कैसे तय करें कि आपको आपके बालों में बैंग्स (Bangs) रखना चाहिए या नहीं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी हेयर स्टाइल बदलना बहुत एक्साइटिंग होता है। बैंग्स बहुत कम समय में आपको एकदम हटके, एक नया लुक दे सकते हैं। काफी सारे लोग बैंग्स कराने से बचने की कोशिश में रहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें डेली स्टाइल करने के लिए कभी-कभी बहुत ज्यादा टाइम और एनर्जी देने की जरूरत पड़ जाती है। कुछ लोगों को ऐसा भी लगता है कि ये उनके चेहरे के ऊपर शायद ठीक न भी लगे। अगर आप बैंग्स कराने के लिए तैयार हैं, तो कट कराने से पहले अपने बालों, चेहरे और अपनी लाइफ़स्टाइल के ऊपर ध्यान देना न भूलें। बैंग्स अगर सही तरीके से कट जाएँ, तो निश्चित रूप से आपको अपनी मेहनत का फल मिल जाएगा!

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने चेहरे का आंकलन करना (Analyzing Your Face)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने चेहरे की लंबाई और चौड़ाई का माप लें:
    ये कुछ फेस शेप्स की पहचान करने में आपकी मदद करेगा और आपको आपके लुक के बारे में एक अंदाजा कराने में भी मदद करेगा। अगर आपको मदद की जरूरत हो, तो एक आईने का और एक मेजरिंग टेप का यूज करें।
    • अगर आपके चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग एक-बराबर ही है, तो उम्मीद है कि आपका चेहरा राउंड, स्क्वेर या हार्ट शेप की केटेगरी में आ सकता है।[१]
    • अगर आपका चेहरा उसकी चौड़ाई से थोड़ा ज्यादा लंबा है, तो आप ओवल, स्क्वेर या हार्ट शेप के चेहरे वाले हो सकते हैं। आपका चेहरा राउंड नहीं है।[२] ओवल शेप के चेहरे के ऊपर लगभग सभी तरह की हेयरस्टाइल खूबसूरत दिखती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी जॉलाइन के ऊपर ध्यान दें:
    आपकी जॉलाइन आपके चेहरे पर नीचे रहती है। ये आपके कान के नीचे से शुरू होती है और आपकी ठुड्डी के ऊपर आकर खत्म होती है। पेरीमीटर या पूरी परिधि के ऊपर करीब से नजर रखते हुए, इस एरिया के शेप के ऊपर बहुत ध्यान से देखें।[३]
    • एक पॉइंटेड जॉलाइन से एक V-शेप बनेगा।
    • एक राउंड जॉलाइन से एक गोल शेप बनेगा। ज्यादा राउंडेड किनारों के ऊपर ध्यान दें।
    • एक स्क्वेर जॉलाइन एंगुलर नजर आती है। इनसे बहुत स्पष्ट लाइंस बनती हैं, जो चेहरे के निचले भाग को डिफ़ाइन करती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने माथे और हेयरलाइन पर ध्यान दें:
    पता करें, कि ये एरिया चौड़ा है या संकरा। कम्पेरिजन करने के लिए अपने चेहरे के बाकी के एरिया का इस्तेमाल करें। अगर आपका माथा आपके चेहरे के बाकी के हिस्सों से बड़ा या ज्यादा उभरा हुआ है, तो आपका माथा चौड़ा है। वहीं दूरी तरफ, आपकी हेयरलाइन शायद अंदर की ओर आ सकती हैं और आपके माथे को आपके चेहरे के दूसरे एरिया के कम्पेरिजन में संकरा बना सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके चेहरे के...
    आपके चेहरे के शेप को तय करने के लिए आपकी पिछली ओब्जर्वेशन का इस्तेमाल करें: आपके चेहरे की लंबाई, आपकी जॉलाइन और आपका माथा ये बता सकता है कि आपका चेहरा राउंड, ओवल, स्क्वेर या फिर हार्ट शेप का है। सारे चेहरे पूरे स्क्वेर या ओवल नहीं होते हैं। इन जजमेंट का सही तरीके से इस्तेमाल करके पता करें कि कौन सा शेप आपके चेहरे को सबसे ज्यादा सही तरह से डिस्क्राइब करता है।
