कैसे अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही बिना मसाले का उबला हुआ चिकन आपको खाने में स्वादिष्ट न लगता हो, लेकिन आपका केनाइन फ्रेंड असल में आपकी तरफ से मिली इस ट्रीट को बहुत पसंद करेगा। उबले चिकन में ऐसे प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरे रहते हैं, जिसकी आपके डॉग की डाइट में जरूरत होती है और ये आपके डॉग को सेंसिटिव या अपसेट स्टमक या पेट खराब होने पर भी खिलाए जाने के लायक होता है। शुरुआत करने के लिए, आपको 3 बिना हड्डी वाले, स्किनलेस चिकन ब्रेस्ट, कुछ पानी और मीडियम पॉट की जरूरत होगी। उबलने के बाद, चिकन को अकेले एक छोटे स्नेक की तरह अपने डॉग को खिलाएँ या फिर भरपूर आहार के लिए, चिकन को दूसरे फूड के साथ में दें।[१]

सामग्री

चिकन उबालना

  • 3 बोनलेस, स्किनलेस चिकन ब्रेस्ट
  • चिकन को पूरा ढंकने लायक भरपूर पानी
विधि 1
विधि 1 का 2:

चिकन ब्रेस्ट को पकाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    एक मीडियम साइज के बर्तन में 3 बोनलेस, स्किनलेस चिकन ब्रेस्ट रखें: चिकन ब्रेस्ट को बर्तन में नीचे अच्छे से फैला दें, ताकि मीट एक-दूसरे के ऊपर पार्ट में न रहे। अगर आपके पास में चिकन ब्रेस्ट को रखने के लायक बर्तन नहीं है, तो एक गहरी, ढंकने वाली कढाही का इस्तेमाल करें।
    • अगर चिकन फ़्रोजन था, तो उसके पूरी तरह से डिफ़्रोस्ट किए जाने की पुष्टि कर लें। फ़्रोजन मीट चिकन के पकने के टाइम को प्रभावित करेगा और संभावित रूप से इसकी वजह से मीट पूरा एक-समान रूप से नहीं पक पाएगा। अगर ये अभी भी फ़्रोजन या जमा है, तो चिकन को पकाने से पहले, फ्रिज में चिकन की डिफ्रोस्टिंग को पूरा कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    सभी चिकन ब्रेस्ट के पूरे डूबने तक बर्तन में पानी भरें: बर्तन में करीब 3 in (7.6 cm) तक या अगर चिकन ब्रेस्ट को डुबोने के लिए जरूरी हो, तो और ज्यादा पानी भरें। बस इतना ध्यान रखें कि बर्तन में इतना भी ज्यादा पानी न भर लें कि पकाने के दौरान उसमें से बुलबुले निकलने लगें। ऐसा होने से रोकने के लिए, इसे ऊपर से करीब 2 in (5.1 cm) की दूरी पर रखें।[२]
    • चिकन में कोई भी एक्सट्रा मसाला न डालें, क्योंकि इसकी वजह से आपके डॉग का पेट खराब हो सकता है। चिकन को अकेला रखें और फिर अगर जरूरत पड़े, तो उसे दूसरे फूड्स के साथ में मिलाकर अपने डॉग को दें।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    बर्तन को पूरा ढँक दें और फिर चिकन को करीब 12 मिनट के लिए तेज आँच पर पकाएँ: तेज आँच के ऊपर रखे बर्तन में पानी में उबाल ले आएँ। फिर, चिकन को करीब 12 मिनट के लिए लगातार पकाएँ।
    • 12 मिनट के बाद बर्तन में से एक चिकन ब्रेस्ट को निकाल लें और फिर उसे काटकर चेक करने की कोशिश करें कि वो अच्छी तरह से पका है या नहीं। अगर अंदर का हिस्सा अभी भी पिंक या चिकना है, तो चिकन को वापस बर्तन में डाल दें और फिर तीनों ब्रेस्ट को करीब 1-2 मिनट के लिए पकाना जारी रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    पके हुए चिकन ब्रेस्ट को एक प्लेट के ऊपर रखें और उसे छोटे-छोटे पीस में काट लें: एक या दो चाकू और फोर्क का इस्तेमाल करके मीट को आसानी से काट लें। मीट के पीस को इतना छोटा काटें कि आपका डॉग उसे आसानी से चबा सके और निगल सके।[४]
