कैसे जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जर्मन शेपर्ड (German Shepherds) को अक्सर इनके काफी इंटेलिजेंट, अलर्ट, बात मानने वाले और निडर होने की वजह से, काम करने वाले डॉग की तरह इस्तेमाल किया जाता है। ये किसी भी अनुभवी डॉग ऑनर के लिए एक अच्छे फैमिली मेम्बर बन सकते हैं और ये बेहद ईमानदार होते हैं। जर्मन शेपर्ड की पहचान करने के लिए, आपको डॉग के कोट को और बाकी की दूसरी फिजिकल केरेक्टरिस्टिक्स को पहचानने की जरूरत पड़ेगी। डॉग की ब्रीड का पता करने के लिए, आप चाहें तो इस ब्रीड के बारे में और भी जांच-पड़ताल कर सकते हैं या फिर डीएनए टेस्ट (DNA test) भी करा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

डॉग के कोट को देखना (Looking at the Dog’s Coat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके कोट को एग्जामिन करें:
    जर्मन शेपर्ड के तीन तरह के कोट हो सकते हैं: डबल कोट, प्लश कोट (plush coat) और लंबे बालों वाला कोट। डबल कोट ब्रीड स्टैंडर्ड होता है, जिसमें ऐसे डेन्स, स्ट्रेट, शॉर्ट हेयर रहते हैं, जो शरीर के करीब रहते हैं। लंबे बालों वाला कोट भी उन जर्मन शेपर्ड में कॉमन होते हैं, जो फैमिली डॉग होते हैं।[१]
    • जर्मन शेपर्ड के पूरे सालभर के दौरान लगातार शेड (बाल झड़ते) हैं और इन्हें रेगुलर ब्रशिंग की जरूरत होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टेन और ब्लैक कलरिंग की ओर ध्यान दें:
    जर्मन शेपर्ड के लिए सबसे कॉमन कलरिंग में ब्लैक और टेन शामिल हैं; हालांकि, ये ब्रीड पूरे काले रंग में भी मिल सकती है। आमतौर पर कोट मुख्य रूप से ब्लैक फेशियल और सेडल मार्किंग (काठी के निशान) के साथ में आते हैं।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कलरिंग में बदलाव की पहचान करें:
    बहुत कम मामलों में, जर्मन शेपर्ड को सफेद, नीला या रेडिश ब्राउन कोट होते हैं। इन कलर्स क्कों ब्रीड स्टैंडर्ड के जरिए नहीं पहचाना जाता है, लेकिन ये कभी-कभी आ जाते हैं। असल में, व्हाइट जर्मन शेपर्ड को कुछ एरिया में असल में एक अलग ब्रीड की तरह माना जाता है और इन्हें अमेरिकन व्हाइट शेपर्ड (American White Shepherd) बोला जाता है।[३]
    • सफेद निशान के साथ काले और टेन (tan) जर्मन शेफर्ड को कभी-कभी पांडा शेफर्ड (Panda Shepherd) कहा जाता है। सफेद रंग आमतौर पर कुत्ते के कोट का 35% हिस्सा लेता है।[४]
विधि 2
विधि 2 का 5:

दूसरी फिजिकल केरेक्टरिस्टिक्स को नोटिस करना (Noticing Other Physical Characteristics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डॉग के स्ट्रेंथ या स्ट्रॉंग रचनाओं को परखें:
    जर्मन शेपर्ड काम करने वाले डॉग में से एक होते हैं और इनका मजबूत आनुपातिक निर्माण होता है। आमतौर पर, जर्मन शेपर्ड 22 से 26 इंच लंबे होते हैं और इनका वजन 35 से 40 किलोग्राम के बीच में होता है। इनका सीना संकरा और गहरा होता है और सामने के पैर और कंधे मस्क्यूलर और स्लोपिंग होते हैं।[५] इनका शरीर कंधे से लेकर रंप या पीछे के भाग तक मापने पर गहराई से ज्यादा लंबा होता है।[६]
    • जर्मन शेपर्ड पपीज़ का वजन पहले महीने के बाद आमतौर पर 3 से 4 किलोग्राम होता है और ये अपने पहले वर्ष के दौरान स्थिर रूप से बढ़ते रहते हैं। छह महीने तक इनका वजन तकरीबन 22 से 26 kg तक हो जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पॉइंटेड या नुकीले कानों के लिए देखें:
    जर्मन शेपर्ड में बेहद अलग नुकीले कान होते हैं, जो सीधे खड़े होते हैं। ये बेस पर लंबे होते हैं और सामने की ओर फेस किए रहते हैं, जिससे एक ट्राएंगल जैसा शेप बन जाता है। पपीज़ की तरह, कानों के सिरे शायद हल्के से ऊपर मुड़े रहते हैं, लेकिन डॉग की उम्र बढ़ने के साथ ये स्ट्रेट होते जाएंगे।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उसकी झाड़ीनुमा पूँछ के ओर ध्यान दें:
    जर्मन शेपर्ड की लंबी और झाड़ीनुमा पूँछ होती है, जो डॉग के रेस्ट करते समय नीचे लटकती है। जब जर्मन शेपर्ड अलर्ट होता है या मोशन में होता है, तब पूँछ का कर्व या घुमाव उभरता है और पूंछ जरा सी उठी हुई रहेगी।[८]
विधि 3
विधि 3 का 5:

बिहेवियरल केरेक्टरिस्टिक्स को समझना (Recognizing Behavioural Characteristics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डॉग की ईमानदारी के ऊपर ध्यान दें:
    जर्मन शेपर्ड डॉग नए लोगों से पहली बार मिलने के दौरान अलग-अलग रहने वाले और रिजर्व्ड होते हैं। हालांकि, जब डॉग अपने ऑनर के साथ में एक कनैक्शन बना लेता है, तब वो उसके साथ में बेहद ईमानदार बन जाता है। जर्मन शेपर्ड आमतौर पर अपनी फैमिली के लिए फ्रेंडली और ईमानदार होते हैं लेकिन अगर इन्हें खतरे की आशंका महसूस हो, तो ये प्रोटेक्टिव भी बन सकते हैं।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डॉग के एनर्जी लेवल की पहचान करें:
    जर्मन शेपर्ड हाइ एनर्जी डॉग होते हैं और इन्हें डेली काफी ज्यादा एक्सरसाइज की जरूरत होती है। अगर जर्मन शेपर्ड को लंबे समय के लिए अकेला छोड़ दिया जाता है, तो इनके डिस्ट्रकटिव या तबाही मचाने वाले बनने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे, डॉग भौकना शुरू कर सकता है, चीजों को चबाने लगेगा या फिर खुदाई शुरू कर देगा। जर्मन शेपर्ड को हर दिन कम से कम 1 घंटे की एक्सरसाइज की जरूरत होती है।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 देखें कि डॉग को ट्रेन किया जा सकता है या नहीं:
    ये ब्रीड बेहद इंटेलिजेंट और ट्रेन किए जाने योग्य होती है। इन्हें कोई काम या टास्क करना अच्छा लगता है और आप जर्मन शेपर्ड को कई सारे काम करने के लिए ट्रेन कर सकते हैं। जर्मन शेपर्ड को अक्सर "वर्किंग डॉग", सर्च और रेसक्यू में मदद के लिए, ड्रग की सूंघकर तलाश के लिए और सिक्योरिटी के लिए, साथ में किसी अपंग इंसान के लिए मदद और उसकी देखरेख करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।[११]
    • अपने जर्मन शेपर्ड को कमांड फॉलो करने और कुछ टास्क को पूरा करना सिखाने के लिए एक ओबीड़िएन्स क्लास में ले जाएँ। ये डॉग के लिए मजेदार और स्टिमुलेटिंग होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 देखें अगर डॉग में स्वामित्व का आभाष हो:
    इस ब्रीड को भेड़ों की रखवाली के लिए, इन पर भरोसा करने और इन्हें सेफ रखने के लिए जाना जाता है। उनका यही एक स्वामित्व वाला आभाष, उन्हें फैमिली के गार्ड होने का अहसास भी कराता है। एक पालतू जानवर को जब पता चलता है कि उसका क्या-क्या है और क्या नहीं, तो वो उन सभी चीजों को भी गार्ड कर सकता है। उनकी ये क्षमता जर्मन शेपर्ड को दुश्मनों और फैमिली के बीच में फर्क करना सीखने में मदद करती है। इस ब्रीड में प्रोटेक्शन का अहसास नेचुरली आता है और इसी वजह से इन्हें पुलिस डॉग की तरह भी जाना जाता है।
    • जर्मन शेपर्ड आपके खुद के बच्चों के साथ में बहुत अच्छे होते हैं और ये अजनबियों और दूसरे बच्चों के साथ में अजनबी की तरह ही रहते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

