ध हैं जिनसे आपको अध्ययन का अवसर मिल सकता है। इन ऐप्स में कुछ विज़ुयल रिकोग्निशन (visual recognition) है और कुछ औडियो रिकॉर्डिंग होती है जिससे सीखने का अनुभव अधिक इंटीग्रेटेड होगा। इनमें आपकी डिवाइस के हैप्टिक टच रेस्पोंस (haptic touch response) के इस्तेमाल से आपको सीधे इंटरएक्ट करने का अवसर भी मिलता है, जो कि बहुत कुछ मोर्स कोड संदेश को भेजने के पारंपरिक तरीके जैसा होता है।[१४]
    • ऐप के इस्तेमाल से आप अपनी मर्ज़ी से अपने घर या बाहर अभ्यास करने में सक्षम होते हैं।
    • कोड को उसके विभिन्न फॉर्म्स में समझने के लिए ऐप आधारित अध्ययन के साथ ही कलम-और-काग़ज़ अभ्यास भी करिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मोर्स कोड कक्षाओं में जाइए:
    अनेक शौकिया रेडियो ऑपरेटर क्लब मोर्स कोड कोर्सेज़ चलाते हैं। इन कोर्सेज़ में कोई भी जा सकता है, चाहे आप हैम रेडियो शौकीन हों या नहीं। पारंपरिक क्लासरूम सेटिंग में आपको संगठित लेसन प्लान और एक-पर-एक इन्सट्रक्शन का लाभ मिलेगा जिससे आपकी सीखने की क्षमता बहुत बढ़ सकती है।[१५]
    • इंस्ट्रक्टर्स उन विभिन्न तरीकों को बताने के लिए क्वालिफ़ायड होते हैं जो अलग अलग प्रकार के लर्नर्स को पढ़ाने के लिए प्रभावी हो सकते हैं।
    • क्लासरूम पढ़ाई के दौरान, आपको उस सहायक सॉफ्टवेयर तक पहुँचने की भी अनुमति मिल सकती है जहां कि अन्यथा पहुंचना आपके लिए कठिन हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 औडियो लर्निंग कोर्स में निवेश करिए:
    अगर आपको अपने इलाके में कोई कक्षाएँ न मिलें, तब दूसरा उपाय है कि आप गाइडेड प्रैक्टिस टेप्स के जरिये से पढ़ाई करें। अपनी गति से रिकॉर्डिंग को फॉलो करें और सभी अभ्यास और गतिविधियों को पूरा करिए। जैसे जैसे आप सीखेंगे, आप और जटिल कंटेन्ट की ओर बढ़ेंगे और आपकी कुशलता बढ़ती जाएगी।[१६]
    • डिट और डह को सुनते ही नोट करने के लिए एक कॉपी और पेंसिल पास में रखिए। रिकॉर्डिंग के साथ विज़ुयल कंटेन्ट को देखते रहने से विभिन्न फ़ॉर्म में मोर्स कोड संदेशों को समझना आसान हो जाता है।[१७]
    • औडियो लेसन्स का एक लाभ यह है कि उन्हें बार-बार रिप्ले किया जा सकता है ताकि प्रमुख सिद्धान्त दृढ़ हो सकें और आपको एक सहज गति से सीखने में सहायता मिल सके।

सलाह

  • अल्फ़ाबेट्स की फ़िजिकल कॉपी होने से बहुत मदद मिलेगी, चूंकि आप उसे अपने साथ ले जा सकते हैं और संदर्भ के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कभी कभी सर्वाइवल कोर्सों में आपातकालीन मोर्स कोड करीकुलम (curriculam) के भाग के रूप में पढ़ाया जाता है। यदि आप व्यावहारिक कारणों से मोर्स कोड सीख रहे हों तब ये कोर्सेज़ बहुत उपयोगी हो सकते हैं।
  • हतोत्साहित मत होइए। मोर्स कोड सीखना आसान नहीं है, और इसे रातों-रात नहीं सीखा जा सकता। जैसा किसी भी चीज़ के साथ होता है, आप जितना अभ्यास करेंगे, उतने बेहतर होते जाएँगे।
  • फोकस खो जाने या दिमाग़ को ओवरलोड होने से बचाने के लिए अपने पढ़ने के सत्र छोटे (20-30 मिनट के बीच) रखिए।
  • अल्फ़ाबेट याद रखने का एक बढ़िया तरीका है कि अपनी प्रिय पुस्तक या कविता को मोर्स कोड में लिखना।
  • मोर्स कोड को अनेक तरीकों से रिले किया जा सकता है, फ़्लैश लाइटों से ले कर ध्वनि टोंस (tones) तक, यहाँ तक कि पलक झपकाने के पैटर्न से भी।

चेतावनी

  • बिना आवशयक जानकारी या अनुभव के हैम रेडियो सेट पर मोर्स कोड संदेश मत भेजिये। यह दूसरे उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत डिसरप्टिव (disruptive) हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मोर्स कोड अल्फ़ाबेट
  • मोर्स कोड रिकॉर्डिंग्स
  • नोट पैड और पेंसिल
  • बच्चों की किताबें
  • मोर्स कोड ऐप
  • किताबें या औडियो लर्निंग कोर्स
  • हैम रेडियो सेट (ऐच्छिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ९,७६४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?