कैसे फर्श पर झाड़ू लगाएँ (Sweep a Floor)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फर्श पर झाड़ू लगाना उसे भद्दी और गंदी धूल और कचरे से फ्री रखता है, और यह अक्सर अधिक बड़े क्लीनिंग प्रोजेक्ट का पहला स्टेप भी होता है। हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए झाड़ू लगाना अपनी समझ से करने वाले एक काम की तरह लग सकता है, लेकिन इसे करने का एक सही और एक गलत तरीका भी होता है। कुछ आसान ट्रिक्स सीखना जैसे, कि इस तरह की झाड़ू को चुनना जो आपके द्वारा झाड़ू लगाए जा रहे फर्श के लिए सही हो और अपने कमरे के किनारों से अंदर की तरफ काम करने से, आपको अपने घर के काम को कम करने में मदद मिलेगी और फिर, आप अपने दिन का आनंद उठा पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अच्छी तरह से झाड़ू लगाना (Sweeping Efficiently)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 झाड़ू के ऊपरी...
    झाड़ू के ऊपरी हिस्से को छोटे और सोचे-समझे स्ट्रोक का इस्तेमाल करते हुए फर्श के साथ खींचें: अपने दोनों हाथों में झाड़ू को इस तरह से पकड़ें, कि आपका एक हाथ सबसे ऊपर और दूसरा इसके बीच वाले भाग के पास में हो और फिर, इसे अपने शरीर के बाहर से अंदर की तरफ ले जाएं। जब आप ऐसा करते हैं, तो झाड़ू के ब्रिसल्स, उसके रास्ते में फर्श पर आने वाले किसी भी तरह के टुकड़ों को आपके द्वारा झाड़ू लगाने की दिशा में धकेल देंगे।[१]
    • आपके स्ट्रोक जितने छोटे होंगे, आपका कन्ट्रोल उतना ही अधिक होगा। यह तरीका सारे कचरे को एक बीच वाली जगह पर पहुंचाने के लिए है, न कि बस इसे चारों तरफ ऐसे ही फैलाने के लिए।
    • बहुत तेजी से या बहुत जोर से झाड़ू न लगाएँ। ऐसा करने से धूल उड़कर ऊपर जा सकती है और वह उस जगह पर वापस जाकर बैठ सकती है, जहाँ आप अभी-अभी झाड़ू लगा चुके हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कमरे के किनारों...
    कमरे के किनारों से शुरू करते हुए, सेंटर की तरफ अपना काम करें: कचरे को बेसबोर्ड से दूर और खुली जगह में बाहर खींचें, जहां पर आप इसका एक छोटा सा ढेर बना सकते हैं, जिसे बाद में इकट्ठा करना आसान होगा। जब आप कोनों में, कैबिनेट के नीचे या फर्नीचर के पीसेस के नीचे तरफ झाड़ू लगाते हैं, तो आपको अपने झाड़ू को लिटाना होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ब्रिसल्स सबसे अंदर तक पहुँचते हैं।[२]
    • कमरे के दूसरी तरफ से दरवाजे या एण्ट्रेंस की तरफ आगे बढ़ना एक अच्छा तरीका है। इस तरह, आपको चारों तरफ रखी हुई चीजों या क्रूड (crud) में से वापस बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
    • विशेषतौर से, बड़े कमरे के फर्श को छोटे-छोटे भागों में बाँटने और फिर, हर भाग को एक अलग जगह की तरह ट्रीट करने की कोशिश करें।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 समय-समय पर अपने झाड़ू को साफ करने के लिए रुकें:
    कुछ चीजें जैसे, कि बाल, लिंट और धूल के गुच्छे अक्सर झाड़ू में फँस जाते हैं। जब ऐसा होता है, तो झाड़ू को कचरे के डिब्बे के ऊपर रख सकते हैं और फिर, उस पर चिपकी हुई चीजों को हाथ से निकाल सकते हैं। फिर आप फर्श के दूसरे हिस्से में गंदगी के चले जाने के बारे में चिंता किए बिना, झाड़ू लगाने के लिए वापस आ सकते हैं।[४]
    • फर्श पर मौजूद किसी भी चीज़ को उठाने के बाद में, अपने हाथों को धोना सुनिश्चित करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके द्वारा इकट्ठे...
    आपके द्वारा इकट्ठे किए गए कचरे को फेंकने के लिए, उसे डस्टपैन में उठाएँ: जब आप अपने कमरे के सभी किनारों पर झाड़ू लगा चुके हों, तो अब आपके द्वारा जमा किए गए कचरे को समेटने की तरफ ध्यान दें। फिर, डस्टपैन को सावधानी से उठाएं, कचरे को निकटतम कूड़ेदान में खाली करें और फिर, उसे एक दिन बुलाएं![५]
    • इस पॉइंट पर एक कॉम्पैक्ट हैंड स्वीपर (compact hand sweeper) पर स्विच करने पर विचार करें, ताकि छोटे टुकड़ों को हाथ से ज्यादा अच्छी तरह से उठाया जा सके।[६]

