कैसे नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने घर में नवजात पपीज़ के आने की खुशी बेहद सुकून देने वाली हो सकती है, लेकिन पपीज़ को अच्छी देखभाल मिलना बहुत जरूरी होता है। काफी अच्छी देखभाल माँ और उसके बच्चे के हेल्दी रहने और सिक्योर फील करने की पुष्टि करेगी। इस गाइड में दिए तरीके आपके डॉग और आपके घर पपीज़ के आने की तैयारी करने में मदद करेंगे और साथ ही पपीज़ की भी सही तरीके से देखभाल करने में भी आपकी मदद करेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 6:

व्हेल्पिंग बॉक्स (नवजात कुत्तों को सुरक्षित रखने वाला बॉक्स) तैयार करना (Preparing a Whelping Box)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऐसा बॉक्स...
    एक ऐसा बॉक्स चुनें, जो आपके डॉग के लिए एक कम्फ़र्टेबल साइज का हो: व्हेल्पिंग बॉक्स, एक ऐसा बॉक्स होता है, जिसमें डॉग बच्चों को जन्म देती है। इसे पपीज़ को गरम भी रखना चाहिए और अगर उनकी माँ उन पर लेट जाए, तो उन्हें दबना भी नहीं चाहिए।[१]
    • बॉक्स में 4 साइड्स और एक बेस रहना चाहिए। एक ऐसी लंबाई और चौड़ाई चुनें, जिस पर माँ अपने सिर और पैरों को फैलाकर लेट सके। बॉक्स की चौड़ाई में में उसकी आधी हाइट को फिर से एड करें, जिसे पपीज़ के लिए स्पेस बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
    • सुनिश्चित करें कि साइड्स इतने लंबे होने चाहिए कि पपीज़ उसमें बन जाएँ, लेकिन माँ बिना किसी मुश्किल के कूदकर बाहर जा सके।
    • आप लगभग किसी भी पैट स्टोर से व्हेल्पिंग बॉक्स खरीद सकते हैं। आप चाहें तो एक कार्डबोर्ड बॉक्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर हार्डबोर्ड या प्लाइबोर्ड से भी एक बॉक्स बना सकते हैं। 2 बड़े, कड़क बॉक्स, जैसे कि एक टेलीविज़न या अप्लायन्स बॉक्स का इस्तेमाल करें। हर एक बॉक्स के सिरे को काटें और उन्हें एक-साथ दबाकर एक लंबा बॉक्स बना लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पपीज़ के लिए एक स्पेस तैयार करें:
    पपीज़ को बॉक्स में एक ऐसी सेफ जगह की जरूरत होती है, जहां पर उनकी माँ उनके ऊपर (जिसकी वजह से उनका दम घुट सकता है) न आ सके। बॉक्स में एक एडिशनल चौड़ाई मार्क करें और बॉक्स के बॉटम से उठी हुई मजबूत लकड़ी की एक रेल इन्स्टाल करें।[२]
    • एक झाड़ू का हैंडल भी बॉक्स की रेल के लिए अच्छी तरह से काम करता है।
    • ये करना तब खासतौर से जरूरी होता है, जब पपीज़ की उम्र 2 हफ्ते से ज्यादा हो चुकी हो और जो ज्यादा चलने-फिरने लगे हों।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 व्हेल्पिंग बॉक्स के फर्श पर कुछ बिछाएँ:
    फर्श के ऊपर भरपूर न्यूज़पेपर और कुछ मोटे टॉवल फैलाएँ। वैकल्पिक रूप से, एक वेटबेड (vetbed) का यूज करें, जो कि एक पॉलिएस्टर फ्लीस होती है, जो कि डॉगी और उसके बच्चों से नमी को दूर रखता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पपी के एरिया में एक हीट मैट रखें:
    पपी एरिया तैयार करने के बाद, उस एरिया में पेपर के नीचे हीट मैट बिछा लें। पपीज़ के जन्म लेने के बाद, आप इस हीट मैट को लो सेटिंग पर रख सकते हैं। ये पपीज़ को उनकी माँ के करीब न होने पर गरम रखने में मदद करता है।[३]
    • हीट लैम्प का इस्तेमाल करना हीट मैट का एक विकल्प हो सकता है, जिसे एक कोने की तरफ एंगल किया रखकर एक गरम स्पॉट तैयार किया जा सकता है। हालांकि, एक हीट लैम्प ड्राई हीट प्रोवाइड करता है, जो पपी की स्किन को ड्राय या रूखा कर सकती है। अगर आपको लैम्प का इस्तेमाल करना पड़ता है, तो पपीज़ को रेगुलरली चेक करके उनकी स्किन में पपड़ी या रेडनेस बगैरह की जांच कर लें। अगर ऐसा होता है, तो लैम्प को हटा दें।[४]
