कैसे प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर निकालना, सुनने में तो ऐसा लगता है, कि ये बहुत आसान काम है। आप स्टिकर को सीधे खींचने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से, उसका कुछ न कुछ असर या अवशेष तो जरूर छूट जाएगा। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ज़्यादातर मैन्यूफैक्चरर लेबल्स को प्लास्टिक पर बनाए रखने के लिए ज्यादा मजबूती वाले अधेसिव (adhesives) का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहे आप स्टिकर नहीं निकाल पा रहे हों या फिर अवशेष को साफ करना चाहते हों, पीनट बटर से लेकर रबिंग अल्कोहल तक, ऐसे कई सारे तरीके मौजूद हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

निकालने के लिए ऑइल का इस्तेमाल करना (Using Oils for Removal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    कुकिंग ऑइल से भरे हुए किसी कंटेनर में प्लास्टिक को 12 से 24 घंटे के लिए डूबा रहने दें। केनोला (Canola), वेजीटेबल और दूसरे ऑइल स्टिकर में सोख जाएंगे और अधेसिव को लूज कर देंगे। ये उन्हें बाद में निकाल पाना आसान बना देगा। अगर ये मेथड पहली बार में काम नहीं करती है, तो आप इसे दोबारा ट्राई करके देख सकते हैं और फिर एक रेज़र ब्लेड की मदद से स्टिकर को आराम से पील करके निकाल सकते हैं।[१]
    • अगर आप उस आइटम को ऑइल में नहीं सोख पा रहे हैं, तो फिर आप उसके ऊपर कुकिंग ऑइल से स्प्रे भी कर सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Michelle Driscoll, MPH

    Michelle Driscoll, MPH

    Mulberry Maids की फाउंडर
    मिशेल ड्रिस्कॉल कोलोराडो में Mulberry Maids की मालिक है। ड्रिस्कॉल ने 2016 में कोलोराडो स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की और एक स्वच्छ वातावरण के हेल्थ बेनिफिट्स को समझते हैं।
    How.com.vn हिन्द: Michelle Driscoll, MPH
    Michelle Driscoll, MPH
    Mulberry Maids की फाउंडर

    मिशेल ड्रिस्कॉल कहती हैं: "आप रबिंग अल्कोहल, डिग्रीजर (degreaser), पीनट बटर या बेकिंग सोडा और ऑलिव ऑइल के मिक्स्चर के जैसे कई तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करके, आसानी से हार्ड प्लास्टिक पर से स्टिकर को निकाल सकते हैं। प्रॉडक्ट को प्लास्टिक पर लगाएँ, उसे कुछ मिनट्स के लिए सोखने दें, फिर एक कपड़े की मदद से स्टिकर को स्क्रब करके निकाल दें।"

  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    पीनट बटर में मौजूद ऑइल काफी सारे अधेसिव को ब्रेक कर देता है। स्टिकर को पीनट बटर की एक पतली सी परत से ढँक दें—किसी भी तरह का पीनट बटर आपके काम आएगा। इसे एक स्पंज और गरम, साबुन वाले पानी से साफ करने से पहले, कुछ मिनट्स का इंतज़ार करें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    मेयोनीज़ में मौजूद ऑइल, स्टिकर के बाद में बचने वाले चिपचिपे अवशेष को ब्रेक कर सकता है। इसे निकालने के लिए किसी भी तरह का मेयोनीज़ काम आएगा। इसे 15 मिनट्स के लिए रहने दें। फिर, एक सूखे कपड़े से इसे साफ कर दें।
    • अगर आपका अवशेष बहुत गाढ़ा है या पहली बार में नहीं निकल पाया है, तो आपको शायद इस प्रोसेस को दोहराना पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

केमिकल सोल्युशन से निकालना (Removing with Chemical Solutions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    स्टिकर को लैकर थिनर (lacquer thinner) से रगड़ें: ये एक स्ट्रॉंग सोल्युशन है, इसलिए आपको स्टिकर को केवल 5 से 10 मिनट्स के लिए ही सोखने देना है। आपके इसे सोखने देने के बाद, अधेसिव को पूरी तरह से साफ करने के लिए-स्टिकर को एक किसी चौड़े, सीधे आइटम से स्क्रेप करें। कुछ खास प्रॉडक्ट्स, जैसे कि Goo Gone, भी इसी तरह से काम करते हैं।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    आइसोप्रोपिल अल्कोहल (isopropyl alcohol)—90% सोल्युशन की सलाह दी जाती है, का एक कार्टन ले आएँ। इसे एक कपड़े के ऊपर थोड़ा डाल लें और फिर अधेसिव को साफ करना शुरू करें। स्क्रब करने के कुछ ही मिनट के बाद, अधेसिव निकलना शुरू हो जाएगा।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    स्टिकर को साफ करने के लिए आप WD-40 जैसे एक डिग्रीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप स्टिकर को रखना चाहते हैं, तो फिर WD-40 के द्वारा इसे नुकसान नहीं पहुँचने की पुष्टि के लिए, WD-40 को पहले स्टिकर के जरा से हिस्से के ऊपर इस्तेमाल करके देख लें। फिर, डिग्रीजर को एक साफ कपड़े पर या सीधे स्टिकी लेबल के ऊपर या फिर ग्लू के अवशेष पर स्प्रे कर दें। जब तक कि स्टिकर बाहर न आ जाए, तब तक इसे एक टॉवल से सर्कुलर मोशन में रगड़ें।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    स्टिकर को नेल पॉलिश रिमूवर के एक कंटेनर में सोखने दें। अगर आपके पास में पर्याप्त नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है, तो फिर आप रिमूवर को एक कपड़े से लगा सकते हैं और फिर स्टिकर को स्क्रब कर सकते हैं। अगर आप रिमूवर को रिएक्ट करने के लिए थोड़ा वक़्त दे देते हैं, तो आपके लिए स्टिकर को निकाल पाना आसान हो जाएगा।[६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

