कैसे दूधिया रौशनी (fairy lights) से सजावट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सजावटी दूधियाँ लाइट्स में कई तरह की लड़ियों वाली लाइट आती हैं जिनमे क्रिसमस लाइट्स भी शामिल होती हैं जिनसे अपने घर और गार्डन को सालभर तक सजाकर रखा जा सकता है | इनमे छोटे साइज़ वाली लड़ियों वाली लाइट्स भी आती हैं जिनमे छोटे LED बल्ब और बैटरी लगी होती हैं | आप चाहे किसी भी टाइप की लाइट्स का इस्तेमाल करें, यहाँ उन्हें अलग-अलग तरीके से सजाकर लगाने के बहुत सारे क्रिएटिव तरीके बताये जा रहे हैं |

विधि 1
विधि 1 का 4:

दूधिया रोशनी चुनें और उसे लगाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप जिस आइटम...
    आप जिस आइटम पर लाइट को सिक्योर करना चाहते हैं, उसके अनुपात में ही लाइट्स का इस्तेमाल करें: स्टैण्डर्ड साइज़ की दूधिया रौशनी या क्रिसमस लाइट पेड़ या बड़ी दीवारों पर अच्छी लगती हैं लेकिन ये घरेलू पौधों या छोटे मिरर पर बहुत भारी-भरकम दिखाई देंगी | इस तरह के आइटम्स पर छोटे बल्ब वाली छोटे साइज़ की दूधिया रोशनी अच्छी लगेगी |
    • जिन दूधिया लाइट्स में प्लग लगा होता है, वे दीवारों और पेड़ों जैसे बड़े एरिया पर लगाने के लिए बेहतरीन होती हैं |
    • बैटरी से चलने वाली लाइट्स मिरर जैसी छोटी चीज़ों पर लगाने के लिए बेहतरीन होती हैं |
    • नेट वाली फेयरी लाइट्स (दूधिया रोशनी) आमतौर पर स्टैण्डर्ड साइज़ में मिलती हैं इसलिए ये छत और झाड़ियों जैसी बड़ी जगहों पर बेहतर काम करेंगी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर संभव हो...
    अगर संभव हो तो लाइट्स के वायर का रंग आइटम के बैकग्राउंड से मैच करके लें: आमतौर पर क्रिसमस फेयरी लाइट्स ग्रीन वायर में मिलती हैं | इसलिए ये पेड़ों पर अच्छी लग सकती हैं लेकिन दीवार या मिरर पर नहीं | इसलिए आइटम से मैच करते हुए वायर वाली फेयरी लाइट्स चुनें | जैसे, अगर आप सफ़ेद दीवार पर फेयरी लाइट्स लगाना चाहते हैं तो ऐसी लाइट चुनें जिनमे सफ़ेद वायर हो |
    • अगर आपको ऐसी लाइट न मिले तो सिल्वर या गोल्ड वायर वाली लाइट चुनें लेकिन ग्रीन वायर वाली लाइट लेने से बचें क्योंकि अधिकतर क्रिसमस लाइट्स ग्रीन वायर में ही मिलती हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लाइट्स को ऊपर...
    लाइट्स को ऊपर करके थामे रखने के लिए कील, थम्बपिन या स्पष्ट वॉल हुक्स का इस्तेमाल करें: आपको लाइट को थामने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल करना पड़ेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप लाइट कैसे लगाना चाहते हैं | अगर आप दीवारों, मिरर, अलमारी और ऐसी दूसरी चीज़ों पर लाइट्स लगाना चाहते हैं जिन्हें आप खराब नहीं करना चाहते तो उन पर स्पष्ट, सेल्फ-एड्हेसिव वॉल हुक्स (जैसे कमांड हुक्स) का इस्तेमाल करें | घर के बाहर जैसी सभी दूसरी जगहों पर कील या थम्बपिंस का इस्तेमाल करें |[१]
    • वायर के कलर से मैच करती हुई कील या थम्बपिंस लें |
    • मुड़े हुए वायर्स के बीच कील या थम्बपिंस लगाएं | इन्हें कभी भी वायर पर न लगाएं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इलेक्ट्रिक आउटलेट के नज़दीक लाइट का प्लग रखें:
    अगर कोई आउटलेट न हो तो ऐसी एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल करें जो वायर के कलर से मैच करती हो | अल्टरनेटिवली, आप बैटरी से चलने वाली फेयरी लाइट्स भी खरीद सकते हैं | ये स्टैण्डर्ड बल्ब-साइज़ और मिनी-बल्ब साइज़ में मिलती हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर बैटरी पैक...
    अगर बैटरी पैक को छिपाना और सिक्योर करना हो तो थोड़े क्रिएटिव आईडिया लगायें: बैटरी पैक को कभी भी दीवार पर लटकता हुआ न छोड़ें क्योंकि इससे वायर टूट सकते हैं | इसकी बजाय एड्हेसिव वेल्क्रो की स्ट्रिप से इसे दीवार पर चिपका दें | अगर आप मिरर या अलमारी को सजाने के लिए लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अलमारी या काउंटर पर रखें आइटम के पीछे बैटरी पैक को छिपा सकते हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बरामदे या गार्डन...
    बरामदे या गार्डन को सजाने के लिए आउटडोर लाइट्स चुनें: सभी तरह की लाइट्स मौसम का सामना नहीं कर पातीं | बल्कि, अगर आप ऐसे ड्राई क्लाइमेट में रहते हैं, जहाँ कभी-कभी बारिश या बर्फ गिरती हो तो भी आपको आउटडोर लाइट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए | कई जगह शाम और सुबह को काफी नमी रहती है और इस ओस के कारण स्टैण्डर्ड लाइट्स में शॉर्ट सर्किट्स हो जाते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