    • टेम्पररी या कुछ समय के लिए गर्माहट देने के लिए टॉवल में लिपटे एक हॉट वॉटर बॉटल का यूज करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बॉक्स की ओपनिंग के लिए कवरिंग प्रोवाइड करें:
    व्हेल्पिंग के दौरान, डॉग को ऐसा महसूस होना चाहिए कि वो एक जंगली घर में है। ये उसे सिक्योर महसूस करने में मदद करता है, जो भी लेबर को ज्यादा तत्परता से जारी रखने में मदद करता है। उसे थोड़ी कवरिंग देने के लिए बॉक्स के पार्ट पर बड़ा टॉवल या ब्लैंकेट रख दें।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बॉक्स को अंदर एक शांत कमरे में रखें:
    डॉगी को बच्चे देते समय डिस्टर्ब नहीं किया जाना चाहिए, इसलिए व्हेल्पिंग बॉक्स को रखने के लिए एक शांत कमरे की तलाश करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बॉक्स के करीब खाना और पानी प्रोवाइड करें:
    पास में खाना और पानी रखकर अपने डॉग के लिए खाना और पानी तक पहुँचना आसान बनाएँ। आप चाहें तो अभी भी खाना और पानी को उसकी नॉर्मल जगह पर रख सकते हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि करना कि आपके डॉग को पता है कि व्हेल्पिंग बॉक्स के करीब पानी रखा है, उसे काफी आराम महसूस करने में मदद करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 6:

पपीज़ के जन्म लेने की तैयारी करना (Preparing for the Birth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को...
    अपने डॉग को व्हेल्पिंग बॉक्स को एक्सप्लोर करने दें: पपीज़ के जन्म लेने के समय से कम से कम 2 हफ्ते पहले, डॉग को उसके व्हेल्पिंग बॉक्स को एक्सप्लोर करने दें। सुनिश्चित करें कि इसे किसी शांत जगह पर रखा गया है। बच्चों के जन्म लेने के टाइम के पहले उसे किसी शांत जगह पर रहने की जरूर पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बॉक्स में अपने डॉग की फेवरिट ट्रीट्स रखें:
    अपने डॉग को बॉक्स की आदत लगाने के लिए, उसमें रेगुलरली ट्रीट्स रखा करें। फिर वो इस बॉक्स को अच्छी चीजों वाली एक शांत जगह की तरह जोड़ लेगी।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने प्रेग्नेंट डॉग...
    अपने प्रेग्नेंट डॉग को लेबर या बच्चे जन्म देने के लिए जगह चुनने दें: अगर डॉग व्हेल्पिंग बॉक्स में बच्चों को जन्म नहीं भी देती है, तो परेशान न हों। वो एक ऐसी जगह को चुनेगी, जहां उए सेफ फील हो सके। ये जगह सोफा के पीछे या बेड के नीचे भी हो सकती है। जब तक कि वो ऐसी किसी जगह पर न हो, जहां से उसे या उसके बच्चों को कोई चोट पहुँचने का रिस्क न हो, तब तक के लिए उसे उसके हाल पर ही रहने दें।[७]
    • अगर आप उसे मूव करने की कोशिश करते हैं, तो वो शायद परेशान हो जाएगी। इससे वो शायद धीमी हो जाएगी या फिर शायद बच्चे देना भी बंद कर देगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक फ्लैशलाइट भी अपने पास रखें:
    अगर डॉग बेड के नीचे या फिर सोफ़े के पीछे बच्चे देना पसंद करती है, तो ऐसे में एक फ्लैशलाइट का होना आपके लिए मददगार होगा। इस तरह से, आप उस पर नजर रख सकेंगे और उसे चेक करते रह सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने वेट्रेनेरियन का...
    अपने वेट्रेनेरियन का फोन नंबर अपने पास में रखें: अपने वेट के फोन नंबर को अपने फोन पर रखें या फिर उसे अपने फ्रिज पर पोस्ट करें। अगर कोई इमरजेंसी है, तो आपके पास में उनके कांटैक्ट करने के लिए एक नंबर तो रहेगा।
    • अगर आपका बच्चा रात में पैदा होता है, तो अपने वेट से एक बार उनका ध्यान देने के बारे में पूछें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 किसी एडल्ट से...
