कैसे पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कुत्ते के नए बच्चों (puppies) को जब तक घर से अवगत न कराया जाए, तब तक उन्हें घर के बारे में कोई जानकारी नहीं होती। कुत्ते के बच्चे को घर का आदी एंव पोटी ट्रेंड करना उसकी ट्रेनिंग का एक जरूरी हिस्सा होता है। उसकी ट्रेनिंग से जुड़ी कुछ बुनियादी जानकारी से आप उसे बहुत जल्द ही इसके लिए ट्रेंड कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

कुत्ते के बच्चे को उचित माहौल दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पपी द्वारा दुनिया को देखने के नज़रिए को समझें:
    कुत्ते के बच्चे इस बात को नहीं समझते कि इंसान को क्या चीज़ सही और क्या गलत लगती है। हालांकि वह हमसे बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं। कारपेट के ऊपर पेशाब करना बुरा व्यवहार है, उन्हें यह बात नहीं मालूम होती। घर के बाहर मौजूद घास और घर में बिछा कारपेट, दोनों उनके लिए बराबर हैं। लेकिन आप आपके पपी को दोनों में फर्क करना सिखा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    घर में मिला शुरुआती माहौल पपी की ट्रेनिंग में अहम किरदार अदा करता है। अगर आप शौच के लिये उसे बाहर ले जाते हैं, तो वह खुद भी ऐसा करना सीख जाएगा। अच्छी गतिविधि करने पर अगर आप पपी को प्यार दुलार देंगे, तो वह उसको समझने लगेगा और वह गतिविधि उसके व्यवहार का हिस्सा बन जाएगी। हाँ, इसमें कुछ समय लगेगा और इसको आपको कई बार दोहराना पड़ सकता है।
    • अगर आप आपके पपी को घर में मल-मूत्र करता हुआ पाते हैं, तो उसको फौरन रोकें। उसको रोकने के लिए “बाहर जाओ!” जैसे शब्दों का प्रयोग करें। आदेश देते समय उसपर चिल्लाए नहीं। आपके आदेश का मक़सद बस उसको वह गतिविधि करने से रोकना है।
    • पपी को उठाकर बाहर मल-मूत्र करने वाली जगह पर लेकर जाएं। अगर वह निर्धारित जगह पर मल-मूत्र करता है, तो उसको शाबाशी दें और उसको खाने को ट्रीट दें।[१] इस बात का ध्यान रखें कि पपी को हर बार एक ही जगह पर शौच के लिए लेकर जाना है। पपी को बाहर ले जाते समय लीश (leash) बांधना बहुत अच्छा रहेगा, ताकि उसको निर्धारित जगह पर रोका जा सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेशाब निकल जाने...
    पेशाब निकल जाने जैसी गलती करने पर पपी को सजा देने से बचें: आपका पपी नहीं समझ सकता कि आप उसको किस बात की सजा दे रहे हैं। डांटने और मारने से उसके अंदर सिर्फ आपका खौफ बैठ जाएगा। ऐसा करने से वह घर के बाहर आपकी नजरों से दूर कहीं जाकर छिप भी सकता है।[२] अगर आप सकारात्मक तरीके से उसकी ट्रेनिंग नहीं करेंगे, तो घर में तोड़-फोड़ करने के अलावा उसके व्यवहार में बहुत से गंभीर बदलाव आ सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    इस बात का ध्यान रखें कि आपका पपी सीमित समय के लिए ही पेशाब को रोक सकता है: आपके पपी की उम्र उसकी ट्रेनिंग में खास अहमियत रखती है और आप पपी के मल-मूत्र के अंतराल को सीमित समय का ही रख सकते हैं। उसके द्वारा कोई गलती होने पर परेशान ना हों। उसको एक छोटे बच्चे की ही तरह समझें, जो अभी मल-मूत्र पर पूरी तरह काबू नहीं कर सकता है।[३] इसके लिए आप नीचे बताए हुए नियमों का पालन कर सकते हैं:[४]
    • इनकी आयु का 8 से लेकर सौलवाँ सप्ताह मेल-जोल सीखने में अहम भूमिका निभाता है।[५] इस आयु में आपका पपी केवल 2 घंटों के लिए ही पेशाब को रोक सकता है और घर में उसकी ट्रेनिंग करने के लिए भी यह समय बहुत उचित रहता है।
    • 16 हफ्ते का होने पर अब आपका पपी 4 घंटों तक पेशाब को रोक सकता है। इससे कम आयु होने पर आपका पपी केवल 2 घंटों के लिए ही पेशाब रोक सकता है। इससे अधिक समय होने पर उसके लिए पेशाब करना जरूरी हो जाएगा।[६]
