कैसे मोमबत्तियों को सजाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कुछ मोमबत्ती भी अपनी रौशनी से एक कमरे को रौशन कर सकती हैं, लेकिन ये बस थोड़े से यूनिक, खूबसूरत सजावट के साथ में कमरे की सजावट को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। जरा सी ग्लू, कुछ डेकोरेशन और बहुत क्रिएटिविटी के साथ आप किसी भी सादी मोमबत्ती को अपनी टेबल पर एक सेंटरपीस में तब्दील कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ग्लिटर से सजाना (Decorating with Glitter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोमबत्ती के उन...
    मोमबत्ती के उन एरिया को पेपर से कवर करें, जहां आप ग्लिटर नहीं लगाना चाहते हैं: आप मोमबत्ती के चारों ओर टिशू पेपर लपेट सकते हैं और इसे जगह पर बाँध सकते हैं या एक हटके डिजाइन बनाने के लिए एक-एक पीस को अलग से टेप कर सकते हैं। पहले प्लान करें कि आप आपकी मोमबत्ती को कैसा बनाना चाहते हैं, फिर सजाने की प्रोसेस को शुरू करने के लिए पेपर को बांधें या उसे स्कॉच टेप से चिपका दें।[१]

    सलाह: आप एक ग्लिटर लगाने के लिए कुछ मजेदार शेप्स को काट सकते हैं, या आप केवल स्ट्रिप्स या पट्टी बनाने के लिए सीधी पट्टियों का उपयोग कर सकते हैं। पतले या अधिक सटीक आकार के लिए, टेप या रबर बैंड का उपयोग करने का प्रयास करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    जिन एरिया को आप कवर करना चाहते हैं, उन पर मॉड पॉज लगाएँ: मोमबत्ती पर मॉड पॉज की एक पतली, समान परत फैलाने के लिए पेंटब्रश या क्राफ्टिंग ब्रश का उपयोग करें। आप फुल कवरेज पाने के लिए पेपर की किनारों के ऊपर पेंट कर सकते हैं, लेकिन कोशिश करें कि आप पूरे पेपर को कवर न करें।[२]
    • यदि आपके पास मॉड पॉज नहीं है, तो आप अपना खुद का बना सकते हैं या रेगुलर लिक्विड ग्लू का उपयोग करें, हालांकि ये ग्लिटर लंबे समय तक नहीं टिकेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    मोमबत्ती पर ग्लिटर का मोटा कोट बहुत अच्छा दिखता है, जो उन्हें ज्यादा साफ और ज्यादा प्रोफेशनल दिखाता है। आपको नीचे कोई भी सतह नहीं दिखना चाहिए। ग्लिटर आपकी काम की सतह पर गिर जाएगी इसलिए इसे रोकने के लिए पहले इस पर कुछ न्यूज़पेपर फैला लें। जब आप अतिरिक्त ग्लिटर को हटाने के लिए तैयार हो जाएँ, तब मोमबत्ती के निचले भाग को आराम से काम की सतह के सामने थपथपाएँ।[३]
    • ग्लिटर कलर को अपनी मोमबत्ती से और अपने खास मौके के साथ में मैच करें। जैसे हॉलिडे के लिए आपको सफेद मोमबत्ती के साथ में लाल ग्लिटर को मिलाना चाहिए, या फिर हैलोवीन के लिए एक ऑरेंज मोमबत्ती पर ब्लैक ग्लिटर लगाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मोमबत्ती को सूखने...
    मोमबत्ती को सूखने दें, फिर उसे मॉड पॉज सीलर से सील करें: मोमबत्ती को सूखने के लिए रातभर के लिए आपकी काम की सतह पर रखा रहने दें। जब ये सूख जाती है, पेपर कट आउट को निकाल दें और इसे लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ग्लिटर पर मॉड पॉज क्लियर सीलर स्प्रे करें।[४]
विधि 2
विधि 2 का 4:

मोमबत्ती को पेंट करना (Painting Candles)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    मोमबत्ती की सतह पर मौजूद धूल को हटाने के लिए उसे रबिंग अल्कोहल से साफ करें: एक लिंट-फ्री कपड़े को रबिंग अल्कोहल में गीला करें। मोमबत्ती को पेंट करने के लिए तैयार करने के लिए उसकी सतह को इस कपड़े से पोंछें।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    अपनी मोमबत्ती पर वार्निश लगाएँ और उसे रातभर के लिए सूखने दें: एक मेकअप स्पंज को मोमबत्ती और साबुन कलर वार्निश से गीला करें, फिर इसे वैक्स की सतह पर समान रूप से, एक स्मूद परत में लगाएँ। इसे रात भर के लिए छोड़ दें।[६]
    • वार्निश आपकी मोमबत्ती को पेंट के लिए तैयार करता है, जो पेंट को उसकी जगह पर बनाए रखता है और उसे किसी भी तरह की खराबी और नुकसान से बचाता है।
    • आप वार्निश को ऑनलाइन या क्राफ्ट स्टोर में पा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    उन एरिया को टेप या रबर बैंड से मार्क कर दें, जिन्हें आप पेंट नहीं करना चाहते हैं: यदि आप पूरी मोमबत्ती को पेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप पेंटर के टेप से या रबर बैंड से पट्टियाँ या डिजाइन बना सकते हैं। मोमबत्ती पर पेंट करना आसान बनाने के लिए पेंट या रबर बैंड को मोमबत्ती के सामने एकदम चिपकाकर लगाएँ।[७]

