कैसे मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ज़्यादातर मशरूम लॉन के लिए फायदेमंद होती हैं, क्योंकि ये डैड मटेरियल को तोड़ने में मदद करती हैं और मिट्टी में न्यूट्रीएंट्स को वापस डालने में मदद करती हैं। हालांकि, ये हमेशा अच्छी तो नहीं दिखती हैं और अगर आपके घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हैं, तो आपकी चिंता का विषय भी बन सकती हैं। हालांकि, ठीक आइसबर्ग की तरह, मशरूम को सीधे उखाड़ने बस से ये पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती है; ये अक्सर मिट्टी की सरफेस के नीचे काफी लंबी फैली होती है। आपको पूरी म के ऊपर ठीक एक हाइड्रा (hydra) की तरह अटैक करना होगा। इस गाइड में ऐसा करने का तरीका बताया गया है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मशरूम को हटाना (Removing Mushrooms)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपको मशरूम के...
    आपको मशरूम के कैप दिखना शुरू होने के बाद जितना हो सके, उतनी जल्दी मशरूम को जमीन से उखाड़ दें: अगर आप इन्हें काफी लंबे समय के लिए लगा रहने देते हैं, तो ये स्पोर्स (या कण) रिलीज करेंगी, जो बाद में और भी ज्यादा मशरूम पैदा करेंगे। जब भी आपको मशरूम उगते दिखे, उसे सीधे जमीन से खींच लें।
    • आप चाहें तो मशरूम के ऊपर मोविंग या रेकिंग भी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से मशरूम के स्पोर्स के आपके पूरे लॉन में फैलने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    मशरूम को सीधे आपके कम्पोस्ट या खाद के ढेर में न डाल दें। बल्कि, अपने साथ में एक प्लास्टिक बैग लेकर चलें और मशरूम को जमीन से निकालने के बाद तुरंत बैग में डालते जाएँ। जैसे ही बैग भर जाए, बैग को टाइट बाँधें और फिर उसे कचरे की बैग में डाल दें। ये मशरूम के कणों को आपके लॉन में फैलने से रोकने में आपकी मदद करेगा।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    ओर्गेनिक मैटर में मशरूम को बढ़ने से रोकने के लिए नाइट्रोजन फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें: फर्टिलाइजर मैटर के डिकंपोजीशन को तेज कर देगा, जिसकी वजह से उसमें मशरूम के लिए फीड करने के लायक कुछ भी नहीं बचा रह जाएगा। हर 1,000 स्क्वेर फीट लॉन के लिए करीब आधा किलोग्राम नाइट्रोजन का इस्तेमाल करने का प्लान करें।
    • स्लो रिलीज या पानी में घुलनशील नाइट्रोजन फर्टिलाइजर का इस्तेमाल न करें।
    • आपको ऐसा हर साल करना होगा।
    • फॉस्फोरस और पोटेशियम भी एड करने के बारे में विचार करें: आपको 3 भाग नाइट्रोजन, 1 भाग फॉस्फोरस और 2 भाग पोटेशियम की जरूरत होगी।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    मशरूम को खत्म करने के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल करें: 2 से 3 चम्मच (30 से 45 ml) डिश सोप को 7.57 लीटर पानी के साथ में मिलाएँ। मशरूम के आसपास की मिट्टी में एक शोवेल, ट्रोवेल या स्क्रूड्राईवर की मदद से छेद करें। इन छेदों को साबुन वाले पानी से भर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    पॉट वाले पौधे अक्सर मशरूम और दूसरी टाइप की फंगी की चपेट में आ जाते हैं। इनमें अक्सर जरूरत से ज्यादा पानी दे दिया जाता है और ये ज़्यादातर इंडोर रहते हैं, जहां की हवा गरम और थमी हुई रहती है। ये माहौल मशरूम के लिए पूरी तरह से परफेक्ट होता है। यहाँ पर अपने पॉट में लगे पौधों को मशरूम से बचाकर रखने के कुछ आसान तरीके दिए गए हैं:[३]
    • जैसे ही मशरूम उगते दिखें, उन्हें तुरंत तोड़ दें और तुरंत कचरे के डिब्बे में डाल दें।
    • पौधे को खिड़की या फ़ैन के पास में रखकर भरपूर एयर सर्कुलेशन प्रोवाइड करें।
    • जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें। पानी देने के पहले ऊपर की मिट्टी को थोड़ा सूख जाने दें।
    • पॉट के अंदर की मिट्टी को नम रखने और ऊपर की लेयर को रूखा रखने के लिए एक वॉटरिंग बल्ब (watering bulb) का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

