कैसे बाल कलाकार (kid actor) बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपको भी एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है? बच्चे होने पर भी अपना कैरियर एक बाल कलाकार (Child Artist) के रूप में बनाया जा सकता है | लेकिन, इसके लिए आपको थोड़ी मदद की जरूरत होगी | अगर आपने पूरी तरह से ठान लिया है कि आपको चाइल्ड आर्टिस्ट ही बनना है। आप अपने आप को एक्टिंग प्रोफेशन में समर्पित कर चुके हैं तो आपको आगे आने वाले बदलावों के लिए खुद को तैयार करना होगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरुआत करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक्टिंग क्लासेज लें:
    हालाँकि आपके अंदर नेचुरल टैलेंट हो सकता है लेकिन अपने हुनर को निखारना हमेशा ही बेहतर होता है इसलिए जब आप किसी ऑडिशन में जाने की शुरुआत करें तो पहले से तैयारी कर लें | शुरुआत करने के लिए ड्रामा स्कूल क्लासेज सबसे अच्छी होती हैं लेकिन कमर्शियल एक्टिंग या कैमरे के लिए की जाने वाली एक्टिंग जैसी स्पेसिफिक एक्टिंग एरियाज में होने वाली वर्कशॉप और स्पेशलाइज्ड क्लासेज आपके रिज्यूमे का आकर्षण चार गुना बढ़ा सकती हैं |[१]
    • अगर स्कूल के कारण आपको एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने का समय न मिले तो आपके लिए गर्मियों की छुट्टियों में होने वाले ड्रामा कैंप अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं |
    • आगर आप पर्सनलाइज्ड एक्टिंग इंस्ट्रक्शन पाना चाहते हैं तो आपको अपने पेरेंट्स से किसी एक्टिंग कोच को हायर करने के बारे में कहना होगा जो आपके स्किल्स को सुधारने के लिए आपके साथ व्यक्तिगत रूप से काम कर सके |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 थोडा एक्सपिरेंस लें:
    हालाँकि, हो सकता है कि कोई प्रोफेशनल एक्टिंग जॉब आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देगी लेकिन आपको अपने परफॉरमेंस की जानकारी प्रभावशाली एजेंट्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स को देनी होगी जिससे उन्हें पता चल सके कि आपको परफॉरमेंस का एक्सपीरियंस है | एक्टिंग के लिए लोकल मौके (जैसे स्कूल प्ले, रीजनल थिएटर और स्टूडेंट फिल्म) खोजें जिससे आप अपने रिज्यूमे में किये गये कुछ रोल्स डाल सकें |[२]
    • कई तरह के रोल्स प्ले करने की कोशिश करें | ऐसा करने से आपको अपना एक्टिंग स्किल बढाने का मौका मिलेगा और कास्टिंग डायरेक्टर्स को भी आपकी इम्प्रेसिव एक्टिंग रेंज दिखाई देगी |
    • ये न सोचें कि आपको एक्टिंग में कैरियर की तुरन्त शुरुआत करने के लिए मुंबई, लॉस एंजेलिस या न्यू यॉर्क जाना ही पड़ेगा | कई ऐसे मार्किट और मौके होते हैं जिनका आप फायदा उठा सकते हैं | हालाँकि मुंबई, L.A., न्यू यॉर्क और दिल्ली में आपको मुक्त रूप से कई तरह के रोल्स, ऑडिशन और क्लासेस करने के मौके मिलेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पेरेंट्स से बात करें:
    अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो आप अपने पेरेंट्स की अनुमति के बिना एक्टर के रूप में काम नहीं कर पाएंगे इसलिए अपने प्लान में उन्हें शामिल करना बहुत जरुरी होता है | उन्हें बताएं कि आप एक्टिंग को कितना एन्जॉय करते हैं जिससे उन्हें अहसास हो सके कि आप एक्टिंग के प्रति बहुत ज्यादा महत्वकांक्षी हैं | आपको उन्हें यह भरोसा भी दिलाना होगा कि आप एक्टिंग करने के कारण स्कूल और घरेलू कामों जैसी अपनी दूसरी जिम्मेदारियों की अनदेखी नहीं करेंगे |[3]
