कैसे मकड़ियों से छुटकारा पायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके घर में मकड़ियों का होना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि वे मच्छरों और अन्य कीडे-मकौडों की संख्या नियंत्रित करते हैं, लेकिन ये बातें याद रहना मुश्किल होता है जब आप अपने घर में किसी खतरनाक दिखने वाली मकड़ी को अपने सामने पाते हैं। ये विकीहाउ गाइड आपको बताएगी कि कैसे मकड़ियों से छुटकारा पा सकते हैं या फिर उन्हें घर बाहर खदेड़ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

तुरंत कदम उठाऐं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मकड़ी-स्टिक बनाएं:
    स्टिक के आकार की एक वस्तु लें, जैसे झाडू या पोंछे का हैंडल, और उसके एक सिरे पर कोई पुराना कपडा या तौलीया बांधें या डक्ट-टैप करें। जब आप यह पूरा करेंगे, तो आपके पास स्टिक का एक सिरा गुदगुदा होगा जो गेंद की आकार में होगा।
    • निश्चित करें कि कपड़े की गेंद स्टिक पर कसके बंधी है। आप इसे जमीन पर गिराना नहीं चाहेंगे जब यह मकड़ियों से भरी हो।
    • अगर आप चाहते हैं, तो कपड़े पर कीटनाशक छिडक सकते हैं, इससे कोई जिंदा मकडी जो आपने उठायी हो वह मर जाएगी। लेकिन फिर भी, अगर आप केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप यह बात छोड दें, मकड़ियाँ वैसे भी उनके अपने जालों में फँस जाएंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिन्हें पकडना चाहते हैं उन मकड़ियों को ढूँढें:
    जहाँ आपकी दिवारें सीलींग से मिलती हैं उन कोनों में, पुराने फर्निचर के नीचे देखें, और बाकी कहीं भी जहाँ आपके घर में मकड़ियाँ हो। आप ज्यादातर मकड़ियाँ उनके अपने जालों पर लटकती हुई पाओगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मकडीयाँ और उनके जाल हटाएं:
    मकड़ियों को मारने और उनके जाल हटाने के लिए स्टिक का उपयोग करें। पूर्णतः नष्ट करें, क्योंकि मकड़ियों ने उनके जाल में अंडे डाले हुए होने की संभावना है जो कभी भी अंडों से बाहर आ सकते हैं।
    • मकड़ियों को दिवारों पर स्टिक से चिमटाएं और दबा डालें।
    • गोल घुमाकर जाल कपड़े पर लपेट लें, कोई भी तंतू लटकता न छोडें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़ा दूर फेंक दें:
    जब काम हो जाए, तो कपडे को एक प्लास्टिक बैग में रखें, टैप निकाल दें और उसे बैग में खिसका दें। बैग बाँध दें और उसे दूर फेंकें। यह पूरी क्रिया लगभग हर दो महिनों में करें, या जितने अंतर पर जरूरी हो वैसे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने घर में मकड़ियों के पनपने वाली चीज़ें और जगहें साफ़ रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अव्यवस्था दूर करें:
    मकड़ियाँ अंधेरी, शांत जगहों कि ओर आकर्षित होती हैं, इसलिए वे सामान्यतः नीचले भागों के कोनो में पायी जाती हैं। अगर आपके घर में बहुत सारी अव्यवस्था है, आप मकड़ियाँ पैदा होने के लिए और अधिक आरामदायक जगह निर्माण कर रहे हैं।
    • पुराना फर्नीचर हटाएं: अगर आपके घर में कुर्सियां, कोच, और अन्य पुराना, धूल खाता हुआ फर्नीचर है जो कभी इस्तेमाल नहीं होता, उसे बाहर हवा में लाने और डोनेशन सेंटर पर लाने के बारे में सोचें। कम इस्तेमाल होता हुआ फर्नीचर मकड़ियों के लिए अच्छा घर बन जाता है।
    • आपके चारपाई के नीचे की जगह चीज़ें स्टोर करने के लिए उपयोग न करें: भूले हुए कपडे और शूज, पेपर के ढेर, और अन्य वस्तुएँ जो चारपाई के नीचे आपने रखी होंगी वे मकड़ियों को आकर्षित कर रही होंगी।
      How.com.vn हिन्द: Step 1 अव्यवस्था दूर करें:
    • रीसाइकल्ड चीजें तुरंत बाहर फेंक दें: पुरानी बोतलें, कैन्स, और अखबार को स्टोर करना प्राणीयों को, मकड़ियों के समावेश के साथ आकर्षित करने का निश्चित मार्ग है. इन वस्तुओं का उपयोग करने के बाद तुरंत उन्हें रीसाइकलिंग के लिए डाल दें।
      How.com.vn हिन्द: Step 1 अव्यवस्था दूर करें:
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टोरेज की सही तकनीक इस्तेमाल करें:
    मकडीयाँ उन आरामदायक जगहों की ओर आकर्षित होती हैं जो बक्से, बैग्ज, और अन्य भंडार की हुई वस्तुओं से तैयार होती हैं. हालांकि वस्तुएँ जो हर दिन इस्तेमाल नहीं होती, आम तौर पर कमरों में और कोठरीयों में रखी जाती हैं, यह निश्चिती करना खास महत्वपूर्ण हैं कि वस्तुएँ योग्य प्रकार से रखी जाएं.
    • बक्से जमीन पर न रखें. उन्हें शेल्फ पर रखने से वे मकड़ियों के पहुँच में कम आते हैं.
    • गत्ते के बक्से इस्तेमाल न करें. शेल्फ पर रखे हुए कसे हुए ढक्कन के साथ प्लास्टीक बक्से मकड़ियों को अंदर पहुँचने के लिए प्रतिरोध करते हैं.
      How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टोरेज की सही तकनीक इस्तेमाल करें:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना घर साफ रखें.
    मकडीयाँ किटाणूओं का शिकार करती हैं, और किटाणू रोटी के कण, शक्कर, और अन्य मानवों की खाने की चीजों की ओर आकर्षित होते हैं. अपना कीचन साफ रखें और अपना खाना एअरटाइट डिब्बों में बंद रखें ताकी किटाणूओं का उसपर संक्रमण न हो.
    • अपना घर हफ्ते में एक बार वैक्यूम करें. कार्पेट साफ करने से किटाणूओं के अंडे और छोटे छोटे खाद्यकण जो किटाणूओं को आकर्षित कर सकते हैं वे नष्ट हो जाते हैं.
    • हर कुछ हफ्तों में आपकी खिडकीयों के नीचले भाग, बेसबोर्ड्स, और अन्य भाग घिसने के लिए क्लीनर का उपयोग करें.
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जहाँ आपको मकडीयाँ...
    जहाँ आपको मकडीयाँ होने की ज्यादा संभावना लगती है वहाँ गोंद लगे फंदे लगाएं. अलग अलग मकडीयाँ अलग अलग प्रकारके फंदों की ओर आकर्षित होती हैं, इसलिए वह प्रकार चुनें जो आपके विभाग में दिखाई देनेवाली मकड़ियों पर काम करे. मकडीयाँ फंदों के उपर चलेंगी और चिपक जाएंगी, और आप बाद में फंदे नष्ट कर सकते हैं.
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कीटनाशकों का विचार करें.
    अगर आपके घर में बहुत सारी मकडीयाँ हैं, उनके प्रवेशद्वारोंके आसपास कीटनाशक फैलाना आपके लिए सही विकल्प हो सकता है. किटनाशक सामान्यतः असरदार होते हैं, लेकिन क्योंकि वे विषैले होते हैं, उनका उपयोग अगर आपके बच्चे हैं या पालतु जानवर हैं तो नहीं करना चाहीए.
विधि 3
विधि 3 का 3:

