कैसे मोमबत्ती की बाती बनाएँ (Make Candle Wicks)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

होममेड मोमबत्ती में यूज करने के लिए आप बाहर से मोमबत्ती की बाती खरीद सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर भी बड़ी आसानी से इन्हें तैयार कर सकते हैं। बोरेक्स ट्रीट की गई बत्तियाँ सबसे ज्यादा कन्वेन्शनल होती हैं, लेकिन आप चाहें तो बस कुछ ही मटेरियल के साथ लकड़ी की बाती या फिर मूवेबल बाती भी तैयार कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बोरेक्स मोमबत्ती बाती तैयार करना (Making Borax Candle Wicks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पानी गरम करें:
    एक छोटे बर्तन में या चाय की केतली में 1 कप या 250 ml पानी गरम करें। पानी को उबलने के पॉइंट तक आ जाने दें, लेकिन उसे उबालें नहीं।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नमक और बोरेक्स घोलें:
    गरम पानी को एक ग्लास के कटोरे में डालें। उसमें 1 चम्मच या 15 ml नमक और 3 चम्मच या 45 ml बोरेक्स डालें।[२] उसे मिलाकर अच्छे से घोल लें।
    • आप इस बोरेक्स के घोल का इस्तेमाल, बेस वाली बाती के मटेरियल को ट्रीट करने के लिए करेंगे। बाती को बोरेक्स से ट्रीट करने से मोमबत्ती ज्यादा अच्छे से और ज्यादा देर तक जलेगी। इसके साथ ही, ये मोमबत्ती के जलने की प्रोसेस से निकलने वाले धुएँ और राख़ को भी थोड़ा कम कर सकता है।
    • बोरेक्स को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें, क्योंकि इसे निगलने या साँस के जरिए खींचे जाने की वजह से इसके जहरीले परिणाम सामने आ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 धागे को सलुशन में सोखें:
    एक अच्छे हैवी कॉटन का धागा लें और उसे बोरेक्स के घोल में डुबो दें। धागे को करीब 24 घंटे तक के लिए उसी में सोखने दें।[३]
    • सुनिश्चित करें कि इस्तेमाल किए जाने वाले धागे की लंबाई, उस कंटेनर की लंबाई से ज्यादा रहना चाहिए, जिसे आप आपकी मोमबत्ती के लिए इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं। अगर आपको पता नहीं कि आपकी मोमबत्ती की लंबाई कितनी होने वाली है, तो आप 1 फुट या 31 cm का धागा सोख सकते हैं और फिर बाद में उसे साइज के अनुसार काट सकते हैं।
    • किचन ट्वाइन या कुकिंग ट्वाइन (Butcher's twine) मोमबत्ती की बाती के लिए एक अच्छा बेस मटेरियल होता है, लेकिन लगभग कोई भी कॉटन धागा भी इसके लिए अच्छी तरह से काम करेगा। आप चाहें तो एम्ब्रॉइडरी कॉटन, कॉटन के कपड़े के किसी इस्तेमाल न होने वाले टुकड़े को या फिर एक साफ शूलेस को उसके प्लास्टिक के कैप को निकाल के भी यूज कर सकते हैं।[४]
    • धागे को 24 घंटे के लिए सोखने से बेस्ट रिजल्ट्स मिलेंगे। टेक्निक्ली अगर आप चाहें तो 20 मिनट के बाद भी धागे को निकाल सकते हैं, लेकिन इसके बाद में आपको ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धागे को सुखाएँ:
    ट्वीजर्स की मदद से धागे को बोरेक्स के घोल से निकालें। धागे को कहीं टांगें और उसे दो से तीन दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
    • आगे बढ़ने से पहले धागे को पूरा सूख चुका होना चाहिए।
    • ट्रीट किए धागे को एक गरम, सूखी लोकेशन में टाँगने के लिए एक क्लॉथ पिन या ऐसी ही किसी पिन का इस्तेमाल करें। सूखने के दौरान धागे में से टपकने वाले एक्सट्रा सलुशन को इकट्ठा करने के लिए धागे के नीचे एल्युमीनियम फॉइल बिछा लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वेक्स को पिघलाएँ:
    करीब एक-चौथाई से आधा कप तक (60 ml से 125 ml) वेक्स पिघलाएँ। डबल-बॉयलर सेटअप यूज करके वेक्स को पिघलाएँ।
