कैसे पौधों को पानी दें जब आप घर से बाहर हों

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हर किसी को समय-समय पर छुट्टी की आवश्यकता होती है। पालतू जानवर (पेट्स) तो अक्सर किसी दोस्त, पड़ोसी, या पेट बोर्डिंग हाउस (pet boarding house) की देखभाल में रख दिए जाते हैं, परंतु पौधों का क्या? कुछ पौधे पानी के बिना लंबे समय तक चल सकते हैं, परंतु अन्य पौधों को साप्ताहिक या यहां तक कि रोजाना देखभाल की जरूरत होती है। यदि आप यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत होगी कि, आपके पौधों को जीवित बचने के लिए, आपकी अनुपस्थिति में, पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता रहे। कुछ मामलों में, आपको अपने पौधों की देखभाल करने के लिए किसी दोस्त या पड़ोसी की जरूरत नहीं भी हो सकती है!

विधि 1
विधि 1 का 5:

वॉटरिंग बॉटल (Watering Bottle) का बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि मिट्टी पूरी तरह से सेचुरेटेड (saturated) है: यदि मिट्टी बहुत ज्यादा सूखी होगी, तो यह बॉटल में मौजूद पूरे पानी को सोख लेगी। यदि मिट्टी सूखी है, तो इसे अभी पानी दें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पतले गर्दन वाली कांच की बॉटल लें:
    इस काम के लिए एक शराब की बॉटल आदर्श होगी, क्योंकि यह 3 दिनों में, 4 से 6 वर्ग फुट (0.38 से 0.56 वर्ग मीटर) पानी देने के लिए पर्याप्त रूप से बड़ी होगी। यदि आपको इतने बड़े क्षेत्र में पानी देने की आवश्यकता नहीं है, तो आप छोटी बॉटल जैसे कि सोडा या बियर की बाटल का इस्तेमाल कर सकते हैं।[२]
    • वैकल्पिक रूप से, आप किसी स्टोर से खरीदा हुआ वाटरिंग-ग्लोब या एक्वा-ग्लोब का भी उपयोग कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बॉटल में पानी...
    बॉटल में पानी भरें, उसके मुंह पर अंगूठा रखें, और फिर उल्टा कर दें: इसे पूरा न भरें; मात्र, गर्दन के शुरूआत तक भरना ही काफी होगा। इस समय, आप उसमें अतिरिक्त आइटेम्स भी डाल सकते हैं जैसे कि लिक्विड फर्टीलाईजर्स (liquid fertilizers)। उल्टा करते समय, आप बॉटल के मुंह को अपने अंगूठे से बंद करें। बॉटल को उस पौधे के एकदम बगल में रखें, जिसे पानी देते रहना है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बॉटल की गर्दन को मिट्टी में दबाएं:
    बॉटल की गर्दन जैसे ही मिट्टी में घुसे, वैसे ही अपने अंगूठे को बाटल के मुंह से हटा लें। सुनिश्चित करें कि, बॉटल की गर्दन मिट्टी में कई इंच अंदर घुसी हुई है। यदि बाटल किसी तरफ झुकती है तो ठीक है, परंतु उसे मजबूत और सुरक्षित होना चाहिए।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि पानी ठीक से ड्रेन (drain) हो रहा है: यदि पानी बिल्कुल ही ड्रेन नहीं हो रहा है, तो संभवतः मिट्टी बाटल के मुंह को जाम कर रही होगी। यदि ऐसा हो रहा हो, तो मिट्टी में से बॉटल को निकाल लें, साफ करें, और बॉटल के मुंह पर स्क्रीनिंग (screening) का एक टुकड़ा चिपकाएं। बॉटल को दोबारा भरें और उसे फिर से मिट्टी में गाड़ दें।[४]
    • बॉटल के उपर पानी के लेवेल पर, पर्मानेंट मार्कर से एक लाइन खींचें। कुछ घंटों (या पूरे दिन) के बाद वापस जांच करें। यदि पानी का लेवेल आपके द्वारा खींची गई लाइन से नीचे है, तो इसका अर्थ है कि पानी ठीक से ड्रेन हो रहा है। यदि पानी का लेवेल अपरिवर्तित है, तो अवश्य ही कोई चीज़ रुकावट पैदा कर रही होगी।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक स्ट्रिंग ड्रिप सिस्टम बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शुरू करने से पहले मिट्टी को सेचुरेट करें:
    यदि मिट्टी बहुत ज्यादा सूखी हुई है, तो वह आपके बाहर जाने से पहले ही जग के सारे पानी को सोख लेगी। इस स्थिति में, जब तक आप वापस आयेंगे, तब तक संभवतः जग में कुछ भी पानी शेष नहीं बचा रहेगा। इस परेशानी से बचने के लिए, स्ट्रिंग ड्रिप सिस्टम बनाने से पहले ही, मिट्टी को खूब पानी दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पौधे के...
    अपने पौधे के बगल में, एक गैलन ((3.79 लीटर क्षमता) के साइज़ का जग रखें: जग को ऐसी पोजीशन में रखें जहां उस पर सूर्य की सीधी रोशनी न पड़े; इससे बाष्पन (evaporation) की मात्रा कम हो जाएगी। यदि आप केवल कुछ ही दिनों के लिए जा रहे हैं और पौधा छोटा हो, तो एक मेसन-जार (mason jar) पर्याप्त होगा।[५] जग में पानी अभी न भरें।
    • इस तरीके से आपके पौधे एक हफ्ते तक पानी पायेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 काटन या नायलॉन...
    काटन या नायलॉन की रस्सी (twine) का एक लंबा टुकड़ा काट लें: रस्सी इतनी लंबी हो कि जग के बाटम से, पौधे के बेस (base) तक पहुँच जाए। यदि आपको काटन या नायलॉन की रस्सी न मिल रही हो, या वह बहुत पतली हो, तो उसके बजाय कॉटन फैब्रिक के 3 स्ट्रिप्स की चोटी बनाएं, और उसका इस्तेमाल करें।[६]
    • स्ट्रिंग को पानी को होल्ड करने में अवश्य ही सक्षम होना चाहिए। यदि वह पानी को होल्ड नहीं कर सकती, तो यह विधि काम नहीं करेगी।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्ट्रिंग के एक छोर को जग में रखें:
    स्ट्रिंग जग के अंदर बाटम तक पहुंचनी चाहिए। यदि आप एक से अधिक पौधे को पानी देना चाहते हैं, तो एक से अधिक जग रखना, एक अच्छा विचार हो सकता है, अर्थात हर पौधे के लिए एक अलग जग। इस तरह, आपके बाहर रहने के दौरान जग में पानी खत्म होने का जोखिम नहीं रहेगा।
    • यदि आपके पास कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है जैसे कि सक्कूलेंट्स (succulents), तब आप 2 या 3 पौधों के लिए एक ही जग रख सकते हैं। यदि जग में पानी वास्तव में ही खत्म हो जाता है, तो भी आपके पौधे अपने वॉटर-रिटेनिंग (water-retaining) गुणों के कारण जीवित रह सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्ट्रिंग के दूसरे...
    स्ट्रिंग के दूसरे छोर को पौधे के बेस पर मिट्टी में दबाएं: स्ट्रिंग को लगभग 3 इंच (7.62 सेंटीमीटर) गहरा दबा होना चाहिए।[८] साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि स्ट्रिंग सूर्य की सीधी रोशनी में न रहे। आंशिक सूर्य तक तो ठीक है, परंतु यदि धूप बहुत अधिक है, तो पौधे को पानी पहुंचाने से पहले, खुद स्ट्रिंग ही सूख जाएगी।[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जग में पानी भरें:
    यदि आपके पौधों को फर्टिलाइजर की आवश्यकता हो, तो इस समय आप पानी में कुछ लिक्विड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं। यदि आपका पौधा धूप में है, तो जग के मुंह पर डक्ट टेप (duct tape) लगाने पर विचार करें; सावधान रहें कि स्ट्रिंग कहीं ढक न जाए। टेप, भाप बनने (evaporation) की दर को धीमा करने में सहाता करेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि जग का मुंह पौधे के बेस से ऊपर है: यदि जग बहुत नीचे स्थित हो, तो उसे थोड़ा ऊपर उठाने के लिए पुस्तक, ब्लॉक, या एक उल्टे पॉट (गमले) के ऊपर रखें। इस तरह, पानी स्ट्रिंग से नीचे ड्रिप कर पायेगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक बाटल ड्रिप सिस्टम बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि मिट्टी पूरी तरह से नम हो:
    यदि मिट्टी बहुत ज्यादा सूखी होगी तो आपके यात्रा के लिए निकलने से पहले ही, वह आपके बाटल के पूरे पानी को सोख लेगी। आपके जाने से पहले ही यदि मिट्टी पर्याप्त रूप से नम हो तो यह सुनिश्चित हो जाएगा कि पौधे, पानी को बहुत तेजी से नहीं सोख पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्लास्टिक की एक 2 लीटर (2-क्वार्ट) की बाटल लें:
    यदि वह पौधा छोटा है जिस्की देखभाल की जानी है, तो एक छोटी बाटल भी पर्याप्त होगी। चूंकि, आप बाटल को मिट्टी में दबा देंगे इसलिए, यह विधि बगीचे के पौधों या बड़े कंटेनर्स में लगे पौधों के लिए सबसे अच्छे ढंग से काम करेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हथौड़ी और कील...
    हथौड़ी और कील का प्रयोग करके बाटल के नीचे 2 छेद करें: यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि बाटल के नीचे पानी ड्रेन होने के के लिए कोई छेद नहीं है, तो पानी ड्रेन होने के बजाय रुका रहेगा। इससे काई (algae) पैदा हो सकती है।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाटल की दीवार में  भी 3 से 5 छेद बनाएं:
    आपको बहुत ज्यादा की आवश्यकता नहीं है; बस 3 से 5 छेद ही काफी होंगे। यदि आप बहुत ज्यादा छेद बना देंगे, तो पानी बहुत तेजी से निकलने लगेगा, जो आप नहीं चाहते हैं।
    • बाटल के एक ही तरफ छेद बनायें। बाटल को मिट्टी में दबाते समय उसे इस तरह घुमाएं कि छेद उस पौधे की तरफ रहें जिसे आप पानी दे रहे हैं।
    • बहुत से छेद के बजाय, बहुत कम छेद के साथ शुरू करना ही बेहतर होगा। यदि छेद पर्याप्त नहीं पड़ेंगे तो आप बाद में हमेशा और ज्यादा छेद कर सकते हैं, परंतु पहले से मौजूद छेद को बन्द करना मुश्किल होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पौधे के बगल में, मिट्टी में, एक गड्ढा बनाएं:
    गड्ढे इतना गहरा होना चाहिए कि बाटल की गर्दन ढक जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बाटल में पानी भरें, फिर उसे गड्ढे में घुसा दें:
    इस समय आप कुछ लिक्विड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं। धीरे-धीरे बाटल के चारों ओर की मिट्टी को थपथपायेँ परंतु सावधान रहें कि मिट्टी बाटल में न जाने पाए। [११]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यदि चाहें तो ढक्कन को बाटल पर लगा दें:
    ढक्कन, पानी के बहने की दर को, धीमा करने में मदद करेगा; यह उन पौधों के लिए ज्यादा अच्छा होगा जिन्हें बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है तथा आपके लिए भी यदि,आप लंबे समय के लिए बाहर जा रहें हैं। ढक्कन जितना कस कर बंद किया जाएगा, पानी उतने ही धीमी गति से बाहर बहेगा।[१२]
    • बाटल पर, पानी के लेवेल पर मार्कर से एक निशान बनाएं। कुछ घंटों के बाद वापस जांच करें। यदि पानी का लेवेल अपरिवर्तित रहे, तो ढक्कन को थोड़ा ढीला कर दें। यदि पानी के लेवेल में काफी गिरावट आ गई हो, तो ढक्कन को थोड़ा और कस दें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