    • मीट को काटते समय अपने डॉग के साइज को भी ध्यान में लेकर चलें। छोटे डॉग के लिए शायद एक बड़े डॉग के मुक़ाबले मीट को और भी छोटे-छोटे पीस में काटने की जरूरत पड़ेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    चिकन को तब तक के लिए काउंटर के ऊपर रखा रहने दें, जब तक कि वो छूने के लायक ठंडा न हो जाए। जैसे ही वो ठंडा हो जाए, फिर आप या तो चिकन को एक क्विक स्नेक के लिए आपके डॉग को दे सकते हैं या फिर चिकन को दूसरे फूड्स के साथ में मिलाकर एक आहार तैयार कर सकते हैं।
    • चिकन को 5 मिनट के लिए फ्रिज में रखकर, उसके ठंडे होने की प्रोसेस को तेज कर दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बचे हुए चिकन...
    बचे हुए चिकन को एक सील होने वाले कंटेनर में रखकर, करीब 3 से 4 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करें: बचे हुए चिकन को एक ऐसे ग्लास या प्लास्टिक के कंटेनर में रख दें, जिसमें सील हो। फिर, उसे रेफ्रीजिरेटर में रख दें और अगले 3-4 दिनों तक अपने डॉग को उसे खिलाएँ।[५]
    • वैकल्पिक रूप से, उबले चिकन को एक सील होने वाले कंटेनर में रखकर करीब 2-6 महीने तक फ्रीज़ करें और उसे आपके डॉग के अगली बार पेट खराब होने के समय के लिए बचाकर रखें। फिर, चिकन को अपने डॉग को खिलाने से पहले, उसे रेफ्रीजिरेटर में डिफ़्रोस्ट कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने डॉग को उबला चिकन खिलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को...
    अपने डॉग को छोटे-छोटे ट्रीट में प्लेन, उबले चिकन को खिलाएँ: चिकन को एक ट्रेनिंग सप्लिमेंट की तरह यूज करें या फिर अपने डॉग को केवल चिकन ही खिलाएँ। बस इतना ध्यान रखें कि अपने डॉग को उबला हुआ चिकन जरूरत से ज्यादा भी न खिलाएँ।
    • अगर आप उबले चिकन को एक ट्रेनिंग टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर जब आपका डॉग किसी काम को पूरा करे, तब उसे चिकन का एक कटा हुआ पीस दे दें।
    • जब डॉग के लिए केवल उबला हुआ चिकन ही खिला रहे हों, तब उसे अपने डॉग के साइज के अनुसार सही पोर्शन में बाँट दें। सोचकर देखें कि आप आपके डॉग को नॉर्मली कितना खाना देते हैं और फिर उसी के आधार पर चिकन के छोटे पोर्शन का माप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    किसी सादे खाने को रोचक बनाने के लिए उबले हुए चिकन के टुकड़ों को डॉग के खाने में मिला दें: आपका डॉग खाने के इस एडेड फ्लेवर को एंजॉय करेगा और एक्सट्रा प्रोटीन के साथ में उसका पेट भर जाएगा। बस ऐसा करते हुए ध्यान रखें कि आप आपके डॉग को जरूरत से ज्यादा भी न खिला दें। अगर आप डॉग के खाने में चिकन मिला रहे हैं, तो फिर आप उसे नॉर्मली जितना खाना देते हैं, चिकन के साथ में उससे थोड़ी कम मात्रा दें।
    • आप आपके डॉग को कितनी मात्रा दे रहे हैं, ये पूरी तरह से आपके डॉग के वजन और उसके द्वारा हर रोज नॉर्मली की जाने वाली एक्सरसाइज की मात्रा के ऊपर निर्भर करेगा।