    • अगर आपके पास में डबल-बॉयलर नहीं है, तो आप एक साफ मेटल केन और एक छोटे से सॉसपेन को भी यूज कर सकते हैं।
      • अपने स्टोव पर एक सॉसपेन में 1 से 2 इंच या 2.5 से 5 cm पानी गरम करें, उसे गरम होने दें और उबाल लाए बिना उसमें से भाप निकलने दें।
      • मेटल केन को गरम पानी के अंदर रखें। वेक्स डालने से पहले कुछ और मिनट तक केन को गरम हो जाने दें।
    • पिघली हुई वेक्स से बहुत गंभीर तरीके से झुलस सकते हैं, इसलिए आगे की पूरी प्रोसीजर में इसे बहुत सावधानी के साथ हैंडल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ट्रीट किए धागे को डुबोएँ:
    आराम से सूखे, बोरेक्स से ट्रीट किए धागे को पिघले हुए वेक्स में डालें। धागे को जितना हो सके, उतना ज्यादा कोट करें।
    • टेक्निक्ली, अप बोरेक्स ट्रीट किए धागे को वेक्स कोटिंग एड किए बिना भी ऐसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि वेक्स धागे को कड़क और आसानी से हैंडल किए जाने योग्य बना देती है और साथ ही ये बाती के सिरे पर आग का पकड़ना भी थोड़ा आसान बना सकती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 धागे को सुखाएँ:
    धागे को पहले टांगें और वेक्स के हार्ड होने तक इसे सुखाएँ। इसमें केवल कुछ ही मिनट का टाइम लगना चाहिए।
    • ठीक पहले की ही तरह, टपकने वाली एक्सट्रा वेक्स को कैच करने के लिए धागे के नीचे एल्युमीनियम फॉइल बिछा लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 रिपीट करें:
    वेक्स की मोटी कोटिंग या परत बनाने के लिए धागे को एक या दो बार और डुबोएँ और सुखाएँ।
    • आइडियली, धागे में अभी भी थोड़ी सी फ्लेक्सिबिलिटी होने के साथ, उसे कड़क भी फील होना चाहिए।
    • अगर आपके पास में फिर से धागे को डुबोने के लायक ज्यादा वेक्स नहीं है, तो आप धागे को एल्युमीनियम फॉइल पर रखकर और फिर उसके ऊपर से बाकी की बची हुई वेक्स को डाल सकते हैं। अब बाती को फिर से लटकाने की बजाय, फॉइल में ही रखे हुए सूखने दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 जरूरत के अनुसार बाती इस्तेमाल करें:
    जैसे ही पूरी तरह से कोट हुई बाती सूख जाए, फिर ये बन चुकी है और मोमबत्ती में डालने के लिए तैयार है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मोमबत्ती के लिए लकड़ी की बाती बनाना (Creating Wooden Candle Wicks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाल्सा (balsa) लकड़ी की पट्टी को काटें:
    कैंची की मदद से बाल्सा लकड़ी को इतना लंबा काटें, ताकि ये आपके मोमबत्ती के लिए द्वारा यूज किए जाने वाले कंटेनर से कम से कम 1 इंच या 2.5 cm तक लंबी रहे।[५]
    • बाल्सा लकड़ी की एक पतली पट्टी का इस्तेमाल करें,जिसे आप आमतौर पर किसी भी क्राफ्ट स्टोर से खरीद सकते हैं। इन पट्टियों को करीब आधा से डेढ़ इंच या 1.3 से 3.4 cm चौड़ा होना चाहिए।
    • अगर आपने अभी यूज करने वाले कंटेनर के बारे में नहीं सोचा है और आपको नहीं मालूम कि वो कितना बड़ा होगा, तो लकड़ी को करीब 6 और 12 इंच या 15 और 30 cm के बीच की लंबाई में काटें। आप बाद में एक्सट्रा हिस्से को काटकर अलग कर सकते हैं, इसलिए बाद में जाकर कमी होने से अच्छा है कि आप अभी ज्यादा यूज कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाल्सा लकड़ी को ऑलिव ऑयल में सोखें:
    काटी हुई बाल्सा लकड़ी को एक उथली प्लेट में रखें। उसमें ऊपर से कमरे के टेम्परेचर पर मौजूद इतना ऑलिव ऑयल डालें, ताकि ये लकड़ी को पूरा कवर कर ले।
