कैसे अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

रिश्ते में अपने पति को हमेशा इमोशनली और सेक्सुअली खुश रख पाना आसान काम नहीं होता। अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको उसकी जरूरतों के प्रति ध्यान रखना होगा और ये भी समझना होगा, कि आपको उसे कब स्पेस देना है। अपने पति को सेक्सुअली खुश रखने के लिए, आपको कुछ नई चीजें करके देखना होगी और बोल्ड और एडवेंचरस होना होगा। लेकिन ये सब करने के साथ-साथ सबसे जरूरी बात ये भी है, कि अपने पति को खुश रखने की कोशिश करते हुए आपको खुद भी खुश रहना चाहिए। अगर आप भी आपके रिश्ते में पति को इमोशनली और सेक्सुअली खुश रखना सीखना चाहती हैं, तो बस नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पति को इमोशनली खुश रखना (Make Your Man Happy Emotionally)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पति के मूड्स को समझें:
    जैसे महिलाओं का मूड बदलता रहता है, ठीक उसी तरह से पुरुष भी मूडी टाइप के प्राणी होते हैं। अगर आप अपने पति को इमोशनली खुश रखना चाहती हैं, तो फिर आपको उसके मूड्स को समझते आना चाहिए और वो कैसा फील कर रहा है, उसी के मुताबिक आपको काम भी करना चाहिए। आप आपके पति के साथ में जितना ज्यादा वक़्त बिताएँगी, आपको उसके मूड्स के बारे में भी उतनी ही ज्यादा समझ मिलते जाएगी और उतनी ही जल्दी आपको समझ भी आने लग जाएगा, कि आपको किस तरह से रिएक्ट करना है। आप जब आपके पति के मूड्स को समझने की कोशिश कर रही हों, तब आपके लिए ध्यान में रखने लायक कुछ बातें दी हुई हैं:[१]
    • आपको पता होना चाहिए कि, वो कब बातों से ऊब रहा है और अब अकेला रहना चाहता है या वो कब दुखी है और कब वो आपके साथ में खुलकर बातें करना चाहता है -- अगर आप कोई भी दो मूड्स को मिक्स कर लेंगी, तो आप या तो उसका घुटन महसूस करा देंगी या फिर उसे खुद से अलग कर देंगी।
    • वो अगर हैवी ट्रैफिक में ड्राइविंग करने के बाद या फिर किसी बास्केटबॉल गेम के बाद में इरिटेट या परेशान महसूस कर रहा है, तो उसके साथ में आराम से बात करें। ये वक़्त उसे प्यार करने का या फिर अपने फ्रेंड्स के बारे में गॉसिप करने का नहीं है।
    • अगर आप अपने पति के साथ में कोई "सीरियस बात" करना चाहती हैं, तो उसके मूड के सुधरने तक इंतज़ार करें। अगर आप उसके स्ट्रेस में होने पर या उसके मन में कई सारी बातों के होने पर उसके साथ में किसी सीरियस सब्जेक्ट के ऊपर बात करने की कोशिश करती हैं, तो आपको आपके मन के मुताबिक रिजल्ट्स नहीं मिलेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे प्रेरित करें:
    अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको उसे प्रेरित करने की जरूरत पड़ेगी -- और ये बस यूं ही नहीं, बल्कि पूरे मन से करें। आप उसे ये सब कहकर प्रेरित कर सकती हैं, कि वो कितना अमेजिंग, टैलेंटेड या मजेदार है और उसे उसके सपनों और लक्ष्यों को हासिल करने में मदद कर सकते हैं। अगर आप पूरे मन से ऐसा नहीं कर रही हैं, तो फिर उसे प्रेरित मत करें उसे उसकी ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए मदद करते वक़्त आपको अपनी ओर से ईमानदार होने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर उसका कोई बड़ा बास्केटबॉल गेम आने वाला है, तो उसके लिए कुकीज़ बेक कर दें या फिर एक रात पहले उसे कॉल करके बता दें, कि आपको उसकी कितनी परवाह है।
    • अगर उसका कोई बड़ा टेस्ट, इंटरव्यू या फिर कोई जरूरी ईवेंट आने वाला है, तो उसकी तारीफ करें और उसे ये समझ आने दें, कि वो कितना स्पेशल है, ताकि वो पॉज़िटिव फील कर सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बहुत ज्यादा अति...