    • नॉर्मल मील को एक 2:1 या 3:1 के रेशो में तोड़ दें। अगर आप आपके डॉग को नॉर्मली उसके डिनर के लिए 1 कप (225 ग्राम) डॉग फूड देते हैं, तो अपने डॉग को 2/3 कप (150 g) डॉग फूड और साथ में 1/3 कप (42 g) चिकन मिलाकर दें या फिर उसे 3/4 कप (168 g) डॉग फूड और 1/4 कप (32 g) चिकन मिलाकर खिलाएँ।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    अपसेट स्टमक या पेट की खराबी को ठीक करने के लिए चिकन के टुकड़ों को व्हाइट राइस में मिला दें: 1 कप (180 g) कच्चे सफेद चावल को हमेशा की तरह पकाएँ—आमतौर पर स्टोव पर रखें एक बर्तन में या एक चावल के कुकर में पका लें। फिर, थोड़े चिकन के टुकड़ों को चावल में मिला लें और उसे आपके डॉग को खिलाने से पहले अच्छी तरह से ठंडा हो जाने दें।[७]
    • चावल और चिकन को एक 2:1 या 3:1 के रेशो में बाँट लें। 2 कप (400 g) पके चावल को 1 कप (125 g) पके चिकन को मिलाएँ या फिर 3 कप (600 g) पके चावल को 1 कप (125 g) पके चिकन में मिला लें।
    • चावल को पकाने के लिए चिकन को पकाते समय निकले चिकन ब्रोथ का इस्तेमाल करके, चावल को थोड़ा सा फ्लेवर दें। चावल पकाने के लिए स्टोर से खरीदे चिकन ब्रोथ का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसमें प्याज जैसे ऐसे इंग्रेडिएंट्स शामिल होते हैं, जो आपके डॉग के लिए हानिकारक हो सकता है।[८]
    • व्हाइट राइस की जगह आप खाने की न्यूट्रीशनल वैल्यू को बढ़ाने के लिए, आप ब्राउन राइस भी पका सकते हैं। इतना ध्यान रखें कि शायद आपके डॉग के लिए ब्राउन राइस को पकाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आपका डॉग सेंसिटिव है या उसका पेट खराब है, तो उसे केवल व्हाइट राइस खिलाएँ।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अपने डॉग के लिए चिकन उबालें (Boil Chicken for Dogs)
    चिकन और राइस मील को केन वाले पंपकिन या योगर्ट के साथ दें: केन वाले पंपकिन या नॉन-फेट, प्लेन योगर्ट को आपके डॉग के डाइजेस्टिव सिस्टम को रेगुलेट करने के लिए इस्तेमाल करें। पंपकिन में फाइबर ज्यादा होता है और योगर्ट एक नेचुरल प्रोबायोटिक है, जो आपके डॉग के पेट के लिए नरम रहेगा। ये दोनों ही खाने में नम टेक्सचर एड करेंगे।[१०]
    • पके हुए 1/2 कप (100 g) व्हाइट राइस और 1/4 कप (32 g) चिकन के लिए, 1 से 2 चम्मच दही या योगर्ट या 1/4 कप (57 g) केन वाले पंपकिन मिलाएँ। इंग्रेडिएंट्स को एक-साथ मिला लें और फिर आपके डॉग को खिलाने के जरूरी मात्रा में बाँट लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने डॉग को हफ्ते में 1 या 2 बार उबला चिकन खिलाएँ:
    अगर आपके डॉग को पेट खराब होने जैसी, डाइजेशन से जुड़ी कोई परेशानी है, तो फिर अपने डॉग को हफ्ते में दो बार से ज्यादा बार उबला चिकन मत खिलाएँ। ये आपके डॉग में खाने की अजीब आदतें बनाने से या फिर चिकन के ऊपर निर्भर होने से रोक लेगा।[११]
    • अगर आपके डॉग को डाइजेशन से जुड़ी परेशानियाँ हैं, तो उसे पेट से जुड़ी तकलीफ को रेगुलेट करने के लिए 3 दिन तक उबला चिकन खिलाएँ। अगर डाइजेशन से जुड़ी परेशानी बनी रहती है, तो आपके लोकल वेट्रनेरीयन को कांटैक्ट कर लें।[१२]