    किसी एडल्ट से बच्चों के जन्म को मॉनिटर करने का कहें: एक भरोसेमंद इंसान को डॉग के साथ में रहना चाहिए, ताकि जन्म देते समय सभी चीजों के सही तरीके से आगे बढ़ने की पुष्टि हो सके। इस इंसान को डॉग के साथ में काफी फैमिलियर होना चाहिए। डॉग जहां पर बच्चे को जन्म दे रही है, वहाँ ओर किसी को आने न दें और न ही वहाँ से बाहर जाएँ। ये डॉग को स्ट्रेस दे सकता या डिसट्रेक्ट भी कर सकता है, जिससे लेबर पोस्टपोन भी हो सकता है।[८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 विजिटर्स को डॉग को जन्म देते हुए न देखने दें:
    आपके डॉग को बच्चों के जन्म के ऊपर ध्यान देने की जरूरत होगी। किसी भी पड़ोसी को बच्चों को या फिर दूसरे फ्रेंड्स को इसे देखने के लिए न बुलाएँ। ये डॉग को डिसट्रेक्ट और परेशान कर देगा और शायद लेबर को पोस्टपोन भी कर देगा।[९]
विधि 3
विधि 3 का 6:

जन्म देने के बाद के पहले कुछ दिनों देखभाल करना (Providing Care in the First Few Days After Birth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पपी से नाल (placenta) न काटें:
    रक्त वाहिकाओं की इलास्टिक या लचीली दीवारों के सिकुड़ने से पहले नाल को काटना, पपीज़ से रक्तस्राव होने की संभावना को बढ़ा सकता है। बच्चे की नाल को जैसे का तैसा रहने दें। ये बहुत जल्दी ही सूख जाएगी, सिकुड़ेगी और फिर आखिर में टूटकर गिर जाएगी।[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पपी की बेली बटन या नाभि को उसके हाल पर छोड़ दें:
    पपी की बेली बटन और प्लेसेंटल स्टम्प पर डिसिंफ़ेक्टेंट मत इस्तेमाल करें। अगर व्हेल्पिंग बॉक्स को काफी साफ रखा जाए, तो बेली बटन हेल्दी ही बनी रहेगी।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 व्हेल्पिंग बॉक्स के...
    व्हेल्पिंग बॉक्स के टॉवल और न्यूज़पेपर को बदल दें: पपीज़ के जन्म लेने के बाद व्हेल्पिंग बॉक्स को साफ रखा जाना जरूरी होता है, लेकिन साथ ही आपको डॉगी को बहुत ज्यादा डिस्टर्ब किए बिना भी सफाई करने और ध्यान देने की जरूरत होगी। जब माँ अंदर गंदा करे, तब गीले टॉवल को हटाएँ और उनकी जगह पर साफ टॉवल बिछा दें। गीले हुए न्यूज़पेपर को फेंक दें और जब भी मौका मिले, तब उन्हें बदल दें।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 माँ और पपीज़...
    माँ और पपीज़ को 4 से 5 दिनों के लिए एक-साथ बॉन्ड करने दें: पपीज़ के जीवन के पहले कुछ दिन उनकी माँ के साथ में बॉन्ड बनाने के लिए बहुत जरूरी होता है। शुरुआती कुछ दिनों के लिए डॉग्स को जहां तक हो सके, अकेले ही छोड़ने की कोशिश करें।
    • शुरुआती कुछ दिनों के लिए पपीज़ को हैंडल करना सीमित रखें। पपीज़ को केवल तभी संभालें, जब आपको बॉक्स की सफाई करना हो, जो कि अब से अगले 3 दिन के बाद से होना शुरू हो जाना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चेक करें कि पपीज़ का शरीर कितना गरम हैं:
    अपने हाथों से पपी के शरीर को महसूस करने की कोशिश करें। एक ठंडा पपी छूने पर भी ठंडा ही महसूस होगा। वो शायद कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देगा और बहुत शांत सा रहेगा। एक बहुत ज्यादा गरम पपी के कान और जीभ लाल होंगे। ये शायद बेवजह ही अकड़ा भी रहेगा, जो कि पपी की ओर से गर्माहट से दूर भागने की उसकी अपनी पूरी कोशिश रहेगी।
    • एक न्यूबोर्न के शरीर के टेम्परेचर को 94 से 99 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रहना चाहिए। ये टेम्परेचर 2 हफ्ते की उम्र में 100 डिग्री फारेनहाइट तक हो जाएगा। हालांकि आपको थर्मामीटर के बिना डॉग का टेम्परेचर लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपको कोई भी शक या कोई सवाल है, तो अपने वेट्रेनेरीयन से इसके बारे में बात कर लें।
    • अगर आप हीट लैम्प यूज कर रहे हैं, तो पपीज़ के ऊपर पपड़ी वाली या रेड स्किन की जांच के लिए उन्हें हर दिन चेक करना न भूलें। अगर ऐसा होता है, तो लैम्प को हटा दें।[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कमरे के टेम्परेचर को एडजस्ट करें:
    न्यूबोर्न पपीज़ अपने खुद के शरीर के टेम्परेचर को रेगुलेट नहीं कर सकते हैं और ये बहुत जल्दी ठंडे हो जाते हैं। माँ के करीब न होने पर आपको उन्हें हीट सोर्स प्रोवाइड करने की जरूरत होगी।[१४]