    सलाह: अपने स्ट्रोक्स को छोटा करने और ब्रिसल्स के साथ हल्का प्रैशर लगाने से आपको अपने डस्ट पैन में अधिक कचरा लाने में मदद मिलेगी।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मुश्किल डस्टपैन लाइनों...
    मुश्किल डस्टपैन लाइनों से निपटने के लिए "ड्राब्रिज (drawbridge)" टैक्नीक का इस्तेमाल करें: कभी-कभी कचरे के ढेर को अपने डस्टपैन में झाड़ने के बाद, आपको उसके सामने वाले किनारे पर छोड़ी गई धूल की एक पतली लाइन दिखाई देगी। जब ऐसा होता है, तो डस्टपैन के लिप (lip) या सामने वाले किनारे को फर्श पर मजबूती के साथ दबाकर रखते हुए, हैंडल को एक स्टीप एंगल पर ऊपर उठाएँ। यह आपको "ड्रॉब्रिज को नीचे करने" और कचरे को कूड़ेदान में फेंकने से पहले, धूल को डस्टपैन के किनारे से ऊपर की तरफ ले जाने में मदद करेगा।[७]
    • यह तरीका खासतौर से तब उपयोगी होता है, यदि आप जिस डस्टपैन का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका लिप इतना मोटा है, जो धूल और कचरे के छोटे टुकड़ों को आसानी से उठा सकता है।
    • वैकल्पिक रूप से, यदि आपको धूल की लाइन को अपने झाड़ू के साथ उठाने में कठिनाई हो रही है, तो आप उसे केवल वैक्यूम कर सकते हैं या पोंछ सकते हैं।[८]
विधि 2
विधि 2 का 2:

झाड़ू लगाने को आसान बनाना (Simplifying Sweeping)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आप को कठोर फर्श पर जाने से रोकें:
    पहली बात यह है—कि आप जिस सरफेस को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं, यदि वह लकड़ी, टाइल, लेमिनेट, पत्थर, कंक्रीट, मार्बल, मैटल या कोई दूसरा सॉलिड मटेरियल है, तो खुद को रोकें और उससे आगे बढ़ें। इसके अलावा, कार्पेट, दरियों और अप्होल्स्ट्री (upholstery) को वैक्यूम करना होगा।[९]
    • आप सबसे सॉलिड टाइप के फर्श को कम समय में साफ करने के लिए, वैक्यूम क्लीनर को "हार्ड फ्लोर" सेटिंग के साथ भी चला सकते हैं।[१०]
    • आमतौर पर, कम पॉपुलर फ्लोरिंग मटेरियल, जैसे कि बांस, कॉर्क या थैच (thatch) के लिए, आपके पास झाड़ू लगाने या वैक्यूम करने का विकल्प होता है। इनमें से जिस भी तरीके से आपको ऐसा लगता है, कि सबसे अच्छा रिजल्ट मिलेगा उसका इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रास्ते में आने...
    रास्ते में आने वाली रुकावटों वाले एरिया को साफ़ करें: शुरू करने से पहले, अपने रास्ते में आने वाले किसी भी ऐसे ऑब्जेक्ट को हटाने या उसे कहीं और रखने के लिए एक क्षण का समय लें, जो कि आपको धीमा कर सकता है या आपके काम को कठिन बना सकता है। इसमें फर्नीचर, सजावट, कार्पेट और अक्सर फर्श पर बिखरी हुई कई तरह की चीजें शामिल होती हैं।[११]
    • एक बार जब आप कार्पेट और दूसरी फर्श कवरिंग को हटाने के लिए तैयार हों, तो अपने अभी-अभी साफ किए गए फर्श पर धूल को फैलने से बचाने के लिए उन्हें बाहर ले जाएं और अच्छी तरह से झटकें।
    • टेबल के चारों तरफ सफाई करते समय कुर्सियों को पीछे धकेलें, ताकि अपने झाड़ू को टेबल के नीचे ले जाना आसान बन सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 झाड़ू लगाने से पहले गीली गंदगी को साफ करें:
    यदि आपको फर्श पर कोई गीली गंदगी मिलती है, तो मॉप या पेपर टॉवल के एक रोल का इस्तेमाल करें। सूखे कचरे के छोटे टुकड़ों, जैसे कि धूल, गंदगी, बाल और टूटी हुई चीजों के टुकड़ों को इकट्ठा करने के लिए झाड़ू सबसे बेहतर हैं। लेकिन वे कीचड़, छींटे और इस तरह की दूसरी गंदगी को साफ करने में आपकी ज्यादा मदद नहीं करेंगे।[१२]
    • लिक्विड या नरम, बहने वाली खाने की चीजों को झाड़ू से हटाने की कोशिश करने से न केवल फर्श के दूसरे हिस्सों में गंदगी फैलेगी, बल्कि यह आपके झाड़ू के ब्रिसल्स को भी बर्बाद कर सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर आप झाड़ू लगा रहे हैं, उसके लिए एक सही झाड़ू को चुनें: एक स्टैण्डर्ड स्ट्रेट-निट फाइबर ब्रूम (straight-knit fiber broom), अधिकतर फर्श को साफ करने के लिए ठीक काम करेगी। हालाँकि, यदि आपको बहुत बड़े एरिया को कवर करना है, तो आपके लिए चौड़े सिर वाली एक पुश ब्रूम का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है। इसी तरह, लॉवी, ऑफिस और जिम जैसे बड़े, खुले इनडोर एरिया में धूल को आकर्षित करने के लिए नरम डस्ट मॉप्स का इस्तेमाल करना आसान है।
    • सभी झाडू एक जैसे नहीं बने होते हैं। अलग-अलग झाडू में सिरे का शेप, हैंडल की लंबाई और ब्रिसल्स का मटेरियल अलग-अलग होता है, इन सभी चीजों का साफ करने के तरीके पर प्रभाव पड़ता है।
    • यदि आप घर से बाहर के एरिया पर झाड़ू नहीं लगा रहे हैं, तो आपको एक डस्टपैन की भी जरूरत होगी। आजकल, अधिकांश झाड़ू को सुविधा के लिए डस्टपैन के साथ पैक किया जाता है, लेकिन यदि आपको इनमें से बस एक की ही जरूरत है, तो आप इसको कुछ रुपयों से खरीद सकते हैं।[१३]

