कैसे डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

घर में एक डॉग लेकर आने के पहले जरूरी है कि आप पहले उसकी केयर करने का तरीका सीख लें। आपको उसकी फिजिकल और इमोशनल दोनों ही जरूरतों को पूरा करना होगा। इसका मतलब कि पोषण से भरपूर खाना देना, पीने का साफ पानी देना, शेल्टर या उसे उसका घर देना और एक सेफ होम में रहने का मौका देना शामिल है। इसका मतलब अपने डॉग को भरपूर प्ले टाइम देकर, उसे भरपूर एक्सरसाइज करा के और उसके माइंड को स्टिमुलेशन देकर उसके खुश रहने की पुष्टि करना है। डॉग की देखभाल करना एक बड़ी ज़िम्मेदारी होती है और डॉग पालने का निर्णय लेना, कोई ऐसा कदम नहीं है, जिसे आप बस यूं ही, बिना कुछ सोचे-समझे उठा लें, हालांकि, ये आपके घर में आए इस नए फैमिली मेम्बर के साथ में आपके प्यार और भरोसे के बॉन्ड को बढ़ाने में जरूर मदद करेगा।[१]

विधि 1
विधि 1 का 5:

डॉग को फीड करना (Feeding a Dog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को हाइ क्वालिटी डॉग फूड फीड करें:
    उसके फूड के लेबल को पढ़ें।[२] पहले कुछ इंग्रेडिएंट्स को कुछ तरह के मीट, न कि मीट बाई-प्रॉडक्ट या अनाज होना चाहिए। इससे आपको पता चल जाएगा कि फूड केवल पेट भरने वाला नहीं है, बल्कि उसमें हाइ प्रोटीन भी है।
    • फूड रिकमेंडेशन के लिए आपके वेटेरिनरीयन से पूछें। आपके वेटेरिनरीयन आपको किसी ऐसे फूड की सलाह दे सकते हैं, जो आपके डॉग के लिए परफेक्ट हो और उनके पास में आपके डॉग को फीड कराए जाने की मात्रा के बारे में भी आपके लिए रिकमेंडेशन रहेंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके डॉग को एक रेगुलर शेड्यूल पर फीड करें:
    रिकमेंड किया जाता है कि आप आपके डॉग को दिन में दो बार फीड कराएं।[३] आपको आपके डॉग को डेली कितना फीड कराना चाहिए, उस मात्रा का पता करें, जो आमतौर पर फूड पैकेज पर दिया रहता है और फिर उस मात्रा को दो से डिवाइड करें। आधे हिस्से को मॉर्निंग में अपने डॉग को खिलाएँ और दूसरे आधे हिस्से को शाम को दें।
    • फीड करने का एक स्टेबल रूटीन रखना भी आपको हाउस ट्रेनिंग में मदद कर सकता है। डॉग्स को आमतौर पर खाने के 20 से 30 मिनट के बाद बाथरूम ले जाने की जरूरत पड़ती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने डॉग को...
    अपने डॉग को बहुत ज्यादा भी ट्रीट या लोगों का खाना देने से बचें: ऐसा करने से वजन बढ़ने या पालतू जानवरों में स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी समस्याएँ हो सकती हैं। अपने डॉग को केवल ट्रेनिंग के दौरान ही ट्रीट देने के नियम को फॉलो करें। याद रखें कि इसे फॉलो कर पाना शायद मुश्किल हो सकता है, खासतौर से तब, जब अगर आपका डॉग बहुत ही आशा भरी नजरों से आपकी ओर देख रहा हो। हालांकि, आप आपके नियम पर डटे रहें!