माहौल में बदलाव करना (Altering the Environment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    सुनिश्चित करें कि आपके लॉन में प्रोपर ड्रेनेज है। मशरूम को नम और ह्यूमिड प्लेस पसंद होती है: अगर आपका लॉन बहुत ज्यादा पानी रोकता है, तो आपको इसके प्रोपरली ड्रेन होने की पुष्टि करने की जरूरत होगी। यहाँ पर आपके लॉन में प्रोपर ड्रेनेज एड करने के कुछ आइडिया दिए गए हैं:[४]
    • अगर पानी स्लोप से नीचे बह रहा है, तो एक्सट्रा पानी को एक ज्यादा जरूरत वाली जगह पर ले जाने के लिए मिट्टी का जमाव कर दें।
    • एक्सट्रा पानी को रोकने के लिए एक तालाब या वॉटर गार्डन एड करें। इन्हें मेंटेन करना आसान होता है और ये आपके गार्डन में एक डेकोरेटिव फीचर की तरह भी काम कर सकते हैं।
    • तूफान के दौरान एक्सट्रा पानी को इकट्ठा करने के लिए पानी की धार के नीचे रेन बैरल्स रख दें। ये पानी को आपके लॉन में सोखने से रोकेगा।
    • पानी को फैलाने में मदद के लिए और उसे बेकार होने से रोकने के लिए अंडरग्राउंड ड्रेन, जैसे कि फ्रेंच ड्रेन (पत्थरों से भरी हुई एक अंडरग्राउंड डिच) को एड करने के बारे में सोचें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    सुनिश्चित करें कि आपके लॉन में एक अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली मिट्टी है: अगर आपके गार्डन पर क्ले बेस है, तो एक बार पानी के आपके लॉन में सोखने के बाद आगे कहीं नहीं जाएगा। ये वहीं जमा रहेगा और खराब हो जाएगा। अगर आप कर सकें, तो पानी को बेहतर तरीके से बाँटने में मदद के लिए आपके लॉन में थोड़ी रेत या दूसरे अच्छी तरह से ड्रेन होने वाले मटेरियल को मिक्स करें।
    • जब आपके लॉन में पानी दें, तब रात की बजाय दिन में पानी देने की कोशिश करें। धूप एक्सट्रा पानी को जमा होने और मशरूम के लिए बढ़ने की एक जगह बनाने की बजाय भाप बनाकर उड़ा देगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    छाँव को कम करने के लिए पेड़ की शाखाओं को ट्रिम करें:[५] ट्रंक के नजदीक, ठीक छाल की गोलाई के आगे से काटें। किसी भी स्टब को न बचा रहने दें। कट को नीचे की तरफ तिरछा रखें, ताकि बारिश का पानी छेद में जमा होकर और सड़न न पैदा कर पाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छाँव को कम...
    छाँव को कम करने और ज्यादा हवा का संचार तैयार करने के लिए लॉन में सफाई करके शेड को हटा दें।[७]
    • एक कॉन्वैक्स रेक (convex rake) के साथ मैनुअली लॉन पर चलाएं।
    • पॉवर रेक का इस्तेमाल करें। आप इसे किसी हार्डवेयर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं। जैसे ही आप आपके लॉन की पॉवर रेकिंग पूरी कर लेते हैं,फिर आपको कचरे को साफ करने के लिए एक रेगुलर रेक (मिट्टी को कुरेदने वाला एक औज़ार) की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके गार्डन में ठंडे सीजन वाली घास है, तो लॉन को गर्मियों के आखिर में और बरसात की शुरुआत में डी-थैच करें या हटाएँ।
    • अगर आपके गार्डन में वॉर्म सीजन घास है, तो बसंत के आखिर में डी-थैच करें या हटाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने लॉन को...
    अपने लॉन को हवादार बनाकर वहाँ पर भरपूर एयर सर्कुलेशन की पुष्टि करें: भरपूर हवा का प्रवाह न होने की वजह से नमी रुक जाएगी और जहां पर भी नमी रहेगी, वहाँ पर मशरूम उगना शुरू हो जाएंगे। एक होम इम्प्रूवमेंट स्टोर या हार्डवेयर स्टोर से एयरेटर (aerator) ले आएँ उसे अपने लॉन पर चलाएं। एयरेटर आपके लॉन की जमीन से पकड़ को ढीला करेगा। ये मिट्टी को लूज करने में और ज्यादा हवा आने में मदद करेगा।[८]
    • मशरूम को एक गीले, नमी वाले माहौल में पनपने से रोकने के लिए एक एयरेटर के साथ में जमीन को एयरेट करने के बारे में विचार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    मशरूम की ग्रोथ को बेहतर करने वाले डिकेइंग एलीमेंट्स (decaying elements) या खराब होने वाली चीजों को हटाएँ: डिकम्पोज़ होने वाले लकड़ियों के टुकड़े और शाखाओं को हटाएँ, जो ज़्यादातर मशरूम को काफी पसंद होते हैं। साथ ही अपने लॉन को पैट वेस्ट से और ऐसे हर एक डिकम्पोजिंग मैटर से फ्री रखें, जिसे मशरूम फीड कर सकती है। लॉन को मोव करने के बाद एक रेक की मदद से या फिर अपने मोवर में ग्रास कैचर अटेच करके घास की क्लिपिंग्स को हटाएँ। पैट वेस्ट को साफ करें। पेड़ की स्टंप्स को जमीन में और निकला हुआ रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