    • एक राउंड चेहरा गोलाकार नजर आता है। जॉलाइन राउंड रहती है और माथा शायद चौड़ा भी हो सकता है या संकरा भी। चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एक-समान ही रहती है।
    • एक हार्ट शेप का चेहरा ठीक हार्ट की ही तरह नजर आता है। माथा चौड़ा होगा और जॉलाइन एक नुकीले V-शेप की होगी।
    • एक ओवल फेस लंबा और गोल होता है। चेहरे की लंबाई उसकी चौड़ाई से ज्यादा रहती है। जॉलाइन राउंड रहती है।
    • एक ओब्लोंग (oblong) चेहरा ओवल चेहरे से थोड़ा लंबा होगा और ज्यादा चौड़ा नहीं रहेगा।
    • एक स्क्वेर चेहरे की ऊपर से नीचे तक एक समान चौड़ाई रहती है। माथा चौड़ा और जॉलाइन स्क्वेर रहती है।
    • एक डायमंड शेप का चेहरा चीकबोन्स के ऊपर सेंटर में ज्यादा चौड़ा रहता है। जॉलाइन V-शेप की होती है और माथा संकरा रहता है।
    • एक पियर (pear) शेप चेहरे में आपको जॉ का सबसे चौड़ा पॉइंट आपकी हेयरलाइन से थोड़ी ज्यादा चौड़ी होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके चेहरे के लिए सही बैंग्स चुनें:
    आइडियली, आपकी हेयरस्टाइल आपकी आँखों को उभारेगी और आपके चेहरे को ओवल दिखाएगी। क्योंकि आपके बाल आपके चेहरे को फ्रेम करते हैं, बैंग्स आपके लुक में एक्सट्रा डाइमैन्शन एड करेंगी। आप किसी भी टाइप के बैंग्स को करा सकती हैं, लेकिन अच्छा होगा अगर आप एक ऐसी स्टाइल चुनें, जो आपके नेचुरल फीचर्स के ऊपर फिट आएगी।
    • राउंड फेस के ऊपर मोटे और चॉपी बैंग्स (choppy bangs) अच्छे लगते हैं, ये चेहरे के ऊपर हार्ड एंगल्स तैयार करते हैं। या तो ये आपके माथे के ऊपर आ सकती हैं या फिर साइड्स पर लटकती रह सकती हैं। ज़्यादातर स्टाइलिस्ट राउंड चेहरे के लिए सीधे आपके माथे के ऊपर से काटने वाली बैंग्स कराने की सलाह नहीं देते हैं।[४]
    • हार्ट शेप के चेहरे कई तरह की स्टाइल्स के साथ अच्छे दिखते हैं। साइड स्वेप्ट (side-swept) और स्ट्रेट एक्रोस (straight across) बैंग्स दोनों ही तब तक सही दिखती हैं, जब तक वो अपने स्ट्रक्चर में रहें। साथ में, कर्टन बैंग्स (curtain bangs) के बारे में भी सोच सकती हैं, जो ठीक जॉलाइन पर आती हैं।[५]
    • ओवल शेप के चेहरे के ऊपर काम करना सबसे आसान होता है। स्टाइलिस्ट भी मानते हैं कि ओवल शेप के ऊपर लगभग हर तरह के कट अच्छे दिखते हैं। ऐसी बैंग्स चुनें, जो आपकी आइब्रो और आइलैश के बीच में आती हैं और किनारों पर लंबी हों। इस तरह से आप उन्हें सामने रख सकती हैं या साइड में भी स्वेप्ट रख सकती हैं।[६]
    • सवेर चेहरे पर ऐसी बैंग्स की जरूरत होती है, जो चेहरे के एंगल्स को, खासतौर से माथे पर सॉफ्ट कर सकें। छोटे साइड-स्वेप्ट बैंग्स या फिर सेंटर पार्ट के साथ सामने के बैंग्स कराने के बारे में सोचें। ऐसे बैंग्स काटने से बचें, जिनसे आपके माथे के ऊपर लाइन बनती हैं। याद रखें कि टेक्सचर एड करना ही सबसे जरूरी है।[७]
    • डायमंड शेप के चेहरे के लिए ज़्यादातर साइड-स्वेप्ट स्टाइल्स की जरूरत होती है। ये चेहरे के ऊपर छोटे से लेकर मोटे तक और मोटे से लेकर लंबे बैंग्स तक बदल सकती हैं। ऐसे बैंग्स से बचकर रहें, जो माथे के ऊपर स्ट्रेट एक्रोस कटते हैं।[८]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Gina Almona