    बहुत ज्यादा अति किए बिना -- उसे पता चलने दें, कि आप उसे पसंद करती हैं: अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको उसे इस बात का अहसास दिलाना है, कि आप उसके बारे में कैसा महसूस करती हैं -- फिर भले आप उसे प्यार करती हों या उसे बहुत ज्यादा पसंद करती हों। आप जब आपके पति को गुडबाय कहें, तब उसे पता चलने दें, कि आप उसे प्यार करते हैं या वो कितना अच्छा है और आप उससे बात करें, तब हर रोज उसे कोम्प्लीमेंट करने का कम से कम कोई एक कारण तलाश लें। आप उसे बहुत ज्यादा प्यार दिखाए बिना या बहुत ज्यादा कुछ किए बिना भी उसे दिखा सकती हैं, कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है।
    • आपको उसे ये बताने के लिए, कि आप उसका कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं या फिर हर दिन उसका हालचाल पूछने के लिए 20 मैसेज करने की कोई जरूरत नहीं है -- ये उसे थोड़ा सा ज्यादा लग सकता है।
    • आपके बीच के प्यार के दोनों तरफ से होने की पुष्टि कर लें। अगर आप हमेशा उसे उसकी तरफ से कोई जवाब आए बिना, ही हमेशा उसे उसकी महानता का अहसास दिलाती रहेंगी, तो फिर ये आपके लिए परेशानी की वजह हो सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एकदम उसके आगे-पीछे...
    एकदम उसके आगे-पीछे लगे रहने से बचें: अगर आप अपने पति को इमोशनली खुश रखना चाहती हैं, तो आपको ये बात समझना होगी, कि आपको जरूरत पड़ने पर उसके लिए खड़े होना है और साथ ही जरूरत पड़ने पर खुद को दूर रखना और उसे स्पेस देना सीखना होगा। चिपकू टाइप का इंसान बनने का मतलब, हर वक़्त (24/7) उसी के साथ रहना, उसे उसके फ्रेंड्स से मिलने का वक़्त ही न देना और जब वो आपके आसपास हो, तब हर 15 मिनट में उसके पास जाना होता है। अब ऐसा किसे पसंद होता है? किसी को भी नहीं।[२]
    • आपका रिश्ता चाहे कितना भी गंभीर क्यों न हो,फिर भी आपको हर एक पल एक-साथ नहीं बिताना चाहिए। अपनी फ्रेंड्स के साथ में अच्छा वक़्त बिताएँ और बिना किसी परेशानी के उसे भी अपने फ्रेंड्स से मिलने जाने दें।
    • अगर आप किसी दिन उसके साथ नहीं है, तो आप उसे एक या दो बार बात कर सकती हैं, लेकिन उसे हर घंटे मत कॉल करती रहें, खासतौर पर जब आपको मालूम हो, कि वो उसके फ्रेंड्स के साथ में है, नहीं तो वो आपकी वजह से परेशान हो जाएगा।
    • अगर आप सच में अपने चिपकू नेचर को छोड़ना चाहती हैं, तो फिर आपको अपनी खुद के शौक को हासिल करना होगा, अपने जुनून के पीछे भागना सीखना होगा और उसकी मदद के बिना खुद की एक पहचान बनाना सीखना होगा। आपको आपके पति के साथ में वक़्त को एंजॉय करना सीखना होगा, लेकिन आपकी ज़िंदगी को बस उसी के इर्द-गिर्द नहीं घुमाना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 समझौता करना भी सीखें:
    अपने पति को इमोशनली खुश रखने के लिए, आपको असहमति के दौरान समझौता करना भी सीखना होगा। आपको ये भी समझना होगा, कि आप दोनों को ही अपनी मर्जी की चीजें पाने के लायक होना चाहिए या फिर ऐसा कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए, जिससे आप दोनों ही खुश रह सकें। समझौता करना सीखने का मतलब कोई भी फैसला लेते वक़्त अपनी रुचियों का ध्यान रखने के साथ ही उसकी भी रुचियों का ख्याल रखना होता है।
    • आप चाहें तो अपनी पसंद की एक-एक चीजें भी चुन सकते हैं -- हो सकता है, कि आप किसी डेट नाइट के लिए किसी रैस्टौरेंट को चुन रही हों और वो मूवी चुन रहा हो।