    • कमरे के टेम्परेचर को इतना एडजस्ट करें, ताकि आप शॉर्ट्स और एक टी-शर्ट में कम्फ़र्टेबल करें।
    • बेडिंग के नीचे एक हीटिंग पैड रखकर पपी के बॉक्स में एडिशनल हीट प्रोवाइड करें। हालांकि, बहुत ज्यादा भी गरम होने से रोकने के लिए हीट को “लो (low)” पर सेट करना न भूलें। एक नवजात होने के नाते, पपी बहुत ज्यादा गरम होने पर अपनी जगह से हिल भी नहीं पाते हैं।[१५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पपीज़ का डेली वजन करें:
    एक पोस्टल स्केल का यूज करके पहले 3 हफ्ते के लिए हर दिन पपी का वजन करें। सभी पपी को अच्छा न्यूट्रीशन मिलने और उनके हेल्दी होने की पुष्टि के लिए हर एक पपी के वजन का रिकॉर्ड रखें। हर एक पपी का वजन करने से पहले स्केल के ऊपर के पेन को डिसिंफेक्ट करें। पेन को साफ करने के लिए एक हाउसहोल्ड डिसिंफेक्टेंट का इस्तेमाल करें और फिर उसे सुखाएँ।
    • हर दिन एक स्थिर वेट गेन के ऊपर भी नजर रखें। हालांकि किसी दिन अगर पपी का वजन नहीं बढ़ा है या फिर अगर उसका वजन आधा से एक किलो कम भी हो जाता है, तो घबराएँ नहीं। जब तक कि पपी खुश है और अच्छी तरह से खा-पी रहा है, तब तक उसे फिर से अगले दिन वेट करते रहना जारी रखें। अगर पपी का वजन अभी भी नहीं बढ़ा है, तो अपने वेट को कॉल कर लें।[१६]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बस इतना ध्यान...
    बस इतना ध्यान रखें कि विजिटर्स अपने साथ में हानिकारक जर्म्स लेकर नहीं आ रहे हैं: नए पपीज़ को देखने के लिए आने वाले विजिटर्स से पपीज़ तक इन्फेक्शन पहुँचने की संभावना ज्यादा रहती है। उनके जूते या हाथ में शायद बैक्टीरिया या वायरस भी आ सकते हैं।
    • बच्चे और डॉग वाले कमरे में जाने के पहले विजिटर्स से उनके जूते उतारने का बोलें।
    • उनसे रिक्वेस्ट करें कि पपीज़ को छूने या संभालने से पहले वो उनके हाथों को साबुन और पानी से धोएँ। पपीज़ को बहुत ही कम छूना और संभालना चाहिए।[१७]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 बाहर के पैट को अंदर न लाएँ:
    दूसरे जानवर ऐसी बीमारी और बैक्टीरिया को अपने साथ में ले आते हैं, जो नवजात पपीज़ के लिए रिस्की हो सकते हैं। यहाँ तक कि नई माँ भी बीमार होने के खतरे में रहती है, जो कि पपीज़ के लिए और भी खतरनाक हो सकता है। पपीज़ के जन्म लेने के शुरुआती कुछ सप्ताह के लिए ऐसे हर एक जानवर को दूर रखें, जो आपके घर का नहीं है।[१८]
विधि 4
विधि 4 का 6:

पपीज़ को दूध पीने में मदद करना (Helping the Puppies Learn to Nurse)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पपीज़ को माँ के निप्पल तक जाने में मदद करें:
    एक नवजात पपी अंधा और बहरा होता है और वो 10 दिन पूरे होने से पहले चल भी नहीं सकता है। ये अपनी माँ के निप्पल को पाने के लिए और अपना पेट भरने के लिए यहाँ-वहाँ पलटेगा। कुछ पपीज़ को माँ से दूध पीने के काम को करना सीखने के लिए थोड़ी सी मदद की भी जरूरत पड़ती है।[१९]
    • पपी की मदद के लिए, सबसे पहले अपने हाथों को धोएँ और सुखाएँ। पपी को उठाएँ और उसे निप्पल के सामने रखें। पपी अपने मुंह से खोजने की कोशिश करेगा, लेकिन अगर उसे निप्पल नहीं मिल पा रहे हैं, तो उसे गाइड करें, ताकि उसे होंठ जाकर सीधे निप्पल के ऊपर ही रखें।
    • आपको शायद निप्पल से दूध की एक बूंद भी निकालना पड़ेगी। पपी उसे सूंघ लेगा और फिर दूध पीना शुरू कर देगा।
    • अगर पपी को अभी भी दूध पीने में मुश्किल हो रही है, आराम से उसके मुंह के कोने में एक उंगली डालकर उसके जबड़े को थोड़ा सा खोलें। फिर उसके मुंह को निप्पल पर ले जाकर खुला रखें और अपनी उंगली को निकाल लें। अब पपी को दूध पीना शुरू कर देना चाहिए।[२०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पपी को फीड करते समय मॉनिटर करें:
    इस बात का मन में एक नोट बना लें कि कौन से पपी ने कौन से निप्पल से दूध पिया है। पीछे वाले निप्पल में, सामने वाले निप्पल के मुक़ाबले ज्यादा दूध बनता है। वो पपी, जो सामने के निप्पल से दूध पिता है, उसे शायद सामने वाले निप्पल से दूध पीने वाले पपी के मुक़ाबले कम दूध मिलेगा।
    • अगर किसी एक पपी का वजन, बाकी के दूसरे पपी के मुक़ाबले ज्यादा नहीं बढ़ रहा है, तो फिर उस पपी को पीछे वाले निप्पल से दूध पिलाकर देखें।[२१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नर्सिंग या माँ...
