कैसे मकड़ी के जाले हटाएँ (Get Rid of Spider Webs)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चूंकि काफी सारे लोग एराकोनोफोबिया (arachnophobia, मकड़ी जैसे कीड़ों से डर लगना) से पीड़ित हैं, ऐसे में उनके लिए मकड़ी के जाले से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से मकड़ी से डरे और उसे देखे बिना भी जाले हटा सकते हैं। आप घर के लिए वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं और घर के बाहर से जाले को हटाने के लिए ब्लीच और पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घरेलू चीजों की मदद से जाले हटाना (Removing Webs with Household Supplies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डेली की सफाई के दौरान जालों की तरफ नजर डालें:
    मकड़ी के जाले को देखते ही निकाल दिया जाना चाहिए। ये मकड़ियों को आपके घर में फैलने में मदद कर सकता है। जब आप हर दिन की सफाई का काम करें, तब मकड़ी के जालों को भी ढूंढते जाएँ। बाद में साफ करने के लिए, कहीं भी नजरे आने वाले जालों को ध्यान में लेकर चलें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वेक्यूम यूज करके जालों को हटाएँ:
    वेक्यूम का इस्तेमाल करना मकड़ी के जालों को हटाने का सबसे अच्छा तरीका होता है। एक हैंडहेल्ड वेक्यूम को इस्तेमाल करना सबसे आसान होता है। हालांकि, अगर आपके पास में एक हैंडहेल्ड वेक्यूम नहीं है, तो आप एक एक्सटैन्शन नोजल के साथ में भी एक वेक्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • बस आपको दिखाई देने वाले किसी भी जाले को खींचने के लिए नोजल या हैंडहेल्ड वेक्यूम का इस्तेमाल करें। अगर जाले फंसा हुआ सा है, तो आपको शायद कुछ बार उस एरिया के ऊपर वेक्यूम चलाने की जरूरत पड़ेगी।[१]
    • अगर आपको फर्नीचर या पर्दे पर मकड़ी के जाल दिखाई देते हैं, तो उन्हें भी वेक्यूम कर दें। फिर, जाले के बचे रह गए अवशेष को निकालने के लिए एक लिंट रोलर का इस्तेमाल करें।[२]
    • फर्नीचर के नीचे भी चेक करना न भूलें। कुछ टाइप की मकड़ियाँ शायद अंधेरी जगह पर जाल बना सकती हैं। हफ्ते में एक बार, अपने काउच, चेयर, टेबल और बाकी के दूसरे फर्नीचर को पलटें और उनके नीचे मकड़ी के जालों की तलाश करें। अगर आपको कोई भी जाल दिखाई देता है, तो उसे वेक्यूम कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पहुँचने में मुश्किल...
    पहुँचने में मुश्किल जगहों के लिए एक हैंडल वाले सॉफ्ट डस्टर का इस्तेमाल करें: कुछ जगहों पर वेक्यूम से पहुँच पाना मुश्किल होगा। ऐसी कोई भी दबी हुई जगह या दरार, जिस तक आप वेक्यूम से नहीं पहुँच पा रहे हैं, उसे हैंडल वाले एक डस्टर से साफ किया जा सकता है। अगर आपके पास में ये नहीं है, तो यार्ड स्टिक या रूलर के एक सिरे पर एक पुराने मोजे को लगाने के लिए के रबर बैंड यूज करें। फिर आप इस टूल का इस्तेमाल जालों को निकालने के लिए कर सकते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्पेकल्ड सीलिंग पर...
