कैसे सिलिकॉन मोल्ड बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सिलिकॉन मोल्ड ढलाई का काम करने वालों (कास्टिंग वालों) की पहली पसंद होते हैं क्योंकि ये इस्तेमाल में सरल होते हैं और इनमे बहुत ज्यादा मोल्ड रिलीज़ भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ता | आप इन्हें कई तरह के शेप, साइज़ और डिजाईन में खरीद सकते हैं लेकिन कई बार किसी कस्टम पीस के लिए परफेक्ट मोल्ड मिलना नामुमकिन हो जाता है | अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो आपको खुद अपना मोल्ड बनाना पड़ेगा | इसलिए आप कभी भी स्टोर से 2-पार्ट सिलिकॉन मोल्ड मेकिंग किट खरीदकर रख सकते हैं क्योंकि यह घर पर मोल्ड बनाने के लिए काफी सस्ते होते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सिलिकॉन और लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बाउल को पानी से भर लें:
    पानी लगभग कमरे के तापमान पर होना चाहिए, बहुत ज्यादा गर्म या बहुत ज्यादा ठंडा नहीं | यह इतना गहरा भरना चाहिए जिसमे आपका हाथ फंस सके |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस पानी में थोड़ी से लिक्विड सोप मिलाकर हिलाएं:
    आप कोई भी लिक्विड सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे, बॉडी वॉश, डिश सोप और हैण्ड सोप शामिल हैं | साबुन पूरी तरह से घुलने और कोई भी लाइन न बचने तक अच्छी तरह से हिलाएं |[२]
    • लगभग एक भाग साबुन और 10 भाग पानी का इस्तेमाल करें |[३]
    • आप इसमें लिक्विड ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं | ग्लिसरीन सिलिकॉन के साथ रियेक्ट करेगी और इसके साथ जुड़कर गुच्छा बन देगी |[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन को पानी में मिलाएं:
    होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स से प्योर सिलिकॉन की ट्यूब खरीदें और ध्यान रखें कि यह जल्दी जमने वाली न हो | एक बाउल में पर्याप्त मात्रा में इतनी सिलिकॉन दबाकर निकालें जिससे आपका मनचाहा आइटम कवर हो सके |[५]
    • कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन आमतौर पर सिलिकॉन कॉक के लेबल के रूप में भी मिल सकती है |
    • अगर आपकी सिलिकॉन ट्यूब के साथ कोई सिरिंज न आये तो आपको एक कॉकिंग गन खरीदनी होगी, इसे ट्यूब के अंदर डालें और किनारे काटे और फिर टिप पर छेद करें |[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब सिलिकॉन गीली हो, तभी इसे गूथें:
    एक जोड़ी प्लास्टिक ग्लव्स पहनें और पानी में इसे गूथें | सबसे पहले सिलिकॉन को मुट्ठी में पकड़ें और एकसाथ दबाएँ | इसे पानी के अंदर ही तब तक गूथे जब तक इसका सारा चिपचिपापन ख़त्म न हो जाए | इसमें लगभग 5 मिनट लगेंगे |[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पुट्टी की एक मोटी लोई (डिस्क) बनायें:
    पुट्टी को अपनी हथेलियों के बीच रोल करके एक बॉल बनाने से शुरुआत करें और फिर इसे फ्लैट सरफेस पर रखकर दबा दें और थोडा सा नीचे की ओर दबाएँ | यह अभी भी मोल्ड करने वाले आइटम से मोटी होनी चाहिए |[८]
    • अगर सिलिकॉन बहुत स्टिकी हो तो हाथों और वर्क सरफेस पर लिक्विड सोप की लेयर लगा लें |[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने मनपसंद आइटम को सिलिकॉन में दबाएँ:
    ध्यान रखें कि आपको पुट्टी में डिजाईन वाली साइड को नीचे की ओर रखकर प्रेस करना हैं | मोल्ड के किनारों को धीरे से आइटम के विरुद्ध प्रेस करें जिससे कोई गैप न दिखाई दे |[१०]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अब सिलिकॉन को सख्त होने दें:
    सिलिकॉन कभी भी पत्थर के समान सॉलिड नहीं होगा, यह हमेशा फ्लेक्सिबल बना रहेगा | सिलिकॉन क पर्याप्त रूप से इतना सख्त होने तक इंतज़ार करें जिससे आप इसे मोड़ सकें लेकिन इस पर और निशान न बन पायें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मोल्ड से आइटम बाहर निकालें:
    मोल्ड को किनारों से पकड़ें और इसे पीछे की ओर आइटम से दूर करते हुए मोड़ें | इससे आइटम ढीला हो जायेगा या इसे आप खुद आसानी से निकाल पाएंगे | इस मोल्ड को ऊपर की साइड मोड़ते हुए टिप से आइटम को बाहर निकालें |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 मोल्ड का इस्तेमाल करें:
    मोल्ड को क्ले से भरें और फिर क्ले को बाहर खींचकर निकाल दें और इसे सूखने दें | इसी तरह इस मोल्ड में आप रेसिन भी भर सकते हैं लेकिन पहले इसे सूखने दें और सख्त होने दें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिलिकॉन और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़े से कंस्ट्रक्शन...
    थोड़े से कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन को एक डिश में निकालें: किसी होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से प्योर सिलिकॉन की एक ट्यूब खरीदें जो आमतौर पर सिरिंज जैसे कंटेनर में आती है | कुछ सिलिकॉन को दबाकर डिस्पोजेबल डिश में निकालें | आपको अपनी पसंद के मोल्ड को कवर करने के लिए पर्याप्त सिलिकॉन की जरूरत होगी |[११]
    • आपको सिलिकॉन कॉक के लेबल में भी कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन मिल सकता है | ध्यान रखें कि ये क्विक-सेट टाइप की न हो |
    • अगर सिलिकॉन के साथ कोई सिरिंज न आये तो आपको सबसे पहले कॉकिंग गन लेनी पड़ेगी | ट्यूब को गन के अंदर डालें, किनारों को काटकर अलग कर दें और फिर टिप में एक छेद बनायें |[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पर्याप्त कॉर्नस्टार्च में दो बार डुबायें:
    अगर आपको कॉर्नस्टार्च न मिले तो कॉर्नफ्लोर या आलू के स्टार्च का इस्तेमाल करें | इस बॉक्स को अपने पास रखें क्योंकि आपको इसकी और जरूरत पड़ सकती है |[१३]
    • अगर आप कलरफुल मोल्ड बनाना चाहते हैं तो इसमें ऐक्रेलिक पेंट की कुछ बूँदें डालें | इससे मोल्ड पर कोई असर नहीं पड़ेगा |[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लास्टिक ग्लव्स पहनें और दोनों को एकसाथ गूथें:
    सिलिकॉन और कॉर्नस्टार्च एक साथ मिलने तक अच्छी तरह से गूथें और पुट्टी जैसा बनायें | यह शुरुआत में ड्राई या बुरबुरा हो सकता है लेकिन इसे गूथते रहें | अगर यह बहुत ज्यादा स्टिकी हो तो इसमें थोडा और कॉर्नस्टार्च मिला लें |[१५]
    • आपकी डिश में थोडा कॉर्नस्टार्च बच सकता है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है | सिलिकॉन अपनी जरूरत के अनुसार सारा कॉर्नस्टार्च ले लेगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सिलिकॉन को रोल करके एक लोई (डिस्क) बनायें:
    अपनी हथेलियों के बीच रहकर सिलिकॉन पुट्टी की एक बॉल बनायें | अब, एक चिकनी साथ पर रखकर इसे धीरे से दबाकर हल्का सा चपटा कर लें | यह अभी भी मोल्ड किये जाने वाले आइटम से ज्यादा मोटा रहेगा |[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मोल्ड करने वाले आइटम को पुट्टी में दबाएँ:
    ध्यान रखें कि इसे दबाते समय मोल्ड में डिजाईन नीचे की साइड होनी चाहिए और इसका पिछ्ला हिस्सा दिखाई देना चाहिए | मोल्ड के किनारों को आइटम के विरुद्ध अँगुलियों से इस तरह दबाएँ कि कोई गैप न रहे |[१७]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सिलिकॉन के सूखने का इंतज़ार करें:
    इसमें केवल 20 मिनट ही लगेंगे | जब मोल्ड सख्त हो जायेगा तो आप अगली स्टेप्स के लिए तैयार रहें | यह अभी भी फ्लेक्सिबल होगा लेकिन आप इस पर निशान या कोई आकार नहीं बना पाएंगे |[१८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आइटम को डी-मोल्ड करें:
    सिलिकॉन मोल्ड को किनारों से पकड़ें और धीरे से पीछे मोड़कर आइटम को बाहर निकालें | मोल्ड को फ्लिप करें जिससे आइटम बाहर आ जाये | अगर जरूरत हो तो आइटम को बाहर निकालने के लिए अपनी अँगुलियों का इस्तेमाल भी करें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मोल्ड का इस्तेमाल करें:
    आप इसमें गीली मिट्टी को दबाकर रख सकते हैं और फिर बाहर निकालकर सुखा सकते हैं | आप रेसिन (राल) को भी मोल्ड में भर सकते हैं और सूखने पर बाहर निकाल सकते हैं | किसी भी कास्टिंग या ढलाई को अपने पहले वाले डी-मोल्ड आइटम की तरह ही डी-मोल्ड करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