    नर्सिंग या माँ के दूध और बॉटल फीडिंग को मिक्स न करें: जब एक माँ अपने पपी को दूध पिलाती है, तब उसका शरीर दूध बनाता है। जब नर्सिंग कम हो जाती है, तब दूध का बनना भी कम हो जाता है। अगर दूध कम बनेगा, तो फिर माँ के द्वारा उसके बेबी को भरपूर पोषण देने के लिए भरपूर दूध का बनना कम होने का एक रिस्क रहेगा।[२२]
    • केवल बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही बॉटल फीडिंग को ट्राई करें। ऐसा तब हो सकता है, जब पपी के पास में उसके बाकी के भाई-बहनों से संघर्ष करके अपने पोषण को पूरा करने की ताकत न हो। एक और दूसरा कारण ये हो सकता है कि अगर माँ ने कई सारे बच्चों को जन्म दिया है और उसके बच्चों की संख्या, उसके निप्पल से भी ज्यादा है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 माँ के लिए...
    माँ के लिए एक आसानी से पहुँचने वाली जगह पर खाना और पानी को रखें: माँ इस समय अपने नवजात बच्चों को छोड़कर नहीं जाना चाहेगी, इसलिए उसके लिए पास में ही कहीं पर खाना और पानी रखने का ध्यान रखें। कुछ डॉगी तो पहले 2 से 3 दिन तक अपने बॉक्स से बाहर ही नहीं निकलती हैं। ऐसे मामले में, बॉक्स के अंदर ही उसे खाना और पानी दें।[२३]
    • पपीज़ अपनी माँ को उसका खाना खाते हुए ओब्जर्व कर सकेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पपीज़ को अपनी...
    पपीज़ को अपनी माँ के खाने की जांच-पड़ताल करने दें: पपीज़ शुरुआती 3 से 4 हफ्ते के लिए अपनी मन के दूध पर ही निर्भर करेंगे। इस समय के आखिर में, वो अपनी माँ के खाने की जांच-पड़ताल करने लग जाएंगे, जो की दूध छुड़ाने की प्रोसेस का ही एक हिस्सा होता है। इस समय पर, उन्हें अब से नवजात नहीं माना जाएगा।[२४]
विधि 5
विधि 5 का 6:

नवजात अनाथ पपी का ध्यान रखना (Caring for a Newborn Orphan Puppy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पूरे 24 घंटे की देखभाल करने के लिए तैयार रहें:
    अगर आपको एक अकेले पपी का ध्यान रखना है, फिर खासकर कि अगर वो अपने जीवन के शुरुआती 2 सप्ताह में है, तो बहुत मेहनत और कमिटमेंट के साथ में उसकी देखभाल करने को तैयार हो जाएँ। शुरुआत में उन्हें पूरे 24 घंटे की देखभाल की जरूरत होती है।[२५]
    • शायद आपको अपने पपी का ध्यान रखने के लिए अपने ऑफिस से भी छुट्टी लेना पड़े, क्योंकि शुरुआती दो हफ्ते के समय के दौरान, इन्हें लगभग निरंतर देखरेख की जरूरत होती है।
    • अपनी डॉगी को प्रेग्नेंट कराने के पहले इस बात को भी ध्यान में लेकर चलें। अगर आप एक अनाथ पपी की देखभाल करने को तैयार नहीं हैं, तो फिर माँ को ब्रीड न कराएं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दूध का एक विकल्प खरीदें:
    अगर आपका पपी अनाथ है, तो आपको उसे दूध की जगह पर एक उचित रिप्लेसमेंट देने की जरूरत पड़ेगी। डॉगी के दूध के रिप्लेसमेंट की तलाश करें। ये पाउडर फॉर्म (लेक्टोल) में आता है, जिसे उबले पानी के साथ में (ठीक उसी तरह से, जैसे बेबी का फॉर्मूला तैयार किया जाता है) मिलाया जाता है।[२६]
    • ये सप्लिमेंट आपको आपके वेट्रेनेरीयन के क्लीनिक पर या फिर बड़े पैट स्टोर पर मिल जाएगा।
    • गाय, बकरी के दूध का या फिर ह्यूमन इंफेंट फॉर्मूला का इस्तेमाल न करें। ये पपीज़ के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं।