दीवार और छत पर लाइट्स सजाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्रिएटिव डिस्प्ले के...
    क्रिएटिव डिस्प्ले के लिए लाइट्स के स्टैंड पर फोटो लगायें: एक स्टैण्डर्ड साइज़ की लाइट की लम्बी लड़ी को लंबबत जिग-ज़ैग फार्मेशन में लटकाएं और इसके बाद छोटे-छोटे कपडे की पिंस से वायर पर फोटो लगायें | अल्टरनेटिवली, बड़े डिस्प्ले के लिए लाइट्स की कई सारी सामानांतर पंक्तियाँ लटका सकते हैं | फोटो लगाने के लिए पंक्तियों के बीच पर्याप्त जगह छोड़ें |[२]
    • यह शादी, सालगिरह और ग्रेजुएशन के दौरान यादे ताज़ा करने का बहुत अच्छा तरीका हो सकती हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप दीवार...
    अगर आप दीवार को सजाना चाहते हैं तो कर्सिव लैटर में अक्षर लिखें: दीवार पर पेन्सिल से कर्सिव लैटर में दिल की बात शब्दों लिखें | इन लिखी गयी लाइन्स पर लाइट्स को सिक्योर करने के लिए कील या थम्बपिंस का इस्तेमाल करें | टाइट कर्व और लूप्स वाले एरिया में कीलें पास-पास लगायें |[३]
    • इस विधि से आप हार्ट जैसे सरल शेप बना सकते हैं |[४]
    • इसके लिये आप स्टैण्डर्ड साइज़ या सबसे छोटे साइज़ की लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप चमकदार...
    अगर आप चमकदार वॉल आर्ट बनाना चाहते हैं तो फेयरी लाइट्स को दर्पण माला (मिरर गारलैंड) के साथ इस्तेमाल करें: दीवार पर छोटी परदे लगाने वाली रॉड लगाएं | इन रॉड के चारो ओर स्टैण्डर्ड साइज़ वाली फेयरी लाइट्स को ढीला करके लपेटें जिससे ये बफर की लटकती हुई चट्टान की तरह दिखें | इसके बाद, इसी तरह से रॉड के चारो ओर दर्पण माला लपेटें | जब आप लाइट ऑन करेंगे तो मिरर चमकेंगे भी और रिफ्लेक्ट भी करेंगे |[५]
    • इसकी बजाय आप क्रिसमस लाइट से भी बफर की चट्टान जैसा शेप दे सकते हैं | इन्हें ढीले-ढाले तरीके से लपेटना नहीं पड़ेगा क्योंकि ये पहले से ही सही शेप में होती हैं |
    • मिरर गारलैंड एक ऐसा लम्बा तार होता है जिस पर छोटे मिरर सिर्क्ल्स या स्क्वायर चिपके रहते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दीवार को सुन्दर...
    दीवार को सुन्दर फ्रेम देने के लिए कई सारी लाइट्स की लड़ियों को एकसाथ इकट्ठा करके लगाएं: अपनी मनपसंद दीवार के चारो ओर लाइट्स सिक्योर करने के लिए कील, थम्बपिंस या वॉल हुक्स का इस्तेमाल करें | पूरी दीवार के किनारों और टॉप पर लाइट्स लगाएं लेकिन जमीन के साथ बॉटम के किनारों को खाली छोड़ दें |[६]
    • यह काम उन स्ट्रिंग लाइट्स के साथ बहुत अच्छी तरह से किया जा सकता है जिन्हें आउटलेट्स से कनेक्ट किया जा सकता हो |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हॉल की छत...
    हॉल की छत को जगमगाने के लिए लाइट्स की क्रिस-क्रॉस लड़ियाँ लगाएं: हॉल की छत की चौड़ाई में लाइट्स को जिग-ज़ैग लगाने के लिए कील या थम्बपिंस का इस्तेमाल करें | शुरुआत किसी एक संकरे सिरे से करें और दूसरे संकरे सिरे पर ख़त्म करें |[७]
    • आप पिंस को लड़ियों के एकसाथ जितने नजदीक लगायेंगे, छत पर उतनी ही ज्यादा जगमगाहट होगी |
    • नेट वाली या जालीदार लाइट्स के इस्तेमाल से समय की बचत करें | ध्यान रखें कि नेट की चौड़ाई आपके बरामदे या छत की चौड़ाई से मैच करनी चाहिए |
    • इस विधि का इस्तेमाल बरामदे की छत के बाहर किया जा सकता है | ध्यान रखें कि लाइट्स बाहर लगाने के लिए उपयुक्त हो |[८]
विधि 3
विधि 3 का 4:

फर्नीचर को जगमगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप लाइट...
    अगर आप लाइट और ग्लेमर टच देना चाहते हैं तो वॉल मिरर से फ्रेम करें: मिरर के चारो ओर की दीवार को पर लाइट लगाने के लिए कील या थम्बपिंस का इस्तेमाल करें | शाइनी लुक के लिए आप लड़ियों को कसकर खींच सकते हैं या भरे हुए लुक के लिए उन्हें लपेटकर स्पाइरल बना सकते हैं | अगर आपको दीवार से मैच करती हुई वाइट वायर वाली लाइट न मिले तो इसकी बजाय मिरर से मैच करती हुई सिलिवर वायर वाली लाइट का इस्तेमाल करे |[९]
    • आप पूरे शरीर तक लम्बाई वाले खड़े मिरर को फ्रेम करने के लिए भी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं | लकड़ी की फ्रेम के लिए कील या थम्बपिंस का इस्तेमाल करें जबकि प्लास्टिक/मेटल फ्रेम के लिए वॉल हुक्स का इस्तेमाल करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जगमगाते हुए डिस्प्ले...
    जगमगाते हुए डिस्प्ले के लिए अलमारी के पीछे नेट वाली फेयरी लाइट्स लगाएं: सबसे पहले अलमारी से वापस बाहर आने वाली लाइट्स को हटायें | नेट वाली या जालीदार फेयरी लाइट की एक लड़ी को लेकर अलमारी के पीछे सरका दें जिससे पीछे वाले हिस्से को रिप्लेस कर दें | अलमारी के पीछे दीवार पर लाइट्स को कील लगाकर सिक्योर कर दें |[१०]
    • अगर अलमारी की साइड्स से कोई लाइट्स चिपकी रह जाएँ तो उन्हें फोल्ड करके अलमारी के पीछे कर दें |
    • सबसे पहले अलमारी पीछे वाले हिस्से पर हथौड़े से कीलें ठोकें और फिर इसे पीछे खिसका दे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप अपने...
    अगर आप अपने कमरे को जगमगाना चाहते हैं तो अलमारी के चारो ओर फेयरी लाइट्स लपेटें: अलमारी के किनारों पर स्टैण्डर्ड साइज़ वाली फेयरी लाइट्स लगाने के लिए हुक्स और कीलों का इस्तेमाल करें | अगर आप पूरी अलमारी को सजाना चाहते हैं तो टॉप और साइड के किनारों पर लाइट्स लगाएं | अगर आप सिंगल दीवार पर टांगने वाली अलमारी को जगमगाना चाहते हैं तो सामने और साइड के किनारों पर लाइट्स लगाएं |[११]
    • दीवार के पीछे वायर को कीलों से जोड़ते हुए दीवार पर टांगने वाली कई सारी शेल्व्स को कनेक्ट करें | ध्यान रखें कि कील मुड़े हुए वायर्स के बीच ही लगायें, वायर में नहीं |
    • अगर आप बैटरी से चलने वाली लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बैटरी पैक को शेल्फ पर रखे आइटम के पीछे छिपा दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 माहौल को रोचक...
    माहौल को रोचक बनाने के लिए गोलाकार झूमर से लाइट्स नीचे लटकती हुई छोड़ें: एक सरल रिंग-शेप का झूमर बनायें या खरीदें और इसे अपनी छत पर लटकाएं | इस झूमर के चारो ओर स्टैण्डर्ड साइज़ या छोटे साइज़ की फेयरी लाइट्स की कई सारी लड़ियाँ ढीली-ढीली लपेटें | अगर स्टैण्डर्ड लाइट्स के प्लग को छत पर लगाने के लिए कोई आउटलेट न हो तो इस काम के लिए बैटरी से चलने वाली लाइट्स बेहतर होती हैं | [१२]
    • एक हूला हूप को ब्लैक या वाइट पेंट करके साधारण झूमर बनायें और फिर 3 से 4 चेन्स और एक बड़े सीलिंग हुक से इसे लटकाएं |
    • अगर आप बैटरी से चलने वाली लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बैटरी पैक को झूमर पर कुछ लाइट्स के बीच छिपा दें |
    • फूलों वाले झूमर बनाने के लिए झूमर को नकली फूलों से सजा दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नाईटलाइट के अल्टरनेटिव...
    नाईटलाइट के अल्टरनेटिव के लिए अपने बेड को फेयरी लाइट्स से सजायें: ऐसा करने के कई तरीके होते हैं | अगर आपके पास लोहे का हेडबोर्ड है तो हेडबोर्ड को सजाने के लिए छड (spokes) और रेल्स (rails) के चारो ओर स्टैण्डर्ड साइज़ की लाइट्स लपेट सकते हैं | अगर आपके पास शामियाने वाला बेड (canopied bed) है तो आप इनमे से कोई भी चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं:[१३]
    • बेड के लम्बे पाये (post) के चारो ओर लाइट्स की लम्बी लड़ियाँ लपेटें |
    • जालीदार या नेट वाली लाइट्स को लंबबत खड़े हुए शामियाने या मंडप (कैनोपी) के चारो ओर सजाएं |
    • फ्रेम के चारो ओर लाइट्स लपेटें और उन्हें पर्दों दे नीचे लटकने दें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