घास में उगने वाली मशरूम की रिंग या फेयरी रिंग को मैनेज करना (Managing Fairy Rings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेयरी रिंग (fairy ring) की तलाश करें:
    फेयरी रिंग घास में बढ़ रही मशरूम की एक रिंग होती है। आमतौर पर इन्हें तलाशना आसान होता है, लेकिन कभी-कभी मशरूम कैप नजर नहीं आते हैं। इन मामले में, फेयरी रिंग डार्क ग्रीन घास की एक रिंग के जैसी दिखाई देगी। कुछ मामले में, रिंग डैड ग्रास के एक सर्कल की तरह नजर आएगी।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    निर्धारित करें कि फेयरी रिंग कितने अंदर तक जाती है: एक ट्रोवेल, शोवेल या स्क्रूड्राईवर लें और मशरूम के आसपास की मिट्टी को खोदें। हो सकता है कि आपको मिट्टी में सफेद, रेशेदार चीज नजर आएगी। इसे फंगल मैट (fungal mat) की तरह जाना जाता है। ये कितना मोटा है, उसके अनुसार आपको शायद रिंग को जड़ से उखाड़ने के लिए किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर फंगल मैट...
    अगर फंगल मैट 3 इंच या 7.62 cm से कम मोटा है, तो फेयरी मैट पर एक लॉन एयरेटर का इस्तेमाल करें: रिंग के बाहर से 24 इंच (60.96 cm) बाहर एयरेट करना शुरू करें और फिर अंदर सेंटर की ओर आगे बढ़ते जाएँ।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर फंगस मैट...
    अगर फंगस मैट 3 इंच (7.62 cm) से ज्यादा गहरी है, तो फेयरी रिंग को खोदकर निकालें: एक शोवेल लें और मशरूम वाली मिट्टी को खोदकर बाहर निकालें। करीब 12 इंच (30.48 सीएम) गहराई पर जाएँ। जैसे ही आप मशरूम को खोदकर निकाल लें, फिर आपको आपके द्वारा अभी खोदी हुई रिंग को किसी भी साइड पर 12 से 18 इंच एक्सपाण्ड करना होगा। 24 इंच (60.96 cm) ठीक रहेगा। कुछ एक्सपर्ट्स रिंग के सेंटर में पूरा अंदर तक खोदने की सलाह देते हैं।
    • जब आप खोदें, तब फेयरी रिंग के पीछे की वजह की पहचान करने की कोशिश करें। सड़ी हुई लकड़ी, कंस्ट्रक्शन के कचरे या ऐसा कुछ भी, जो पानी को ड्रेन होते हुए रख सकता है, की तलाश करने की कोशिश करें। आगे बढ़ते हुए इन्हें भी हटाते जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    मशरूम स्पोर्स को अपने पूरे गार्डन में फैलने से रोकने के लिए सभी चीजों को एक बड़े गार्बेज बैग में डालें। बैग को टाइट बांध लें और उसे कचरे के डिब्बे में डाल दें। मशरूम को या मिट्टी को आपकी कम्पोस्ट पाइल या खाद के ढेर पर मत फेंक दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    इमेच्योर कम्पोस्ट का इस्तेमाल करने से बचें, जिसमें शायद मशरूम के स्पोर्स मौजूद हो सकते हैं। (मेच्योर कम्पोस्ट मिट्टी के ड्रेनेज के लिए अच्छी होती है और कंपोस्टिंग प्रोसेस के द्वारा स्टेरलाइज होती है।)
    • अगर आपके पास में हैवी क्ले सॉइल है, तो ड्रेनेज में मदद के लिए मिक्स में रेत एड करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मशरूम को जड़ से खत्म करें (Kill Mushrooms)
    एक जल्दी बढ़ने वाली घास से मिट्टी को पैच अप करने के बारे में सोचें: घास मिट्टी को खुद से ढँक देगी, लेकिन इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है। अगर आप आपके लॉन को दोबारा फिर से हरा देखने की जल्दी में हैं तो आप मिट्टी के गड्ढों को थोड़ी ताजी मिट्टी से ढँक सकते हैं। आप चाहें तो मिट्टी के ऊपर थोड़े घास के बीज भी फैला सकते हैं।