2-पार्ट सिलिकॉन का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मोल्ड-मेकिंग किट खरीदें:
    ये आपको विशेषरूप से ढलाई करने और मोल्ड बनाने वाले स्टोर्स पर मिल जायेंगे | कई बार ये अच्छे स्टॉक वाले आर्ट एंड क्राफ्ट स्टोर्स पर भी मिल जाते हैं | अधिकतर किट्स में दो कंटेनर होते हैं जिन पर "पार्ट A" और "पार्ट B" का लेबल लगा रहता है |कई बार आपको इन्हें अलग-अलग भी खरीदना पड़ सकता है |
    • अभी सिलिकॉन को मिलाएं नहीं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्लास्टिक फ़ूड कंटेनर...
    प्लास्टिक फ़ूड कंटेनर के बॉटम को काटकर बाहर निकालें: पतली प्लास्टिक से बने एक सस्ते फ़ूड कंटेनर को ढूंढें | इसके बॉटम को काटकर निकालने के लिए एक क्राफ्ट ब्लेड का इस्तेमाल करें |[१९] इस बात की चिंता न करें कि इसे आप कितनी साफी से काट सकते हैं क्योंकि अंततः यह आपके मोल्ड का ऊपरी हिस्सा बनेगा |
    • आप जिस चीज़ का मोल्ड बनाना चाहते हैं, उससे थोडा बड़ा कंटेनर चुनें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बॉक्स के टॉप के ऊपर टेप की स्ट्रिप्स लपेटें:
    कंटेनर का ढक्कन हटा दें | पैकेजिंग टेप की कई सारी लम्बी-लम्बी स्ट्रिप्स काटें और इन्हें टॉप के चारो ओर लगायें | लगभग ¼ इंच (0.64 सेंटीमीटर) तक स्ट्रिप्स लपटें | कंटेनर के सभी ओर कुछ इंच/सेंटीमीटर टेप को लटकता छोड़ दें |P[२०]
    • टाइट सील बनाने के लिए अपनी अँगुलियों से रिम को कवर करें |
    • ध्यान रखें कि इसमें कोई गैप न रहे अन्यथा सिलिकॉन बाहर निकल जायेगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कंटेनर की साइड्स पर टेप के किनारों को मोड़ें:
    कंटेनर को सिलिकॉन से भरने के बाद टेप के नीचे से लीक होने के बहुत कम चांस रह जाते हैं | ऐसा करने से सिलिकॉन को चारो ओर से लीक होने और आपकी वर्क सरफेस को खराब होने से रोका जायेगा |[२१]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कंटेनर में उन...
    कंटेनर में उन आइटम्स को सेट करें जिन्हें आप मोल्ड करना चाहते हैं: कंटेनर को फ्लैट, स्थिर सतह पर खुली/कटी हुई साइड को ऊपर की ओर करते हुए रखें | बॉक्स में आइटम्स रखें और टेप लगाकर दबा दें | आइटम्स को कंटेनर के किनारों या एक-दूसरे से टच न होने दें | साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि आपके आइटम का डिजाईन वाला हिस्सा ऊपर की ओर हो और पिछला हिस्सा टेप से दबा हो |[२२]
    • जिन आइटम्स का पिछला हिस्सा फ्लैट होता है, वे इस काम के लिए बेहतर होते हैं |
    • अगर जरूरत हो तो पहले आइटम्स को पोंछकर साफ़ कर लें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सिलिकॉन को मैन्युफैक्चरर...