    • आप जब डॉगी के दूध के एक उचित विकल्प की तलाश में हों, तब तक के लिए आप एवेपोरेट किए मिल्क (evaporated milk) और उबले पानी को मिलाकर यूज कर सकते हैं। फीड करने के लिए एवेपोरेटेड मिल्क के 4 भाग के साथ में उबले पानी का 1 भाग मिलाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 न्यूबोर्न पपीज़ को हर 2 घंटे में फीड करें:
    पपीज़ को हर 2 घंटे के अंदर फीड कराया जाना जरूरी होता है, जिसका मतलब कि आपको उन्हें 24 घंटे में 12 बार फीड कराना होगा।
    • मिल्क सब्स्टिट्यूड बनाने के लिए पैकेजिंग के ऊपर दिए डाइरैक्शन (आमतौर ओर 105 ml उबले पानी के साथ में 30 ग्राम पाउडर मिलाकर) को फॉलो करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पपी के भूखे होने के संकेतों पर नजर रखें:
    एक भूखा पपी बहुत आवाज करने वाला पपी होता है। वो यहाँ-वहाँ पलटेगा और रोएगा, जिसका मतलब कि वो नर्सिंग के लिए अपनी माँ की तलाश कर रहा है। अगर आपका पपी यहाँ-वहाँ पलट रहा है और रो रहा है और उसने 2 से 3 घंटे से कुछ नहीं खाया है, तो शायद वो भूखा है और अब उसे फीड किया जाना चाहिए।
    • उसके पेट का शेप भी आपको थोड़े संकेत दे सकता है। क्योंकि पपीज़ में बहुत जरा सा बॉडी फेट रहता है, इसलिए जब उनका पेट खाली होगा, तब वो फ्लेट हो जाएगा या फिर हक सा अंदर धंसा सा दिखेगा। जब उसका पेट भरा होगा, तब उसका पेट एक बेरल के जैसा दिखेगा।[२७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पपीज़ के लिए...
    पपीज़ के लिए डिजाइन किए बॉटल और निप्पल का इस्तेमाल करें: पपीज़ के लिए डिजाइन किए निप्पल आमतौर पर ह्यूमन्स के लिए डिजाइन किए निप्पल से ज्यादा सॉफ्ट होते हैं। इन्हें वेट क्लीनिक से और कुछ बड़े पेट स्टोर से खरीदा जा सकता है।
    • इमरजेंसी में, अपने पपी को मिल्क देने के लिए आप एक आइड्रॉपर भी यूज कर सकते हैं। हालांकि, इस ऑप्शन को अवॉइड किया जाना चाहिए, क्योंकि इसमें अपने पपी को मिल्क के साथ में बहुत ज्यादा हवा देने का भी एक रिस्क रहता है। इसकी वजह से उसके पेट में हल्की सी दर्दभरी सूजन हो सकती है।[२८]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पपी को तब...
    पपी को तब तक फीड कराएं, जब तक कि वो खुद ही नहीं रुक जाता: मिल्क सब्स्टिट्यूड की पैकेजिंग पर दिए डाइरैक्शन को फॉलो करके तय करें कि आपको अपने पपी को कितनी मात्रा फीड कराने की जरूरत है। हालांकि, एक अच्छा नियम होगा कि आप उसे तब तक फीड कराएं, जब तक कि उसका पेट भर नहीं जाता। पेट भरने पर वो खुद ही खाना बंद कर देगा।[२९]
    • पेट भरने पर उम्मीद है पपी सो जाएगा और फिर दोबारा भूख लगने पर या फिर करीब 2 से 3 घंटे के बाद फिर से अपने लिए खाने की डिमांड करेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 हर बार फीड करने के बाद पपी के चेहरे को पोंछें:
    जब पपी की फीडिंग पूरी हो जाए, तब गरम पानी में भीगे एक ऊनी कपड़े से उसके चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें। ये उसे उसकी माँ के द्वारा सफाई किए जाने का अहसास कराएगा और साथ में स्किन इन्फेक्शन के रिस्क को भी कम कर देगा।[३०]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 फीड करने के...
    फीड करने के लिए इस्तेमाल होने वाली सारी चीजों को स्टेरलाइज करें: आप पपी को फीड करने के लिए जिन भी चीजों का यूज कर रहे हैं, उन सभी चीजों को धोएँ। बेबी इक्विपमेंट के लिए बने एक लिक्विड डिसिंफ़ेक्टेंट का या फिर स्टीम स्टेरलाइजर का इस्तेमाल करें।[३१]
    • वैकल्पिक रूप से, आप ईक्विपमेंट्स को पानी में भी उबाल सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फीड करने से...
