आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बॉक्स चोटी (Box Braids) आपको वो चिक, बोहेमियन लुक (bohemian look) दे सकती है, जिसे आप हमेशा से पाना चाहती थीं और ये आपके बालों को हर रोज बनाने की मुश्किल को भी हल कर देती है। बॉक्स चोटी को सलोन में जाकर प्रोफेशनली कराना जरा महंगा हो सकता है, लेकिन आप अपने घर में खुद भी इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। धैर्य के साथ अपने नेचुरल बालों पर सिंथेटिक हेयर (synthetic hair) लगाकर, आप बहुत आसानी से बॉक्स चोटी पा सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों को चोटी बनाने के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करें:
    शावर या बाथ में अपने बालों को एक नॉर्मल शैम्पू से धोते हुए शुरुआत करें। फिर, एक मॉइस्चराइजिन कंडीशनर लगाएँ, ताकि जब आप अपने बालों को सुखाएँ, तब ये सूखने के बाद रूखे न हो जाएँ।[१]
    • अगर आपके बाल बहुत रूखे या फ्रिजी (frizzy) हुआ करते हैं, तो एक लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
    • भले आप चोटी बनाने के लिए हेयर एक्सटैन्शन ही क्यों न लगाने वाली हों, फिर भी आपको अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करना ही चाहिए, क्योंकि ये आपकी हेयर एक्सटैन्शन को आपके नेचुरल बालों में अच्छी तरह से जुड़े होने की पुष्टि करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को कंघी से सुलझा लें:
    अगर आपके बाल पतले और स्ट्रेट हैं, तो उन्हें हवा में अच्छे से सूखने दें और फिर किसी भी गठान या उलझन को सुलझाने के लिए एक प्लास्टिक की चौड़े-दांत की कंघी का इस्तेमाल करें। अपने बालों पर सिरे से कंघी करना शुरू करें और फिर धीरे-धीरे आराम से गठान और उलझन को सुलझाते हुए, स्ट्रेंड पर ऊपर की ओर बढ़ते जाएँ। अपने बालों को बहुत ज्यादा ज़ोर से न पकड़ें और न ही ज़ोर से खींचें, क्योंकि ऐसा करने से आप अपने बालों को तोड़ या जड़ से उखाड़ सकती हैं। अपने बालों को जितना सुलझा सकें, सुलझा लें, ताकि आपके बालों की चोटी बनाना आसान हो जाए।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल बहुत कर्ली हैं, तो उन्हें स्ट्रेट ब्लो ड्राय कर लें: बालों को ब्लो ड्राय करने से पहले उन पर हीट प्रोटेक्टेंट जेल लगाएँ या स्प्रे करें। अपने बालों को सेक्शन्स में ब्लो ड्राय करने के लिए एक ब्रश का इस्तेमाल करें, ताकि ये फ्लेट और स्ट्रेट रहें। ये आपके बालों को चोटी बनाने के लिए अलग करना आसान बना सकता है, खासकर अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो।[३]
    • अगर आपका ब्लो ड्राय एक कंघी या पिक अटेचमेंट के साथ में आया है, तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • अगर आप चाहें तो आप अपने बालों को हेयर स्ट्रेटनर से फ्लेट आयरन ड्राय भी कर सकती हैं। अपने बालों को स्ट्रेट करने से पहले हीट प्रोटेक्टेंट लगाना मत भूलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपके बालों...
    अगर आपके बालों के सिरे रूखे या दोमुंहे हैं, तो उन्हें ट्रिम करा लें: अगर आपके बालों के सिरे रगड़ने में रूखे लगते हैं या फ्लेट या फ्रिजी नजर आते हैं, तो आपको उन्हें सावधानी से ट्रिम करा लेना चाहिए। सिरों को ट्रिम कराना चोटी के आखिर में होने वाले रूखेपन को कम करने में मदद कर सकता है और चोटी को ज्यादा वक़्त के लिए बनाए रखने में भी मदद करेगा।[४]
    • अगर आप बॉक्स ब्रेड बनाने के लिए अपने बालों में सिंथेटिक हेयर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपके लिए सिरों को ट्रिम कराना विषेशरूप से जरूरी होता है, क्योंकि सिंथेटिक हेयर फ्रेश, क्लीन एन्ड्स में ज्यादा अच्छी तरह से जुड़ा करते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक चौड़े दांत...