    सलाह: लकड़ी, कंक्रीट और ईंट जैसी बनावट वाले सरफेस की सफाई के लिए नेचुरल फाइबर ब्रिसल्स बेहतर होते हैं, जबकि सिंथेटिक ब्रिसल्स चिकने फर्श पर आसानी से काम करते हैं।

सलाह

  • हर दो दिन में अपने फर्श पर झाड़ू लगाने की आदत डालें। कई प्रकार की गंदगी एक बड़ी गंदगी में बदल सकती है या पैरों के नीचे आने पर नाजुक सरफेस को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • मलबे की मात्रा को कम करने के लिए, अपने घर के दरवाजे के अंदर और बाहर दोनों तरफ एक-एक डोरमैट को रखें।
  • जब आपके झाड़ू को रखने का समय आता है, तो ब्रिसल्स को ऊपर की तरफ करते हुए इसे एक केबिन के अंदर रखें, ताकि टूटने से या झुकने की वजह से इनका शेप बिगड़ने से बचे रहें। यदि आप चाहते हैं, कि आपका झाड़ू ज्यादा से ज्यादा लंबे समय तक टिका रहे, तो इसे लटकाकर रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

अपने फर्श को तैयार करना (Preparing Your Floor)

  • झाड़ू
  • डस्टपैन
  • कूड़ादान
  • हैंड स्वीपर (वैकल्पिक)
  • वैक्यूम (वैकल्पिक)
  • मॉप (वैकल्पिक)
  • पेपर टॉवल्स (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Guy Peters
सहयोगी लेखक द्वारा:
हाउस क्लीनिंग प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Guy Peters. गाय पीटर्स डेनवर, कोलोराडो में स्थित रेसिडेंशियल और कमर्शियल क्लाइंट्स के लिए एक कंप्लीट हाउस क्लीनिंग सर्विस MOP STARS Cleaning Service के मालिक हैं। 2014 में स्थापित, MOP STARS रेगुलर, मूव इन/आउट, डीप और कमर्शियल क्लीनिंग सर्विसेज प्रदान करती है। Guy ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी - सैक्रामेंटो से फाइनेंस में BA और कॉर्नेल विश्वविद्यालय से MBA किया है। यह आर्टिकल ३,३०७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?