बचे हुए अधेसिव को निकालना (Removing Leftover Adhesive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    गू (goo) निकालने के लिए, बेकिंग सोडा और गरम पानी का या ऑइल इस्तेमाल करें: 3 Tbs बेकिंग सोडा और जरा सी मात्रा में पानी या ऑइल (लगभग 2 Tbs) मिलाकर एक पेस्ट बना दें। फिर पेस्ट का इस्तेमाल करें और अधेसिव निकालने के लिए एक कपड़े से स्क्रब करें। अगर ये निकल नहीं रहा है, तो अधेसिव पर पेस्ट लगा दें और उसे कुछ मिनट्स के लिए लगे रहने दें।[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    टेबल साल्ट (table salt) और एक वेट वाइप (wet wipe) का इस्तेमाल करें: अधेसिव को और हार्ड बनाने के लिए जरा सी मात्रा में टेबल साल्ट का इस्तेमाल करें। फिर, स्टिकर के ऊपर तब तक एक डिसइनफेक्टेंट वेट वाइप का इस्तेमाल करें, जब तक कि ये निकलना न शुरू हो जाए। आपको कई वेट वाइप्स का इस्तेमाल करना होगा।[८]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    पेंसिल को साफ करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रेगुलर इरेज़र भी ठीक रहेगी। अवशेष के ऊपर एक इरेज़र से तब तक ज़ोर से रगड़ें, जब तक कि ये निकलना न शुरू हो जाए। जब तक कि ज़्यादातर या पूरा अवशेष नहीं निकल जाता, तब तक ऐसा करते रहें। अगर वहाँ पर अभी भी कुछ बचा हुआ है, तो आप उसे निकालने के लिए एक ब्लेड का इस्तेमाल कर सकते हैं।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to प्लास्टिक के ऊपर से स्टिकर हटाएँ (Remove a Sticker from Plastic)
    अवशेषों को निकालने के लिए एक प्लास्टिक ब्लेड का इस्तेमाल करना बेहतर होता है। आप अमेज़न (Amazon) या इसी तरह की दूसरी वेबसाइट पर, खासतौर पर स्टिकर निकालने के लिए बनाई गई ब्लेड्स को पा सकते हैं। लेबल और स्टिकर रिमूवर्स के लिए सर्च करें। अवशेष के अंदर ब्लेड की नोक को डालें। फिर, जब तक कि अवशेष निकलना शुरू न हो जाए, तब तक ब्लेड को आगे और पीछे ले जाते रहें। अब लगभग पूरे या ज़्यादातर अवशेष के निकलने तक ब्लेड का इस्तेमाल करना जारी रखें।

सलाह

  • केमिकल सोल्युशन इस्तेमाल करते वक़्त ग्लव्स पहनना मत भूलें।
  • प्लास्टिक को गरम पानी और डिश-वॉशिंग लिक्विड के मिक्स्चर में सोखें। अब स्टिकर निकालने के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल की हुई किसी भी मेथड, जैसे कि WD-40 से बचे हुए जिद्दी अवशेषों को निकालने के लिए स्क्रब करें।
  • पीनट बटर की जगह पर, आप मार्जरिन (margarine) या हैंड लोशन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ग्लास पर चिपकी हुई ग्लू को घोलने के लिए, अच्छी तरह से काम करेगा।

चेतावनी

  • नेल पॉलिश रिमूवर इस्तेमाल करते वक़्त सावधानी बरतें। कुछ ब्रांड्स में एसीटोन (acetone) मौजूद होता है, जो प्लास्टिक को पिघला सकता है।
  • डिग्रीजर को प्लास्टिक आइटम के छिपे हुए हिस्से पर चेक कर लें। डिग्रीजर कुछ प्लास्टिक को पिघला सकता है।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michelle Driscoll, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
Mulberry Maids की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michelle Driscoll, MPH. मिशेल ड्रिस्कॉल कोलोराडो में Mulberry Maids की मालिक है। ड्रिस्कॉल ने 2016 में कोलोराडो स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ से पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की और एक स्वच्छ वातावरण के हेल्थ बेनिफिट्स को समझते हैं। यह आर्टिकल ७,८८९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
आर्टिकल समरी (Summary)X

प्लास्टिक से जिद्दी स्टिकर को निकालने के लिए, बेबी ऑयल या वेजीटेबल ऑयल का इस्तेमाल करें। सबसे पहले, एक साफ कपड़े से ऑयल लगाकर स्टिकर को पूरा गीला कर लें। ऑयल को कम से कम 5 मिनट के लिए स्टिकर के ऊपर सोखने दें। एक साफ कपड़े से स्टिकर को पोंछकर साफ कर दें, फिर छूट गए अवशेष को साबुन वाले पानी से धोकर साफ कर लें। आप चाहें तो प्लास्टिक से स्टिकर को निकालने के लिए एक हेयरड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हेयरड्रायर को लगातार हिलाते कुछ मिनट के लिए स्टिकर के ऊपर पॉइंट करके रखें, ताकि इससे प्लास्टिक पिघल न पाए। हीट से स्टिकर के अडेसिव या चिपकने वाले पदार्थ को लूज हो जाना चाहिए, ताकि ये स्टिकर को कोने से खींचने पर निकल आए। अब जब तक कि आप पूरे स्टिकर को निकाल नहीं लेते, तब तक उसे हीट देना जारी रखें। ये जानने के लिए कि स्टिकर निकालने के लिए आप किस तरह के केमिकल क्लीनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,८८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?