    • अपने पेरेंट्स से ये न कहें कि आप फेमस और धनवान बनना चाहते हैं इसलिए एक्टर बनना चाहते हैं | अपने पास कुछ अच्छे कारण तैयार रखें जैसे आपको कहानी सुनना पसंद है या कोई किरदार बनने में काफी मजा आता है जिससे वे आपको गंभीरता से लें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

कनेक्शन बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हेडशॉट लें:
    जब आप किसी प्रभावशाली एजेंट या कास्टिंग डायरेक्टर से मिलें तो आपको उन्हें अपने फोटो देने होंगे | ये फोटो प्रोफेशनल होने चाहिए इसलिए आपको किसी ऐसे फोटोग्राफर के पास जाना चाहिए जो बच्चों और किशोरों के फोटो लेने में माहिर हो | कमर्शियल और थिएट्रिकल दोनों तरह के हेडशॉट्स लेने के लिए कहें जिससे आप आप एडवरटाइजिंग वर्क और फिल्म, टेलीविज़न और थिएटर वाले मौके के लिए तैयार रहें |[4]
    • अपने हेडशॉट्स के लिए सही फोटोग्राफर चुनना बहुत जरुरी होता है | अगर एक्टिंग फील्ड के आपके किसी दोस्त या सहयोगी को इसके बारे में मालूम हो, तो उनसे सिफारिश करने के लिए कहें | अन्यथा, अपने एरिया के फोटोग्राफर के लिए वेबसाइट पर विजिट करें और उनके काम की क्वालिटी का आईडिया लेने के लिए उनके ऑनलाइन पोर्टफोलियो को पढ़ें |
    • ख़ासतौर पर अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत में, हेडशॉट बेहतरीन होना बहुत जरुरी होता है क्योंकि यह आपके एक्टिंग पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा हिस्सा होता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोई एजेंट खोजें:
    हालाँकि आप अपने पेरेंट्स की मदद से कोई छोटी एक्टिंग जॉब बुक कर सकते हैं लकिन अगर आप सच में एक सफल एक्टिंग कैरियर बनाना चाहते हैं तो एजेंट होना बहुत जरुरी होता है | एजेंट न केवल बिज़नस के उतार-चडाव के बारे में जानते हैं बल्कि वे आपको सही डायरेक्शन भी दे सकते हैं क्योंकि उनके कनेक्शन कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोडूसर से होते हैं जो आसानी से ऑडिशन दिला सकते हैं |[5]
    • एजेंट खोजने के लिए, अपने एरिया की टॉप टैलेंट एजेंसीज पर रिसर्च करें | लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी प्रतिष्ठित एजेंट के साथ ही काम करें जो पहले से पैसे न मांगे |
    • कई टैलेंट एजेंसीज ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कहती हैं | लेकिन, जब आप और आपके पेरेंट्स के किसी एजेंट के साथ काम करने के लिए तैयार होने से पहले उस प्रभावशाली एजेंट से व्यक्तिगत रूप से मिलना ज्यादा बेहतर होगा |
    • अगर आप किसी ऐसे ग्रामीण इलाके में रहते हैं जहाँ एजेंट खोजना मुश्किल हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक्टिंग नहीं कर सके | इसका मतलब सिर्फ इतना है कि ट्रेड पब्लिकेशन के माध्यम से काम ढूंढना पड़ेगा जैसे Backstage, और online casting sites, जिससे आप लोकल एरिया में होने वाली एक्टिंग के मौकों को पहचान सकें |
    • कुछ केसेस में, जब तक आपके नाम पर कोई प्रोफेशनल एक्टिंग क्रेडिट नहीं होता, एजेंट आपको क्लाइंट के रूप में नहीं लेगा | इसलिए किसी एजेंट को हायर करने के पहले आपको खुद (या अपने पेरेंट्स के की मदद से) कुछ जॉब्स खोजनी पड़ सकती हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वर्क परमिट लें:
    अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के हैं तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के लिए राज्य सरकार को आपके वर्क परमिट की जरूरत होगी | उदाहरण के लिए, मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जहाँ एक्टिंग के मौके उपलब्ध होते हैं, वहां कुछ स्पेशल बच्चों से सम्बंधित कुछ नियम होते हैं | एजेंट आपके राज्य के नियमों और कानूनों को अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन आप अगर आपको अपने राज्य से परमिट बनवाना पड़े तो अपनी स्टेट के लेबर डिपार्टमेंट में विजिट करें |[6]
    • अधिकतर केसेस में, वर्क परमिट के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है | आपको अपने पेरेंट्स की अनुमति लेनी होगी और इसके साथ ही अपने राज्य के आधार पर दूसरी जानकारी भी देनी होंगी | इसमें आमतौर पर आपकी हेल्थ और स्कूल रिकॉर्ड मांगे जाते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऑनलाइन कास्टिंग साईट ज्वाइन करें:
    हालाँकि आपके एजेंट भी एक्टिंग के उन मौकों को तलाशते हैं जो आपके स्किल्स पर फिट होते हों लेकिन आप खुद भी कुछ रिसर्च कर सकते हैं | Casting Frontier, Actors Access, और L.A. Casting प्रोजेक्ट के लिए उन कास्टिंग और ऑडिशन की जानकारी देती हैं जिनमे रोल देने के लिए हाल ही में जगह निकली हो | आप डायरेक्टली खुद इसे सबमिट कर सकते हैं लेकिन इसके मुख्य रोल्स के बारे में एजेंट से डिस्कस करना बेहतर होगा |[7]
    • ये साइट्स फीस चार्ज करती हैं इसलिए इन्हें ज्वाइन करने के बारे में आपको अपने पेरेंट्स से डिस्कस करना होगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यूट्यूब अकाउंट बनायें:
    भले ही आपके पास एजेंट हो या न हो, एक एक्टर के तौर पर खुद को मार्केट करने के ज्यादा से ज्यादा तरीके खोजना जरुरी होता है, विशेषरूप से अगर आप दिल्ली, मुंबई या बैंगलोर जैसे शहरों में नहीं रहते हों जहाँ एक्टिंग के मौके ज्यादा उपलब्ध होते हैं | यूट्यूब पर अपने एक्टिंग स्किल्स का प्रदर्शन करने वाले वीडियोज बनायें, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि कोई एजेंट या कास्टिंग डायरेक्टर्स आपके वीडियो देखें लेकिन आपको भी नहीं पता होगा कि कब आपके वीडियोज वायरल हो जाएँ |
    • स्कूल प्ले और रीजनल थिएटर परफॉरमेंस के वीडियोज यूट्यूब चेनल के लिए आइडियल कंटेंट होते हैं | लोकल कमर्शियल और टीवी अपीयरेंस भी बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि आपके एरिया से बाहर रहने वाले एजेंट्स या कास्टिंग डायरेक्टर्स ने ये पहले कभी नहीं देखे होंगे |
    • अगर आप क्रिएटिव फील करते हैं तो आप ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म पोस्ट कर सकते हैं जो आपके एक्टिंग स्किल्स को प्रदर्शित करने में मदद करती हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ऑडिशन के लिए जाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मोनोलोग ( monologue) तैयार करें:
    चूँकि अधिकतर ऑडिशन में स्पेसिफिक सीन या कई सारे सीन्स का एक ग्रुप होता है जिन्हें आपको परफॉर्म करना होता है, कई बार आपसे अपने मटेरियल के साथ आने के लिए भी कहा जाता है | इसीलिए एक या दो मोनोलोग पर काम करना बेहतर होता है जिससे ऑडिशन होने पर आप हमेशा तैयार रहें | ध्यान रखें कि आपको ऐसे मोनोलोग ही चुनना है जो सच में आपके एक्टिंग स्किल्स को प्रदर्शित करें |[8]
    • अगर आपको नहीं मालूम कि कौन सा मोनोलोग तैयार करना है तो अपनी कुछ फेवरेट मूवीज के मोनोलोग चुनें, इनमे से कोई ऐसा मोनोलोग हो सकता है जो आप पर बेहतर काम करेगा |