किसी दोस्त या पड़ोसी से पूछना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी ऐसे दोस्त...
    किसी ऐसे दोस्त या पड़ोसी को ढूंढें जिस पर आप भरोसा करते हैं: इस व्यक्ति की पहुंच आपके लॉन तक होगी, और कुछ मामलों में, आपके घर के अंदर तक भी (यदि घर के अंदर के पौधों को भी पानी देने की जरूरत हो)। आश्वस्त हो लें कि आप इस व्यक्ति पर भरोसा करते हैं। यदि इस व्यक्ति को घर के अंदर के पौधों को भी पानी देना है, तो एक अतिरिक्त चाभी छोड़ना याद रखें ताकि उस व्यक्ति को घर के अंदर स्थित पौधों तक पहुंच मिल सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रीजनेबल (reasonable) रहें:
    किसी भी ऐसे व्यक्ति से मत पूछें जो बहुत दूर रहता हो, या जिसके लिए आपके घर पहुँचना एक बड़ी या परेशानी वाली बात होगी। उस व्यक्ति को आपके घर कम से कम बार आना पड़े, ऐसी कोशिश करें। कुछ व्यक्ति आपके घर सप्ताह में एक या दो बार आने के लिए सहमत हो सकते हैं, परंतु प्रतिदिन आने के लिए सहमत नहीं भी हो सकते हैं खासकर यदि आपका घर उनके रास्ते से अलग हो।
    • घर में बने किसी वाटरिंग-सिस्टम का उपयोग करने पर भी विचार करें। इस तरह, आपके पौधे घर में बने वाटरिंग-सिस्टम पर निर्भर रहेंगे, और आपके पड़ोसी को बस खाली हो हो चुके बोतलों को फिर से भरना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पानी की मात्रा...
    पानी की मात्रा की आवश्यकता के अनुसार, गमलों में लगे पौधों को अलग-अलग समूह में रखें: इससे आपके पड़ोसी को उनका ध्यान रखने में आसानी होगी। उदाहरण के लिए, आप सभी सक्यूलेण्ट्स (succulents) को एक एरिया में रख सकते हैं और आईवीज़ (ivies) को दूसरे में।[१३] अपने घर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए, पौधों को ट्रे पर रखने पर विचार करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 विशिष्ट देखभाल और...
    विशिष्ट देखभाल और पानी दिए जाने संबंधी निर्देशों को लिख लें: विस्तार से लिखें परंतु जटिल मत बनाएँ, और कुछ भी मानकर न चलें। आपके दोस्त या पड़ोसी के पास आपके जैसी ही बागवानी की स्किल नहीं भी हो सकती है। जो जानकारी आपको बेसिक प्रतीत होती है, हो सकता है कि वह आपके मित्र या पड़ोसी के दिमाग में भी न आए।
    • पानी देने के विशिष्ट निर्देशों का एक उदाहरण में ये शामिल हो सकते हैं: इस पौधे को ½ कप (120 मिलीलीटर) पानी हर शनिवार की शाम को दें।[१४]
    • विशिष्ट देखभाल निर्देशों के एक उदाहरण में ये शामिल हो सकता है: रोजाना बेसिल डिश से अतिरिक्त पानी को बाहर बहा दें।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जाने से पहले,...
    जाने से पहले, अपने पौधों की पेस्ट्स और बीमारी के लिए वॉटर-चेक करें: आपके द्वारा पौधों को पानी दिए जाने से, पौधों की देखभाल करने वाले व्यक्ति का काम, या आपके घर जाना कम हो जाएगा। अपने पौधों की पेस्ट्स या बीमारी की जांच करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वे आपकी यात्रा के दौरान स्वस्थ रहेंगे। यदि आपकी यात्रा के दौरान, पौधे पेस्ट्स या बीमारियों के शिकार हो जाते हैं, तो हो सकता है कि आपके दोस्त या पड़ोसी को यह समझ में ही न आए कि उन्हें करना क्या चाहिए। यदि देखभाल के दौरान आपके पौधे मर जाते हैं, तो वे अपने को दोषी महसूस कर सकते हैं!
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एहसान चुकाने की पेशकश करें:
    भले ही आप जानते हों कि, आपका मित्र या पड़ोसी आपकी पेशकश के "नहीं" बोलेंगे, फिर भी पेशकश करना ही विनम्रता होगी। यह आपके मित्र या पड़ोसी को इस बात के लिए भी आश्वस्त करेगा कि आप उनको मात्र यूज़ (Use) नहीं कर रहे हैं। अगली बार जब आप यात्रा पर जाएंगे तो ज्यादा संभावना रहेगी कि वे आपके पौधों कि देखभाल में मदद करें। यदि वे आपके प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं, तो आप अपनी पेशकेशह को अवश्य पूरा करें!
विधि 5
विधि 5 का 5:

मिनी ग्रीन हाउस सेट अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसा पारदर्शी,...
    एक ऐसा पारदर्शी, प्लास्टिक का बैग को चुनें जिसमें आपके गमलों में लगे पौधे फिट बैठ सकें: बैग, पौधों द्वारा रिलीज़ की गई नमी को रोके रखेगा। बाद में यही नमी पौधों पर वापस टपकेगी और उन्हें पानी प्रदान करेगी। सूरज की रोशनी बैग को पार करके पौधों तक पहुँच सकें इसलिए उसे पारदर्शी होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बैग के नीचे...
    बैग के नीचे एक गीली तौलिया रखकर, पौधों को उसके ऊपर रखें: तौलिया पौधों में नमी को बनाए रखने में मदद करेगा और मिट्टी को ज्यादा सूखने से रोकेगा। तौलिये के ऊपर केवल उतने ही पौधे रखें जितने फिट हो सकते हैं। पौधों की पत्तियों को एक-दूसरे को बमुश्किल छूना चाहिए। यदि पत्तियां एक दूसरे से उलझ रही हों, तो एक और बैग ले लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जितना संभव हो...
    जितना संभव हो उतनी हवा अंदर रोकते हुए बैग को बंद करें: आप एक रबर-बैंड या ट्विस्ट-टाई (twist tie) से बैग को बंद कर सकते हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, बैग के बंधे हिस्से को नीचे की ओर मोड़ें, और इसके चारों ओर एक और रबर- बैंड लपेटें।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पौधों को सूर्य की सीधी रोशनी से दूर ले जाएं:
    आप उन्हें घर के अंदर या बाहर कहीं भी रख सकते हैं, परंतु यह सुनिश्चित करें कि वे सूर्य की सीधी रोशनी से बाहर हों – तथापि, सूरज की आंशिक रोशनी ठीक रहेगी। यदि आप अपने पौधों को सूर्य की सीधी रोशनी में रखते हैं, तो वे अंदर कैद गर्मी के कारण झुलस जायेंगे। [१७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बड़े पौधों को बाथटब में रखें:
    यदि पौधे इतने बड़े हों कि प्लास्टिक के थैले के अंदर फिट न हो पा रहे हों, तो अपने बाथटब में प्लास्टिक-शीट और अखबारों से लाइनिंग बनाएँ। पौधों को ऊपर रखें, उन्हें तब तक पानी दें जब तक अखबार भीग न जाए, और शॉवर कर्टेन्स को बंद कर दें।[१८]
    • यदि आप लाइट खुली छोड़ सकते हैं, तो वैसा ही करें।

