कैसे प्लास्टिक पर लगे ग्लू को साफ करें (Get Glue Off of Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टिक कंटेनर से प्राइज़ स्टिकर को निकालने की कोशिश करना और इसके बाद भी इससे प्लास्टिक पर जो एक चिपचिपाहट बच जाती है, उसे निकालना बहुत मुश्किल सा लगता है। लेकिन, इस गाइड में आपके लिए बाद में बची हुई इस चिपचिपी गीली ग्लू को हटाने के लिए, कुछ ट्रिक्स बताई गई हैं। बेकिंग सोडा और तेल का मिक्स्चर सुपर ग्लू सहित सभी प्रकार के ग्लू पर काम करेगा, या आप विनेगर या यहां तक ​​कि पीनट बटर जैसी किसी घरेलू चीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि दूसरी सभी चीजें काम नहीं करती हैं, तो ग्लू को निकालने के लिए एक हार्ड क्लीनिंग प्रॉडक्ट के विकल्प को चुनें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बेकिंग सोडा और तेल का इस्तेमाल करना (Using Baking Soda and Oil)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 1 भाग बेकिंग सोडा को 1 भाग तेल के साथ मिलाएं:
    आप किसी भी प्रकार के तेल, जैसे कि नारियल या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक छोटे कटोरे में तेल और बेकिंग सोडा के बराबर भागों को लें और उन्हें एक जैसा पेस्ट बनने तक मिलाएं।[१]
    • ग्लू को स्क्रब करने के लिए, बेकिंग सोडा एक एक्सफोलिएंट (exfoliant) की तरह काम करेगा।
    • तेल के दूसरे विकल्पों में कैनोला, वेजीटेबल ऑइल या सन्फ़्लॉवर ऑइल शामिल हैं।
    • आप इन्हें कितनी मात्रा में मिलाते हैं, यह ग्लू के दाग के साइज पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, 1 प्लास्टिक जार पर एक लेबल द्वारा छोड़े गए ग्लू के लिए, 1 छोटा चम्मच या 15 ml बेकिंग सोडा और 1 छोटा चम्मच या 15 ml तेल को काम करना चाहिए।

    किस प्रकार का तेल इस्तेमाल करें

    यदि आप चाहते हैं कि आपके प्लास्टिक से अच्छी खुशबू आये, तो अपने मिक्स्चर में कुकिंग ऑइल के साथ एसेंसियल ऑइल की कुछ बूँदों को मिलाएं। इसके लिए पेपरमिंट, लैवेंडर, या लेमन के जैसे किसी एक तेल को चुनें।

    अगर आप सबसे सस्ता विकल्प चाहते हैं, तो वेजीटेबल ऑइल का इस्तेमाल करें।

    यदि असल में ग्लू जमा हुआ है, तो नारियल तेल के विकल्प को चुनें। इसमें जैतून के तेल की तुलना में अधिक फैट होता है, जो जिद्दी ग्लू को घोलने के लिए बेहतर है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिक्स्चर को उस जगह पर रगड़ें, जहां पर ग्लू है:
    बेकिंग सोडा और तेल को लगाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए, ग्लू को छोटे सर्कल में रगड़कर दाग पर अच्छे से सोखना सुनिश्चित करें। पर्याप्त मिक्स्चर को लगाएँ, ताकि चिपचिपाहट वाली जगह पूरी तरह से कवर हो जाए।[२]
    • यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसे करने के लिए आप हैंड ग्लव्ज पहन सकते हैं, क्योंकि बेकिंग सोडा आपके हाथों को ड्राय कर सकता है।
    • आप मिक्स्चर को रगड़ने के लिए, अपने हाथों के बजाय सूखे कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिक्स्चर को जार पर 30 मिनट के लिए छोड़ दें:
    इससे बेकिंग सोडा और तेल, ग्लू को नरम कर देता है, इसलिए इसे निकालना उतना कठिन नहीं होगा। आप मिक्स्चर को जितनी देर तक छोड़ेंगे, ग्लू उतनी ही आसानी से निकल जाएगी।[३]
    • समय का ध्यान रखने के लिए किचन टाइमर को सेट कर दें या अपने फोन पर क्लॉक ऐप का इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्लू को एक स्कोरिंग पैड की मदद से स्क्रब करें:
    यदि आपके पास एक स्टैण्डर्ड किचन स्पंज है, तो इसकी अधिक अपघर्षक साइड का इस्तेमाल करें। बचे हुए ग्लू को निकालने के लिए, आपको किसी खुरदुरी चीज की जरूरत होगी। सारे ग्लू के निकल जाने तक सख्ती से रगड़ना जारी रखें।[४]
    • और अधिक स्क्रबिंग पॉवर के लिए, आप स्कोरिंग पैड के बजाय स्टील वूल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • यदि ग्लू अभी भी नहीं निकल रहा है, तो और अधिक बेकिंग सोडा और तेल को लगाएँ, फिर इसे हटाने की कोशिश करने से पहले 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 प्लास्टिक को साबुन और गर्म पानी से धोएं:
    इससे किसी भी बची हुई चिपचिपाहट या तेल से छुटकारा मिल जाएगा। एक नम कपड़े का इस्तेमाल करके साबुन को प्लास्टिक पर रगड़ें, फिर इसे तब तक धोएँ जब तक कि चिपचिपाहट या चिकनाई पूरी तरह से निकल न जाए।[५]
    • डिश सोप यह काम अच्छी तरह से करेगा, क्योंकि इसे चिकनाई को निकालने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
    • प्लास्टिक को एक साफ कपड़े से सुखाएं या इसे अच्छी तरह से धोने के बाद, हवा में सूखने दें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

