कैसे बिना ट्रैकिंग नंबर के एक पैकेज को ट्रैक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ट्रैकिंग नंबर से आप अपनी पैकेज की डिलीवरी को फॉलो कर सकते हैं जैसे-जैसे वह शिप हो रहा है। अगर आपके पास ट्रैकिंग नंबर नहीं है, तो कई मुख्य पैकेज डिलीवरी कंपनियों के पास मुफ्त टूल्स हैं, जिनसे आप बिना ट्रैकिंग नंबर के ऑनलाइन अपना पैकेज ट्रैक कर सकते हैं। उन उपकरणों को उपयोग करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट रजिस्टर करना होगा। जब आप अपना अकाउंट बना लेंगे, तो फिर अन्य शिपिंग डिटेल्स (shipping details) के आधार पर आप सही पैकेज खोलकर ट्रैक कर सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

यूपीएस माय चॉइस (UPS My Choice) से पैकेज ढूंढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूपीएस माय चॉइस के लिए रजिस्टर करें:
    अगर आप अमेरिका में है, तो https://www.ups.com/mychoice/features/ पर जाएं। माय चॉइस से आप यूपीएस द्वारा भेजे गए पैकेज ट्रैक कर सकते हैं। डिसाइड करें कि आपको फ्री मेम्बरशिप चाहिए या प्रीमियम मेम्बरशिप। आपको जो भी मेम्बरशिप चाहिए, उसके नीचे पीले 'Continue' बटन पर क्लिक करें। जब आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएं, तो अपनी निजी जानकारी भरें और एड्रेस वेरीफाई करें।
    • माय चॉइस के फ्री वर्जन से आप बिना ट्रैकिंग नंबर से पैकेज ट्रैक कर पाएंगे।
    • प्रीमियम मेम्बरशिप से आप प्राप्तकर्ता का एड्रेस और डिलीवरी की तारीख भी बदल पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 https://www.ups.com...
    https://www.ups.com पर लॉगिन करें: यूपीएस की वेबसाइट पर जाएं और पेज के शीर्ष पर "Login" पर क्लिक करें। अकाउंट रजिस्टर करते वक्त इस्तेमाल की गई डिटेल को भरें और "Log In" पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेज के शीर्ष पर “Tracking” पर क्लिक करें:
    लॉगिन करने के बाद आप पेज के शीर्ष पर “Tracking” टैब पर क्लिक करके आप सारे पेंडिग पैकेज देख सकते हैं। यह आपको उन सभी पैकेजेस की एक लिस्ट दिखाएगा जो यूपीएस द्वारा आपके पते पर भेजें या प्राप्त किए जा रहे हैं।
    • यूपीएस आपके पते पर आने वाले सभी पैकेजो को आपके अकाउंट पर जोड़ देगा ताकि आप उन्हें ट्रैक कर सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उस पैकेज को...
    उस पैकेज को ढूंढें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं और उसके ट्रैकिंग नंबर लिंक पर क्लिक करें: यह आपको एक नए पेज पर ले आएगा, जो कि पैकेज कहां था और अब कहां है, जैसी डिटेल्स बता देगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

इनफॉर्म्ड डिलीवरी (Informed Delivery) से यूएसपीएस के पैकेज ट्रैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूएसपीएस की वेबसाइट...
    यूएसपीएस की वेबसाइट पर इनफॉर्म्ड डिलीवरी के लिए साइन अप करें: अगर आप अमेरिका में हैं, तो https://reg.usps.com/entreg/RegistrationAction पर जाएं। अपनी निजी जानकारी और एड्रेस भर दें। अकाउंट बनाने से आप बहुत सारे यूएसपीएस टूल्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन टूल्स में यूएसपीएस के द्वारा भेजे या प्राप्त किए गए पैकेजेस को ऑनलाइन ट्रैक करना भी शामिल है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साइन-इन करें और डैशबोर्ड पर जाएं:
    स्क्रीन के टॉप पर “Track and Manage” पर क्लिक करें और “My USPS" तक नीचे स्क्रॉल करें। यह पेज आपका डैशबोर्ड है और यहां पर पिछले 2 सप्ताह में प्राप्त किए या भेजे गए सभी पैकेजो की एक लिस्ट होगी।
    • यूएसपीएस उन सभी पैकेजेस को दिखा देगा जो आपके रजिस्टर्ड पते पर प्राप्त किए जा रहे हैं या आपके पते से भेजे जा रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस पैकेज पर...