    • ऐसी लड़की मत बनकर रह जाएँ, जो बस हमेशा अपनी पसंद को उस इंसान के लिए कुर्बान कर देती हो, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे ऐसा लगता है, कि उसके लिए ऐसा करना, बीच में झगड़ा शुरू हो जाने से तो ज्यादा आसान है।
    • एक अच्छे रिश्ते में, दोनों ही लोगों को समझौता करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
    • आपके बीच में जब असहमति हो, तब चीखने-चिल्लाने की बजाय, एक ईवन टोन में डिस्कसन करना सीखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 झगड़ा मत शुरू करें:
    कोई भी पति अपनी पत्नी के साथ में बिना किसी वजह के झगड़ना, फालतू की बहस करना या तर्क देना नहीं पसंद करेगा। अगर आपके पास में डिस्कस करने के लिए कुछ बहुत जरूरी बात है, तो फिर एक सही समय और ऐसी जगह चुनें, जहां पर आप दोनों ही बातचीत में अपना ध्यान लगाए रख सकें; लोगों के सामने उसके ऊपर चिल्लाएँ नहीं और उसे आपके साथ में शामिल होने की उम्मीद करें। असहमति होने पर उसका मुद्दा बनाकर ऊंची आवाज करने की बजाय, अपनी आवाज को शांत और धीमा बनाए रखना सीखें।
    • अगर आपके मन में झगड़ने की इच्छा हो रही है, तो खुद से पूछें, कि आखिर आप क्यों झगड़ा शुरू करना चाहते हैं और आप असल में किस बात के लिए नाराज हैं। इस सब्जेक्ट को मैच्योरिटी के साथ में डिस्कस करने का रास्ता तलाशें।[३]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वो अगर खराब...
    वो अगर खराब मूड में है, तो उससे मत पूछें, कि उसका मूड आपकी वजह से खराब है: ये एक कॉमन मिस्टेक है, जिसे ज़्यादातर महिलाएँ किया करती हैं। अगर आपका पति स्पष्ट रूप से नाराज है और आपको उसके पीछे की वजह का अंदाजा भी नहीं -- या फिर आपको मालूम भी है -- और आपको मालूम है, कि आप उसे सुधार नहीं सकती हैं, तो आपका ऐसा पूछना, "क्या तुम मुझ से नाराज हो? क्या मैंने कुछ बोल दिया है?" ऐसे में अगर उस इंसान के पास में आप से नाराज होने की कोई वजह ही नहीं है और वो पहले से ही बेकार मूड में है, तो आपका ऐसा करना उसे सिर्फ और भी बदतर महसूस कराएगा।
    • आपको ये समझना होगा, कि ऐसी कुछ परिस्थितियाँ भी होती हैं, जिन्हें आप कंट्रोल नहीं कर सकती हैं। अगर उसका दिन बुरा गुजरा है, तो इसका मतलब कि उसका दिन ही बुरा गुजरा है -- उसकी पूरी दुनिया सिर्फ आप के ही चारों तरफ नहीं घूमती है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मजे करना मत भूलें:
    कुछ महिलाएँ अपने रिश्ते को परफेक्ट करने की कोशिश में इतना खो जाती हैं, कि वो पुरुषों के बिना रिलैक्स करना, खुद के लिए कुछ करना और मजे करना ही भूल जाती हैं। भले ही रिश्ते को मजबूत बनाना, बंधन को मजबूत करना होता है, इनमें हँसना, मजे करना और बहुत ज्यादा कोशिश किए बिना भी अमेजिंग टाइम बिताना जरूरी होता है। अगर आप और आपका पति नियमित रूप से हँसते नहीं हैं, तो फिर आप लोग इमोशनली खुश नहीं हो सकते हैं।
    • परफेक्ट डेट या परफेक्ट रोमांटिक एक्टिविटी प्लान करने को लेकर बहुत ज्यादा मत परेशान हों। आप किसी बहुत फनी मूवी देखने जा सकते हैं, मॉल में घूम सकते हैं या फिर बीच में ट्रिप पर जा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने पति को सेक्सुअली खुश रखना (Make Your Man Happy Sexually)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे टच करने के तरीके के बारे में जानें:
    अगर आप आपके पति को सेक्सुअली खुश रखने में कामयाब होना चाहती हैं, तो फिर आपको उसे टच करने और एक्साइट करने के तरीके के बारे में जानना होगा। हर एक पुरुष अलग होता है, लेकिन ऐसी कुछ जगहें हैं, जिन्हें टच करने पर लगभग हर एक पुरुष मूड में आ जाता है। यहाँ पर ट्राई करके देखने लायक कुछ लव लोकेशन्स दी हुई हैं:
    • उसे उसके कान के पीछे टच करें या फिर उसके कान में धीमे से कुछ कहें, अपने होंठ को उसके कान के अंदर छूने दें।
    • उसकी गर्दन के सामने और पीछे किस करें, बस एक छोटी सी बाइट दें।
    • उसे एक सेन्सुअल शोल्डर मसाज दें और देखें अगर इससे और कुछ आगे हो सके।
    • किस करते वक़्त उसके सिर के पीछे की तरफ आराम से प्यार करें।
    • बात करते वक़्त अपने एक हाथ को उसके पीठ के पीछे रखें।
    • अपने एक हाथ को आराम से उसकी छाती पर रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नई सेक्सुअल पोजीशन ट्राय करके देखें:
    अगर आप अपने पति को सेक्सुअली खुश रखना चाहती हैं, तो फिर आप हर वक़्त वही पुरानी चीजें नहीं कर सकती हैं। आपको नई पोजीशन्स के साथ एक्सपरिमेंट करने और उन्हें इस्तेमाल करने की इच्छा भी रखना होगी -- बशर्ते आपको इनमें कम्फ़र्टेबल फील होना चाहिए। अगर आप हमेशा उसे आपके ऊपर होने पर एक ही जगह पर किस किया करती हैं, तो तो फिर इसे बदलकर देखें, ताकि अब आप बॉटम में हों -- और ठीक ऐसा ही सेक्स के साथ भी होता है।
    • ऐसा नहीं है, कि आपके द्वारा ट्राई की जाने वाली हर एक नई चीज से आपको अच्छा ही लगे -- लेकिन बस प्रोसेस के लिए ओपन रहें। आप आपकी पुरानी पसंदीदा पोजीशन में भी जा सकते हैं और बीच में नई चीजें ट्राई करके भी देख सकते हैं।[४]
    • उसे अपनी तरफ से आगे बढ़ने दें। हो सकता है, कि उसके पास में अपनी इच्छाओं से जुड़ा कोई आइडिया हो। अगर नहीं, तो पहले कुछ नई चीज ट्राई करके देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नई जगहों पर जाकर देखें:
    अगर आप आपके पति को खुश रखना चाहती हैं, तो फिर आपको हर बार अपने बेड पर एक ही जगह पर नहीं हुक-अप करना चाहिए। इसकी बजाय, अपने घर या अपार्टमेंट में अलग-अलग जगह पर जाकर देखें और अपने शरीर से हर एक कोने को महसूस करें। घर के बाहर जैसे कि अपने टाउन के हॉटेल या फिर किसी रोमांटिक वेकेशन पर भी जाने से न कतराएँ।
    • किसी पुरानी मूवी थिएटर मेकआउट को भी कम मत समझिए। कार में किस करना भी एक पुरानी पसंद है।
    • पब्लिक में खुश हो जाएँ। किसी एक अच्छी और रोमांटिक लोकेशन की तलाश करें और अपने पति के साथ में मजे करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एडवेंचरस बनें:
    अपने पति को सेक्सुअली खुश करने के लिए, आपको एडवेंचरस होना पड़ेगा। इसका मतलब नई जगहों पर जाने में बिलकुल भी नहीं घबराना और आपके मूड में जो भी आए, बस वही नई चीजें करके देखना है। एडवेंचरस बनने के लिए, आपको नई चीजें करने की चाह रखनी पड़ेगी, जिसमें बीच में अंदर जाकर किस करना या फिर वीकेंड हाइक पर लंबी रातों तक लव मेकिंग के लिए जाना शामिल है।
    • कुछ नया करने से बचने की वजह के बारे में मत सोचें -- इसकी बजाय, उसे करके मिलने वाले मजे के बारे में सोचें।
    • कोई बिना प्लान की हुई वीकेंड वेकेशन पर जाएँ। अपनी उंगली को मैप पर रखें और आपके द्वारा चुनी हुई जगह पर निकल जाएँ। नई जगहों को -- और एक-दूसरे के शरीर को एक्सप्लोर करते हुए मजे करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बोल्ड बनें:...
