कैसे बाथरूम की बदबू हटाएँ (Remove Bathroom Odors)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बाथरूम से आने वाली बदबू, सभी के लिए परेशानी का एक आम सोर्स होती है। शायद आप टॉइलेट यूज करने से आने वाली बदबू को कैसे भी ढँकना चाहते हों। सही तरह से सफाई नहीं करने की वजह से भी आपको आपके बाथरूम में गंदी बदबू आ सकती है। चाहे जो भी परिस्थिति हो, अपनी बाथरूम को फ्रेश महकाते रहने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं। आपको टॉइलेट की बदबू हटाने की कई अलग-अलग मेथड्स इस्तेमाल करके देखना होंगी, अपने सफाई को नियम को बदलना होगा और अपने बाथरूम रूटीन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करना पड़ेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बदबू हटाना (Eliminating Odors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बाथरूम में हवा आने दें:
    अगर आप उस परेशान करने वाली बदबू को ढँकना चाहते हैं, तो फिर उसमें सही मात्रा में हवा आने देना, सबसे अच्छा विकल्प होता है। हवा का बहाव, बदबू को कम करने में मदद कर सकता है। अगर आपके बाथरूम में एक ओवरहैड फ़ैन है, तो बाथरूम यूज करने के बाद, आप उसे चालू कर सकते हैं। अगर आपके पास नहीं है, तो फिर हवा अंदर आने देने के लिए, बाथरूम की विंडो खोल दें।[१]
    • सिर्फ टॉइलेट इस्तेमाल करने के बाद मत वेंटिलेट करें। शावर लेने के बाद भी फ़ैन ऑन कर दें या विंडो खोल दें। हॉट शावर से आने वाली नम हवा से फफूँदी पैदा होती है, जिसकी वजह से बाथरूम में फफूँदी वाली बदबू आना शुरू हो जाती है।[२]
    • अपने वेंटीलेशन फ़ैन को हर 6 महीने के अंदर साफ करने की पुष्टि कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एयर फ्रेशनर्स की...
    एयर फ्रेशनर्स की बजाय ऑडर एलिमिनेटर्स इस्तेमाल करें: ज़्यादातर लोग टॉइलेट में, यूज के बाद हवा को फ्रेश करने के लिए टॉइलेट के पीछे एक स्प्रे बॉटल रखा करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते करते हैं, तो फिर किसी सिम्पल एयर फ्रेशनर की बजाय, "odor eliminator" लिखे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
    • एयर फ्रेशनर्स बदबू को ढँक लेते हैं: ये असल में बदबू को हटाते नहीं हैं और प्रॉडक्ट के निकल जाने के बाद, बदबू फिर से लौटकर आ जाती है। अगर बदबू ज्यादा स्ट्रॉंग हुई, तो ये एयर फ्रेशनर की सेंट के बाद भी समझ आ सकती है।[३]
    • ऑडर को न्यूट्रलाइज करने के लिए ऑडर एलिमिनेटर्स की तलाश करें। ये बदबू को फौरन और ज्यादा प्रभावी ढंग से कवर कर लेते हैं। जब आपके लोकल सुपरमार्केट में हों, तब ऐसे प्रॉडक्ट्स की तलाश करें, जिन्हें ऑडर एलिमिनेटर्स के नाम से जाना जाता हो। मार्केट में ऑडर एलिमिनेटर्स की बहुत सारी वेराइटी मौजूद हैं, इसलिए आपको आपके लिए सही प्रॉडक्ट चुनने के लिए, कई सारे प्रॉडक्ट्स को ट्राई करके देखना पड़ सकता है। आप चाहें तो किसी प्रॉडक्ट के बदबू निकाल पाने में सक्षम होने के बारे में पता लगाने के लिए, ऑनलाइन प्रॉडक्ट के रिव्यू देख सकते हैं।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एयर प्यूरिफायर्स की तलाश करें:
    अगर आपकी बाथरूम में बहुत कम हवा का प्रवाह होता है, तो ऐसे में ऑडर एलिमिनेटर अकेला काम नहीं करेगा। एक ऐसे एयर प्यूरिफायर, प्लग-इन डिवाइस की तलाश करें, जो एयर सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करे और आपके बाथरूम में मौजूद बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को बाथरूम की हवा से निकाल सके। आप एयर प्यूरिफायर को किसी डिपार्टमेन्ट स्टोर से खरीद सकते हैं या ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। टॉप-रेट प्यूरिफायर की कीमत लगभग Rs.15,000 तक जाती है, लेकिन अगर आप उसे किसी छोटे से बाथरूम में इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो फिर इनके ऊपर खर्च करना फालतू होगा। आप करीब Rs.1,500 से Rs.3,000 तक की कीमत में एक छोटा, सस्ता प्यूरिफायर भी खरीद सकते हैं।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डेसिकेन्ट्स (desiccants) इस्तेमाल करें:
    हो सकता है, कि आपकी परेशानी सिर्फ टॉइलेट यूज करने की वजह से न हो। इसके पीछे फफूँदी का हाथ भी हो सकता है। ऐसे मामले में, डेसिकेन्ट्स के ऊपर खर्च करने के बारे में सोचें। डेसिकेन्ट्स पानी को सोखने के लिए बनाए गए सूखे मटेरियल्स होते हैं। कॉमन डेसिकेन्ट्स में सिलिका जेल्स होते हैं, जो अक्सर पैकेजेस में आते हैं।
    • आप सिलिका जेल जैसे एक सिंथेटिक डेसिकेन्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते आप उस पाउडर को बच्चों और जानवरों की पहुँच से दूर इस्तेमाल कर रहे हों। डेसिकेन्ट्स को अगर निगल लिया जाए, तो ये टॉक्सिक या जहरीले भी हो सकते हैं। आप डेसिकेन्ट्स को एक छोटे प्लास्टिक कंटेनर में, लिड्स में छोटे-छोटे होल्स करके भी रख सकते हैं।[६]
    • पौधे नेचुरल डेसिकेन्ट्स होते हैं। फर्न्स या लिली बाथरूम में मौजूद अनचाही बदबू को हटा सकते हैं और बाथरूम को खुशबूदार बना सकते हैं।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक होममेड एयर फ्रेशनर बनाएँ:
    होममेड एयर फ्रेशनर, स्टोर से खरीदे हुए प्रॉडक्ट्स से ज्यादा असरदार हो सकते हैं। अगर ऑडर एलिमिनेटर उसे खत्म नहीं कर रहा है, तो फिर अपना खुद का एयर फ्रेशनर बनाकर देखें।
    • एयर फ्रेशनर के लिए, तीन भाग पानी में, एक भाग वोड्का या रबिंग अल्कोहल और लेवेंडर ऑइल, यूकेलिप्टस ऑइल या ऑरेंज ऑइल जैसे किसी एशेन्सियल ऑइल्स की 10 से 20 बूंदें मिला लें। एशेन्सियल ऑइल को आप किसी लोकल हैल्थ या विटामिन शॉप से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। मिक्स्चर को एक स्प्रे बॉटल में भर लें और उसे टॉइलेट के पीछे रख लें। जरूरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल करें।[८]
    • अगर ऊपर बताया हुआ मिक्स्चर अल्कोहल जैसी बदबू छोड़ता है, दो कप पानी में, एक टेबलस्पून व्हाइट विनिगर, एक टीस्पून बेकिंग सोडा और एशेन्सियल ऑइल की 10 बूंदें मिला लें। जरूरत के हिसाब से स्प्रे करते रहें।[९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपना बाथरूम साफ करना (Cleaning Your Bathroom)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेकिंग सोडा, नींबू...