घर के बाहर फेयरी लाइट्स लगाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लाइट्स को पेड़ों...
    लाइट्स को पेड़ों के तनों या बड़े पौधों के चारो ओर लपेटकर उन्हें जगमगायें: फेयरी लाइट्स केवल क्रिसमस ट्री के लिए ही नहीं होतीं बल्कि आप इन्हें घर के बहर रखे पौधों पर भी सजा सकते हैं | गोल्ड वायर वाली लाइट्स चुनें और उन्हें पेड़ के तने के चारो ओर लपेटें | आप पौधों और झाड़ियों पर ग्रीन वायर वाली लाइट्स भी सजा सकते हैं |[१४]
    • इंडोर प्लांट्स और फाइकस (ficus) जैसे छोटे पेड़ों के चारो ओर छोटी, नाजुक लाइट्स लपेटें |[१५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक आर्च (घुमाव)...
    एक आर्च (घुमाव) बनाने के लिए दो पेड़ों के बीच लाइट्स की एक लड़ी लटकाएं: एक पेड़ पर लाइट के एक छोर को सिक्योर करने के लिए एक हथौड़े से कील लगाएं और दूसरे सिरे को दूसरे पेड़ पर लगाएं | लाइट्स पर्याप्त रूप से लम्बी लगाएं जिससे आप उनके नीचे से टहल सकें | इसकी बजाय आप स्टैण्डर्ड साइज़ की फेयरी लाइट्स या ओर्नामेंटल गार्डन लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं |[१६]
    • ये एक-दूसरे से सटे हुए पेड़ों पर सजाने के लिए बेहतरीन होती हैं | अगर आपको दो या उससे या उससे ज्यादा लड़ियों या स्ट्रैंड को जोड़ना हो तो पेड़ों के बीच की दूरी काफी ज्यादा होनी चाहिए |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मैजिकल टच के...
    मैजिकल टच के लिए गार्डन आर्च या पर्गोला के चारो ओर फेयरी लाइट्स लपेटें: असी फेयरी लाइट्स चुनें जिनके वायर का रंग आर्च की टोन से मैच करता हुआ हो | लाइट्स को पर्गोला या आर्च के चारो ओर लपेटें | लाइट्स के दोनों सिरों को कील लगाकर सिक्योर कर दें |[१७]
    • सफ़ेद पर्गोला और आर्चेस के लिए सिल्वर या वाइट वायर्स वाली लाइट्स का इस्तेमाल करें | ब्राउन (बिना पेंट किये गये लकड़ी के) पर्गोला और आर्चेस के लिए गोल्ड वायर्स वाली लाइट्स का इस्तेमाल करें |
    • अगर आर्च चौकोर होने की बजाय मुड़ी हुई हों तो आप साइड्स में भी चारो ओर लाइट्स लपेट सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ओर्नामेंटल और स्टैण्डर्ड...
    ओर्नामेंटल और स्टैण्डर्ड फेयरी लाइट्स से वॉल आर्ट बनायें: स्टैण्डर्ड फेयरी लाइट्स की और ओर्नामेंटल लाइट्स की दो-दो लड़ियाँ लें | बाहरी दीवार में पंक्तियों में अल्टरनेट रूप से फेयरी और ओर्नामेंटल लाइट्स के बीच लाइट्स लटकाएं | स्ट्रैट लाइन बनाने के लिए लाइट्स को कसकर खींच सकते हैं या उन्हें नीचे लटकाने के लिए थोडा ढीला छोड़ सकते हैं |[१८]
    • ओर्नामेंटल लाइट्स के उदाहरण हैं-ओर्ब्स, बेल्स, लैंटर्न, पिनेकोन और दूसरे आकर्षक शेप |
    • स्टैण्डर्ड फेयरी लाइट्स तेज़ रोशनी वाली लाइट्स होती हैं जो क्रिसमस लाइट्स जैसी दिखाई देती हैं |