    • अपनी उम्र के अनुकूल मोनोलोग चुनना बेहतर होता है | अगर संभव हो तो ऐसा मोनोलोग चुनें जो आपकी उम्र से मिलते-जुलते किरदार पर फिट बैठता हो |
    • कम से कम दो मोनोलोग में महारथ हासिल करें जो एक-दूसरे से बिलकुल अलग हों और जो ज्यादा प्रसिद्द या बार-बार परफॉर्म न किये गये हों | इस तरह से आप स्वतः ही दूसरो से अपनी तुलना किये बगैर अपनी एक्टिंग रेंज देखा सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्क्रिप्ट या साइड्स पढ़ें:
    कई केसेस में, कास्टिंग कंपनी आपको ऑडिशन के पहले ही एक स्क्रिप्ट या “साइड्स” भेजेगी जो आपके द्वारा पढ़े गये किरदार के लिए स्क्रिप्ट का एक हिस्सा होती है | इन्हें याद रखने के लिए अपनी लाइन्स को बार-बार रटे नहीं बल्कि किरदार को समझने की कोशिश करें और सीन को बेहतर तरीके से प्ले करने के उपाय खोजें |[9]
    • अगर आप ऑडिशन के दौरान अपनी स्क्रिप्ट या साइड्स पकडे होते हैं तो कई डायरेक्टर्स इस पर ध्यान नहीं देते | लेकिन, अगर आप डायरेक्ट इसे पढ़े नहीं तो ज्यादा बेहतर होगा | इसकी बजाय, लाइन्स को याद रखने के लिए कभी-कभी इन पर नज़र डाल लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसे काम की तरह ट्रीट करें:
    अगर आप सच में एक्टिंग कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको हर ऑडिशन को गंभीरता से लेना होगा | भले ही आपको अभी तक कोई जॉब न मिली हो, फिर भी आपको किसी प्रोफेशनल की तरह से व्यवहार करना चाहिए जिससे कास्टिंग डायरेक्टर आपके साथ काम करने में कम्फ़र्टेबल रहे | इसका मतलब यह है कि उनके द्वारा दिए गये सुझावों को खुले दिल से स्वीकार करें और इसे सही तरीके से करने के लिए एक ही सीन को कई बार करने में सहमती जताएं |[10]
    • अपने ऑडिशन के दौरान कॉन्फिडेंस दिक्खाना न भूलें | अगर आपको नहीं लगता कि आप उस पार्ट के लिए बेहतर हैं तो कास्टिंग डायरेक्टर को भी ऐसा नहीं लगेगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हताश न हों:
    बच्चों के लिए भी एक्टिंग बहुत ही कॉम्पिटीटिव बिज़नेस है | इसी कारण, आपको कई सारे ऐसे ऑडिशन देने पड़ सकते हैं जिनसे जॉब भी न मिले लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको एक्टर के तौर पर अपने स्किल्स पर से भरोसा खो देना है | कई चीज़ों के साथ, प्रैक्टिस करने से परफेक्शन मिल सकता है इसलिए आप जितने ज्यादा ऑडिशन देंगे, कास्टिंग डायरेक्टर को उतना ही ज्यादा इम्प्रेस कर पाएंगे |[11]
    • अगर आप कुछ ऐसे पॉइंट पर आते हैं जहाँ एक्टिंग कैरियर में आपको मजा न आये तो अपने पेरेंट्स से बात करें | आप इस विचार को अपने मन में नहीं रखना चाहिए अन्यथा इससे आपको अपने बारे में बुरा फील होता रहेगा | और अगर आप इन चीज़ों को स्कूल में न कर पाए तो हो सकता है कि आपके और आपके दोस्तों के लिए कोई छोटे ड्रामा क्लब शुरू हों जाएँ |

सलाह

  • याद रखें, एक्टिंग एक जॉब है | आपको इस कैरियर के अलावा, अपनी दूसरी हॉबी और रुचियों को भी मेन्टेन रखनी चाहिए और दोस्तों और परिवार के लिए समय निकालना चाहिए |
  • अपनी कला की प्रैक्टिस करते रहें, इसके लिए चाहे तो आप घर पर अपनी फैमिली या दोस्तों के सामने लाइन्स दोहराते रह सकते हैं | इससे आपको ऑडिशन में जाने में ज्यादा कम्फ़र्टेबल और कॉंफिडेंट फील होगा |
  • एक्टिंग कैंप जाना सच में काफी मुश्किल हो सकता है इसलिए अगर आप सच में एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको इसमें अपने प्रयास लगाने होंगे |
  • अगर आपमें एक्टिंग के लिए सच में जूनून होगा तो ही आप एक्टर बन पायेंगे, इसलिए नहीं कि आप स्टार बनना चाहते हैं |