    • आपके डॉग को ऐसा फूड न खिलाएँ, जो उसके लिए सही न हो। ऐसे कुछ फूड्स हैं, जो न केवल आपके डॉग के लिए खराब होते हैं, बल्कि साथ ही उसकी हैल्थ के लिए नुकसानदेह भी होते हैं। आपके डॉग को चॉकलेट, अवोकाडो, ब्रेड डो, किशमिश, अंगूर, प्याज या जायलेटॉल (xylitol) न दें, जो एक नॉन-कैलोरिक स्वीटनर है।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके डॉग को पानी दें:
    आपके डॉग को सर्वाइव करने के लिए केवल फूड अकेले की जरूरत नहीं होती है। पानी भी उसके लिए ठीक उतना ही जरूरी होता है। आपके डॉग को सारा समय पानी तक पहुँचने की सुविधा दें। इसका मतलब ये नहीं है कि आपको उसे एकदम से बहुत ज्यादा पानी ही देना है, जैसे अगर जब आप आपकी कार में हों, लेकिन आपको कोशिश करना है कि जब भी मुमकिन हो, आप उसके लिए एक बाउल में साफ पीने का पानी रख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने डॉग की हैल्थ का ख्याल रखना (Caring For the Health of a Dog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपके वेटेरिनरीयन अच्छे और भरोसे के लायक हैं: अपने डॉग के लिए एक वेटेरिनरीयन चुनने का एक सही तरीका है कि आपको देखना है कि वो आपके सवालों का जवाब सही ढंग से और उचित सलाह दे पा रहा है या नहीं और साथ ही देखें कि वो पैट्स के साथ में भी किस तरह से इंटरेक्ट करता है। आपको आपके डॉग को रेगुलर चेक अप्स के लिए लेकर जाना होगा, इसलिए अगर आपका वेटेरिनरीयन बहुत ज्यादा बिजी रहता है, तो फिर आपको किसी दूसरे की तलाश कर लेना चाहिए। किसी वेटेरिनरीयन के पास एक बार अपने डॉग को ले जाने के बाद भी नए वेटेरिनरीयन को चुनने से न कतराएँ।[५]
    • याद रखें कि आपको एक इमरजेंसी वेटेरिनरीयन के बारे में भी पता रहना चाहिए, जो पूरे दिन के 24 घंटे और वीकेंड्स पर भी उपलब्ध हो सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डॉग को वैक्सीन कराएं:
    आपके वेटेरिनरीयन आपको सलाह देंगे कि आपके एरिया में कौन सी बीमारी कॉमन हैं और उस बीमारी से बचाव के लिए कौन सी वैक्सीन कराने की जरूरत होगी। आमतौर पर, वैक्सीनेशन को रेगुलर बूस्टर इंजेक्शन के साथ में अप टू डेट रखा जाना जरूरी होता है, जो बीमारी के आधार पर या तो सालभर में या तीन-साल में दिए जाने होते हैं।
    • ज़्यादातर जगहों में आपको आपके डॉग को रैबीज (rabies) के लिए वैक्सीन कराए जाने की जरूरत होती है। अगर आपके एरिया में कानूनी रूप से ऐसा कराने की जरूरत नहीं भी है, तो भी अच्छा होगा कि आप आपके पैट को (और आपको भी) इस जानलेवा बीमारी से बचाए रखने के लिए इस वैक्सीन को करा लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डॉग पर एक आईडी चिप फिट करने के बारे में सोचें:
    ये एक छोटी सी माइक्रोचिप होती है, इसे उसके कंधे की ब्लेड की स्किन के ऊपर इंजेक्ट किया जाता है। हर एक चिप में एक यूनिक नंबर होता है, जो आपके कांटैक्ट डिटेल के साथ में एक डेटाबेस से जुड़ा होता है। कभी आपके पैट के खोने या चोरी होने के मामले में, चिप को आपके डॉग के साथ में मैच किया जाता है और आपको उसकी ऑनरशिप दी जाती है।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रेगुलर पैरासाइट प्रिवेंटिव...