ग्लू को दूसरे घरेलू प्रॉडक्ट की मदद से निकालना (Removing Glue with Other Household Products)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर ग्लू पहले...
    अगर ग्लू पहले से ही नरम है, तो एक प्लास्टिक स्क्रैपर का इस्तेमाल करें: जो ग्लू पूरी तरह से कठोर नहीं है, या यदि आप पहले से ही इसे लिक्विड या तेल के मिक्स्चर की मदद से नरम कर चुके हैं, तो बचे हुए ग्लू को निकालने के लिए प्लास्टिक के स्क्रैपर का इस्तेमाल करें। सावधान रहें, ताकि प्लास्टिक में खरोंच न आ जाए, क्योंकि आप ग्लू को हटाने के लिए इसे नीचे से खुरचते हैं।[६]
    • स्क्रैपर्स के विकल्पों के लिए, एक प्लास्टिक चाकू या फिर एक पुराने क्रेडिट कार्ड का किनारा जिसका आप अब इस्तेमाल नहीं करते हैं, शामिल हैं।
    • एक काँच के स्क्रैपर या किसी भी मैटल, जैसे कि रेजर ब्लेड का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यह प्लास्टिक को नुकसान पहुंचा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्लू को घोलने...
    ग्लू को घोलने के लिए, बड़े दाग को विनेगर में भिगोएँ: यदि आप एक बड़े चिपचिपे भाग को काफी देर तक लगातार साफ़ नहीं करना चाहते हैं, तो एक कपड़े या पेपर टॉवल को विनेगर में डुबोएं और इसे ग्लू के ऊपर रख दें। इसे 15 से 30 मिनट के लिए ग्लू पर छोड़ दें, फिर लूज हो चुकी बची हुई गंदगी को तुरंत पोंछ दें।[७]
    • बाद में आने वाली विनेगर की गंध को दूर करने के लिए, प्लास्टिक को साबुन और गर्म पानी से धोएं।
    • कपड़े का इस्तेमाल करने के बजाय, एक विकल्प यह है कि प्लास्टिक को विनेगर से भरे कटोरे में रखें, ताकि यह इसे सोख सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 निकलने में मुश्किल...
    निकलने में मुश्किल ग्लू के लिए, एल्कोहल को एक केमिकल-फ्री सॉल्यूशन की तरह इस्तेमाल करें: एक कॉटन बॉल को लिक्विड में डुबोएं, फिर इसे ग्लू पर लगा दें। जब आप दाग को रगड़ते हैं, तो बची हुई ग्लू को निकल जाना चाहिए। सभी ग्लू के निकल जाने तक इसे रगड़ना जारी रखें, जरूरत के अनुसार लिक्विड को फिर से लगाएँ।[८]
    • आप रबिंग एल्कोहल, नेल पॉलिश रिमूवर या वोड्का का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • एल्कोहल की मदद से सुपर ग्लू को हटाने के लिए, इसे निकालने की कोशिश करने से पहले इसे घोलने के लिए लिक्विड को 15 से 30 मिनट के लिए ग्लू पर छोड़ दें।
    • यदि आप नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें, कि आप एक गैर-एसीटोन रिमूवर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आपकी स्किन के लिए अच्छा और सुरक्षित है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि आपका प्लास्टिक...
    यदि आपका प्लास्टिक पोरस नहीं है, तो मेयोनीज़ या पीनट बटर को रगड़ें: चूंकि ये दोनों ही फूड खासतौर से फैट होते हैं, इसलिए उनमें बहुत सारा तेल होता है, जो पोरस प्लास्टिक जैसे कि रियूजेबल कंटेनर में रिस सकता है, और उन पर दाग लगा सकता है। मजबूत प्लास्टिक के लिए, ग्लू वाली जगह को मेयोनीज़ या पीनट बटर की मोटी परत के साथ कवर करें, फिर इसे हटाने के पहले 30 मिनट के लिए छोड़ दें।[९]