सलाह

  • अगर आपका कुत्ता अचानक से खाना बंद कर दे तो उसे तुरंत वेटनरी डॉक्टर से चेक करायें क्योंकि भूख के कम होने का मतलब भी यही है आपके डॉग की स्थिति ठीक नहीं है।
  • अपने डॉग की डाइट में चिकन देने से पहले भी एक बार डॉक्टर से जरूर बात करें क्योंकि कई बार चिकन देने से आपके कुत्ते को उसकी आदत हो जाती है और वो दूसरे खानों में कम रूचि लेने लगता है।

चेतावनी

  • चिकन के टुकड़ों को अपने डॉग को खिलाने से पहले, उसे पूरी तरह से ठंडा हो जाएँ दें। नहीं तो, आपका डॉग अपनी स्पेशल ट्रीट को खाने की जल्दी में उसके मुंह और जीभ को जला लेगा।[13]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लिड वाला मीडियम साइज के बर्तन
  • लिड वाली बड़ी कढाही (ऑप्शनल)
  • चिकन को काटने के लिए बर्तन
  • चिमटा या एक स्लॉटेड स्पून
  • प्लेट

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)नवजात पपीज़ या कुत्ते के छोटे बच्चों की देखभाल करें (Care for Newborn Puppies)
How.com.vn हिन्द: जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)जर्मन शेपर्ड डॉग की पहचान करें (Identify a German Shepherd)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते को भौंकने से रोकेंकुत्ते को भौंकने से रोकें
थर्मामीटर का इस्तेमाल किए बिना डॉग का टेम्परेचर पता करें (Take a Dog's Temperature Without Using a Thermometer)
How.com.vn हिन्द: डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)डॉग की देखभाल करें (Take Care of a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)अपने नए साइबेरियन हस्की पपी को ट्रेन करें और उसकी देखभाल करें (Train and Care for Your New Siberian Husky Puppy)
पपी को शौच करने की ट्रेनिंग दें (House Train a Puppy)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करेंअपने डॉग को हुए आँखों के इन्फेक्शन का इलाज करें
How.com.vn हिन्द: डॉग को शांत करें (Calm a Dog)डॉग को शांत करें (Calm a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)अपने पालतू कुत्ते को उसकी किसी गलती के लिए सजा दें (Punish a Dog)
How.com.vn हिन्द: अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)अपने डॉग को खुश रखें (Keep Your Dog Happy)
How.com.vn हिन्द: पास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करेंपास बुलाने के लिए अपने डॉगी को ट्रैन करें
How.com.vn हिन्द: गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)गार्ड डॉग या घर की देखभाल के लिए डॉग को ट्रेन करें (Train a Guard Dog)
How.com.vn हिन्द: कुत्ते के दांतों से टार्टर को नरम करके हटाएँ (Soften Dog Tartar)कुत्ते के दांतों में जमे टार्टर को निकालने के 11 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Brian Bourquin, DVM
सहयोगी लेखक द्वारा:
वेटेरिनेरियन और Boston Veterinary Clinic के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Brian Bourquin, DVM. ब्रायन बौर्क़ुइन, अपने क्लाइंट्स में “Dr. B” के नाम से ज्यादा प्रचलित, एक वेटेरिनेरियन हैं और दो लोकेशन, साउथ एण्ड/बे विलेज और ब्रूकलिन, मैसाच्युसेट्स में स्थित Boston Veterninary Clinic, एक पेट हैल्थ केयर और वेटेरिनेरी क्लीनिक, के मालिक हैं। Boston Veterinary Clinic की विशेषता प्राइमरी वेटेरिनेरी केयर है, जिसमें वेलनेस और प्रेवेंटिव केयर, सिक और एमेर्जेंसी केयर, सॉफ्ट टिशू सर्जरी, और डेंटिस्ट्री शामिल हैं। यह क्लीनिक बिहेवियर, न्यूट्रीशन, और एक्यूपंचर और थेराप्युटिक लेसर ट्रीटमंट की सहायता से वैकल्पिक पेन मैनेजमेंट थेरेपी में विशेष सेवाएँ प्रदान करता है। Boston Veterinary Clinic एक AAHA (American Animal Hospital Association) से सर्टिफाइड हॉस्पिटल है और बोस्टन का पहला और अकेला Fear free Certified Clinic है। ब्रायन के पास 19 वर्ष से अधिक का वेटेरिनेरी अनुभव है और उन्होने Cornell University से Doctor of Veterinary Medicine प्राप्त की है। यह आर्टिकल १०,४०९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,४०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?