    रेगुलर पैरासाइट प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट्स (parasite preventative treatments) यूज करें: बेसिक वर्मिंग ट्रीटमेंट से डॉग को रेगुलरली राउंडवर्म जैसे वर्म्स के खिलाफ ट्रीट किया जाना जरूरी होता है। इसे कितनी बार किया जाना चाहिए, ये आपके डॉग की लाइफ़स्टाइल पर डिपेंड करता है। जंगली कुत्तों के मुक़ाबले घर में रहने वाले डॉग को वर्म्स होने का खतरा कम रहता है और आपको उसे कितनी बार डिवर्म किया जाना चाहिए, ये भी आपके वेटेरिनरीयन आपको सलाह देंगे। एक कम रिस्क वाले डॉग को साल में केवल दो या तीन बार ही राउंड वर्मिंग ट्रीटमेंट लेने की जरूरत होगी, जबकि हाइ रिस्क वाले डॉग को हर महीने इस ट्रीटमेंट को लेना होगा।
    • साथ ही हार्टवर्म (heartworm) जैसे खतरों के बारे में विचार करें।
    • साथ ही एक फ़्ली प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट्स (flea preventative treatments) यूज करने के बारे में सोचें और साथ ही अगर आपके एरिया में टिक हैं, तो एक ऐसे प्रॉडक्ट का यूज करें, जो टिक को खत्म कर सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने डॉग की डीसेक्सिंग (desexing) के बारे में सोचें:
    ये कुछ खास हैल्थ डिसऑर्डर, जैसे कि फ़ीमेल में स्तन कैंसर (अगर सेकंड सीजन के पहले न्यूटरिंग परफ़ोर्म की जाए) और पायोमेट्र (pyometra, गर्भाशय में पस) और मेल में अग्रेसन और प्रोस्टेटिक बीमारी के रिस्क को कम करता है। साथ ही इससे काफी दूसरे अच्छे काम भी होते हैं, जैसे कि ये एक्सीडेंटल ब्रीडिंग और पैट की ओवरपॉपुलेशन की समस्या को भी खत्म कर देता है।[७]
    • इस बात को समझें कि डिसेक्स डॉग को कुछ हैल्थ प्रॉब्लम्स का रिस्क ज्यादा होता है। जैसे, आपके डिसेक्स डॉग को कुछ खास टाइप के कैंसर थाइरोइड की परेशानी का, साथ ही कार्डिएक परेशानियों को रिस्क ज्यादा हो जाता है। इसके बारे में बहुत सावधानी के साथ विचार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैट हैल्थ इंश्योरेंस कराएं:
    अगर आपको वेटेरिनरी ट्रीटमेंट के ऊपर होने वाले खर्च को संभालने में मुश्किल हो रही है, तो एक पैट इंश्योरेंस पॉलिसी ले लें। मंथली प्रीमियम के बदले में, अगर पैट कभी बीमार हो जाता है, तो इंश्योरेंस कंपनी एक सीमा तक शामिल खर्च की ज़िम्मेदारी उठाएगी। पॉलिसी का असली नेचर और उसमें कवर होने वाली अमाउंट की सीमा अलग हो सकती है।
    • थोड़ा सोच-विचार करें। डिसाइड करें कि आप प्रीमियम के लिए हर महीने कितना खर्च तक कर सकते हैं और अलग-अलग कंपनी के बारे में जानकारी इकट्ठी करके पता करें कि वो कितने अमाउंट को कवर करती हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने डॉग को ग्रूम करना (Grooming a Dog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को ब्रश करें:
    ब्रशिंग की फ्रीक्वेन्सी काफी हद तक अलग होगी, जो इस बात पर डिपेंड करेगी कि आपके पास में कौन सा डॉग है और वो कितना शेड करता (यानि उसके कितने बाल झड़ते हैं) है। डॉग को रेगुलरली ब्रश करना, उसके बालों का झड़ना कम करने में मदद करेगा और आपको भी आपके डॉग की बॉडी को देखकर उसकी स्थिति का जायजा लेने का मौका भी मिल जाएगा। आपका मकसद है कि आपको आपके डॉग के कोट को अच्छी कंडीशन में और गांठ से मुक्त रखना है। इसलिए आपको नॉट्स को हटाने और उलझन को सुलझाने के लिए कंघी और ब्रश के कोंबिनेशन का यूज करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके डॉग के बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं, तो पैट स्टोर्स और सुपरमार्केट में इनके बालों का झड़ना रोकने वाले शैम्पू मिलते हैं। बाल झड़ने वाले डॉग को तब तक हफ्ते में एक बार नहलाएँ, जब तक कि उसके बालों का गिरना कम नहीं हो जाता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डॉग के कोट को साफ रखें:
    गंदे कोट्स की वजह से सेकंडरी स्किन इन्फेक्शन हो सकता है, इसलिए अगर ये नेचुरली गंदे हो जाते हैं, तो अपने डॉग को माइल्ड डॉग शैम्पू से नहलाने के लिए तैयार रहें। ज़्यादातर डॉग्स को हर महीने में एक या ज्यादा बार नहाने की जरूरत होती है, लेकिन ये उसकी ब्रीड और एक्टिविटी के हिसाब से अलग भी हो सकता है।[८]
    • इस बात को समझें कि आपके डॉग का कोट बढ़ेगा भी और उसे ड्रोग ग्रूमर से ट्रिम भी कराना होगा। अगर फर बहुत लंबे हो जाते हैं, तो ये डॉग को उँगलियों के बीच में इरिटेट कर सकते हैं या फिर उन्हें सही तरीके से देखने से रोक सकता है। इसके साथ ही, डॉग अपने साथ में कचरे और घास जैसी गंदगी भी जमा कर लेते हैं, जिसकी वजह से भी उसे डिस्कम्फ़र्ट हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने डॉग ने नाखूनों को ट्रिम करते रहें:
    आपके लिए अपने डॉग के नेल्स को ट्रिम करना शायद थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन फिर भी उसके पंजों को हेल्दी रखने के लिए ऐसा करना जरूरी होता है। इसे धीमे से और स्थिर रूप से करके, नाखून के अंदर के उस हिस्से को कट लगने से रोकने की कोशिश करें, जो उसकी स्किन से जुड़ा है। जल्दी से काटने की वजह से आपका डॉग आगे जाकर उसके नाखूनों को ट्रिम करने से रोकने लग जाएगा।
    • अपने डॉग के लिए नाखून काटने को अच्छी चीजों के साथ में जोड़ दें। ट्रिम करने के बाद अपने डॉग को एक ट्रीट दें या फिर उसे पार्क तक ले जाएँ। आप चाहे जो भी करें, लेकिन फिर भी अपने डॉग के नेल्स को काटना चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न लगे, लेकिन आप रेगुलरली ऐसा करना न छोड़ें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने डॉग को एक्सरसाइज कराना, सोशलाइज करना और उसके साथ खेलना (Exercising, Socializing, and Playing With Your Dog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को भरपूर एक्सरसाइज कराएं:
    आपके पास मौजूद डॉग को उसके लिए जरूरी सही मात्रा में एक्सरसाइज कराएं। एक छोटे डॉग के लिए बॉल पकड़ने या दौड़ने जैसे खेल सही रहेंगे, जबकि लेब्रेडोर जैसे बड़े डॉग के लिए एनर्जी बर्न करने के लिए दिन में दो बार कम से कम 30 से 45 मिनट की लंबी वॉक की जरूरत पड़ेगी। हो सकता है कि आपके पास में एक ऐसा डॉग हो, जिसे बहुत ज्यादा एक्सरसाइज कराने की जरूरत हो और जो कभी भी न थकता हो, जैसे कि टैरीज (terriers) अक्सर थके बिना सारा दिन दौड़ते रहने की क्षमता रखते हैं।[९]
    • ऐसी कई सारी एक्सरसाइज हैं, जो एक्सेस एनर्जी को बर्न करने में मदद करती हैं, जिस पर अगर ध्यान न दिया जाए, तो ये व्यवहार संबंधी परेशानी खड़ी कर सकती है, जैसे कि चबाना, खुदाई करना या फिर बेकार ही भौंकना।
    • अपने डॉग को वॉक कराने का ध्यान रखें। आपके डॉग को एक दिन में कम से कम दो बार थोड़ी वॉक या फिर एक बार ज्यादा वॉक कराने की जरूरत होती है। इन वॉक की लंबाई, आपके पास में मौजूद डॉग के टाइप के आधार पर बदल भी सकती है।
    • कोई भी नहीं चाहता कि उसका डॉग भाग जाए। अगर आपके घर में बड़ा यार्ड है और आप आपके डॉग को वहाँ अकेले रहने देते हैं, तो अपने यार्ड में बाड़ी लगाने की पुष्टि कर लें, ताकि वो बाहर न भाग पाए। ध्यान रखें कि बाड़ी की ऊंचाई इतनी ज्यादा होना चाहिए, ताकि वो उस पर से कूदकर भागने न पाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिवार्ड वाली ट्रेनिंग...