    कैसे पता लगाएँ कि प्लास्टिक पोरस है

    यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपका प्लास्टिक पोरस है, तो उसके एक छोटे से हिस्से पर टेस्ट करें। थोड़े से मेयोनीज़ या पीनट बटर का एक थपका लगाएँ और आधे घंटे तक इंतजार करें। यदि आप एक दाग को नोटिस करते हैं, तो ग्लू से छुटकारा पाने के लिए एक अलग तरीके को आज़माएँ।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 यदि ग्लू की...
    यदि ग्लू की केवल एक पतली परत है, तो रबर इरेज़र का इस्तेमाल करें: जैसे कि, यदि आपने पहले से ही एक लेबल को हटा दिया है, और प्लास्टिक पर बस ग्लू कि एक पतली परत बची हुई है, तो उस पर इरेज़र को रगड़ें। आपको थोड़ा दबाव डालकर रगड़ना होगा, ताकि इरेज़र ग्लू को निकाल सके।[१०]
    • आप पेंसिल के आखिर वाले छोटे रबर इरेज़र का या फिर, एक बड़े रबर इरेज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यदि आपके प्लास्टिक...
    यदि आपके प्लास्टिक पर सख्त दाग लगे हुए हैं, तो स्टोर से खरीदे हुए क्लीनर को इस्तेमाल करें: खासतौर से ग्लू को हटाने के लिए बनाए गए प्रॉडक्ट, जैसे कि गू गोन (Goo Gone) या WD-40, प्लास्टिक पर लगे हुए चिपचिपे दाग से छुटकारा पाने में बहुत अधिक प्रभावी होते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए, कि आप इसे सुरक्षित और सही तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, पैकेज पर दिये गए निर्देशों को फॉलो करें।[११]
    • आपको अधिकतर क्लीनर्स को ग्लू पर लगाने की जरूरत होती है, इसके सेट होने का इंतजार करें, और फिर इसे एक नम कपड़े से पोंछ दें।
    • आप इन क्लीनर्स को हार्डवेयर स्टोर या ऑनलाइन रिटेलर से खरीद सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेकिंग सोडा और तेल का इस्तेमाल करना

  • बेकिंग सोडा
  • कुकिंग ऑइल
  • छोटा कटोरा
  • चम्मच
  • स्कोरिंग पैड
  • साबुन
  • गुनगुना पानी
  • कपड़ा

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ahmed Mezil
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ahmed Mezil. अहमद मेज़िल एक क्लीनिंग स्पेशलिस्ट और दक्षिणी ओंटारियो, कनाडा से संचालित एक क्लीनिंग सर्विस Hellamaid के CEO हैं। चार साल से अधिक सफाई अनुभव के साथ, अहमद और उनका एन्श्योर्ड और बॉन्डेड Hellamaid क्लीनिंग स्टाफ हाउस क्लीनिंग, पोस्ट-कंस्ट्रक्शन क्लीनिंग, कमर्शियल क्लीनिंग, डीप क्लीनिंग और कई तरह की होम/बिल्डिंग सतहों की डिसिन्फ़ेक्शन क्लीनिंग में माहिर हैं। अहमद ने वाटरलू विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BASc, टोरंटो विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में MASc किया है, और कनाडा के ओंटारियो में एक प्रोफेशनल इंजीनियरिंग लाइसेंस रखते है। यह आर्टिकल १,२५९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?