    एक चौड़े दांत वाली कंघी से अपने बालों को 4 बॉक्स शेप के सेक्शन में डिवाइड करें: अपने बालों को माथे से लेकर गर्दन तक बीच से, फिर से कान से कान तक 4 सेक्शन बनाएँ। अपने पहले सेक्शन को, जिसे आप नहीं बनाना चाहती हैं, उसे छोड़ दें। सेक्शन्स को जड़ों से लेकर एक क्लियर स्ट्रेट लाइन के साथ एक बराबर भाग में, बॉक्स शेप बनाते हुए बनाएँ। अपने बाकी के 3 सेक्शन्स को दूर रखने के लिए 3 बड़ी हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करें।[५]
    • आपके बालों के हर एक सेक्शन में एक बराबर रूप से डिवाइड होने की पुष्टि कर लें। आपको उनके शेप में बेहतर रूप से जानने के लिए आईने के सामने खड़े होकर पार्ट्स करना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बालों को फ्रिज...
    बालों को फ्रिज होने से रोकने के लिए सिरों पर हाइड्रेटिंग जेल या क्रीम लगाएँ: अपने बालों के सिरों पर हाइड्रेटिंग जेल या क्रीम को अच्छी तरह से रगड़कर लगाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करें। ये आपके बालों के सिरों को नम बनाए रखेगा, फ्रिज कम करेगा और सिंथेटिक हेयर को आपके नेचुरल बालों में मिलने में मदद करेगा।
    • अपनी लोकल ब्यूटी सप्लाई में या ऑनलाइन हाइड्रेटिंग जेल या क्रीम की तलाश करें। जेल्स और क्रीम्स, जिनमें नारियल का तेल और आर्गन ऑइल शामिल हो, ये आमतौर पर अच्छे विकल्प होते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने बालों को...
    अपने बालों को एक रेट टेल कोम्ब (rat tail comb) के पॉइंटेड हिस्से से एक 1 inch (2.5 cm) सेक्शन में डिवाइड कर लें: कोम्ब के पॉइंटेड एंड को लें और उसे आपके द्वारा अभी बनाए सामने वाले एक भाग के से ले जाएँ। अगर आप एक मीडियम साइज की चोटी बना रही हैं, तो एक .5 inches (1.3 cm) सेक्शन को अपने कान के ऊपर बनाएँ। अगर आप जम्बो बॉक्स ब्रेड्स (jumbo box braids) बना रही हैं, तो बालों के 2 inches (5.1 cm) सेक्शन को लें।
    • सेक्शन के ऊपर के हिस्से के स्ट्रेट होने की पुष्टि करें। अपने बालों के स्ट्रेट और क्लीन होने की पुष्टि करने के लिए कंघी के ब्रश वाले हिस्से से उड़ने वाले बालों को ब्रश कर लें।
    • बालों के बाकी के हिस्से को सेक्शन में बांध लें, ताकि ये बीच-बीच में न आएँ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सिंथेटिक हेयर को सेक्शन करना (Sectioning the Synthetic Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लंबी, मोटी चोटी...