    फीड करने से पहले और बाद में पपी के बॉटम को पोंछें: न्यूबोर्न पपी खुद से यूरिनेट या डेफ़िकेट (मल त्याग) नहीं करते हैं, उन्हें इसके लिए स्टिमुलेट किया जाना होता है। डॉगी आमतौर पर अपने पपीज़ के पेरीनाल रीज़न (पूंछ के नीचे, जहां पर डॉग का एनस होता है) जीभ फेरकर इस काम को पूरा किया करती है। ऐसा आमतौर पर पपी को फीड करने से पहले और बाद में होता है।
    • पपी को फीड करने के पहले और बाद में हर बार उसके पिछले भाग को गरम पानी में भीगे एक कॉटन पैड से पोंछें। इसे पपी को मल त्यागने और यूरिन करने के लिए स्टिमुलेट कर देना चाहिए। बाहर आ रहे मल और यूरिन को भी पोंछकर साफ कर दें।[३२]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 3 हफ्ते के...
    3 हफ्ते के बाद फीड कराने के बीच में गैप देना शुरू करें: जब न्यूबोर्न पपी बड़े होते जाते हैं, तब उनका पेट भी बढ़ने लगता है और उसमें अब ज्यादा फूड समाना शुरू हो जाता है। तीसरे हफ्ते के बाद से, पपी को हर 4 घंटे या फिर और टाइम के बाद फीड करना शुरू कर दें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पपी के शरीर में गर्माहट रहने की जांच करें:
    अपने हाथों से पपी के शरीर को महसूस करने की कोशिश करें। एक ठंडा पपी छूने पर भी ठंडा लगेगा। वो शायद कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देगा और बहुत शांत रहेगा। एक बहुत ज्यादा गरम पपी के कान और जीभ लाल होंगे। ये शायद बेवजह ही अकड़ा भी रहेगा, जो कि पपी की ओर से गर्माहट से दूर भागने की उसकी अपनी पूरी कोशिश रहेगी।
    • एक न्यूबोर्न के शरीर के टेम्परेचर को 94 से 99 डिग्री फारेनहाइट के बीच में रहना चाहिए। ये टेम्परेचर 2 हफ्ते की उम्र में 100 डिग्री फारेनहाइट तक हो जाएगा। हालांकि आपको थर्मामीटर के बिना डॉग का टेम्परेचर लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपको कोई भी शक या कोई सवाल है, तो अपने वेट्रेनेरीयन से इसके बारे में बात कर लें।
    • अगर आप हीट लैम्प यूज कर रहे हैं, तो पपीज़ के ऊपर पपड़ी वाली या रेड स्किन की जांच के लिए उन्हें हर दिन चेक करना न भूलें। अगर ऐसा होता है, तो लैम्प को हटा दें।[३३]
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 कमरे के टेम्परेचर को एडजस्ट करें:
    न्यूबोर्न पपीज़ अपने खुद के शरीर के टेम्परेचर को रेगुलेट नहीं कर सकते हैं और ये बहुत जल्दी ठंडे हो जाते हैं। माँ के करीब न होने पर आपको उन्हें हीट सोर्स प्रोवाइड करने की जरूरत होगी।[३४]
    • कमरे के टेम्परेचर को इतना एडजस्ट करें, ताकि आप शॉर्ट्स और एक टी-शर्ट में कम्फ़र्टेबल करें।
    • बेडिंग के नीचे एक हीटिंग पैड रखकर पपी के बॉक्स में एडिशनल हीट प्रोवाइड करें। हालांकि, बहुत ज्यादा भी गरम होने से रोकने के लिए हीट को “लो (low)” पर सेट करना न भूलें। एक नवजात होने के नाते, पपी बहुत ज्यादा गरम होने पर अपनी जगह से हिल भी नहीं पाते हैं।[३५]
विधि 6
विधि 6 का 6:

यंग पपीज़ को हैल्थकेयर प्रोवाइड करना (Providing Healthcare for Young Puppies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 2 हफ्ते के...
