कैसे बॉश डिशवॉशर को रीसेट करें (Reset a Bosch Dishwasher)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब बॉश डिशवॉशर (Bosch dishwasher) में एक दूसरे बर्तन को रखना, एक त्रुटी या एरर मेसेज (error message) को क्लियर करना, फ्रोज़न डिस्प्ले (frozen display) को जगाना, या साइकिल के बीच में सेटिंग को बदलना हो तो आपको उसे जल्दी से रीसेट करने की ज़रूरत होती है। कुछ समस्याओं को हल करने के लिए आपको केवल कुछ बटन्स दबाने की ज़रूरत होगी लेकिन बाकी रीसेट करने के तरीके थोड़े जटिल हो सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने बॉश डिशवॉशर को लगभग किसी भी समस्या को दूर करने के लिए रीसेट करना सीख जायेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

डिशवॉशर को रीसेट करने के लिए डिस्प्ले यूज़ करें (Using the Display to Reset Your Dishwasher)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दरवाजे को केवल...
    दरवाजे को केवल इतना खोलें कि आप बटन्स तक पहुँच सकें: अगर आपके डिशवॉशर में एक साइकिल चल रहा है जिसे आप रोकना चाहते हैं तो आपको उसके दरवाजे को इतना ज्यादा नहीं खोलना चाहिए कि पानी बाहर स्प्रे होने लगे। जब आप बॉश डिशवॉशर का दरवाजा खोलते हैं तो उसके अंदर जो साइकिल चल रहा होता है वह रुकता नहीं है। लेकिन कई मॉडल्स में आपको बटन्स तक पहुँचने के लिए ये करना पड़ेगा।[१]
    • सावधानी से काम करें क्योंकि पानी गरम होगा और आप जल सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट बटन (Start...
    स्टार्ट बटन (Start button) को दबाए रखें जब तक “ऐक्टिव” (Active) लाइट धुंधली हो जाये: आपके डिशवॉशर में जो साइकिल चल रहा है उसे रोकने के लिए आप स्टार्ट बटन को दबाए रखें जब तक जो लाइट यह संकेत देती है कि डिशवॉशर चल रहा है, धुंधली हो जाये।[२]
    • चाहें साइकिल चल रहा हो या डिस्प्ले एक ऐसे साइकिल पर अटका हुआ हो जो चला ही न हो, दोनों परिस्थितियों में ये काम करेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिशवॉशर में से पानी को बाहर बह जाने दें:
    अगर आप मशीन में एक बर्तन डालने या एक बर्तन को निकालने की कोशिश कर रहे हैं तो 1 मिनट के लिए इंतज़ार करें, फिर पूरा दरवाजा खोलें। नहीं तो, पानी सामने से बाहर गिर सकता है।[३]
    • अगर मशीन सबसे हाई सेटिंग पर होगी तो सारे पानी को मशीन में से बाहर बहने में ज्यादा समय लगेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक नया साइकिल...
    एक नया साइकिल शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन को दोबारा दबाएं: साइकिल के अंत होने और पानी के बाहर बहने के बाद डिशवॉशर को पूरे साइकिल को दोबारा शुरू से चलाना पड़ेगा। इस तरह से डिशवॉशर को रीसेट करते समय आपको केवल स्टार्ट बटन को सामान्य रूप से दबाने की ज़रूरत होगी।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्टार्ट बटन को 3 सेकंड के लिए दबाए रखें:
    आपको सिर्फ 3 सेकंड के लिए स्टार्ट बटन को दबाने की ज़रूरत है। ये बॉश डिशवॉशर को रीसेट करने का सबसे स्टैंडर्ड तरीका है। अक्सर स्टार्ट बटन पर “रीसेट” (Reset) या “रीसेट 3 सेकंड्स” (Reset 3 Seconds) भी लिखा होता है।[५]
    • ऐसा करने से फ्रोज़न डिस्प्ले (frozen display) जैसी लगभग सभी समस्याएं हल हो जाती हैं। ये सेटिंग्स को क्लियर कर देगा और आप डिशवॉशर को दोबारा यूज़ कर सकेंगे।
    • कुछ मॉडल्स में आपको डिस्प्ले के बचे हुए समय के अंत तक इंतज़ार करने की ज़रूरत हो सकती है, जैसे कि डिस्प्ले 0:01 से नीचे जाकर अंत में 0:00 दिखायेगा। बाद में आपको मशीन को ऑफ करना पड़ेगा और एक नया साइकिल शुरू करने के लिए फिर से ऑन करने की ज़रूरत होगी।[६]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बिजली चली जाये...