सलाह

  • फंगीसाइड्स (Fungicides) मशरूम को खत्म करने में ज्यादा असरदार नहीं होते हैं, क्योंकि ये मिट्टी के नीचे बढ़ने वाली फंगस को नहीं अटैक करते हैं। अगर आप मिट्टी के नीचे की फंगस को अटैक नहीं करते हैं, तो मशरूम वापस बढ़ना शुरू कर देगी।
  • अगर मशरूम एक पेड़ पर उग रही है, इसका मतलब पेड़ का वो भाग खत्म हो चुका है। कुछ मामले में, अच्छा होगा कि आप उस पेड़ को ही काट दें, खासतौर से अगर फंगल इन्फेक्शन काफी गहराई तक मौजूद हो। एक गहरा फंगल इन्फेक्शन ट्रंक को कमजोर कर सकता है, जिसकी वजह से पेड़ गिर सकता है, जो भी रिस्की हो सकता है।

चेतावनी

  • मशरूम स्पोर्स हवा के जरिए भी दूसरे एरिया पर पहुँच जाते हैं और अगर आप इन्हें नमी, अंधेरी और सड़न वाली जगह पर फंगस फ्रेंडली होने के लिए छोड़ देंगे, तो ये वापस बढ़ जाएगी। जब तक कि आप मशरूम को दोबारा आने नहीं देना चाहते, तब तक एक बार मशरूम के गायब होने के बाद में ऐसा करते रहें।
  • कुछ मशरूम जहरीली होती हैं। आपको मिली किसी भी मशरूम को न खाएं। केवल एक्सपर्ट ही कुछ जहरीली किस्म को खाने योग्य किस्म से अलग बता सकते हैं। अगर मशरूम की ग्रोथ के आसपास बच्चे या पालतू जानवर भी हैं, तो थोड़ा ज्यादा सावधान हो जाएँ।
  • मशरूम को हैंडल करने के बाद हमेशा अपने हाथों को जरूर धोएँ।
  • क्योंकि मशरूम डैड या डिकम्पोज़ होने वाले मटेरियल को फीड करती है, इसलिए कभी-कभी प्रभावित एरिया को काटे बिना (जैसे एक पेड़ की शाखा या एक बाड़ी) इनसे पूरी तरह से छुटकारा पाना नामुमकिन हो जाता है

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रेक (Rake)
  • घास कैच करने वाले बैग के साथ में एक मोवर (Mower)
  • एयरेटर (Aerator)
  • फावड़ा (Hoe)
  • नाइट्रोजन फर्टिलाइजर (Nitrogen fertilizer)
  • फंगीसाइड (Fungicide)
  • फायरप्लेस (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrew Carberry, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
फ़ूड सिस्टम एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrew Carberry, MPH. ऐन्ड्रू कार्बेरी, वर्ष 2008 से स्कूल गार्डन, फार्म्स और स्कूल प्रोग्राम्स के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में ऐन्ड्रू विनरॉक इंटरनेशनल में प्रोग्राम एसोसिएट हैं जहाँ वो कम्युनिटी बेस्ड फ़ूड सिस्टम पर काम करते हैं। यह आर्टिकल १,१६२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?