    • 4 से 6 माह के होने पर पपी घर के नियमों के पूरी तरह आदी हो जाते हैं, लेकिन इस उम्र में अक्सर इनका ध्यान भटक जाता है। इसलिए आप इन्हें अभी "हाफ" ट्रेंड भी कह सकते हैं। वह इस उम्र में दुनिया को जानना चाहते हैं, इसलिए जब आप उसको शौच वाली जगह पर लेकर जाते हैं, तो हो सकता है कि वह किसी तितली के पीछे दौड़ने लगे और शौच करना ही भूल जाए। चार माह का पपी 4 से 5 घंटों तक पेशाब को रोक सकता है, जबकि 6 माह का पपी 6 से 7 घंटों के लिए इस पर काबू कर सकता है।
    • पपी 6 से 12 माह के होने पर व्यस्क होना शुरू हो जाते हैं, जिसके कारणवश नर कुत्ते टाँग उठा कर फर्नीचर पर पेशाब करना शुरू कर देते हैं, जबकि मादा प्रजनन के लिए तैयार हो जाती हैं। इस समय कुत्ते पेशाब को 7 से 8 घंटों के लिए रोक सकते हैं।
    • 12 से 24 महीने का होने पर आपका पपी लगभग पूरी तरह व्यस्क हो जाता है, वयस्क होने की उम्र उसकी नस्ल पर भी निर्भर करती है। उम्मीद है आपने आपके पपी को इस आयु से बहुत पहले ही ट्रेंड कर दिया होगा, अगर नहीं, तो यह जान लें कि व्यस्त कुत्तों को भी ट्रेंड किया जा सकता है। हालांकि यह काम असंभव नहीं है, लेकिन कम उम्र के कुत्तों के मुक़ाबले बड़ी उम्र के कुत्ते जिनकी आदत बिगड़ गई हो, उन्हें ट्रेंड करने ज्यादा मुश्किल होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कुत्ते की प्रजाति का पता करें:
    छोटे कुत्तों के मुकाबले बड़े कुत्तों को शौच के लिए ट्रेंड करना आसान होता है। क्योंकि छोटे कुत्तों का पाचन तंत्र छोटा होता है, जिसकी वजह से इन्हें बार-बार शौच के लिए जाने की आवश्यकता पड़ती है।[४] छोटे कुत्ते ऐसी जगह पर भी शौच करने चले जाते हैं जहां पर आप की नजर नहीं पड़ती और जब तक आपको पता चलता है, तब तक कुत्ते को यह करने की आदत हो चुकी होती है। इससे बचने के लिए घर की ऐसी जगहों तक, कुत्ते की पहुंच को सीमित रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    इंसानों की तरह ही पपी भी अपनी खाने और सोने वाली जगह के पास शौच करना पसंद नहीं करते। मल-मूत्र पर काबू करना सिखाने के लिए क्रेट ट्रेनिंग एक कारगर तरीका है।[७] क्रेट (crate) पपी को सुरक्षा भी प्रदान करती है। जब आप आसपास हों तो क्रेट का दरवाजा खुला रखें, ताकि वह अपनी मर्जी से अंदर और बाहर आ जा सके। क्रेट के अंदर खिलौने, ट्रीट और नरम बिस्तर जरूर बिछाएं। ध्यान रहे कि क्रेट में पपी को बंद करने का मक़सद सजा देने के बजाय उसको खुश रखना है।
    • बहुत से कुत्ते क्रेट के जल्दी आदी हो जाते हैं, जबकि कुछ को इसका आदी होने में समय लगता है।
    • आपके कुत्ते को जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर क्रेट में बैठने की आवश्यकता पड़ सकती है। पशु चिकित्सक, यात्रा या ग्रूमिंग के लिए ले जाते समय, आपके कुत्ते को क्रेट में बैठना पड़ सकता है। इसलिए बचपन में ही उसको इसका आदी बनाना बहुत उचित रहेगा।
    • 6 माह से कम उम्र के पपी को क्रेट के अंदर 3 से 4 घंटों से अधिक के लिए न छोड़ा जाए, भले ही आपका पपी मल-मूत्र पर काबू कर लेता हो। इस उम्र में उन्हें ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है।[८] अगर आप दिन के समय काम पर जाते हैं, तो किसी डॉग वाकिंग (dog-walking) सर्विस को हायर करें, ताकि वह आपके पपी को बाहर वाकिंग पर ले जा सके।
    • जब आप वापस घर पहुंचे, तो आप आपके पपी को क्रेट में से फौरन बाहर निकालें और उसे बाहर लेकर जाएं, ताकि वह घर में शौच करने की गलती न करे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पपी के आकार के मुताबिक क्रेट को सेट करें:
    क्रेट को इस तरह सेट किया जाए कि आपका पपी उसमें आसानी से लेट, बैठ और घूम सकें। क्रेट का आकार इतना बड़ा नहीं होना चाहिए कि पपी क्रेट के एक कोने में मल-मूत्र करके दूसरे कोने में जाकर सो जाए। ऐसा करने का मक़सद यह है कि मल-मूत्र पर न सोने की इनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति बनी रहे और वह घर से बाहर जाकर ही मल-मूत्र करे। अगर आपके पास बड़ी नस्ल का कुत्ता है, तो मार्केट में ऐसी क्रेट भी मौजूद हैं, जिनको कुत्ते के शरीर के आकार के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है। इससे कुत्ते का आकार बढ़ने पर आपको बड़ी क्रेट नहीं खरीदना पड़ेगी। अगर आपके पास क्रेट नहीं है, तो आप आपके बाथरूम के किसी हिस्से के आगे बेबी गेट लगाकर, इसे इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।[९]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: David Levin

    David Levin

    प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर
    डेविड लेविन Citizen Hound, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया में स्थित एक प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग बिज़नेस के मालिक हैं। 9 वर्ष से अधिक के प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग और ट्रेनिंग के अनुभव के साथ, डेविड के बिज़नेस को Beast of the Bay द्वारा 2019, 2018, और 2017 के लिए "Best Dog Walker SF" के लिए वोट किया गया है। Citizen Hound को, SF Examiner और A-List द्वारा 2017, 2016, 2015 के लिए #1 Dog Walker के लिए रैंक किया गया है। Citizen Hound को अपनी कस्टमर सर्विस, केयर, स्किल, और रेपुटेशन पर गर्व है।
    How.com.vn हिन्द: David Levin
    David Levin
    प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर

    हमारे विशेषज्ञ का सुझाव: कुत्ते के लिए ऐसे पेन (pen) यानी पिंजरे का चुनाव करें, जिस के आकार को आप कुत्ते के शरीर के हिसाब से एडजस्ट कर सकें। जब आप बाहर जाएं, तो पिंजरे में कुत्ते के पास इतनी जगह होनी चाहिए कि वह आसानी से घूम जाए और खड़ा हो सके। हालांकि समय गुजरने के साथ आपको पिंजरे का आकार बढ़ा देना चाहिए, ताकि आपकी गैरमौजूदगी में इमरजेंसी समय में वह दूसरे कोने में जाकर शौच कर सके।

  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पपी को वापस...
    पपी को वापस घर लाने से पहले शौच के लिए निर्धारित जगह पर लेकर जाएं: यह जगह आप घर के पिछवाड़े में किसी इमारत के नजदीक या गार्डन के किसी कोने में भी बना सकते हैं जहां पर वह हवा, आंधी से बच सके। इस बात का ध्यान रखें कि पपी के आदी होने पर आप जगह में बार-बार बदलाव नहीं कर सकते। इसलिए जगह का सोच समझकर चुनाव करें, ताकि पपी आपके द्वारा किए गए बदलाव से परेशान न हो।[१०]
भाग 2
भाग 2 का 3:

दिनचर्या बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    अगर आप पपी के खाने पीने का टाइम निश्चित करते हैं, तो इससे आपकी मेहनत का बहुत जल्दी नतीजा मिलेगा। पपी को उसकी मर्जी के हिसाब से हर समय खाना देने से उसकी शौच की ट्रेनिंग और मुश्किल हो जाएगी। इसके अलावा निश्चित समय पर पपी को रोज बाहर ले जाने से आपको भी आसानी रहेगी। हमेशा पपी को खाना खिलाने के 15 से 20 मिनट बाद बाहर लेकर जाएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शौच का समय निश्चित करें:
    पपी को शौच के लिए ट्रेंड करते समय, नियमितता सबसे ज्यादा मायने रखती है। अगर आप नियमित रहेंगे और रोजाना एक ही समय पर वही काम दोहराएंगे, तो पपी बहुत जल्द ही यह सब कुछ सीख लेगा। लेकिन अगर आप बार-बार उसके रूटीन में बदलाव करेंगे, तो इससे पपी उलझन का शिकार हो जाएगा। रोजाना का एक रूटीन बनाएं जिसको पपी समझ सके।[४] पपी को नीचे बताए हुए समय पर रोजाना बाहर लेकर जाएं:[११]
    • सुबह उठते ही पपी को बाहर लेकर जाया जाए।
    • पपी को खाने के 20 मिनट बाद शौच के लिए जाने की आवश्यकता होती है।
    • दिन में कभी भी नींद लेने के बाद
    • खेल-कूद के फौरन बाद