सलाह

  • गमलों में लगे पौधों को बाहर से घर के अंदर लाने से पानी को लंबे समय तक चलने में मदद मिलेगी।
  • इस बारे में सोचें कि आप कितने समय तक बाहर रहेंगे। यदि आप केवल वीकेंड के लिए जा रहे हों, तो जाने से एक रात पहले पौधों को अच्छी तरह से भिगोना, पौधों के लिए पर्याप्त हो सकता है।[१९]
  • इस बात को भी ध्यान में रखें कि मौसम कैसा होगा। यदि आप गर्म, ड्राइ क्लाइमेट में रहते हैं, तो आपको अपने पौधों को पानी देने के लिए केवल एक उलटी हुई बाटल से अधिक की आवश्यकता पड़ेगी। किसी पड़ोसी द्वारा आपके पौधों को पानी देना एक अच्छा विचार हो सकता है।[२०]
  • अपने पौधों के प्रकार पर भी विचार करें। नयी सीडलिंग को पुराने, जमे हुए पौधों की तुलना में अधिक देखभाल की आवश्यकता होगी।[२१]
  • यदि आप किसी को अपने पौधों की देखभाल करने के लिए कह रहे हैं, तो एहसान चुकाना याद रखें, अन्यथा वे अगली बार आपके पौधों की देखभाल के लिए तैयार नहीं होंगे।
  • अपने वाटरिंग-सिस्टम को, जाने से कुछ दिन पहले, टेस्ट करें जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि वह तय तरीके से काम कर रहा है।
  • एक ड्रिप-सिस्टम, टाइमर, या अन्य ऑटोमैटिक सिंचाई यंत्र इन्स्टाल करें। इसके फैंसी या स्थायी होने की आवश्यकता नहीं है। आपके पौधों के लिए सही जगहों पर किए गए छेद वाली एक साधारण ट्यूब को होज़- बिब (hose bib) पर स्थित टाइमर से जोड़ा जा सकता है।

चेतावनी

  • ये सुझाव आपके पौधों को हमेशा के लिए पानी नहीं देंगे!
  • अपने थोड़े समय के लिए बाहर रहनी वाली बात किसी को भी बताते समय सावधानी बरतें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

वॉटरिंग बॉटल

  • ग्लास वाइन बॉटल

स्ट्रिंग ड्रिप सिस्टम

  • मेसन जार
  • प्राकृतिक रस्सी या काटन फैब्रिक

बाटल ड्रिप सिस्टम

  • 2 लीटर (2-क्वार्ट) की प्लास्टिक की बोतल
  • कील
  • हथौड़ी

मिनी ग्रीन हाउस सेट अप करना

  • पारदर्शी, प्लास्टिक बैग
  • ट्विस्ट टाई या रबर-बैंड
  • तौलिया
  • बाथटब (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है। यह आर्टिकल २३,११४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,११४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?