इस ब्रीड के बारे में पूछना (Asking About the Breed)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑनर से पूछें:
    अगर आप एक ऐसे डॉग को देखते हैं, जो आपको एक जर्मन शेपर्ड की तरह लगता है और आप इसकी ब्रीड के बारे में जानना चाहते हैं, तो ऑनर के पास जाएँ और उनसे ही पूछ लें। जैसे, आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं, "क्या ये जर्मन शेपर्ड है? ये बहुत ही क्यूट डॉग है।" वैकल्पिक रूप से, आप कह सकते हैं, "आपके पास में कौन सा डॉग है? मैं भी एक डॉग लेने का सोच रहा हूँ।"
    • ज़्यादातर डॉग ऑनर आपको उनके डॉग के बारे में और उसकी ब्रीड के बारे में खुशी-खुशी बता देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने वेट्रेनेरियन (veterinarian)...
    अपने वेट्रेनेरियन (veterinarian) या पशु चिकित्सक से पूछें: अगर आप आपके डॉग की ब्रीड या उसके वंश के बारे श्योर नहीं है, तो फिर अपने वेट्रेनेरियन से ब्रीड की पहचान में मदद करने का कहें। वेट्रेनेरियन को ज़्यादातर डॉग ब्रीड के बारे में मालूम होगा। वो बड़ी आसानी से डॉग की फिजिकल गुणों की जांच करके उसकी ब्रीड की पहचान करने में आपकी मदद करेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्रीडर से पूछें:
    अगर आप जर्मन शेपर्ड को एक ब्रीडर से खरीद रहे हैं, तो आपको ब्रीडर से अपने पपी के पैरेंट्स और वंश के बारे में पूछकर सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपको सही ब्रीड का डॉग मिल रहा है या नहीं। एक लाइसेन्स्ड ब्रीडर आपको वो पेपरवर्क प्रोवाइड कर सकेगा, जो उसके दोनों पेरेंट को प्रूव करेगा और जर्मन शेपर्ड डॉग होने की पुष्टि भी करेगा।
    • सुनिश्चित करें कि आप जिस ब्रीडर से डॉग खरीद रहे हैं, उसे लाइसेन्स प्राप्त होना चाहिए। ये आपको एक सही या असली ब्रीड खरीदने की पुष्टि कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डॉग ब्रीड की पहचान करने वाले एप डाउनलोड करें:
    ऐसे कई सारे एप्लिकेशन उपलब्ध हैं, जो आपको आपके डॉग की ब्रीड की पहचान करने में मदद कर सकते हैं। एप यूज करने के लिए, बस अपने डॉग की एक फोटो अपलोड करें और एप ब्रीड की पहचान करेगा।[१२]
    • जैसे, माइक्रोसॉफ़्ट का Fetch नाम का एक एप ट्राई करें!
    • इस तरह के एप हमेशा 100% सही नहीं होते हैं, लेकिन एक जर्मन शेपर्ड के गुण बाकी के डॉग से काफी हटके होते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

डॉग का डीएनए टेस्ट करना (Testing the DNA of the Dog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑनलाइन एक डीएनए किट खरीद लें:
    गूगल पर “dog DNA test kit” के लिए सर्च करें। इस तरह की किट की कीमत लगभग Rs.5000 से Rs.7500 के बीच में होती है और इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्सट्रक्शन को पढ़ें और फॉलो करें:
    जब आपको मेल या कूरियर पर डीएनए किट मिल जाए, पैकेज को खोलें और सावधानी के साथ सारे इन्सट्रक्शन पढ़ लें। इन इन्सट्रक्शन में आपको डीएनए स्वेब लेने के और रिजल्ट को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजने के सारे स्टेप प्रोवाइड किया जाएगा।[१४]
    • हर एक किट को एक डॉग का डीएनए टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डॉग के गालों का स्वेब लें:
    किट में शायद दो स्वेब्स आएंगे। इन दोनों को ही एक ही डॉग के लिए यूज करना होगा। अपने डॉग का मुंह खोलें और स्वेब को अपने डॉग के गाल पर अंदर रगड़ें। ठीक ऐसा है दूसरी स्वेब के लिए भी करें।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किट को मेल (कूरियर) करें:
    स्वेब्स को साथ में प्लास्टिक बैग में रखें। फिर उन्हें प्री-पैड रिटर्न एनवेलोप या बॉक्स में रखें। सील होने के बाद, रिजल्ट्स को टेस्टिंग के लिए लैब में भेज दें।[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रिजल्ट्स को पढ़ें:
    आपके टेस्ट को पूरा करने के तकरीबन तीन हफ्ते के बाद आपको एक डिटेल्ड डीएनए रिजल्ट मिलेगा। आपके डॉग के डीएनए को तकरीबन 200 अलग-अलग ब्रीड्स के साथ में कंपेयर किया जाएगा। अगर आपका डॉग जर्मन शेपर्ड होगा, तो डीएनए टेस्ट बड़ी आसानी से इस ब्रीड की पहचान कर पाएगा।[१७]
    • इन रिजल्ट में ये भी पता चल सकेगा कि आपका डॉग एक ऐसा मिक्स ब्रीड है, जो जर्मन शेपर्ड का एक भाग है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते को भौंकने से रोकेंकुत्ते को भौंकने से रोकें
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
How.com.vn हिन्द: डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करेंअपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
How.com.vn हिन्द: डॉग को शांत करें (Calm a Dog)डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
How.com.vn हिन्द: अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)
How.com.vn हिन्द: पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करेंपास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
How.com.vn हिन्द: गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते के दांतों से टार्टर को नरम करके हटाएँ (Soften Dog Tartar)कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Corinna Bhasin
सहयोगी लेखक द्वारा:
Corinna Bhasin
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Corinna Bhasin द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ४१,७७१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४१,७७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?