    बिजली चली जाये तो आप स्टार्ट और ऑन/ऑफ बटन्स को एक ही समय पर दबाएं: जब बिजली चली जाती है और वापस आती है तब भी आपको बॉश डिशवॉशर को रीसेट करने की ज़रूरत हो सकती है। आप बटन्स को दबाए रखने के बजाय स्टार्ट और पावर बटन को एक साथ दबाएं और फिर दोनों को छोड़ें।[७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

डिशवॉशर को मैन्युअल तरीके से रीसेट करें (Resetting the Dishwasher Manually)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिशवॉशर के प्लग...
    डिशवॉशर के प्लग को बिजली के सॉकेट में से निकालें, 2-3 मिनट इंतज़ार करें फिर दोबारा सॉकेट में लगायें: डिशवॉशर के प्लग को हटाने के लिए उसे दीवार से थोड़ा दूर खींचें। कुछ एरर मेसेजिस और फ्रोज़न डिस्प्लेज़ को फिक्स करने के लिए मशीन में से पावर सप्लाई को हटाकर स्टोर करी हुई सेटिंग्स जो समस्या उत्पन्न कर रही हैं उनको क्लियर किया जा सकता है। उसके बाद आप प्लग को दोबारा लगाकर नयी शुरुआत कर सकते हैं।[८]
    • ध्यान रखें कि बिजली का तार या कॉर्ड गीली न हो और मशीन के पीछे ठहरा हुआ पानी न हो। अगर आप एक ऐसे बड़े उपकरण के प्लग को बिजली के सॉकेट में से हटायेंगे जिसकी कॉर्ड गीली होगी तो आपको इलेक्ट्रिक शॉक लग सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पावर सप्लाई को...
    पावर सप्लाई को रोकने के लिए सर्किट ब्रेकर (circuit breaker) को ऑफ करें: अगर प्लग तक पहुंचना कठिन हो या वह पानी से ढका हुआ हो तो आप अपने घर के फ्यूज बॉक्स को यूज़ करें। किचन या जहाँ भी डिशवॉशर रखा है उस जगह को नियंत्रित करने वाले फ्यूज को ऑफ करें।
    • ध्यान रहे, ऐसा करने से सब बिजली की लाइट्स और उपकरण जो उसी सर्किट पर हैं जिस पर डिशवॉशर है, ऑफ हो जायेंगे।
    • 2-3 मिनट इंतज़ार करें फिर फ्यूज़ को दोबारा ऑन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 E-15 एरर को...
    E-15 एरर को फिक्स करने के लिए प्लग को बिजली के सॉकेट में से हटायें और मशीन को झुकाएं: E-15 बॉश डिशवॉशर की एक सामान्य एरर मेसेज है जिसे मशीन को जल्दी से रीसेट करके ठीक किया जा सकता है। ये मेसेज तब दिखाई देती है जब पानी का वॉशर के नीचे के हिस्से में एक सेंसर (sensor) से संपर्क होता है। आप मशीन के प्लग को बिजली के सॉकेट में से हटायें और चेक करें कि कहीं कोई पाइप टूटा हुआ तो नहीं है या किसी वैल्व (valve) में से पानी तो नहीं टपक रहा है। फिर मशीन को वापस दीवार के पास खड़ा करें। उसके प्लग को दोबारा सॉकेट में लगायें और उसे ऑन करें।[९]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,४२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?