  • एक्टिंग सच में काफी मजेदार लग सकती है लेकिन यह काफी मुश्किल होती है इसलिए हमेशा अपना बेस्ट करें |
  • अपने पेरेंट्स को स्पष्ट बता दें कि आप्प इसके प्रति सीरियस हैं | उन्हें दिखाएँ कि आप संकल्प ले चुके हैं और इसमें अपना समय और एनर्जी देने की इच्छा रखते हैं |
  • ध्यान रखें कि इसके लिए आपको काफी घंटों तक काम करना पड़ सकता है | एक्टिंग मजेदार हो सकती है लेकिन इसमें सीन के लिए थोड़े सेटअप करने पड़ते हैं इसलिए खुद का मनोरंजन करने के लिए कोई चीज़ अपने साथ लेकर आयें | अगर आप स्कूल में हैं और जा नहीं सकते तो आपके ट्यूटर के द्वारा दिए गये काम को स्कूल में ही पूरा करें जिससे आप अपने क्लासमेट से पीछे न रहें |
  • एक्टिंग के लिए बहुत सारी एनर्जी की जरूरत होती है इसलिए हेल्दी खाने, एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद पर ध्यान दें | इसके बाद आपकी बॉडी ही आपको धन्यवाद देगी |
  • एक्टिंग में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसलिए इसे कैरियर के रूप में चुनने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप एक्टिंग के लिए सच में जुनूनी हैं |
  • प्रैक्टिस करते समय, खुद को रिकॉर्ड करें और बाद में इसे देखें, आपने जो भी बेहतर किया था, जो बेहतर कर सकते हैं और कैसे इम्प्रूव कर सकते हैं, उसके बारे में नोट्स बनायें | कुछ गलत होने पर परेशान न हों, इसे रिसर्च टूल की तरह इस फुटेज का इस्तेमाल करें |

चेतावनी

  • एक्टिंग ग्लैमरस प्रोफेशन की तरह लगता है लेकिन इसमें बहुत सारा हार्ड वर्क भी शामिल होता है | ध्यान दें कि आप इस जॉब के लिए खुद को समर्पित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों |
  • यह याद रखना बहुत जरुरी है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बहुत ही ज्यादा कॉम्पटीटिव होती है | यहाँ कई वयस्क और बच्चे खुद को एक्टर के रूप में स्थापित करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन उनमे से कई लोगों में लिए यह लम्बे समय तक चलने वाला कैरियर नहीं बन पाता | एक्टिंग तभी चुनें जब सच में आपको इससे प्यार हो, इसलिए नहीं कि आप खुद को एक स्टार के रूप में देखना चाहते हैं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ben Whitehair
सहयोगी लेखक द्वारा:
एक्टिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ben Whitehair. बेन व्हाइटहेयर एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट, कार्यवाहक कोच और TSMA कंसल्टिंग के मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) हैं। सोशल मीडिया स्पेस में एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, वह व्यापार और संबंध बनाने के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने में माहिर हैं। वह मनोरंजन उद्योग पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। बेन ने बोल्डर में कोलोराडो विश्वविद्यालय से रंगमंच और राजनीति विज्ञान में बीए के साथ-साथ एक नेतृत्व प्रमाणपत्र के साथ सुम्मा सह लाउड स्नातक की उपाधि प्राप्त की। सीआईओ के रूप में अपने काम के अलावा, बेन एक प्रमाणित व्यवसाय और मानसिकता कोच और SAG-AFTRA के राष्ट्रीय बोर्ड सदस्य हैं। वह Working.Actor के सह-संस्थापक के रूप में एक सफल उद्यमी भी हैं जो एक्टर्स की एक कोचिंग कम्युनिटी और एक प्रीमियर बिज़नेस अकेडमी है। यह आर्टिकल ४,२४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?