    • भले ही लकड़ी अपने आप में ज्वलनशील होती है, लकड़ी को ऑयल से कोट करना आग को तेजी से पकड़ने में मदद करेगा और उसे ज्यादा समान रूप से भी जलने में मदद करेगा। ऑलिव ऑयल बहुत सफाई के साथ में जलता है, जो इसे मोमबत्ती बनाने के लिए यूज किए जाने की एक्न अच्छी चॉइस बना देता है।
    • लकड़ी को कम से कम 20 मिनट के लिए ऑयल सोखने दें। अगर आपकी इच्छा हो, तो आप एक घंटे तक भी इंतज़ार कर सकते हैं, जिससे लकड़ी और ज्यादा ऑयल सोख सके और ज्यादा चमकीली लौ के साथ में जले।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक्सट्रा ऑयल को पोंछकर साफ कर लें:
    लकड़ी की पट्टी को ऑयल से बाहर निकालें और फिर एक साफ पेपर टॉवल इस्तेमाल करके एक्सट्रा ऑयल को पोंछकर साफ कर लें।
    • लकड़ी को घिसकर सुखाने की बजाय, आप इसे पेपर टॉवल से ढंके एक प्लेट में रख सकते हैं और उसे कुछ मिनट के लिए हवा में सूखने के लिए छोड़ सकते हैं।
    • जब तैयार हो जाए, तब लकड़ी छूने में अभी भी आपको थोड़ी सी गीली और हल्की सी ऑयली लगना चाहिए, लेकिन टच करने पर अब इसमें से आपके हाथों पर जरा भी ऑयल नहीं लगना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाती के टैब को लकड़ी के बेस पर अटेच करें:
    बाती के मेटल टैब को खोलें और आराम से ट्रीट की हुई लकड़ी के एक सिरे को ओपनिंग में डालें।[६]
    • बाती को जितना हो सके, उतना टैब में डालें। बाती के टैब लकड़ी को तब मजबूती से उसकी जगह पर बनाए रखेंगे, जब इसे मोमबत्ती बनाने की प्रोसेस के दौरान पिघली हुई वेक्स में रखा जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाती को जरूरत के अनुसार यूज करें:
    लकड़ी की बाती अब आपके द्वारा बनाई हुई मोमबत्ती के साथ में यूज किए जाने के लिए तैयार हो चुकी है।
    • बाल्सा लकड़ी बड़ी आसानी से हैंडल होती और अच्छी तरह से जलती है। कॉटन की बजाय लकड़ी की बाती यूज करने से मोमबत्ती के जलने पर उसमें लकड़ी की सेंट एड हो जाएगी और लकड़ी की बाती के जलने पर उसमें से शायद कभी-कभी चटकने जैसी आवाज भी आ सकती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मुवेबल केंडल की बाती तैयार करना (Fashioning Movable Candle Wicks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डबल बॉयलर में वेक्स पिघलाएँ:
    करीब 1/4 से 1/2 कप या 60 से125 ml केंडल वेक्स या पैराफिन पिघलाएँ और उसे एक डबल बॉयलर में सबसे ऊपर के हिस्से में रखें। वेक्स के पिघलने तक उसे गरम करें।
    • आप चाहें तो फ्रेश वेक्स यूज कर सकते हैं या फिर पुरानी, रिसाइकिल केंडल भी यूज कर सकते हैं। इसे छोटे पीस में तोड़ लें, ताकि ये जल्दी से पिघल जाए।
    • अगर आपके पास में डबल बॉयलर नहीं है, तो एक हैवी सॉसपेन में एक मेटल केन या मेटल बाउल रखें और उसके आसपास 1 से 2 इंच या 2.5 से 5 cm पानी भरें। पानी को केवल सॉसपेन में ही रहना चाहिए, उसके अंदर रखी प्लेट में नहीं।
    • पानी को गरम करें, लेकिन उसमें उबाल न आने दें। जब वेक्स पिघल जाए, तब प्रोसेस के अगले पार्ट के साथ में आगे बढ़ें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पाइप क्लीनर के सिरे को मोड़ें:
    एक पेंसिल या पेन के साइड पर ऑल-कॉटन पाइप क्लीनर के सिरे को लपेटें। जैसे ही पाइप क्लीनर खुद से ही आकर मिल जाए और थोड़ा सा ओवरलेप हो जाए, बचे हुए को इस तरह से ऊपर मोड़ें, ताकि ये पेंसिल के साइड पर पेरेलल चला जाए।[७]
    • पाइप क्लीनर को शेप देने के बाद, उसे पेंसिल पर स्लाइड कर दें।
    • ध्यान रखें कि इसके लिए कॉटन पाइप क्लीनर्स यूज करने की सलाह दी जाती है। सिंथेटिक फाइबर्स से बने पाइप क्लीनर्स अच्छी तरह से या ज्यादा सेफली नहीं जल पाएंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पाइप क्लीनर को ट्रिम करें:
    पाइप क्लीनर के लंबे सिरे को ट्रिम करने के लिए साइड कटर पाइलर्स का इस्तेमाल करें। आखिरी में बनी बाती का केवल करीब आधा इंच या 1.25 cm हिस्सा ही गोलाकार बेस के ऊपर निकला रहेगा।[८]
    • पाइप क्लीनर को काटने के बाद, नीडल-नोज पाइलर्स का यूज करके बाती के ऊपर के पोर्शन को आराम से सर्कल के सेंटर की तरफ ट्विस्ट कर लें। इस पोर्शन को अभी भी एकदम सीधा रहना चाहिए, लेकिन इसे लगभग सेंटर में रहना चाहिए।
    • अगर बाती का सीधा बहुत हैवी है या फिर सेंटर से अलग है, तो वजन का डिस्ट्रीब्यूशन शायद ठीक तरह से बैलेंस नहीं होगा और बाती शायद स्ट्रेट रहने की बजाय ऊपर से झुकी रहेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाती को पिघले वेक्स में डुबोएँ:
    ट्रिम किए पाइप क्लीनर को एक लंबे हैंडल वाले ट्वीजर से पकड़ें और आराम से उसे पिघले हुए वेक्स के अंदर दबा दें। बाती को कुछ सेकंड के लिए वेक्स में डूबा रहने दें।
    • बहुत आराम से काम करें। पिघले हुए वेक्स के छींटे अगर स्किन पर आ जाएँ या स्किन पर टपक जाए, तो इससे बहुत गंभीर रूप से झुलस सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि पूरी बाती को पिघले वेक्स में भीगा रहना चाहिए। हालांकि, इसे अपने ट्वीजर्स से रिलीज करें, क्योंकि अगर आप इसे छोड़ देंगे, तो फिर आपके लिए उसे वापस बाहर निकाल पाना बहुत मुश्किल होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाती को सुखाएँ:
    बाती को वेक्स से बाहर निकालें और इसे एल्युमीनियम फॉइल की एक शीट पर सेट कर दें। कुछ मिनट तक के लिए वेक्स के सूखने और हार्ड होने का इंतज़ार करें।
    • बाती के सूखने पर उसे उसके गोल बेस के ऊपर रख दें।
    • जब तैयार हो जाए, तब बाती को हार्ड और इतना ठंडा हो जाना चाहिए, कि आप उसे टच कर सकें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जरूरत के अनुसार इसे रिपीट करें:
    डुबोने और सुखोने की प्रोसेस को एक से तीन बार रिपीट करें, हर कोट के बीच में वेक्स को सूखने का टाइम देते जाएँ।
    • आपको वेक्स की बाहर की तरफ एक मोटी, कंसिस्टेंट कोटिंग तैयार करना है। वेक्स बाती को और भी तेजी से आग को पकड़ने में मदद करेगी और उसे ज्यादा देर के लिए जलते रहने में मदद करेगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बाती को जरूरत के अनुसार यूज करें:
    जैसे ही वेक्स की आखिरी कोटिंग के बाद में बाती पूरी सूख जाए, ये रेडी है और ये सॉलिड बाती वाली केंडल के ऊपर एड किए जाने को तैयार है।
    • आप जब बाती को जलाएँ, तब फ्लेम को पूरी बाती पर, नीचे की तरफ जाते हुए, अच्छी तरह से फैलना चाहिए। मोमबत्ती बाती के नीचे से पिघलना शुरू करेगी और आखिर में बाती पिघली हुई वेक्स पर तैरती हुई बची रह जाएगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बोरेक्स मोमबत्ती बाती

  • पानी
  • केतली
  • टेबल साल्ट (Table salt)
  • बोरेक्स
  • ट्वीजर्स
  • कॉटन धागा
  • कपड़े की पिन या क्लिप
  • एल्यूमिनियम फॉइल
  • डबल बॉयलर
  • केंडल वेक्स

लकड़ी को मोमबत्ती की बाती

  • पतली बाल्सा लकड़ी की पट्टी, आधा से डेढ़ इंच या 1.25 से 3.75 cm चौड़ी
  • कैंची
  • उथला कंटेनर
  • ऑलिव ऑयल
  • पेपर टॉवल
  • मेटल बाती टैब

मूवेबल केंडल बाती

  • ऑल-कॉटन पाइप क्लीनर्स
  • पेंसिल या पेन
  • ट्वीजर्स
  • साइड कटिंग पाइलर्स
  • नीडल-नोज पाइलर्स
  • केंडल वेक्स या पैराफिन
  • डबल बॉयलर
  • एल्युमीनियम फॉइल

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 9 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,१३७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?