मकड़ियों को अंदर आने से रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निश्चिती करें कि मकडीयाँ आसानी से आपके घर में प्रवेश न करें. खिडकीयाँ और दरवाजे बंद रखें और अनचाहे प्राणीयोंको दूर रखने के लिए नीचे दिए हुए उपाय करेः
    • ठुँसने वाले साहीत्य के उपयोग से आपके घर के छेद और दरारें अंदर बाहर दोनो बाजू से सील करें.
      How.com.vn हिन्द: Step 1 आपका घर सील करें.
    • निश्चिती करें कि आपकी खिडकीयोंपर परदे हैं और बीच बीच में जाँच करें कि इन परदों में कहीं छिद्र नहीं हैं.
    • प्रवेश के अन्य बिंदू जैसे कि हवा के झरोखे, धुआँदान, और गटर पर आवरण डालें.
      How.com.vn हिन्द: Step 1 आपका घर सील करें.
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 घर के आसपास से गिरे हुए पत्ते हटा दें.
    मकड़ियों की कुछ प्रजातियाँ उनके जाल उंची घास और अन्य पौधों में बना देती हैं, इसलिए अगर आपको मकड़ियों की समस्या है, तो आप वे लैंडस्केप हटाना चाहेंगे जो आपके घरसे नजदीक हैं. अक्सर घास काट दें, और आपके अहाते के पीछवाडे कटे हुए घासका कंपोस्ट करें.
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके घर से सटकर लकडीयाँ जमा न करें.
    बहुत प्रकार की मकडीयाँ लकडी के ढेर में रहना पसंद करती हैं, इसलिए घर के पास सटाया हुआ लकडीयों का ढेर होना मकडीयाँ अंदर आनेकी लगभग सुनिश्चिती करता है. आपकी लकडीयाँ आपके घर से दूर बने किसी शेड में स्टोअर करें.

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्टिक
  • पुराने चिथडे
  • डक्ट टैप

वीडियो

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 20 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २२,५३९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
आर्टिकल समरी (Summary)X

आपके घर में मौजूद मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए, सबसे पहले अपने घर में फर्नीचर के नीचे और अलमारी के पीछे जैसी जगहों को वैक्यूम करके, मकड़ियों के जाले और उनके अंडे के सैक या थैले को हटाने की शुरुआत करें। फिर, मकड़ियों को आपके घर के अंदर तक आने का रास्ता बनाने से रोकने के लिए, अपने घर के चारों तरफ एक स्पाइडर रिपेलेंट लगाएँ। अपना खुद का स्पाइडर रिपेलेंट बनाने के लिए, पानी से भरी स्प्रे बॉटल में पेपरमिंट, टी-ट्री या लेवेंडर ऑइल की 15 बूंदें डाल दें। फिर, सीलेंट या कॉक की मदद से दरवाजे और खिड़कियों के आसपास की दरारों को और खिड़की की स्क्रीन के छेद को सील कर दें, ताकि मकड़ियों के लिए अंदर आना मुश्किल हो जाए। क्योंकि मकड़ियों को ऐसी जगहों में छिपना पसंद होता है, इसलिए लकड़ियों के ढेर, पत्तियों या कम्पोस्ट को आपके घर की परिधि से दूर रख दें। अगर आपके घर में मकड़ियों की परेशानी अभी भी बनी रहती है, तो फिर आपको आपके घर में मौजूद मकड़ियों को मारने के लिए एक इन्सेक्टीसाइड का इस्तेमाल करना होगा। नॉन-टॉक्सिक पेस्टिसाइड की तलाश करें, क्योंकि ये सुरक्षित होते हैं, खासतौर से अगर आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं। मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए इन्सेक्टीसाइड का यूज करना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,५३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?