    लंबी, मोटी चोटी के लिए सिंथेटिक हेयर के 6-8 पैक्स ले आएँ: बॉक्स ब्रेड के लिए ह्यूमन हेयर की बजाय, सिंथेटिक हेयर का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये फ्रिज नहीं होते हैं, छोटी, पतली बॉक्स चोटी के लिए शायद इन बालों के कम पैक्स लगेंगे। अपने लोकल ब्यूटी सप्लाई में या ऑनलाइन स्मूद और सॉफ्ट सिंथेटिक हेयर की तलाश करें।
    • जब भी मन में कोई शक लगे, तो आपको जितने की जरूरत लग रही है उससे थोड़े ज्यादा बाल खरीद कर ले आएँ। आप उन बालों को बाद में किसी दूसरी हेयरस्टाइल के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं या अगर आपका रिटेलर उन्हें वापस लेता हो, तो आप उन्हें वापस भी कर सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिंथेटिक हेयर के 1 to 2 inches (2.5 to 5.1 cm) भाग को लें:
    इस हेयर एक्सटैन्शन को एक टेढ़ी लाइन में अपनी उँगलियों के बीच में रखें। बालों को 3 सेक्शन में अलग करें। हेयर एक्सटैन्शन के एक सेक्शन को अपने पॉइंटर और मिडिल फिंगर के बीच में रखें। फिर, अगले सेक्शन को लें और उसे अपनी मिडिल फिंगर और रिंग फिंगर के बीच, पहले सेक्शन से 1 to 2 inches (2.5 to 5.1 cm) नीचे रखें। तीसरे सेक्शन को अपनी रिंग फिंगर और पिंकी (सबसे छोटी उंगली) के बीच में, दूसरे सेक्शन से 1 to 2 inches (2.5 to 5.1 cm) नीचे रखें।
    • बालों को एक लाइन में टेढ़ा करके रखना, आपके बालों को और ज्यादा नेचुरल लुक देते हुए, आपकी चोटी को ब्लंट की बजाय एक एक फ़ैदर वाला लुक देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3  ⅓ बालों को अलग कर लें:
    उसे एक तरफ रख दें, क्योंकि आप उन्हें अपनी चोटी बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगी। आप इसे बाद में, जब आप अपनी चोटी के लिए नया सेक्शन बनाएँगी, तब इस्तेमाल कर सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बचे हुए बालों से एक लूप बनाएँ:
    अपने बालों के एक सेक्शन को लें और उसे बालों के बचे हुए सेक्शन के ऊपर रखें, ताकि ये एक-दूसरे के साथ एक लूप में इंटरलॉक हो जाएँ। 1 सेक्शन में दूसरे से ज्यादा बाल होने की पुष्टि कर लें। बालों के 2 पीस से एक लूज लूप बनना चाहिए, जहां छोटा हिस्सा, बड़े हिस्से के ऊपर लटका रहे।
    • अब आपके पास में यूज करने के लिए सिंथेटिक हेयर के 3 सेक्शन्स होना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 4:

सिंथेटिक हेयर को लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिंथेटिक हेयर को...
    सिंथेटिक हेयर को नेचुरल हेयर के ऊपर बालों की जड़ों पर लगाएँ: अपने हाथों को ऐसे घुमाएँ, ताकि आपकी हथेली अंदर की तरफ फेस की हो। फिर, सिंथेटिक हेयर को अपने अंगूठे से और पॉइंटर फिंगर से मिडिल सेक्शन में पकड़ें और उसे अपने नेचुरल हेयर के ठीक ऊपर जड़ों पर रखें। सिंथेटिक हेयर को अपनी उंगली से, सिंथेटिक हेयर को नेचुरल हेयर के साथ मिलाकर सही जगह पर लगाकर रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने नेचुरल हेयर...
    अपने नेचुरल हेयर एलपी सिंथेटिक हेयर के मिडिल सेक्शन में खुलने दें: आपके पास में बालों की 3 स्ट्रेंड्स: 2 स्ट्रेंड्स बाहर और 1 स्ट्रेंड मिडिल में होनी चाहिए। आपके नेचुरल हेयर को मिडिल सेक्शन में सिंथेटिक हेयर के नीचे रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने नेचुरल हेयर...
    अपने नेचुरल हेयर को सिंथेटिक हेयर के साथ में रखकर चोटी बनाएँ: मिडिल सेक्शन को टाइट पकड़ें और नीचे के बाहरी सेक्शन में से 1 तक जाएँ। बाहरी सेक्शन के बालों को मिडिल में खींचें। फिर, एक बार फिर से नीचे तक जाएँ और दूसरे बाहरी हिस्से से मिडिल में और बाल खींचकर ले आएँ। ये आपके नेचुरल हेयर के सिंथेटिक हेयर के साथ में टाइट बंधने के साथ आपकी चोटी की शुरुआत है। स्केल्प के पास से चोटी बनाना शुरू करें, ताकि ये नई की तरह नजर आए।
    • सिंथेटिक हेयर और नेचुरल हेयर के ऊपर अपनी उँगलियों से एक मजबूत पकड़ रखें, ताकि ये आपके हाथ से फैसले न।
    • अब इसी तरह से बालों के सेक्शन को एक-दूसरे के ऊपर रखने के लिए मिडिल सेक्शन के नीचे तक पहुँचते हुए, आखिरी के सारे बालों तक चोटी बनाना जारी रखें।
    • बहुत टाइट चोटी मत बनाएँ, क्योंकि इसकी वजह से बालों को नुकसान पहुँच सकता है। अपनी चोटी के ऊपर एक मजबूत, बराबर पकड़ बनाए रखें, ताकि ये एक जैसी और स्मूद नजर आए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो चोटी के सिरे को एक हेयर इलास्टिक से बांध लें: अगर सिंथेटिक हेयर मोटे हैं, तो आपको शायद चोटी के आखिरी छोर को बांधने के लिए इलास्टिक की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये खुद ही अपनी जगह पर बने रहेंगे। अगर बाल पतले हैं, तो चोटी को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए एक नॉन-स्नेग (non-snag) इलास्टिक का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जरूरत के हिसाब...