सलाह

  • आमतौर पर LED लाइट ज्यादा सुरक्षित होती हैं क्योंकि ये स्टैण्डर्ड अत्यधिक चमकीले रौशनी वाली लाइट्स की तरह गर्म नहीं होतीं |
  • आपको क्राफ्ट स्टोर्स, हार्डवेयर स्टोर्स और गार्डन सप्लाई स्टोर्स पर की सारी फेयरी लाइट्स मिल सकती हैं |
  • कुछ लोगों को दीवार पर फेयरी लाइट्स और दूसरे आइटम्स को पोस्टर पुट्टी के साथ सजाना आता है | यह केवल छोटे, कम वज़न वाली लाइट्स पर ही काम करता है |[१९]
  • नए-नए आइडियाज पाने के लिए पिक्चर में देखें या ऑनलाइन कैटेलॉग देखें |
  • कोमल, मैजिकल लुक के लिए, छोटे साइज़ वाली फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करें | इनमे पतले, कोमल वायर्स और छोटे-छोटे बल्ब लगे होते हैं |

चेतावनी

  • अगर आप घर पर न हों तो कभी भी लाइट ऑन न छोड़ें | सोने से पहले या घर से बाहर जाने से पहले हमेशा उनका प्लग निकाल दें या उन्हें ऑफ कर दें |

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फेयरी लाइट्स या दूधिया रोशनी
  • वॉल हुक्स, थम्बपिंस, या कीलें
  • हथौड़ा (अगर कीलों का इस्तेमाल करते हैं तो)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gino Colucci
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gino Colucci. जीनो कोलुची एक होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और चैंडलर, एरिज़ोना स्थित क्रैकरजैक्स हैंडीमैन सर्विसेज (लाइसेंस कांट्रेक्टर नहीं हैं) की ओनर हैं | क्रैकरजैक्स हैंडीमैन सर्विसेज कमर्शियल और रेजिडेंशियल रिपेयर और मेंटेनेंस की जरूरतों के लिए असरदार और किफायती समाधान ऑफर करती हैं और ये छोटे प्रोजेक्ट्स हैंडल करने में माहिर हैं | क्रैकरजैक्स हैंडीमन सर्विसेज आर्थिक बीमा देती हैं और इसमें सभी तकनीशियनॉन का बैकग्राउंड चेक किया जाता है | यह आर्टिकल १,२०२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?