    सलाह: फुल स्ट्रिप्स बनाने के लिए, मोमबत्ती के चारों तरफ टेप के एक पीस को लगा दें। अलग अलग चौड़ाई के टेप को क्रिस क्रॉस करके एक प्लेड डिजाइन बनाने की कोशिश करें।

  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    एक्रिलिक पेंट और पतले पेंटब्रश का इस्तेमाल करके अपनी मोमबत्ती को एक स्मूद, एक समान लेयर में पेंट करें। अगर आप अलग अलग कलर पेंट कर रहे हैं, तो ब्रश को धोने और अगले भाग पर बढने से पहले एक कलर के सभी सेक्शन को पेंट कर लें या अलग अलग ब्रश इस्तेमाल करें।[८]
    • अपनी काम की सतह को साफ रखने के लिए उस पर न्यूज़पेपर फैला दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसे रातभर के...
    इसे रातभर के लिए सूखने दें और उसे एक शाइनी फिनिश देने के लिए उस पर वार्निश इस्तेमाल करें: अगर आपको पेंट में से मोमबत्ती दिखाई दे रही है, तो एक और कोट लगाएँ। इसे फिर से सूखने दें, फिर टेप को निकाल दें। पेंट को उखड़ने से रोकने के लिए और उसे ग्लॉसी अपीयरेंस देने के लिए, आप पूरी मोमबत्ती के ऊपर वार्निश की एक समान कोट फैला सकते हैं।[९]
विधि 3
विधि 3 का 4:

टिशू पेपर पर इमेज के साथ डेकोरेट करना (Decorating with Images on Tissue Paper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक सफेद टिशू पेपर पर फोटो प्रिंट करें:
    सफेद ट्रांसपेरेंट टिशू पेपर की एक शीट को ठीक एक प्रिन्टर पेपर की शीट से थोड़ा छोटा काटें। फिर, उसे प्रिन्टर पेपर पर, शाइनी साइड को नीचे रखकर इसे चिपकाएँ। पेपर को प्रिन्टर में डालें, ताकि आपकी इमेज टिशू साइड पर प्रिंट हो जाएगी।[१०]
    • ज़्यादातर प्रिन्टर प्रिंटिंग से पहले पेपर को पलट देते हैं, इसलिए आपको अपने पेपर को टिशू साइड को नीचे की तरफ रखना होगा। सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रिन्टर के इन्सट्रक्शन को चेक करें।
    • अपनी मोमबत्ती पर आप फोटो, एक इलुजन या फिर कुछ शब्द भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    टिशू पेपर से पिक्चर को काटने के लिए रेगुलर कैंची का इस्तेमाल करें। किनार के आसपास एक पटलो बॉर्डर छोड़ें और सुनिश्चित करें कि आपकी पिक्चर इतनी बड़ी है कि वो मोमबत्ती के साइड पर पूरी तरह से फिट हो जाए।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    पिक्चर को मोमबत्ती पर रखें और उस पर चारों तरफ वेक्स पेपर लपेटें: अपनी मोमबत्ती के चारों तरफ एक पिक्चर लपेटें, ताकि ये अपने सभी साइड्स पर टाइट चिपकी रहे। पूरी मोमबत्ती को कवर करते हुए उसके चारों ओर वेक्स पेपर के एक पीस को लपेटें।[१२]
    • सुनिश्चित करें कि वेक्स पेपर में कोई भी क्रीज़ या सिकुड़न नहीं है।

    सलाह: एक सफेद या बहुत हल्के रंग की मोमबत्ती का इस्तेमाल करें, जिसमें आपकी पिक्चर सबसे ज्यादा स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मोमबत्तियों को सजाएँ
    हेयर ड्रायर या हीट गन के जैसे किसी हीट टूल को पिक्चर पर लगाएँ: इमेज को मोमबत्ती पर चिपकाने के लिए इमेज पर से एक हीट गन चलाएं। हीट करते समय इंक पर ध्यान दें—आपको ये ज्यादा डार्क और ज्यादा स्पष्ट रूप से निकलती नजर आना चाहिए, जिसका मतलब कि ये पूरी हो चुकी है।[१३]
    • अगर आपके पास में हीट गन नहीं है, तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल सबसे हॉट सेटिंग पर करें। अपने हाथों को हीट से बचाने के लिए ग्लव्स पहनें या डिफ्यूजर अटेचमेंट यूज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वेक्स पेपर को आराम से छीलें और उसे फेंक दें:
    आराम से और धीरे से, ठीक जैसे आप एक टेम्पररी टैटू को निकालते हैं, वेक्स पेपर को निकालें। पिक्चर को एक यूनिक कैन्डल डेकोरेशन के पीछे रहना चाहिए।[१४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