    स्पेकल्ड सीलिंग पर डक टेप और एक पेंट रोलर का यूज करें: स्पेकल्ड सीलिंग, जिसे पॉपकॉर्न सीलिंग की तरह भी जाना जाता है, को साफ करना मुश्किल हो सकता है। इस तरह की सीलिंग पर मौजूद मकड़ी के जाले को निकाल पाना बहुत फ्रस्ट्रेटिंग काम हो सकता है। डक टेप का यूज करना एक अच्छी ट्रिक हो सकती है। एक रेगुलर पेंट रोलर लें और उस पर, टेप के स्टिकी साइड को बाहर की ओर फेस किया रखकर डक टेप लपेटें। फिर, मकड़ी के जालों को निकालने के लिए इसे अपनी स्पेकल्ड सीलिंग के ऊपर रोल करें। जालों को पूरी तरह से निकालने के लिए आपको शायद कुछ बार रोल करने की जरूरत पड़ेगी।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 खिड़की पर और खिड़की की स्क्रीन पर स्प्रे करें:
    मकड़ियाँ अक्सर खिड़की के कोनों पर, स्क्रीन और खिड़की के बीच में सेट करके जाला बनाया करती हैं। अगर आप इन जगहों से मकड़ी के जाले हटाना चाहते हैं, तो अक्सर पुरानी खिड़कियों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली गाइडलाइंस को फॉलो करें। खिड़की और स्क्रीन को पानी से स्प्रे करें। आप इसके लिए या तो एक होज का या एक स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर आप बाहर से स्प्रे कर रहे हैं, तो खिड़की को स्प्रे करने के लिए एक स्प्रे नोजल जुड़े गार्डन होज का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अनचाहे मकड़ी के जालों को निशाने पर रखकर, स्क्रीन में भी स्प्रे कर सकते हैं। अगर आप अंदर स्प्रे कर रहे हैं, तो एक स्टैंडर्ड स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें।[५]
    • स्क्रीन को निकालें और बचे रह गए किसी भी जाले को निकालने के लिए एक छोटे स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें। यहाँ से, खिड़की को आपके चुने क्लीनिंग सप्लाई से साफ करें। आप किसी भी लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर पर मिलने वाले विंडो स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर साबुन और पानी भी यूज कर सकते हैं। मकड़ी के जाले के बचे रह गए किसी भी अवशेष को निकालने की पुष्टि के साथ खिड़की को अच्छी तरह से साफ करें।[६]
    • इन्हें दोबारा लगने से रोकने के लिए, उन सभी स्क्रीन को बदल दें, जिन पर कहीं भी क्रेक या फटा हिस्सा है। ये मकड़ियों को आपके घर के अंदर जाने से और जाला लगाने से रोक देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने घर के...
    अपने घर के पहुँचने में मुश्किल एरिया को एक बार फिर से जालों के लिए और मकड़ी के अंडे की थैली के लिए चेक कर लें: अपने घर के एक-एक कोने और दरार की जांच करें। इन जगहों पर मकड़ी के जाले या मकड़ी के संक्रमण की फिर से जांच करें। अगर आप ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां पर जहरीली मकड़ियों के रहने से खतरा होता है, तो आपको आपके घर को जालों से मुक्त रखने का ख्याल रखना होगा। इसे करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप मकड़ी के संक्रमण को बनने के पहले ही उन्हें पकड़कर मार दें।[७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

ब्लीच इस्तेमाल करना (Using Bleach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लीच और पानी का एक मिक्स्चर तैयार करें:
    आप चाहें तो मकड़ी के जाले को हटाने के लिए ब्लीच और पानी के कोंबिनेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे एक पुराने जाले की बजाय जिंदा जालों के लिए ज्यादा अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जाता है। ये मकड़ी के अंडे को हटा देगा और उनमें अभी भी रहने वाली मकड़ियों को मार डालेगा।