    • रात में सोने से पहले, इसके अलावा 8 से 14 हफ्तों की आयु वाले कुत्तों को रात में भी पेशाब के लिए जाने की आवश्यकता होती है। इसलिए इनकी क्रेट को अपने नजदीक रखें, ताकि रात में आप उसकी आवाज सुन सकें और इसके साथ ही साथ अपनी चप्पलों, लीश (leash) और कपड़ों को रात में बाहर जाने के लिए तैयार रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    अपने पपी को अब फौरन शौच के लिए ट्रेंड करना शुरू करें: जैसे ही आपका पपी आसपास के माहौल से अवगत हो जाए, तो उसे फौरन पीने को पानी दें और बाहर निर्धारित जगह पर शौच के लिए लेकर जाएं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    आपका पपी बहुत जल्द यह समझ जाएगा कि शौच के लिए उसे बाहर जाना चाहिए, लेकिन वह अभी यह नहीं समझता कि आपको इस बारे में कैसे बताया जाए। ऐसे संकेतों पर नजर रखें, जिनसे लगता हो कि पपी का ब्लैडर (bladder) पूरी तरह भर चुका है। भौंकना, आप जिस दरवाजे से पपी को बाहर लेकर जाते हैं उसे खरोंचना, बेचैनी, आसपास की जगह को सूंघना और गोल-गोल घूमना यह सब पपी को पेशाब आने के संकेत हैं।[१२] अगर आपको उसके व्यवहार में ऊपर बताए हुए बदलाव नजर आ रहे हैं, खासतौर पर तब, जब आप उसे काफी समय से बाहर न लेकर गए हों, तो यह उसको बाहर ले जाने का उचित समय हो सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कोई शब्द शौच का आदेश देने के लिए तय करें:
    पपी को बाहर शौच के लिए ले जाने के साथ-साथ आपको कोई ऐसा शब्द भी आदेश के लिए तय करना होगा जिसे वह शौच से जोड़ सके, जैसे "पोटी करने चलो" "फ्रेश होने चलो” इत्यादि।[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस कमांड को नियमित रूप से इस्तेमाल करें:
    इस बात का ध्यान रखें कि आपको इस कमांड को केवल पपी को शौच के लिए ले जाते समय ही इस्तेमाल करना है। हर बार पपी को शौच के लिए ले जाते समय इस कमांड का इस्तेमाल करें। इस तरह पपी इस कमांड को शौच से जोड़ लेगा। यह तरीका भविष्य में दोस्त, रिश्तेदार या सफर में पपी को ले जाते समय आपके बहुत काम आएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    जैसे ही पपी शौच कर चुके, तो उसको वापस अंदर ले जाने से पहले फौरन उसे शाबाशी दें, ताकि वह शाबाशी को उसके द्वारा किए गए कार्य से जोड़ सके।[१४]
    • शौच करने के फौरन बाद पपी को शाबाशी दी जाए, लेकिन ध्यान रहे कि शौच करते समय उसको डिस्टर्ब न किया जाए। बहुत से पपीज़ बहुत ही नाज़ुक तबीयत के होते हैं, अगर उन्हें शौच करते समय शाबाशी दी जाए, तो वह घबरा कर बिना शौच करे भी लौट सकते हैं। पपी यह भी सोच सकता है कि आपने उसे रुकने का कमांड दिया है, ताकि आप उसे ट्रीट दे सकें। इसलिए शाबाशी देने का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है।
    • इस बात को भी जान लें कि खेलना-कूदना भी शाबाशी देने जैसा होता है। जैसे ही पपी शौच कर चुके, तो आप उसके साथ खेल सकते हैं। पपी को ऐसा नहीं लगना चाहिए कि शौच करते ही आप उसको शाबाशी देते हैं और शाबाशी के फौरन बाद ही मनोरंजन खत्म हो जाता है। इसलिए शौच के बाद आप पपी के साथ खेल कूद कर सकते हैं, जिसके कारण पपी शौच करने में जल्दी करेगा, ताकि वह आपके साथ खेल-कूद कर सके।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    डांट डपट और सज़ा दिए बगैर अच्छे व्यवहार को बढ़ावा दें: अगर पपी नियमित समय पर निर्धारित जगह पर जाकर 3 से 5 मिनट के अंदर ही शौच कर लेता है, तो उसको शाबाशी दें और क्रेट के बाहर मौजूद पेन (pen) में रखें, ताकि उसे और ज्यादा खुला माहौल मिल सके। लेकिन पपी अगर 3 से 5 मिनट के अंदर शौच न करे, तो 15 से 20 मिनटों के लिए उसको क्रेट में बंद कर दें और फिर उसको दोबारा बाहर निर्धारित जगह पर लेकर जाएं, अगर वह अब शौच कर लेता है, तो उसको इस तरह पहले से अधिक आजादी मिलेगी और अगर वह अब भी शौच न करे, तो उसे दोबारा क्रेट में ले जाकर बंद कर दें।