    बेकिंग सोडा, नींबू का रस और विनिगर इस्तेमाल करें: कभी-कभी टॉइलेट के आसपास के हिस्से को अच्छी सफाई की जरूरत होती है। ये गंदी बदबू फैलाने वाले जमा ऑडर को साफ करने में मदद कर सकती है। बेकिंग सोडा, नींबू का रस और विनिगर का मिक्स्चर अच्छी तरह से काम करता है। इस तरह के प्रॉडक्ट्स खासतौर से बदबू निकालने में असरदार होते हैं।
    • एक बराबर मात्रा में नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर, एक पेस्ट बना लें। ताजे नींबू का रस सबसे अच्छा होता है। पेस्ट को पेनकेक के घोल जितना गाढ़ा करने के लिए, उसमें इन चीजों को मिलाते रहें।[१०]
    • इस पेस्ट को एक गीले कपड़े से टॉइलेट में नीचे और टॉइलेट सीट पर फैला दें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए रहने दें।[११]
    • स्प्रे बॉटल में थोड़ा सा विनिगर डाल लें। 10 से 15 मिनट के बाद, विनिगर को पेस्ट के साथ स्प्रे कर लें। इस कुछ देर के लिए रहने दें, फिर एक कपड़े से साफ कर लें।[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सफाई करने के...
    सफाई करने के लिए एशेन्सियल ऑइल्स का इस्तेमाल करें: एशेन्सियल ऑइल्स बहुत पावरफुल और अच्छी महक छोड़ते हैं। अगर आपके बाथरूम में आने वाली बदबू, आपकी परेशानी की वजह हैं, तो फिर रबिंग अल्कोहल की स्प्रे बॉटल में एशेन्सियल ऑइल्स कुछ बूंदें मिलाकर देखें। इसे अपनी सिंक और टॉइलेट बाउल जैसे एरिया को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।[१३]
    • ओरगेनो, सीडर (cedar), थाइम (thyme) या अजवायन के फूल, लौंग, लेवेंडर, क्लेरी सागे (clary sage) और आर्बोविटाइए ऑइल (arborvitae oil) अच्छे महकते हैं और उनमें एंटीमाइक्रोबायल और एंटीफंगल गुण भी पाए जाते हैं।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉइलेट टैंक साफ करें:
    टॉइलेट टैंक को अगर नियमित रूप से साफ न किया जाए, तो उसमें यूरिन की बदबू जमा होना शुरू हो जाती है। ज़्यादातर लोग बाथरूम साफ करने के नियम में, टॉइलेट टैंक को साफ करना भूल जाते हैं। आप व्हाइट विनिगर से टैंक को बड़ी आसानी से साफ कर सकते हैं।
    • टॉइलेट टैंक खोलें। टैंक में आधा कप विनिगर डाल दें। फिर, रबर ग्लव्स पहन लें।[१५]
    • टैंक के साइड्स को साफ करने के लिए एक स्क्रब ब्रश का इस्तेमाल करें। फिर, टॉइलेट फ़्लश कर दें। और विनिगर डालें और फिर इस प्रोसेस को कुछ बार और दोहराएँ।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाथरूम को नियमित रूप से साफ करें:
    बाथरूम को नियमित रूप से साफ करते रहना, बदबू हटाने में आपकी मदद कर सकता है। आपको हफ्ते में एक बार रूटीन क्लीनिंग करना चाहिए। टॉइलेट बाउल, लिड और टॉइलेट के साइड्स को साफ करें। फर्श पर पोछा या मॉप करें। बाथटब और शावर साफ करें, साथ ही सिंक भी साफ करें। आप चाहें तो ओवर-द-काउंटर क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स भी खरीद सकते हैं या फिर अपना खुद का बेकिंग सोडा, नींबू के रस और विनिगर का मिक्स्चर बना सकते हैं। नियमित रूप से सफाई करने से बदबू जमा होने से रुक जाती है और परेशानी भी खत्म हो जाती है।
    • सफाई करते वक़्त हाइ-क्वालिटी कमर्शियल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसे प्रॉडक्ट्स की तलाश करें, जिन्हें खासतौर पर बदबू हटाने के लिए बनाया गया हो। क्योंकि कुछ खास क्लीनर्स, कुछ खास तरह के सर्फ़ेस के ऊपर ज्यादा अच्छे से काम करते हैं, इसलिए ये जानना आपके लिए काफी मदद दे सकता है, कि सिंक, टब और टाइल्स के मटेरियल्स क्या हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ड्रेन या नालियाँ साफ कर लें:
    नाली में फँसा कचरा, बाथरूम की बदबू का सबसे आम स्त्रोत होता है। अगर आपको बाथरूम में बहुत ज्यादा पानी जमा होते नजर आता है, तो नालियों को साफ कर लें। साथ ही आपको अपनी नाली में कचरा जमा नहीं करने की भी सावधानी बरतनी चाहिए।
    • ड्रेन स्टॉपर निकाल लें और स्टॉपर में जमा बाल, मिट्टी या कंकड़ बगैरह को साफ कर दें। ड्रेन स्टॉपर को साफ करने के लिए आप व्हाइट विनिगर और पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।[१७]
    • नाली में ज्यादा गहराई तक सफाई करने के लिए, आप एक सीधे कोट हैंगर का या एक ज़िप-इट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर आप कचरे को धकेल सकते हैं या फिर हैंगर की मदद से उसे खींच भी सकते हैं। अगर कोट हैंगर कचरे को साफ नहीं कर पा रहा है, तो आप चाहें तो ड्रेन को 5 से 6 बार प्लंज करने के लिए प्लंजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।[१८]
    • ड्रेन को फ्लश कर दें: गरम पानी का इस्तेमाल करें और नल को कुछ मिनट के लिए चालू रहने दें। ये बाथरूम में बदबू पैदा कर रहे कचरे या गंदगी को फ्लश करने में मदद करेगा।[१९]
    • महीने में एक बार, आधे कप विनिगर को आधे कप बेकिंग सोडा में मिलाएँ। इसे अपनी नाली में भर दें। ये नाली को साफ कर देगा, कचरे को निकालने में मदद करेगा और आपकी बाथरूम की नाली से आने वाली बदबू को न्यूट्रलाइज कर देगा।[२०]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 फफूँदी की तरफ नजर रखें:
    फफूँदी का जमना, बाथरूम में बदबू आने की सबसे कॉमन वजह होती है। इससे हैल्थ को भी नुकसान पहुँच सकता है। अपने बाथरूम को बार-बार फफूँदी के लिए जँचते रहने का लक्ष्य रखें। फफूँदी को साफ करने के लिए, 2 चम्मच (28 ml) बोरेक्स, ¼ कप (62 ml) व्हाइट विनिगर और 2 कप (500 ml) गरम पानी मिला लें। फफूँदी को स्क्रब करने के लिए, इस घोल का इस्तेमाल करें। उस जगह को टॉवल से सुखा लें और वहाँ हवा आने दें।
    • हो सकता है, आपको ऐसा लगे, कि फफूँदी को देख पाना तो बहुत आसान है, लेकिन फफूँदी अक्सर छिपी होती है। इसे कभी-कभी नजरअंदाज किया जा सकता है या फिर गलती से गंदगी समझा जा सकता है। उदाहरण के लिए, आपको बाथरूम की सीलिंग के साथ में काले धब्बे नजर आ सकते हैं। अगर ये दाग सफाई के बाद फिर से बन जाते हैं और बढ़ते ही जाते हैं, तो फिर आपके बाथरूम में फफूँदी की परेशानी हो सकती है।
    • सिंक के अंदर देखें। फफूँदी अक्सर सिंक के नीचे के पाइप्स पर दिखाई देती है, खासतौर से अगर कभी-कभी पानी लीक हो जाता हो।
    • फफूँदी के दिखने के लक्षणों की पहचान करें। अगर आपको फफूँदी नजर नहीं आती है, लेकिन ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो फिर अपनी बाथरूम में प्रोफेशनल मोल्ड इन्सपेक्शन कराने के बारे में सोचें। इन लक्षणों में गले का बजना, रैश आना, आँखों में पानी आना, लाल आँखें, आँखों में खुजली होना और नाक बहना शामिल हैं।[२१]
विधि 3
विधि 3 का 3:

कुछ बदलाव करना (Making Changes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टाइल्स में फिर से कौल्क (caulk) कराएँ:
    कौल्क बाथरूम टाइल्स के बीच में पाया जाता है और ये बाथरूम की दीवार के साथ भी लगा रहता है। ये भी बाथरूम की बदबू में अपना पूरा हाथ बंटा सकता है। वक़्त के साथ-साथ, कौल्क ठोस होते जाता है और बदबू को सोख लेता है। अगर रूटीन क्लीनिंग से बाथरूम की बदबू नहीं जाती है, तो फिर पुराने कौल्क को एक चाकू (X-acto knife) से निकाल दें। इसे फ्रेश कौल्क से रिप्लेस कर दें। आप आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर से बाथरूम कौल्क को खरीद सकते हैं।[२२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ्लश करने से पहले लिड को बंद कर दें:
    कभी-कभी, छोटे-छोटे बदलाव भी बाथरूम की बदबू पर बड़ा असर डाल सकते हैं। टॉइलेट फ्लश करने से पहले, लिड बंद करना मत भूलें। ये गंदी बदबू को हवा में जाने से रोक लेता है।[२३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कचरे को नियमित रूप से बाहर निकालें:
    अगर आपकी बाथरूम में कचरे की बास्केट है, तो हफ्ते में कम से कम एक बार उसे बाहर निकाल लें। बाहर रखा कचरा, धीरे-धीरे बदबू छोड़ने लगता है, जिसकी वजह से बहुत गंदी बदबू आती है। नियमित रूप से कचरा निकालते रहना, बाथरूम की बदबू से छुटकारा पाने में बहुत मददगार हो सकता है।[२४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाथरूम के कपड़ों को साफ करें:
    क्योंकि बाथरूम हमेशा गीला ही रहता है, इसलिए वहाँ रखे टॉवल बगैरह तेज से गंदे हो सकते हैं। अगर आप आपके बाथरूम में हैंड टॉवल रखते हैं, तो हफ्ते में कम से कम एक बार उन्हें धो लें। ये बेकार बदबू पैदा करने वाली बदबू जमा होने से रोके रखेगा।[२५]
    • बदबू निकालने में मदद पाने के लिए, कपड़े धोते वक़्त वॉश साइकिल में आधा कप विनिगर मिला लें।[२६]
    • टॉवल को वापस बाथरूम में रखने से पहले, टॉवल को पूरी तरह से सुखाने की पुष्टि कर लें।[२७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बदबू या नमी...
    बदबू या नमी रोकने वाली सर्फ़ेस इस्तेमाल करने के बारे में सोचें: अगर आप आपके बाथरूम को सावधानी के साथ साफ किया करते हैं, लेकिन फिर भी फफूँदी या बदबू की परेशानी जाने का नाम नहीं ले रही है, तो फिर ये कुछ बड़ा बदलाव करने का वक़्त है। अपने टब, बाथरूम टाइल्स, सिंक्स बगैरह को बदबू या नमी रोकने वाली सर्फ़ेस से बदलने के बारे में सोचें। ये थोड़ा महँगा जरूर हो सकता है, लेकिन अगर ये आपके बजट में है और बदबू सच में बड़ी परेशानी की वजह है, तो फिर इससे आपको फायदा ही मिलेगा।

चेतावनी

  • सफाई करते वक़्त बाथरूम में अच्छी तरह से हवा आने दें।
  • अगर फफूँदी की बदबू आ रही है, तो आपको कुछ बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए, कभी-कभी, फफूँदी सूखी दीवार में भी रह सकती है। अगर आपने ऊपर दिए विकल्पों का इस्तेमाल करके देख लिया है और बदबू जाने का नाम भी नहीं ले रही है, तो फिर अपने घर में फफूँदी की जाँच करा लें। फफूँदी जहरीली हो सकती है और इस परेशानी को खत्म करने के लिए आपको प्रोफेशनल क्लीनर्स की जरूरत पड़ सकती है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michelle Driscoll, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
Mulberry Maids की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michelle Driscoll, MPH. मिशेल ड्रिस्कॉल कोलोराडो में Mulberry Maids की मालिक है। ड्रिस्कॉल ने 2016 में कोलोराडो स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की और एक स्वच्छ वातावरण के हेल्थ बेनिफिट्स को समझते हैं। यह आर्टिकल २०,९६९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,९६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?