क्यूट आइटम्स से मोमबत्ती को सजाना (Embellishing Candles with Cute Items)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोमबत्ती को प्लास्टिक के रत्नों से सजाएं:
    एक क्राफ्ट स्टोर से स्फटिक या प्लास्टिक के रत्न खरीदें, और इन्हें अपनी मोमबत्ती से चिपकाने के लिए सुपरग्लू का उपयोग करें। इन्हें एक कूल पैटर्न या दिलचस्प डिज़ाइन में अरेंज करें, या फिर बस उन्हें मोमबत्तियों पर बिना किसी पैटर्न के बेतरतीब ढंग से फैला दें। बेहतरीन लुक के लिए ऐसे रंग का प्रयोग करें जो मोम से मेल खाता हो।[१५]
    • आप चाहें तो रत्नों को पीछे पहले से मौजूद चिपचिपे साइड के साथ भी खरीद सकते हैं, जिनसे उन्हें सीधे मोमबत्ती पर जोड़ा जा सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक घरेलू लुक...
    एक घरेलू लुक और मीठी महक के लिए अपनी मोमबत्ती को चारों ओर से दालचीनी की स्टिक्स से घेरें: मोमबत्ती को घेरने के लिए पर्याप्त दालचीनी की स्टिक्स खरीदें। प्रत्येक के पीछे हॉट ग्लू की एक छोटी सी बूंद लगाएं और इसे मोमबत्ती के आधार पर लंबवत रूप से जोड़ते हुए मोमबत्ती के सामने दबाएं। तब तक जारी रखें जब तक आप ऐसा सारी मोमबत्ती के चारों ओर न कर लें, फिर सजावट के रूप में उनके चारों ओर एक रिबन बांधें।[१६]
    • आप इसे क्रेनबेरी की पीस के साथ में थोड़ा और सजा सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी मोमबत्ती पर...
    अपनी मोमबत्ती पर फूल को बांधने के लिए एक रिबन का प्रयोग करें: एक साधारण और सुंदर सजावट के लिए, मोमबत्ती के बाहर असली या नकली फूलों को बांधने के लिए एक मैचिंग रिबन का उपयोग करें। अधिक शानदार लुक के लिए आप कुछ रिबन पर परतें भी लगा सकते हैं।[१७]
    • मोमबत्ती के जलने बाद उसके छोटा हो जाने पर फूलों को हटाने या काटने पर विचार करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धारीदार लुक के...
    धारीदार लुक के लिए मोम के चारों ओर एक चमकीले ऊनी या कपड़े लपेटें: एक ऐसे रिबन या ऊन को चुनें, जो मोम के रंग से मेल खाता हो या उसके कलर से एकदम हटके हो फिर इसे मोम के चारों ओर कैंडी बार जैसे धारीदार पैटर्न में लपेटें। रिबन को थोड़ा झुकाएं ताकि इसकी स्ट्रिप्स मोमबत्ती के चारों ओर तिरछे में जाएँ, जिससे ये और भी अधिक प्रोफेशनल दिखाई दे।[१८]

    सलाह: रिबन को अपनी मोमबत्ती पर जगह पर बनाए रखने के लिए हॉट ग्लू या मॉड पॉज का उपयोग करें। मोमबत्ती को जलाने पर इसे काट लें ताकि यह साफ-सुथरा दिखे।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक समुद्री लुक...
    एक समुद्री लुक देने के लिए सीशैल या समुद्री सीप और रेत चिपकाएँ: मोम के निचले आधे या तीसरे भाग पर मॉड पॉज या लिक्विड ग्लू को लगाने के लिए पेंट ब्रश का उपयोग करें। इसे बीच की रेत पर रोल करें, फिर रात भर सूखने दें। जब आपका काम हो जाए, तो सीशैल को रेत के ठीक ऊपर चिपका दें, या उन्हें छोटे तार या धागे से बांध दें।[१९]
    • ये तरीका सादी सफेद या क्रीम मोमबत्तियों के साथ सबसे अच्छा काम करता है।
    • आप जितने चाहें उतने सीशैल जोड़ सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Filip Kabashi
सहयोगी लेखक द्वारा:
Filip Kabashi
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Filip Kabashi द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १०,७७१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,७७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?