    • पपी क्रेट में बंद करने पर रोएगा, बस थोड़ा सा ध्यान देकर, उसे अच्छा व्यवहार करने का बढ़ावा दे सकते हैं। अच्छा व्यवहार करने पर उसे इनाम और शाबाशी दी जाए और क्रेट में बंद करने की बजाय अधिक आजादी दी जाए। इससे वह भविष्य में अच्छा व्यवहार और गतिविधि करने के लिए उत्सुक रहेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    अगर आप अपने पपी के साथ अकेले रहते हैं, तो इसमें कोई समस्या नहीं, लेकिन अगर आपका पपी ऐसे घर में रहता है, जिसमें कई सदस्य मौजूद हैं, तो इस बात को सुनिश्चित करें कि पपी की शौच ट्रेनिंग को आसान और जल्दी खत्म करने के लिए हर एक सदस्य अपना योगदान दे। सदस्य जितना बनाए गए प्लान के मुताबिक चलेंगे उतने जल्दी ही आपको ट्रेनिंग के नतीजे देखने को मिलेंगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    शाम के समय ही पपी के पानी के बर्तन को हटा दिया जाए: सोने से लगभग ढाई घंटे पहले पपी के पानी के बर्तन को हटा लें।[१५] इससे आप यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि आपको सिर्फ सोने से पहले ही पपी को एक बार शौच के लिए ले जाना है। अधिकतर पपीज़ 7 घंटों तक पेशाब किए बगैर सो सकते हैं। इसलिए अगर आप समय पर उसके पानी के बर्तन को हटा देते हैं, तो रात में पेशाब निकल जाने की आशंका कम ही रहेगी।[१६]
    • अगर आपका पपी रात को शौच जाने के लिए आपको उठाता है, तो बिना ज्यादा वक्त बर्बाद किए उसको शौच के लिए लेकर जाएं। अगर आप लाइट ऑन करने और खेलने में वक्त लगाते हैं, तो पपी यह सोच सकता है कि यह खेलने का समय है और भविष्य में वह आपको शौच जाने की बजाय खेलने के लिए भी उठा सकता है।[१७] इसलिए पपी को सीधा शौच के लिए लेकर जाएं और वापस उसको उसके बिस्तर पर लाकर सोने के लिए छोड़ दें।
  11. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    पेशाब निकल जाने जैसी घटना होने पर फौरन अच्छे से सफाई करें: हार्ड-वुड या टाइल्स फ्लोर को अच्छे से साफ करके इस पर डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव करना चाहिए। कारपेट्स को कारपेट क्लीनर से साफ करना चाहिए। यह करना बहुत जरूरी है क्योंकि कुत्तों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। अगर उन्हें थोड़ी सी भी मल-मूत्र की गंध मिल गई, तो वह भविष्य में भी उसी जगह पर मल-मूत्र कर सकते हैं।[१८] इसीलिए कुत्तों को घर में खुला छोड़ने से पहले शुरुआती कुछ महीनों तक लीश (leash) से बांध कर रखना चाहिए।
    • बहुत से लोग सुपर मार्केट से कमर्शियल क्लीनर्स खरीद लाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में ज्यादातर अमोनिया मौजूद होता है। अमोनिया की गंध बिल्कुल कुत्ते के मूत्र जैसी होती है। इसलिए अगर आप इस क्लीनर से अपने कारपेट को साफ करते हैं, तो कुत्ते को उस जगह पर से अमोनिया की गंध आएगी और वह इसे दूसरे कुत्ते के मूत्र की गंध समझकर, उसको दबाने के लिए दोबारा वही पेशाब कर देगा।
    • कुत्ते के पेशाब को साफ करने के लिए खासतौर पर बनाए गए कमर्शियल प्रोडक्ट्स में खास एंजाइम्स होते हैं, जो मूत्र की गंध को खत्म कर देते हैं, जिससे आपका पपी वहां पर दोबारा पेशाब नहीं करेगा। यह प्रोडक्ट आपको पेट स्टोर्स, पशु चिकित्सक, डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर या ऑनलाइन मिल जाएगा। यह प्रोडक्ट्स कुत्ते के मूत्र की गंध मिटाने और सफाई करने में काफी कारगर रहते हैं।[४]
    • बहुत से लोग वाइट या डिस्टिल्ड विनेगर और पानी का मिश्रण को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर इस काम के लिए इस्तेमाल करते है।
भाग 3
भाग 3 का 3:

आपकी गैर-मौजूदगी के समय के लिए जरूरी तैयारियां

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शुरुआत में पपी...