    बोल्ड बनें: बोल्ड बन जाना, अपने पति को खुश करने का एक और दूसरा तरीका होता है। बोल्ड बनने के लिए, जब आप किसी चीज को चाहें, तो उसके बारे में आपके पति को बताना शामिल होता है। आप जो करना चाहती हैं, उसे बताते हुए रात की कमान अपने हाथ में लें और अपने पति को बेडरूम में खींचकर ले जाएँ। या फिर पार्टी या फिर भीड़ के बीच में उसे पकड़ें और उससे ये कहते हुए, कि अब घर जाने का वक़्त हो गया और उसके कान में कहें, "मुझे तुम चाहिए।"
    • आपका पति आपकी इस निडरता और फ्रेंक नेचर की सराहना करेगा और ये उसे और भी ज्यादा खुश कर देगा।
    • अगर आप मूड में हैं, तो बस मूड को बर्बाद मत होने दें। अगर आपको आपके पति के शावर लेते वक़्त प्यार वाली फीलिंग आती है, तो आप भी वहाँ चली जाएँ और उसका साथ दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 थोड़ी सी नॉटी (raunchy) बन जाएँ:
    आपके पति को अच्छा लगेगा, अगर आप कभी-कभी ऐसे नॉटीनेस दिखाएंगी। नॉटी बनने के लिए, आप सेक्सुएलिटी की लिमिट से आगे जाने में बिलकुल भी नहीं घबरा सकती हैं। यहाँ पर नॉटी बनने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • सेक्स स्टोर जाएँ और कुछ व्हिप्स (whips), सेक्स टॉय और सेक्सी कपड़े ले आएँ, फिर चाहे ये कितने भी अजीब क्यों न हों।
    • कुछ सेक्सी सी-थ्रो (see-through) लौंजरी खरीद लें।
    • जब आप अपने पति के पास न हों, तब उसे आपके ख़यालों से भरने के लिए फोन या मैसेज पर डर्टी बातें करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसे खुश रखना (Keep Him Happy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रिश्ते को फ्रेश रखें:
    अगर आप अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखना चाहती हैं, तो आप सिर्फ अपने उसी पुराने रूटीन में बनकर नहीं रह सकती हैं, फिर भले आपका ये साथ कितने भी सालों पुराना क्यों न हो। चीजों को फ्रेश रखने के लिए आपको मेहनत करनी होगी, नहीं तो आप दोनों ही अपना इन्टरेस्ट खो बैठेंगे। यहाँ पर इसे करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • महीने में कम से कम एक बार ही ऐसा कुछ करें, जिसे आप दोनों ने इसके पहले कभी न किया हो। ये रॉक क्लाइम्बिंग, बाइकिंग या बीच पर वोलीबॉल खेलने जैसा कुछ भी हो सकता है।
    • एक-साथ डांस क्लास लें। सालसा (salsa) या बॉलरूम (ballroom) डांस सीखना नए हॉरिजॉन की तलाश करते हुए, आपके शरीर को एक-साथ सिंक रखने में मदद करेगा।
    • हर हफ्ते अपने पति को देने लायक एक नए कोम्प्लीमेंट की तलाश करें। आप हमेशा ऐसी और कुछ चीजें भी तलाश कर सकती हैं, जो आप उनके बारे में पसंद करती हैं।
    • एक बार कभी इसे पाना थोड़ा मुश्किल बनाकर देखें। उसे ऐसा नहीं महसूस होना चाहिए, कि वो जब चाहे तब आपको पा सकता है।
    • एक बात जान लें, कि ये रेस कभी खत्म नहीं होने वाली है। उसे भी आपको पाने के लिए उतनी ही जोरदार मेहनत करना होगी, जितनी कि आप उसे पाने के लिए किया करती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जैलस या ईर्ष्या...