    Gina Almona

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
    जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था।
    How.com.vn हिन्द: Gina Almona
    Gina Almona
    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट

    हमारी एक्सपर्ट सहमति जताती हैं: आपके ऊपर कौन से बैंग्स अच्छे दिखने वाले हैं, इसमें आपके चेहरे का आकार बहुत अहम भूमिका निभाता है। जैसे, अगर आपका चेहरा ओवल शेप का है, तो आप किसी भी टाइप के बैंग्स करा सकती हैं।

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों के बारे में सोचना न भूल जाएँ!
    आपके बाल नेचुरली कैसे रहते और कैसे नहीं रहते हैं, के ऊपर ध्यान देना न भूलें। हो सकता है कि आप जैसा लुक पाना चाहती हैं, उसके लिए आपके बाल शायद बहुत कर्ली या फिर बहुत फ्लेट हों।[९]
    • पतले बालों के लिए साइड बैंग्स या विस्पी बैंग्स (wispy bangs) ट्राय करें। याद रखें कि बैंग्स आपके बालों के वॉल्यूम को खत्म कर देगी। अगर आपके बाल भारी हैं और तेजी से चिकने या ग्रीसी हो जाते हैं, तो ठीक ऐसा ही आपके माथे पर भी होगा।[१०] तय करें कि आप इसके ऊपर काम करना चाहती हैं या नहीं!
    • अगर आपके बालों में कर्ल्स हैं, तो एक ऐसे स्टाइलिस्ट की तलाश करें, जिसे कर्ली बालों में काम करना आता है।[११] आपके स्टाइलिस्ट को आपके बालों को सूखे में काटने दें, ताकि आपको भी समझ आए कि बाल बाद में असल में कहाँ तक आने वाले हैं।
    • अच्छे हेयर प्रॉडक्ट्स और काऊलिक (cowlick, बैंग्स के बाल) को सीधा करने लायक एक अच्छे ब्लो ड्रायर को खरीद लें। कई सारे ब्लो ड्रायर इन पर अच्छी तरह से काम करते हैं। काऊलिक से छुटकारा पाने के लिए आपको आपके बालों को धोने के तुरंत बाद उन्हें ब्लो ड्राय करना होगा।[१२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने नए लुक की जांच करना (Testing the New Look)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बैंग्स जैसा तैयार...
    बैंग्स जैसा तैयार करने के लिए अपने खुद के बालों का इस्तेमाल करें: इससे एकदम बैंग्स के जैसा ही प्रभाव तो नहीं मिलेगा, लेकिन ये आपके चेहरे में आने वाले अंतर को देखने का एक अच्छा तरीका जरूर है।[१३]
    • अपने बालों को एक पोनीटेल में या हाफ पोनीटेल में बांध लें। अपने बालों के आखिरी सिरे को अपने माथे तक ले आएँ। अलग-अलग लुक्स को पाने के लिए लंबाई और पार्ट को एडजस्ट करके देखें।
    • अपने बालों के सामने के भाग का यूज करें और उन्हें साइड में पिन करें: अपने बालों को बीच से पार्ट कर लें और साइड्स में पिन लगाकर ठीक कर्टन बैंग्स के जैसा लुक तैयार कर लें। वैकल्पिक रूप से, एक साइड पार्ट तैयार कर लें और अपने बालों को अपने चेहरे के ऊपर ले आएँ। साइड बैंग्स लुक को टेस्ट करने के लिए सिरों पर पिन लगा दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक विग (wig) यूज करें:
    और भी बेहतर, एक ब्यूटी सप्लाई स्टोर जाएँ और वहाँ जाकर कुछ विग्स ट्राय करें। ये अपने खुद के बाल का इस्तेमाल करने से तो कहीं ज्यादा सही होता है और आप आपको अलग-अलग स्टाइल के बारे में एक अंदाजा भी मिल जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक वेबसाइट यूज करें:
    एक ऐसी वेबसाइट को सर्च करें, जो वर्चुअल हेयरस्टाइल बनाकर देती हो। आप आपकी खुद की पिक्चर अपलोड कर सकते हैं और अलग-अलग तरह के बैंग्स ट्राय कर सकते हैं!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फ्रेंड्स से पूछें:
    अपने फ्रेंड्स से पूछें कि वो आपके इस नए आइडिया के बारे में क्या सोचते हैं। वो आपको कुछ और सलाह और सुझाव दे सकेंगे। अगर आप एक स्टाइलिस्ट को जानते हैं, तो उनके पास जाएँ! वो आपको इस प्रोसेस के बारे में कुछ सलाह जरूर दे सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बैंग्स को अपनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिसाइड करें, आप कौन सा लुक चाहते हैं:
    बैंग्स आपकी उम्र को ज्यादा या कम दिखा सकते हैं, जो आपके चेहरे के ऊपर डिपेंड करता है। आपके मौजूदा लुक के बारे में सोचें और देखें कि बैंग्स किस तरह से आपके स्टाइल को बदल देते हैं।