    सिलिकॉन को मैन्युफैक्चरर के इंस्ट्रक्शन के आधार पर नापें: आपको हमेशा पार्ट A और पार्ट B को एकसाथ मिलाना पड़ेगा | कुछ प्रकार के सिलिकॉन को वॉल्यूम के द्वारा नापा जाता है जबकि अन्य को वज़न के आधार पर नापा जाता है | अपने सिलिकॉन के साथ आये इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें और फिर उनके अनुसार नापें |
    • सिलिकन को किट सहित कप में भरें | अगर आपकी किट में कप नहीं आया था तो सिलिकॉन को प्लास्टिक के डिस्पोजेबल कप में भरें |
    • आपने आइटम को ¼ इंच (0.64 सेंटीमीटर) तक कवर करने के लिए पर्याप्त सिलिकॉन की जरूरत पड़ेगी |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अनुरूप रंग आने...
    अनुरूप रंग आने तक दो पार्ट्स को अच्छी तरह से हिलाएं: यह काम आप स्केवेर, पोप्सिकल स्टिक या एक प्लास्टिक फोर्क, स्पून या चाकू से भी कर सकते हैं | एकसमान कलर आने तक हिलाते रहें और कोई लाइन या धब्बे नहीं बचना चाहिए |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सिलिकॉन को कंटेनर में भरें:
    अतिरिक्त सिलिकॉन को खुरचने के लिए हिलाने वाली चीज़ या बर्तन का इस्तेमाल करे जिससे कुछ भी बर्बाद न हो | सिलिकॉन आपके आइटम्स के टॉप से कम से कम ¼ इंच (0.64 सेंटीमीटर) कवर होना चाहिए | अगर आप इसे बहुत ही पतला रखेंगे तो सिलिकॉन मोल्ड टूट जायेगा |[२३]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सिलिकॉन को सूखने दें:
    इसके सूखने में लगने वाला समय इस्तेमाल किये जा रहे सिलिकॉन के प्रकार पर निर्भर करता है | कुछ ब्रांड्स कुछ ही घंटों में इस्तेमाल के लिए तैयार होते हैं जबकि दूसरे ब्रेंड को रातभर का समय लग सकता है | ज्यादा स्पेसिफिक रूप से सूखने के टाइम का पता लगाने के लिए अपने सिलिकॉन किट के साथ आये इंस्ट्रक्शन फॉलो करें | इस दौरान मोल्ड को टच या मूव न करें |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 सिलिकॉन को डी-मोल्ड करें:
    जा सिलिकॉन सूख जाए और सख्त हो जाए टी बॉक्स से टेप खींचकर निकाल लें | धीरे से सिलिकॉन मोल्ड को बाहर निकालें | आपको अपने मोल्ड के चारो ओर पतले "पंख" दिखाई दे सकते हैं | अगर ये आपको परेशान करें तो कैंची या क्राफ्ट ब्लड से काटकर हटा दें |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 आइटम को डी-मोल्ड करें:
    जो आइटम आप बॉक्स में रखेंगे, वो सिलिकॉन से चिपक जायेगा | आइटम को बाहर निकालने के लिए सिलिकॉन के पीछे वाले हिस्से को धीरे से ब्लेंड करें | यह थोडा आइस क्यूब ट्रे से आइस क्यूब को रिमोल्ड करने जैसा ही है |
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 मोल्ड का इस्तेमाल करें:
    अब आप कैविटी को राल, क्ले या चॉकलेट (अगर सिलिकॉन अच्छी ग्रेड का हो तो) से भर सकते हैं | अगर आप क्ले का इस्तेमाल करते हैं तो क्ले के गीले रहने पर भी आप पीसेस को बाहर निकाल सकते हैं | अगर रेसिन (राल) का इस्तेमाल करते हैं तो पीसेस को बाहर निकालने से पहले रेसिन को पूरी तरह से सूख जाने दें |