    रिवार्ड वाली ट्रेनिंग के साथ में अपने डॉग के मन को उलझाए रखें: ठीक इन्सानों की तरह ही, डॉग भी बोर होते हैं। डॉग को खुश रखने के लिए, उसे मेंटल स्टिमुलेशन की जरूरत पड़ती है। ये स्टिमुलेशन अनुशासन सिखाने की ट्रेनिंग की तरह भी हो सकती है। जरूरी है कि आप आपके डॉग को बैठना, रुकना और बुलाए जाने पर आप तक आना सिखाएँ।
    • ज़्यादातर डॉग को ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाली सीधी अटेन्शन बहुत पसंद होती है और ये सेशन आपके डॉग को आपके साथ में बॉन्ड बनाने में मदद करते हैं। अगर आप रिवार्ड-बेस्ड ट्रेनिंग यूज करते हैं, जिसमें सही बिहेवियर के लिए रिवार्ड दिया जाता है और किसी भी तरह की पनिशमेंट नहीं इस्तेमाल होती है, तो ट्रेनिंग से होने वाला अनुभव बेहद खुशनुमा होगा और आपके डॉग के लिए पॉज़िटिव भी होगा।[१०]
    • आपके डॉग के ध्यान लगा पाने की सीमा के आधार पर, उसे दिन में दो बार करीब 10 से 20 मिनट के लिए ट्रेन करें। हमेशा हर एक सेशन को पॉज़िटिव नॉट पर ही खत्म करने की कोशिश करें।
    • जब भी आपका डॉग किसी कमांड को पूरा करे, तब उसे एक रिवार्ड दें। आप चाहें तो छोटी ट्रीट्स (ध्यान में रखते हुए कि आपको आपके डॉग को ज्यादा भी फीड नहीं कराना है) दे सकते हैं, या आप जब आपका डॉग किसी काम को सही तरीके से करता है, तब उसे बस प्यार के साथ में शॉवर करा सकते हैं। रिवार्ड की चॉइस इस बात पर निर्भर करती है कि आपके डॉग को किस चीज से ज्यादा खुशी और मोटिवेशन मिलती है।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने डॉग को सोशलाइज करें:
    डॉग को अच्छे से बढ़े एडल्ट की तरह बनने के लिए अच्छी तरह से सोशलाइज किए जाने की जरूरत होती है। बस अपने डॉग की उम्र के कुछ ही हफ्तों से उसे जितना हो सके, उतने अलग-अलग लोगों, नजरों, आवाजों और खुशबू से अवगत कराएं। उसे जो कुछ भी इन 18 हफ्तों के दौरान (जब सोशलाइज कराने का समय पूरा हो जाता है) दिखता है, उससे उस पर बहुत प्रभाव पड़ता है और साथ ही आगे जाकर उसे इससे डर लगना भी कम हो जाता है।[१२]
    • अगर आपका डॉग आपको उसकी एडल्ट एज में ही मिला है, तो भी उसे अलग अनुभव के साथ में अवगत कराएं। कोशिश करें कि आपके डॉग को बहुत ज्यादा भी न सिखाएँ और उसे उतना न घबरा दें कि वो अनकम्फ़र्टेबल ही हो जाए। अपने डॉग को किसी डराने वाली चीज से अवगत कराने में काफी धैर्य की जरूरत पड़ती है, लेकिन उसे इतना दूरी से ही अवगत कराएं, ताकि आपका डॉग इससे घबरा न उठे। उसके शांत बिहेवियर के लिए उसे रिवार्ड करें और समय के साथ, उस चीज को नजदीक लाते जाएँ, ऐसा करते हुए उसे रिवार्ड भी करते जाएँ, ताकि आपके डॉग का उस चीज के साथ में एक पॉज़िटिव एशोसिएशन हो जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डॉग को खेलने...
    डॉग को खेलने दें और उस ब्रीड के लिए नॉर्मल बिहेवियर दर्शाने दें: जैसे, महक से खिंचने वाले डॉग, जैसे कि एक बैसेट (Bassets) और ब्लडहौंड्स (Bloodhounds) को सेंट को फॉलो करना पसंद होता है। अपने डॉग को उसके आसपास के माहौल की महक लेने का मौका देने का ध्यान रखें। आप चाहें तो इसे एक गेम में भी बदल सकते हैं, जिसमें आप कहीं पर खुशबू फैलाकर और आपके डॉग को उसे फॉलो करने दे सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने डॉग को रिस्पेक्ट और प्यार के साथ ट्रीट करना (Treating Your Dog With Respect and Love)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को...