    शुरुआत में पपी को घर में सीमित जगहों तक ही जाने दें: क्रेट्स, डॉग पेन्स, बेबी गेट्स और लीश का इस्तेमाल करके, अपनी तरफ से पपी को घर में सीमित जगहों तक रखने की पूरी कोशिश करें और पेशाब निकलने की संभावना को कम करें।
    • जब आपका पपी छोटा हो तब क्रेट के आसपास की जगह 4 से 6 फिट से अधिक नहीं होना चाहिए। जैसे-जैसे कुत्ता बड़ा होता जाए और घर का आदि होता जाए, तो आप क्रेट के आसपास की जगह को बढ़ा सकते हैं। जितना अधिक कुत्ता खुद पर काबू कर पाएगा, आप उसको उतनी अधिक जगह घर में घूमने फिरने को दे सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप की निगरानी...
    आप की निगरानी में पपी को घर में लीश बांधकर घर में घूमने फिरने दें: अगर वह इतना समझदार हो गया है कि शौच आने पर आपको संकेत दे सके, तो आप चाहें तो उसे लंबे समय के लिए भी ऐसा करने दे सकते हैं। यहां तक पहुंचने में पपी को 2 हफ्ते का समय लगना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
    आपका पपी अब भी घर में मल-मूत्र कर सकता है, भले ही आप यह सोच रहे हों कि वह तो अब ट्रेंड हो गया है। ऐसी घटना कई कारणों जैसे रूटीन में बदलाव, जिज्ञासा या व्यस्क होने की वजह से हो सकती है। ऐसा होने पर फौरन पपी का पुराना रूटीन दोबारा शुरू करें। वह जल्द ही पुराने रूटिंग का पालन करने लगेगा।[१९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पपी के लिए फ्लैप डोर (flap door) रखें:
    अगर आपके घर के आसपास ऐसा गेट और फेंसिंग है, जिससे‌ पपी बाहर न निकल सके, तो डॉग डोर आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। फेंसिंग होने के बावजूद भी जंगली जानवर जैसे भेड़ियों से सावधान रहें, जो आपके पपी को खा सकते हैं।
    • अपने कुत्ते को ज्यादा समय के लिए बाहर अकेला न छोड़ें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पपी के इस्तेमाल के लिए न्यूज़पेपर बिछाएं:
    अगर आपके घर में डोगी डोर या खुली जगह नहीं है या फिर आप की गैर-मौजूदगी में कोई उसे बाहर शौच के लिए ले जाने वाला नहीं है, तो आप घर में निर्धारित जगह पर पपी को शौच कराने के लिए पेपर ट्रेनिंग मेथर्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप समय पर घर नहीं लौट पाते, तो यह पपी के शौच के लिए दूसरे विकल्प के तौर पर काम आएगा। न्यूज़पेपर बिछाएं या फिर पपी के लिए एक छोटा डिब्बा रखें। पपी क्योंकि ऐसी जगह पर ही शौच करेगा जहां पर उसे पहले किए गए मल-मूत्र की गंध आ रही हो, तो इस काम के लिए आप उस डिब्बे में वह कपड़ा रख सकते हैं, जिससे आपने पहले मल मूत्र साफ किया था।[२०]
    • बहुत से लोग न्यूज़पेपर बिछाना छोड़ देते हैं, क्योंकि वह कहते हैं कि पपी के घर में पेशाब करने में कोई हर्ज नहीं है। इसलिए वह न्यूज़पेपर नहीं बिछाते, क्योंकि उन्हें मल-मूत्र साफ करने में बुरा महसूस नहीं होता। हर मालिक को कहीं ना कहीं से तो शुरुआत करनी ही होगी। अगर आपको थोड़ा बहुत मल मूत्र साफ करने में कोई घृणा नहीं आती, तो यह आपकी फैमिली और आपके कुत्ते के लिए बहुत अच्छा रहेगा।
    • न्यूज़पेपर पर शौच करने का आदी होने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन अगर आप धीरे-धीरे न्यूज़पेपर की जगह को कम करते जाएंगे, तो आप अपने घर को पपी के पेशाब निकलने जैसी घटना से बचाने में कामयाब हो सकते हैं। पपी को पूरे घर में घूमने-फिरने से रोकने के लिए, पपी को छोटी सी जगह में सीमित कर दिया जाए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पपी की देखभाल की किसी को जिम्मेदारी दें:
    अगर आप घूमने-फिरने जाते हैं, तो आपके पपी की देखभाल के लिए कोई और भी होना चाहिए। अगर आप आपके परिवार या दोस्तों के साथ रहते हैं, तो उन्हें इस काम की जिम्मेदारी दें। अगर आप आपके परिवार के साथ कहीं जा रहे हैं, तो किसी ऐसे व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाए जो अच्छे से पपी की देखभाल कर सके। उसको पपी के रूटिंग के बारे में, जैसे उसका सोना, उसको कब खिलाएं और कब ना खिलाए इत्यादि, सब बताएं। आप केनल (kennel) सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केनल उस जगह को कहते हैं, जहां पर आप की गैर-मौजूदगी में आपके पपी या कुत्ते की देखभाल की जाती है।
    • इस बात का भी ध्यान रखें कि केनल (kennel) के अलग शेड्यूल की वजह से आपके पपी को अगर वहां ज़बरदस्ती शौच कराने पर मजबूर किया जाता है, तो आपके द्वारा कराई गई सारी ट्रेनिंग पर पानी फिर सकता है। इस सुविधा के फायदे भी हैं, और नुकसान भी, इसलिए बहुत सोच समझकर कोई फैसला लिया जाए।

सलाह

  • जब आप आपके कुत्ते को बाहर ले जाने की ट्रेनिंग दे रहे हों, तो इस बात का ध्यान रखें कि उसको केवल एक ही जगह पर लेकर जाया जाए। इससे वह उस जगह को शौच से जोड़ लेगा, जिससे ट्रेनिंग और आसान हो जाएगी।
  • ज्यादातर कुत्ते एक ही दरवाजे को बाहर जाने से जोड़ लेते हैं। जैसे-जैसे वह बड़े होते जाते हैं, तो आमतौर पर बाहर जाने के लिए वह उस दरवाजे के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। हर कुत्ता बाहर जाने के लिए अलग तरह से संकेत देता है। कुछ कुत्ते भौंकते हैं, तो कुछ कुत्ते दरवाजे के आसपास दौड़ते हैं और बहुत से कुत्ते दरवाजे को खुरचते हैं। अगर आप बार-बार दरवाजा नहीं बदलना चाहते हैं, तो खुरचने की आदत को बढ़ावा न दें।
  • पपी पर कड़ी नजर रखें, खासतौर पर ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में यह बहुत जरूरी है। पपी को लीश (leash) से अपने पास किसी चीज से बांधकर रखने से आप उसको घर में आसानी से ढूंढ सकेंगे। अगर आप किसी कारण से उस पर लगातार नजर नहीं रख सकते, तो उसको किसी सुरक्षित जगह पर जैसे क्रेट या कोई छोटा कमरा जिसका फर्श आसानी से साफ किया जा सके, उसमें पपी को छोड़ दें। कमरे में एक छोटा दरवाजा भी होना चाहिए जहां से आप जब चाहें पपी को देख सकें।
  • अच्छा व्यवहार करने पर उसे हमेशा लाड़-दुलार और शाबाशी दी जाए। जहां तक हो सके बुरे व्यवहार को नजर-अंदाजर किया जाए। वह बहुत जल्द ही सीख जाएगा कि अच्छा व्यवहार करने से उसे आपके साथ ज्यादा समय गुजारने को मिलता है, इससे वह भविष्य में अच्छे व्यवहार को ज्यादा प्राथमिकता देगा।
  • शुरुआत में अच्छा व्यवहार करने पर आप उसे ट्रीट भी दे सकते हैं। लेकिन जब अच्छा व्यवहार करना उसकी आदत में आ जाए, तो आप ट्रीट की बजाय केवल शाबाशी भी दे सकते हैं। ऐसा करने से आप यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि आपका कुत्ता केवल ट्रीट के लालच में ही अच्छा व्यवहार नहीं करता है।
  • अगर आप शुरुआत में पपी की ट्रेनिंग में नियमित बने रहते हैं, खासतौर पर रात के समय या टीवी पर फेवरेट शो देखते समय जब यह करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा करने से आप पपी को भी शौच के लिए संकेत देने को प्रेरित कर सकेंगे।
  • अगर वह शुरुआत में बहुत ज्यादा रोता है, तो उसकी तरफ ज्यादा ध्यान देकर उसकी इस आदत को बढ़ावा न दिया जाए। आप क्रेट को बेड के पास भी रख सकते हैं और आप धीमी आवाज में रेडियो भी चला सकते हैं, ताकि उसे अकेलापन महसूस न हो। क्रेट‌ में उसका पसंदीदा खिलौना रखने से भी उसका ध्यान भटकाया जा सकता है।
  • इस बात को भी जान लें कि शुरुआती कुछ रातें पपी और आपके लिए बहुत अहम हैं। आपके घर में एक नया छोटा बच्चा है, इसलिए रात भर बिना परेशान हुए सोने की उम्मीद न रखें।
  • खाने का बाउल दिन भर भरा हुआ पपी के आगे मौजूद होना, यह उसकी ट्रेनिंग और सेहत दोनों के लिए नुक़सानदेह है। पपी की सही ख़ुराक उसकी प्रजाति पर निर्भर करती है। उसकी सही ख़ुराक जानने के लिए अपने पशु चिकित्सक से परामर्श लें और यह ख़ुराक उसको थोड़ी-थोड़ी करके बताए गए समय के अंतराल पर दी जाए।