    उस पैकेज पर क्लिक करें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं: पैकेज पर क्लिक करने से अतिरिक्त डिटेल्स आ जाएगी, जिसमें यह भी शामिल होगा कि वह अभी कहां है और पिछली बार किस पोस्ट ऑफिस पर था।
    • आप पैकेज ट्रैक करने के लिए अपने डैशबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं, भले ही आपके पास ट्रैकिंग नंबर ना हो या पैकेज से कोई ट्रेकिंग नंबर ना जुड़ा हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आपका पैकेज...
    यदि आपका पैकेज खो गया है, तो सर्च रिक्वेस्ट सबमिट करें: यदि अनुमानित डिलीवरी की तारीख के 7 दिनों के भीतर पैकेज डिलीवर नहीं हुआ है, तो आप सर्च रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं और यूएसपीएस से पैकेज ढूंढने को कह सकते हैं। https://www.usps.com/help/missing-mail पर जाएं और “Start Your Missing Mail Search” पर क्लिक करें। आपको सेंडर और रिसीवर का पता, पैकेज का साइज़ और अन्य पहचान की जानकारी देनी होगी।[२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फेडेक्स डिलीवरी मैनेजर का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फेडेक्स डिलीवरी मैनेजर के लिए साइन अप करें:
    https://www.fedex.com/apps/fdmenrollment/ पर जाएं। फॉर्म भरें और फेडेक्स डिलीवरी मैनेजर अकाउंट के लिए साइन अप करें। आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और एक वैध पता देना होगा।
    • अपनी पहचान को वैलिडेट करने के लिए आपको व्यक्तिगत डिटेल्स देनी होगी और सिक्योरिटी क्वेश्चन्स का जवाब भी देना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पोर्टल पर लॉगिन...
    पोर्टल पर लॉगिन करें और उस पैकेज को खोजें जिसे आप ट्रैक करना चाहते हैं: साइन अप करने के बाद http://www.fedex.com/ पर जाएं और डिलीवरी मैनेजर में साइन इन करने के लिए “Log In” पर क्लिक करें। आप एक पोर्टल पर पहुंच जाएंगे जहां आप भेजे और प्राप्त किए जा रहे पैकेजो को ट्रैक कर सकेंगे। आप जिस पैकेज को ट्रैक कर रहे हैं, वह कहां है ये पता लगाने के लिए “Status” के नीचे चेक करें।
    • जब आप डिलीवरी मैनेजर के लिए साइन अप करेंगे, तो आप शिपमेंट के डिलीवर होने के दिन का समय बदल सकते हैं या डिलीवरी के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डिलीवरी मैनेजर का...
    डिलीवरी मैनेजर का उपयोग करने के बजाए डोर टैग नंबर से ट्रैक करें: डोर ट्रेक नंबर आपकी शिपमेंट डिटेल्स में पाया जा सकता है। यह आमतौर पर DT से शुरू होता है और इसके बाद 12 नंबर और होते हैं। इस नंबर का उपयोग आपके ट्रैकिंग नंबर के विकल्प के रूप में किया जा सकता है। https://www.fedex.com/en-us/home पर जाएं। पेज के ट्रैकिंग वाले हिस्से पर जाएं और डोर टैग नंबर टाइप करें।[३]
    • अगर आप अमेरिका में अपने ऑफिस को ट्रैक कर रहे हैं, तो आप अपने पैकेज को ट्रैक करने के लिए फेडेक्स ऑफिस नंबर भी दे सकते हैं। यह नंबर भी आपकी शिपिंग डिटेल्स में मिल जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल २,७१२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?