    अपने डॉग को रजिस्टर करें और उसके कॉलर पर टैग्स लगाएँ: ये आपके डॉग के गलती से को जाने के मामले में उसे वापस आपके घर तक आने की पुष्टि करने में मदद करेगा। डॉग की ऑनरशिप के मामले में अलग-अलग एरिया के नियम अलग-अलग होते हैं। लोकल एनिल शेल्टर या वेटेरिनरीयन के पास में आपको आपके डॉग को रजिस्टर करने के लिए जरूरी सभी चीजों की लिस्ट मिल जाएगी और साथ ही आपके डॉग को हमेशा कॉलर पहनना और टैग लगाए रहने की जरूरत हो या नहीं की जानकारी भी मिल जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि कुछ शहरों में पिट बुल्स के जैसी "खतरनाक" और कुछ खास तरह के गार्डनिंग ब्रीड को पालने की भी अनुमति नहीं होती है।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डॉग को सम्मान के साथ में ट्रीट करें:
    उसे कभी भी फिजिकल फोर्स से पनिश न करें या न ही डॉग को किसी दूसरे तरीके से नुकसान पहुंचाएँ। इसमें अपने डॉग को "साइको" या "किलर" के जैसे अजीब नाम देने की बजाय, उसे एक रिस्पेक्टफुल नेम देना शामिल है, जिससे वो कहीं अपने नाम की ही तरह काम करने की कोशिश न करने लग जाए।
    • अगर डॉग ठीक से व्यवहार नहीं करता है, तो पहले हमेशा पता करें कि आखिर हुआ क्या और फिर खुद से सवाल करें कि आपके एक्शन या इनेक्शन किस तरह से उसके ऐसे बर्ताव के पीछे की वजह बने।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बार का...
    एक बार का ध्यान रखें कि आपके डॉग की भी कुछ जरूरतें हो सकती हैं, जिन्हें पूरा किया जाना जरूरी होगा: जैसे, आपके डॉग को शायद घर को या खुद को गंदा किए बिना रेगुलरली बाथरूम जाने का मौका दिया जाना चाहिए। डॉग को कई घंटों के लिए बिना ह्यूमन कांटैक्ट के या फिर उसे खुद को रिलीफ़ करने का मौका दिए बिना बंद रखना इंसानियत के खिलाफ होता है।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपके डॉग के पास में सोने के लिए कम्फ़र्टेबल जगह है और उसे बहुत ज्यादा टेम्परेचर पर नहीं छोड़ा जा रहा है: डॉग को गरम या ठंडे मौसम में दिनभर के लिए, बिना किसी प्रोटेक्शन के घर के बाहर छोड़ना, उसे नुकसान पहुंचा सकता या मार भी सकता है। अच्छा होगा कि आप ऐसे मौसम में आपके डॉग को अंदर ही रखें, लेकिन अगर आप नहीं कर सकते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप आपके डॉग को अच्छा डॉग हाउस और भरपूर पानी का एक्सेस प्रदान कर रहे हैं।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने डॉग के...