    • आप चाहें तो आपके लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर से या ऑनलाइन भी ब्लीच को खरीद सकते हैं। यूज करने के पहले सुनिश्चित कर लें कि आपने साथ में आए इन्सट्रक्शन को पढ़ लिया है। ब्लीच को हमेशा कंटेनर पर रिकमेंड किए लेवल के अनुसार पानी के साथ में घोलें। ज़्यादातर घरों के लिए, 4 लीटर तक ब्लीच की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप बाहर ब्लीच स्प्रे कर रहे हैं, तो आपको एक तरह के ब्लीच स्प्रेयर को खरीदने की जरूरत पड़ेगी। आप ऐसा ऑनलाइन या लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर से कर सकते हैं। साथ ही आपको एक गार्डन होज या एडजस्टेबल स्प्रे नोजल की भी जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आप आपके घर में ब्लीच कर रहे हैं, तो एक बड़े स्प्रेयर में शायद बहुत ज्यादा फोर्स हो सकता है। आप एक छोटे हैंडहेल्ड स्प्रे बॉटल में ब्लीच और पानी मिक्स कर सकते हैं। ब्लीच के साथ में काम करते समय प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहनना न भूलें। ये स्किन के लिए कोरोजिव या खुरदुरा हो सकता है।[८]
    • ब्लीच को हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी के साथ में मिक्स किया करें, न कि गरम पानी में, जिसकी वजह से हानिकारक क्लोरीन गैस रिलीज हो सकती है। ब्लीच को कभी भी दूसरे घरेलू केमिकल्स के साथ में न मिलाएँ।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने घर में जालों का निरीक्षण करें:
    प्रोसेस को शुरू करने से पहले, अपने घर में जालों की जांच करें। ये आपको उस जगह का पता लगाने में मदद करेगा, जहां आपको स्प्रे करना या धोना है।
    • जब आप बाहर स्प्रे करें, आप 10 से 15 स्क्वेर फुट के सेक्शन में स्प्रे कर सकते हैं। उन एरिया की तलाश करें, जहां पर जाले लगे हैं और डिसाइड करें कि आप अपने घर को किस तरह से सेक्शन में बांटेंगे।[१०]
    • अपने घर में एक्सटीरियर लाइट फिक्सचर या इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट जैसी चीजों की तरफ ध्यान दें। आपको सुनिश्चित करना है कि आप आपके घर के इन एरिया को ब्लीच से डैमेज नहीं कर रहे हैं। अगर आपको इन एरिया में मकड़ी के जाले दिखते हैं, तो आप एक क्लीनिंग ब्रश से मकड़ियों को मैनुअली निकाल सकते हैं।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रोटेक्टिव गियर पहनें:
    जैसे कि ब्लीच स्किन और आँखों के लिए नुकसानदेह होता है, इसलिए इसे स्प्रे करना शुरू करने से पहले आपको प्रोटेक्टिव गियर पहनने की जरूरत पड़ेगी। आपके पास में प्रोटेक्टिव कपड़े, गॉगल्स और ग्लव्स रहने चाहिए।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जालों को स्प्रे करें:
    स्प्रेयर को मकड़ी के जालों से संक्रमित एरिया पर पंप करें। आपके स्प्रेयर की सेटिंग्स को आपको ब्लीच को तेज धार और जेंटल मिस्ट के बीच की स्पीड पर स्प्रे करने की सुविधा देना चाहिए। स्प्रेयर को अपने घर में यूज करने से पहले आपको उसे साइडवॉक या सीमेंट पर टेस्ट करके देख लेना चाहिए।[१३]
    • आपको जिन जगहों पर मकड़ी के अंडे या जाले दिखें, उन एरिया पर ब्लीच के पानी की काफी मात्रा डालें। जब आपको जालें और सैक निकलते नजर आएँ, ब्लीच और पानी की एक और लेयर स्प्रे कर दें।[१४]
    • अगर जाले बहुत ज़ोर से फंसे हैं, तो उन्हें हाथ से निकालने के लिए एक क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बचे हुए ब्लीच को सेफली स्टोर करें:
    जैसे ही आप आपके घर में दिखने वाले सभी जालों को स्प्रे कर लेते हैं, बचे हुए ब्लीच को सेफली स्टोर करें। इसे एक सिक्योर कंटेनर में बच्चों और जानवरों से दूर रखें। मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन में ब्लीच को सही तरीके से स्टोर करने या डिस्पोज़ करने के बारे में सारी डिटेल्स मिल जाएंगी।[१६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ब्लीच को अंदर स्प्रे करें:
    जब घर के अंदर ब्लीच से सफाई करें, सुनिश्चित करें कि ब्लीच को स्प्रे करने के बाद कुछ मिनट के लिए मकड़ी के जाले या संक्रमित एरिया पर लगे रहने दें। फिर, जाले या अंडे की थैली को एक टॉवल से पोंछकर हटा दें और ब्लीच की एक और दूसरी लेयर स्प्रे करें। अच्छा होगा कि आप ब्लीच को लगाने के बाद एक टॉवल से सुखाने की बजाय हवा में सूख जाने दें।[१७]
    • बच्चे और पालतू जानवरों को उस जगह से दूर रखें, जहां पर आपने ब्लीच से स्प्रे किया है।
    • अगर आपका सिर चकाराए, तो हवा के प्रवाह के लिए खिड़कियों को खोल दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जालों को बार-बार लगने से रोकना (Preventing a Reoccurrence)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्प्रे ट्राई करें:
    अगर आपके घर में मकड़ियों का संक्रमण हुआ है, तो इन्फेक्शन को ट्रीट करने के लिए बेसिक स्पाइडर किलर स्प्रे खरीदे जा सकते हैं। ये आमतौर पर घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं। आप अपने घर के पेरीमीटर पर, साथ ही ऐसी दरारों या कोनों पर स्प्रे करते हैं, जहां से मकड़ियाँ आपके घर के अंदर पहुँच सकती हैं।[१८]
    • किसी भी एक लोकल डिपार्टमेन्ट स्टोर से एक स्प्रे चुनें। आपके घर के लिए कौन सा स्प्रे सेफ रहेगा, इसका पता लगाने के लिए पहले आपको आपके घर के बेसिक बिल्ड के बारे में जानकारी होना चाहिए।
    • अपने घर के पेरीमीटर का एक चक्कर लगाएँ। घर की नींव के आसपास स्प्रे करें। साथ ही, मकड़ियों की एंट्री के लिए संभावित रास्तों पर भी नजर डालें। विंडोसिल की दरारों पर और गैरेज के एंट्रीवे पर खास ध्यान दें।[१९]
    • सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे स्प्रे के टाइप के ऊपर डिपेंड करेंगे। पैकेज पर आपको सेफ़्टी इन्सट्रक्शन मिल जाना चाहिए। किसी भी स्पाइडर स्प्रे को यूज करने से पहले हमेशा इन्हें सावधानी के साथ पढ़ लें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Hussam Bin Break

    Hussam Bin Break

    Diagno Pest Control में ऑपरेशन मैनेजर
    हुसाम बिन ब्रेक Diagni Pest Control में एक सर्टिफाइड कमर्शिअल पेस्टिसाइड ऐप्लिकेटर और ऑपरेशन मैनेजर हैं। हुसाम और उनके भाई ग्रेटर फिलाडेल्फिया एरिया में Diagni Pest Control के मालिक हैं।
    How.com.vn हिन्द: Hussam Bin Break
    Hussam Bin Break
    Diagno Pest Control में ऑपरेशन मैनेजर

    स्प्रे नई स्पाइडर को दूर नहीं रखेगा। Diagno Pest Control के Hussam Bin Break कहते हैं: "आप Raid जैसे किसी भी ओवर-द-काउंटर स्प्रे से मकड़ियों को मार सकते हैं, लेकिन ये स्प्रे केवल तभी काम करते हैं, जब ये मकड़ी के सीधे संपर्क में आएँ। इनके बचे हुए अवशेष से कोई असर नहीं होता है।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एशेन्सियल ऑयल यूज करें:
    अगर आप आपके घर में केमिकल्स यूज करने के बारे में चिंता कर रहे हैं, एशेन्सियल ऑयल आपकी मदद कर सकते हैं। एशेन्शियल ऑयल का इस्तेमाल करके एक मिक्स्चर तैयार करके देखें और देखें, अगर आपको कोई भी अंतर समझ आए।
    • मकड़ियों को एशेन्सियल ऑयल का स्वाद पसंद नहीं होता है। एशेन्सियल ऑयल को आप ऑनलाइन या लोकल हैल्थ स्टोर से खरीद सकते हैं। बेस्ट इफेक्ट के लिए, नीम ऑयल और टी ट्री ऑयल यूज करें।[२०]
    • गुनगुने पानी में करीब 2 चम्मच डिश सोप मिक्स करें। फिर, 5 बूंद टी ट्री ऑयल की और 30 ml नीम का तेल एड करें।[२१]