    जरूरत के हिसाब से ब्रेक लेते हुए, एक बार में एक सेक्शन की चोटी बनाएँ: नेचुरल बालों के एक-एक सेक्शन के ऊपर, एक छोटा, स्मूद सेक्शन बनाते हुए काम करें। फिर, सिंथेटिक हेयर का सेक्शन करें और चोटी बनाने के लिए उन्हें अपने नेचुरल हेयर में जोड़ दें। आपके सिर के पूरे बालों की बॉक्स चोटी बनाने में काफी समय लग सकता है, इसलिए आपको हर एक सेक्शन के बीच में या जरूरत के हिसाब से बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।
    • हर एक चोटी को जल्दी और एक बराबर रूप से बनाने की पुष्टि कर लें, क्योंकि बहुत धीरे-धीरे अपने बालों की चोटी बनाने से बालों में फ्रिजीनेस हो जाती है। एक बराबर मात्रा में प्रैशर लगाएँ, ताकि सभी चोटियों में एक बराबर मोटाई शेप रहे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बिखरने वाले किसी...
    बिखरने वाले किसी भी बाल को कैंची से काटकर अलग कर दें: अपने पूरे बालों की चोटी बनाने के बाद, आखिर में चोटी के सिरे पर मौजूद बिखरे बालों को कैंची से काट दें। उन्हें चोटी के जितना करीब हो सके, काट दें, ताकि आपको चोटी स्मूद नजर आए, लेकिन साथ ही इसके साथ में अपने नेचुरल बालों को न काटने की भी सावधानी बरतें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 चोटी के सिरों...
    चोटी के सिरों को सील करने के लिए गरम पानी में भिगोएँ: एक बाउल में उबला पानी निकाल लें और उसमें अपनी चोटी को बीच के हिस्से से सिरों तक के हिस्से को भिगोएँ। ये आपकी चोटी में मौजूद उड़ते बालों को और फ्रिजीनेस को अलग करने में मदद करेगा, साथ ही चोटी को सील भी करेगा और उसे खुलने से भी रोके रखेगा।[६]
    • अगर आप आपकी चोटी में इलास्टिक लगाना नहीं चाहती हैं, तो आप अपनी चोटी के सील हो जाने के बाद हेयर इलास्टिक को निकाल भी सकती हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपनी बॉक्स चोटी की देखभाल करना (Caring for Box Braids)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रिजीनेस को रोकने...
    फ्रिजीनेस को रोकने के लिए अपनी चोटी को एक सिल्क या सेटिन स्कार्फ से ढंकें: अपनी चोटी के चारों ओर, स्केल्प पर एक स्कार्फ बांध लें। अगर आपकी चोटी स्कार्फ से लंबी है, तो आप स्कार्फ को लपेटने से पहले चोटी को, सोने के दौरान उन्हें छोटा बनाकर या सिरों को खुला छोड़कर पिन कर सकती हैं।[७]
    • अपनी अपनी चोटी को स्मूद और फ्रिज फ्री रखने के लिए सिल्क या सेटिन के तकिये के कवर पर भी सो सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी चोटी को...
    अपनी चोटी को क्लीन बनाए रखने के लिए उन्हें हफ्ते में 2 से 3 बार विच हेजल (witch hazel) से पोंछें: एक गीले कपड़े को विच हेजल में भिगोएँ और एक बार में एक चोटी को उससे पोंछ लें। इस तरह से, ये उन्हें शावर में गीला किए बिना भी साफ बनी रहेंगी। बॉक्स चोटी गीली होने पर बहुत ज्यादा भारी लग सकती हैं और पानी सोख लेने के बाद, इनके फ्रिजी होने का खतरा भी ज्यादा रहता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुजली रोकने के...