    अगर आपका चेहरा लंबा है, तो मैं आपको बैंग्स कराने की सलाह दूँगी, क्योंकि ये आपके चेहरे को थोड़ा छोटा दिखा सकती हैं। आपके चेहरे के शेप को बदलने के लिए, डाइमैन्शन एड करने के लिए या फिर आपकी स्टाइल और लुक को पूरी तरह से बदलने के लिए बैंग्स का यूज करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप आपके बालों...
    आप आपके बालों पर कितना समय देना चाहती हैं, उसके बारे में सोचें: बैंग्स को बनाए रखने के लिए उन पर थोड़ा टाइम देने की जरूरत होती है। अगर आप आपके कर्ली बालों को हर दिन स्ट्रेट करने का प्लान करती हैं, तो पहले डिसाइड करें कि ये आपके शेड्यूल में फिट आएगा या नहीं।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खुद से पूछें,...
    खुद से पूछें, अगर आप रेगुलर हेयरकट्स कराने के लिए तैयार हैं: आपके बैंग्स शायद तेजी से बढ़ सकते हैं। अगर आपके बाल स्ट्रेट हुए और एक चॉपी कट में हुए, तो ये खासतौर से नोटिस करने के लायक होगा। आप आपके बैंग्स को आपके घर पर ही ट्रिम कर सकती हैं, लेकिन आपको शायद पहले के जैसा इफेक्ट न भी मिले। डिसाइड करें अगर आप आपके बजट में एक्सट्रा हेयरकट को भी शामिल करना चाहती हैं या नहीं।[१५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके बैंग्स के...
    आपके बैंग्स के लिए एक दूसरी ऑल्टरनेटिव स्टाइल की तलाश करें: अगर आपको बैंग्स पसंद नहीं आए, तो भी आपके पास में ऑप्शन हैं। आप आपके बैंग्स को बढ़ने के लिए छोड़ सकती हैं। खुद को याद दिलाएँ कि आपके बाल कितनी तेजी से बढ़ते हैं और डिसाइड करें अगर आप उन्हें वापस नॉर्मल बढ़ाना चाहती हैं या नहीं।
    • अगर आप एक अलग लुक चाहती हैं, तो बैंग्स के छोटे या लंबे होने के आधार पर उन्हें छिपाने के भी कई सारे तरीके मौजूद हैं। उन्हें साइड में पीछे पिन कर लें या फिर सामने पूफ या उठा हुआ भाग तैयार करने के लिए एक्सट्रा बालों का यूज करें। बैंग्स को आपके बाकी के बालों के साथ मिलाकर पोनीटेल, जूड़ा या चोटी बना लें।[१६]

सलाह

  • बैंग्स आपके चेहरे के सबसे ऑइली भाग के ऊपर आती हैं, इसलिए आपको उन्हें आपके बाकी के बालों से भी ज्यादा बार, धोने की जरूरत होगी।
  • आपके बालों में मौजूद ऑइल की वजह से शायद मुहाँसे आ सकते हैं।
  • बैंग्स में बाकी के बालों में ज्यादा ऑइल रहता है। जब बैंग्स कराने का फैसला करें, तब इस बात के ऊपर भी ध्यान दें कि आप इसके लिए तैयार हैं या नहीं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gina Almona
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gina Almona. जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था। यह आर्टिकल १,६४४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?