    जैलस या ईर्ष्या न करें: बिना किसी वजह से ईर्ष्या के घेरे में आ जाना, किसी भी अच्छे रिश्ते को बर्बाद करने का आसान तरीका होता है। अगर आप जैलस रहेंगी, तो ये आपके पति को परेशान कर देगा और उसे ऐसा महसूस कराएगा, जैसे कि आप रिश्ते में इतना भी भरोसा नहीं कर पा रही हैं, कि वो आपको धोखा नहीं देगा। जब आपका पति दूसरी लड़कियों से या दूसरी लड़कियों के बारे में बात करता है, फिर चाहे इसमें कोई नुकसान भी न हो, इसके बाद भी आप उसे सहन नहीं कर पा रही हैं, तो फिर आपको आपके पति को रिश्ते में सिक्योर बनाने के लिए अपनी जैलसी के ऊपर नजर रखनी होगी।
    • अगर आप हमेशा ही आपके आसपास मौजूद लड़कियों के बारे में गॉसिप करती रहती हैं, तो आपका पति शायद आप से इम्प्रेस नहीं होगा।
    • एक हैल्दी रिश्ते में रहने का ही एक हिस्सा इस बात को समझना भी होता है, कि आपके अलावा दूसरे भी कई अपोजिट सेक्स के लोग मौजूद रहेंगे और इस बात को समझना है, कि आप उन पर काबू नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा सोचती हैं, कि आपका पति किसी भी खूबसूरत लड़की के करीब, बिना उससे फ़्लर्ट किए नहीं रह सकता है, तो फिर यहाँ पर एक परेशानी हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसे बदलने की...
    उसे बदलने की कोशिश[५] मत करें: अगर आप अपने पति को वो जैसा है, उसी तरह से -- नहीं पसंद करती हैं -- तो फिर आप उसके साथ में आखिर क्यों हैं? उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव की उम्मीद रखने में कोई बुराई नहीं है, फिर चाहे वो आपके साथ डेट्स पर लेट आना या फिर आपके कॉल्स का जवाब देने में तीन घंटे से कम वक़्त लेना हो, लेकिन वो कैसा दिखता है, किस तरह से कपड़े पहनता है, कैसे सोचता और बात करता है, उन्हें आपके हिसाब से बनाई गई "परफेक्ट मेन" की डेफ़िनिशन के हिसाब से बदलने की कोशिश करना ठीक नहीं है। ये उसे सिर्फ और परेशान ही करेगा, ऐसे कि वो जैसा है वैसा बनकर नहीं रह सकता और आप भी उसे वो जैसा है, वैसे पसंद नहीं करती हैं।
    • अगर आपके पति में पसंद किए जाने लायक बर्ताव जैसा कुछ भी नहीं है, तो फिर उसके बारे में सोचने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन हर एक छोटी से छोटी चीजों के लिए टोकना, फिर चाहे वो उसके खाना खाने का तरीका हो, शूज बांधने का तरीका, तो ऐसे में उसे ऐसा लगने लग जाएगा, कि आप लगातार उस पर रोक-टॉक लगा रही हैं।
    • कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। आपको भी ये समझना है, कि ऐसी कुछ चीजें हैं, जिन्हें आपका पति शायद ठीक नहीं समझे -- लेकिन इसमें कोई खराबी भी नहीं है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे स्पेस दें:
    फिर भले आपका रिश्ता वर्षों से बना चला आ रहा हो, आपको अपने पति को स्पेस देना कभी नहीं भूलना चाहिए -- फिर चाहे आप दोनों एक ही घर में ही क्यों न रहते हों। आप और आपके पति को एक-दूसरे से अलग भी समय बिताना होगा, ताकि जब आप लौटकर आएँ, तब आपका रिश्ता और भी मजबूत बन जाए और साथ ही आपको एक-दूसरे के लिए अपनी अहमियत का भी अहसास हो जाए।
    • वीकेंड में कभी-कभी अपने पति को उसकी अपनी चीजें करने देना, आपको हमेशा साथ में लिए बिना उसके को-वर्कर्स से मिलने जाना या फिर आपके बिना उसकी फैमिली से मिलने के लिए वीकेंड ट्रिप पर चले जाना, मेच्योरिटी और भरोसे की निशानी होती है।
    • अगर आपको ऐसा लगता है, कि आपको हमेशा बस उसी के साथ में रहना चाहिए या आप अकेले एंजॉय नहीं कर सकती हैं, तो फिर आप अपने पति को ज्यादा लंबे समय तक खुश नहीं रख पाएँगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें, कि आप भी खुश हैं:
    भले ही आपके लिए अपने पति को इमोशनली और सेक्सुअली खुश रखना जरूरी हो, लेकिन आपके लिए भी रिश्ते में इमोशनली और सेक्सुअली खुश रहना बहुत जरूरी होता है। महिलाओं का काम सिर्फ पुरुषों को खुश रखना, उनकी जरूरतों को पूरा करना नहीं होता है -- एक मजबूत रिश्ता आपसी प्यार, प्रोत्साहन और स्वीकृति के कारण होता है। अगर आप खुद को हमेशा अपनी खुद की जरूरतों के बारे में सोचे बिना, सिर्फ अपने पति की जरूरतों को पूरा करने के बारे में सोचता हुआ पाती हैं, तो फिर आप में कुछ परेशानी हो सकती है।
    • हालांकि आपका और आपके पति का हमेशा 100% इमोशनली और सेक्सुअली खुश रहना नामुमकिन ही होता है, लेकिन रिश्ते को बढ़ाने के लिए आप दोनों का ज्यादा से ज्यादा टाइम खुश रहना जरूरी होता है।

सलाह

  • उसे लेकर ओवर प्रोटेक्टिव न हो जाएँ।
  • वैसे पुरुषों को हर वक़्त आपको कॉल/मेसेज करना पसंद नहीं होता है। अगर आप अपने पति को बुरे मूड में या फिर फोन पर इरिटेट होता महसूस करती हैं, तो ऐसे में अपने फोन कन्वर्जेशन को छोटा ही रखें। ये पुरुषों को सच में बहुत परेशान कर देता है और इससे उसके मन में अपने लिए स्पेस पाने की चाह और ज्यादा बढ़ जाएगी।
  • झगड़े में पुरुष केवल एक बार खुद को सुना जाना चाहते हैं और ज़्यादातर टाइम वो खुद को सुनाने और बार-बार आपके द्वारा आप कैसा महसूस कर रही हैं, बताना बंद करने की कोशिश करते हुए आपको बहुत ज्यादा आहत करने वाली बातें कहते हैं, इसलिए ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है, कि आप बहस को और बढ़ाना चाहती हैं या रोकना चाहती हैं।
  • स्पेस को किसी बुरी चीज की तरह मत समझें! क्या आपकी कभी भी ऐसी कोई जगह रही है, जहां पर आप खुद को दुनिया की नजरों से छिपा सके हैं? बस यही वो जगह है, जिसकी जरूरत पुरुषों को उस वक़्त पड़ती है, जब हर वक़्त उनके साथ रहने लग जाती हैं। ज़्यादातर टाइम वो उसके फ्रेंड्स के साथ बार जाएगा।
  • किसी भी सच्चे इंसान के लिए, इंटेलिजेंस और कॉमन सेंस की कमी भी पीछे खींच लेती है। लेडीज कंप्यूटर या टीवी को प्लग इन करना सीख लें। अगर आप किसी भी चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं, तो इनके लिए हमेशा ऐसी साइट्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अभी देख सकती हैं!

चेतावनी

  • एक सच्ची चेतावनी, पुरुष बड़ी आसानी से उसी पुरानी चीज को भूल जाया करते हैं। इसे इस तरह से सोचकर देखें, कि पुरुष सेक्सुअली अट्रेक्टेड होते हैं, ताकि इसका मतलब ऐसा निकले, कि किसी भी लड़के के ऊपर इमोशन्स न बन सकें; उसकी सेक्सुअल साइड हर रोज ज्यादा से ज्यादा पावरफुल नजर आना शुरू हो जाती है!

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Alysha Jeney, MA, LMFT
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस प्राप्त रिलेशनशिप थेरेपिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Alysha Jeney, MA, LMFT. एलीशा जेनी एक लाइसेंस प्राप्त रिलेशनशिप थेरेपिस्ट, Modern Love Counseling की मालिक और The Modern Love Box की सह-संस्थापक हैं। ये रिलेशनशिप थेरेपी, इंटिमेसी बिल्डिंग और एक्सिस्टेंशियल एक्सप्लोरेशन में माहिर हैं। अलीशा ने डेनवर के मेट्रोपॉलिटन स्टेट यूनिवर्सिटी से Psychology में बीए और रेजिस यूनिवर्सिटी से मैरिज एंड फैमिली थेरेपी/काउंसलिंग में एमए किया है। इन्हें The Washington Post और The Huffington Post जैसे प्रकाशनों में चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल २,५४,२६० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५४,२६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?