    • इस मिक्स्चर को अपने घर के उन एरिया पर फैलाएँ, जहां पर आपको मकड़ियाँ नजर आती हैं।[२२] हालांकि, सावधान रहें। सुनिश्चित करें कि आप बच्चों या पालतू जानवरों के नजदीक जरा सा भी स्प्रे नहीं छोड़ रहे हैं। टी ट्री ऑयल को अगर निगल लिया जाए, तो ये नुकसानदेह हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इन्सेक्टीसाइड्स की तलाश करें:
    ऐसे कई सारे इन्सेक्टीसाइड्स हैं, जिन्हें आप मकड़ियों को डराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर पर जाएँ और वहाँ आपके ऑप्शन रिव्यू करें।
    • डस्ट इन्सेक्टीसाइड्स को अगर दरारों और किनारों पर यूज करते हैं, तो ये अच्छी तरह से काम करते हैं। इन्हें आसानी से अपने घर की पहुँचने में मुश्किल जगहों पर लगाया जा सकता है।[२३]
    • पाउडर इन्सेक्टीसाइड्स स्पॉट ट्रीटमेंट के लिए सबसे अच्छी तरह से काम करते हैं। अगर आपको आपके घर में केवल कुछ ही जगहों पर मकड़ियाँ दिखाई देती हैं, तो पाउडर इन्सेक्टीसाइड्स यूज करने के बारे में सोचें।[२४]
    • अगर आप आपके घर के चारों तरफ एक बाउंड्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो एक लिक्विड इनसेक्टीसाइड की तलाश करें। इन्हें आमतौर पर पानी के साथ में मिक्स किया जाता है और फिर घर के आसपास के बड़े एरिया को कवर करने के लिए यूज किया जाता है।[२५]
    • हमेशा की तरह, आपके द्वारा खरीदे किसी भी प्रॉडक्ट को यूज करने से पहले सेफ़्टी इन्सट्रक्शन को सावधानी के साथ रिव्यू कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट ट्राई करें:
    कई लोग इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट के साथ में कम्फ़र्टेबल फील करते हैं, क्योंकि इन्हें घर में स्प्रे करने की जरूरत नहीं होती। इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट से इलेक्ट्रोमेग्नेटिक वेव्स जनरेट होती हैं, जो मकड़ियों को और बाकी के पेस्ट को दूर रखती है। आप इन्हें ऑनलाइन या हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं। हालांकि, रिपेलेंट से ज़्यादातर लोगों को मदद मिलने की पुष्टि करने के लिए खरीदने से पहले प्रॉडक्ट के रिव्यू को सावधानी के साथ पढ़ लें।[२६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर जरूरत हो, तो प्रोफेशनल हेल्प लें:
    अगर आपके घर में मकड़ियों का गंभीर संक्रमण हुआ है, तो आप शायद खुद से इसे ट्रीट नहीं कर पाएंगे। इस मामले में, आपको एक प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर को हायर कर लेना चाहिए। अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं, जहां पर जहरीली मकड़ियों का संक्रमण होता है, तो इसे करने को लेकर बहुत खास ध्यान दें।

चेतावनी

  • वैसे तो सभी मकड़ियाँ जहरीली होती हैं, ज़्यादातर हयूमन्स के लिए हार्मलेस होती हैं, इनमें मौजूद जरा सा जहर आमतौर पर मनुष्यों को नुकसान पहुंचाने के हिसाब से काफी कम होता है और ज़्यादातर स्पीसीज़ बहुत सीधी होती हैं और ये मुश्किल से ही किसी को काटती हैं। हालांकि, ब्लैक विडो (Black Widow), ब्राउन रेक्लस (Brown Recluse), रेडबैक (Redback), फनल वेब (Funnel Web) बगैरह के जैसी कुछ मकड़ियाँ मनुष्यों के लिए खतरनाक होती हैं। आपके सामने आने वाली किसी भी अनजानी मकड़ी को पहचानें और किसी भी खतरनाक मकड़ी की प्रजाति के संपर्क में आने से बचें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Hussam Bin Break
सहयोगी लेखक द्वारा:
Diagno Pest Control में ऑपरेशन मैनेजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Hussam Bin Break. हुसाम बिन ब्रेक Diagni Pest Control में एक सर्टिफाइड कमर्शिअल पेस्टिसाइड ऐप्लिकेटर और ऑपरेशन मैनेजर हैं। हुसाम और उनके भाई ग्रेटर फिलाडेल्फिया एरिया में Diagni Pest Control के मालिक हैं। यह आर्टिकल ५,६९७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?