    खुजली रोकने के लिए अपने स्केल्प को शैम्पू और पानी से धो लें: चोटियों को अलग करें और स्केल्प सामने लाते हुए, उन्हें ऊपर क्लिप कर लें। अपने बालों को अपनी चोटी पर पानी नहीं जाने देने की सावधानी रखते हुए, एक बार में एक सेक्शन को धोएँ।[८]
    • आप हर रोज अपने स्केल्प को धोने की बजाय, हफ्ते में 3 से 4 बार धोएँ, ताकि आप अपनी चोटी को गीला करने के खतरे में न रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्केल्प को हाइड्रेट...
    स्केल्प को हाइड्रेट करने के लिए हफ्ते में एक बार अपने स्केल्प में नेचुरल ऑइल से मसाज करें: नारियल तेल, बादाम का तेल और शिया बटर (shea butter) अच्छे विकल्प होते हैं। अपने स्केल्प पर सेक्शन में ऑइल को अच्छी मात्रा रगड़ने के लिए एक कॉटन पैड या साफ उँगलियों का इस्तेमाल करें। अपनी चोटी पर जरा भी ऑइल गिराए बिना, अपने स्केल्प को ज्यादा से ज्यादा ढंकने की पुष्टि कर लें।[९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों को डैमेज...
    बालों को डैमेज से बचाए रखने के लिए 2 महीने के अंदर चोटियों को निकाल लें: बॉक्स चोटी आमतौर पर 6 से 8 हफ्ते के बीच में निकालती रहें, लेकिन वो अगर इसके बाद भी अच्छी नजर आ रही हैं, तो भी आपको उन्हें खोल लेना चाहिए, ताकि आपके बाल हैल्दी बने रहें। अपने बालों को बहुत ज्यादा देर के लिए चोटी में रखने से ये स्केल्प से निकलकर आ सकते हैं, जिससे आपकी हेयरलाइन और आपके स्केल्प पर लंबे समय का डैमेज हो सकता है।[१०]
    • अपनी चोटियों को आराम से, जहां सिंथेटिक हेयर आपके नेचुरल हेयर से जुडते हैं, उसी जगह से खोलने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। चोटी खोलने के लिए पतले दांत वाली कंघी का इस्तेमाल मत करें, क्योंकि इससे आपके बाल खिंच और टूट सकते हैं।
    • चोटी खोलने की प्रोसेस में मदद पाने के लिए अपने फ्रेंड्स से पूछें, ताकि इसमें लगने वाली मेहनत और समय में कुछ कमी आ जाए।
    • एक्सटैन्शन निकालने के बाद, उसे फेंक दें।
    • अपने बालों में नई बॉक्स चोटी बनाने के लिए, 3 से 4 हफ्ते का इंतज़ार करें, ताकि आपके बालों को रिकवर होने का समय मिल जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू
  • कंडीशनर
  • हेयर ड्रायर (वैकल्पिक)
  • चौड़े-दांतों वाली कंघी
  • बड़ी हेयर क्लिप्स
  • सिंथेटिक हेयर एक्सटैन्शन
  • हेयर इलास्टिक
  • उबलता पानी
  • विच हेजल
  • कॉटन पैड
  • सेटिन या सिल्क स्कार्फ
  • नेचुरल ऑइल्स

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ndeye Anta Niang
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेयर स्टायलिस्ट और मास्टर ब्रेडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ndeye Anta Niang. न्डेए एंटा नियांग एक हेयर स्टायलिस्ट, मास्टर ब्रेडर, और AntaBraids, न्यू यॉर्क सिटी स्थित एक ट्रेवलिंग ब्रेडिंग सेवा, की फाउंडर हैं। न्डेए का 20 वर्ष से अधिक का अफ्रीकन हेयर का अनुभव है जिसमे शामिल है बॉक्स ब्रेड्स ब्रेडिंग, सेनेगलीज़ ट्विस्ट्स, क्रोशे ब्रेड्स, फ़ौ ड्रेड लॉक्स, गौडेस लॉक्स, किंकी ट्विस्ट्स, और लाखास्स ब्रेड्स। न्डेए अफ्रीका में अपनी ट्राइब की, अमेरिका जाने वाली, पहली महिला थीं और वह अब अफ्रीकन ब्रेड्स की, एक पुश्त से दूसरों पुश्त तक पास की हुई जानकारी को शेयर कर रही हैं। यह आर्टिकल १,४२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?