  • आप चाहें तो दरवाजे से बांधकर एक घंटी भी टांग सकते हैं। जब भी आप पपी को बाहर शौच के लिए लेकर जाएं, तो एक हाथ से उसकी अगली टांग पकड़ें और उसके पंजे से घंटी बजाते हुए पोटी कहें। कुछ ही समय में वह बाहर जाने के लिए घंटी बजाना शुरू कर देगा।
  • कभी भी अपने पपी पर गुस्सा न करें। अपने कुत्ते को रोजाना वॉकिंग पर ले जाना न भूलें और अपने नए छोटे दोस्त से हमेशा नरम स्वभाव रखें। ऐसा करने से वह बहुत जल्द ही घर की ट्रेनिंग पूरी कर लेगा!
  • हमेशा अपने पपी को एक ही दरवाजे से बाहर लेकर जाएं।
  • अगर आपका पपी अब भी कुछ नहीं समझ पा रहा है, तो धैर्य बनाए रखें! बात न समझने पर उस पर चिल्लाएं नहीं और कोशिश जारी रखें। कभी भी पपी को मारे नहीं, क्योंकि मारने से वह दूसरे लोगों और आपके प्रति आक्रामक हो जाएगा और ऐसा करने से वह दुर्व्यवहार करने लगेगा।
  • पपी की ट्रेनिंग की शुरुआत ट्रीट की मदद से की जाए। उसे बैठने को कहा जाए और जैसे ही वह बैठ जाए, तो उसे खाने को ट्रीट दी जाए। ट्रेनिंग के लिए आप क्लीकर (clicker) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • शौच की ट्रेनिंग के लिए एक बार में एक ही तरीका इस्तेमाल करें। अगर आप एक साथ पैड (pad) और बाहर शौच करने की ट्रेनिंग देंगे, तो इससे पपी असमंजस का शिकार हो जाएगा और अपनी मर्जी से कहीं पर भी शौच करने लग जाएगा।

चेतावनी

  • इस बात का ध्यान रखें कि आपका पपी अब आपके द्वारा बनाए गए शेड्यूल का आदी हो चुका है। इसलिए छुट्टी के दिन भी आपको पपी को रोजाना के समय के मुताबिक ही बाहर ले कर जाना होगा। कुत्ते अपने रूटीन के पाबंद होते हैं।
  • अगर आप आपके पपी को क्रेट ट्रेंड कर रहे हैं, तो यह काम बहुत मानवीय तरीके से किया जाए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
How.com.vn हिन्द: जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते को भौंकने से रोकेंकुत्ते को भौंकने से रोकें
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
How.com.vn हिन्द: डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करेंअपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
How.com.vn हिन्द: डॉग को शांत करें (Calm a Dog)डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
How.com.vn हिन्द: अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)
How.com.vn हिन्द: पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करेंपास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
How.com.vn हिन्द: गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते के दांतों से टार्टर को नरम करके हटाएँ (Soften Dog Tartar)कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: David Levin
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा David Levin. डेविड लेविन Citizen Hound, सैन फ्रान्सिस्को बे एरिया में स्थित एक प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग बिज़नेस के मालिक हैं। 9 वर्ष से अधिक के प्रॉफेश्नल डॉग वॉकिंग और ट्रेनिंग के अनुभव के साथ, डेविड के बिज़नेस को Beast of the Bay द्वारा 2019, 2018, और 2017 के लिए "Best Dog Walker SF" के लिए वोट किया गया है। Citizen Hound को, SF Examiner और A-List द्वारा 2017, 2016, 2015 के लिए #1 Dog Walker के लिए रैंक किया गया है। Citizen Hound को अपनी कस्टमर सर्विस, केयर, स्किल, और रेपुटेशन पर गर्व है। यह आर्टिकल १४,६२९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,६२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?