    अपने डॉग के साथ में म्युच्युअल लव और रिस्पेक्ट के साथ एक बॉन्ड बनाएँ: अगर आप आपके डॉग को सही तरीके से ट्रीट करेंगे, तो वो आपको हमेशा प्यार करेगा। अपने डॉग के साथ में टाइम स्पेंड करें, उसकी पर्सनेलिटी को और उसे किस चीज में खुशी मिलती है, जानने की कोशिश करें। आप आपके डॉग के साथ में जितना समय बिताएँगे, आपकी लाइफ भी उसके साथ में उतनी ही मजेदार बन जाएगी।
    • आप चाहे कुछ भी करें, अपने डॉग को कभी भी मारें या और किसी तरह से अब्यूस न करें। डॉग को कुछ करने के बाद उस पर चिल्लाना, उसके लिए सबसे बेकार पनिशमेंट होती है। ये भूल जाते हैं और इन्हें समझ भी नहीं आता कि उन पर आखिर किस वजह से चिल्लाया गया था।

सलाह

  • डॉग के लिए सही खाने के बारे में जानकारी पाने के लिए हमेशा FDA की वैबसाइट चेक करते रहा करें।
  • अगर आपका डॉग कभी बेहद अग्रेसिव हो जाता है, तो उस तक आराम से और बहुत सावधानी के साथ जाएँ। अपने डॉग को पीछे से अप्रोच न करें, क्योंकि डॉग इसे शायद अग्रेसन के संकेत की तरह समझ लेता है और आपको काट सकता है।
  • अगर आपका डॉग हमेशा से धीरे मूव कर रहा है, तो आपको आपके वेटेरिनरीयन को कॉल कर लेना चाहिए। हो सकता है कि उसे चोट लगी हो या वो बीमार हो।
  • अपने डॉग के लिए एक अच्छा लीडर बनने के लिए, आपको खेलने की बाउंड्री सेट करना चाहिए। जब भी आप खींचातानी का कोई गेम खेलें, तब आपको ही खेल को रोकना चाहिए, ताकि उसे पता चले कि नियम किस के चलेंगे।
  • कुछ डॉग लोगों से जरा डर के रहते हैं या नेचुरली अलर्ट होते हैं, इसलिए आपको शायद एक हार्नेस या मजल की जरूरत भी हो सकती है। अगर आप रेगुलर मजल नहीं यूज करना चाहते हैं, तो इसके दूसरे ऑप्शन भी मौजूद हैं।

चेतावनी

  • अपने डॉग के बिहेवियर के ऊपर ध्यान दें। डॉग अक्सर आपको संकेत देते हैं कि कुछ ठीक नहीं है। अगर आपको आपके डॉग के बिहेवियर में या एक्शन में कोई चेंज नजर आता है, तो ये चिंता की बात है, अपने डॉग को वेटेरिनरीयन के पास चेक कराने ले जाएँ।
  • डॉग को कभी भी मारें नहीं! ये निर्दयी कृत्य होता है और इससे आपका डॉग आप से घबरा जाएगा। बल्कि, ट्रीट्स को पीछे खींचकर अपनी असहमति को स्पष्ट करने की जरूरत होगी। बल्कि, अच्छे बिहेवियर को प्रमोट करने के लिए पॉज़िटिव रीएंफोर्समेंट यूज करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • डॉग
  • डॉग बेड या ब्लैंकेट
  • डॉग फूड
  • पानी
  • खाना और पानी के लिए बाउल
  • वेटेरिनरीयन ट्रीटमेंट्स, जैसे कि वैक्सीनेशन
  • डॉग ब्रश या कंघी
  • डॉग शैम्पू
  • डॉग ट्रेनिंग बुक या मैनुअल
  • डॉग ट्रीट्स
  • लीश और कॉलर

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
How.com.vn हिन्द: जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते को भौंकने से रोकेंकुत्ते को भौंकने से रोकें
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
How.com.vn हिन्द: अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करेंअपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
How.com.vn हिन्द: डॉग को शांत करें (Calm a Dog)डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
How.com.vn हिन्द: अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)
How.com.vn हिन्द: पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करेंपास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
How.com.vn हिन्द: गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते के दांतों से टार्टर को नरम करके हटाएँ (Soften Dog Tartar)कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Colleen Demling-Riley, CPDT-KA, CBCC-KA, CDBC
सहयोगी लेखक द्वारा:
कैनाइन बिहेवियर कंसल्टेंट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Colleen Demling-Riley, CPDT-KA, CBCC-KA, CDBC. कोलीन डेमलिंग-रिले (CPDT-KA, CBCC-KA, CDBC) एक कैनाइन बिहेवियर कंसल्टेंट और Pawtopia Dog Training की संस्थापक हैं। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये कुत्ते के मालिकों के लिए डॉग मैनेजेमेंट प्रोग्राम्स बनाने और कस्टमाइज करने में माहिर हैं। ये एक Certified Pet Dog Trainer-Knowledge Assessed, Certified Behavior Consultant Canine-Knowledge Assessed, Certified Dog Behavior Consultant, और American Kennel Club Canine Good Citizen Evaluator हैं। कोलीन इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ कैनाइन प्रोफेशनल्स की सदस्य हैं और New York Times, Woman’s Day, Readers Digest, Cosmopolitan, और Yahoo.com सहित राष्ट्रीय मीडिया में एक विशेष विशेषज्ञ रही हैं। यह आर्टिकल १२,३३० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,३३० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?