    2 हफ्ते के बाद में पपी को एक वर्मिंग प्रॉडक्ट (worming product) दें: डॉग्स वर्म्स और ऐसे दूसरे पैरासाइट्स कैरी कर सकते हैं, जिनकी वजह से हैल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं, इसलिए पपीज की उम्र के बढ़ते ही उन्हें जितना हो सकते उतनी जल्दी एक वर्मिंग दवाई से ट्रीट किए जाने की सलाह दी जाती है। न्यूबोर्न पपीज़ के लिए ऐसा कोई भी वर्मिंग प्रॉडक्ट नहीं है, जिसे न्यूबोर्न पपीज़ के लिए रिकमेंड किया जाए। हालांकि, फेनबेन्डेजॉल (fenbendazole, Panacur) 2 सप्ताह की उम्र के लिए सूटेबल होती है।
    • पेनेकर (Panacur) एक लिक्विड वर्मर की तरह आती है, जिसे बहुत आराम से सिरिन्ज में लेकर, दूध देने के बाद पपी के मुंह में डाला जाता है। हर 1 किलोग्राम शरीर के वजन के लिए, हर दिन 2 ml का एक डोज़ मुंह से दिया जाना चाहिए। 3 दिनों तक वर्मर को डेली दिन में एक बार देते रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़्ली ट्रीटमेंट देने...
    फ़्ली ट्रीटमेंट देने के पहले पपी की उम्र 6 सप्ताह होने का इंतज़ार करें: न्यूबोर्न पपीज़ को कभी भी फ़्ली ट्रीटमेंट नहीं दिया जाना चाहिए। ज़्यादातर फ़्ली ट्रीटमेंट प्रॉडक्ट के इस्तेमाल करने का एक मिनिमम वेट और उम्र होती है और फिलहाल ऐसा कोई भी प्रॉडक्ट नहीं है, जो न्यूबोर्न के लिए सूटेबल हो।
    • सिलेमेक्टिन (selamectin) अप्लाई करने के लिए पपीज़ की उम्र कम से कम 6 हफ्ते (कई सारे देशों में इसके लिए नियम है) होना जरूरी है।
    • फ्रंटलाइन (Frontline) को देने के लिए पपीज़ की उम्र 8 सप्ताह होना और वजन 2 किलोग्राम से ऊपर होना जरूरी होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 6 सप्ताह की...
    6 सप्ताह की उम्र में पपीज़ को इम्यूनाइज़ करना शुरू करें: पपीज़ को अपनी माँ से ही कुछ हद तक इम्यूनिटी मिल जाती है, लेकिन उन्हें हेल्दी रहने के लिए एडिशनल इम्यूजाइजेशन की जरूरत होती है। अपने वेट्रेनेरीयन से मिलकर एक प्रोपर इम्यूजाइजेशन शेड्यूल के बारे में पूछें।

सलाह

  • जब तक की न्यूबोर्न पपी उसकी आँखें खोलना और चलना शुरू न कर दे, तब तक उसे गोद में न उठाएँ, हो सकता है कि उनकी माँ को आपका ऐसा करना पसंद न आए!
  • जब पपी दूध छुड़ाने की प्रोसेस की शुरुआत (4 से 5 हफ्ते के बीच) में दूध पीना बंद कर देता है, तब उसे पपी फूड और पानी देने का ध्यान रखें और साथ में उसके वजन को भी लगातार चेक करते रहें। अगर कोई भी परेशानी नजर आए, तो एक वेट से इसके बारे में बात करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: कुत्ते को भौंकने से रोकेंकुत्ते को भौंकने से रोकें
How.com.vn हिन्द: जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
How.com.vn हिन्द: डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करेंअपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
How.com.vn हिन्द: डॉग को शांत करें (Calm a Dog)डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)
How.com.vn हिन्द: अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
How.com.vn हिन्द: पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करेंपास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
How.com.vn हिन्द: गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते के दांतों से टार्टर को नरम करके हटाएँ (Soften Dog Tartar)कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके

रेफरेन्स

  1. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  2. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  3. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  4. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  5. The Book of the dog. Evans & Kay. Publisher: Henston
  6. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  7. The Book of the dog. Evans & Kay. Publisher: Henston
  8. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  9. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  1. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  2. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  3. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  4. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  5. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  6. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  7. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  8. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  9. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  10. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  11. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  12. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  13. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  14. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  15. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  16. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  17. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  18. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  19. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  20. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  21. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  22. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  23. Reproduction in the Dog and Cat. Christiansen. Publisher Bailliere Tindall
  24. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  25. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston
  26. The Book of the Bitch. Evans & Kay. Publisher: Henston

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Pippa Elliott, MRCVS
सहयोगी लेखक द्वारा:
पशु चिकित्सक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Pippa Elliott, MRCVS. डॉ. इलियट, BVMS, MRCVS एक पशुचिकित्सा सर्जरी और अन्य एनिमल प्रैक्टिस में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते है। उन्होंने 1987 में ग्लासगो यूनिवर्सिटी से पशु चिकित्सा और सर्जरी में डिग्री हासिल की। उन्होंने 20 साल से अधिक समय तक अपने होमटाउन में उसी पशु चिकित्सालय में काम किया है। यह आर्टिकल ३९,६४० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,६४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?