सलाह

  • जब सिलिकॉन पर कुछ भी न चिपके तो रेसिन भरने से पहले मोल्ड के अंदर मोल्ड रिलीज़ का स्प्रे करना बेहतर होगा |
  • कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन और डिश सोप या कॉर्नस्टार्च के इस्तेमाल सेबनाये गये मोल्ड बेकिंग या कैंडी मेकिंग के लिए उचित नहीं होते | सिलिकॉन खाने के लिए सुरक्षित नहीं होता |[२४]
  • अगर आप मिठाई या चॉकलेट मोल्ड बनाना चाहते हैं तो आपको 2-पार्ट सिलिकॉन किट खरीदनी होगी | उसके लेबल को पढ़कर पता लगायें कि वो फ़ूड इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है या नहीं |
  • 2-पार्ट मोल्ड कंस्ट्रक्शन मोल्ड की अपेक्षा ज्यादा टिकाऊ होते हैं क्योंकि ये प्रोफेशनल कास्टिंग मटेरियल के इस्तेमाल से बनाये जाते हैं |
  • सिलिकॉन माइल्ड हमेशा नहीं बने रहते, ये धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होते जायेंगे |
  • 2-पार्ट सिलिकॉन मोल्ड रेसिन (राल) की धलाई (कास्टिंग) के लिए बेहतर होते हैं |

चेतावनी

  • कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन को अपने हाथों से टच न करें | इससे स्किन में इर्रीटेशन हो सकती है |
  • कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन से धुँआ निकल सकता है | इसलिए ध्यान दें कि इनके इस्तेमाल के दौरान आप बेहतर वेंटिलेशन में काम कर रहे हों |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

सिलिकॉन और लिक्विड सोप का इस्तेमाल

  • पानी
  • लिक्विड सोप
  • बाउल
  • मोल्ड के लिए आइटम
  • प्लास्टिक ग्लव्स
  • कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन, कॉक सिलिकॉन या सिलिकॉन सीलेंट

सिलिकॉन और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल

  • डिस्पोजेबल कंटेनर
  • कॉर्नस्टार्च या कॉर्नफ्लोर
  • मोल्ड के लिए आइटम
  • प्लास्टिक ग्लव्स
  • कंस्ट्रक्शन सिलिकॉन, सिलिकॉन सीलेंट या कॉक सिलिकॉन

2-पार्ट सिलिकॉन के लिए इस्तेमाल योग्य चीज़ें

  • 2-पार्ट वाली सिलिकॉन किट
  • डिस्पोजेबल कप
  • हिलाने वाले स्टिक
  • प्लास्टिक फ़ूड कंटेनर
  • क्राफ्ट ब्लेड
  • पैक करने के लिए टेप
  • मोल्ड करने वाले आइटम

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,५८६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?